शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता शाहिद कपूर जल्द ही अपनी नई फिल्म ‘ओ रोमियो’ में नज़र आने वाले हैं। 14 सितंबर को फिल्म का पहला पोस्टर और इसकी नई रिलीज डेट सामने आ गई है। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी रिलीज टाल दी गई है। फिल्म के निर्माताओं ने तय किया है कि ‘ओ रोमियो’ को अगले साल वैलेंटाइन डे, यानी 14 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
शाहिद कपूर ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर साझा किया, जिसमें उनका लुक काफी दिलचस्प है। बड़े हैट से ढके चेहरे वाले शाहिद एकदम रोमियो जैसे नज़र आ रहे हैं। इस बदलाव के साथ शाहिद की फिल्म का रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ से होने वाला टकराव भी टल गया है।
‘ओ रोमियो’ का निर्देशन जाने-माने फिल्मकार विशाल भारद्वाज ने किया है, जिन्होंने शाहिद के साथ पहले भी कई सफल फिल्में दी हैं। इस बार दोनों की जोड़ी एक्शन और म्यूजिकल से भरपूर फिल्म लेकर आई है।फिल्म में शाहिद के साथ तृप्ति डिमरी पहली बार जोड़ी बनती नज़र आएंगी।
वहीं, दिशा पाटनी, नाना पाटेकर, फरीदा जलाल और रणदीप हुड्डा भी अहम भूमिकाओं में दिखेंगे। इस फिल्म का निर्माण मशहूर प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने किया है। कहानी को रोमांटिक और एक्शन से भरपूर बताया जा रहा है, जिसकी शूटिंग खूबसूरत लोकेशनों पर की गई है।
पोस्टर रिलीज के साथ ही फैन्स में फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। वहीं दूसरी ओर रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ 5 दिसंबर को ही रिलीज होगी। इस फिल्म का निर्देशन उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक के डायरेक्टर आदित्य धर कर रहे हैं। इसमें रणवीर के साथ संजय दत्त, अर्जुन रामपाल और अक्षय खन्ना भी नज़र आएंगे। अब देखना दिलचस्प होगा कि वैलेंटाइन डे पर शाहिद कपूर का ‘ओ रोमियो’ दर्शकों का कितना दिल जीत पाता है।
O'ROMEO .. this Valentine's Day#SajidNadiadwala Presents
— Shahid Kapoor (@shahidkapoor) September 14, 2025
A @VishalBhardwaj Film@tripti_dimri23 @nanagpatekar @NGEMovies @WardaNadiadwala @avinashtiw85 @DishPatani #FaridaJalal @VikrantMassey pic.twitter.com/Wyy7bJ0WYq
जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार भी हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा अब तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने जा रही हैं। उनकी आने वाली फिल्म जटाधारा का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। अब आखिरकार मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है। जटाधारा 7 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि यह फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में दर्शकों को देखने को मिलेगी।
फिल्म का मोशन पोस्टर रिलीज कर मेकर्स ने लिखा, अंधकार की गहराइयों से, दिव्यता उभरती है। पोस्टर में अच्छाई और बुराई, प्रकाश और अंधकार, मानव इच्छा और ब्रह्मांडीय नियति का संघर्ष दिखाया गया है। जटाधारा का निर्देशन वेंकट कल्याण और अभिषेक जायसवाल ने किया है। फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा के साथ सुधीर बाबू मुख्य भूमिका निभा रहे हैं।
इनके अलावा दिव्या खोसला कुमार, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश और नवीन नेनी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म के प्रोड्यूसर्स में उमेश कुमार बंसल, शिविन नारंग, अरुणा अग्रवाल, प्रेरणा अरोड़ा, शिल्पा सिंघल और निखिल नंदा शामिल हैं, जबकि को-प्रोड्यूसर अक्षय केजरीवाल और कुसुम अरोड़ा हैं।
क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सुपरवाइजिंग प्रोड्यूसर भाविनी गोस्वामी हैं। जी स्टूडियो के सीईओ उमेश कुमार बंसल ने कहा कि जटाधारा सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक ऐसा अनुभव है, जो स्केल, कहानी और दृष्टिकोण को नए स्तर पर ले जाएगा।
वहीं, प्रोड्यूसर प्रेरणा अरोड़ा ने बताया कि रुस्तम के बाद जी स्टूडियोज के साथ यह उनका एक और बड़ा प्रोजेक्ट है, जो भारतीय संस्कृति को वैश्विक स्तर पर पेश करेगा। निर्देशक जोड़ी ने इसे एक लोककथा पर आधारित फिल्म बताया है, जिसमें दैवीय शक्ति और अंधकार के बीच संघर्ष दिखाया जाएगा। फिल्म विश्वास, डर और ब्रह्मांडीय नियति की गहराई से जुड़ी कहानी पेश करेगी।
From the depths of darkness, the divine rises ?#Jatadhara in theatres from Nov 7th 2025 in Telugu & Hindi ? #JatadharaOnNOV7 ?#Awakeningbegins#UmeshKrBansal #PrernaArora @zeestudiossouth @shivin7 #ArunaAgarwal #ShilpaSinghal @kejriwalakshay #RaveenaDeshpaande… pic.twitter.com/306nRa6jYP
— Zee Studios (@ZeeStudios_) September 15, 2025
घर के भीतर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे। किसी के घायल होने की प्रारंभिक सूचना नहीं मिली।
उत्तर प्रदेश के बरेली में मशहूर अभिनेत्री दिशा पाटनी के परिवार के घर के बाहर तड़के फायरिंग की घटना सामने आई, जिससे इलाके में भारी सनसनी मची। जानकारी के अनुसार घटना शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे सिविल लाइंस के विला नंबर 40 के पास हुई। घर के भीतर सेवानिवृत्त सीओ जगदीश चंद्र पाटनी, उनकी बेटी और परिवार के अन्य सदस्य सोए हुए थे।
किसी के घायल होने की प्रारंभिक सूचना नहीं मिली। घटना के बाद सोशल मीडिया पर प्रकाशित एक पोस्ट में गैंगस्टर रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ ने इस हमले की जिम्मेदारी स्वीकार की। पोस्ट में कहा गया है कि यह कार्रवाई कथित रूप से संत प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज के प्रति कथित अपमान के जवाब में की गई और साथ ही फिल्म जगत को चेतावनी भी दी गई कि भविष्य में ऐसे किसी भी कथित अपमान का अपराधी परिणाम भुगतने को तैयार रहे।
पोस्ट में धमकी भी दी गई कि यह केवल 'पहला संकेत' था। बरेली एसएसपी अनुराग आर्य ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना के तुरंत बाद पुलिस ने सिटी एसपी के नेतृत्व में पाँच टीमें गठित कर दी हैं और इलाके में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।
प्रारंभिक जांच में फायरिंग स्थल के पास कुछ गोला-बारूद व अन्य सामान बरामद हुए हैं लेकिन हमलावरों की पहचान और उनकी लायलाइयों का पता लगाने के लिए छानबीन तेज कर दी गई है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से सूचनात्मक सहयोग और शांति बनाए रखने का आह्वान किया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार न केवल कलाकारों की मेहनत का सम्मान करते हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता और वैश्विक स्तर पर उसकी ताकत को भी प्रदर्शित करते हैं।
भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित सम्मानों में से एक 71वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार इस साल कई बड़े सितारों के नाम रहा है। इसकी घोषणा 1 अगस्त को की गई थी, और अब इसका भव्य आयोजन 23 सितंबर 2025 को शाम 4 बजे, नई दिल्ली के विज्ञान भवन में होने जा रहा है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस मौके पर विजेताओं को सम्मानित करेंगी। इस बार पुरस्कारों की सबसे बड़ी चर्चा अभिनेता शाहरुख खान को लेकर है।
अपने 33 साल लंबे करियर में पहली बार उन्होंने राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीता है। शाहरुख को यह सम्मान उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘जवान’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता की श्रेणी में दिया जाएगा। इसी तरह अभिनेता विक्रांत मैसी को उनकी प्रेरणादायी फिल्म ‘12वीं फेल’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला है।
विक्रांत का यह सम्मान उनकी प्रतिभा और मेहनत का बड़ा प्रमाण माना जा रहा है। वहीं, अभिनेत्री रानी मुखर्जी को उनकी दमदार परफॉर्मेंस वाली फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार दिया जाएगा। रानी के करियर में यह उपलब्धि बेहद खास मानी जा रही है।
समारोह में करण जौहर, विधु विनोद चोपड़ा, सुदीप्तो सेन, जानकी बोदीवाला, शिल्पा राव और वैभवी मर्चेंट जैसे कलाकारों और तकनीकी विशेषज्ञों की मौजूदगी से आयोजन और भी खास होने वाला है। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार न केवल कलाकारों की मेहनत का सम्मान करते हैं, बल्कि भारतीय सिनेमा की विविधता और वैश्विक स्तर पर उसकी ताकत को भी प्रदर्शित करते हैं।
फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अतुल कुलकर्णी के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और मजबूत हो गई है।
साउथ इंडस्ट्री के पॉपुलर स्टार अदिवी शेष इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत: एक प्रेम कहानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में अब दमदार अभिनेता अतुल कुलकर्णी की भी एंट्री हो गई है। मेकर्स ने उनके जन्मदिन के मौके पर फिल्म से उनका पहला लुक जारी किया, जिसे देखकर दर्शकों में उत्सुकता और बढ़ गई है।
पोस्टर में अतुल कुलकर्णी बेहद प्रभावशाली अंदाज़ में नज़र आ रहे हैं। कहा जा रहा है कि फिल्म में वे एक गुरु जैसी शख़्सियत निभा रहे हैं, जो कहानी में गहराई और ताकत जोड़ता है। अदिवी शेष ने सोशल मीडिया पर अतुल को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा, आपके साथ काम करना और सेट पर जीवन के सबक सीखना मेरे लिए सम्मान की बात है।
फिल्म ‘डकैत’ एक एक्शन-ड्रामा है, जिसे अदिवी शेष और निर्देशक शैनिल देव ने मिलकर लिखा है। फिल्म में अदिवी शेष और मृणाल ठाकुर की जोड़ी नजर आएगी, जबकि अनुराग कश्यप भी अहम किरदार में होंगे। यह बाइलिंगुअल फिल्म हिंदी और तेलुगु दोनों भाषाओं में एक साथ रिलीज़ होगी।
मेकर्स ने इसकी रिलीज़ डेट भी तय कर दी है। फिल्म क्रिसमस के मौके पर यानी 25 दिसंबर 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। अतुल कुलकर्णी के जुड़ने से फिल्म की स्टारकास्ट और मजबूत हो गई है। उनके फैंस और अदिवी शेष के चाहने वाले दर्शक अब इस एक्शन-ड्रामा का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।
Dear @atul_kulkarni sir, it’s been such an honour to work with you and get all those life lessons from you on set! Many many happy returns of the day! ❤️❤️❤️ pic.twitter.com/i1Tjnr3BnI
— Adivi Sesh (@AdiviSesh) September 10, 2025
पहली झलक में सलमान का चेहरा खून से सना हुआ दिख रहा है, घनी मूंछों और सख्त नजरों ने उनके फौजी अवतार को बेहद असरदार बना दिया है। फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं।
बॉलीवुड के ‘भाईजान’ सलमान खान का नया लुक सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है। वजह है उनकी अगली फिल्म ‘बैटल ऑफ गलवान’, जो साल 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई ऐतिहासिक भिड़ंत पर आधारित है। इस झड़प ने पूरी दुनिया को चौंका दिया था क्योंकि इसमें गोलियां नहीं चली थीं, बल्कि सैनिकों ने हाथापाई, लाठियों और पत्थरों से लड़ाई लड़ी थी।
सलमान खान इस फिल्म में शहीद कर्नल बी. संतोष बाबू की भूमिका निभा रहे हैं, जिन्होंने गलवान घाटी में अदम्य साहस और बलिदान का परिचय दिया था। पहली झलक में सलमान का चेहरा खून से सना हुआ दिख रहा है, घनी मूंछों और सख्त नजरों ने उनके फौजी अवतार को बेहद असरदार बना दिया है।
फिल्म का निर्देशन अपूर्व लाखिया कर रहे हैं और शूटिंग लद्दाख की ऊँचाई पर शुरू हो चुकी है। जानकारी के मुताबिक, फिल्म का क्लाइमैक्स भी यहीं फिल्माया जाएगा। सलमान खान इस बार सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि एक सैनिक का दर्द और जज्बा बड़े पर्दे पर उतारने जा रहे हैं।
सलमान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उनके माथे से खून बहता दिख रहा है और वो वर्दी पहने नजर आ रहे हैं। साथ ही सलमान के सामने एक्शन के लिए क्लैपबोर्ड लगा हुआ दिख रहा है। इसमें पहली बार सलमान की जोड़ी अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह के साथ बनी है।
#BattleOfGalwan pic.twitter.com/sj4iy4SXaz
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) September 9, 2025
यह फिल्म कोयला माफिया और उससे जुड़े राजनीतिक-आर्थिक जाल पर आधारित होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और संवादों पर अंतिम काम चल रहा है।
गदर: एक प्रेम कथा’ और ‘गदर 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों के बाद निर्देशक अनिल शर्मा और सुपरस्टार सनी देओल एक बार फिर साथ काम करने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों की जोड़ी अब एक नए और बड़े प्रोजेक्ट ‘Coal King’ पर चर्चा कर रही है। यह फिल्म कोयला माफिया और उससे जुड़े राजनीतिक-आर्थिक जाल पर आधारित होगी।
बताया जा रहा है कि फिल्म की स्क्रिप्ट लगभग तैयार है और संवादों पर अंतिम काम चल रहा है। फिल्म का पैमाना काफी बड़ा रखा जाएगा और इसमें सनी देओल का जबरदस्त एक्शन अवतार देखने को मिलेगा। इतना ही नहीं, अनिल शर्मा ‘गदर 3’ पर भी काम कर रहे हैं, जिसकी कहानी तय हो चुकी है और जल्द ही इस प्रोजेक्ट पर भी औपचारिक ऐलान किया जाएगा।
‘Coal King’ और ‘गदर 3’ दोनों फिल्मों से उम्मीद की जा रही है कि ये सनी देओल के करियर को एक और ऊँचाई देंगी और दर्शकों को बड़े पैमाने पर सिनेमाई अनुभव मिलेगा। सनी देओल इस समय कई बड़े प्रोजेक्ट्स में व्यस्त हैं। उनकी झोली में नेटफ्लिक्स की एक्शन फिल्म, बहुप्रतीक्षित ‘बॉर्डर 2’, राजकुमार संतोषी की ‘लाहौर: 1947’ और नितेश तिवारी की ‘रामायणम्’ जैसी फिल्में शामिल हैं, जिसमें वे भगवान हनुमान की भूमिका निभाएंगे।
30वीं वर्षगांठ पर उर्मिला का यह अंदाज़ न केवल उनके करियर के सुनहरे दौर की याद दिलाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि कला के प्रति उनका जुनून और आकर्षण आज भी उतना ही जीवंत है।
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा उर्मिला मातोंडकर ने अपनी सुपरहिट फिल्म ‘रंगीला’ के 30 साल पूरे होने पर सोशल मीडिया पर एक खास अंदाज़ में जश्न मनाया। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया, जिसमें वे फिल्म के आइकॉनिक गाने पर पूरे जोश और एनर्जी के साथ नाचती नज़र आईं।
51 साल की उर्मिला ने बालकनी में खड़े होकर डांस किया और उसी मासूम मुस्कान व एक्सप्रेशन्स से फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसने उन्हें 1995 में रातोंरात स्टार बना दिया था। उनके डांस वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी और फैंस ने जमकर तारीफ की।
किसी ने उनकी फिटनेस की सराहना की तो किसी ने कहा कि वे आज भी उतनी ही खूबसूरत और ग्रेसफुल लगती हैं जितनी उस दौर में थीं। इस मौके पर उर्मिला ने ‘रंगीला’ से जुड़ी अपनी यादें और अनुभव भी साझा किए, जिसे सुनकर फैंस भावुक हो गए और फिल्म के सुनहरे दिनों को याद करने लगे।
इंस्टाग्राम और यूट्यूब शॉर्ट्स पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और दर्शकों के बीच नॉस्टैल्जिया की लहर दौड़ गई है। 30वीं वर्षगांठ पर उर्मिला का यह अंदाज़ न केवल उनके करियर के सुनहरे दौर की याद दिलाता है बल्कि यह भी साबित करता है कि कला के प्रति उनका जुनून और आकर्षण आज भी उतना ही जीवंत है।
View this post on Instagram
दरअसल, अपनी कॉमेडी से दुनिया को हंसाने वाले जाकिर पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे हैं और इस वजह से अब उन्होंने स्टेज शोज से ब्रेक लेने की घोषणा कर दी है।
भारत के मशहूर स्टैंड-अप कॉमेडियन जाकिर खान ने अपने फैंस को चौंकाते हुए घोषणा की है कि वे स्वास्थ्य कारणों से लंबा ब्रेक ले रहे हैं। जाकिर खान ने सोशल मीडिया पर एक भावुक संदेश में बताया कि वे पिछले एक साल से अस्वस्थ चल रहे हैं, लेकिन पेशेवर जिम्मेदारियों की वजह से लगातार शो करते रहे।
उन्होंने लिखा, पिछले एक साल से बीमार हूँ। मैं काम करता रहा, शो करता रहा, लेकिन अब महसूस किया कि अगर मैंने अभी अपनी सेहत पर ध्यान नहीं दिया, तो बहुत देर हो जाएगी। इसलिए यह निर्णय समय रहते लेना जरूरी था। हालांकि, जाकिर ने फैंस को खुशखबरी भी दी कि उनका सीमित भारत दौरा "Papa Yaar India Tour" अक्टूबर 2025 से शुरू होगा और जनवरी 2026 तक चलेगा।
इस दौरे के बाद वे लंबा ब्रेक लेंगे और पूरी तरह से स्वास्थ्य लाभ पर ध्यान केंद्रित करेंगे। जाकिर खान की इस घोषणा के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस ने उनके जल्दी स्वस्थ होने की कामना की। कई बड़े कलाकारों ने भी उनकी इस पहल का समर्थन किया और कहा कि मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य सबसे पहले होना चाहिए।
जाकिर की बात करें तो कॉमेडियन ने साल 2012 में 'कॉमेडी सेंट्रल' में भारत के सर्वश्रेष्ठ स्टैंड-अप कॉमेडियन का खिताब जीतकर लोकप्रियता हासिल की थी। जाकिर लोगों के बीच अपने वीडियो के चलते सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने अब तक OTT पर 'हक से सिंगल', 'कक्षा ग्यारवी', 'तथास्तु' और 'मनपसंद' जैसे स्टैंडअप स्पेशल जारी किए हैं।
'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह सीजन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है, जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर स्पोर्ट्स आइकॉन्स तक मेहमान बनकर आते हैं।
मशहूर कॉमेडियन कीकू शारदा ने हाल ही में सोशल मीडिया पर वायरल हो रही अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए स्पष्ट किया है कि वे 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' नहीं छोड़ रहे हैं। यह शो, जो नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होता है, कपिल शर्मा के नेतृत्व में दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है।
कीकू ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा कर कहा, ये सब गॉसिप और अफवाहें हैं कि मैंने शो छोड़ दिया है। मैं हमेशा इस शो और परिवार का हिस्सा रहूंगा। तो ये सब छोड़ो और नेटफ्लिक्स पर शो देखो ,सिर्फ 3 एपिसोड बाकी हैं। अफवाहों की शुरुआत एक वीडियो से हुई, जिसमें कीकू और उनके सह-कलाकार कृष्णा अभिषेक के बीच बहस दिखाई गई थी।
लेकिन कीकू ने इसे महज एक प्रैंक बताया और कहा कि उनका बॉन्ड पहले से भी मजबूत है। इसके अलावा, कीकू एक नई रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' में शामिल हो रहे हैं, जिसे शार्क टैंक इंडिया के जज अश्नीर ग्रोवर होस्ट कर रहे हैं। शो की को-स्टार अर्चना पूरन सिंह ने भी इन अफवाहों को खारिज किया।
उन्होंने पुष्टि करते हुए कहा कि कीकू ने सीजन की शूटिंग पूरी कर ली है और आने वाले एपिसोड्स में नजर आएंगे। वे दोनों प्रोजेक्ट्स को बैलेंस करेंगे। 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' का यह सीजन दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है, जिसमें बॉलीवुड सितारों से लेकर स्पोर्ट्स आइकॉन्स तक मेहमान बनकर आते हैं। कीकू की कॉमेडी टाइमिंग और किरदारों ने शो को और मजेदार बनाया है।
View this post on Instagram
तान्या के कथित पूर्व प्रेमी, लेखक और यूट्यूबर बलराज सिंह ने भी उनके खिलाफ बयान दिए, जिसमें उन्होंने तान्या को 'झूठा' और 'मैनिपुलेटिव' बताया। इससे शो के बाहर भी विवाद गरमा गया।
बिग बॉस 19 में तान्या मित्तल की इमोशनल कहानी ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। शो में अपनी बेबाकी और आत्मविश्वास के लिए जानी जाने वाली तान्या ने हाल ही में अपने दो ब्रेकअप्स की दर्दनाक कहानियां साझा कीं, जिसने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। तान्या ने सह-प्रतियोगी बसीर अली के साथ किचन में बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें प्यार में धोखा मिला।
उन्होंने कहा, मेरे दो रिश्ते थे, और दोनों में ही मुझे धोखा मिला। मैंने कुछ नहीं किया, फिर भी मुझे बहुत दर्द सहना पड़ा। तान्या ने 2018 में हुए एक ब्रेकअप का जिक्र किया, जब उनके पूर्व प्रेमी ने उन्हें 'पर्याप्त सुंदर' न होने का ताना देकर रिश्ता तोड़ दिया था।
इस घटना ने उन्हें गहरा आघात पहुंचाया, लेकिन तान्या ने हार नहीं मानी। उन्होंने रिशिका पॉडकास्ट में खुलासा किया कि इस ब्रेकअप के बाद उन्होंने 15 किलो वजन कम किया और प्राकृतिक उपचारों व विटामिन थेरेपी के जरिए अपनी खूबसूरती को निखारा।
तान्या के कथित पूर्व प्रेमी, लेखक और यूट्यूबर बलराज सिंह ने भी उनके खिलाफ बयान दिए, जिसमें उन्होंने तान्या को 'झूठा' और 'मैनिपुलेटिव' बताया। इससे शो के बाहर भी विवाद गरमा गया। तान्या की इस कहानी ने फैंस के बीच सहानुभूति और चर्चा दोनों पैदा की है। कुछ लोग उनके साहस की तारीफ कर रहे हैं, तो कुछ उनकी बिग बॉस में रणनीति पर सवाल उठा रहे हैं।