कुणाल गौड़ ‘नेटवर्क18’ (Network18) के एमडी राहुल जोशी को रिपोर्ट करेंगे।
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘वायकॉम18’ (Viacom 18) ने कुणाल गौड़ (Kunal Gaur) को चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। वह उत्पल दास के स्थान पर यह पदभार ग्रहण करेंगे, जिनकी इस कंपनी में पारी 31 मार्च 2021 को समाप्त हो रही है। कुणाल गौड़ ‘नेटवर्क18’ (Network18) के एमडी राहुल जोशी को रिपोर्ट करेंगे।
बता दें कि कुणाल गौड़ ने चार्टर्ड अकाउंटेंट की पढ़ाई की है। उन्हें ‘स्टार इंडिया’ (Star India), ‘नेटफ्लिक्स’ (Netflix) और ‘पीडब्लूसी’ (PWC) आदि संस्थानों में काम करने का 19 वर्षों से ज्यादा का अनुभव है।
‘वायकॉम18’ को जॉइन करने से पहले कुणाल नेटफ्लिक्स इंडिया की लीडरशिप टीम का हिस्सा थे और यहां बतौर डायरेक्टर (Production Finance) अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यह चैनल सभी डीटीएच प्लेटफॉर्म्स, बड़े मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स और लोकल केबल ऑपरेटर्स पर 13 अप्रैल से उपलब्ध होगा।
‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड’ (BAG Films and Media Ltd) ने हिंदी भाषी मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देते हुए अपना रीजनल न्यूज चैनल ‘न्यूज24 मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़’ (News24 MPCG) लॉन्च किया है। यह चैनल सभी डीटीएच प्लेटफॉर्म्स, बड़े मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) और लोकल केबल ऑपरेटर्स पर 13 अप्रैल से उपलब्ध होगा। इस लॉन्चिंग के बारे में ‘बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया’ की चेयरपर्सन अनुराधा प्रसाद का कहना है, ‘आम जनता के स्थानीय मुद्दे हमेशा से हमारे न्यूज शो के केंद्र बिंदु रहे हैं, जो हम NEWS24 पर करते हैं। देश के मौजूदा हालात में व्युअर्स ज्यादा से ज्यादा न्यूज देख रहे हैं और टीवी न्यूज की व्युअरशिप और बढ़ेगी।’
इसके साथ ही उनका यह भी कहना है, ‘हमारे तमाम एडवर्टाइजर्स और ब्रैंड्स भी अपनी पहुंच बढ़ाने के लिए रीजनल मार्केट पर फोकस कर रहे हैं। न्यूज24(MPCG) स्थानीय मुद्दों को लेकर स्थानीय कंटेंट पर फोकस करेगा और स्थानीय लोगों के विकास व राष्ट्र के प्रति उनके योगदान को सामने लाएगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ ने महाराष्ट्र के मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देते हुए एक और मराठी मूवी चैनल ‘जी चित्रमंदिर’ (Zee Chitramandir) लॉन्च किया है।
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEE ENTERTAINMENT ENTERPRISES LTD) ने महाराष्ट्र के मार्केट में अपनी मौजूदगी को और मजबूती देते हुए एक और मराठी मूवी चैनल ‘जी चित्रमंदिर’ (Zee Chitramandir) लॉन्च किया है। यह चैनल सभी फ्रीडिश (Free Dish) यूजर्स के लिए नौ अप्रैल 2021 से उपलब्ध होगा। यह समूह का दूसरा मराठी मूवी चैनल है। नेटवर्क ने पिछले दिनों रीजनल म्यूजिक स्पेस की दुनिया में भी कदम रखते हुए Zee Vajwa के नाम से एक म्यूजिक चैनल भी शुरू किया है।
नई लॉन्चिंग के बारे में ZEE के क्लस्टर हेड (North, West & Premium Channels) अमित शाह का कहना है, ‘ZEE में कस्टमर्स को ध्यान में रखते हुए सभी काम किए जाते हैं। ZEE के मराठी पोर्टफोलियो में मजबूत कंटेंट वाले ब्रैंड्स हैं जो हमारे कंज्यूमर्स के दिन-प्रतिदिन के जीवन का हिस्सा बन गए हैं, फिर चाहे वह हमारे जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स Zee Marathi और Zee Yuva हों हमारा प्रमुख मूवी चैनल Zee Talkies हो अथवा पिछले दिनों लॉन्च किया गया हमारा म्यूजिक चैनल Zee Vajwa। ऐसे में Zee Chitramandir की लॉन्चिंग से हमारे मराठी ऑडियंस को और ज्यादा मनोरंजन मिलेगा और मार्केट में हमारी पहुंच भी बढ़ेगी। यह चैनल दर्शकों के उनकी मातृभाषा में फिल्मों की पेशकश करेगा और उनका भरपूर मनोरंजन करेगा।’
वहीं, इस नए चैनल के बारे में ZEE के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (Advertisement Revenue) आशीष सहगल का कहना है, ‘ग्रामीण अर्थव्यवस्था में बढ़ोतरी के साथ ही फ्री टू एयर मार्केट्स में इन चैनल्स का ज्यादा उपभोग हो रहा है। इससे वे एडवर्टाइजर्स भी आकर्षित हो रहे हैं, जो इन मार्केट्स में अपनी पहुंच बढ़ाना चाहते हैं। महाराष्ट्र के मार्केट में Zee Chitramandir की लॉन्चिंग के द्वारा हम अपने चैनल पोर्टफोलियो का विस्तार करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd) ने पिछले कुछ हफ्तों में देशभर से 70 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (Zee Entertainment Enterprises Ltd) ने पिछले कुछ हफ्तों में देशभर से 70 से अधिक कर्मचारियों की छंटनी की है। कुछ स्रोतों ने जो संकेत दिया है, उसके मुताबिक यह संख्या 100 से भी अधिक हो सकती है। माना जा रहा है कि जिन लोगों की छंटनी की गई है, इनमें से अधिकांश सेल्स टीम से थे।
एक विश्वसनीय स्रोत ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘हां, 50-60 लोगों को कंपनी छोड़ने के लिए कहा गया है। हालांकि ऐसा नहीं है कि कंपनी अपनी टीम का आकार घटा रही है। साथ ही यह भी जानकारी दी कि मैनेजमेंट द्वारा लिया गया ये फैसला कॉस्ट कटिंग का हिस्सा नहीं है, बल्कि एम्प्लॉयीज के साल के अंत के आकलन के तहत लिया गया है और यह कंपनी द्वारा खुद को एलाइन करने के तहत लिया गया एक रणनीतिक कदम है।
अपनी ZEE 4.0 स्ट्रैटजी के तहत पिछले साल ऑर्गनाइजेशन ने अपनी टीम को पुनर्गठित किया था। इस बदलाव के दौरान राहुल जौहरी को साउथ एशिया में बिजनेस का प्रेजिडेंट नियुक्त किया गया था। इसके बाद, पिछले महीने राजीव बख्शी को कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (रेवेन्यू) नियुक्त किया गया था। फिर कंपनी ने अशोक नम्बूदरी को अपनी उच्चस्तरीय टीम में इंटरनेशनल बिजनेस का चीफ बिजनेस ऑफिसर नियुक्त किया था।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) ने आधिकारिक टिप्पणी के लिए ZEEL से संपर्क किया, लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। कंपनी की ओर से जैसे ही कोई प्रतिक्रिया मिलती है, खबर को अपडेट किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) ने अब अपने पंख फैला दिए हैं। इसके तहत उसने बंगाल न्यूज मार्केट में एक न्यूज चैनल लॉन्च कर दिया है
आईटीवी नेटवर्क (iTV Network) ने अब अपने पंख फैला दिए हैं। इसके तहत उसने बंगाल न्यूज मार्केट में एक न्यूज चैनल लॉन्च कर दिया है, जिसका नाम है ‘इंडिया न्यूज जॉय बांग्ला’ (India News Joy Bangala)।
बता दें कि चैनल रविवार को लॉन्च किया गया। इस बीच कार्यक्रम में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, डॉ. जितेंद्र सिंह, गिरिराज सिंह, मुख्तार अब्बास नकवी, पश्चिम बंगाल विधानसभा के कांग्रेस प्रभारी जितिन प्रसाद, बंगाल कांग्रेस के प्रमुख अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी के फरहाद हकीम और सुब्रत मुखर्जी जैसे कई नेता शामिल थे।
‘इंडिया न्यूज बांग्ला’ का उद्घाटन पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने किया। कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए राज्यपाल धनखड़ ने कहा, ‘मैं इसे बिना किसी रुकावट के यह कह सकता हूं कि कोलकाता जैसा कोई शहर नहीं है। यह वास्तव में खुशियों का शहर है। बंगाल संस्कृति का केंद्र है। यदि आप कोलकाता के किसी भी हिस्से में जाते हैं, तो आप उन चीजों को देखेंगे जिसकी तुलना दुनिया में कहीं भी नहीं की जा सकती। फिर चाहे वह कला हो, संगीत हो, विज्ञान हो या फिर साहित्य हो, आप हर स्तर पर सबसे ऊपर एक बंगाली का ही परफॉर्मेंश देखेंगे।’
इंडिया न्यूज जॉय बांग्ला ई-कॉन्क्लेव को संबोधित करते हुए iTV नेटवर्क के फाउंडर कार्तिकेय शर्मा ने कहा, ‘क्षेत्रीय और स्थानीय समस्याओं को अकसर नेशनल व ब्रॉडकास्टिंग फॉर्मेट में शामिल किया जाता है। हम पूरी तरह से ये मानते हैं कि क्षेत्रीय प्रोग्राम्स को उचित स्थान दिया जाना चाहिए और इसे बढ़ावा देना चाहिए, लिहाजा हम बांग्ला में प्रासंगिक और प्रभावी क्षेत्रीय विचारों को प्रसारित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’
आईटीवी नेटवर्क के अंतर्गत दो नेशनल न्यूज चैनल्स ‘इंडिया न्यूज’ (India News) और ‘न्यूजएक्स’ (NewX) के साथ-साथ 9 रीजनल न्यूज चैनल्स- ‘इंडिया न्यूज हरियाणा’, ‘इंडिया न्यूज उत्तर प्रदेश-उत्तराखंड’, ‘इंडिया न्यूज राजस्थान’, ‘इंडिया न्यूज मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़’, ‘इंडिया न्यूज पंजाब’, ‘इंडिया न्यूज गुजरात’, ‘न्यूजएक्सओ ओडिया, न्यूजएक्स कन्नड़ और एनई न्यूज संचालित होता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टीवी एंकर ज्योत्सना बेदी ने ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल में अपनी पारी को विराम दे दिया है।
टीवी एंकर ज्योत्सना बेदी ने ‘रिपब्लिक भारत’ चैनल में अपनी पारी को विराम दे दिया है। ‘रिपब्लिक भारत’ की शुरुआत के साथ ही वह इस चैनल के साथ जुड़ी हुई थीं। उन्होंने अपना सफर अब ‘टाइम्स नाउ’ चैनल के साथ शुरू किया है। यहां वह करेसपॉन्डेंट कम एंकर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभालेंगी।
मीडिया के क्षेत्र में करीब नौ साल से सक्रिय ज्योत्सना ‘रिपब्लिक भारत’ से पहले ‘न्यूज24’में प्रड्यूसर व एंकर के पद पर कार्यरत थीं। ‘न्यूज24’ के साथ ज्योत्सना की यह दूसरी पारी थी।
इससे पहले ‘न्यूज24’ से वह एक दिसंबर 2014 को जुड़ी थीं और करीब ढाई साल तक यहां रहीं। यहां वह दो घंटे का मॉर्निंग न्यूज बुलेटिन ‘जागो इंडिया’ और एक घंटे का स्पेशल शो ‘कालचक्र’ (ज्योतिष आधारित शो) व ‘संजीवनी’ (हेल्थ शो) होस्ट करती थीं। इसके अतिरिक्त वे जनरल न्यूज बुलेटिन में भी नजर आती थीं।
‘न्यूज24’ से पहले वह ZEE मीडिया समूह में भी काम कर चुकी हैं, जहां वह ‘ZEE हिन्दुस्तान’ में एंकर के साथ-साथ असोसिएट प्रड्यूसर की भूमिका में थीं। ‘ZEE हिन्दुस्तान’ में ज्योत्सना के दो शो 'बीएसएफ की कमांडो बेटियां' और 'ताकत वतन की हमसे है', काफी लोकप्रिय रहे हैं।
वह मई, 2017 से ZEE मीडिया के साथ जुड़ी हुईं थीं, जहां एक साल की पारी के दौरान उन्होंने ‘ZEE हिन्दुस्तान’ के अलावा समूह के अन्य चैनलों ‘ZEE राजस्थान’ और ZEE बिहार-झारखंड’ में भी अपना योगदान दिया था। शाम की चुनावी डिबेट से लेकर अलग-अलग मुद्दों पर उन्होंने बेहतरीन एंकरिंग का प्रदर्शन किया था। इस दौरान उन्होंने कई इंटरव्यू भी किए।
15 अगस्त पर बनाए गए उनके शो के लिए उन्हें दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज में ‘राष्ट्रीय मीडिया सम्मान’ (डॉ. राधा कृष्ण मेमोरियल नेशनल मीडिया नेटवर्क अवॉर्ड्स-2017) से सम्मानित किया जा चुका है।
ज्योत्सना बेदी ने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत न्यूज एजेंसी ‘यूएनआई’ (UNI) से बतौर ट्रेनी की थी, इसके बाद वह जून, 2013 में हिंदी न्यूज चैनल ‘पी7’ से जुड़ गईं, जहां उन्हें न्यूज एंकरिंग की बारीकियों को सीखने का मौका मिला। इसके अलावा वे यहां असिटेंट प्रड्यूसर के तौर पर रनडाउन भी संभालती थीं और हरियाणा न्यूज बुलेटिन के लिए आउटडोर वॉकथ्रू भी करती थीं।
ज्योत्सना बेदी ने ‘दैनिक नवज्योति’ अखबार और ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में इंटर्नशिप की है। मीडिया सक्सेस एकैडमी (Media Success Academy) से उन्होंने एंकरिंग और रिपोर्टिंग में डिप्लोमा लिया है।
समाचार4मीडिया की ओर से ज्योत्सना बेदी को नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘आजतक सबसे तेज’ कैंपेन के तहत प्रदीप सरकार के निर्देशन में बनी पांचवी फिल्म ‘जरा झुक के’ (Zara Jhuk Ke) लॉन्च कर दी गई है।
अपनी लॉन्चिंग के 20 साल पूरे होने पर हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक’ (AajTak) द्वारा चलाए जा रहे ‘आजतक सबसे तेज’ (AajTakSabseTez) कैंपेन के तहत सीरीज की पांचवी फिल्म ‘जरा झुक के’ (Zara Jhuk Ke) लॉन्च कर दी गई है।
इस फिल्म के जरिये वरिष्ठ पत्रकार चित्रा त्रिपाठी बताती हैं कि आजकल तमाम न्यूज चैनल्स की रिपोर्टिंग में किस तरह राजनीतिक झुकाव और पक्षपात दिखता है, दूसरी ओर आजतक का इस तरह की चीजों से दूर-दूर तक कोई वास्ता नहीं है। इस फिल्म के जरिये बताया गया है कि आजतक बिना किसी राजनीतिक झुकाव के सीधे-सीधे रिपोर्टिंग में विश्वास करता है।
बता दें कि ‘आजतक’ द्वारा पिछले दिनों शुरू किया गया यह कैंपेन देश में मौजूदा समाचार चैनलों के माहौल पर तीखा और दिलचस्प व्यंग्य करता है। जाने-माने लेखक व निर्देशक प्रदीप सरकार के निर्देशन में बने #AajTakSabseTez कैंपेन में पांच छोटी फिल्में हैं। इस सीरीज की चार फिल्में 'सच का बैंड', 'अचार गली' (Achaar Gully), 'अफवाह' (Afwaah) और ‘खबरिस्तान’ (Khabaristan) शीर्षक से पिछले दिनों रिलीज हो चुकी हैं।
'सच का बैंड' में दिखाया गया है कि ‘आजतक’ किस तरह सच्चाई से खिलवाड़ करने वालों का बैंड बजाता है और सिर्फ सच्ची खबरें ही दिखाता है। वहीं, 'अचार गली' (Achaar Gully) फिल्म के जरिये दिखाया गया है कि कैसे ‘आजतक’ मसालेदार खबरें दिखाने में विश्वास नहीं करता और तमाम न्यूज चैनल्स द्वारा अपनाए जाने वाले इस तरह के ट्रेंड से बिल्कुल अलग होकर काम करता है। 'अफवाह' शीर्षक से जारी फिल्म खबरों के नाम पर तमाम न्यूज चैनल्स द्वारा अफवाहें दिखाने वाले चलन पर व्यंग्य करती है।
इस फिल्म के जरिये जानी-मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप बताती हैं कि ‘आजतक’ में अफवाहों के लिए कोई जगह नहीं है और वह सिर्फ सही व प्रामाणिक खबरें दिखाने में विश्वास रखता है। इसके अलावा ‘खबरिस्तान’ के जरिये वरिष्ठ पत्रकार शम्स ताहिर खान खबरों में सनसनीखेज की बढ़ती संस्कृति और सच्चाई से पर्दा उठाते हैं। वह बताते हैं कि तमाम चैनल्स द्वारा चाहे जितनी भी सच की झूठी और सनसनीखेज कहानियां बना ली जाएं, लेकिन आजतक हमेशा सच्चाई को सामने लाता है।
कैंपेन के तहत जारी पांचवी फिल्म 'जरा झुक के' को आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
अपूर्व मिश्रा को पत्रकारिता का लगभग 11 साल का अनुभव है। पूर्व में वह समाचार प्लस, श्री न्यूज, हिंदी खबर, टोटल टीवी और news1 इंडिया आदि मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं।
न्यूज एंकर अपूर्व मिश्रा ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) के साथ अपना नया सफर शुरू किया है। उन्होंने यहां एंकर कम सीनियर प्रड्यूसर के तौर पर जॉइन किया है। ‘न्यूज24’ को जॉइन करने से पहले अपूर्व करीब सवा साल से ‘केएमसी’ ग्रुप के चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अपूर्व मिश्रा को पत्रकारिता का लगभग 11 साल का अनुभव है। पूर्व में वह समाचार प्लस, श्री न्यूज, हिंदी खबर, टोटल टीवी और news1 इंडिया आदि मीडिया संस्थानों में काम कर चुके हैं।
यही नहीं, अपूर्व अब तक कई स्पेशल असाइनमेंट पर भी काम कर चुके हैं। इनमें वर्ष 2014 में हुए आम चुनाव के साथ ही दिल्ली में वर्ष 2013 और 2015 में हुए विधानसभा चुनाव की कवरेज भी शामिल है। वह मुजफ्फरनगर में हुए दंगों के साथ ही भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए बाबा रामदेव और अन्ना के अभियान को भी कवर कर चुके हैं।
कानपुर के छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय से स्नातक अपूर्व ने राजर्षि टंडन यूनिवर्सिटी, इलाहाबाद से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा किया है। समाचार4मीडिया की ओर से अपूर्व मिश्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पत्रकार निदा अहमद ने ‘जी मीडिया’ में अपनी संक्षिप्त पारी को विराम दे दिया है। वह ‘जी यूपी-उत्तराखंड’ में एंकर कम प्रड्यूसर की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
पत्रकार निदा अहमद ने ‘जी मीडिया’ में अपनी संक्षिप्त पारी को विराम दे दिया है। वह ‘जी यूपी-उत्तराखंड’ में एंकर कम प्रड्यूसर की जिम्मेदारी निभा रही थीं। करीब छह माह पूर्व ही वह इंडिया टुडे ग्रुप के हिंदी न्यूज चैनल ‘तेज’ को अलविदा कहकर यहां पहुंची थीं। निदा अहमद ने अब अपना नया सफर ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ शुरू किया है। उन्होंने यहां पर बतौर एंकर कम प्रड्यूसर जॉइन किया है।
बता दें कि ‘जी यूपी-उत्तराखंड’ में शामिल होने से पहले निदा अहमद अक्टूबर 2018 से ‘तेज’ न्यूज चैनल की टीम हिस्सा थीं। यूपी-उत्तराखंड के रीजनल न्यूज चैनल ‘समाचार प्लस’ से वह यहां पहुंची थीं। ‘तेज’ में वे सीनियर एसोसिएट प्रड्यूसर के साथ-साथ एंकरिंग की भी जिम्मेदारी संभाल रहीं थीं। ‘समाचार प्लस’ में उन्होंने बतौर एंकर करीब दो साल काम किया।
निदा अहमद ने अपने करियर की शुरुआत क्राइम रिपोर्टर के रूप में की। 'तेज' और 'समाचार प्लस' के अतिरिक्त निदा 'ईटीवी नेटवर्क' और 'न्यूज वर्ल्ड इंडिया' में भी काम कर चुकी हैं। उन्होंने यहां अगस्त 2015 से मई, 2016 तक एंकरिंग की भूमिका निभाई।
निदा ने 'न्यूज वर्ल्ड इंडिया' से अपने करियर की शुरुआत बतौर असिसटेंट प्रड्यूसर की थी, जहां से ही उन्होंने एंकरिंग की बारीकियों को सीखा और क्राइम रिपोर्टर की भूमिका निभाई। सामाजिक सेवा में भी निदा का योगदान हमेशा सराहनीय रहा है। गरीब बच्चों की मदद के लिए निदा को स्वर्ण पदक से भी सम्मानित किया जा चुका है। निदा अहमद को मीडिया इंडस्ट्री में भी काफी पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
समाचार4मीडिया की ओर से निदा अहमद को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इंडिया टुडे ग्रुप के इलेक्शन पार्टनर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पाठ्यक्रम में अपनी जगह बना ली है।
इंडिया टुडे ग्रुप के इलेक्शन पार्टनर ने हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पाठ्यक्रम में अपनी जगह बना ली है। जी हां, यहां बात हो रही है अपने एक्जिट पोल विश्लेषण के लिए अलग पहचान बना चुकी भारत की प्रमुख मार्केट रिसर्च कंपनी ‘एक्सिस माई इंडिया’ (Axis My India) की, जो देश की पहली ऐसी कंज्यूमर डेटा इंटेलीजेंस फर्म बन गई है, जिसे हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के पाठ्यक्रम में जगह मिली है।
इस प्रतिष्ठित बिजनेस स्कूल ने कंपनी के चुनाव पूर्वानुमान मॉडल पर केस स्टडी की है। बता दें कि एक्सिस माई इंडिया चुनाव के वक्त इंडिया टुडे के साथ मिलकर 2013 से 2020 के बीच कई ऐसे सर्वे कर चुका है, जिनमें लगभग 95 प्रतिशत सबसे सटीक भविष्यवाणियां की गई हैं।
इस केस स्टडी को अब हार्वर्ड बिजनेस स्कूल (HBS) के चुनावों पर क्लासरूम कोर्स का हिस्सा बनाया गया है। इसमें दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के चुनावों के बारे में सफल अनुमान लगाने से जुड़ी जटिलताओं, इस देश की सुस्पष्ट दिख रही विविधता को रेखांकित किया गया है, जिनमें अलग-अलग भौगोलिक क्षेत्र, छह देशों के साथ साझा होने वाली सीमा, विशाल ग्रामीण जनसंख्या और पूरे देश में बोली जाने वाली 23 विभिन्न भाषाएं शामिल हैं।
प्रोफेसर अनंत रमन, सीनियर एसोसिएट एन विनस्लो और रिसर्च एसोसिएट कैरवी डे द्वारा तैयार इस केस स्टडी में भारत में चुनावों के पूर्वानुमान की प्रक्रियाओं और इतने सटीक अनुमान के लिए AMI द्वारा इस्तेमाल किए गए मेथड की चर्चा की गई है। जैसे- फील्ड सर्वेयर्स का चुनाव, उनकी भर्ती एवं प्रशिक्षण, डेटा कलेक्शन के लिए टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल, गुणवत्तापूर्ण ऑडिटिंग, डेटा विश्लेषण और अंतिम भविष्यवाणी।
इस उपलब्धि पर एक्सिस माई इंडिया के चेयरमैन व मैनेजिंग डायरेक्टर प्रदीप गुप्ता ने कहा, ‘हमें इस बात की काफी खुशी है कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल जैसी विश्व विख्यात संस्था ने एक्सिस माई इंडिया के हमारे क्रिया-कलाप के बारे में एक केस स्टडी तैयार की है। चुनावी सर्वेक्षणों के मेथडोलॉजी के क्षेत्र में हम अगुआ संस्थाओं में से हैं और अभी तक हमारे 47 में से 43 चुनाव पूर्वानुमान बिल्कुल सही साबित हुए हैं। यह देश के कोने-कोने तक अपने फील्ड सर्वे के द्वारा पारखी समाधान पेश करने की हमारी विशेषता को दिखाता है। तकनीकी समाधान, मजबूत प्रक्रिया, गुणत्ता नियंत्रण और पूरी तरह से इनहाउस इन्फ्रास्ट्रक्चर और संसाधन के निपुण इस्तेमाल ने हमारी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हम बिल्कुल सही परख के साथ अपने ग्राहकों को लगातार खुश रखने की कोशिश करते रहेंगे, जो कि देश की धड़कन और खासकर ग्रामीण समुदायों में हमारी पकड़ को दर्शाता है।’
इस केस स्टडी के बारे में प्रोफेसर अनंत रमन (बिजनेस लॉजिस्टिक्स चेयर, ओपीएम, एचबीएस में यूपीएस फाउंडेशन प्रोफेसर) ने बताया, ‘यह केस स्टडी कई कामकाजी ब्योरे को दर्शाती है, जैसे सर्वेयर्स की ट्रेनिंग और उनकी भाषाई एवं सामाजिक-आर्थिक पहचान के आधार पर उन्हें देश में विभिन्न जगहों पर भेजना ताकि मतदाता की नब्ज को पहचाना जा सके. भारत जैसे जटिल देश में चुनावों का सटीक पूर्वानुमान लगा पाना काफी कठिन है. इस बारे में एएमआई का ट्रैक रिकॉर्ड इस बात का प्रमाण है कि कंपनी का प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और प्रोसेस बेहतरीन क्षमताओं का है. मुझे पूरा भरोसा है कि इस केस स्टडी के द्वारा श्री गुप्ता और एक्सिस माई इंडिया हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के बहुत से बिजनेस स्टूडेंट्स को प्रेरित करेंगे ताकि वे खुद की उद्यमिता की यात्रा शुरू कर सकें.’
इस अवसर पर इंडिया टुडे ग्रुप की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने कहा, ‘प्रदीप गुप्ता और एएमआई की टीम ने देश में एक्जिट पोल्स के बारे में धारणा ही बदल दी है, अपने जबरदस्त ट्रैक रिकॉर्ड और अग्रणी तकनीक के द्वारा, जिससे हर सीट पर हुए चुनाव का बारीक विश्लेषण हासिल होता है. मुझे इस टीम के काम को करीब से देखने का मौका मिला है. अपने शिल्प के प्रति उनके समर्पण और बारीकियों पर ध्यान देने की वजह से उन्हें ऐसे नतीजे देने में मदद मिलती है जिसे अन्य एजेंसियों को भी अपनाना चाहिए. प्रदीप गुप्ता के काम से जुड़ी नैतिकता और पूरी तरह केंद्रित रहना उनके अलग तरह के लेकिन सटीक विश्लेषण का आधार है. यह केस स्टडी तो उन कई असाधारण उपलब्धियों की बस एक शुरुआत और सूचक है जो भविष्य में एएमआई टीम हासिल कर सकती है.’
वहीं, प्रोफेसर रमन ने कहा कि जहां हमने हाल में ऐसे कई उदाहरण देखे हैं कि अनुभवी संगठनों को भी चुनावी नतीजों का अनुमान लगाने में काफी मुश्किल होती है, लेकिन यह केस दिखाता है कि किस तरह से एक्सिस माई इंडिया जैसे एक उद्यमी संगठन ने ऐसी प्रक्रिया ईजाद की जिससे नतीजों का सटीक अनुमान लगाया जा सकता है।
इस रिपोर्ट में ऐसे कई प्रमुख ब्योरे दिए गए हैं जिनकी वजह से एक्सिस माई इंडिया बाकी सभी एजेंसियों से अलग साबित होती है। जैसे- देश के कोने-कोने में पहुंच (700 से ज्यादा जिलों तक), राष्ट्रीय सर्वेक्षणों के लिए 5 लाख से ज्यादा लोगों का औसत सर्वे साइज, जीपीएस आधारित टैबलेट ताकि भौगोलिक पहुंच पुख्ता हो और साथ ही साथ कंप्यूटर की मदद से तैयार प्रश्नावलियां जो सोशल इंटेलीजेंस पर आधारित होती हैं ताकि डेटा ज्यादा से ज्यादा सटीक मिले।
एक्सिस माई इंडिया अब एक नए मोड़ पर आ गया है। इसने अपने सर्विस पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए कॉरपोरेट ग्राहकों को उपभोक्ताओं का नजरिया देना शुरू किया है। इसमें मदद कर रहा है इसके एक बड़े, साहसिक अभियान 'मिशन हिमालय- ऊंची उड़ान रोडमैप' के तहत तैयार एक मजबूत डिजिटली रूप से सक्षम प्लेटफॉर्म। यह भारत के 25 करोड़ से ज्यादा परिवारों को जोड़ने और उनकी समस्याओं के समाधान की एक सोच है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
चैनल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में भी जनता के बीच सीधे संचार के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जागरूकता पैदा करना है।
झारखंड विधानसभा की कार्यवाही का प्रसारण करने के लिए यहां एक नया चैनल शुरू किया गया है, जिसे ‘झारखंड विधानसभा टीवी’ (JVSTV) नाम दिया गया है। झारखंड विधानसभा की कार्यवाही का सीधा प्रसारण विधानसभा के अपने टीवी चैनल के साथ-साथ यूट्यूब चैनल और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी होगा।
विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो और मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने मंगलवार ‘झारखंड विधानसभा टीवी’ और स्टूडियो का शुभारंभ और लोकार्पण किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हम सभी के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि चैनल का उद्देश्य दूरदराज के क्षेत्रों में भी जनता के बीच सीधे संचार के माध्यम से विधानसभा की कार्यवाही के बारे में जागरूकता पैदा करना है। हमने देखा है कि ‘संसद टेलीविजन नेटवर्क’ के तहत लोकसभा और राज्यसभा के चैनल कितने सफल हुए हैं। लिहाजा इस चैनल को शुरू करने का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि लोकतांत्रिक प्रक्रियाएं आम जनता तक पहुंचें। उन्होंने कहा कि लोगों को यह जानने का अधिकार है कि उनके चुने हुए प्रतिनिधि विधायिका में क्या कर रहे हैं। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष, विधानसभा के अधिकारियों और कर्मचारियों को इसके लिए शुभकामनाएं और बधाई दी। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें कलाकारों ने अपने प्रदर्शन से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
वहीं, विधानसभा अध्यक्ष रविंद्र नाथ महतो ने कहा कि विधानसभा ने बदलते समय को स्वीकार किया है और सदन की कार्यवाही सीधे लोगों तक ले जाने का फैसला किया है।
इस चैनल के लॉन्च होने के साथ झारखंड अब देश का ऐसा दूसरा राज्य बन गया है, जहां इसकी विधानसभा का अपना टीवी चैनल है। इससे पहले सदन की कार्यवाही का प्रसारण करने के लिए केरल ने पिछले साल अगस्त में ‘सभा टीवी’ लॉन्च किया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।