सूचना:
मीडिया जगत से जुड़े साथी हमें अपनी खबरें भेज सकते हैं। हम उनकी खबरों को उचित स्थान देंगे। आप हमें mail2s4m@gmail.com पर खबरें भेज सकते हैं।

‘जी न्यूज’ को अलविदा बोलकर युवा पत्रकार पूनम अधिकारी ने तलाशी नई मंजिल

पूनम अधिकारी ‘जी न्यूज’ में दोपहर ढाई बजे के एंटरटेनमेंट शो ‘बॉलीवुड ब्रेकिंग 20-20’ और शाम साढ़े छह बजे के प्राइम टाइम शो ‘टाइम मशीन’ का काम संभालती थीं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 07 September, 2022
Last Modified:
Wednesday, 07 September, 2022
Poonam Adhikari

जाने-माने पत्रकार डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में 15 अगस्त को नोएडा से लॉन्च हुए नए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से जुड़ने वालों की लिस्ट में एक नाम और शामिल हो गया है।

दरअसल, युवा पत्रकार पूनम अधिकारी ने इस चैनल के साथ मीडिया में अपने नए सफर का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर प्रड्यूसर (स्पेशल प्रोग्रामिंग) जॉइन किया है। वह यहां एंटरटेनमेंट सेक्शन में रिपोर्टिंग, डिजिटल एंकरिंग समेत तमाम जिम्मेदारी भी संभालेंगी।

पूनम अधिकारी इससे पहले करीब सात साल से ‘जी मीडिया’ (Zee Media) से जुड़ी हुई थीं। यहां पर वह ‘जी न्यूज’  (Zee News) में दोपहर ढाई बजे के एंटरटेनमेंट शो ‘बॉलीवुड ब्रेकिंग 20-20’ और शाम साढ़े छह बजे के प्राइम टाइम शो ‘टाइम मशीन’ का काम संभालती थीं।

मीडिया में करीब 12 साल से सक्रिय पूनम अधिकारी ‘जी न्यूज’ से पहले ‘दूरदर्शन’ और ‘लाइव इंडिया’ में भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुकी हैं।

पूनम अधिकारी दिल्ली की रहने वाली हैं। उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘जागरण इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’, नोएडा से पत्रकारिता में दो वर्षीय डिप्लोमा किया है।

समाचार4मीडिया की ओर से पूनम अधिकारी को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार शोभा राम ने ‘इंडिया न्यूज’ को कहा अलविदा, तलाशी नई मंजिल

वरिष्ठ पत्रकार शोभा राम ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां पर वह सीनियर प्रड्यूसर के तौर पर नेशनल चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
Shobha Ram

वरिष्ठ पत्रकार शोभा राम ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। यहां पर वह सीनियर प्रड्यूसर के तौर पर नेशनल चैनल में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। समाचार4मीडिया से बातचीत में शोभा राम ने बताया कि उन्होंने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nationa) नेशनल में जॉइन किया है।

शोभा राम को तमाम न्यूज चैनल्स और अखबारों में काम करने का 20 साल से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में वह ‘एपीएन’ (APN), ‘स्वराज एक्सप्रेस’ (Swaraj Express), ‘जनतंत्र टीवी’ (Jantantra TV), ‘जैन टीवी न्यूज’ (Jain Tv news), ‘एटूजेड’ (A2Z), ‘एनडीटीवी इंडिया’ (NDTV India) और ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में विभिन्न पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

इसके अलावा वह ‘सी वोटर’ (C-Voter) में ओपिनियन एनॉलिस्ट के तौर पर भी अपनी भूमिका निभा चुके हैं। ‘राष्ट्रीय सहारा’, ‘नवभारत टाइम्स’, ‘जनसत्ता’, ‘हिन्दुस्तान’, ‘कुबेर टाइम्स’ और ‘सुलभ इंडिया मैगजीन’ जैसे प्रतिष्ठित अखबारों और मैगजींस में उनके तमाम आर्टिकल्स भी छप चुके हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो दिल्ली यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट शोभा राम ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) के 1993-94 बैच के विद्यार्थी रहे हैं। उन्होंने यहां से पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। समाचार4मीडिया की ओर से शोभा राम को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'5 की पंचायत' ने पूरा किया एक साल, रीमा पाराशर ने कही 'मन की बात'

प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच साल भर में आपके प्यार और साथ ने शो को इतनी जल्दी उस मुकाम पर पहुंचा दिया जिसकी अपेक्षा नहीं की थी।

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
5kiPanchayat5454

हिंदी न्यूज़ चैनल 'डीडी न्यूज' के डिबेट शो '5 की पंचायत' ने एक वर्ष पूरा कर लिया है। इस अवसर पर 'डीडी न्यूज' की ओर से ट्विटर पर एक वीडियो भी शेयर  किया गया है, जिसमें पिछले एक साल की यादों को सहेजा गया है।

इस वीडियो में शो की एंकर 'रीमा पाराशर' कहती है कि उनकी पूरी कोशिश रहती है कि वह हर पार्टी के पक्ष को अपने शो में रखें। शो की एंकर 'रीमा पाराशर' ने भी इस मौके पर एक ट्वीट किया है।

उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, आज ही के दिन एक साल पहले आपके पसंदीदा शो की शुरुआत की थी। प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच साल भर में आपके प्यार और साथ ने शो को इतनी जल्दी उस मुकाम पर पहुंचा दिया, जिसकी अपेक्षा नहीं की थी। साथ और सफर यूं ही जारी रहे। दिल से आभार। 

'डीडी न्यूज' के डिबेट शो '5 की पंचायत' के एक साल पूरे होने पर 'समाचार4मीडिया' ने 'रीमा पाराशर' से बात की। उन्होंने कहा कि इस शो की सफलता के पीछे उनकी पूरी टीम का हाथ है। उनकी कोशिश रहती है कि दर्शकों के लिए पूरी रिसर्च के साथ शो को प्रस्तुत किया जाए।

उन्होंने अपने दर्शकों को धन्यवाद कहा और बताया कि जल्द ही यह शो एक नए कलेवर के साथ दर्शकों को दिखाई देगा। आपको बता दें कि प्राइवेट चैनल्स की होड़ के बीच इस डिबेट शो ने दर्शकों के बीच एक अलग जगह बनाई है।

'समाचार4मीडिया' की ओर से 'डीडी न्यूज' और 'रीमा पाराशर' को अनेक बधाई।

 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कृष्णा राजवंश की 'भारत24' में एंट्री, मिली ये जिम्मेदारी

कृष्णा राजवंश को मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है।

Last Modified:
Wednesday, 07 June, 2023
Krishna4512

टीवी पत्रकार कृष्णा राजवंश ने ‘भारत24’ में एंट्री की है, जहां उन्हें रात 9 बजे के प्राइम टाइम के स्पेशल बुलेटिन की जिम्मेदारी दी गई है।

कृष्णा राजवंश अपने नए प्रयोग के लिए जाने जाते हैं। कृष्णा इससे पहले नेटवर्क18 ग्रुप के यू-ट्यूब चैनल ‘न्यूज18 ओरिजनल्स’ (News18 Originals)  में कंटेंट हेड की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।

नेटवर्क 18 ग्रुप में उनकी ये दूसरी पारी थी, लेकिन टीवी की खबरों की धार और जुनून ने उनको फिर से वापस अपनी शैली में लौटने पर मजबूर कर दिया। कृष्णा को मीडिया में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है।

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले कृष्णा राजवंश मीडिया के कई बड़े संस्थानों जैसे- न्यूज नेशन,  जी हिन्दुस्तान, इंडिया न्यूज, ईटीवी, महुआ और अमर उजाला में काम कर चुके हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीनियर न्यूज एंकर रुबिका लियाकत को लेकर अब आई ये बड़ी खबर

इस खबर के मुताबिक, रुबिका लियाकत ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। इसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी लेकर आएंगी।

Last Modified:
Wednesday, 07 June, 2023
Rubika Liyaquat

हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) से पिछले दिनों इस्तीफा देने के बाद जानी-मानी न्यूज एंकर रुबिका लियाकत को लेकर अब एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर के मुताबिक, रुबिका लियाकत जाने-माने पत्रकार और ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) व ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल क्लस्टर के पूर्व सीईओ डॉ. जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में पिछले साल लॉन्च हुए हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में बतौर वाइस प्रेजिडेंट अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। इसके अलावा वह अपना यूट्यूब चैनल भी चलाएंगी।

‘भारत24’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ जगदीश चंद्रा ने इस खबर की पुष्टि करते हुए समाचार4मीडिया को बताया कि रुबिका ने उनका ऑफर स्वीकर कर लिया है। समाचार4मीडिया ने इस बारे में रुबिका लियाकत से भी संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन तमाम प्रयासों के बावजूद उनसे बात नहीं हो पाई।

जगदीश चंद्रा का कहना है कि अपने करियर में टॉप पर होने के बाद भी रुबिका ने ‘भारत 24’ में शामिल होने का फैसला किया, क्योंकि यह देश में सबसे तेजी से बढ़ता राष्ट्रीय हिंदी समाचार चैनल है। आगामी आम चुनावों और अन्य राज्यों के चुनावों को देखते हुए चैनल की विकास योजनाएं बेहद मजबूत हैं।

जगदीश चंद्रा के अनुसार, ‘पिछले साल 15 अगस्त को अपनी लॉन्चिंग के बाद से इस चैनल ने 'जहां तक भारत, वहां तक भारत24' के अपने अंतर्निहित विषय के साथ राष्ट्रीय चैनल बनने पर ध्यान केंद्रित किया है। आज चैनल पर रोजाना 1000 से अधिक समाचार आ रहे हैं और यह सभी राज्यों के महत्वपूर्ण घटनाक्रमों को सामने ला रहा है। लॉन्चिंग के शुरुआती 150 दिनों में 150 से अधिक विज्ञापनदाताओं को जोड़ने के साथ ही चैनल को दर्शकों और विज्ञापनदाताओं से शानदार प्रतिक्रिया मिली है।’

बता दें कि रुबिका लियाकत की गिनती टीवी पत्रकारिता की दुनिया में तेज-तर्रार महिला एंकर के रूप में होती है। वह वर्ष 2018 से 'एबीपी न्यूज' के साथ जुड़ी हुई थीं। रुबिका की हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी पर मजबूत पकड़ है और अपने इस हुनर का वो शब्दों के चयन में पूरा इस्तेमाल करती हैं। वह अपने लोकप्रिय शो ‘ताल ठोक के’ और ‘मास्टर स्ट्रोक’ के लिए जानी जाती हैं।

मूलरूप से उदयपुर की रहने वालीं रुबिका मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट हैं। उन्होंने ‘Futuristic Media Communication Centre’ (FMCC) से मीडिया की पढ़ाई की है। ग्रेजुएशन के बाद रुबिका लियाकत 'लाइव इंडिया' का हिस्सा बन गईं। जून 2007 से लेकर सितंबर 2008 तक वह ‘लाइव इंडिया’ से जुड़ीं रहीं। 2008 में नए लॉन्च हुए चैनल ‘न्यूज24’ में बतौर एंकर उन्होंने काम किया था।

उसके बाद उन्होंने ‘जी न्यूज’ के साथ रिपोर्टिंग और एंकरिंग की पारी शुरू की। खबरों की समझ, भाषा कौशल और लगभग हर क्षेत्र पर पकड़ के चलते जल्द ही उन्होंने ‘जी न्यूज’ में अपनी एक अलग पहचान स्थापित की। इसके बाद वह ‘एबीपी न्यूज’ में आ गईं और अब यहां से वह ‘भारत24’ के साथ अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सीनियर जर्नलिस्ट मारिया शकील ने CNN-News18 में अपनी पारी को दिया विराम

पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में उन्होंने इसी चैनल से की थी। इस दौरान वह तमाम बड़ी पॉलिटिकल घटनाओं को कवर कर चुकी हैं और कई राजनेताओं का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुकी हैं।

Last Modified:
Wednesday, 07 June, 2023
Marya Shakil

अपनी बेहतरीन पेशकश, शानदार आवाज़ और अनोखी शैली के लिए पहचानी जाने वाली सीनियर न्यूज एंकर मारिया शकील ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) से इस्तीफा दे दिया है। वह इस नेटवर्क के अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘सीएनएन-न्यूज18’ (CNN-News18) में बतौर पॉलिटिकल एडिटर और सीनियर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

मारिया शकील इस चैनल से करीब 18 साल से जुड़ी हुई थीं। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत वर्ष 2005 में उन्होंने इसी चैनल से की थी। इस दौरान वह तमाम बड़ी पॉलिटिकल घटनाओं को कवर कर चुकी हैं और तमाम बड़े राजनेताओं का एक्सक्लूसिव इंटरव्यू कर चुकी हैं।

खबर है कि वह जल्द ही एक नए प्रोजेक्ट को लीड करेंगी। हालांकि, यह प्रोजेक्ट क्या होगा, फिलहाल इस बारे में जानकारी नहीं मिल सकी है। बता दें कि मारिया शकील को ‘रामनाथ गोयनका’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। उनके शो ‘NewsEpicentre’ को प्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) समेत कई पुरस्कार मिल चुके हैं।

मूल रूप से बिहार की रहने वाली मारिया शकील ने दिल्ली में ‘जामिया मिलिया यूनिवर्सिटी’ से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से मारिया शकील को उनके आगामी सफर के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।  

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रेल मंत्री के इस्तीफे की मांग पर डिबेट शो में भाजपा व कांग्रेस प्रवक्ता में हुई तीखी बहस

कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सैयद ज़फर इस्लाम डिबेट को मुद्दे से भटका रहे हैं।

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
RubikaLiyaquat1252

ओडिशा रेल हादसे के बाद से ही विपक्ष रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के इस्तीफे की मांग कर रहा है। इसी मसले पर हिंदी न्यूज़ चैनल 'एबीपी न्यूज' के डिबेट शो 'हुंकार' में बीजेपी और कांग्रेस प्रवक्ता में तीखी बहस हुई।

शो की एंकर 'रुबिका लियाकत' ने बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम से पूछा की अब तक ये परंपरा रही है कि इस प्रकार के बड़े रेल हादसों के बाद रेल मंत्री का इस्तीफा हो जाया करता है, लेकिन आप ऐसा नहीं कर रहे है, क्यों?

इस सवाल के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि शायद कांग्रेस की प्रवक्ता अनुमा आचार्य को ये ज्ञान नहीं है कि पहले जब रेल हादसे होते थे तो उनके पीएम मनमोहन सिंह तो कभी हादसे की जगह जाते भी नहीं थे।

उन्होंने कहा कि ना सिर्फ पीएम हादसे की जगह गए बल्कि रेल मंत्री पूरी तरह से मोर्चे पर डटे रहें। इसी बीच कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि सैयद जफर इस्लाम डिबेट को मुद्दे से भटका रहे हैं।

अनुमा आचार्य ने कहा कि वह जिस सवाल के जवाब चाह रही हैं, वो उन्हें क्यों नहीं दिया जा रहा। कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि इस सरकार ने रेल बजट को अलग कर दिया है और इस हादसे की कोई जिम्मेदारी नहीं ले रहा है।

इसके बाद दोनों प्रवक्ताओं में काफी तीखी बहस शुरू हो जाती है। 'एबीपी न्यूज' के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं- 

 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इंडिया टीवी से बोले किसान नेता राकेश टिकैत, पहलवान नौकरी भी करेंगे और आंदोलन भी

हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया टीवी' की एंकर प्राची पाराशर ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की।

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
IndiaTv1224

भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के पूर्व अध्यक्ष सांसद बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल रेसलर साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट नौकरी पर लौट आए हैं। तीनों रेलवे में नौकरी करते हैं।

रेलवे पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर जनरल योगेश बवेजा ने इसकी पुष्टि की है और इसके बाद से ही यह कयास लगाए जाने लगे कि पहलवानों का यह आंदोलन अब खत्म हो सकता है।

इसी बीच साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया ने आंदोलन से हटने की खबरों को गलत बताया है। वहीं इस मसले पर हिंदी न्यूज चैनल 'इंडिया टीवी' की एंकर प्राची पाराशर ने किसान नेता राकेश टिकैत से बात की।

इस एक्सक्लूसिव बातचीत में राकेश टिकैत ने यह साफ किया है कि पहलवान नौकरी भी करेंगे और आंदोलन भी खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि इन पहलवानों ने जब सरकार से बात की होगी तो हो सकता है कि सरकार ने कुछ ऐसी शर्तें रखी हों, जिसके कारण इन्हें नौकरी पर लौटना पड़ा हो लेकिन ये कहना कि हमारा आंदोलन खत्म हो गया है यह सरासर गलत बात है।

उन्होंने कहा कि इन लोगों से बहुत संघर्ष के साथ इस आंदोलन को खड़ा किया है इसलिए सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि पूरा देश इनके साथ है और खेल कमेटी जो भी निर्णय लेगी उसका वो स्वागत करेंगे।

इस पूरी बातचीत का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-

 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मामले पर बोले विनोद अग्निहोत्री, ये कांग्रेस का माइंड गेम है

कांग्रेस ने कहा कि आरएसएस के सर्वे से बीजेपी में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही हैं।

Last Modified:
Thursday, 08 June, 2023
News24Debate48557

मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए कुछ ही महीने बचे हैं। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का जिक्र करते हुए बड़ा दावा किया है। कांग्रेस ने कहा कि आरएसएस के सर्वे से बीजेपी में हाहाकार मचा हुआ है। प्रदेश में कांग्रेस की सरकार आ रही हैं। भाजपा को 50 से भी कम सीटें मिलेंगी।

इस मामले पर हिंदी न्यूज चैनल 'न्यूज24' पर एक डिबेट शो में एंकर मानक गुप्ता के एक सवाल का जवाब देते हुए वरिष्ठ पत्रकार विनोद अग्निहोत्री ने कहा कि उन्हें ये सब कांग्रेस का दिमागी खेल दिखाई देता है। उन्होंने कहा कि हमेशा बीजेपी इस प्रकार की चीजों में आगे रहती थी लेकिन अब कांग्रेस पहली बार बीजेपी से आगे बढ़ती हुई दिखाई दे रही है।

आरएसएस को लेकर उन्होंने कहा कि वो हमेशा से यह कहते रहे हैं कि आरएसएस किसी भी प्रकार का कोई सर्वे नहीं करता है। वह सिर्फ अपने स्वयंसेवकों के माध्यम से नेताओं का और पार्टी के काम का फीडबैक लेते हैं इसलिए उन्हें इस प्रकार के सर्वे की कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि उन्हें 3 दशक से भी अधिक के करियर में ऐसे कई मौके आए हैं और इस प्रकार के सर्वे की कोई गंभीरता नहीं होती है। उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि अगर आरएसएस ने बीजेपी के नेताओं का कोई फीडबैक लिया भी है तो वो कांग्रेस के पास कैसे पहुंचा ये बड़ा सवाल है? 'न्यूज 24' के द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो को आप यहां देख सकते हैं- 

 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘इंडिया न्यूज’ को बाय बोलकर अब इस न्यूज चैनल से जुड़ीं पत्रकार नेहा शर्मा

‘इंडिया न्यूज’ के साथ नेहा शर्मा की यह दूसरी पारी थी। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने इसी चैनल के साथ बतौर ट्रेनी की थी।

Last Modified:
Wednesday, 07 June, 2023
Neha Sharma

पत्रकार नेहा शर्मा ने अब हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) नेशनल से मीडिया में अपनी नई पारी की शुरुआत की है। समाचार4मीडिया से बातचीत में नेहा ने बताया कि उन्होंने यहां बतौर एसोसिएट प्रड्यूसर जॉइन किया है।

बता दें कि नेहा शर्मा इससे पहले आईटीवी नेटवर्क के हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में करीब सवा साल से सीनियर एसोसिएट प्रड्यूसर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।

‘इंडिया न्यूज’ के साथ नेहा शर्मा की यह दूसरी पारी थी। पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने इसी चैनल के साथ बतौर ट्रेनी की थी। इसके अलावा पूर्व में वह ‘महुआ मीडिया प्रा. लि.’, ‘समाचार प्लस’, ‘भास्कर न्यूज’, ‘नेशनल वॉइस’, ‘हिंदी खबर’ और ‘न्यूज इंडिया’ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।

पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो ‘लखनऊ यूनिवर्सिटी’ से ग्रेजुएशन करने के बाद उन्होंने इसी यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने हिमाचल प्रदेश की ‘मानव भारती यूनिवर्सिटी’ से एम.फिल किया है। समाचार4मीडिया की ओर से नेहा शर्मा को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘भारत24’ से जुड़े सीनियर जर्नलिस्ट पवन लालचंद, मिली यह बड़ी जिम्मेदारी

हिंदी नेशनल न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में एक और नई एंट्री हुई है। दरअसल, देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद ने ‘भारत 24’ जॉइन कर लिया है।

Last Modified:
Tuesday, 06 June, 2023
Pawan Lalchand

हिंदी नेशनल न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) में एक और नई एंट्री हुई है। दरअसल, देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पवन लालचंद ने ‘भारत 24’ जॉइन कर लिया है और उन्हें उत्तराखंड का एडिटर बनाया गया है।

पवन लालचंद इससे पहले अपना डिजिटल वेंचर ‘The News ADDA’ संचालित कर रहे थे। इसके अलावा उन्हें ‘जी न्यूज’ (यूपी/यूके), ‘न्यूज18’ (यूपी/यूके) और ‘Top Story’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम करने का लंबा अनुभव है। वह करीब दो साल तक ‘हिंदी खबर’ में सीनियर एडिटर भी रह चुके हैं। 

बता दें कि ‘भारत24’ के सीईओ और एडिटर-इन-चीफ जगदीश चंद्रा जब ईटीवी न्यूज नेटवर्क के ऑल इंडिया सीईओ थे, तब पवन लालचंद दिल्ली में ईटीवी में रिपोर्टर थे और उन्हें जगदीश चंद्रा द्वारा उत्तराखंड की जिम्मेदारी दी गई थी। बाद में ‘जी मीडिया’ में भी वह जगदीश चंद्रा की टीम के सदस्य रहे।

पवन लालचंद अब एक बार फिर जगदीश चंद्रा के चैनल से जुड़े हैं। समाचार4मीडिया की ओर से पवन लालचंद को नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं। 

समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए