मार्केट में आया अब ये नया एंटरटेनमेंट चैनल

सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 12 February, 2021
Last Modified:
Friday, 12 February, 2021
GEC


मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media Network’  ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘इशारा’  (ISHARA) लॉन्च करने की घोषणा की है। सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा। इस लॉन्चिंग के बारे में ‘IN10 Media Network’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘हम विभिन्न जॉनर्स और प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने के क्रम में ‘इशारा’ चैनल को शामिल करने के लिए बहुत खुश हैं। जनरल एंटरटेनमेंट जॉनर काफी बड़ा जॉनर है और हम भी इसमें अपनी हिस्सेदारी शामिल करना चाहते हैं।’

‘इशारा’ के पास तमाम प्रॉडक्शन हाउसेज जैसे- Hats Off Productions, Peninsula Pictures, Juggernaut Productions, Keylight Productions आदि के शो हैं।  विकास के विभिन्न चरणों में हिंदी भाषी बाजार में व्यापक कवरेज के साथ ‘इशारा’ सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। चैनल की लॉन्चिंग पर पांच ऑरिजिनल शो का डेब्यू किया जाएगा। इनमें Paapnaashini Ganga, Faraar Kab Tak, Agni-Vayu, Humkadam और Janani शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

संजय लीला भंसाली कानूनी झमेले में फंसे, FIR दर्ज

कोर्ट के आदेश पर बिछवाल थाने में भंसाली, उनके प्रोडक्शन हाउस के अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साज़िश की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Wednesday, 03 September, 2025
Last Modified:
Wednesday, 03 September, 2025
lovenadwarmovie

बॉलीवुड के प्रतिष्ठित निर्देशक संजय लीला भंसाली और उनकी आगामी फिल्म 'Love & War' अब कानूनी विवादों में उलझ चुकी है। राजस्थान के बीकानेर में एक एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि उन्होंने फिल्म के निर्माण के दौरान धोखाधड़ी, विश्वासघात और दुर्व्यवहार किया।

शिकायत प्रतीक राज माथुर ने दर्ज कराई, जिनका दावा है कि उन्हें फिल्म की शूटिंग के लिए जिम्मेदार नियुक्त किया गया था, लेकिन बाद में बिना किसी भुगतान के उन्हें बाहर कर दिया गया। साथ ही, माथुर ने आरोप लगाया कि जब वह टीम से मिलने बीकानेर के 'Hotel Narendra Bhawan' गए, तो वहां उनके साथ डरावना व्यवहार किया गया।

उन्हें पुश किया गया, अपशब्द कहे गए और धमकी दी गई कि उनके प्रोडक्शन हाउस के आगे के प्रोजेक्ट्स में बाधा डाली जाएगी। इस रिपोर्ट के बाद कोर्ट के आदेश पर बिछवाल थाने में भंसाली, उनके प्रोडक्शन हाउस के अरविंद गिल और उत्कर्ष बाली के खिलाफ धोखाधड़ी, आपराधिक साज़िश और धमकी की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मनोज बाजपेयी की अगली फिल्म 'पुलिस स्टेशन में भूत' की शूटिंग शुरू

मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा का मिलन सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी की शैली को एक नया रंग देगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 02 September, 2025
Last Modified:
Tuesday, 02 September, 2025
manojvajpayee

बॉलीवुड के बेहतरीन अभिनेता मनोज बाजपेयी और फिल्मकार राम गोपाल वर्मा एक बार फिर लगभग तीन दशक बाद साथ आए हैं। सत्या जैसी क्लासिक फिल्म देने के बाद यह जोड़ी अब एक अनोखी हॉरर-कॉमेडी लेकर आ रही है जिसका नाम है 'पुलिस स्टेशन में भूत'। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक मोशन पोस्टर जारी किया गया, जिसने दर्शकों में जिज्ञासा तो जगाई ही, साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल भी मचा दी।

फिल्म की कहानी दिलचस्प है। जिस अपराधी को एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पुलिस वाले ने मार गिराया था, अब वापस लौटकर पुलिस स्टेशन में आतंक मचाता है। रामगोपाल वर्मा ने कहा कि पुलिस स्टेशन सुरक्षा और शक्ति का प्रतीक होता है, और अगर वहीं भूत दिखे तो डर और भी ज्यादा गहरा हो जाता है।

फिल्म में जेनिलिया डिसूज़ा भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। मनोज बाजपेयी ने शूटिंग शुरू होने की जानकारी साझा करते हुए इसे 'फुल सर्कल मोमेंट' बताया और कहा कि सत्या से लेकर अब तक का सफर बहुत खास रहा है।

पुलिस स्टेशन में भूत न सिर्फ दर्शकों को डराएगी बल्कि उसमें कॉमेडी का तड़का भी होगा। लंबे समय बाद मनोज बाजपेयी और राम गोपाल वर्मा का मिलन सिनेमा प्रेमियों के लिए किसी सरप्राइज से कम नहीं है। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म हॉरर-कॉमेडी की शैली को एक नया रंग देगी और दर्शकों को हंसाने के साथ-साथ डराने में भी कामयाब होगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘परम सुंदरी’ में चमकीं इनायत वर्मा: 13 साल की उम्र में हासिल की बड़ी पहचान

लुधियाना, पंजाब में अप्रैल 2012 में जन्मीं इनायत ने बहुत कम उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था। महज चार साल की उम्र में उन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ में भाग लिया।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 02 September, 2025
Last Modified:
Tuesday, 02 September, 2025
paramsundari

बॉलीवुड फिल्म ‘परम सुंदरी’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर चर्चा में है। फिल्म में जाह्नवी कपूर की बहन ‘अम्मू’ का किरदार निभाने वाली नन्ही अभिनेत्री इनायत वर्मा भी खास सुर्खियाँ बटोर रही हैं। महज 13 साल की उम्र में इनायत ने अपनी मासूमियत और स्वाभाविक अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया है। लुधियाना, पंजाब में अप्रैल 2012 में जन्मीं इनायत ने बहुत कम उम्र से ही अभिनय की दुनिया में कदम रख दिया था।

महज चार साल की उम्र में उन्होंने रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट ड्रामेबाज़’ में भाग लिया और फाइनलिस्ट बनीं। इसके अलावा उन्होंने ‘सबसे बड़ा कलाकार’ और ‘किचन चैंपियंस’ जैसे शोज़ में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। खास बात यह रही कि ‘ट्यूबलाइट’ के प्रमोशन के दौरान उन्होंने सलमान खान और विराट कोहली जैसे बड़े सितारों का इंटरव्यू भी किया था।

इनायत का फिल्मी करियर भी बेहद प्रभावशाली रहा है। वह ‘लूडो’, ‘शाबाश मिठू’, ‘अजीब दास्ताँ’ और रणबीर कपूर की फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ जैसी फिल्मों में महत्वपूर्ण किरदार निभा चुकी हैं। उनकी लोकप्रियता सोशल मीडिया पर भी झलकती है, जहाँ इंस्टाग्राम पर उनके लगभग 1.6 लाख फॉलोअर्स और यूट्यूब पर हज़ारों सब्सक्राइबर्स मौजूद हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, महज 12-13 साल की उम्र में इनायत की अनुमानित संपत्ति लगभग ₹13 करोड़ बताई जा रही है। यह उनकी मेहनत और निरंतर सफलता का बड़ा प्रमाण है। ‘परम सुंदरी’ के जरिए इनायत ने साबित कर दिया है कि वह सिर्फ एक बाल कलाकार नहीं बल्कि भविष्य की बड़ी स्टार बनने की क्षमता रखती हैं। उनका आत्मविश्वास, अभिनय और लोकप्रियता उन्हें आने वाले समय में बॉलीवुड की सबसे चमकदार अभिनेत्रियों की सूची में शामिल कर सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नेशनल अवॉर्ड्स सेलिब्रेशन: शाहरुख-रानी का डांस सोशल मीडिया पर वायरल

यह वीडियो न सिर्फ शाहरुख़ और रानी की दोस्ती और बॉन्डिंग को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सिनेमा की दुनिया में कुछ जोड़ीदार हमेशा अमर रहते हैं।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 02 September, 2025
Last Modified:
Tuesday, 02 September, 2025
shahrukhkhan

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान और मशहूर अदाकारा रानी मुखर्जी ने एक बार फिर साबित कर दिया कि उनकी ऑन-स्क्रीन कैमिस्ट्री का जादू आज भी बरकरार है। हाल ही में शाहरुख़ खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और रानी मुखर्जी, आर्यन खान की वेब सीरीज़ 'The Bads of Bollywood' के गाने 'तू पहली तू आखिरी' पर डांस करते नजर आए।

यह वीडियो दोनों सितारों की नेशनल अवॉर्ड जीत की खुशी में बनाया गया था और सोशल मीडिया पर आते ही छा गया। इस साल शाहरुख़ खान को फिल्म जवान के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल अवॉर्ड मिला है, जबकि रानी मुखर्जी ने मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे के लिए पहली बार बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड अपने नाम किया।

ऐसे खास मौके पर दोनों का साथ आना और खुशी जाहिर करने का यह अंदाज़ फैन्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है। वीडियो में शाहरुख़ खान ब्लू स्वेटशर्ट और जींस में बेहद कूल लग रहे थे, जबकि रानी मुखर्जी व्हाइट शर्ट और डेनिम में हमेशा की तरह एलिगेंट नजर आईं।

हाथ में चोट के बावजूद शाहरुख़ का जोश और रानी का उत्साह देखकर फैन्स भावुक हो गए। शाहरुख़ ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, 'नेशनल अवॉर्ड… हमारी अधूरी ख्वाहिश पूरी हो गई… कॉन्ग्रैचुलेशन्स रानी, यू आर अ क्वीन, लव यू ऑलवेज।' सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया है।

फैन्स ने इसे ’90 के दशक की जोड़ी का जादुई पुनरागमन’ बताया। एक यूजर ने लिखा , 'यह राहुल और टीना का पैरेलल यूनिवर्स है।' यह वीडियो न सिर्फ शाहरुख़ और रानी की दोस्ती और बॉन्डिंग को दर्शाता है, बल्कि यह भी साबित करता है कि सिनेमा की दुनिया में कुछ जोड़ीदार हमेशा अमर रहते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

प्रसिद्ध फिल्मकार प्रेम सागर का 84 वर्ष की आयु में निधन

उन्होंने अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस ‘सागर आर्ट्स’ के तहत कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया। फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 01 September, 2025
Last Modified:
Monday, 01 September, 2025
premsagar

रामानंद सागर के पुत्र और प्रख्यात फिल्मकार प्रेम सागर का रविवार सुबह 84 वर्ष की आयु में मुंबई में निधन हो गया। वह पिछले कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे और मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती थे। डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें रविवार सुबह घर लाया गया, जहाँ उन्होंने अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे जुहू के पवन हंस श्मशान घाट में किया गया।

प्रेम सागर का जन्म एक फिल्मी परिवार में हुआ और उन्होंने अपनी पढ़ाई पुणे के फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) से की थी। साल 1968 के बैच से पासआउट होने के बाद उन्होंने सिनेमैटोग्राफी और फोटोग्राफी में गहरी पकड़ बनाई। उन्होंने अपने पिता के प्रोडक्शन हाउस ‘सागर आर्ट्स’ के तहत कई लोकप्रिय टीवी धारावाहिकों और फिल्मों में काम किया।

फिल्म और टेलीविजन की दुनिया में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने न केवल पर्दे के पीछे निर्देशन और तकनीकी विशेषज्ञता दिखाई, बल्कि भारतीय दर्शकों को कई यादगार कृतियाँ दीं। उनके निधन पर पूरी फिल्म इंडस्ट्री शोक में डूब गई है।

अभिनेता अरुण गोविल, जिन्होंने ‘रामायण’ में भगवान राम की भूमिका निभाई थी, ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए कहा, प्रेम सागर जी का निधन बेहद दुखद है। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें और परिवार को इस क्षति को सहने की शक्ति प्रदान करें। प्रेम सागर का जाना भारतीय सिनेमा और टेलीविजन जगत के लिए एक अपूरणीय क्षति है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘परम सुंदरी’ ने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल: तीन दिन में कमाए 26 करोड़

‘परम सुंदरी’ का ओपनिंग वीकेंड बेहद सफल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के साथ अपने लिए लंबी दौड़ का रास्ता खोल दिया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 01 September, 2025
Last Modified:
Monday, 01 September, 2025
paramsundari

जान्हवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के पहले ही वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा शैली की इस फिल्म ने दर्शकों को थिएटर तक खींचने में कोई कसर नहीं छोड़ी। रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन ₹7.25 करोड़ की मजबूत ओपनिंग की।

दूसरे दिन यानी शनिवार को कमाई में बड़ा इजाफा हुआ और फिल्म ने ₹9.25 करोड़ का कलेक्शन दर्ज किया। वहीं रविवार को फिल्म ने अपनी पकड़ और मज़बूत करते हुए ₹10.25 करोड़ का आंकड़ा छू लिया। इस तरह तीन दिनों में ‘परम सुंदरी’ ने कुल मिलाकर लगभग ₹26.75 करोड़ का कारोबार किया।

फिल्म की लगातार बढ़ती कमाई ने सिद्धार्थ और जान्हवी की जोड़ी को एक सफल ऑन-स्क्रीन पेयर के रूप में स्थापित कर दिया है। समीक्षकों का मानना है कि फिल्म की ताज़गीभरी कहानी, हल्की-फुल्की कॉमेडी और गानों ने युवाओं को खासा आकर्षित किया है। साथ ही फैमिली ऑडियंस भी इस फिल्म को पसंद कर रही है।

ट्रेड एनालिस्ट्स का अनुमान है कि अगर यही रफ्तार बनी रही तो आने वाले दिनों में फिल्म आसानी से 50 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है। खास बात यह है कि ‘परम सुंदरी’ ने रिलीज़ के साथ ही कई पुरानी रोमांटिक-ड्रामा फिल्मों के शुरुआती कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है। कुल मिलाकर, ‘परम सुंदरी’ का ओपनिंग वीकेंड बेहद सफल रहा है और फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत के साथ अपने लिए लंबी दौड़ का रास्ता खोल दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'क्वीन 2' और 'तनु वेड्स मनु 3' से वापसी करेंगी कंगना रनौत

माना जा रहा है कि यह सीक्वल न केवल कंगना के करियर में एक बार फिर बड़ा मोड़ लाएंगे, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार बिजनेस करेंगे।

Samachar4media Bureau by
Published - Saturday, 30 August, 2025
Last Modified:
Saturday, 30 August, 2025
kangna

बॉलीवुड की चर्चित और बेबाक अदाकारा कंगना रनौत अब एक साथ अपनी दो सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल की तैयारी में जुट गई हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार कंगना सबसे पहले ‘क्वीन 2’ की शूटिंग शुरू करेंगी, जिसकी शुरुआत नवंबर 2025 से होने जा रही है।

इस फिल्म का निर्देशन विकास बहल करेंगे, जिन्होंने पहली ‘क्वीन’ का भी निर्देशन किया था। फिल्म की शूटिंग भारत के साथ-साथ विदेशों में भी होगी, खासकर लंदन को फिल्म का मुख्य लोकेशन बताया जा रहा है। ‘क्वीन’ (2014) ने कंगना के करियर को नई ऊँचाई दी थी और इसे न केवल दर्शकों ने पसंद किया था, बल्कि आलोचकों ने भी सराहा था।

यही कारण है कि इसके सीक्वल से भी लोगों को काफी उम्मीदें हैं। ‘क्वीन 2’ के बाद कंगना रनौत अपनी दूसरी सुपरहिट फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के तीसरे भाग यानी ‘तनु वेड्स मनु 3’ की ओर रुख करेंगी। इस फिल्म की स्क्रिप्ट निर्देशक आनंद एल राय पहले ही पूरी कर चुके हैं।

रिपोर्ट्स के अनुसार यह फिल्म 2026 की शुरुआत में फ्लोर पर जाएगी। इस फिल्म में एक बार फिर कंगना के साथ अभिनेता आर. माधवन नजर आएंगे। दोनों की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को दर्शकों ने पहले भी काफी पसंद किया है। ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त हिट रही थीं और अब तीसरे भाग से दर्शकों की अपेक्षाएँ और बढ़ गई हैं।

दोनों फिल्मों को लेकर फिल्म इंडस्ट्री और दर्शकों में काफी उत्साह है। माना जा रहा है कि यह सीक्वल न केवल कंगना के करियर में एक बार फिर बड़ा मोड़ लाएंगे, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार बिजनेस करेंगे। कंगना के प्रशंसक अब बेताबी से इन फिल्मों के रिलीज़ होने का इंतजार कर रहे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आयुष्मान खुराना बने ‘नए जमाने के प्रेम’: सूरज बड़जात्या की फिल्म से जुड़े

खास बात यह है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार शरवरी वाघ नज़र आएंगी। सूरज को पूरा विश्वास है कि आयुष्मान और शरवरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई ताज़गी लाएगी।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 28 August, 2025
Last Modified:
Thursday, 28 August, 2025
aayushmaankhurana

बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक सूरज बड़जात्या और अभिनेता सलमान खान की जोड़ी को हमेशा याद किया जाता है। ‘हम आपके हैं कौन’ जैसी सुपरहिट फिल्म ने सलमान को दर्शकों के दिलों में ‘प्रेम’ के रूप में अमर कर दिया। लंबे समय से चर्चा थी कि सूरज, सलमान के साथ एक और फिल्म ‘प्रेम की शादी’ बनाएंगे, लेकिन हालात ऐसे बने कि यह योजना पूरी नहीं हो पाई।

अब वही फिल्म एक नए रूप में दर्शकों के सामने आएगी और इसकी बागडोर संभाली है आयुष्मान खुराना ने। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सूरज ने इस फिल्म का नाम ‘प्रेम की शादी’ ही रखा है, लेकिन इसकी कहानी पूरी तरह बदली गई है। निर्देशक का मानना है कि आज की पीढ़ी को ध्यान में रखते हुए ‘प्रेम’ के किरदार को नए अंदाज़ में गढ़ने की ज़रूरत है।

यही वजह है कि उन्होंने आयुष्मान के लिए एक बिल्कुल नई दुनिया बनाई है, जिसमें पारिवारिक मूल्यों के साथ-साथ आधुनिक सोच की झलक भी होगी। इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2025 से मुंबई में शुरू होगी। अंधेरी और मीरा रोड स्थित स्टूडियो में इसके लिए भव्य सेट तैयार किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि फिल्म में आयुष्मान के साथ पहली बार शरवरी वाघ नज़र आएंगी।

सूरज को पूरा विश्वास है कि आयुष्मान और शरवरी की जोड़ी बड़े पर्दे पर एक नई ताज़गी लाएगी और दर्शकों को परिवारिक भावनाओं से जोड़ देगी। इसी बीच, आयुष्मान अपनी हॉरर कॉमेडी ‘थामा’ की वजह से भी सुर्खियों में हैं। यह फिल्म निर्माता दिनेश विजान के हॉरर यूनिवर्स का हिस्सा है, जिसमें वे पहली बार रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे।

‘थामा’ 17 अक्टूबर 2025 को रिलीज़ होने जा रही है और इसके टीज़र ने दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ा दिया है। यानी आने वाले महीनों में आयुष्मान खुराना दो बिल्कुल अलग-अलग अंदाज़ में नज़र आएंगे। एक तरफ डर और हंसी का तड़का, तो दूसरी ओर प्रेम और रिश्तों की मासूमियत से भरी कहानी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मनीष मल्होत्रा की पहली फिल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीज़र रिलीज़

फिल्म को लेकर दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों में खासा उत्साह है क्योंकि इतने दिग्गज कलाकार और तकनीकी टीम का साथ इसे खास बना रहा है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 26 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
manishmalhotra

मशहूर फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा ने फ़िल्म निर्माण की दुनिया में कदम रखते हुए अपनी पहली फ़िल्म 'गुस्ताख इश्क' का टीज़र जारी कर दिया है। 47 सेकंड के इस टीज़र में पुरानी दिल्ली की गलियों और पंजाब की हवेलियों की झलक दिखती है, जो एक क्लासिक और रेट्रो रोमांटिक माहौल तैयार करती है।

फिल्म में विजय वर्मा, फातिमा सना शेख, नसीरुद्दीन शाह और शरिब हाशमी जैसे दमदार कलाकार मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। निर्देशक विभू पुरी के निर्देशन में बनी इस फिल्म का संगीत विशाल भारद्वाज ने दिया है और गीत गुलज़ार ने लिखे हैं, जबकि ऑस्कर विजेता रेसूल पूकुट्टी ने साउंड डिज़ाइन संभाली है।

टीज़र में दिखाए गए संवाद और दृश्यों से साफ झलकता है कि फिल्म में प्रेम, जुनून और सांस्कृतिक विरासत का संगम होगा। फैशन की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मनीष मल्होत्रा के लिए यह बड़ा कदम है, और उन्होंने कहा कि 'गुस्ताख इश्क' उनके दिल के बेहद करीब प्रोजेक्ट है।

फिल्म को लेकर दर्शकों और इंडस्ट्री दोनों में खासा उत्साह है क्योंकि इतने दिग्गज कलाकार और तकनीकी टीम का साथ इसे खास बना रहा है। यह फिल्म नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी और उम्मीद की जा रही है कि यह न सिर्फ एक रोमांटिक कहानी पेश करेगी बल्कि भारतीय संस्कृति और संवेदनाओं को भी खूबसूरती से दर्शाएगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

समय रैना को सुप्रीम कोर्ट से फटकार : जानें पूरा मामला

अदालत ने इस मुद्दे को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी के खिलाफ लंबित मामलों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया और अटॉर्नी जनरल से व्यापक गाइडलाइंस तैयार करने को कहा।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 26 August, 2025
Last Modified:
Tuesday, 26 August, 2025
samayraina

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण आदेश में मशहूर कॉमेडियन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर समय रैना समेत कई अन्य स्टैंड-अप आर्टिस्ट्स को दिव्यांग व्यक्तियों का मज़ाक उड़ाने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने का निर्देश दिया है।

यह मामला SMA Cure Foundation की याचिका पर सुनवाई के दौरान सामने आया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि कुछ कॉमेडियन्स ने अपने शो, पॉडकास्ट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर दिव्यांगों के प्रति असंवेदनशील टिप्पणियाँ कीं, जिससे उनकी गरिमा को ठेस पहुँची।

याचिका में समय रैना के साथ विपुन गोयल, बलराज परमजीत सिंह घई, सोनाली ठक्कर और निशांत तनवार के नाम शामिल थे। सुप्रीम कोर्ट की बेंच, जिसमें जस्टिस सूर्य कांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची शामिल हैं, ने साफ कहा कि इस तरह के व्यवहार पर सिर्फ माफी ही नहीं, बल्कि भविष्य में उचित सज़ा और जुर्माने की संभावना भी रहेगी।

अदालत ने इस मुद्दे को रणवीर अल्लाहबादिया और आशीष चंचलानी के खिलाफ लंबित मामलों से जोड़ते हुए केंद्र सरकार को भी पक्षकार बनाया और अटॉर्नी जनरल से व्यापक गाइडलाइंस तैयार करने को कहा। इन गाइडलाइंस का मकसद यह होगा कि अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता सुरक्षित रहे, लेकिन किसी व्यक्ति की गरिमा, सम्मान या आत्मसम्मान को ठेस न पहुँचे।

कोर्ट ने यह भी निर्देश दिया कि SMA Cure Foundation सहित अन्य हितधारकों से राय ली जाए ताकि नियम केवल एक घटना की प्रतिक्रिया न होकर भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाए जाएँ। वहीं, प्रतिवादियों की ओर से अदालत को आश्वासन दिया गया कि वे यूट्यूब और सोशल मीडिया पर सार्वजनिक माफी पोस्ट करेंगे और साथ ही हलफनामा दाखिल करेंगे। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए