दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी। फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं।
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर इन दिनों भारत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अपने कार्यक्रम के तहत वे मुंबई पहुंचे, जहाँ उन्होंने यशराज स्टूडियो का दौरा किया। इस मौके पर अभिनेत्री रानी मुखर्जी ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्टूडियो में प्रधानमंत्री स्टार्मर ने रानी मुखर्जी और YRF के CEO अक्षय विधानी के साथ बैठकर एक फिल्म भी देखी और भारतीय सिनेमा के वैश्विक प्रभाव पर चर्चा की। दौरे के दौरान स्टार्मर ने ऐलान किया कि साल 2026 से यशराज फिल्म्स अपनी तीन बड़ी फिल्मों की शूटिंग ब्रिटेन में शुरू करेगी।
इसके लिए ब्रिटिश सरकार और YRF के बीच एक नई फिल्म प्रोडक्शन साझेदारी समझौते पर हस्ताक्षर किए गए हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, बॉलीवुड अब ब्रिटेन लौट आया है। यह हमारे देश में रोजगार, निवेश और नए अवसर लेकर आएगा।
भारत के साथ हमारे व्यापारिक संबंध इस सहयोग को और मजबूत करेंगे। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए अक्षय विधानी ने कहा कि ब्रिटेन हमारे लिए हमेशा खास रहा है। ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ जैसी प्रतिष्ठित फिल्म ने दोनों देशों को जोड़ा था।
फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।
पैनोरमा स्टूडियोज इंटरनेशनल लिमिटेड ने विंटेज क्रिएटिव मीडिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है, जिसके तहत कंपनी को मराठी फिल्म ‘यक्षिणी’ के थिएट्रिकल और नॉन-थिएट्रिकल वितरण अधिकार दुनिया भर (भारत सहित) के लिए मिल गए हैं।
यह जानकारी कंपनी ने सेबी (सूचीबद्धता और प्रकटीकरण आवश्यकताएं) विनियम, 2015 के तहत दी है।
फिल्म ‘यक्षिणी’ में अभिनेत्री अमृता खानविलकर मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन अजिंक्य फाल्के और राज गोर्डे ने किया है।
पैनोरमा स्टूडियोज ने कहा है कि यह समझौता उनकी कंटेंट लाइब्रेरी को और मजबूत बनाएगा और क्षेत्रीय सिनेमा के वैश्विक विस्तार में एक और कदम साबित होगा।
जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है।
अक्षय कुमार और अरशद वारसी की कोर्टरूम कॉमेडी-ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' ने सिनेमाघरों में धमाल मचा रखा है। यह फिल्म 19 सितंबर 2025 को रिलीज हुई थी और अब तक दर्शकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। 18 दिनों में इसने बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बनाई है, जहां इंडिया ग्रॉस कलेक्शन 129.2 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।
ओवरसीज में 28.5 करोड़ की कमाई के साथ वर्ल्डवाइड कुल 157.7 करोड़ रुपये का कारोबार हो चुका है। फिल्म ने अपना कथित 120 करोड़ का बजट पार कर लिया है और अभी भी थिएटर्स में चल रही है। जो दर्शक इसे ओटीटी पर देखने का इंतजार कर रहे हैं, उनके लिए अच्छी खबर है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 'जॉली एलएलबी 3' 14 नवंबर 2025 से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हो सकती है। इसे नेटफ्लिक्स या जियो हॉटस्टार पर रिलीज किया जा सकता है, हालांकि मेकर्स की ओर से आधिकारिक घोषणा बाकी है।
फिल्म में हुमा कुरैशी, अमृता राव और सौरभ शुक्ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं, जबकि सुभाष कपूर ने निर्देशन किया है। यह फ्रेंचाइजी की तीसरी किस्त है, जो न्याय व्यवस्था पर व्यंग्य करती है और दर्शकों को हंसाती-गुदगुदाती है। बॉक्स ऑफिस पर यह 150 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है, जो अक्षय कुमार की वापसी का संकेत हैं। ओटीटी रिलीज के बाद यह और ज्यादा दर्शकों तक पहुंचेगी।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन अब अपने करियर का नया अध्याय शुरू करने जा रहे हैं। इस बार वह कैमरे के पीछे जाकर बतौर प्रोड्यूसर अपनी नई यात्रा की शुरुआत करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ऋतिक अपने होम बैनर HRX Films के तहत पहली बार प्रोडक्शन में कदम रख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, उनके प्रोडक्शन हाउस की पहली परियोजना एमेजॉन प्राइम वीडियो के लिए एक हाई-वोल्टेज वेब सीरीज होगी। बताया जा रहा है कि यह एक सोशल थ्रिलर होगी जिसमें रोमांचक मोड़, गहराई वाले किरदार और भावनात्मक कहानी होगी। हालांकि सीरीज का नाम या इसमें काम करने वाले कलाकारों की जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन चर्चा है कि यह कंटेंट और मनोरंजन दोनों का अच्छा मेल साबित होगी। शूटिंग इस साल के अंत तक शुरू होने की उम्मीद है।
ऋतिक इससे पहले 2019 की फिल्म ‘सुपर 30’ में ‘साइलेंट प्रोड्यूसर’ के तौर पर जुड़े थे, लेकिन यह पहला मौका है जब वह बतौर फुल-फ्लेज्ड प्रोड्यूसर सक्रिय भूमिका निभाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक पिछले तीन सालों से इस प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और इसकी स्क्रिप्ट, क्रिएटिव टीम और प्रोडक्शन की हर डिटेल में खुद शामिल हैं।
इस बीच ऋतिक अपने बाकी प्रोजेक्ट्स पर भी ध्यान दे रहे हैं। वह जल्द ही ‘कृष 4’ को डायरेक्ट और लीड करने की तैयारी में हैं, जो 2026 में रिलीज होगी और उनके सुपरहीरो अवतार की वापसी को दिखाएगी।
हाल ही में ऋतिक ने अपनी फिल्म ‘वार 2’ की बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन न करने पर खुलकर बात की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर लिखा कि “कबीर” का किरदार निभाना उनके लिए बेहद आसान और सुकून भरा अनुभव था। उन्होंने बताया कि शूटिंग के दौरान सबकुछ इतना परफेक्ट लग रहा था कि उन्हें लगा यह फिल्म एक पक्की हिट होगी, लेकिन भीतर कहीं एक आवाज बार-बार कह रही थी- ‘शायद यह बहुत आसान हो रहा है।’
‘वार 2’ को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया था और इसमें ऋतिक के साथ कियारा आडवाणी भी नजर आई थीं। फिल्म YRF SpyVerse फ्रैंचाइजी का हिस्सा थी।
टॉलीवुड के पॉपुलर जोड़े रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने 3 अक्टूबर को हैदराबाद में प्राइवेट सेरेमनी में सगाई कर ली। क्लोज फ्रेंड्स के बीच हुई इस सगाई के बाद शादी की अफवाहें तेज हो गई हैं।
टॉलीवुड की चहेती जोड़ी रश्मिका मंदाना और विजय देवरकोंडा ने आखिरकार अपने रिश्ते को एक कदम आगे बढ़ा लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 अक्टूबर को हैदराबाद में एक गुपचुप सेरेमनी में दोनों ने सगाई कर ली। सिर्फ फैमिली मेंबर्स और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में हुई इस प्राइवेट पार्टी ने फैंस को सरप्राइज दे दिया।
कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि विजय की टीम ने इस खबर को कन्फर्म भी किया है। 2018 से डेटिंग की अफवाहों का शिकार ये जोड़ा अब फरवरी 2026 में शादी के बंधन में बंधने की तैयारी कर रहा है। इंस्टाग्राम और एक्स पर वायरल पोस्ट्स में लोग कह रहे हैं, फाइनली ! ये जोड़ा परफेक्ट है। हालांकि, दोनों ने अभी ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं दिया, लेकिन ये खबर टॉलीवुड में धमाल मचा रही है।
साल 2022 में 'कॉफी विद करण' में अनन्या पांडे ने भी विजय और रश्मिका के अफेयर पर अपनी मोहर लगाई थी। विजय और रश्मिका ने दो फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ही फिल्में सफल रहीं। उनकी पहली फिल्म थी 'गीता गोविंदम', जो 2018 में आई थी। इसके बाद 2019 में दोनों फिल्म 'डियर कॉमरेड' के लिए साथ आए और ये भी दर्शकों की कसौटी पर खरी उतरी। दोनों ही फिल्मों में रश्मिका-विजय की जोड़ी को खूब सराहा गया।
गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है।
असम के प्रसिद्ध गायक जुबीन गर्ग की सिंगापुर में संदिग्ध मौत के मामले में नया मोड़ आ गया है। सिंगापुर पुलिस ने गायक की पत्नी गरिमा सैकिया से विस्तृत पूछताछ की है, जबकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। भारतीय दूतावास को सौंपी गई रिपोर्ट के अनुसार, यह घटना स्कूबा डाइविंग से जुड़ी नहीं थी और कोई अपराधी साजिश नहीं पाई गई।
19 सितंबर को सिंगापुर के एक यॉट पार्टी में जुबीन की मौत हुई, जहां कुछ लोगों पर शक का घेरा कसा गया है। सिंगापुर पुलिस ने जांच के दौरान वीडियो या फोटो शेयर करने से सख्ती से मना किया है। दूसरी ओर, असम पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
इनमें गायक के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है। इसके अलावा, शेखर ज्योति गोस्वामी और अमृतप्रभा महंत को भी हिरासत में लिया गया।
छह अन्य संदिग्धों को 6 अक्टूबर को पूछताछ के लिए समन जारी किया गया है। गरिमा सैकिया ने मैनेजर पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कहा, मैनेजर ने जुबीन की सुरक्षा का ध्यान क्यों नहीं रखा? हमें न्याय मिलना चाहिए। परिवार न्याय की मांग कर रहा है, जबकि पुलिस जांच को और गहरा कर रही है।
शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
टीवी जगत की चहेती अभिनेत्री अविका गौर ने कल यानी 30 सितंबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी से शादी कर ली। यह अनोखी शादी रियलिटी शो 'पति, पत्नी और पंगा' के सेट पर ही हुई, जहां कपल ने न सिर्फ निजी जिंदगी का नया अध्याय शुरू किया, बल्कि लाखों दर्शकों के सामने अपनी प्रेम कहानी को अमर कर दिया।
अविका, जो 'बालिका वधू' में आनंदी के किरदार से घर-घर मशहूर हुईं, ने इस मौके पर खूबसूरत रेड लहंगे में चार चांद लगा दिए। शादी की ग्रैंड सेरेमनी में बॉलीवुड और टीवी के कई सितारे नजर आए। हीना खान, रुबीना दिलाइक और अन्य सेलेब्स ने कपल को आशीर्वाद दिया।
जून में सगाई के बाद यह शादी कपल के लिए परफेक्ट सरप्राइज साबित हुई। मिलिंद चंदवानी, जो एक सफल बिजनेसमैन हैं, ने अविका को तीन साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी, और तब से उनकी केमिस्ट्री फैंस को भा रही थी।
अविका ने सोशल मीडिया पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वे दुल्हन के लिबास में मुस्कुराती नजर आ रही हैं। शादी के बाद कपल ने हनीमून प्लान किया है, लेकिन डिटेल्स प्राइवेट रखी हैं। फैंस उनकी जोड़ी को 'आनंदी-मिलिंद' कहकर ट्रेंड करा रहे हैं। यह इवेंट टीवी इंडस्ट्री में चर्चा का केंद्र बना हुआ है।
View this post on Instagram
भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है।
भोजपुरी सिनेमा के पुराने सुनहरे दिनों की याद दिलाती फिल्म ‘आपन कहाये वाला के बा’ हाल ही में दर्शकों के बीच आई है। 'समाचार4मीडिया' से बातचीत में गीतकार मनोज भावुक ने कहा कि आमतौर पर भोजपुरी फिल्मों को लेकर लोग असहज हो जाते हैं कि कब कौन सा दृश्य आएगा, लेकिन यह फिल्म हर स्तर पर– कहानी, अभिनय, निर्देशन और गीत-संगीत दर्शकों को पूरी तरह बांधकर रखती है।
उन्होंने कहा कि फिल्म में भोजपुरी इलाके की सच्ची और सकारात्मक तस्वीर पेश की गई है। यह सिर्फ मनोरंजन ही नहीं करती, बल्कि दर्शकों को अपने भीतर झांकने और टूटते-बिखरते परिवार को जोड़ने का संदेश भी देती है। फिल्म भोजपुरी सिनेमा पर लगे कलंक को धोती है और इसकी स्थापित अवधारणा को चुनौती देती है।
निर्देशक रजनीश मिश्रा ने फिल्म का निर्देशन कमाल का किया है। गीतकार मनोज भावुक के लिखे गीत और कलाकारों का अभिनय फिल्म की जान हैं। अवधेश मिश्रा, अंजना सिंह, देव सिंह, माया यादव, प्रीति मौर्या ने उत्कृष्ट अभिनय किया है। नवोदित अभिनेत्री संयुक्ता राय बहन के किरदार में प्रभावशाली लगी हैं। इसके अलावा रिंकू भारती, राघव पाण्डेय, अमरीश सिंह, राम सूजन सिंह ने भी अपने किरदारों में न्याय किया है। फिल्म के निर्माता हैं रजनीश मिश्रा और विनय सिंह।
गीत-संगीत फिल्म का प्रमुख आकर्षण हैं। सभी गीत मनोज भावुक ने लिखे हैं। प्रियंका सिंह की आवाज में गाया गया गीत:
"भउजी जब खिसियाली बड़ी काड़ा लागेली / बाकिर हंस के छोहाली त छोहाड़ा लागेली"
बहुत मधुर और असरदार है। वहीं गीत
"धान कुटाये लागल, हरदी कुंचाये लागल / लगनौती बबुनी के मन कसमसाये लागल"
पूर्वांचल की शादियों में खूब गाया जाएगा।
टाइटल सॉन्ग ‘आपन कहाये वाला के बा’ विशेष रूप से दिल छू लेने वाला है:
"भाई के दुखवा में भाई सटे ना
खुनवो के रिश्ता में नेहिया टिके ना
अइसन में साथ निभावे वाला के बा?
छाती से अपना लगावे वाला के बा
आपन कहाये वाला के बा?"
यह गीत भावनाओं को उभारता है और रिश्तों में दरार पैदा करने वालों को अपराधबोध से भर देता है।
गीतकार मनोज भावुक और संगीतकार रजनीश मिश्रा की जोड़ी ने भोजपुरी सिनेमा के सुनहरे दौर की याद ताजा कर दी है। उनके गीत शैलेन्द्र, मजरुह और अंजान के समय के भोजपुरी गीतों की याद दिलाते हैं। यह फिल्म और इसके गीत भविष्य में भोजपुरी सिनेमा के महत्वपूर्ण योगदान के रूप में याद किए जाएंगे।
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है।
तेलुगू सुपरस्टार पवन कल्याण की नई फिल्म 'दे कॉल हिम OG' इन दिनों सिनेमा जगत में सुर्खियाँ बटोर रही है। रिलीज़ के पहले ही दिन इस एक्शन ड्रामा ने बॉक्स ऑफिस पर ऐसा तूफ़ान मचाया कि दर्शकों और ट्रेड एनालिस्ट्स की नज़रें इस पर टिक गईं। फिल्म ने पेड प्रिव्यूज़ से करीब 21 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की और पहले दिन का कुल कलेक्शन 63.75 करोड़ रुपये तक पहुँच गया।
दूसरे दिन कलेक्शन में गिरावट दर्ज की गई, लेकिन फिर भी 'OG' ने 18.75 करोड़ रुपये जोड़ लिए। तीसरे दिन भी फिल्म ने उतनी ही कमाई करते हुए सिर्फ तीन दिनों में भारत में 122.25 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया।
विदेशी बाज़ारों से भी इस फिल्म को बेहतरीन रिस्पॉन्स मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, तीन दिनों के अंदर 'OG' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 200 करोड़ रुपये पार कर गया है। लगभग 250 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म को लागत निकालने के लिए अब सिर्फ 50 करोड़ रुपये और चाहिए।
हालाँकि, फिल्म की राह आसान नहीं है। कर्नाटक की ब्लॉकबस्टर 'कांतारा' का प्रीक्वल 'कांतारा: चैप्टर 1' दो अक्टूबर को रिलीज़ होने जा रहा है। एडवांस बुकिंग में ही दर्शकों का जबरदस्त उत्साह दिखाई दे रहा है, जिससे ट्रेड पंडित मान रहे हैं कि इसका असर सीधे 'OG' की कमाई पर पड़ सकता है।
फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है और इसमें पवन कल्याण के साथ बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी ने तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू किया है। इमरान की एक्टिंग की भी खूब तारीफ़ हो रही है, जिससे फिल्म को अतिरिक्त मजबूती मिली है। अब देखना होगा कि आने वाले दिनों में 'OG' कितनी लंबी दौड़ तय कर पाती है।
मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि पवन कल्याण जल्द पूरी तरह ठीक होकर फिर से जनता की सेवा में जुटेंगे।
आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री और जन सेना पार्टी प्रमुख पवन कल्याण बीते चार दिनों से वायरल बुखार से जूझ रहे हैं। लगातार बुखार न उतरने के कारण डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें हैदराबाद रवाना किया गया, जहां उनका विस्तृत स्वास्थ्य परीक्षण किया जाएगा। पार्टी सूत्रों के अनुसार, पवन कल्याण की सेहत को लेकर चिंता बनी हुई थी क्योंकि दवाइयों से भी उन्हें आराम नहीं मिल रहा था।
अब हैदराबाद में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज होगा। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने पवन कल्याण के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। उन्होंने कहा कि पवन कल्याण जल्द पूरी तरह ठीक होकर फिर से जनता की सेवा में जुटेंगे। राजनीतिक गलियारों और जन सेना कार्यकर्ताओं के बीच भी पवन कल्याण के स्वास्थ्य को लेकर चिंता का माहौल है।
सोशल मीडिया पर उनके समर्थक लगातार उनके लिए दुआ कर रहे हैं और जल्द स्वस्थ होकर वापसी की उम्मीद जता रहे हैं। पवन मौजूदा वक्त में फिल्म 'दे कॉल हिम OG' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 25 सितंबर को रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है। इस फिल्म ने 150 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार कर लिया है।
मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।
गायक और अभिनेता दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपनी फिल्म 'सरदार जी 3' और पाकिस्तानी अभिनेत्री 'हानिया आमिर' संग काम को लेकर उठे विवादों के चलते सुर्खियों में हैं। मलेशिया में अपने 'ओरा टूर' के दौरान दिलजीत ने पहली बार इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी और साथ ही मीडिया पर भी तीखा निशाना साधा।
सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में दिलजीत मंच से कहते दिखे, वो मेरे देश का झंडा है, हमेशा सम्मान करो। उन्होंने दर्शकों को संबोधित करते हुए बताया कि उनकी फिल्म की शूटिंग आतंकी हमले से पहले हो गई थी और भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच उसके बाद खेला गया था।
उनका कहना था कि कई सवालों के जवाब उनके पास मौजूद थे, लेकिन उन्होंने चुप रहना ही बेहतर समझा। दिलजीत ने राष्ट्रीय मीडिया पर आरोप लगाया कि उन्हें जानबूझकर 'देशद्रोही' की छवि में पेश किया गया। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सिख समुदाय देश के खिलाफ कभी नहीं जा सकते।
पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए उन्होंने स्पष्ट किया कि वह हमेशा आतंकवादियों को कड़ी सजा मिलने की दुआ करते हैं। दिलजीत ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, मेरे पास कई जवाब थे, लेकिन मैंने कभी जहर को अपने अंदर नहीं आने दिया। मैंने चुप्पी ही सही रास्ता समझा। कहने को बहुत कुछ है, पर मैं वह बकवास नहीं करना चाहता।
“Oh Mere Desh Da Jhanda Hai,” said Diljit Dosanjh. Amid the past Sardaar Ji 3 India-Pakistan controversy, Dosanjh broke his silence in Kuala Lumpur while commencing the first show of his Aura Tour. Addressing the audience, he spoke of love for India, respect for the national… pic.twitter.com/47ROMxIFOq
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) September 24, 2025