अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित का 71 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहीं सुलक्षणा ने नानावटी अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके जाने से इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिंदी फिल्म जगत ने एक और अनमोल सितारा खो दिया है। मशहूर अभिनेत्री और गायिका सुलक्षणा पंडित ने 71 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। गुरुवार को उनका मुंबई के नानावटी अस्पताल में निधन हुआ, जिसकी खबर फैलते ही पूरी इंडस्ट्री दुख में डूब गई। बीते लगभग 16 वर्षों से सुलक्षणा पंडित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से जूझ रही थीं और बेड रेस्ट पर थीं।
सुलक्षणा पंडित 70 और 80 के दशक में अपनी सुंदर आवाज और प्रभावशाली अभिनय के कारण दर्शकों की पसंदीदा कलाकारों में शामिल थीं। 1954 में जन्मी सुलक्षणा संगीत से भरे परिवार में पली-बढ़ी थीं। वह महान शास्त्रीय गायक पंडित जसराज की भतीजी थीं और उनके भाई जतिन-ललित हिंदी फिल्म उद्योग के जाने-माने संगीतकार हैं।
सिर्फ 9 साल की उम्र में उन्होंने संगीत का सफर शुरू कर दिया था। 1967 में प्लेबैक सिंगिंग में कदम रखते ही उन्होंने अपनी अलग पहचान बना ली। उनका गाया हुआ गीत ‘तू ही सागर है तू ही किनारा’ ( फिल्म- संकल्प, 1975 ) बेहद लोकप्रिय हुआ और इसके लिए उन्हें फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ महिला पार्श्वगायिका का पुरस्कार मिला।
संगीत के अलावा अभिनय में भी उन्होंने अपनी प्रतिभा दिखाई। उलझन (1975) और संकोच (1976) जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को खूब सराहना मिली। सुलक्षणा पंडित ने जीवनभर शादी नहीं की और अपना अधिकांश समय संगीत और कला को समर्पित किया। उनके निधन पर कई कलाकारों और प्रशंसकों ने भावुक पोस्ट कर श्रद्धांजलि दी। इंडस्ट्री का कहना है कि सुलक्षणा का योगदान अमूल्य है और उनकी आवाज हमेशा याद की जाएगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री यामी गौतम ने पहली बार अपने फिल्मी करियर में किसी अवॉर्ड न मिलने पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि दर्शकों का प्यार और उनका भरोसा ही उनके लिए सबसे बड़ा सम्मान है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
अभिनेत्री यामी गौतम, जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत ‘विकी डोनर’ से की थी, आज बॉलीवुड की सबसे प्रतिभाशाली अभिनेत्रियों में गिनी जाती हैं। ‘आर्टिकल 370’, ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’, ‘ओएमजी 2’ और ‘अ थर्सडे’ जैसी फिल्मों में अपने सशक्त अभिनय से उन्होंने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। हालांकि 12 साल के लंबे करियर में उन्हें अब तक कोई बड़ा फिल्म अवॉर्ड नहीं मिला है।
हाल ही में हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया से बातचीत में यामी ने कहा, भगवद गीता से मैंने यही सीखा है कि सफलता और असफलता दोनों को समान भाव से स्वीकार करना चाहिए। अगर मुझे अवॉर्ड नहीं भी मिला, तो इसका मतलब ये नहीं कि मैं अच्छी अभिनेत्री नहीं हूं। मेरे दर्शक मुझे पसंद करते हैं, और कुछ निर्देशक मुझ पर भरोसा करते हैं, मेरे लिए यही सबसे बड़ा पुरस्कार है।
उन्होंने आगे कहा कि जो प्यार उन्हें दर्शकों से मिलता है, वही उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है। यामी ने 4 जून 2021 को फिल्ममेकर आदित्य धर से शादी की थी और 10 मई 2024 को बेटे वेदविद का स्वागत किया।
यामी गौतम और इमरान हाशमी की अपकमिंग फिल्म ‘हक’ विवादों में घिर गई है। शाह बानो के परिवार ने इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यामी गौतम और इमरान हाशमी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ 7 नवंबर को रिलीज होने वाली है, लेकिन रिलीज से पहले ही यह कानूनी पचड़े में फंस गई है। शाह बानो बेगम के परिवार ने फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग करते हुए इंदौर हाई कोर्ट में याचिका दायर की है। फिल्म में यामी गौतम शाह बानो का किरदार निभा रही हैं, जबकि इमरान हाशमी उनके पति के रूप में नजर आएंगे।
परिवारवालों का आरोप है कि इस फिल्म में मुस्लिम समुदाय और शरीयत कानून को नकारात्मक रूप में दिखाया गया है, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हो सकती हैं। उनका कहना है कि निर्माताओं ने फिल्म बनाने से पहले परिवार की अनुमति नहीं ली और बिना जानकारी के निजी जीवन के पहलुओं को दिखाया गया है।
परिवार की ओर से दायर याचिका में कहा गया है कि फिल्म में शाह बानो की निजी जिंदगी का गलत चित्रण किया गया है और इसे रिलीज से पहले परिवार को दिखाया जाना चाहिए। याचिका पर इंदौर हाई कोर्ट जल्द सुनवाई करेगा, जिसके बाद फिल्म की रिलीज पर निर्णय लिया जाएगा।
निर्माताओं की ओर से कहा गया है कि फिल्म एक सामाजिक कहानी है जो एक निजी झगड़े से शुरू होकर यूनिफॉर्म सिविल कोड जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे पर पहुंचती है। सुपर्ण एस वर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म का बजट करीब 80 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
बॉलीवुड के सबसे प्रतिष्ठित परिवार कपूर खानदान की विरासत अब एक डॉक्यूमेंट्री के रूप में दर्शकों के सामने आने वाली है। ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ नामक यह फिल्म 21 नवंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड का सबसे पुराना और सम्मानित परिवार कपूर खानदान दशकों से भारतीय सिनेमा का अभिन्न हिस्सा रहा है। पृथ्वीराज कपूर से शुरू हुई इस विरासत को राज कपूर, शशि कपूर और शम्मी कपूर ने आगे बढ़ाया, और अब नई पीढ़ी रणबीर कपूर, करीना कपूर और करिश्मा कपूर इसे नई ऊंचाइयों तक ले जा रही है।
इसी परिवार की कहानी को पेश करने के लिए नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है डॉक्यूमेंट्री ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’, जिसका नया पोस्टर हाल ही में रिलीज हुआ है। पोस्टर में कपूर परिवार की कई पीढ़ियों को एक साथ देखा जा सकता है। रणबीर, करीना, करिश्मा, रिद्धिमा कपूर साहनी, अरमान जैन, आधार जैन, अगस्त्य नंदा और नव्या नवेली नंदा जैसे नाम प्रमुख हैं।
साथ ही इसमें रणधीर कपूर, बबीता कपूर और नीतू कपूर भी नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि डॉक्यूमेंट्री में कपूर परिवार के ससुराल पक्ष को भी शामिल किया गया है, जिनमें सैफ अली खान, मनोज जैन, निताशा नंदा और कुणाल कपूर जैसे नाम हैं। निर्माता और शो रनर अरमान जैन ने कहा कि यह प्रोजेक्ट उनके लिए एक भावनात्मक अनुभव रहा है।
कपूर परिवार में खाना, सिनेमा और कहानियां हमेशा हमें जोड़ते रहे हैं। इस डॉक्यूमेंट्री के जरिए हम उसी जादू को दर्शकों तक पहुंचाना चाहते हैं। ‘डाइनिंग विद द कपूर्स’ 21 नवंबर, 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी।
फिल्म ‘हक’ इन दिनों सुर्खियों में है। यामी गौतम और इमरान हाशमी पहली बार साथ नजर आने वाले हैं। ट्रेलर ने दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। आइए जानते हैं, इस फिल्म के सितारों ने कितनी फीस ली।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ‘हक’ का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। दर्शक इस फिल्म में यामी और इमरान हाशमी की जोड़ी को लेकर खासे उत्साहित हैं। यह पहली बार है जब दोनों बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।
सुपर्ण एस वर्मा के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी शाह बानो नाम की एक निडर महिला की वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है, जिसने अपने अधिकारों के लिए अदालत का दरवाजा खटखटाया था। फिल्म में यामी गौतम ने शाह बानो का किरदार निभाया है, जिसके लिए उन्हें करीब 7 करोड़ रुपये की फीस मिली है।
वहीं, इमरान हाशमी ने उनके पति अब्बास की भूमिका निभाई है और उन्हें सबसे अधिक यानी 12 करोड़ रुपये का भुगतान किया गया है। अभिनेत्री शीबा चड्ढा ने भी फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिसके लिए उन्हें 1 करोड़ रुपये की फीस मिली है। फिल्म में नए चेहरों में वर्तिका सिंह भी शामिल हैं, जो इमरान की दूसरी पत्नी के किरदार में दिखेंगी। 80 करोड़ के बजट में बनी ‘हक’ 7 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। अपूर्व लाखिया की सोशल मीडिया पोस्ट से संकेत मिले हैं कि फिल्म में अमिताभ बच्चन भी नजर आ सकते हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सलमान खान इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने लद्दाख में फिल्म की शूटिंग पूरी की है। फैंस इस देशभक्ति पर आधारित फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच फिल्म के निर्देशक अपूर्व लाखिया की एक इंस्टाग्राम स्टोरी ने उत्साह को और बढ़ा दिया है।
अपूर्व लाखिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें महानायक अमिताभ बच्चन नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, 'गेस करिए कि वो क्या बता रहे हैं? गेस करिए वो सेट पर क्या हटा रहे हैं।' उनके इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी।
फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि अमिताभ बच्चन इस फिल्म में एक अहम किरदार निभा सकते हैं। यूजर्स ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा कि अगर सलमान और अमिताभ एक साथ स्क्रीन शेयर करेंगे, तो यह दर्शकों के लिए एक ऐतिहासिक पल होगा।
आपको बता दें कि ‘बैटल ऑफ गलवान’ में सलमान खान के साथ चित्रांगदा सिंह, अभिलाष चौधरी, अंकुर भाटिया और निर्भय चौधरी भी नजर आएंगे। फिल्म अगले साल ईद पर रिलीज होने की संभावना है।
अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने हाल ही में खुलासा किया कि उनका फिल्मों में आने का कोई इरादा नहीं था। फैशन डिजाइनिंग से करियर की शुरुआत करने वाली सोनाक्षी किस्मत के खेल से बॉलीवुड में आई।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
अपने जमाने के मशहूर अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी सोनाक्षी सिन्हा इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जटाधरा’ को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें वह साउथ के स्टार सुधीर बाबू के साथ नजर आएंगी। हाल ही में उन्होंने एक बातचीत में अपने करियर की शुरुआत को लेकर दिलचस्प खुलासे किए। सोनाक्षी ने बताया कि उनका फिल्मों में आने का कोई प्लान नहीं था।
उन्होंने कहा, 'मैंने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की थी और मेरा रुझान उसी क्षेत्र में काम करने का था। लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था।' अभिनेत्री ने बताया कि उनके पिता और सलीम खान अच्छे दोस्त थे, इसी कारण उनकी मुलाकात सलमान खान और उनके भाइयों से हुई।
सोनाक्षी के मुताबिक, सलमान खान 16 साल की उम्र से ही उन्हें फिल्मों में आने की सलाह देते थे। उन्होंने हंसते हुए कहा, 'उस वक्त मेरा वजन ज्यादा था और मैं मजाक में कहती थी कि मैं कभी एक्ट्रेस नहीं बन सकती।' कॉलेज के दौरान जब सोनाक्षी का वजन घटा, तब खान परिवार ने उन्हें एक शादी में देखा।
वहीं अरबाज खान ने उन्हें ‘दबंग’ के लिए चुना। सोनाक्षी ने बताया कि 'किसी ने मुझसे पूछा भी नहीं कि मैं फिल्म करना चाहती हूं या नहीं, और अगली बात जो याद है, वो ये कि मैं ‘दबंग’ के सेट पर थी।' 2010 में रिलीज हुई ‘दबंग’ में रज्जो के किरदार ने सोनाक्षी को बॉलीवुड की बड़ी स्टार बना दिया।
फिल्म की पटकथा अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर लिखी है, जबकि प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी और जैन मैरी खान भी इसमें अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
अभिनेत्री मृणाल ठाकुर और अदिवी शेष की बहुप्रतीक्षित एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कथा’ अब नई तारीख पर रिलीज होने जा रही है। पहले यह फिल्म दिसंबर 2025 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अदिवी शेष की चोट के चलते इसे स्थगित कर दिया गया था।
अब मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए घोषणा की है कि यह फिल्म 19 मार्च 2026 को दुनिया भर में हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी। मृणाल ठाकुर ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, 'डकैत के साथ एक धमाकेदार ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए' यह फिल्म गुड़ी पड़वा और ईद वीकेंड पर रिलीज होकर त्योहारों का उत्साह और बढ़ा देगी।
शनील देव के निर्देशन में बनी यह फिल्म एक्शन, ड्रामा और गहरी भावनाओं का संगम है। फिल्म में मृणाल और अदिवी के साथ अनुराग कश्यप भी एक महत्वपूर्ण किरदार निभाते नजर आएंगे। दिलचस्प बात यह है कि ‘डकैत’ का मुकाबला अगले ही दिन रिलीज होने वाली संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ से होगा, जिसमें आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल मुख्य भूमिका में हैं।
‘डकैत: एक प्रेम कथा’ सिर्फ एक रोमांटिक कहानी नहीं, बल्कि प्यार और बदले की एक तीव्र यात्रा है, जो एक्शन और इमोशन के बीच दर्शकों को बांधे रखेगी। फिल्म की पटकथा अदिवी शेष और शनील देव ने मिलकर लिखी है, जबकि प्रकाश राज, सुनील, अतुल कुलकर्णी और जैन मैरी खान भी इसमें अहम भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार 'मिर्जापुर : द फिल्म’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह इंतजार निश्चित रूप से लाजवाब साबित होगा।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘मिर्जापुर’ जिसने ओटीटी की दुनिया में हिंसा, राजनीति और शक्ति संघर्ष का नया अध्याय लिखा, अब बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार है। पंकज त्रिपाठी, अली फज़ल और दिव्येंदु शर्मा की इस दमदार सीरीज़ ने अपने तीनों सीज़न से दर्शकों के दिलों में जो जगह बनाई है, अब वही दुनिया ‘मिर्जापुर : द फिल्म’ के रूप में लौट रही है और इस बार कहानी में जुड़ गया है एक नया और बेहद आकर्षक नाम ,सोनल चौहान।
‘जन्नत’ से अपनी अदाकारी का जादू दिखाने वाली सोनल अब ‘मिर्जापुर’ की खून-खराबे और सियासत से भरी दुनिया में कदम रखने जा रही हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी खुशी साझा करते हुए लिखा, 'ऊं नमः शिवाय… यकीन नहीं हो रहा कि मैं इतने अविश्वसनीय और बदलावकारी सफर का हिस्सा बनी हूं।'
सोनल ने निर्देशक और निर्माताओं का आभार जताते हुए कहा कि वे दर्शकों को इस फिल्म में दिखने वाले जादू के लिए बेसब्री से इंतजार कर रही हैं। फैंस के लिए ‘मिर्जापुर : द फिल्म’ किसी तोहफे से कम नहीं। कालीन भैया की चालें, गुड्डू पंडित की गन, और मुन्ना भैया का जुनून अब बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा।
साथ ही श्वेता त्रिपाठी और अभिषेक बनर्जी जैसे प्रतिभाशाली कलाकार भी इस सिनेमाई सफर में अपनी छाप छोड़ेंगे। हालांकि मेकर्स ने अभी फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं किया है, लेकिन खबरों के अनुसार 'मिर्जापुर : द फिल्म’ 2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है और यह इंतजार निश्चित रूप से हर फैन के लिए लाजवाब साबित होगा।
हास्य अभिनय के लिए मशहूर अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। वे लंबे समय से किडनी की बीमारी से जूझ रहे थे। उनके निधन से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में गहरा शोक है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड और टेलीविजन जगत के दिग्गज अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। जानकारी के अनुसार, किडनी फेल होने की वजह से उन्होंने 25 अक्टूबर को मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम सांस ली। सतीश शाह पिछले कुछ समय से किडनी की जटिलताओं से जूझ रहे थे और हाल ही में उनका ट्रांसप्लांट भी हुआ था। उनकी तबीयत कुछ दिन पहले अचानक बिगड़ गई थी।
सतीश शाह के निधन से पूरी फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर है। अभिनेता जॉनी लीवर, राजपाल यादव, अनुपम खेर, काजोल और प्रियंका चोपड़ा समेत कई सितारों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। महानायक अमिताभ बच्चन, जिन्होंने सतीश के साथ फिल्म भूतनाथ में काम किया था, ने अपने ब्लॉग में लिखा, 'हर दिन कोई न कोई साथी हमें छोड़ जाता है… सतीश शाह बहुत जल्दी चले गए।'
1951 में जन्मे सतीश शाह ने करीब पांच दशकों तक दर्शकों को अपनी कॉमेडी और अभिनय से हंसाया। साराभाई वर्सेज साराभाई में ‘इंद्रवदन साराभाई’ का उनका किरदार आज भी दर्शकों के दिलों में जिंदा है। वहीं 'जाने भी दो यारों' और 'मैं हूं ना' जैसी फिल्मों में उनका अभिनय यादगार रहा। निधन से एक दिन पहले, 24 अक्टूबर को, उन्होंने एक्स पर शम्मी कपूर को जन्मदिन पर याद किया था, जो उनकी अंतिम पोस्ट बनी।
पोस्टर में यामी गौतम एक सशक्त महिला के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ती है। वहीं इमरान हाशमी का किरदार कानून और अपने जमीर के बीच उलझा हुआ है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
बॉलीवुड अभिनेता इमरान हाशमी और यामी गौतम की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हक’ का नया पोस्टर जारी कर दिया गया है। सुपर्ण वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हाल ही में जारी टीजर को दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली थी, जिसके बाद अब फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है।
पोस्टर में यामी गौतम एक सशक्त महिला के रूप में नजर आ रही हैं, जो अपनी गरिमा और अधिकारों के लिए लड़ती है। वहीं इमरान हाशमी का किरदार एक ऐसे व्यक्ति का प्रतीक है, जो कानून और अपने जमीर के बीच उलझा हुआ है। पोस्टर के साथ साझा की गई टैगलाइन 'जब चुप रहना आसान था, तब वो खड़ी हो गई। जब सच असुविधाजनक था, तब वो लड़े' फिल्म के गहन विषय की झलक देती है।
निर्माताओं के मुताबिक, ‘हक’ का ट्रेलर जल्द ही रिलीज किया जाएगा। दर्शक इसे एक दमदार सामाजिक और भावनात्मक ड्रामा के रूप में देखने के लिए उत्सुक हैं। सुप्रीम कोर्ट के एक ऐतिहासिक फ़ैसले से प्रेरित, यह फ़िल्म 80 के दशक की सबसे विवादास्पद और ज़रूरी बहसों में से एक को फिर से सामने लाती है, जो आज भी उतनी ही प्रासंगिक है: क्या एक राष्ट्र, एक कानून होना चाहिए? हमें व्यक्तिगत विश्वास और धर्मनिरपेक्ष कानून के बीच कहाँ लकीर खींचनी चाहिए?
Two sides of justice. One truth that changed the nation.
— Emraan Hashmi (@emraanhashmi) October 24, 2025
⚖️ #HAQ in cinemas 7th November.@yamigautam @vartikasinghh #DanishHusain @ChadhaSheeba @aseemjh @Suparn @JungleePictures @vineetjaintimes #AmritaPandey #InsomniaMediaContent @VGDestinysChild #JuhiParekhMehta… pic.twitter.com/L1b9lAqsYR