E24 को डिजिटल टीम के लिए चाहिए फीमेल एंकर, जल्द करें अप्लाई

एंटरटेनमेंट चैनल E24 को अपनी डिजिटल टीम के लिए फीमेल एंकर कम प्रड्यूसर की तलाश है।

Last Modified:
Wednesday, 24 May, 2023
e24-8789


एंटरटेनमेंट चैनल E24 को अपनी डिजिटल टीम के लिए फीमेल एंकर कम प्रड्यूसर की तलाश है। यह जॉब नोएडा के लिए है।

बता दें कि उपरोक्त पद के लिए ऐसी उम्मीदवार आवेदन कर सकती हैं, जिनकी एंटरटेनमेंट न्यूज और भाषा पर अच्छी पकड़ हो और इस फील्ड में उन्हें दो से पांच साल का अनुभव हो।

इच्छुक आवेदक अपना रिज्यूमे ई-मेल आईडी neetukumar@bagnetwork.in पर पर मेल कर सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जल शक्ति मंत्रालय का MassCom छात्रों के लिए इंटर्नशिप प्रोग्राम, मिलेगा ₹15,000 भत्ता

जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को एक इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की, जिसके तहत चुने हुए उम्मीदवारों को मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 15 October, 2025
Last Modified:
Wednesday, 15 October, 2025
InternshipProgramme

जल शक्ति मंत्रालय ने मंगलवार को एक इंटर्नशिप प्रोग्राम की घोषणा की, जिसके तहत चुने हुए उम्मीदवारों को मंत्रालय की मीडिया और सोशल मीडिया गतिविधियों में शामिल होने का अवसर मिलेगा। इस प्रोग्राम में चयनित छात्रों को महीने का 15,000 रुपये का मानदेय और सफलतापूर्वक इंटर्नशिप पूरी करने पर प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इस इंटर्नशिप प्रोग्राम के लिए डिपार्टमेंट ऑफ वॉटर रिसोर्सेज, रिवर डेवलपमेंट एंड गंगा रिजनरेशन (DoWR, RD & GR) ने स्नातक या स्नातकोत्तर स्तर के छात्र और शोधकर्ता जो मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान में मास कम्युनिकेशन के क्षेत्र में अध्ययन कर रहे हैं, को आवेदन करने के लिए आमंत्रित किया है।

इंटर्नशिप की अवधि 6 से 9 महीने होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 नवंबर 2025 है। इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं: https://mowr.nic.in/internship

योग्यता के अनुसार, आवेदनकर्ता ने मास कम्युनिकेशन या पत्रकारिता में स्नातक पूरा किया हो, या पीजी/डिप्लोमा कर रहे हों (स्नातक पूरा होने के बाद) या MBA (Marketing) में अध्ययनरत हों। उम्मीदवार को मान्यता प्राप्त कॉलेज/विश्वविद्यालय से होना चाहिए और सभी शर्तें दिशा-निर्देशों के अनुसार पूरी करनी होंगी।

इसके अलावा, जल शक्ति मंत्रालय के पेयजल और स्वच्छता विभाग (DDWS) ने हाल ही में ग्रामीण पेयजल योजनाओं के डिजिटलीकरण में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया। नए RPWSS (Rural Piped Water Supply Schemes) मॉड्यूल के जरिए ग्रामीण जल आपूर्ति योजनाओं में पारदर्शिता, जवाबदेही और दक्षता बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है।

DDWS सचिव अशोक के.के. मीना ने बताया कि RPWSS मॉड्यूल ग्रामीण जल योजनाओं के लिए डिजिटल रजिस्ट्री का काम करेगा और हर योजना के लिए यूनिक RPWSS ID जारी की जाएगी। यह डिजिटल आईडी योजना की निगरानी, संचालन और रख-रखाव को अधिक प्रभावी और पारदर्शी बनाएगी। उन्होंने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से आग्रह किया कि नवंबर 2025 तक RPWSS ID का निर्माण पूरा करें और डेटा की पूर्णता सुनिश्चित करें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नेटवर्क18’ को नोएडा में चाहिए वीडियो एडिटर, यूं कर सकते हैं अप्लाई

इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूजरूम में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 14 October, 2025
Last Modified:
Tuesday, 14 October, 2025
Network 18

‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) में वीडियो एडिटर के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए नेटवर्क की ओर से इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास न्यूजरूम में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।  

इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers.editorial@nw18.com पर भेज सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Capital TV’ में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

अगर आपको न्यूज, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मीडिया में काम करने का जुनून है तो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में आपके लिए नौकरी का काफी अच्छा मौका है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 13 October, 2025
Last Modified:
Monday, 13 October, 2025
Capital TV

अगर आपको न्यूज, कंटेंट क्रिएशन और डिजिटल मीडिया में काम करने का जुनून है तो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में आपके लिए नौकरी का काफी अच्छा मौका है।

दरअसल, यहां एंकर, प्रड्यूसर, वीडियो एडिटर और ट्रेनी के पदों पर वैकेंसी है, जिसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

इच्छुक उम्मीदवार 30 अक्टूबर तक सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक  G-38, G Block, सेक्टर-63, नोएडा (उत्तर प्रदेश)- 201301 के पते पर सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आ सकते हैं।

इसके अलावा आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और सैंपल वर्क capitaltvindia@gmail.com पर भी भेज सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए फोन नंबर- 9266728802 पर संपर्क कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘टाइम्स नेटवर्क’ से जुड़ने का अच्छा मौका, इस पद पर है वैकेंसी

नई नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़ने का अच्छा मौका है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद नोएडा के लिए है।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 11 October, 2025
Last Modified:
Saturday, 11 October, 2025
Times Network Job

नई नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के पास ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) से जुड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, टाइम्स नेटवर्क को अपने स्पोर्ट्स मीडिया प्लेटफॉर्म ‘Pickleball Now’ की वीडियोज टीम में क्रिएटिव प्रोफेशनल की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद नोएडा के लिए है। हिंदी और अंग्रेजी पर आवेदक की मजबूत पकड़ होनी चाहिए। कैमरा फेस करने में सहज होना चाहिए। सोशल मीडिया और यूट्यूब कंटेंट स्ट्रैटेजी की अच्छी समझ होनी चाहिए। स्पोर्ट्स से जुड़ी खबरें तैयार करने, नए आइडियाज लाने और लोगों तक इन खबरों को प्रस्तुत करने का अनुभव होना चाहिए।

इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं और क्यूआर कोड स्कैन कर भी अप्लाई कर सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

’पंजाब केसरी’ को दिल्ली में चाहिए न्यूज एंकर, यहां देखें विज्ञापन

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में फीमेल न्यूज एंकर की जरूरत है। यह पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 10 October, 2025
Last Modified:
Friday, 10 October, 2025
Punjab Kesari

‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में फीमेल न्यूज एंकर की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर काम करने की इच्छुक आवेदक के पास तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छी होनी चाहिए। ऑन स्क्रीन प्रजेंस अच्छी होने के साथ खबरों को शानदार तरीके से प्रस्तुत करना आना चाहिए।

विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है। नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाली आवेदक ही अप्लाई करें। चुनी गई आवेदक को कंटेंट तैयार करने के साथ न्यूज को प्रजेंट करना होगा। इंटरव्यूज करने होंगे। लाइव अपडेट्स के साथ ब्रेकिंग न्यूज कवर करनी होगी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर ऑडियंस से कनेक्ट रहना होगा।  

इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे और पोर्टफोलियो dev@punjabkesari.com पर भेज सकती हैं। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक भास्कर’ समूह को इन जिलों में चाहिए Reporters, यूं कर सकते हैं आवेदन

इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों के पास रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। स्थानीय आवेदकों को नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 09 October, 2025
Last Modified:
Thursday, 09 October, 2025
Dainik Bhaskar...

नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है। दरअसल, इस समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) को अहमदाबाद और सूरत में सिटी रिपोर्टर्स की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों के पास रिपोर्टिंग का तीन साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। जर्नलिज्म/मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएट होना चाहिए। न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए। गुजराती भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।

स्थानीय आवेदकों को नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@dbdigital.in पर भेज सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जागरण न्यू मीडिया' को चाहिए सब एडिटर, यहां देखें विज्ञापन

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) ने हिंदी सब एडिटर (Hyperlocal) के पद पर भर्ती की घोषणा की है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 08 October, 2025
Last Modified:
Wednesday, 08 October, 2025
JNM Vacancy

जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) ने हिंदी सब एडिटर (Hyperlocal) के पद पर भर्ती की घोषणा की है। कंपनी कड़ी समय सीमा में काम करने वाले उम्मीदवारों की तलाश में है जो तेजी से बदलते डिजिटल माहौल में काम कर सकें।

कंपनी की ओर से सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद नोएडा के लिए है। इस पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों को मंगल फॉन्ट में टाइपिंग का अनुभव, न्यूज लेखन अनुभव और मीडिया इंडस्ट्री की समझ जरूरी है।

इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे vanshika.aggarwal@jagrannewmedia.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘नेशनल बुक ट्रस्ट’ को चाहिए एडिटोरियल असिस्टेंट, वॉक-इन इंटरव्यू आज

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (National Book Trust) में एडिटोरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के पद पर वैकेंसी है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 07 October, 2025
Last Modified:
Tuesday, 07 October, 2025
NBT India

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (National Book Trust) में एडिटोरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के पद पर वैकेंसी है।

सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, पदों की संख्या छह है और आवेदकों की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए।

आवेदक के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। अंग्रेजी में एमए अथवा एमफिल उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी।

इन पदों पर नियुक्ति वॉक-इन इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इसके लिए आठ अक्टूबर 2025 को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।

इच्छुक आवेदक इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसार भारती ने इस बड़े पद पर निकाली वैकेंसी, ₹2.5 से 3 लाख प्रतिमाह तक मिलेगी सैलरी

इस पद के लिए उम्मीदवारों का कार्यस्थल नई दिल्ली रहेगा। चयनित उम्मीदवार को ₹2.5 से ₹3 लाख प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा, जिसे उम्मीदवार के अनुभव के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 07 October, 2025
Last Modified:
Tuesday, 07 October, 2025
PrasarBharati845

प्रसार भारती ने अनुभवी और गतिशील प्रोफेशनल्स से दूरदर्शन व आकाशवाणी नेटवर्क में कंटेंट ऑपरेशनल्स के लिए प्रिंसिपल एडवाइजर/ एडवाइजर (Principal Advisor/Advisor – Content Operations, PB) के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह नियुक्ति एक वर्ष की अनुबंध (Contract) अवधि के लिए की जाएगी, जिसे आगे बढ़ाया भी जा सकता है।

इस पद के लिए उम्मीदवारों का कार्यस्थल नई दिल्ली रहेगा। चयनित उम्मीदवार को ₹2.5 से ₹3 लाख प्रतिमाह तक का वेतन मिलेगा, जिसे उम्मीदवार के अनुभव के अनुसार बढ़ाया भी जा सकता है। वहीं, सेवानिवृत्त व्यक्तियों के लिए वेतन निर्धारण वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा।

योग्यता और अनुभव:

उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। मास कम्युनिकेशन, विज्ञापन, फिल्म निर्माण या प्रबंधन (MBA/PG Diploma) में उच्च योग्यता रखने वाले यानी पोस्ट ग्रेजुएशन या फिर पीएचडी करने वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी। इसके अलावा, उम्मीदवार के पास इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, डिजिटल ऑपरेशन, मनोरंजन, खेल या प्रसारण के क्षेत्र में कम से कम 15 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।

आयु सीमा:

सामान्य उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 45 वर्ष और सेवानिवृत्त व्यक्तियों की अधिकतम आयु 62 वर्ष निर्धारित की गई है।

मुख्य दायित्व:

चयनित उम्मीदवार को दूरदर्शन और आकाशवाणी नेटवर्क पर कंटेंट रणनीति लागू करने, प्रोग्राम संचालन सुनिश्चित करने, लाइव और स्टूडियो आधारित प्रसारणों की निगरानी, आकर्षक कंटेंट तैयार करने तथा दर्शक संख्या बढ़ाने के लिए विभिन्न पहलें करने की जिम्मेदारी होगी।

इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की वेबसाइट https://avedan.prasarbharati.org पर जाकर विज्ञापन जारी होने की तिथि (03-10-2025) से 15 दिनों के भीतर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Live Times’ में नौकरी का मौका, इन पदों पर है वैकेंसी

ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) ने सोशल मीडिया टीम के लिए वैकेंसी निकाली है।

Samachar4media Bureau by
Published - Sunday, 05 October, 2025
Last Modified:
Sunday, 05 October, 2025
Live Times Job

ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) ने सोशल मीडिया टीम के लिए वैकेंसी निकाली है। चैनल को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स ‘Meta’ (फेसबुक व इंस्टाग्राम), ‘यूट्यूब’ और ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) के लिए मैनेजर और असिस्टेंट मैनेजर की आवश्यकता है।

इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम का अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी। 

मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (मेटा) के लिए आवेदकों के पास छह साल से अधिक का अनुभव होना चाहिए। खासतौर पर टीवी न्यूज मीडिया बैकग्राउंड हो, कंटेंट स्ट्रैटेजी और ऑडियंस एंगेजमेंट की अच्छी समझ हो।

मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (यूट्यूब) के लिए छह साल से अधिक के अनुभव के साथ-साथ वीडियो कंटेंट, SEO, ऑडियंस रिटेंशन और ग्रोथ स्ट्रैटेजी में विशेषज्ञता होनी चाहिए।

मैनेजर/असिस्टेंट मैनेजर (एक्स) के लिए आवेदकों को न्यूज ट्रेंड्स की गहरी समझ होनी चाहिए। रीयल-टाइम एंगेजमेंट और कम्युनिटी बिल्डिंग का अनुभव भी होना चाहिए।

इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hr@livetimes.news पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए