अब पीएचडी भी कराएगा ‘IIMC’, पत्रकारिता और जनसंचार में शोध को मिलेगा नया आयाम

नौ मई को कुलपति की अध्यक्षता में हुई संस्थान की 151वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

Last Modified:
Saturday, 17 May, 2025
IIMC PHD


देश का प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) अब अपने शैक्षणिक विस्तार की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाने जा रहा है। संस्थान आगामी शैक्षणिक सत्र से ‘पत्रकारिता और जनसंचार’ में पीएचडी (PhD) कार्यक्रम शुरू करने जा रहा है। इससे उन छात्रों और शोधार्थियों को एक नई राह मिलेगी, जो मीडिया और संचार के क्षेत्र में गंभीर एकैडमिक रिसर्च करना चाहते हैं।

यह पीएचडी कोर्स IIMC के सेंटर फॉर एक्सीलेंस इन मीडिया एंड कम्युनिकेशन रिसर्च (CEMCOR) के तहत संचालित किया जाएगा। नौ मई को कुलपति की अध्यक्षता में हुई संस्थान की 151वीं कार्यकारी परिषद की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।

बताया जा रहा है कि यह पीएचडी कोर्स फुल टाइम और पार्ट टाइम दोनों फॉर्मेट में उपलब्ध होगा। कोर्स की न्यूनतम अवधि 3 साल और अधिकतम 6 साल तय की गई है। प्रवेश की तिथि को ही शोध पंजीकरण की शुरुआत मानी जाएगी। प्रवेश प्रक्रिया और विस्तृत दिशानिर्देश जल्द ही जारी किए जाएंगे।

इस बारे में ‘आईआईएमसी’ की कुलपति अनुपमा भटनागर ने बताया, ‘हमने पीएचडी कार्यक्रम के लिए नियम अधिसूचित कर दिए हैं और हमारा लक्ष्य है कि इसे आने वाले एकेडमिक ईयर से शुरू कर दिया जाए। यह हमारे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है और हम इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं।’

वहीं, ‘आईआईएमसी’ के कुलसचिव निमिष रुस्तगी ने कहा, ‘हम मीडिया, पत्रकारिता और संचार के क्षेत्र में शोध को बढ़ावा देना चाहते हैं। इस क्षेत्र में वैज्ञानिक अध्ययन की सख्त जरूरत है और IIMC इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए प्रतिबद्ध है।’

बता दें कि वर्ष 1965 में स्थापित ‘आईआईएमसी’ को देश के सबसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में गिना जाता है। पहले यहां केवल एक वर्षीय पीजी डिप्लोमा कोर्स ही संचालित होते थे, जो हिंदी, अंग्रेजी, विज्ञापन-जनसंपर्क और रेडियो-टीवी जैसे क्षेत्रों में दिए जाते हैं। करीब दो साल पहले ‘आईआईएमसी’ को डीम्ड यूनिवर्सिटी का दर्जा मिलने के बाद संस्थान ने अपने कोर्स स्ट्रक्चर को विस्तार देना शुरू किया था। अब पीएचडी प्रोग्राम की शुरुआत के साथ यह संस्थान उच्च शिक्षा और शोध के क्षेत्र में भी नई पहचान बनाएगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र कोलकाता के लिए विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी

प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र कोलकाता ने नए असाइनमेंट बेसिस पर काम करने के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

Last Modified:
Friday, 12 December, 2025
PrasarBharati8542

प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र कोलकाता ने नए असाइनमेंट बेसिस पर काम करने के लिए विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों में ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट, पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट (ग्राफिक्स) और एंकर/इंटरव्यूअर/कंपेयर शामिल हैं।

ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट:

ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट का काम प्रोग्राम प्रोडक्शन में मदद करना और ऑफिस से जुड़े काम करना है। इस पद के लिए उम्मीदवार की उम्र 21 से 40 साल के बीच होनी चाहिए और कम से कम किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन होना आवश्यक है। अनुभव और कंप्यूटर की जानकारी होना फायदेमंद रहेगा। हर असाइनमेंट के लिए 2,500 रुपये तक का भुगतान होगा और महीने में अधिकतम 7 असाइनमेंट दिए जा सकते हैं।

पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट (ग्राफिक्स):

पोस्ट प्रोडक्शन असिस्टेंट (ग्राफिक्स) का काम प्रोग्राम्स और न्यूज के लिए क्रिएटिव ग्राफिक्स और एनीमेशन तैयार करना है। इसके लिए 21 से 40 साल उम्र वाले उम्मीदवार जिनके पास विजुअल आर्ट्स/मल्टीमीडिया/डिजाइन/एनीमेशन या ग्राफिक्स में डिग्री/डिप्लोमा हो, आवेदन कर सकते हैं। इस पद पर हर असाइनमेंट के लिए 4,500 रुपये तक का भुगतान होगा।

एंकर/इंटरव्यूअर/कंपेयर:

एंकर/इंटरव्यूअर/कंपेयर का काम प्रोग्राम को होस्ट करना और प्रस्तुत करना है। इस पद के लिए 21 से 35 साल उम्र वाले उम्मीदवार जिनके पास ग्रेजुएशन और अच्छी कम्युनिकेशन स्किल (बंगाली और हिंदी/अंग्रेजी) हो, आवेदन कर सकते हैं। अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। हर असाइनमेंट के लिए 3,000 रुपये तक का भुगतान मिलेगा।

ध्यान रहे कि यह नियमित नौकरी नहीं है। उम्मीदवारों को “जैसे जरूरत हो वैसा” असाइनमेंट मिलेगा और महीने में अधिकतम 7 असाइनमेंट ही दिए जाएंगे। हर असाइनमेंट में 2-3 दिन लग सकते हैं। उम्मीदवार दूसरी नौकरी या स्वतंत्र रूप से काम कर सकते हैं और असाइनमेंट स्वीकार करना पूरी तरह उनकी सहमति पर निर्भर करेगा।

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन निर्धारित फॉर्मेट (Annexure-A) में भरकर जरूरी दस्तावेजों के साथ 9 जनवरी 2026 तक ईमेल hiring.ddbangla@gmail.com पर भेज सकते हैं या पोस्ट/हैंड डिलीवरी के जरिए नीचे दिए पते पर जमा कर सकते हैं:

Postal Address:
Head of Programme,
Doordarshan Kendra Kolkata,
18/3, Uday Sankar Sarani, Golf Green, Kolkata-700095 

आवेदन पत्र डाउनलोड करने और अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें-

https://prasarbharati.gov.in/wp-content/uploads/2025/12/Advertisement-signed.pdf

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जी पंजाब-हरियाणा-हिमाचल' में विभिन्न पदों पर भर्ती, नोएडा में काम करने का मौका

जी मीडिया के 'जी पंजाबी-हरियाणा-हिमाचल' चैनल ने कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है।

Last Modified:
Friday, 12 December, 2025
ZPunjab54120

जी मीडिया के 'जी पंजाबी-हरियाणा-हिमाचल' चैनल ने कई पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। संस्थान ने लिंक्डइन पर पोस्ट जारी करते हुए बताया कि उम्मीदवारों की नियुक्ति नोएडा लोकेशन में की जाएगी।

जारी सूचना के अनुसार, जिन पदों पर भर्ती की जा रही है उनमें शामिल हैं:

  • एसोसिएट प्रोड्यूसर/प्रोड्यूसर (न्यूज आउटपुट डेस्क)

  • एंकर

  • असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोड्यूसर (न्यूज इनपुट – असाइनमेंट डेस्क)

  • सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर

  • असिस्टेंट/एसोसिएट प्रोड्यूसर (न्यूज आउटपुट – प्रोडक्शन)

  • एग्जिक्यूटिव/सीनियर एग्जिक्यूटिव– सोशल मीडिया

कंपनी के अनुसार, इच्छुक उम्मीदवारों में पंजाबी भाषा पर मजबूत पकड़, न्यूज सेंस, डिजिटल ट्रेंड्स की समझ और एडिटोरियल व प्रोडक्शन टीमों के साथ प्रभावी तरीके से काम करने की क्षमता होनी चाहिए। इसके साथ ही तेजी से काम करने वाले न्यूज रूम में कड़े डेडलाइन को पूरा करने की योग्यता भी जरूरी है।

पोस्ट में बताया गया है कि आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को दिए गए लिंक पर रजिस्टर करना होगा। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंजाब केसरी में बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की वैकेंसी, तुरंत करें आवेदन

दिल्ली स्थित पंजाब केसरी ग्रुप ने बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की भर्ती का ऐलान किया है।

Last Modified:
Monday, 08 December, 2025
PunjabKesari

दिल्ली स्थित पंजाब केसरी ग्रुप ने बॉलीवुड बीट के लिए कंटेंट राइटर की भर्ती का ऐलान किया है। संस्था ने बताया है कि यह एक फुल टाइम ऑफिस जॉब है और रिमोट वर्क का विकल्प उपलब्ध नहीं होगा।

कंपनी ने साफ किया है कि यह वैकेंसी दिल्ली में रहने वाले उम्मीदवारों के लिए है। चयनित उम्मीदवार नेताजी सुभाष प्लेस स्थित ऑफिस में काम करेंगे।

पद के लिए न्यूनतम 1 साल का अनुभव जरूरी है। उम्मीदवार को नेशनल और इंटरनेशनल न्यूज राइटिंग और एंकरिंग का अच्छी तरह ज्ञान होना चाहिए। खासकर फिल्म और एंटरटेनमेंट सेक्शन की समझ को प्राथमिकता दी जाएगी।

इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे और पोर्टफोलियो इस ईमेल पर भेज सकते हैं: dev@punjabkesari.com

संस्था ने कहा है कि योग्य उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा और चयन प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'हिन्दी ख़बर' ने कई पदों के लिए निकाली वैकेंसी, 20 दिसंबर आवेदन की आखिरी तारीख

नोएडा स्थित हिन्दी ख़बर ने अपनी टीम के विस्तार के लिए कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चैनल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

Last Modified:
Saturday, 06 December, 2025
HindiKhabar854

नोएडा स्थित हिन्दी ख़बर ने अपनी टीम के विस्तार के लिए कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। चैनल द्वारा जारी विज्ञापन के अनुसार इच्छुक उम्मीदवार 20 दिसंबर 2025 तक आवेदन कर सकते हैं।

चैनल ने रन्डाउन प्रड्यूसर (4), टिकर प्रड्यूसर (3), वीडियो एडिटर्स (5), ऑनलाइन स्विचर (2), CG ऑपरेटर (4) और IT एग्जिक्यूटिव (2) पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। इन पदों के लिए पुरुष उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।

संस्थान ने बताया कि अनुभवी और मेहनती उम्मीदवार अपना रेज्युमे लेकर सीधे कार्यालय पहुंचकर HR मैनेजर या प्रधान संपादक से मिल सकते हैं। इसके अलावा इच्छुक आवेदक hr@hindikhabar.com पर ईमेल के माध्यम से भी आवेदन भेज सकते हैं।

हिन्दी ख़बर का कार्यालय G-9 बेसमेंट, सेक्टर 63, नोएडा में स्थित है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Vistaar News’ में कई पदों पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं।

Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
Vistaar News..

मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रमुख न्यूज चैनल 'विस्तार न्यूज' (Vistaar News) से जुड़ने का शानदार मौका है। दरअसल, चैनल को ग्राफिक डिजाइनर, वीडियो एडिटर और कैमरामैन की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@vistaarnews.com पर भेज सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रिपब्लिक मीडिया को चाहिए हिंदी में सोशल मीडिया के लिए इंटर्न

यदि आप कंटेंट बनाने, ट्रेंड्स पहचानने और कहानियां हिंदी में बताने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है।

Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
Republic8745

यदि आप कंटेंट बनाने, ट्रेंड्स पहचानने और कहानियां हिंदी में बताने के शौकीन हैं, तो यह आपके लिए बढ़िया मौका है। रिपब्लिक मीडिया (Republic Media) ने नोएडा, सेक्टर 158 में 2 महीने की इंटर्नशिप के लिए सोशल मीडिया इंटर्न (हिंदी) की भर्ती निकाली है।

जिम्मेदारियां:

  • इंस्टाग्राम, यूट्यूब और अन्य प्लेटफॉर्म के लिए हिंदी में आकर्षक कंटेंट बनाना

  • कैप्शन, शॉर्ट स्क्रिप्ट और रील के आइडियाज लिखना

  • रोजाना पोस्टिंग, ट्रेंड्स पर नजर और क्रिएटिव ब्रेनस्टॉर्मिंग में मदद करना

जरूरी योग्यताएं:

  • शानदार हिंदी लिखने की क्षमता

  • क्रिएटिव सोच और ट्रेंड्स की अच्छी समझ

  • बेसिक एडिटिंग या डिज़ाइन टूल्स का ज्ञान

  • डिजिटल मीडिया और कहानियां बताने का जुनून

अगर आप आइडियाज में सोचते हैं और कंटेंट में जीते हैं, तो ये आपके लिए सही मौका है।

यहां करें आवेदन :

अपना CV/Portfolio भेजें: anurag.alambayan@republicworld.com

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'न्यूज नेशन' की डिजिटल टीम में वैकेंसी, 25–26 नवंबर को वॉक-इन इंटरव्यू

देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में शुमार 'न्यूज नेशन' (News Nation) अपनी डिजिटल टीम को और मजबूत करने के लिए युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश में हैं।

Last Modified:
Tuesday, 25 November, 2025
newsnationJobs5412

देश के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल्स में शुमार 'न्यूज नेशन' (News Nation) अपनी डिजिटल टीम को और मजबूत करने के लिए युवा और प्रतिभाशाली उम्मीदवारों की तलाश में हैं। लिहाजा चैनल ने अपनी डिजिटल टीम के लिए नई भर्तियों की घोषणा की है। नोएडा स्थित चैनल ने इच्छुक उम्मीदवारों को 25 और 26 नवंबर को वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया है। इंटरव्यू दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।

भर्ती के लिए उपलब्ध पद:

  • 1 ट्रेनी (YouTube Uploader)

  • 2 असिस्टेंट मल्टीमीडिया प्रोड्यूसर (पंजाब चैनल के लिए पंजाबी लिखना और बोलना जरूरी है)

  • 2 इंटर्न

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्यूमे नीचे दिए गए ईमेल पर भेज सकते हैं:

tarun.gaur@newsnation.in, hr@newsnation.in

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दूरदर्शन में नौकरी का सुनहरा मौका: न्यूज रीडर-कॉपी एडिटर समेत अन्य पदों पर निकली वैकेंसी

दूरदर्शन केंद्र, हैदराबाद (प्रसार भारती) ने न्यूज रीडर, ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट, कॉपी एडिटर व अन्य पदों के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

Last Modified:
Monday, 24 November, 2025
PrasarBharati451

दूरदर्शन केंद्र, हैदराबाद (प्रसार भारती) ने न्यूज रीडर, ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट, कॉपी एडिटर व अन्य पदों के लिए आधिकारिक भर्ती नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 15 दिसंबर 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती में आवेदन शुल्क नहीं लिया गया है, जिससे नौकरी खोज रहे अभ्यर्थियों में उत्साह बढ़ गया है।

भर्ती में शामिल पदों में तेलुगु और उर्दू भाषा के न्यूज रीडर, वीडियो एडिटर, असिस्टेंट न्यूज एडिटर, कॉपी एडिटर, असिसटेंट वेबसाइट एडिटर और ब्रॉडकास्ट असिस्टेंट शामिल हैं। इन पदों पर दैनिक भुगतान के आधार पर नियुक्ति होगी, जिसमें प्रति दिन 1,500 रुपये से 2,400 रुपये तक का मानदेय तय किया गया है।

आवेदन के लिए अभ्यर्थियों के पास स्नातक या डिप्लोमा की डिग्री होना जरूरी है और आयु सीमा 21 से 50 वर्ष निर्धारित की गई है। नियमों के अनुसार आयु में छूट भी दी जाएगी। आवेदन प्रक्रिया 21 नवंबर 2025 से शुरू हो चुकी है।

चयन प्रक्रिया में कई चरण हो सकते हैं, जैसे:

  • लिखित परीक्षा (MCQ या वर्णनात्मक)

  • इंटरव्यू

  • स्क्रीन टेस्ट / ऑडिशन

  • वॉयस टेस्ट

  • कंप्यूटर आधारित परीक्षा

  • ग्रुप डिस्कशन

  • एडिटिंग सॉफ़्टवेयर टेस्ट

अंतिम चयन तकनीकी कौशल, व्यक्तित्व और प्रसारण दक्षता के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन के लिए अभ्यर्थी निर्धारित फॉर्म (Annexure I-A) के साथ शैक्षणिक प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, निवास प्रमाण और अनुभव प्रमाणपत्र (यदि हो) जमा कर सकते हैं। आवेदन ऑनलाइन, ईमेल, स्पीड पोस्ट या हाथ से जमा किया जा सकता है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि पोस्टल डिले के लिए जिम्मेदारी उम्मीदवार की होगी।

मीडिया और पत्रकारिता में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह भर्ती एक उत्कृष्ट अवसर है। अंतिम तिथि से पहले आवेदन करना ज़रूरी है ताकि चयन की संभावनाएं मजबूत रहें।

अधिक जानकारी और आवेदन फॉर्म के लिए यहां देखें:
दूरदर्शन हैदराबाद भर्ती सूचना


अगर चाहें तो मैं इसे और क्रिस्प, छोटे पैराग्राफ़ और हेडलाइन के साथ न्यूज़ पोर्टल स्टाइल में भी तैयार कर दूँ। क्या मैं ऐसा कर दूँ?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘MyGov’ को चाहिए सोशल मीडिया कंटेंट राइटर, 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

Last Modified:
Friday, 21 November, 2025
My Gov

सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) में सोशल मीडिया कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी, है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

ऐसे उम्मीदवार जो सोशल मीडिया पर कंटेंट तैयार करने में माहिर हैं और जिनमें क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छे हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।

यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।

बता दें कि मायगव भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं में भाग लेने का अवसर देता है। इस पोर्टल पर नागरिक सुझाव, विचार और रचनात्मक कंटेंट साझा कर सकते हैं।

आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025। इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अथवा MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

न्यूज एजेंसी ‘ANI’ को चाहिए रिपोर्टर्स, जल्द करें अप्लाई

सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।

Last Modified:
Thursday, 20 November, 2025
ANI Vacancy

देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शुमार ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। दरअसल, ‘एएनआई’ को अपनी टीम में अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए एजेंसी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।

ये पद दिल्ली के लिए हैं। आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे जल्द से जल्द divyalata@aniin.com पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए