नौ मई को कुलपति की अध्यक्षता में हुई संस्थान की 151वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
देश का प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) अब अपने शैक्षणिक विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। संस्थान आगामी शैक्षणिक सत्र से ‘पत्रकारिता और जनसंचार’ में पीएचडी (PhD) कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इससे उन छात्रों और शोधार्थियों को एक नई राह मिलेगी, जो मीडिया और संचार के क्षेत्र में गंभीर एकैडमिक रिसर्च करना चाहते हैं।
यह पीएचडी कोर्स IIMC के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन रिसर्च (CEMCOR) के तहत संचालित किया जाएगा। नौ मई को कुलपति की अध्यक्षता में हुई संस्थान की 151वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
बताया जा रहा है कि यह पीएचडी कोर्स फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 साल और अधिकतम 6 साल तय की गई है। प्रवेश की तिथि को ही शोध पंजीकरण की शुरुआत मानी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया और विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।
इस बारे में ‘आईआईएमसी’ की कुलपति अनुपमा भटनागर ने बताया, ‘हमने पीएचडी कार्यक्रम के लिए नियम अधिसूचित कर दिए हैं और हमारा लक्ष्य है कि इसे आने वाले एकेडमिक ईयर से शुरू कर दिया जाए। यह हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।’
वहीं, ‘आईआईएमसी’ के कुलसचिव निमिष रुस्तगी ने कहा, ‘हम मीडिया, पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना चाहते हैं। इस क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन की सख्त जरूरत है और IIMC इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।’
बता दें कि वर्ष 1965 में स्थापित ‘आईआईएमसी’ को देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में गिना जाता है। पहले यहां केवल एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स ही संचालित होते थे, जो हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञापन-जनसंपर्क और रेडियो-टीवी जैसे क्षेत्रों में दिए जाते हैं। करीब दो साल पहले ‘आईआईएमसी’ को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान ने अपने कोर्स स्ट्रक्चर को विस्तार देना शुरू किया था। अब पीएचडी प्रोग्राम की शुरुआत के साथ यह संस्थान उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में भी नई पहचान बनाएगा।
Finally, Ph.D. at IIMC!!
— Indian Institute of Mass Communication (@IIMC_India) May 16, 2025
Glad to share that IIMC shall launch its Ph.D. in Mass Communication and Journalism Prog. from the coming academic year.
Rules for the same have been notified today. Details of admission process to be announced in due course. https://t.co/2NC24kABV2 pic.twitter.com/vk67As6GJd
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में नौकरी का अच्छा मौका है।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क’ (Republic Media Network) में नौकरी का अच्छा मौका है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां ब्रैंडेड कंटेंट प्रड्यूसर के पद पर वैकेंसी है। इसके लिए नेटवर्क की ओर से इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस बारे में ज्यादा जानकारी व अप्लाई करने के लिए सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन को आप यहां देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। पदों की संख्या दो है।
कंटेंट राइटर्स के लिए ‘अमर उजाला’ की डिजिटल टीम (अमर उजाला वेब सर्विसेज) में नौकरी का शानदार मौका है। दरअसल, यहां सीनियर कंटेंट राइटर (नेशनल/इंटरनेशनल) और कंटेंट राइटर (बिहार, मप्र. राजस्थान, छत्तीसगढ़) के पदों पर वैकेंसी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। पदों की संख्या दो है। सीनियर कंटेंट राइटर पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास चार साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। पूर्व में राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खबरों को कवर करने का अनुभव होना जरूरी है।
कंटेट राइटर पद के लिए आवेदकों के पास दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ की स्टोरीज कवर करने का अनुभव आवश्यक है।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को अंग्रेजी से हिंदी में अनुवाद करना आना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ (लेखन/संपादन) होनी चाहिए। संबंधित क्षेत्र से जुड़े अन्य असाइनमेंट्स को संभालना आना चाहिए और डेडलाइन यानी तय समय सीमा में काम करने में सहज होना चाहिए। इसके साथ ही खबरों की व्यापक समझ होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन यहां देख सकते हैं और उसमें दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं।
‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) की सोशल मीडिया टीम में वैकेंसी है। यहां नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) की सोशल मीडिया टीम में वैकेंसी है। यहां नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर एक पोस्ट के अनुसार, यहां काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास मीडिया में काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव जरूरी है।
न्यूज सेंस अच्छा होना चाहिए, समसामयिक मामलों की जानकारी होनी चाहिए। हिंदी टाइपिंग में पारंगत होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना रिज्युमे जल्द से जल्द Khabarsocial@ndtv.com पर भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां सीनियर रिपोर्टर (महिला) के पद पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।
‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) डिजिटल की नेशनल रिपोर्टिंग टीम में महिला पत्रकारों के लिए नौकरी का मौका है। यहां सीनियर रिपोर्टर (महिला) के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक महिला आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर काम करने की इच्छुक उम्मीदवारों के पास ग्राउंड रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
हिंदी में अच्छी कॉपी लिखना आना चाहिए। मोबाइल जर्नलिज्म के साथ-साथ वीडियो शूटिंग स्किल्स भी होने चाहिए। इसके साथ ही रिपोर्टिंग के लिए कहीं भी आने-जाने में सहज होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@dbdigital.in पर शेयर कर सकती हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन यहां देख सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के मुताबिक, अखबार को ऐसे युवा और ऊर्जावान पत्रकारों की तलाश है, जिन्हें आमजन से जुड़ी खबरों को कवर करने में रुचि हो।
देश के प्रमुख मीडिया संस्थानों में शुमार ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (The Times of India) मदुरै (तमिलनाडु) में रिपोर्टर्स की नियुक्ति करने जा रहा है।
सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के मुताबिक, अखबार को ऐसे युवा और ऊर्जावान पत्रकारों की तलाश है, जिन्हें आमजन से जुड़ी खबरों को कवर करने में रुचि हो।
यह नियुक्ति मदुरै के लिए होनी है और पत्रकारिता का बैकग्राउंड रखने वाले नए उम्मीदवार (फ्रेशर्स) भी आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे c-khushbu.jaiswal@timesofindia.com पर भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां मुंबई के लिए होनी हैं। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से छह साल का अनुभव होना चाहिए।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) समूह द्वारा प्रकाशित मराठी दैनिक ‘लोकसत्ता’ को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘लोकसत्ता डॉट कॉम’ (loksatta.com) के लिए बिजनेस जर्नलिस्ट्स की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां मुंबई के लिए होनी हैं। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से छह साल का अनुभव होना चाहिए।
फाइनेंसियल मार्केट और प्रॉडक्ट्स की अच्छी समझ होनी चाहिए। अच्छा न्यूज सेंस होना चाहिए। इसके साथ ही न्यूज लेखन और संपादन की बेहतर समझ होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे shilpa.puralkar@expressindia.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
यह नियुक्ति पानीपत (हरियाणा) के लिए होनी है और आवेदक के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
यदि आपको इवेंट मैनेजमेंट अथवा मीडिया के क्षेत्र में काम करने का अनुभव है और आप नई नौकरी की तलाश में हैं तो ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह आपको यह मौका दे रहा है।
दरअसल, दैनिक भास्कर समूह को ब्रैंड और इवेंट हेड की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
यह नियुक्ति पानीपत (हरियाणा) के लिए होनी है और आवेदक के पास संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hrcph2@dbcorp.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है।
यदि आप मीडिया इंडस्ट्री से जुड़े हैं और नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो आपके लिए शानदार मौका आया है। प्रसार भारती ने आकाशवाणी के न्यूज सर्विस डिवीजन (NSD) में कई पदों पर भर्तियों का ऐलान किया है। इसमें कॉपी एडिटर, एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव, गेस्ट कोऑर्डिनेटर, न्यूज रीडर और न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर समेत कई पद शामिल हैं। इन वैकेंसी का नोटिफिकेशन प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर 20 अगस्त को जारी किया गया है और आवेदन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
इस भर्ती अभियान के तहत कुल मिलाकर दर्जनों पद भरे जाएंगे। उनमें से प्रमुख पद और रिक्तियां इस प्रकार हैं:
असिस्टेंट AV एडिटर – 15
कॉपी एडिटर – 18
कॉपी एडिटर (हिंदी) – 13
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (इंग्लिश) – 05
एडिटोरियल एग्जीक्यूटिव (हिंदी, डिजिटल प्लेटफॉर्म व सोशल मीडिया) – 03
गेस्ट कोऑर्डिनेटर – 02
न्यूज रीडर (इंग्लिश) – 11
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (हिंदी) – 14
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (संस्कृत) – 03
न्यूजरीडर-कम-ट्रांसलेटर (उर्दू) – 08
रिपोर्टर (बिजनेस) – 02
रिपोर्टर (इंग्लिश) – 08
रिपोर्टर (लीगल) – 03
रिपोर्टर (स्पोर्ट्स) – 02
हर पद के लिए शैक्षिक योग्यता अलग-अलग तय की गई है। सामान्यत: आवेदकों के पास किसी भी विषय में ग्रेजुएशन के साथ-साथ साउंड/वीडियो एडिटिंग या जर्नलिज्म में डिग्री/डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास प्रिंट, टीवी, रेडियो या डिजिटल मीडिया में कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमा – पदों के अनुसार 35 से 40 वर्ष तक
सैलरी – 30,000 रुपये से 40,000 रुपये प्रतिमाह तक
चयन प्रक्रिया – टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर
भर्ती का स्वरूप – कॉन्ट्रैक्ट बेस्ड
सबसे पहले उम्मीदवारों को prasarbharati.gov.in पर जाना होगा।
वहां दिए गए संबंधित भर्ती के लिंक पर क्लिक करके "Apply Online" का विकल्प चुनें।
फॉर्म खुलने पर व्यक्तिगत जानकारी जैसे नाम, माता-पिता का नाम, श्रेणी आदि भरें।
पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर सही साइज में अपलोड करें।
सभी विवरण भरने के बाद फॉर्म सब्मिट कर दें और उसका प्रिंटआउट सुरक्षित रखें।
आवेदन विज्ञापन जारी होने के 15 दिनों के भीतर किए जाने हैं। भर्ती संबंधी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।
HT Digital Streams Limited ने कंटेंट प्रोड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
HT Digital Streams Limited ने कंटेंट प्रोड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह पद दिल्ली-एनसीआर (हाइब्रिड) के लिए है।
जॉब रिस्पॉन्सिबिलिटीज:
कंपनी के अनुसार चयनित उम्मीदवार को इन जिम्मेदारियों में शामिल होगा —
सटीक और आकर्षक न्यूज आर्टिकल्स लिखना, वह भी निर्धारित समय सीमा में।
यह सुनिश्चित करना कि सभी आर्टिकल्स तथ्यात्मक, अच्छी तरह से रिसर्च किए गए हों और व्याकरण संबंधी त्रुटियों से मुक्त हों।
आर्टिकल्स को SEO के लिए ऑप्टिमाइज करना, जिसमें प्रासंगिक हेडलाइन, कीवर्ड्स और फॉर्मैटिंग तकनीकों का उपयोग शामिल होगा।
नवीनतम ट्रेंड्स और डेवलपमेंट्स से अपडेट रहना।
क्वालिफिकेशंस और स्किल रिक्वायरमेंट्स:
इस पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार के पास पत्रकारिता, कम्युनिकेशंस या संबंधित क्षेत्र में डिग्री होनी चाहिए। साथ ही —
लेखन और एडिटिंग में असाधारण कौशल तथा डिटेल्स पर ध्यान देने की क्षमता होनी चाहिए।
डिजिटल मीडिया और कंटेंट क्यूरेशन की गहरी समझ अपेक्षित है।
उम्मीदवार को किसी भी शिफ्ट में काम करने में सक्षम होना चाहिए, जिसमें शाम और वीकेंड भी शामिल हैं, ताकि ब्रेकिंग न्यूज को कवर किया जा सके।
SEO गाइडलाइंस और बेस्ट प्रैक्टिसेज का विस्तृत ज्ञान भी आवश्यक है।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे दिए गए लिंक के माध्यम से सबमिट कर सकते हैं- https://lnkd.in/gEQepAZC
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। DB Digital, जो दैनिक भास्कर समूह का हिस्सा है, ने उत्तराखंड में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं।
डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए बड़ा अवसर सामने आया है। DB Digital, जो दैनिक भास्कर समूह का हिस्सा है, ने उत्तराखंड में कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं। संस्थान की ओर से जारी सूचना के मुताबिक, राज्य के विभिन्न जिलों में सिटी रिपोर्टर/स्ट्रिंगर्स, डेस्क टीम, वीडियो प्रड्यूसर, स्टेट ब्यूरो, वीडियो एडिटर और ग्राफिक्स डिजाइनर जैसे पदों पर योग्य उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है।
भर्ती उत्तराखंड के कई जिलों में की जा रही है, जिनमें शामिल हैं- देहरादून, हरिद्वार, अल्मोड़ा, नैनीताल, हल्द्वानी, काशीपुर, रुद्रप्रयाग, ऊधम सिंह नगर, उत्तरकाशी, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी गढ़वाल, ऋषिकेश और रुड़की।
संस्थान ने साफ किया है कि इन पदों के लिए स्थानीय उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, बशर्ते उनके पास संबंधित क्षेत्र में अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं।
गौरतलब है कि दैनिक भास्कर समूह देश के सबसे बड़े समाचार समूहों में से एक है, जिसके पास 12 राज्यों में 61 संस्करण और 3 भाषाओं में प्रकाशन के साथ-साथ रेडियो नेटवर्क भी है।