‘भूल भुलैया 3’ का टीजर हुआ रिलीज, इस बार और ताकतवर हो गई मंजुलिका

टीजर की शुरुआत विद्या बालन की आवाज से होती है, जहां वो एक महिला को गालिया देती दिखती हैं, क्योंकि उसने मंजुलिका के सिंहासन को किसी और को दे दिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 28 September, 2024
Last Modified:
Saturday, 28 September, 2024
kartikaaryan


कार्तिक आर्यन और विद्या बालन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' का टीजर रिलीज हो चुका है। इस दिवाली पर रिलीज हो रही फिल्म में मंजुलिका के रूप में विद्या बालन और भूतबस्टर के रूप में कार्तिक आर्यन नजर आएंगे। माधुरी दीक्षित भी एक रहस्यमय भूमिका में होंगी।

टीज़र को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट अपने चरम पर है। इस बार, विद्या बालन यानी कि मंजुलिका अपने पुराने अंदाज में वापस लौट आई हैं। टीजर की शुरुआत विद्या बालन की आवाज से होती है, जहां वो एक महिला को गालिया देती दिखती हैं, क्योंकि उसने मंजुलिका के सिंहासन को किसी और को दे दिया है।

मंजुलिका के रूप में विद्या बालन इस बार पहली फिल्म से कहीं ज्यादा कहर मचाने के मूड में दिख रही हैं। इस टीजर को देखकर लोगों के रिएक्शंस भी सामने आ रहे हैं और उन्हें देखकर यह कहा जा सकता है कि यह फिल्म दिवाली के मौके पर धमाका करने जा रही है।

तृप्ति डिमरी इस बार कार्तिक आर्यन की लव इंटरेस्ट बनी हैं, लेकिन टीजर में उनके किरदार की कुछ ही झलक दिखी है. उनका रोल कहानी में कितना अहम होगा ये देखने वाली बात होगी।

आपको बता दे, कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ 1 नवंबर के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। वहीं रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ भी दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है।

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कृति सैनन–धनुष की ‘तेरे इश्क में’ ने मचाया धमाल: 6 दिन में 100 करोड़ क्लब में शामिल

आनंद एल राय की रोमांटिक-एक्शन फिल्म ‘तेरे इश्क में’ बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। कृति सैनन और धनुष की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 05 December, 2025
Last Modified:
Friday, 05 December, 2025
tereishqme

कृति सैनन और धनुष की नई फिल्म ‘तेरे इश्क में’ रिलीज के कुछ ही दिनों में बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना चुकी है। आनंद एल राय के निर्देशन में बनी इस रोमांटिक-एक्शन फिल्म ने दर्शकों को कहानी, संगीत और दोनों कलाकारों की केमिस्ट्री से बांधे रखा है।

हालांकि छठे दिन इसकी घरेलू कमाई में हल्की गिरावट दर्ज हुई, लेकिन फिल्म की कुल स्पीड अभी भी शानदार बनी हुई है।'सैकनिल्क' के अनुसार, फिल्म ने बुधवार को 6.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें हिंदी से 6.4 करोड़ और तमिल से 35 लाख रुपये का योगदान रहा।

इसके साथ ही ‘तेरे इश्क में’ की भारत में कुल कमाई 76.75 करोड़ रुपये पहुंच गई है। विदेशों में भी फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले ही हफ्ते में लगभग 8 करोड़ रुपये की विदेशी कमाई के साथ फिल्म ने 100 करोड़ रुपये का वैश्विक आंकड़ा छू लिया है।

यह धनुष के बॉलीवुड करियर की पहली फिल्म बन गई है जिसने वर्ल्डवाइड 100 करोड़ कमाए हैं। अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि फिल्म भारत में कितनी जल्दी 100 करोड़ का आंकड़ा छू लेती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

लक्ष्य लालवानी की चमकी किस्मत: मिली करण जौहर की बड़ी फिल्म

किल’ से पहचान बनाने वाले लक्ष्य लालवानी इन दिनों लगातार सुर्खियों में हैं। आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से मिली लोकप्रियता के बाद अब उन्हें एक और बड़ा मौका मिल गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 04 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 04 December, 2025
lakshay

अभिनेता लक्ष्य लालवानी के करियर ने इन दिनों जबरदस्त रफ्तार पकड़ ली है। करण जौहर की फिल्म ‘किल’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाले लक्ष्य के लिए साल 2025 काफी खास साबित हो रहा है। आर्यन खान की वेब सीरीज़ ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में उनकी दमदार मौजूदगी ने उन्हें नई पहचान दिलाई और अब उसी सफलता के बाद धर्मा प्रोडक्शंस ने उन पर एक और फिल्म के लिए भरोसा जताया है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लक्ष्य ने करण जौहर की टीम के साथ एक बड़ा एक्शन-ड्रामा प्रोजेक्ट साइन किया है, जिसका नाम ‘लग जा गले’ रखा गया है। इस फिल्म में उनके साथ टाइगर श्रॉफ और जाह्नवी कपूर जैसे बड़े सितारे नजर आने वाले हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म भावनाओं के साथ जबरदस्त एक्शन से भरपूर होगी, जिसे राज मेहता निर्देशित करेंगे।

फिलहाल लक्ष्य अनन्या पांडे के साथ फिल्म ‘चांद मेरा दिल’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, लेकिन नई फिल्म का प्री-प्रोडक्शन पूरा हो चुका है और जल्द ही इसकी शूटिंग भी शुरू होने की संभावना है। ‘पोरस’ जैसे ऐतिहासिक टीवी शो से टीवी पर नाम कमा चुके लक्ष्य अब फिल्मों में भी अपनी जगह मजबूत कर रहे हैं, जिससे उनके प्रशंसकों की उम्मीदें और बढ़ गई हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारतीय टीवी का ऐतिहासिक मुकाम: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के 5000 एपिसोड पूरे

स्टार प्लस का लोकप्रिय धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में एक नया अध्याय लिख चुका है। शो ने अपने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 03 December, 2025
Last Modified:
Wednesday, 03 December, 2025
starpuls

स्टार प्लस का सबसे लोकप्रिय और लंबे समय तक चलने वाला धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ एक ऐतिहासिक उपलब्धि अपने नाम कर चुका है। शो ने अपने 5000 एपिसोड पूरे कर लिए हैं, जो भारतीय टेलीविजन में अब तक किसी भी दैनिक धारावाहिक के लिए एक अनोखा रिकॉर्ड है।

यह सिर्फ एक आंकड़ा नहीं, बल्कि दर्शकों के साथ बने रिश्ते, भावनाओं और यादों की एक लंबी यात्रा का प्रतीक है। इस खास मौके पर जारी प्रमोशनल वीडियो दर्शकों को भावनाओं के सागर में बहा ले जाता है। इसकी शुरुआत होती है अक्षरा और नैतिक की प्रेम कहानी से, जिसने शो की नींव रखी।

इसके बाद नायरा और कार्तिक का प्यार दर्शाया गया, जिसने एक नई पीढ़ी को इस कहानी से जोड़ा। फिर अक्षरा और अभिमन्यु की जटिल लेकिन भावनात्मक कहानी दिखाई गई, जिसने रिश्तों के नए पहलुओं को दर्शाया। अब नई पीढ़ी के रूप में अभिरा और अरमान कहानी को आगे बढ़ा रहे हैं, जिनका रिश्ता भरोसे, संघर्ष और साथ निभाने की मिसाल बनता जा रहा है।

मौजूदा कहानी में अभिरा और अरमान हर मुश्किल में एक-दूसरे का हाथ थामे नजर आते हैं। चाहे हालात कितने ही कठिन क्यों न हों, वे रिश्ते को निभाने में पीछे नहीं हटते। यही कारण है कि यह शो हर वर्ग और हर उम्र के दर्शकों से जुड़ता रहा है। 5000 एपिसोड का यह सफर उन दर्शकों को समर्पित है जिन्होंने सालों तक इसे अपना बनाया। यह शो केवल एक कहानी नहीं, बल्कि पीढ़ियों की भावनाओं का आईना बन चुका है।

View this post on Instagram

A post shared by StarPlus (@starplus)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फिल्म ‘धुरंधर’ पर दिल्ली हाई कोर्ट की सख्ती : 'CBFC' से जांच तेज़ करने के निर्देश

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ उस वक्त विवादों में घिर गई जब शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 02 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 02 December, 2025
ranbirsingh

रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले गंभीर विवाद में फंस गई है। शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि फिल्म का मुख्य किरदार उनके बेटे की जिंदगी से बिना अनुमति प्रेरित है।

परिवार का कहना है कि इस तरह किसी शहीद सैनिक के जीवन को पर्दे पर दिखाना न केवल भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि कानूनन भी गलत है, जब तक कि उनके परिजनों की सहमति न ली जाए।

इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं लगाई, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को साफ निर्देश दिए कि वे प्रमाणन प्रक्रिया को जल्द पूरी करें और परिवार की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करें।

अदालत ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े तो फिल्म से जुड़े सैन्य पहलुओं को भारतीय सेना के विशेषज्ञों से जांचा जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सेना की गरिमा और शहीदों का सम्मान बनाए रखा जाए।

विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक आदित्य धर ने साफ किया कि उनकी फिल्म किसी शहीद सैनिक की जिंदगी पर आधारित नहीं है और इसका किसी वास्तविक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में वह मेजर मोहित शर्मा पर कोई फिल्म बनाएंगे तो वह परिवार की सहमति और मार्गदर्शन के साथ ही करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सिद्धांत चतुर्वेदी संग काम करेंगी तमन्ना भाटिया: इस बायोपिक का हुआ ऐलान

तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में पहली बार साथ नजर आएंगे , जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक की जीवनी दिखाई जाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 01 December, 2025
Last Modified:
Monday, 01 December, 2025
tamannabhatiya

बॉलीवुड में एक नई और दिलचस्प जोड़ी बनने जा रही है, जहां तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। यह दोनों कलाकार फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो भारत के महान फिल्मकार वी शांताराम की बायोपिक है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही थी और अब तमन्ना के जुड़ने से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में वी शांताराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि तमन्ना का किरदार कहानी में भावनात्मक और प्रभावशाली मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है। यह तमन्ना के करियर की पहली बड़ी बायोपिक मानी जा रही है, जिससे उनके प्रशंसकों में खास उत्साह है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत देशपांडे कर रहे हैं, जबकि अभिनेता फरदीन खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।

यह बायोपिक वी शांताराम के संघर्ष से सफलता तक के सफर को दर्शाएगी। एक ऐसा व्यक्ति, जिसने गरीबी से उठकर भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया। उन्होंने न सिर्फ महिला पात्रों को फिल्मों के केंद्र में रखा, बल्कि रंगीन सिनेमा और सामाजिक विषयों के साथ नए प्रयोगों की शुरुआत भी की।

उनकी फिल्म ‘मानूस’ की सराहना चार्ली चैपलिन तक ने की थी। वी शांताराम को उनके अतुल्य योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा गया। अब उनकी कहानी नए सितारों के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर जीवंत होने जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कियारा–सिद्धार्थ ने बेटी की पहली झलक के साथ बताया नाम

शादी के ढाई साल बाद माता-पिता बने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी की पहली तस्वीर साझा कर उसका खूबसूरत नाम रिवील किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 29 November, 2025
Last Modified:
Saturday, 29 November, 2025
KiaraAdvani

बॉलीवुड के पसंदीदा कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा पल फैंस के साथ साझा किया है। कियारा ने 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, और अब दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसका नाम भी बता दिया है।

पोस्ट में कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन तस्वीर में दोनों अपने हाथों में नन्ही सी हथेलियाँ और नाजुक पैर थामे नजर आए जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। तस्वीर के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा था, 'हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक। हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी... सरायाह मल्होत्रा।'

‘सरायाह’ हिब्रू भाषा से लिया गया नाम है, जिसका अर्थ ईश्वर का मार्गदर्शन, सुरक्षा और आशीर्वाद से घिरा जीवन माना जाता है। नाम की मिठास और उसके अर्थ ने फैंस का दिल जीत लिया, और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार हो गई।

आपको बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के ऐतिहासिक सूर्यगढ़ पैलेस में पारंपरिक अंदाज़ में शादी रचाई थी। उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग कई दिनों तक चर्चा में रही और इसमें परिवार के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। बेटी के जन्म की खबर भी दोनों ने खास अंदाज़ में साझा की थी।

View this post on Instagram

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

निर्माता दीपक मुकुट का बयान, रद्द नहीं हुई फिल्म 'अपने 2'

धर्मेंद्र के निधन के बाद ‘अपने 2’ के शेल्व होने की खबरों को निर्माता दीपक मुकुट ने गलत बताया। उन्होंने कहा, यह फिल्म धरम जी को समर्पित भावनात्मक परियोजना है और काम जारी रहेगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 28 November, 2025
Last Modified:
Friday, 28 November, 2025
filmapne2

दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि देओल परिवार पर आधारित पारिवारिक फिल्म ‘अपने 2’ अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इन खबरों से फैंस निराश थे, लेकिन अब निर्माता दीपक मुकुट ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ है और आगे भी उसी जज़्बे के साथ बनाया जाएगा।

एक बातचीत में दीपक मुकुट ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘अपने 2’ न सिर्फ ट्रैक पर है, बल्कि उनके लिए यह एक भावनात्मक रूप से बेहद खास फिल्म है। निर्माता ने यह भी कहा कि यह फिल्म पूरी तरह धरम जी की आत्मा और उनके मूल्यों को समर्पित है।

उनके अनुसार, धर्मेंद्र की मौजूदगी, उनका उत्साह और उनकी भावना ने इस फिल्म को खास बनाया है और टीम उसी सम्मान के साथ इसे आगे लेकर जाएगी। उन्होंने इसे दिवंगत स्टार को जीवंत श्रद्धांजलि बताया। इस बीच ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा के पहले दिए बयान ने भी चर्चा बढ़ाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अपने-2’ धर्मेंद्र के बिना अधूरा लगता है।

बावजूद इसके, मेकर्स ने अब कन्फर्म किया है कि फिल्म बनाई जाएगी और कहानी को क्रिएटिव रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है ताकि धर्मेंद्र की अनुपस्थिति के बावजूद उनके योगदान को सम्मानपूर्वक दर्शाया जा सके। अब कहानी में किस तरह के बदलाव होंगे, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन टीम का फोकस यही है कि फिल्म की आत्मा बरकरार रहे।

गौरतलब है कि ‘अपने’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और पारिवारिक भावनाओं के चलते दर्शकों के दिलों में बस गई थी। अब ‘अपने 2’ को उसी विरासत और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का भरोसा निर्माताओं ने दिलाया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सेलिना जेटली ने पति पर लगाया घरेलू हिंसा का आरोप, कोर्ट में केस दर्ज

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने शादी के 14 साल बाद पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा और क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने पति को नोटिस जारी किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 27 November, 2025
Last Modified:
Thursday, 27 November, 2025
selinajetly

बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों निजी जीवन को लेकर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। यूएई में हिरासत में लिए गए अपने भाई विक्रांत कुमार की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहीं सेलिना अब अपने वैवाहिक विवाद के कारण भी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने शादी के करीब 14 साल बाद पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न का मामला मुंबई की एक अदालत में दर्ज कराया है।

शिकायत के आधार पर कोर्ट ने पीटर को नोटिस जारी कर दिया है और अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय की गई है। अदालत में दायर याचिका में सेलिना ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उन्हें लगातार मानसिक, शारीरिक और यौन प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।

उनका कहना है कि पति के व्यवहार ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उनसे काम छुड़वा दिया गया और उनके पेशेवर करियर पर रोक लगाने की कोशिश की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने अदालत से 50 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मांगा है और साथ ही यह भी अपील की है कि पीटर को उनके मुंबई स्थित आवास में प्रवेश से रोका जाए।

इसके अलावा उन्होंने अपने तीन बच्चों ( विंस्टन, विराज और आर्थर ) की कस्टडी भी मांगी है, जो फिलहाल ऑस्ट्रिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं। गौरतलब है कि सेलिना ने 2011 में ऑस्ट्रिया में पीटर हाग से विवाह किया था। 2012 में वे जुड़वां बेटों की मां बनीं, जबकि 2017 में फिर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। दुर्भाग्य से, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनके चार में से एक बच्चे का निधन हो गया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस 19 में नॉमिनेशन का बड़ा धमाका: सभी कंटेस्टेंट आए खतरे में

बिग बॉस 19 के सेकंड लास्ट वीक में नॉमिनेशन प्रक्रिया हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरी रही। बिना किसी कैपिंग के घरवालों ने लगभग सभी को नॉमिनेट कर दिया, जिससे कोई भी कैप्टन नहीं बन सका।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 25 November, 2025
Last Modified:
Tuesday, 25 November, 2025
biggboss19updates

बिग बॉस 19 के सोमवार एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया ने पूरे घर का माहौल उलट-पलट कर दिया। जैसे ही शहबाज बदेशा की कैप्टन्सी समाप्त हुई, बिग बॉस ने इस हफ्ते का सबसे खास नियम सुनाया कि किसी भी प्रकार की कैपिंग नहीं होगी, और घरवाले जितने चाहें उतने कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि जो भी खिलाड़ी एक भी वोट नहीं पाएगा, वही सुरक्षित रहेगा।

इस नियम के बाद कई घरवालों ने पूरी रणनीति बदल दी। तान्या मित्तल और फरहाना भट ने सेफ गेम खेलते हुए लगभग पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। वहीं अमाल मलिक ने बेहद सीमित दायरा रखते हुए सिर्फ दो लोगों को नॉमिनेट किया और खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी लड़की को निशाना नहीं बनाया।

घरेलू माहौल में शांत और कम विवादित खिलाड़ियों -प्रणित मोरे और अशनूर कौर को सबसे कम 4-4 वोट मिले। बाकी कंटेस्टेंट्स को लगभग 6-7 वोट पड़ते हुए दिखे, जिससे साफ हो गया कि इस बार घरवालों की प्राथमिकता आक्रामक और विवादित खिलाड़ियों को निशाना बनाना थी।

फरहाना भट के खिलाफ वोट करने वाले अधिकांश कंटेस्टेंट्स का कहना था कि शो का विनर ऐसा होना चाहिए जिसे देश रोल मॉडल की तरह देख सके, और इस आधार पर उन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया। सबसे बड़ा ट्विस्ट यह रहा कि लगभग सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं, जिससे इस हफ्ते कोई भी कैप्टन नहीं चुना जा सकेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिग बॉस 19: फिनाले से पहले फराह खान के बयान ने बढ़ाया सस्पेंस

बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें उन्होंने गौरव खन्ना को अपना फेवरेट बताते हुए विनर क्वालिटी की तारीफ की।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 24 November, 2025
Last Modified:
Monday, 24 November, 2025
farahkhan

सलमान खान के लोकप्रिय लेकिन विवादों से घिरे रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले अब बेहद करीब है, और जैसे-जैसे काउंटडाउन शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ती जा रही है। शुरुआती 16 कंटेस्टेंट्स और दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब घर में सिर्फ 8 प्रतिभागी बचे हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार कुनिका सदानंद हाल ही में बाहर हो चुकी हैं।

इसी बीच शो की फैन और कभी-कभी को-होस्ट के रूप में नजर आने वाली फिल्ममेकर फराह खान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने शो के संभावित विनर को लेकर बहस तेज कर दी है। वीडियो में सोहा अली खान, फराह से पूछती हैं कि उनके मुताबिक ट्रॉफी कौन ले जाएगा। इस पर फराह हिचकते हुए कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि वह यह बोलने की अनुमति है या नहीं, जिससे ऐसा आभास हुआ कि शायद उन्हें पहले से ही विजेता के बारे में जानकारी है।

हालांकि उन्होंने बाद में बात संभालते हुए कहा कि उनका मतलब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से था और उनके अनुसार इस समय शो 'गौरव खन्ना' के इर्द-गिर्द घूम रहा है क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स सीधे या परोक्ष रूप से उन्हीं को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौरव बिना गाली-गलौच के खेल रहे हैं, जो उन्हें एक मजबूत विनर क्वालिटी देता है।

अब फराह के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि फराह ने इशारों-इशारों में विजेता बता दिया, जबकि कुछ को लगता है कि मेकर्स ने पहले से ही विनर फिक्स कर रखा है। सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं कि ट्रॉफी अभी से गौरव को पार्सल कर दी जाए।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए