इस पद के लिए आवेदक के पास दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा टेक्नोलॉजी की जानकारी के साथ ही उसे कंटेंट के प्रति जुनूनी होना चाहिए।
कोरोनावायरस (कोविड-19) के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए सरकार ने 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा कर लोगों को अपने घरों पर रहने की अपील की है। इस नाजुक मोड़ पर जहां कई कंपनियों में कामकाज बंद हो गया है, वहीं कई कंपनियां अपने एंप्लाईज को घर से काम (वर्क फ्रॉम होम) का ऑप्शन दे रही हैं।
वर्क फ्रॉम होम के इस कल्चर के बीच वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त की मीडिया कंपनी ‘बरखा दत्त मीडिया प्राइवेट लिमिटेड’ (Barkha Dutt Media Pvt Ltd) ने ऐसे आवेदक की तलाश शुरू कर दी है, जो घर से ही कंपनी के कंटेंट को मैनेज कर सके और विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर उसे पहुंचा सके।
इस पद के लिए आवेदक के पास दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसके अलावा टेक्नोलॉजी की जानकारी के साथ ही उसे कंटेंट के प्रति जुनूनी होना चाहिए।
इस बात की जानकारी बरखा दत्त ने एक ट्वीट के जरिये दी है। इच्छुक आवेदक barkha.dutt@bdmpl.org पर संपर्क कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप बरखा दत्त द्वारा किए गए ट्वीट को यहां देख सकते हैं-
Freelance work opportunity in age of work from home. We are looking for someone to manage the content & outreach on our social media platforms- Twitter, FB, Insta for #Mojo & #WeTheWomen. 2 years experience, passion for content, tech savvy. Pls write barkha.dutt@bdmpl.org
— barkha dutt (@BDUTT) March 30, 2020
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
लोगों तक उत्तर प्रदेश की खबरें पहुंचाने के लिए ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप एक नई वेबसाइट लेकर आ रहा है।
लोगों तक उत्तर प्रदेश की खबरें पहुंचाने के लिए ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप एक नई वेबसाइट 'यूपी तक' (UP TAK) लेकर आ रहा है। इस बारे में वरिष्ठ पत्रकार और ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप में तक चैनल्स (Tak Channels) के मैनेजिंग एडिटर मिलिंद खांडेकर ने एक ट्वीट किया है।
यूपी तक वेबसाइट के लिए ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप की ओर से प्रड्यूसर और एसोसिएट प्रड्यूसर के पदों पर काम करने के इच्छुक पत्रकारों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्तियां नोएडा के लिए हैं। प्रड्यूसर्स के पद के लिए आवेदक को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का आठ से दस साल का अनुभव होना चाहिए। डिजिटल बैकग्राउंड वाले आवेदकों को प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को रिसर्च कर हिंदी में स्टोरी लिखना आना चाहिए। इसके अलावा उसे स्टेट पॉलिटिक्स/लोकल एंटरटेनमेंट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
वहीं, एसोसिएट प्रड्यूसर के पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। डिजिटल बैकग्राउंड वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। आवेदक को रिसर्च कर हिंदी में स्टोरी लिखना आना चाहिए। इसके अलावा उसे स्टेट पॉलिटिक्स/लोकल एंटरटेनमेंट के बारे में अच्छी जानकारी होनी चाहिए।
इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक पत्रकारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। आवेदकों को टीवी/वेबसाइट में काम करने का अनुभव होना चाहिए। इस बारे में मिलिंद खांडेकर द्वारा किए गए ट्वीट को आप यहां देख सकते हैं-
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यूपी की ख़बरें आप तक पहुंचाने के लिये हम ला रहे हैं एक वेबसाइट। तो अब सिर्फ वीडियो देखना ही नहीं आप मोबाइल पर पढ़ भी सकेंगे यूपी तक की ख़बरें।
— Milind Khandekar (@milindkhandekar) April 15, 2021
अगर आप हैं सक्षम पत्रकार तो आइये साथ, हमें है प्रोड्यूसर और एसोसिएट प्रोड्यूसर की जरुरत।
यहां अप्लाई करें: https://t.co/1XeR6fno4U pic.twitter.com/7izJghMHr2
प्रसार भारती ने दूरदर्शन के अंग्रेजी न्यूज चैनल के लिए कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं
प्रसार भारती ने दूरदर्शन के अंग्रेजी न्यूज चैनल (DD India 24x7 English News Channel) के लिए कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिनमें असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर, ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव, कॉपी राइटर और गेस्ट कोऑर्डिनेटर के पद शामिल हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2021 को (शाम 05:00 बजे तक) है।
रिक्ति विवरण :
असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर : 4 पद
ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव ग्रेड-I : 05 पद
कॉपी राइटर ग्रेड-II : 04 पद
गेस्ट कोऑर्डिनेटर ग्रेड-I : 1 पद
गेस्ट कोऑर्डिनेटर-II : 1 पद
योग्यता और आयु सीमा :
असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनसंचार या पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष।
ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव ग्रेड-I - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेडियो या टेलीविजन प्रॉडक्शन में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा में दक्षता और न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
कॉपी राइटर ग्रेड-II - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनसंचार व पत्रकारिता में स्नातकोत्तर में डिप्लोमा और संबंधित भाषा में स्नातक की डिग्री। न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
गेस्ट कोआर्डिनेटर ग्रेड-I -प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री और पत्रकारिता में डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और कम से कम 7 साल का प्रासंगिक अनुभव। अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
गेस्ट कोआर्डिनेटर ग्रेड-II - प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक। पत्रकारिता में डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान। न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु 45 वर्ष।
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक और पात्र आवेदक समाचार नई दिल्ली नौकरी अधिसूचना के कार्यालय में 20 अप्रैल 2021 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन उप निदेशक (एचआर), कमरा नंबर 413, चौथी मंजिल, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी कोपर्निकस मार्ग, नई दिल्ली पर भेज सकते हैं। उम्मीदवार डाक के जरिए भी आवेदन भेज सकते हैं।
प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीडी जॉब पर क्लिक करें।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।लोकसभा सचिवालय ने विभिन्न कंसल्टेंट प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
लोकसभा सचिवालय ने विभिन्न कंसल्टेंट प्रोफेशनल पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, जिनमें हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार), सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट), सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट), ग्राफिक डिजाइनर, सीनियर कंटेंट राइटर (हिंदी), जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी) और सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट) पद शामिल हैं।
बता दें कि इच्छुक उम्मीदवार इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों (8 फरवरी 2021) के भीतर ऑफलाइन मोड के माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं।
लोक सभा कंसल्टेंट भर्ती 2021: रिक्त विवरण इस प्रकार हैं-
हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार)- 01 (वेतनमान- 90,000 / - प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)- 01 (वेतनमान- 65,000 / - प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)- 01 (वेतनमान- 35,000 / - प्रति माह)
ग्राफिक डिजाइनर- 01 (वेतनमान- 45,000 / - प्रति माह)
सीनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01 (वेतनमान- 50,000 / - प्रति माह)
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01 (वेतनमान- 35,000 / - प्रति माह)
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)- 03 (वेतनमान- 25,000 / - प्रति माह)
आयु सीमा –
22 से 58 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता:
हेड कंसल्टेंट (डिजिटल संचार): प्रतिष्ठित संस्थान से स्नातक/ मास्टर डिग्री, B.Tech./M.Tech को वरीयता।
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट): बिजनेस मैनेजमेंट, मार्केटिंग, मीडिया और कम्युनिकेशन, जर्नलिज्म, पब्लिक रिलेशन, डिजिटल मार्केटिंग या संबंधित क्षेत्र (क्षेत्रों) में ग्रेजुएट डिग्री।
ग्राफिक डिजाइनर: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 10 + 2.
शैक्षणिक योग्यता के सम्बन्ध में या फिर किसी अन्य विस्तृत जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें- http://loksabhadocs.nic.in/JRCell/Module/Notice/Consultants_Advertisement.pdf
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक आवेदक ऑफलाइन मोड से उपरोक्त पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस विज्ञापन के जारी होने की तिथि से 21 दिनों की अवधि के भीतर आवेदन ईमेल आईडी कंसल्टेंट2021-1ss@sansad.nic.in पर भेजे जा सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया में एचआर हेड की जॉब तलाश रहे लोगों के लिए पार्लियामेंट्री बिजनेस में एक सुनहरा मौका है।
मीडिया में एचआर हेड की जॉब तलाश रहे लोगों के लिए पार्लियामेंट्री बिजनेस में एक सुनहरा मौका है। दरअसल इस संस्था को एचआर हेड की जरूरत है।
इच्छुक आवेदक अपना रिज्यूमे ई-मेल आईडी ashutosh.johri@parliamentarybusiness.com पर भेज सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है
देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) ने एक आधिकारिक अधिसूचना जारी की है, जिसके तहत इस संस्थान में नॉन-एकेडमिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और पात्र उम्मीदवार 15 जनवरी 2021 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आईआईएमसी भर्ती अधिसूचना 2020 के लिए आवेदन कर सकते हैं।
बता दें कि इन पदों पर पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 15 दिसंबर 2020 थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 जनवरी 2021 कर दिया गया है।
भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) नॉन-एकेडमिक रिक्त पदों का विवरण:
ग्रुप 'ए' रजिस्ट्रार का पद: 01 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार का ग्रुप 01 ए ’पोस्ट: 01 पद
सीनियर रिसर्च ऑफिसर ग्रुप-ए ’: 01 पद
ग्रुप 01 ए ’असिस्टेंट रजिस्ट्रार का पद: 01 पद
ग्रुप ए ’असिस्टेंट डायरेक्टर (राजभाषा): 01 पद
ग्रुप बी ’सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी: 01 पद
ग्रुप बी ’सेक्शन ऑफिसर: 02 पद
ग्रुप 02 बी ’सीनियर पर्सनल असिस्टेंट: 02 पद
ग्रुप बी ’असिस्टेंट: 01 पद
ग्रुप 02 बी ’लाइब्रेरी एंड इनफार्मेशन असिस्टेंट: 02 पद
ग्रुप: सी ’जूनियर स्टेनोग्राफर: 01 पद
ग्रुप: सी ’एलडीसी / टाइपिस्ट के पद: 04 पद
आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, IIMC द्वारा कुल 18 रिक्त पद भरे जाएंगे। इच्छुक उम्मीदवार ऑफलाइन आवेदन मोड के जरिए ही आवेदन कर सकते हैं। पूरी जानकारी के लिए IIMC की वेबसाइट (http://iimc.nic.in) या IIMC पर क्लिक कर प्राप्त कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने ग्रुप B और ग्रुप C के 87 पदों पर वेकेंसी जारी की है
सरकारी नौकरी का सपना देख रहे युवाओं के लिए ये एक सुनहरा मौका है। उत्तर प्रदेश विधानसभा सचिवालय ने ग्रुप B और ग्रुप C के 87 पदों पर वेकेंसी जारी की है, जिनमें एडिटर, काउंटर रिपोर्ट, स्क्रूटनी ऑफिसर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, एडमिनिस्ट्रेटर, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट, इंडेक्सर और सिक्योरिटी असिस्टेंट के पद शामिल हैं।
विधानसभा सचिवालय की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार आवेदन प्रक्रिया छात्र 8 दिसंबर से शुरू हो गई है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 जनवरी है। हालांकि परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं की गई है।
पदों का विवरण:
एडिटर- 1 पद
काउंटर रिपोर्ट- 4 पोस्ट
स्क्रूटनी ऑफिसर- 13 पद
एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी- 2 पद
असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर- 53 पद
एडमिनिस्ट्रेटर- 1 पद
रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट- 1 पद
इंडेक्सर- 1 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट (पुरुष) - 10 पद
सिक्योरिटी असिस्टेंट (महिला) - 1 पद
ऐसे करें अप्लाई:
इच्छुक उम्मीदवार uplegisassembly.gov.in या uplegisassemblyrecruitment.in वेबसाइट पर जाकर 7 जनवरी को या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी से रजिस्ट्रेशन करें। रजिस्ट्रेशन करते ही आपको एक लॉगइन आईडी और पासवर्ड मिलेगा, जिसकी मदद से आप एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं।
आवेदन शुल्क:
अंत में आवेदक डेबिट कार्ड/क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग की मदद से पेमेंट कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग को 950 रुपए, एससी/एसटी वर्ग 850 रुपए और फिजिकल दिव्यांग वर्ग को 50 रुपए तय किए गए हैं।
शैक्षिक योग्यता:
एडिटर के लिए उम्मीदवार के पास संपादकीय कार्य, अनुवाद कार्य, सटीक लेखन में 5 साल के अनुभव के साथ साहित्य या सामाजिक विज्ञान में स्नातकोत्तर डिग्री होनी चाहिए।
एडमिनिस्ट्रेटर, असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर, इंडेक्सर, एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी, रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट के लिए अभ्यर्थी के पास शॉर्टहैंड और टाइपिंग के ज्ञान के साथ किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अधिक विवरण के लिए आधिकारिक अधिसूचना पढ़ें।
सिक्योरिटी असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से इंटरमीडिएट उत्तीर्ण होना चाहिए।
इंडेक्सर के लिए उम्मीदवाक को पुस्तकालय विज्ञान या किसी भी विषय डिग्री या डिप्लोमा होना चाहिए।
रिसर्च एंड रेफरेंस असिस्टेंट के लिए उम्मीदवार को प्रासंगिक अनुशासन में पीजी होना चाहिए।
आयु सीमा :
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 21 से 40 वर्ष बीच होनी चाहिए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस कार्यक्रम के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार 12 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
मीडिया के विकास पर शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित करने के लिए तमिलनाडु की शास्त्र डीम्ड यूनिवर्सिटी (SASTRA Deemed university) ने फुलटाइम पीएचडी कार्यक्रम शुरू किया है। ‘The Evolution of Indian Media before and after Indian Independence’ पर यह पीएचडी कार्यक्रम जाने-माने पत्रकार (दिवंगत) चो एस रामास्वामी (Cho S Ramawamy) की याद में शुरू किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस कार्यक्रम के लिए किसी मान्यताप्राप्त संस्थान से पोस्ट ग्रेजुएट उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। जिन उम्मीदवारों के पास पत्रकारिता, इतिहास अथवा पब्लिक पॉलिसी में डिग्री होगी, उन्हें चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
बताया जाता है कि चुने गए पीएचएडी स्कॉलर्स को वजीफा और मेंटरशिप दी जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 12 दिसंबर तक admissions@sastra.ac.in पर अप्लाई कर सकते हैं और अधिक जानकारी इसी ई-मेल आईडी से प्राप्त कर सकते हैं। वेबसाइट के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रसार भारती ने चंडीगढ़ में दूरदर्शन केंद्र के रीजनल न्यूज यूनिट के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई हैं
प्रसार भारती ने चंडीगढ़ में दूरदर्शन केंद्र के रीजनल न्यूज यूनिट के लिए कई पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि जिन पदों के लिए अधिसूचना जारी की गई हैं उनमें असिसटेंट न्यूज एडिटर, वीडियो एडिटर, पोस्ट प्रॉडक्शन असिस्टेंट, असिसटेंट वेबसाइट एडिटर व स्टेनोग्राफर शामिल हैं। बता दें कि ये नियुक्तियां कैजुअल बेसिस पर निकाली गईं है।
उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को भारत का नागरिक होना चाहिए। उम्मीदवारों का चयन स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 16 नवंबर 2020 से पहले पदों पर आवेदन कर सकते हैं।
'दूरदर्शन न्यूज चंडीगढ़ रिक्रूटमेंट 2020' के लिए रिक्त विवरण:
असिसटेंट न्यूज एडिटर- 1 पद
वीडियो एडिटर- 1 पद
पोस्ट प्रॉडक्शन असिस्टेंट- 1 पद
असिसटेंट वेबसाइट एडिटर- 1 पद
स्टेनोग्राफर- 1 पद
शैक्षणिक योग्यता और अनुभव:
असिसटेंट न्यूज एडिटर -
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म/मासकम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा
वीडियो एडिटर व पोस्ट प्रॉडक्शन असिस्टेंट–
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2; किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से फिल्म और वीडियो एडिटिंग में डिग्री/डिप्लोमा।
सहायक वेबसाइट संपादक-
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से डिग्री, साथ ही किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म/मासकम्युनिकेशन में डिग्री या डिप्लोमा
स्टेनोग्राफर-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2; अभ्यर्थी की शॉर्टहैंड में 80 wpm और कंप्यूटर टाइपिंग में 40 wpm की गति होनी चाहिए।
आयु सीमा:
असिसटेंट न्यूज एडिटर - 25 से 50 वर्ष
वीडियो एडिटर - 21 से 50 वर्ष
पोस्ट प्रॉडक्शन असिस्टेंट- 25 से 50 वर्ष
असिसटेंट वेबसाइट एडिटर - 21 से 50 वर्ष
स्टेनोग्राफर- 21 से 50 वर्ष
कैसे करें आवेदन :
योग्य उम्मीदवार को जिन पदों के लिए आवेदन करना हैं, उसके लिए अपने आवेदन अन्य आवश्यक दस्तावेजों के साथ ‘Regional Head of News, Regional News Unit, Doordarshan Kendra, Sector 37, Near Batra Cinema, Chandigarh - 160036' पर 16 नवंबर 2020 तक कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए Doordarshan News Chandigarh Recruitment 2020 पर क्लिक कर नोटिफिकेशन का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं
यदि आपको संस्कृत आती है और एंकर व कॉपी एडिटर पद के लिए जॉब तलाश रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए है। प्रसार भारती ने ‘डीडी न्यूज’ के लिए संस्कृत एंकर और कॉपी एडिटर के पदों पर भर्ती के आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये नियुक्ति एनुअली कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर होगी।
इन पदों पर योग्य उम्मीदवार 20 नवंबर 2020 तक या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के अनुसार पद के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक को अपने आवेदन ऑफलाइन माध्यम से निर्धारति प्रारूप में भरकर भेजना है।
डीडी न्यूज भर्ती 2020 के लिए रिक्त विवरण:
संस्कृत एंकर व कॉरेस्पोंडेंट:
इन पदों पर डीडी न्यूज को दो ऐसे एंकर्स की तलाश है, जो कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर भी काम कर सकें। इसके लिए किसी विश्वविद्यालय/संस्थान से संस्कृत भाषा में परास्नातक डिग्री (आचार्य) पास होना जरूरी है। आवेदक को संस्कृत के अलावा हिंदी और अंग्रेजी में भी लिखने व बोलने की क्षमता हो। इसके अलावा किसी संस्थान में एक साल का काम करने का अनुभव भी हो। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। साथ ही यह भी बता दें कि संस्कृत एंकर को 33500 रुपए प्रतिमाह दिए जाएंगे।
कॉपी एडिटर:
इस पद के लिए दो पद खाली हैं। अप्लाई करने वाले आवदेक को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय /संस्थान से संस्कृत भाषा में स्नातक की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए या फिर आवेदक पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया हो। साथ ही आवेदक के पास तीन साल का कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए। इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले आवेदक की भी अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। कॉपी एडिटर को 41000 रुपए प्रतिमाह सैलरी दी जाएगी।
आवेदन शुल्क:
कैंडिडेट्स को आवेदन फॉर्म के साथ 500 रुपए का डिमांड ड्राफ्ट जो कि डीडीओ, डीडी न्यूज, नई दिल्ली के नाम से बन हो, जमा कराना होगा।
आवेदन भेजने की प्रक्रिया:
इस भर्ती के लिए आवदेन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन फॉर्म निर्धारित फॉर्मेट में भरकर ऑफलाइन के जरिए 20 नवंबर 2020 को शाम पांच बजे के पहले रजिस्टर्ड डाक से भेजना होगा। इसके बाद भेजे गए आवेदन पत्र को स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवेदन भेजने का पता:
डिप्टी डायरेक्टर (HR) दूरदर्शन न्यूज, रूम नंबर-413, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी, कॉपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली-110001
अधिक जानकारी के लिए डीडी न्यूज भर्ती 2020 पर क्लिक करें।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।प्रसार भारती के अंतर्गत आने वाले ऑल इंडिया रेडियो (AIR) रांची ने पार्ट-टाइम कॉरेस्पोंडेंट की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं
प्रसार भारती के अंतर्गत आने वाले ऑल इंडिया रेडियो (AIR) रांची ने सरायकेला-खरसावां, देवघर, धनबाद और गुमला जिले में पार्ट-टाइम कॉरेस्पोंडेंट की भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। बता दें कि यह जॉब कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर है। बता दें कि प्रसार भारती की ओर से जारी की गई यह अधिसूचना ‘न्यूज सर्विसेज डिविजन’ (NSD) की वेबसाइट: www.newsonair.nic.in पर उपलब्ध है। इच्छुक उम्मीदवार विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों (07 अक्टूबर 2020) तक आवेदन कर सकते हैं।
ऑल इंडिया रेडियो में रिक्त विवरण: पार्ट-टाइम कॉरेस्पोंडेंट
वेतन: मासिक पारिश्रमिक की गणना एनएसडी के परिपत्र संख्या-13 (184) / आरएनयू -18, दिनांक- 18.10.2019 के अनुसार की जाएगी। वेतन की अधिकतम सीमा 8000 रुपए प्रति माह है।
शैक्षिक योग्यता: न्यूनतम 2 वर्ष के पत्रकारिता के अनुभव के साथ जर्नलिज्म/ मास मीडिया में पीजी डिप्लोमा/ डिग्री या ग्रेजुएट। उम्मीदवार को संबंधित जिला मुख्यालय पर या जिला मुख्यालय/ नगर निगम सीमा से 10 किलोमीटर के दायरे में निवास करना चाहिए।
आयु सीमा: 24 से 45 वर्ष
आवेदन करने की अंतिम तारीख: विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 20 दिनों (07 अक्टूबर) के भीतर
बता दें कि पद के लिए उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। अधिक जानकारी के लिए ऑल इंडिया रेडियो भर्ती 2020 पर क्लिक करें।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।