बेयर ग्रिल्स के साथ PM मोदी के शो ने बनाया ये रिकॉर्ड

ये शो 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ था और फिर दूरदर्शन द्वारा भी प्रसारित किया गया था

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 17 August, 2019
Last Modified:
Saturday, 17 August, 2019
Narendra Modi


रेटिंग के मामले में डिस्कवरी चैनल पर आने वाले शो मैन वर्सेज वाइल्ड ने काफी ऊंची छलांग लगाई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस शो में बेयर ग्रिल्स के साथ हिस्सा लिया, उसकी व्युअरशिप काफी रही है। रिकॉर्ड की बात करें तो अब तक इस शो को लेकर 360 करोड़ लोग चर्चा कर चुके हैं और यह लगातार जारी है। प्रधानमंत्री के इस शो में आने से ये शो न केवल भारत में, बल्कि दुनिया भर में सबसे ज्यादा ट्रेंडिंग टीवी शो बन गया है।

नेटजिओ पर वाइल्ड शो और नेटफ्लिक्स पर यू वर्सेज वाइल्ड शो के ईपी और को-क्रिएटर डेलबर्ट शूपमैन ने ट्वीट करके इस उपलब्धि के बारे में बताया। मैन वर्सेज वाइल्ड शो की मेजबानी करने वाले बेयर ग्रिल्स ने भी शूपमैन के ट्वीट को रीट्वीट किया और इस उपलब्धि पर खुद को गौरवांवित महसूस करते हुए अपनी टीम का शुक्रिया अदा किया। गौरतलब है कि ये शो 12 अगस्त को डिस्कवरी चैनल पर प्रसारित हुआ था और फिर दूरदर्शन द्वारा भी प्रसारित किया गया था।

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पंजाबी सिनेमा के दिग्गज कॉमेडियन जसविंदर भल्ला का निधन

अपने करियर की शुरुआत 1988 में ऑडियो सीरीज़ 'छंकटा 88' से की थी और ‘चाचा चतरा’ का किरदार उन्हें घर-घर में मशहूर कर गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 23 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 23 August, 2025
Jaswinder Bhalla

पंजाबी फिल्मों के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर डॉ. जसविंदर भल्ला का 65 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। ब्रेन स्ट्रोक के बाद मोहाली के अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। जानकारी के अनुसार, 20 अगस्त की शाम उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया था, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। लगातार इलाज के बावजूद 22 अगस्त की सुबह 4:35 बजे उनका निधन हो गया।

डॉ. भल्ला पंजाबी सिनेमा में अपनी कॉमिक टाइमिंग और दमदार किरदारों के लिए जाने जाते थे। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1988 में ऑडियो सीरीज़ 'छंकटा 88' से की थी और ‘चाचा चतरा’ का किरदार उन्हें घर-घर में मशहूर कर गया। इसके बाद उन्होंने फिल्मों का रुख किया और 'महौल ठीक है', 'जट्ट एंड जूलियट', 'कैरी ऑन जट्टा' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में यादगार भूमिकाएँ निभाईं।

सिर्फ फिल्मों तक सीमित न रहकर, डॉ. भल्ला ने शिक्षा के क्षेत्र में भी योगदान दिया। वह पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (PAU) में प्रोफेसर रहे और 2020 में विभागाध्यक्ष के पद से रिटायर हुए। उनके निधन पर पूरे मनोरंजन जगत में शोक की लहर है। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर श्रद्धांजलि दी और कहा कि 'चाचा चतरा हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे।'

वहीं, बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार ने भी दुख व्यक्त करते हुए लिखा, 'तुस्सी बहुत याद आओगे।' इसके अलावा पंजाबी स्टार्स गिप्पी ग्रेवाल, दिलजीत दोसांझ, नीरू बाजवा और कई अन्य कलाकारों ने भी सोशल मीडिया पर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एमेजॉन प्राइम वीडियो और मैडॉक फिल्म्स के बीच मेगा डील

यह डील प्राइम वीडियो की भारतीय बाजार में स्थिति को और मजबूत करेगी, साथ ही मैडॉक की विविध और रचनात्मक कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Friday, 22 August, 2025
Last Modified:
Friday, 22 August, 2025
maddockfilms

एमेजॉन प्राइम वीडियो और 'मैडॉक फिल्म्स' ने एक ऐतिहासिक मल्टी-ईयर पोस्ट-थिएट्रिकल लाइसेंसिंग डील की घोषणा की है। इस समझौते के तहत मैडॉक की आठ आगामी फिल्में 2025 से 2027 तक थिएटर रिलीज के बाद प्राइम वीडियो पर विश्व स्तर पर 240 से अधिक देशों में विशेष रूप से स्ट्रीम होंगी।

यह साझेदारी भारतीय सिनेमा को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक ले जाने का वादा करती है। इस डील में शामिल प्रमुख फिल्मों में थामा शामिल है, जिसमें आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे सितारे हैं। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म मैडॉक के लोकप्रिय हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है और दीवाली 2025 में रिलीज होगी।

इसके अलावा, सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर अभिनीत रोमांटिक ड्रामा परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में आएगी। शिद्दत 2, बदलापुर 2, और श्रीराम राघवन की इक्कीस (अगस्त्य नंदा अभिनीत) भी इस पैकेज का हिस्सा हैं। दो अन्य हॉरर-कॉमेडी फिल्मों की घोषणा जल्द होगी।

मैडॉक के सीईओ दिनेश विजान ने कहा, यह साझेदारी हमारी कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाने का एक शानदार अवसर है। वहीं, प्राइम वीडियो इंडिया के कंटेंट लाइसेंसिंग हेड मनीष मेनघानी ने इसे भारतीय मनोरंजन को नई दिशा देने वाला कदम बताया।

पहले भी दोनों ने स्त्री, स्त्री 2 और तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया जैसे सफल प्रोजेक्ट्स पर सहयोग किया है। यह डील प्राइम वीडियो की भारतीय बाजार में स्थिति को और मजबूत करेगी, साथ ही मैडॉक की विविध और रचनात्मक कहानियों को वैश्विक दर्शकों तक पहुंचाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भाई फैसल के आरोपों से घिरे आमिर खान : DNA टेस्ट की उठी मांग

उन्होंने कहा कि आमिर अपनी साफ-सुथरी छवि दिखाना चाहते हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है। आमिर रीना दत्ता के साथ रिश्ते में थे, तभी जेसिका हाइन्स के साथ उनका अफेयर था।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 21 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 21 August, 2025
aamirkhaan

आमिर खान इन दिनों एक बार फिर विवादों में घिरे हुए हैं और इसकी वजह उनके भाई फैसल खान हैं। फैसल आए दिन मीडिया में चौंकाने वाले दावे कर रहे हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि आमिर का रिश्ता ब्रिटिश पत्रकार और लेखिका जेसिका हाइन्स से रहा है और दोनों का एक बच्चा भी है।

फैसल ने यहां तक कहा कि अगर कोई शक है तो आमिर का DNA टेस्ट कराया जा सकता है। उनका दावा है कि उनके पास इस बात के सबूत भी मौजूद हैं। फैसल ने आमिर की निजी जिंदगी पर भी कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि आमिर अपनी साफ-सुथरी छवि दिखाना चाहते हैं, जबकि हकीकत इससे बिल्कुल अलग है।

उनके मुताबिक, जब आमिर रीना दत्ता के साथ रिश्ते में थे, तभी जेसिका हाइन्स के साथ उनका अफेयर चल रहा था और उस दौरान उनका एक बच्चा भी हुआ। यही नहीं, फैसल ने कहा कि उस वक्त आमिर किरण राव के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में भी थे। यह विवाद नया नहीं है।

स्टारडस्ट मैगजीन और कई रिपोर्ट्स में भी यह दावा किया गया था कि आमिर और जेसिका के बीच करीबी रिश्ते रहे हैं और उनका एक बेटा जान है। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘गुलाम’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। हालांकि आज तक न तो आमिर ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया दी है और न ही जेसिका ने कभी सार्वजनिक तौर पर कुछ कहा।

फैसल का कहना है कि उनकी अपनी जिंदगी भी परिवार की वजह से प्रभावित हुई। उन्होंने बताया कि साल 2002 में उनकी शादी हुई थी लेकिन जल्दी ही तलाक हो गया। इसके बाद जब उन्होंने परिवार के टूटते रिश्तों पर सवाल उठाए तो उन्हें मानसिक रोगी घोषित कर अस्पताल में भर्ती करा दिया गया। उनका आरोप है कि इस साजिश में आमिर के साथ उनकी मां, बहन निखत और परिवार के अन्य सदस्य भी शामिल थे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘जॉली LLB 3’ फिर कानूनी पचड़े में : अक्षय कुमार और अरशद वारसी को कोर्ट से समन

फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि विवाद का यह साया इसकी रिलीज पर कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 21 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 21 August, 2025
jollyllb3

अक्षय कुमार और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ इन दिनों सुर्खियों में है। दर्शक इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं, लेकिन रिलीज से पहले ही यह विवादों में घिर गई है। दरअसल, पुणे की एक अदालत ने दोनों कलाकारों को नोटिस भेजा है। अदालत में दायर याचिका में आरोप लगाया गया है कि फिल्म में न्यायपालिका और कानूनी पेशे का मजाक उड़ाया गया है।

शिकायतकर्ता वकील वाजिद खान बिडकर ने कहा है कि फिल्म में वकीलों और जजों को अपमानजनक तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यहां तक कि जजों के लिए प्रयुक्त ‘मामू’ शब्द को भी आपत्तिजनक बताया गया है। अदालत ने इस मामले में सुनवाई करते हुए अक्षय और अरशद को 28 सितंबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का आदेश दिया है।

गौरतलब है कि यह पहली बार नहीं है, जब इस फिल्म पर सवाल उठे हों। शूटिंग के दौरान भी अजमेर जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रभान राठौड़ ने फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आपत्ति दर्ज कराई थी। उनका कहना था कि यह फिल्म न्याय व्यवस्था की छवि को धूमिल करती है और दर्शकों के सामने वकीलों एवं जजों की गलत तस्वीर पेश करती है।

फिर भी, दर्शकों के बीच इस फिल्म को लेकर उत्साह बरकरार है। ‘जॉली एलएलबी 3’ में एक बार फिर अक्षय और अरशद आमने-सामने नजर आएंगे, जबकि सौरभ शुक्ला जज की भूमिका में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा अमृता राव, हुमा कुरैशी और अन्नू कपूर जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाएंगे।

फिल्म का निर्देशन और लेखन सुभाष कपूर ने किया है। इससे पहले आई ‘जॉली एलएलबी’ और ‘जॉली एलएलबी 2’ को दर्शकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली थी। अब तीसरे भाग को लेकर भी उम्मीदें बड़ी हैं। फिल्म 19 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि विवाद का यह साया इसकी रिलीज पर कितना असर डालेगा, यह देखने वाली बात होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

गुलशन देवैया करेंगे कन्नड़ डेब्यू : ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का नया पोस्टर जारी

दर्शकों में इस प्रीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसका इंतजार इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 20 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 20 August, 2025
kantara

ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ में अब बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया भी शामिल हो गए हैं। निर्माताओं ने उनका पहला लुक जारी किया है, जिसमें वे राजा जैसे अंदाज़ में सिंहासन पर बैठे दिखाई देते हैं और उनका किरदार 'कुलशेखर' काफी दमदार नज़र आ रहा है।

यह फिल्म गुलशन देवैया का कन्नड़ सिनेमा में डेब्यू होगा, जिन्हें अब तक ‘शैतान’, ‘हेट स्टोरी’ और ‘हंटर’ जैसी फिल्मों से जाना जाता है। ‘कांतारा: चैप्टर 1’ साल 2022 की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा: ए लीजेंड’ का प्रीक्वल है और इसकी कहानी हमें इस पौराणिक लोककथा की जड़ों में ले जाएगी।

खुद ऋषभ शेट्टी इस बार भी निर्देशन और मुख्य भूमिका निभा रहे हैं, लेकिन साथ ही कुलशेखर जैसे नए पात्र फिल्म की रहस्यमयी और आध्यात्मिक दुनिया को और गहराई देंगे। फिल्म का माहौल बनाने के लिए हाल ही में होम्बले फिल्म्स ने 'PVR INOX' के साथ मिलकर एक खास फायर-थीम्ड लोगो भी लॉन्च किया, जो कांतारा की प्रतीकात्मक आग और लोकविश्वास को दर्शाता है।

दर्शकों में इस प्रीक्वल को लेकर जबरदस्त उत्साह है और इसका इंतजार इसलिए भी खास है क्योंकि यह फिल्म 2 अक्टूबर 2025 (गांधी जयंती) को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

धीमी पड़ी 'वॉर 2' की रफ़्तार : कमाई में गिरावट जारी

इसके बावजूद यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह कितनी तेज़ी से 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करती है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 20 August, 2025
Last Modified:
Wednesday, 20 August, 2025
war2

ऋतिक रोशन, जूनियर एनटीआर और कियारा आडवाणी की एक्शन थ्रिलर 'वॉर 2' ने रिलीज़ के शुरुआती वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर जोरदार आगाज़ किया। स्वतंत्रता दिवस वीकेंड का फायदा उठाकर फिल्म ने पहले तीन दिनों में ₹140 करोड़ से ज्यादा कमा लिए और सलमान खान की 'सिकंदर' की लाइफटाइम कमाई को पीछे छोड़ दिया।

हालांकि सोमवार से फिल्म की रफ़्तार धीमी पड़ गई और कमाई गिरकर ₹8–9 करोड़ तक सिमट गई, मंगलवार यानी छठे दिन भी यही हाल रहा। अब तक फिल्म का कुल भारतीय कलेक्शन लगभग ₹190 करोड़ तक पहुंच चुका है। हिंदी बेल्ट के बड़े बाज़ारों -दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात और यूपी में फिल्म ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर और वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर यह रजनीकांत की 'कुली' से पिछड़ गई है।

'कुली' ने मात्र छह दिनों में भारत में ₹200 करोड़ और दुनियाभर में ₹400 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। दर्शकों ने 'वॉर 2' के एक्शन, स्टारकास्ट और भव्यता की सराहना की है, हालांकि आलोचकों ने पटकथा और कहानी को कमजोर बताया। इसके बावजूद यह फिल्म ऋतिक रोशन के करियर की छठी सबसे बड़ी हिट बन चुकी है और अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में यह कितनी तेज़ी से 200 करोड़ क्लब में प्रवेश करती है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

रजनीकांत की ‘कुली’ आज रिलीज : बॉक्स ऑफिस पर धमाल की उम्मीद

सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, और इसकी अवधि 2 घंटे 48 मिनट है। प्रशंसक इसे रजनीकांत के 50वें साल के जश्न के रूप में देख रहे हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
collie

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कुली’ आज, 14 अगस्त 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। लोकेश कनगराज के निर्देशन में बनी यह एक्शन थ्रिलर फिल्म दर्शकों के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर रही है।

फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हासन, सत्यराज, उपेंद्र और आमिर खान का खास कैमियो है। ‘कुली’ को तमिल, तेलुगु, हिंदी, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है। ‘कुली’ की एडवांस बुकिंग ने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म ने भारत में 34 करोड़ और विश्व भर में 75 करोड़ रुपये की प्री-सेल्स दर्ज की है। तमिल में 10 लाख से ज्यादा और हिंदी में 26 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। पहले दिन का कलेक्शन 80-90 करोड़ रुपये होने की उम्मीद है, जो इसे 2025 की सबसे बड़ी तमिल ओपनर बना सकता है।

फिल्म का बजट 350-400 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। फिल्म की कहानी सोने की तस्करी के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें रजनीकांत का किरदार ‘देवा’ एक दमदार अवतार में नजर आएगा। ट्रेलर में उनके स्टाइलिश लुक और एक्शन ने प्रशंसकों का जोश बढ़ा दिया है।

अनिरुद्ध रविचंदर का संगीत और गिरीश गंगाधरन की सिनेमैटोग्राफी फिल्म को और भव्य बना रही है। हालांकि, ‘कुली’ का बॉक्स ऑफिस पर ऋतिक रोशन की ‘वॉर 2’ से टकराव होगा। फिर भी, रजनीकांत के फैनबेस और एडवांस बुकिंग के आंकड़े इसे भारी पड़ने का संकेत दे रहे हैं। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया है, और इसकी अवधि 2 घंटे 48 मिनट है। प्रशंसक इसे रजनीकांत के 50वें साल के जश्न के रूप में देख रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

बिपाशा बसु ने मृणाल ठाकुर के ‘मर्दाना’ बयान का दिया करारा जवाब

खूबसूरत महिलाओं, मांसपेशियां बनाएं, हमें मजबूत होना चाहिए। मांसपेशियां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। पुरानी सोच को तोड़ें कि महिलाएं मजबूत नहीं दिखनी चाहिए।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
bipasabasu

बॉलीवुड अभिनेत्री बिपाशा बसु ने हाल ही में मृणाल ठाकुर के एक पुराने वीडियो पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मृणाल ने बिपाशा के कसरती शरीर को ‘मर्दाना’ कहकर उनकी तुलना में खुद को बेहतर बताया था। यह वीडियो, जो मृणाल के ‘कुमकुम भाग्य’ के दिनों का है, सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद का कारण बना।

बिपाशा ने इस टिप्पणी का जवाब अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्रेरणादायक संदेश के साथ दिया, जिसमें उन्होंने महिलाओं को ताकतवर होने और मांसपेशियां बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। बिपाशा ने लिखा, मजबूत महिलाएं एक-दूसरे को ऊपर उठाती हैं। खूबसूरत महिलाओं, मांसपेशियां बनाएं, हमें मजबूत होना चाहिए।

मांसपेशियां शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी हैं। पुरानी सोच को तोड़ें कि महिलाएं मजबूत नहीं दिखनी चाहिए। हालांकि बिपाशा ने मृणाल का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके संदेश का समय और संदर्भ इसे मृणाल की टिप्पणी से जोड़ता है।

वायरल वीडियो में मृणाल अपने सह-कलाकार के साथ मजाक करती नजर आ रही थीं, जहां उन्होंने कहा, मर्दाना मांसपेशियों वाली लड़की से शादी करना चाहते हो? बिपाशा से शादी कर लो। मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं। इस बयान की सोशल मीडिया पर खूब आलोचना हुई, कई लोगों ने इसे अनुचित और बॉडी-शेमिंग बताया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

फर्लेंको की नई ‘फील एट होम’ मुहिम : अभय देओल और ईशा तलवार आए साथ

कहानी शुरू होती है ईशा तलवार के अपने पहले घर में आने से, जहां फर्लेंको का फर्नीचर और एक प्यारा पिल्ला उनका स्वागत करता है। इसके बाद दोस्ती और रोजमर्रा की जिंदगी के पल दिखाए गए।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
Furlenco

फर्नीचर रेंटल कंपनी फर्लेंको ने अपनी नई मुहिम ‘फील एट होम’ शुरू की है, जिसमें बॉलीवुड सितारे अभय देओल और ईशा तलवार नजर आएंगे। यह मुहिम आधुनिक जीवन में किराए के फर्नीचर की अहमियत को दर्शाती है। वैरी मल्टीमीडिया सॉल्यूशन ने इसकी रचना की और रॉशार्क फिल्म्स ने इसे निर्देशित किया है। यह फिल्म एक घर की कहानी दिखाती है, जो जीवन के खास पलों के साथ बदलता है।

कहानी शुरू होती है ईशा तलवार के अपने पहले घर में आने से, जहां फर्लेंको का फर्नीचर और एक प्यारा पिल्ला उनका स्वागत करता है। इसके बाद उत्सव, दोस्ती और रोजमर्रा की जिंदगी के पल दिखाए गए हैं, जिसमें अभय देओल भी शामिल हो जाते हैं।

फर्लेंको के चीफ डिजाइन ऑफिसर और ब्रांड हेड केयूर जावेरी ने कहा, हम चाहते थे कि यह फिल्म रोजमर्रा की जिंदगी की गर्मजोशी को दर्शाए, छोटी खुशियों से लेकर बड़े पड़ाव तक। अभय और ईशा की जोड़ी इस कहानी को वास्तविक और आकर्षक बनाती है, जो फर्लेंको की भूमिका को परिवारों के साथ उनके सफर में दिखाती है।

अभय देओल ने कहा, यह कहानी हमें याद दिलाती है कि छोटे-छोटे पल, जैसे सोफे पर हंसी या पालतू जानवर का स्वागत, घर को असली घर बनाते हैं। मुझे फर्लेंको का संदेश जीवंत करने में खुशी हुई। ईशा तलवार ने बताया, इस मुहिम ने मुझे सोचने पर मजबूर किया कि घर हमारे साथ बढ़ता है। फर्नीचर की कुछ चीजें कहानियां, सुकून और अपनापन लाती हैं। घर की असली जादू उन यादों में है, जो हम बनाते हैं।

वैरी मल्टीमीडिया सॉल्यूशन और रॉशार्क फिल्म्स के संस्थापक विपुल ठक्कर और अलोक शेट्टी ने कहा, यह प्रोजेक्ट हमारे दिल के करीब था। एक ऐसी कहानी बनाना, जो वास्तविक, गर्मजोशी भरी और सभी के लिए हो, बहुत खास था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

कोठारी के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, ने शिल्पा और राज की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 14 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 14 August, 2025
shilpaandrajkundra

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने उनके खिलाफ 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। यह शिकायत मुंबई के व्यवसायी दीपक कोठारी ने दर्ज की है, जिन्होंने आरोप लगाया कि शिल्पा और राज ने उनके साथ बिजनेस निवेश के नाम पर धोखाधड़ी की।

कोठारी के अनुसार, 2015 से 2023 के बीच उनकी कंपनी, लोटस कैपिटल फाइनेंशियल सर्विसेज, ने शिल्पा और राज की कंपनी ‘बेस्ट डील टीवी प्राइवेट लिमिटेड’ में 60.48 करोड़ रुपये का निवेश किया। यह राशि बिजनेस विस्तार के लिए लोन के रूप में दी गई थी, जिसमें 12% ब्याज और समय पर वापसी का वादा था।

हालांकि, कोठारी का दावा है कि यह पैसा निजी खर्चों में इस्तेमाल किया गया। शिल्पा ने 2016 में कंपनी से इस्तीफा दे दिया, लेकिन उनकी 87% से अधिक हिस्सेदारी थी। मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 403, 406 और 34 के तहत FIR दर्ज की है। EOW इस मामले की गहन जांच कर रही है, जिसमें लेनदेन और दस्तावेजों की पड़ताल की जाएगी।

यह पहली बार नहीं है जब शिल्पा और राज विवादों में हैं। इससे पहले भी उनकी कंपनी सतयुग गोल्ड स्कीम में 90 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगा था। इस मामले ने बॉलीवुड और कारोबारी जगत में हलचल मचा दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए