चैंदू चैंपियन के वास्तविक किरदार मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) दिया जाएगा। अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो
खेल मंत्रालय ने हाल ही में 2024 के स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स की घोषणा की है। इस बार चार ‘खेल रत्न’ के अलावा 32 खिलाड़ी अर्जुन अवॉर्ड के लिए चुने गए हैं। अवॉर्ड्स पाने वालों की लिस्ट में एक नाम ऐसा भी है, जिस पर हाल ही में फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ बनी है। चैंदू चैंपियन के वास्तविक किरदार मुरलीकांत पेटकर को अर्जुन अवॉर्ड (लाइफटाइम) दिया जाएगा।
इस जानकारी के सामने आने के बाद अभिनेता कार्तिक आर्यन ने एक्स हैंडल से एक पोस्ट कर उन्हें बधाई दी। दरअसल कार्तिक आर्यन ने ही फिल्म में मुरलीकांत पेटकर का किरदार अदा किया था। उन्होंने लिखा, श्री मुरलीकांत पेटकर जी को बहुत-बहुत बधाई।
फिल्म चंदू चैंपियन, आपके अर्जुन पुरस्कारों के लिए लड़ने के दृश्य से शुरू होती है और अब आपको देश का सबसे बड़ा खेल सम्मान प्राप्त करते हुए देखती है तो यात्रा पूरी होने का एहसास कराती है। आपकी जीत व्यक्तिगत लगती है सर। असली चैंपियन को बधाई। शब्द इस भावना को पर्याप्त रूप से व्यक्त नहीं कर सकते। आख़िरकार आपको अपना हक मिल गया और हम सभी को आप पर बहुत गर्व है सर।
आपको बता दें, चैंपियन मुरलीकांत पेटकर भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता थे और कार्तिक ने कबीर खान द्वारा निर्देशित फिल्म 'चंदू चैंपियन' में उनका किरदार निभाया था।
Huge Huge Huge Congratulations to Sri Murlikant Petkar Ji
— Kartik Aaryan (@TheAaryanKartik) January 2, 2025
Our film, #ChanduChampion begins with the scene of you fighting for the #ArjunaAwards and now seeing you getting the biggest sports honour of the country… the journey feels complete. Your win feels personal Sir…… pic.twitter.com/NmaYXisxpO
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ उस वक्त विवादों में घिर गई जब शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका दाखिल कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की।
by
Samachar4media Bureau
रणवीर सिंह की आने वाली फिल्म ‘धुरंधर’ रिलीज से पहले गंभीर विवाद में फंस गई है। शहीद मेजर मोहित शर्मा के माता-पिता ने फिल्म पर आपत्ति जताते हुए दिल्ली हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और आरोप लगाया कि फिल्म का मुख्य किरदार उनके बेटे की जिंदगी से बिना अनुमति प्रेरित है।
परिवार का कहना है कि इस तरह किसी शहीद सैनिक के जीवन को पर्दे पर दिखाना न केवल भावनात्मक रूप से चोट पहुंचाने वाला है, बल्कि कानूनन भी गलत है, जब तक कि उनके परिजनों की सहमति न ली जाए।
इस मामले की सुनवाई के दौरान हाई कोर्ट ने फिल्म की रिलीज पर कोई रोक नहीं लगाई, लेकिन केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड को साफ निर्देश दिए कि वे प्रमाणन प्रक्रिया को जल्द पूरी करें और परिवार की आपत्तियों पर गंभीरता से विचार करें।
अदालत ने यह भी कहा कि यदि जरूरत पड़े तो फिल्म से जुड़े सैन्य पहलुओं को भारतीय सेना के विशेषज्ञों से जांचा जा सकता है, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि सेना की गरिमा और शहीदों का सम्मान बनाए रखा जाए।
विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए निर्देशक आदित्य धर ने साफ किया कि उनकी फिल्म किसी शहीद सैनिक की जिंदगी पर आधारित नहीं है और इसका किसी वास्तविक व्यक्ति से कोई संबंध नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि भविष्य में वह मेजर मोहित शर्मा पर कोई फिल्म बनाएंगे तो वह परिवार की सहमति और मार्गदर्शन के साथ ही करेंगे।
तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में पहली बार साथ नजर आएंगे , जिसमें भारतीय सिनेमा के दिग्गज निर्देशक की जीवनी दिखाई जाएगी।
by
Samachar4media Bureau
बॉलीवुड में एक नई और दिलचस्प जोड़ी बनने जा रही है, जहां तमन्ना भाटिया और सिद्धांत चतुर्वेदी पहली बार साथ पर्दे पर दिखाई देंगे। यह दोनों कलाकार फिल्म ‘चित्रपति वी शांताराम’ में अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे, जो भारत के महान फिल्मकार वी शांताराम की बायोपिक है। लंबे समय से इस प्रोजेक्ट की तैयारी चल रही थी और अब तमन्ना के जुड़ने से फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।
सिद्धांत चतुर्वेदी इस फिल्म में वी शांताराम की भूमिका निभाएंगे, जबकि तमन्ना का किरदार कहानी में भावनात्मक और प्रभावशाली मोड़ लाने वाला बताया जा रहा है। यह तमन्ना के करियर की पहली बड़ी बायोपिक मानी जा रही है, जिससे उनके प्रशंसकों में खास उत्साह है। फिल्म का निर्देशन अभिजीत देशपांडे कर रहे हैं, जबकि अभिनेता फरदीन खान भी इस प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे।
यह बायोपिक वी शांताराम के संघर्ष से सफलता तक के सफर को दर्शाएगी। एक ऐसा व्यक्ति, जिसने गरीबी से उठकर भारतीय सिनेमा का चेहरा बदल दिया। उन्होंने न सिर्फ महिला पात्रों को फिल्मों के केंद्र में रखा, बल्कि रंगीन सिनेमा और सामाजिक विषयों के साथ नए प्रयोगों की शुरुआत भी की।
उनकी फिल्म ‘मानूस’ की सराहना चार्ली चैपलिन तक ने की थी। वी शांताराम को उनके अतुल्य योगदान के लिए दादा साहेब फाल्के पुरस्कार और पद्म विभूषण जैसे सम्मानों से नवाजा गया। अब उनकी कहानी नए सितारों के साथ बड़े पर्दे पर एक बार फिर जीवंत होने जा रही है।
शादी के ढाई साल बाद माता-पिता बने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी नन्ही परी की पहली तस्वीर साझा कर उसका खूबसूरत नाम रिवील किया।
by
Samachar4media Bureau
बॉलीवुड के पसंदीदा कपल कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी जिंदगी का सबसे प्यारा पल फैंस के साथ साझा किया है। कियारा ने 15 जुलाई को एक प्यारी सी बेटी को जन्म दिया था, और अब दोनों ने सोशल मीडिया पर बेटी की पहली झलक दिखाते हुए उसका नाम भी बता दिया है।
पोस्ट में कपल ने बेटी का चेहरा नहीं दिखाया, लेकिन तस्वीर में दोनों अपने हाथों में नन्ही सी हथेलियाँ और नाजुक पैर थामे नजर आए जिसे देखकर फैंस भावुक हो गए। तस्वीर के साथ साझा किए गए कैप्शन में लिखा था, 'हमारी प्रार्थनाओं से, हमारी बाहों तक। हमारा आशीर्वाद, हमारी राजकुमारी... सरायाह मल्होत्रा।'
‘सरायाह’ हिब्रू भाषा से लिया गया नाम है, जिसका अर्थ ईश्वर का मार्गदर्शन, सुरक्षा और आशीर्वाद से घिरा जीवन माना जाता है। नाम की मिठास और उसके अर्थ ने फैंस का दिल जीत लिया, और कमेंट सेक्शन में बधाइयों की बौछार हो गई।
आपको बता दें, सिद्धार्थ और कियारा ने 7 फरवरी 2023 को राजस्थान के ऐतिहासिक सूर्यगढ़ पैलेस में पारंपरिक अंदाज़ में शादी रचाई थी। उनकी डेस्टिनेशन वेडिंग कई दिनों तक चर्चा में रही और इसमें परिवार के सदस्यों के साथ इंडस्ट्री के करीबी दोस्त भी शामिल हुए थे। बेटी के जन्म की खबर भी दोनों ने खास अंदाज़ में साझा की थी।
View this post on Instagram
धर्मेंद्र के निधन के बाद ‘अपने 2’ के शेल्व होने की खबरों को निर्माता दीपक मुकुट ने गलत बताया। उन्होंने कहा, यह फिल्म धरम जी को समर्पित भावनात्मक परियोजना है और काम जारी रहेगा।
by
Samachar4media Bureau
दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद यह चर्चा तेज हो गई थी कि देओल परिवार पर आधारित पारिवारिक फिल्म ‘अपने 2’ अब ठंडे बस्ते में चली गई है। इन खबरों से फैंस निराश थे, लेकिन अब निर्माता दीपक मुकुट ने साफ कर दिया है कि यह प्रोजेक्ट रद्द नहीं हुआ है और आगे भी उसी जज़्बे के साथ बनाया जाएगा।
एक बातचीत में दीपक मुकुट ने अफवाहों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि ‘अपने 2’ न सिर्फ ट्रैक पर है, बल्कि उनके लिए यह एक भावनात्मक रूप से बेहद खास फिल्म है। निर्माता ने यह भी कहा कि यह फिल्म पूरी तरह धरम जी की आत्मा और उनके मूल्यों को समर्पित है।
उनके अनुसार, धर्मेंद्र की मौजूदगी, उनका उत्साह और उनकी भावना ने इस फिल्म को खास बनाया है और टीम उसी सम्मान के साथ इसे आगे लेकर जाएगी। उन्होंने इसे दिवंगत स्टार को जीवंत श्रद्धांजलि बताया। इस बीच ‘गदर 2’ के निर्देशक अनिल शर्मा के पहले दिए बयान ने भी चर्चा बढ़ाई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘अपने-2’ धर्मेंद्र के बिना अधूरा लगता है।
बावजूद इसके, मेकर्स ने अब कन्फर्म किया है कि फिल्म बनाई जाएगी और कहानी को क्रिएटिव रिस्ट्रक्चर किया जा रहा है ताकि धर्मेंद्र की अनुपस्थिति के बावजूद उनके योगदान को सम्मानपूर्वक दर्शाया जा सके। अब कहानी में किस तरह के बदलाव होंगे, यह अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है, लेकिन टीम का फोकस यही है कि फिल्म की आत्मा बरकरार रहे।
गौरतलब है कि ‘अपने’ साल 2007 में रिलीज हुई थी और पारिवारिक भावनाओं के चलते दर्शकों के दिलों में बस गई थी। अब ‘अपने 2’ को उसी विरासत और सम्मान के साथ आगे बढ़ाने का भरोसा निर्माताओं ने दिलाया है।
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली ने शादी के 14 साल बाद पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा और क्रूरता का मुकदमा दर्ज कराया है। अदालत ने पति को नोटिस जारी किया है।
by
Samachar4media Bureau
बॉलीवुड अभिनेत्री और पूर्व मिस इंडिया सेलिना जेटली इन दिनों निजी जीवन को लेकर बेहद मुश्किल दौर से गुजर रही हैं। यूएई में हिरासत में लिए गए अपने भाई विक्रांत कुमार की रिहाई के लिए संघर्ष कर रहीं सेलिना अब अपने वैवाहिक विवाद के कारण भी सुर्खियों में हैं। अभिनेत्री ने शादी के करीब 14 साल बाद पति पीटर हाग के खिलाफ घरेलू हिंसा, क्रूरता और मानसिक उत्पीड़न का मामला मुंबई की एक अदालत में दर्ज कराया है।
शिकायत के आधार पर कोर्ट ने पीटर को नोटिस जारी कर दिया है और अगली सुनवाई 12 दिसंबर को तय की गई है। अदालत में दायर याचिका में सेलिना ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद उन्हें लगातार मानसिक, शारीरिक और यौन प्रताड़ना का सामना करना पड़ा।
उनका कहना है कि पति के व्यवहार ने उन्हें इस कदर तोड़ दिया कि उन्हें ऑस्ट्रिया छोड़कर भारत लौटना पड़ा। अभिनेत्री ने यह भी आरोप लगाया कि शादी के बाद उनसे काम छुड़वा दिया गया और उनके पेशेवर करियर पर रोक लगाने की कोशिश की गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सेलिना ने अदालत से 50 करोड़ रुपये का मुआवज़ा मांगा है और साथ ही यह भी अपील की है कि पीटर को उनके मुंबई स्थित आवास में प्रवेश से रोका जाए।
इसके अलावा उन्होंने अपने तीन बच्चों ( विंस्टन, विराज और आर्थर ) की कस्टडी भी मांगी है, जो फिलहाल ऑस्ट्रिया में अपने पिता के साथ रह रहे हैं। गौरतलब है कि सेलिना ने 2011 में ऑस्ट्रिया में पीटर हाग से विवाह किया था। 2012 में वे जुड़वां बेटों की मां बनीं, जबकि 2017 में फिर जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ। दुर्भाग्य से, स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण उनके चार में से एक बच्चे का निधन हो गया।
बिग बॉस 19 के सेकंड लास्ट वीक में नॉमिनेशन प्रक्रिया हाई-वोल्टेज ड्रामा से भरी रही। बिना किसी कैपिंग के घरवालों ने लगभग सभी को नॉमिनेट कर दिया, जिससे कोई भी कैप्टन नहीं बन सका।
by
Samachar4media Bureau
बिग बॉस 19 के सोमवार एपिसोड में नॉमिनेशन प्रक्रिया ने पूरे घर का माहौल उलट-पलट कर दिया। जैसे ही शहबाज बदेशा की कैप्टन्सी समाप्त हुई, बिग बॉस ने इस हफ्ते का सबसे खास नियम सुनाया कि किसी भी प्रकार की कैपिंग नहीं होगी, और घरवाले जितने चाहें उतने कंटेस्टेंट नॉमिनेट कर सकते हैं। इसके साथ ही यह भी साफ कर दिया गया कि जो भी खिलाड़ी एक भी वोट नहीं पाएगा, वही सुरक्षित रहेगा।
इस नियम के बाद कई घरवालों ने पूरी रणनीति बदल दी। तान्या मित्तल और फरहाना भट ने सेफ गेम खेलते हुए लगभग पूरे घर को नॉमिनेट कर दिया। वहीं अमाल मलिक ने बेहद सीमित दायरा रखते हुए सिर्फ दो लोगों को नॉमिनेट किया और खास बात यह रही कि उन्होंने किसी भी लड़की को निशाना नहीं बनाया।
घरेलू माहौल में शांत और कम विवादित खिलाड़ियों -प्रणित मोरे और अशनूर कौर को सबसे कम 4-4 वोट मिले। बाकी कंटेस्टेंट्स को लगभग 6-7 वोट पड़ते हुए दिखे, जिससे साफ हो गया कि इस बार घरवालों की प्राथमिकता आक्रामक और विवादित खिलाड़ियों को निशाना बनाना थी।
फरहाना भट के खिलाफ वोट करने वाले अधिकांश कंटेस्टेंट्स का कहना था कि शो का विनर ऐसा होना चाहिए जिसे देश रोल मॉडल की तरह देख सके, और इस आधार पर उन्होंने उन्हें नॉमिनेट किया। सबसे बड़ा ट्विस्ट यह रहा कि लगभग सभी कंटेस्टेंट नॉमिनेट हो चुके हैं, जिससे इस हफ्ते कोई भी कैप्टन नहीं चुना जा सकेगा।
बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले से ठीक पहले फराह खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इसमें उन्होंने गौरव खन्ना को अपना फेवरेट बताते हुए विनर क्वालिटी की तारीफ की।
by
Samachar4media Bureau
सलमान खान के लोकप्रिय लेकिन विवादों से घिरे रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' का ग्रैंड फिनाले अब बेहद करीब है, और जैसे-जैसे काउंटडाउन शुरू हुआ है, सोशल मीडिया पर हलचल बढ़ती जा रही है। शुरुआती 16 कंटेस्टेंट्स और दो वाइल्ड कार्ड एंट्री के बाद अब घर में सिर्फ 8 प्रतिभागी बचे हैं, जबकि रिपोर्ट्स के अनुसार कुनिका सदानंद हाल ही में बाहर हो चुकी हैं।
इसी बीच शो की फैन और कभी-कभी को-होस्ट के रूप में नजर आने वाली फिल्ममेकर फराह खान का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसने शो के संभावित विनर को लेकर बहस तेज कर दी है। वीडियो में सोहा अली खान, फराह से पूछती हैं कि उनके मुताबिक ट्रॉफी कौन ले जाएगा। इस पर फराह हिचकते हुए कहती हैं कि उन्हें नहीं पता कि वह यह बोलने की अनुमति है या नहीं, जिससे ऐसा आभास हुआ कि शायद उन्हें पहले से ही विजेता के बारे में जानकारी है।
हालांकि उन्होंने बाद में बात संभालते हुए कहा कि उनका मतलब अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट से था और उनके अनुसार इस समय शो 'गौरव खन्ना' के इर्द-गिर्द घूम रहा है क्योंकि सभी कंटेस्टेंट्स सीधे या परोक्ष रूप से उन्हीं को चुनौती दे रहे हैं। उन्होंने बताया कि गौरव बिना गाली-गलौच के खेल रहे हैं, जो उन्हें एक मजबूत विनर क्वालिटी देता है।
अब फराह के इस बयान ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है। कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि फराह ने इशारों-इशारों में विजेता बता दिया, जबकि कुछ को लगता है कि मेकर्स ने पहले से ही विनर फिक्स कर रखा है। सोशल मीडिया पर मज़ेदार रिएक्शंस भी आ रहे हैं कि ट्रॉफी अभी से गौरव को पार्सल कर दी जाए।
लोकप्रिय कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ अब फिल्म के रूप में बड़े पर्दे पर आएगा। नई कास्ट के साथ 6 फरवरी 2026 को फिल्म रिलीज होगी। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
by
Samachar4media Bureau
10 साल से दर्शकों का दिल जीत रहा देश का पसंदीदा कॉमेडी शो ‘भाभीजी घर पर हैं’ अब टीवी से आगे बढ़कर बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रहा है। शो के आइकॉनिक किरदार-विभूति नारायण मिश्रा की कॉमिक चालाकी, तिवारी जी का अनोखा ड्रामा, अंगूरी भाभी का मशहूर 'सही पकड़े हैं!' जैसे संवाद अब सिनेमाघरों में देखने को मिलेंगे।
फिल्म का नाम है ‘भाभीजी घर पर हैं- फन ऑन द रन’, जिसे जी सिनेमा और एडिट II ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। फिल्म 6 फरवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की घोषणा इंस्टाग्राम पर दो पोस्टरों के साथ की गई।
खास बात यह है कि टीवी की मूल स्टारकास्ट—आसिफ शेख (विभूति), रोहिताश्व गौर (तिवारी जी) और शुभांगी अत्रे (अंगूरी भाभी) के साथ इस फिल्म में फिल्मी दुनिया के दिग्गज रवि किशन, मुकेश तिवारी और दिनेश लाल यादल 'निरहुआ' भी जुड़ गए हैं।
इनके शामिल होने से फिल्म का मनोरंजन स्तर और बढ़ने की उम्मीद है। 10 साल से प्रसारित यह शो भारतीय टीवी पर अपनी खास पहचान बना चुका है। शो के किरदार- हप्पू सिंह, मलखान, टीका, और सक्सेना जी, सोशल मीडिया पर लगातार वायरल रहते हैं। हप्पू सिंह के किरदार की लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि उन पर अलग शो भी बना। अब पहली बार इस घर-घर में मशहूर कॉमेडी को बड़े पर्दे पर देखने का मौका मिलने वाला है।
View this post on Instagram
एक शो में सानिया मिर्जा ने तलाक के बाद सिंगल पैरेंटिंग की मुश्किलों पर खुलकर बात की और बताया कि बेटे को छोड़कर काम पर जाना उनके लिए सबसे बड़ा चैलेंज है।
by
Samachar4media Bureau
टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने एक बार फिर अपने तलाक के बाद की जिंदगी और सिंगल पैरेंटिंग के चुनौतियों पर खुलकर बात की है। शोएब मलिक से अलग होने के बाद सानिया अपने बेटे इजहान के साथ दुबई में रहती हैं और वहीं से अपने काम तथा निजी जीवन का संतुलन बनाने की कोशिश करती हैं।
एक शो के दौरान फिल्ममेकर करण जौहर से बातचीत में सानिया ने कहा कि सिंगल मदर होने का सबसे कठिन पहलू है काम के चलते बेटे को अकेला छोड़ना। सानिया बोलीं, 'मेरे लिए सिंगल पैरेंटिंग मुश्किल है, खासकर इसलिए क्योंकि हम वर्किंग हैं और हमारे काम बिल्कुल अलग तरह के हैं।'
करण ने उन्हें इस स्थिति का सकारात्मक पक्ष समझाने की कोशिश की और कहा कि उन्हें किसी और के फैसलों के बीच नहीं फंसना पड़ता। इस पर सानिया ने साफ कहा कि समस्या फैसला लेने की नहीं, बल्कि दूरी की है। उन्होंने कहा, 'मैं दुबई रहती हूं, ऐसे में बेटे को छोड़कर काम के लिए भारत आना मेरे लिए सबसे मुश्किल हिस्सा है।
बाकी चीज़ों से मुझे कोई दिक्कत नहीं होती।' सानिया ने अपनी दिनचर्या के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि कई बार अकेले डिनर करने का मन नहीं करता, इसलिए वे रात का भोजन छोड़ देती हैं और कुछ देखते-देखते सो जाती हैं। यही आदत धीरे-धीरे उनके वजन घटाने का कारण भी बन गई है।
उदयपुर में दर्ज 30 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी केस में मुंबई से विक्रम भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन को गिरफ्तार किया गया।
by
Samachar4media Bureau
बॉलीवुड निर्देशक विक्रम भट्ट पर दर्ज 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी मामले में उदयपुर पुलिस ने कार्रवाई तेज करते हुए मुंबई से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में भट्ट के को-प्रोड्यूसर मेहबूब अंसारी और वेंडर संदीप त्रिभोवन शामिल हैं।
दोनों को भूपालपुरा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर हिरासत में लेकर मंगलवार को उदयपुर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें 23 नवंबर तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। मामले की शिकायत इंदिरा आईवीएफ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने की थी।
उन्होंने आरोप लगाया कि विक्रम भट्ट और उनके सहयोगियों ने ‘इंदिरा एंटरटेनमेंट’ के नाम पर उनसे करीब 30 करोड़ रुपये की ठगी की। डॉ. मुर्डिया अपनी दिवंगत पत्नी पर आधारित एक बायोपिक बनाना चाहते थे, जिसके लिए वह दिनेश कटारिया के संपर्क में आए।
कटारिया उन्हें 25 अप्रैल 2024 को वृंदावन स्टूडियो लेकर गए, जहां उनकी मुलाकात विक्रम भट्ट से कराई गई। शिकायत के अनुसार, भट्ट ने दावा किया कि फिल्म निर्माण की पूरी जिम्मेदारी वह संभालेंगे और उन्हें केवल रकम भेजनी होगी। साथ ही उन्होंने अपनी पत्नी श्वेतांबरी भट्ट की फर्म 'VSB LLP' से भी परिचय कराया। आरोप है कि 200 करोड़ की कमाई का झांसा देकर डॉ. मुर्डिया से मोटी रकम वसूली गई।