वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी की नई पारी, बने नेशनल न्यूज कॉर्डिनेटर

अभिषेक मेहरोत्रा दिल्ली में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी ने पिछले सप्ताह हिंदी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्तान समाचार जॉइन की है। वे यहां नेशनल न्यूज कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त हुए हैं। गौरतलब है कि कई दशकों पुरानी ये न्यूज एजेंसी करीब दस भाषाओं में समाचार रिलीज करती है। दिल्ली में इसका ऑफिस आलमगंज में है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 07 September, 2015
Last Modified:
Monday, 07 September, 2015
ras-bihari


अभिषेक मेहरोत्रा दिल्ली में लंबे समय से पत्रकारिता कर रहे वरिष्ठ पत्रकार रास बिहारी ने पिछले सप्ताह हिंदी न्यूज एजेंसी हिन्दुस्तान समाचार जॉइन की है। वे यहां नेशनल न्यूज कॉर्डिनेटर के तौर पर नियुक्त हुए हैं। गौरतलब है कि कई दशकों पुरानी ये न्यूज एजेंसी करीब दस भाषाओं में समाचार रिलीज करती है। दिल्ली में इसका ऑफिस आलमगंज में है। इस न्यूज एजेंसी से जुड़ने से पहले रास बिहारी लाइव इंडिया समूह के अखबार ‘प्रजातंत्र लाइव’ और उनकी मासिक पत्रिका ‘लाइव इंडिया’ में बतौर ब्यूरो चीफ कार्यरत थे। गौरतलब है कि रास बिहारी ने दैनिक हिन्दुस्तान के साथ करीब दो दशक तक सक्रिय पत्रकारिता की है। उनके बाद वे वरिष्ठ पत्रकार आलोक मेहता के साथ नई दुनिया अखबार से जुड़ गए थे। जब यह अखबार नैशनल दुनिया में बदला तो धीरे-धीरे इसकी पूरी टीम ही बदल गई। आलोक मेहता भी हिंदी मैगजीन गर्वनेंस नाऊ के एडिटर बने और रास बिहारी भी उनके साथ इसी मैगजीन के ब्यूरो चीफ बने थे। देश में पत्रकारिता के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान आईआईएमसी, दिल्ली से 1988 में पीजी डिप्लोमा करने वाले रासबिहारी उसी वर्ष से हिन्दुस्तान से जुड़ गए थे। वे चार वर्षों (1996-1999) तक मेरठ में हिन्दुस्तान के ब्यूरो चीफ रहे और वहां से उन्होंने पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश को कवर करने की जिम्मेदारी निभाई। पढ़ाई के दिनों में उन्होंने पंजाब केसरी, नवभारत टाइम्स और ट्रिब्यून जैसे अखबारों के लिए बतौर स्ट्रिंगर काम किया है। बाद में वे वीर अर्जुन और विकासशील भारत जैसे अखबारों में बतौर वर्किंग जर्नलिस्ट भी जुड़ गए थे। समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए