वो भारत के खिलाफ और जहर उगलेगा। पाकिस्तान के लोग पूछ रहे हैं कि उनकी हुकूमत को इससे क्या फायदा होगा? जाकिर नाइक को किसी से हमदर्दी नहीं है।
भारत में वांछित चल रहा भगोड़ा इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक पाकिस्तान पहुंच गया है। सोमवार को इस्लामाबाद एयरपोर्ट पर जाकिर नाइक के पहुंचने पर धार्मिक मामलों के मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने उसका स्वागत किया।
जाकिर नाइक को पाकिस्तान सरकार ने न्योता दिया था। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा ने सोशल मीडिया पर लिखा कि इससे जाकिर की हिम्मत और बढ़ने वाली है। रजत शर्मा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, पाकिस्तान जाकर जाकिर नाइक की हिम्मत और बढ़ेगी। वो भारत के खिलाफ और जहर उगलेगा।
पाकिस्तान के लोग पूछ रहे हैं कि उनकी हुकूमत को इससे क्या फायदा होगा? जाकिर नाइक को किसी से हमदर्दी नहीं है। उसे तो सिर्फ अपनी दुकान चलानी है और वो किसी का सगा नहीं है।
आपको बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, नाइक का स्वागत रेड कार्पेट से किया गया। वह सोमवार को राजधानी इस्लामाबाद पहुंचा है और 28 अक्टूबर तक मुल्क में रहेगा। नाइक का स्वागत करने प्रधानमंत्री के युवा कार्यक्रम के अध्यक्ष राणा मशहूद, धार्मिक मामलों के मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव सैयद अता-उर-रहमान, धार्मिक मामलों के संसदीय सचिव शमशेर मजारी समेत कई लोग पहुंचे थे।
पाकिस्तान जाकर ज़ाकिर नाइक की हिम्मत और बढ़ेगी. वो भारत के खिलाफ और ज़हर उगलेगा. पाकिस्तान के लोग पूछ रहे हैं कि उनकी हुकूमत को इससे क्या फायदा होगा. ज़ाकिर नाइक को किसी से हमदर्दी नहीं है. उसे तो सिर्फ़ अपनी दुकान चलानी है. वो किसी का सगा नहीं. #ZakirNaikInPakistan #ZakirNaik… pic.twitter.com/XxihJ1ThSR
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) September 30, 2024
आजादी के बाद पहली बार देश में जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना शुरू किया जा रहा है। यह ऐतिहासिक कदम है और आर्थिक नीतियों के निर्माण के लिए आवश्यक है।
गृह मंत्रालय ने सोमवार को जनगणना अधिनियम, 1948 के तहत जनगणना और जातीय जनगणना से संबंधित ऑफिशियल गैजेट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसके बाद अब जनगणना से जुड़ी विभिन्न एजेंसियां सक्रिय हो जाएंगी। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, आजादी के बाद पहली बार देश में जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना शुरू किया जा रहा है। यह न केवल एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक नीतियों के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। इस जनगणना में OBC, SC, ST, और सामान्य श्रेणी की सभी जातियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी, जिससे सभी वर्गों की वास्तविक तस्वीर सामने आएगी। इस बार, जनगणना में शुद्ध आंकड़ों के साथ-साथ सामाजिक-आर्थिक स्थिति जैसे आय, शिक्षा, और रोजगार का भी डाटा इकट्ठा किया जाएगा।
यह डाटा सरकार की योजनाओं, आरक्षण नीतियों, और सामाजिक न्याय से जुड़े कार्यक्रमों का आधार बनेगा। यह एक अभूतपूर्व प्रयास है, जो निश्चित रूप से हमारे समाज के हर पहलू को प्रभावित करेगा। यह जानकारी न केवल नीतिगत निर्णयों में सहायता करेगी, बल्कि समाज के सभी वर्गों को उनकी वास्तविक ज़रूरतों के अनुसार सेवाएं प्रदान करने में भी सहायक होगी। कुल मिलाकर, यह जनगणना एक महत्वपूर्ण मोड़ साबित होगी, जो हमारे देश के भविष्य के लिए दिशा निर्देशित करेगी।
आजादी के बाद पहली बार देश में जनगणना के साथ-साथ जातिगत जनगणना शुरू किया जा रहा है। यह न केवल एक ऐतिहासिक कदम है, बल्कि सामाजिक और आर्थिक नीतियों के निर्माण के लिए अत्यंत आवश्यक भी है। इस जनगणना में OBC, SC, ST, और सामान्य श्रेणी की सभी जातियों की सहभागिता सुनिश्चित की जाएगी,…
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) June 16, 2025
कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान उड़ा रहे थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी।
अहमदाबाद में 12 जून को हुए भयावह विमान हादसे में जान गंवाने वाले एयर इंडिया के वरिष्ठ पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल के पार्थिव शरीर को आज सुबह उनके मुंबई स्थित आवास लाया गया। वहीं वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक भावुक पोस्ट करते हुए कैप्टन को याद किया।
उन्होंने लिखा, किसी भी माता-पिता को कभी भी इससे गुजरना नहीं पड़े। एआई171 कैप्टन सुमीत सभरवाल के 85 वर्षीय बुजुर्ग पिता ने उनके शव को रिसीव किया। उनके ताबूत पर फूट-फूट कर रोने लगे। साथी पायलट उन्हें घेरे हुए थे। साझा दुःख का चक्र है। ताबूत पर, एक आखिरी तस्वीर। वर्दी में सुमित, जिस वर्दी के लिए वह मर गए, अंत तक हवा और जमीन पर लोगों की जान बचाने की कोशिश करते रहे जो कि शायद दुनिया की सबसे छोटी उड़ानों (32 सेकंड) में से एक है।
आपको बता दें, कैप्टन सभरवाल लंदन जाने वाली एयर इंडिया की उड़ान उड़ा रहे थे, जो 12 जून को अहमदाबाद में उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। श्रद्धांजलि सभा में उनके परिवारजन, मित्र, सहकर्मी, एयर इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी, कर्मचारी और अनेक शुभचिंतक शामिल हुए।
No parent should have to go through this ever. AI171 Captain Sumeet Sabharwal’s elderly 85 year old father receives his body , breaking down in tears over his casket, as fellow pilots surround him in a. Circle of shared grief. On the casket, a last photo - Sumeet in uniform, the… pic.twitter.com/tXl0DzmAnH
— barkha dutt (@BDUTT) June 17, 2025
इजरायल आक्रामक देश है। वह सारे अहम लोगों के सफ़ाए के रास्ते निकाल लेता है। रणनीतिक बढ़त लेने और मानसिक दबाव डालने में माहिर। अब ईरानी ख़ुफ़िया एजेंसी के चीफ को मार दिया।
इजरायल और ईरान के बीच जारी संघर्ष हर बीतते घंटे के साथ और बढ़ता जा रहा है। इजरायल ने एक बार फिर मध्य ईरान पर हवाई हमले किए। इधर, ईरान ने भी इजरायल पर अब तक लगभग 400 बैलेस्टिक मिसाइलें दागने का दावा किया है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राणा यशवंत का कहना है कि इजरायल खामेनेई की हत्या कर सकता है।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, ईरान किसी भी क़ीमत पर इजरायल के साथ समझौते के मूड में नहीं दिख रहा। उसने इजरायल पर मिसाइल हमलों की बरसात कर रखी है। मगर इजरायल फ़ितरतन आक्रामक देश है। वह सारे अहम लोगों के सफ़ाए के रास्ते निकाल लेता है। रणनीतिक बढ़त लेने और मानसिक दबाव डालने में माहिर। अब ईरानी ख़ुफ़िया एजेंसी के चीफ को मार दिया। अमेरिका की ना के बावजूद खतरा ये है कि वह खामेनेई की भी हत्या करवा सकता है।
आपको बता दें, रिपोर्टों से पता चला है कि ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई और उनके पूरे परिवार को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ईरान के एक अज्ञात क्षेत्र में एक बंकर में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स सर्वोच्च नेता की सुरक्षा कर रहे हैं।
ईरान किसी भी क़ीमत पर इसराइल के साथ समझौते के मूड में नहीं दिख रहा. उसने इसराइल पर मिसाइल हमलों की बरसात कर रखी है.
— Rana Yashwant (@RanaYashwant1) June 16, 2025
मगर इज़राइल फ़ितरतन आक्रामक देश है. वह सारे अहम लोगों के सफ़ाए के रास्ते निकाल लेता है. रणनीतिक बढ़त लेने और मानसिक दबाव डालने में माहिर. अब ईरानी ख़ुफ़िया एजेंसी…
प्रशांत किशोर के दिए नारे “बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है” का सूर्यास्त हो चुका है, और बिहार में नीतीश की राजनीति का भी अस्त और पस्त्त होने का समय आ गया है।
बिहार में विपक्ष की राजद और कांग्रेस समेत कई पार्टियों के महागठबंधन ने अगले विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। वहीं वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के दायरे में राजद मुस्लिम मतों को महागठबंधन के पक्ष में करने की कवायद में जुटा है। लालू प्रसाद यादव भी इसी फिराक में हैं कि जदयू के नाराज नेताओं को जल्द से जल्द अपने पाले में कर लिया जाए।
इस बीच वरिष्ठ पत्रकार समीर चौगांवकर का कहना है कि बिहार में नीतीश की राजनीति अस्त और पस्त होने वाली है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर लिखा, बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग 125 दिनों का समय है। सरकार किसकी बनेगी, इसको लेकर कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन बिहार की राजनीति में एक बात एकदम साफ़ है, और वह यह है की नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे। स्क्रिप्ट तैयार है।
बीजेपी और जदयू की सरकार बनने पर भी किसी नए चेहरे की ताजपोशी होगी यह लगभग तय है। बिहार में बीजेपी की कोशिश 95 सीट जीतने की है। साल 2010 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 102 सीटों पर लड़कर 91 सीटें जीती थी। बिहार की राजनीति बता रही है की बीजेपी और आरजेडी में से कोई सबसे बड़ा दल बनेगा। असली लड़ाई बीजेपी और राष्ट्रीय जनता दल में ही है। नीतीश 2020 की तरह तीसरे नंबर पर होंगे।
बीजेपी की पूरी कोशिश होगी की चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, उपेंद्र कुशवाह को लेकर साधारण बहुमत का आंकड़ा जुटा लिया जाए, जिससे नीतीश ख़ुद दावेदारी छोड़ दे। इस बार बीजेपी कोई त्याग नहीं करेगी। मुख्यमंत्री अपना बनाएगी। नीतीश के तेजस्वी के साथ जाने की सब संभावना भी मोदी और शाह खत्म कर देंगे।
20 साल बाद बिहार को नया मुख्यमंत्री मिलने जा रहा है। महागठबंधन को बहुमत मिलने पर तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे और एनडीए को बहुमत मिलने पर कोई नया चेहरा बिहार की गद्दी संभालेगा। प्रशांत किशोर के दिए नारे “बिहार में बहार है, नीतीशे कुमार है” का सूर्यास्त हो चुका है, और बिहार में नीतीश की राजनीति का भी अस्त और पस्त्त होने का समय आ गया है।
बिहार विधानसभा चुनाव में अभी लगभग 125 दिनों का समय है.सरकार किसकी बनेगी, इसको लेकर कुछ कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी, लेकिन बिहार की राजनीति में एक बात एकदम साफ़ है, और वह यह है की नीतीश कुमार अब बिहार के मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. स्क्रिप्ट तैयार है.बीजेपी और जदयू की सरकार बनने पर भी…
— sameer chougaonkar (@semeerc) June 17, 2025
यह घटना लाइव टेलीविज़न पर कैद की गई, जब एक भयभीत न्यूज़ एंकर स्टूडियो से भागती है क्योंकि हवाई हमले ने प्रसारण को बाधित कर दिया और उसके पीछे की स्क्रीन कट गई।
इज़रायली वायु सेना ने सोमवार शाम को राजधानी तेहरान में ईरानी सरकारी प्रसारक आईआरआईबी के कार्यालय पर बमबारी की। यह घटना लाइव टेलीविज़न पर कैद की गई, जब एक भयभीत न्यूज़ एंकर स्टूडियो से भागती है क्योंकि हवाई हमले ने प्रसारण को बाधित कर दिया और उसके पीछे की स्क्रीन कट गई।
वीडियो में लोगों को 'अल्लाहु अकबर' कहते हुए सुना जा सकता है। अल जजीरा के अनुसार, प्रस्तुतकर्ता की पहचान ईरान की प्रसिद्ध टीवी होस्टों में से एक सहर इमामी के रूप में की गई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस हमले के बाद ईरान और इजरायल दोनों देशों में नागरिक दहशत में हैं और सुरक्षित ठिकानों की तलाश कर रहे हैं।
एंकर न्यूज़ पढ़ रही थी, तभी ईरान के न्यूज़ चैनल पर इज़रायली जेट विमानों ने कर दिया मिसाइल हमला, टीवी पर हुआ लाइव प्रसारण! देखिए वीडियो। #Iran #Israel #MissileAttack #ATReel #AajTakSocial pic.twitter.com/k3T6YBDmEJ
— AajTak (@aajtak) June 16, 2025
इसमें विमान यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल है। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और करीब 10 मजदूर मलबा हटाने के कार्य में लगे हैं।
अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा , पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।
इस बीच वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और उड्डयन मंत्री से तीखा सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, कृपया देश को बताएं कि ऐसा कैसे होने दिया गया। एक-एक नाम बताएं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। किसकी लापरवाही थी और किसके भ्रष्टाचार के कारण ऐसा हुआ और रील्स बनाने के बजाय इस्तीफा दें।
आपको बता दें, हादसे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। इसमें विमान यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल है। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और करीब 10 मजदूर मलबा हटाने के कार्य में लगे हैं।
1. Pls tell the country how it was allowed to happen. Tell every name who was responsible for this. Whose carelessness..Whose corruption caused this to happen??!!!
— richa anirudh (@richaanirudh) June 14, 2025
2. Resign instead of making Reels! @RamMNK @MoCA_GoI https://t.co/DKnN97utU3
ऐसे पायलट पर उंगली उठाना बहुत आसान है जो अपनी रक्षा के लिए जीवित नहीं है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि विमान को बचाने के लिए उसके पास 30 सेकंड से भी कम समय था।
अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश में 60 साल के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल की भी जान चली गई। कप्तान सुमीत सभरवाल के पास 8,200 घंटे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था। इतने अनुभवी पायलटों द्वारा मेडे कॉल (MAYDAY) जारी करने के बावजूद विमान को बचाने में असफलता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।
इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने कहा कि मृत पायलट पर उंगली उठाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ऐसे पायलट पर उंगली उठाना बहुत आसान है जो अपनी रक्षा के लिए जीवित नहीं है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि विमान को बचाने के लिए उसके पास 30 सेकंड से भी कम समय था।
कुछ टीवी चैनलों ने जिस तत्परता से यह किया है, वह शर्मनाक और दुखद है। ये असल जिंदगी है, टिक टॉक नहीं है। आपको बता दें, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में GE GEnx इंजन उपयोग होते हैं, जिन्हें विश्वसनीय माना जाता है। तमाम रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इन इंजनों का एक साथ फेल होना 10 लाख में 1 बार की घटना है।
So easy to point fingers at a pilot who is not alive to defend himself. No matter that he had under 30 seconds to save the plane. Alacrity with which some TV channels have done this is shameful & sad - lapping up a a man’s performative theatre. This is real life, not Tik Tok
— barkha dutt (@BDUTT) June 14, 2025
आमिर ने बताया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म दंगल से भारत का राष्ट्रीय ध्वज और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था। फिर क्या हुआ ये आमिर खान ने डिटेल में बताया।
देश के चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' में आज बॉलीवुड स्टार आमिर खान , रजत शर्मा के मेहमान होंगे। 'आप की अदालत' में रजत शर्मा ने आमिर खान से कई तीखे सवाल किए। रजत शर्मा ने पूछा कि पहलगाम में इतना बड़ा हमला हुआ लेकिन आप कुछ नहीं बोले?
क्या आमिर खान को देश से प्यार नहीं? क्या आमिर खान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खामोश रहे? इन सभी सवालों का उन्होंने बेबाक जवाब दिया। आमिर खान के साथ 'आप की अदालत' के नए एपिसोड का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा। आमिर खान ने एक और बड़ा खुलासा किया।
आमिर ने बताया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म दंगल से भारत का राष्ट्रीय ध्वज और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था। फिर क्या हुआ ये आमिर खान ने डिटेल में बताया। पूरा किस्सा आप आज रात 10 बजे आप की अदालत के नए एपिसोड में सुन सकेंगे।
क्या आमिर खान ‘पहलगाम’ पर कुछ नहीं बोले ?
— Rajat Sharma (@RajatSharmaLive) June 14, 2025
क्या आमिर खान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खामोश रहे?
क्या आमिर खान को देश से प्यार नहीं?
पहली बार ऐसे हर सवाल पर आमिर खान के बेबाक जवाब.#AapKiAdalat आज रात 10 बजे India TV पर#AamirKhan @indiatvnews @IndiaTVHindi @AKPPL_Officials pic.twitter.com/zHMUdRUKGy
ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजराइली पीएम को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है।
ईरान द्वारा इजराइल पर किये गए हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव का माहौल है। यमन और लेबनान में इस हमले का जश्न मनाया गया। लोगों ने इस हमले को वर्ल्ड कप के फाइनल की तरह मनाया। इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।
उन्होंने लिखा, ईरान का इजराइल पर हमला और गाजा में मनाया गया जश्न, यह बताता है कि कुछ लोग बर्बादी का जश्न मना रहे हैं। जब इजरायल फिर से जवाबी कार्रवाई करेगा, तब वही लोग 'मासूमों पर हमला' की रट लगाएंगे। भारत में भी कुछ ने 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाते हुए अपने दर्द का दिखावा किया। पर क्या ये लोग सोचते हैं कि यह जश्न उनका भविष्य बचा पाएगा?
कल जो जिहादी हंस रहे थे, आज उनके लिए रोने का दिन है। सच यह है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? आगे क्या होगा, इसका वक्त बताएगा। आपको बता दें, ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है।
ईरान का इजराइल पर हमला और गाजा में मनाया गया जश्न, यह बताता है कि कुछ लोग बर्बादी का जश्न मना रहे हैं। जब इजरायल फिर से जवाबी कार्रवाई करेगा, तब वही लोग "मासूमों पर हमला" की रट लगाएंगे। भारत में भी कुछ ने "अल्लाहु अकबर" के नारे लगाते हुए अपने दर्द का दिखावा किया। पर क्या ये लोग…
— Deepak Chaurasia (@DChaurasia2312) June 14, 2025
न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।
इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि आखिर डोनाल्ड ट्रम्प के खोखले दावों से हमें क्या मिला?
उन्होंने लिखा, डोनाल्ड ट्रम्प यह दावा करके सत्ता में आए थे कि वह पहले दिन से दुनिया को और अधिक 'शांतिपूर्ण' स्थान बनाएंगे। हमें क्या मिला है? रूसी और यूक्रेनियन एक दूसरे पर और भी अधिक क्रूरता से बमबारी कर रहे हैं। इज़राइल गाजा पर बमबारी कर रहा है और अब ईरान, भारत और पाकिस्तान युद्ध में हैं। चीन अभी भी ताइवान पर नजर रख रहा है।
कहानी का सार यह है कि उन राजनीतिक ताकतवरों से सावधान रहें जिनके लिए ऊंची आवाज में बयानबाजी करना आसान है लेकिन जिनसे वास्तव में कोई नहीं डरता। सच्ची ताकत अक्सर शांत आंतरिक साहस में निहित होती है, खोखले दिखावे में नहीं। आपको बता दें, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।
Morning musing: Donald Trump came to power claiming that he would make the world a more ‘peaceful’ place from day 1. What have we got? Russians and Ukrainians bombing each other even more ferociously , Israel bombing Gaza and now Iran, India and Pakistan at war, China still…
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) June 13, 2025