सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चेतावनी दी कि सरकार देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी
भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैलाने के लिए 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक किए जाने के कुछ दिनों बाद सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को चेतावनी दी कि सरकार देश के खिलाफ साजिश रचने वालों के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई जारी रखेगी। इस मुद्दे पर सवालों के जवाब में ठाकुर ने पत्रकारों से कहा मैंने उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया था।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि मुझे खुशी है कि दुनियाभर के कई बड़े देशों ने इसका संज्ञान लिया। यूट्यूब भी आगे आया और उन्हें ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने पिछले साल दिसंबर में खुफिया एजेंसियों के साथ एक समन्वित प्रयास में 20 यूट्यूब चैनल और दो वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था, क्योंकि वे भारत विरोधी दुष्प्रचार और फर्जी खबरें फैला रहे थे।
मंत्री ने कहा और भविष्य में भी भारत के खिलाफ साजिश रचने, झूठ फैलाने और समाज को विभाजित करने वाले ऐसे किसी भी अकाउंट को ब्लॉक करने के लिए कार्रवाई की जाएगी । मंत्रालय ने दिसंबर में एक बयान में कहा था ये 20 यूट्यूब चैनल और वेबसाइट पाकिस्तान से संचालित एक समन्वित दुष्प्रचार नेटवर्क से संबंधित हैं और भारत से संबंधित विभिन्न संवेदनशील विषयों के बारे में फर्जी खबरें फैला रहे थे।
इन चैनल का इस्तेमाल कश्मीर, भारतीय सेना, भारत में अल्पसंख्यक समुदायों, राम मंदिर, जनरल बिपिन रावत आदि" जैसे विषयों पर समन्वित तरीके से विभाजनकारी सामग्री पोस्ट करने के लिए किया जा रहा था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं। वह इस प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय पत्रकार हैं।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले पत्रकारों की लिस्ट में भारत के भी चार पत्रकार शामिल हैं। सोशल मीडिया कंसल्टेंट और इंडस्ट्री विश्लेषक मैट नवरा (Matt Navarra) ने इस लिस्ट को सोशल मीडिया पर डाला है।
इस लिस्ट में ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ रजत शर्मा, वरिष्ठ पत्रकार, लेखक व टीवी न्यूज प्रेजेंटर राजदीप सरदेसाई, वरिष्ठ पत्रकार व ‘एनडीटीवी’ (NDTV) की पूर्व रिपोर्टर बरखा दत्त और ‘जी न्यूज’ (Zee News) के एडिटर-इन-चीफ सुधीर चौधरी के नाम शामिल हैं।
इस लिस्ट में सबसे टॉप पर अमेरिकी टीवी पत्रकार और MSNBC की होस्ट राचेल मैडो (Rachel Maddow) हैं, इसके बाद टीवी पत्रकार, राजनीतिक टिप्पणीकार और CNN के होस्ट एंडरसन कूपर (Anderson Cooper) हैं। लिस्ट के अनुसार, इस लिस्ट में रजत शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। वह इस साइट पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले भारतीय पत्रकार हैं।
इसके अलावा इस लिस्ट में कार्लोस लोरेट डी मोलास (Carlos Loret de Mola), जोकिन लोपेज डोरिगा (Joaquin Lopez Doriga), फैब्रीज़ियो रोमानो (Fabrizio Romano) और कारमेन अरिस्टेगुई (Carmen Aristegui) का नाम भी शामिल किया गया है।
बता दें कि ट्विटर पर रजत शर्मा के 9.8 मिलियन, राजदीप सरदेसाई के नौ मिलियन, बरखा दत्त के 7.2 मिलियन और सुधीर चौधरी के 7.1 मिलियन फॉलोअर्स हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।The most followed verified journalists on Twitter ?
— Matt Navarra (@MattNavarra) May 18, 2022
1. @maddow
2. @andersoncooper
3. @RajatSharmaLive pic.twitter.com/772Doft2NR
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) तमाम वजहों से पिछले काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) तमाम वजहों से पिछले काफी समय से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर है कि ‘ट्विटर’ के पूर्व सीईओ जैक डॉर्सी (Jack Dorsey) कंपनी के बोर्ड से हट गए हैं। ट्विटर की स्थापना के बाद से यह पहला मौका है, जब डॉर्सी के पास ट्विटर में कोई पद नहीं है।
बता दें कि डॉर्सी ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर वर्ष 2006 में ट्विटर की स्थापना की थी। पहली बार उन्हें वर्ष 2007 में ट्विटर बोर्ड का सदस्य बनाया गया था। उसी समय से वह लगातार ट्विटर में बोर्ड के सदस्य थे। उन्होंने पिछले साल ट्विटर के सीईओ का पद छोड़ दिया था। इसके बाद इसकी जिम्मेदारी उस समय ट्विटर के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) पराग अग्रवाल को सौंपी गई थी।
ट्विटर के सीईओ के पद से हटने के बाद जैक को लेकर कंपनी ने कहा था कि वह अपना कार्यकाल (टर्म) खत्म होने तक बोर्ड मेंबर बने रहेंगे। उनका टर्म अब खत्म हो गया है। इसके बाद बोर्ड की वार्षिक शेयरहोल्डर मीटिंग के दौरान जैक डॉर्सी ने फिर से इलेक्शन में भाग नहीं लिया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जैक ने यह भी स्पष्ट किया है कि अब वह दोबारा ट्विटर के सीईओ नहीं बनेंगे।
हाल ही में खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने ट्विटर को 44 बिलियन डॉलर में खरीदने को लेकर डील की है। यह डील वर्ष 2022 तक पूरी होने की संभावना है। यानी इस तरह से वर्ष 2022 के अंत तक यह माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एलन मस्क का हो जाएगा। हालांकि, 13 मई को एलन मस्क ने ट्वीट कर बताया कि ट्विटर डील फिलहाल ‘होल्ड’ पर है। मस्क ने इसके पीछे की वजह बताते हुए कहा कि उनके पास ट्विवटर के स्पैम और फेक अकाउंट्स को लेकर पूरी जानकारी नहीं है।
ट्विटर बोर्ड से जैक डॉर्सी के हटने के बारे में मस्क ने एक ट्वीट भी किया है, जिसे आप यहां देख सकते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।Jack off the board!
— Elon Musk (@elonmusk) May 26, 2022
टेक कंपनी गूगल से खबर है कि यहां दुर्गा रघुनाथ ने भारत में न्यूज पार्टनरशिप की हेड के तौर पर जॉइन किया है।
टेक कंपनी गूगल से खबर है कि यहां दुर्गा रघुनाथ ने भारत में न्यूज पार्टनरशिप की हेड के तौर पर जॉइन किया है। इसकी जानकारी उन्होंने अपने लिंक्डइन प्रोफाइल के जरिए दी है।
वे टाइम्स इंटरनेट से इस टेक कंपनी में आयी हैं। टाइम्स इंटरनेट में वे ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’, ‘मिरर ब्रैंड्स’ (‘मुंबई मिरर’, ‘पुणे मिरर’, ‘बेंगलुरु मिरर’ और ‘अहमदाबाद मिरर’), ‘न्यूज पॉइंट’, ‘गैटेज नाउ’ और ‘ईटाइम्स’ की डिजिटल हेड थीं।
टाइम्स इंटरनेट में जुड़ने से पहले, वे ‘जोमैटो’ (Zomato) में ग्रोथ की सीनियर वाइस प्रेजिडेंट के तौर पर कार्यरत थीं। उन्होंने ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) में डिजिटल हेड के तौर पर भी अपना योगदान दिया है। दुर्गा इसके अतिरिक्त ‘जगरनॉट बुक्स’ (Juggernaut Books) की को-फाउंडर व सीईओ भी रह चुकी हैं।
लगभग एक दशक के करियर में, दुर्गा ‘नेटवर्क18’ में चार सालों तक रहीं, जहां पहले वे नेटवर्क18 डिजिटल/वेब18 की सीईओ के तौर पर और फिर ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) की फाउंडर व सीईओ के रूप में अपना योगदान दिया।
वह एक साल के लिए ‘वॉल स्ट्रीट जर्नल’ (The Wall Street Journal) में भारत में मोबाइल व न्यू डिजिटल प्रॉडक्ट्स की एडिटर रही थीं। इससे पहले, वे ‘लाइवमिंट’ (Livemint) की जनरल मैनेजर/मैनेजिंग एडिटर थीं। उन्होंने न्यूयॉर्क में ‘हार्पर कॉलिन्स’ के साथ पुस्तक प्रकाशन में अपना करियर शुरू किया। उन्होंने ‘इंडियन स्कूल ऑफ बिजनेस’ से एमबीए और कोलंबिया यूनिवर्सिटी से पब्लिशिंग डिग्री हासिल की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) लंबे समय से तमाम वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है।
माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ‘ट्विटर’ (Twitter) लंबे समय से तमाम वजहों से मीडिया की सुर्खियों में बना हुआ है। अब खबर है कि ‘ट्विटर’ के सीईओ पराग अग्रवाल ने कंज्यूमर प्रॉडक्ट लीडर कायवन बैकपोर (Kayvon Beykpour) और रेवेन्यू प्रॉडक्ट हेड ब्रूस फाल्क (Bruce Falck) से पद छोड़ने के लिए कहा है।
इस बारे में इन दोनों पदाधिकारियों ने ट्वीट भी किया है। अपने ट्वीट में बैकपोर का कहना है कि ट्विटर छोड़ने का फैसला उनका नहीं है। सीईओ पराग अग्रवाल ने उनसे कहा कि वे टीम को अलग दिशा में ले जाना चाहते हैं, इसके बाद उन्हें जाने के लिए कहा।
इसके साथ ही फाल्क ने अपने ट्वीट में लिखा है, 'मैं उन सभी टीम और पार्टनर्स को धन्यवाद कहता हूं, जिनके साथ पिछले 5 साल तक काम किया।'
वहीं, कंपनी की ओर से कहा गया है कि उसने अपनी नई नियुक्तियों पर रोक लगा दी है और ज्यादातर क्षेत्रों में खर्चों में कटौती कर रही है। यह कदम ऐसे समय में उठाया गया है जब खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ट्विटर के नए मालिक बनने की राह पर हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में कंपनी के सीईओ की ओर से जारी एक इंटरनल मेल में कहा गया है, ‘हम सभी विस्तारित पेशकशों की समीक्षा करेंगे और देखेंगे कि उन्हें वापस लिया जाए। हम कंपनी में छंटनी की योजना नहीं बना रहे हैं, लेकिन आवश्यकतानुसार क्षमता में सुधार के लिए टॉप लेवल पर परिवर्तन करना जारी रखेंगे।’
इसके साथ ही सीईओ की ओर से जारी मेल में यह भी कहा गया है, ‘हमेशा की तरह इस समय सभी स्तरों पर प्रदर्शन प्रबंधन (परफॉर्मेंस मैनेजमेंट) प्राथमिकता बनी रहेगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि हमारे पास सबसे दमदार टीमें हैं।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इसके साथ ही मस्क ने कहा है कि वह अभी भी अधिग्रहण के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि मास्क ने हाल ही कहा था कि उनकी प्राथमिकताओं में ट्विटर से स्पैम हटाना शामिल है।
खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) के अधिग्रहण की डील को अस्थायी रूप से होल्ड पर रख दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस बारे में मस्क ने बाकायदा एक ट्वीट कर कहा है कि वह इस प्लेटफॉर्म पर स्पैम या फेक अकाउंट्स के बारे में लंबित डिटेल्स के कारण ट्विटर सौदे को ‘अस्थायी रूप से’ रोक रहे हैं। मस्क ने ट्विटर से फेक अकाउंट्स का डाटा भी मांगा है।
मस्क ने इस ट्वीट में अंतरराष्ट्रीय न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ (Reuters) की एक खबर को शेयर किया है। इस खबर के मुताबिक ट्विटर ने अनुमान लगाया था कि पहली तिमाही के दौरान फेक और स्पैम अकाउंट्स की संख्या इसके मोनेटाइज किए जा सकने वाले डेली एक्टिव यूजर्स का पांच फीसदी से भी कम है। बताया जा रहा है कि डील के तहत ये एलन मस्क के लिए जरूरी मुद्दा है, क्योंकि समझौता फाइनल करने के बाद उन्होंने कहा था कि प्लेटफॉर्म से ‘स्पैम बॉट’ हटाना उनकी प्राथमिकताओं में एक है।
Twitter deal temporarily on hold pending details supporting calculation that spam/fake accounts do indeed represent less than 5% of usershttps://t.co/Y2t0QMuuyn
— Elon Musk (@elonmusk) May 13, 2022
हालांकि, इसके साथ ही मस्क ने यह भी कहा है कि वह अभी भी अधिग्रहण के लिए प्रतिबद्ध हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों एलन मस्क ने लगभग 44 अरब डॉलर में ट्विटर का अधिग्रहण करने की घोषणा की थी।
फिलहाल यह साफ नहीं हो पाया है कि स्पैम एवं फर्जी खातों से जुड़ा ब्योरा इस सौदे को जारी रखने में कितना बड़ा जोखिम खड़ा कर सकता है। ट्विटर में पारदर्शिता की वकालत करने वाले मस्क शुरू से ही इस सोशल मीडिया मंच को फर्जी खातों से मुक्त करने की बात करते रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ इंडिया में अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं नेहा मारकंडा
सोशल मीडिया कंपनी ‘फेसबुक इंडिया’ (Facebook India) की बिजनेस मार्केटिंग हेड नेहा मारकंडा (Neha Markanda) के बारे में खबर मिली है कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह करीब पौने तीन साल से यहां अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
इससे पहले नेहा मारकंडा ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ (GSK Consumer Healthcare) इंडिया में कार्यरत थीं, जहां से उन्होंने सितंबर 2019 में ‘फेसबुक इंडिया’ जॉइन की थी। हमारी सहयोगी अंग्रेजी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने इस बारे में नेहा मारकंडा से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन उनकी तरफ से किसी तरह की प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई है।
बता दें कि ‘GSK’ में बतौर जनरल मैनेजर (Horlicks) नेहा ने हेल्थ और न्यूट्रिशन ड्रिंक ब्रैंड के लिए स्ट्रैटेजी और ब्रैंड कम्युनिकेशंस का प्रबंधन किया। उन्होंने दिसंबर 2015 में ‘जीएसके कंज्यूमर हेल्थकेयर’ इंडिया में बतौर जनरल मैनेजर (फैमिली न्यूट्रिशन) डिजिटल के रूप में जॉइन किया था।
‘GSK’ से पहले नेहा मारकंडा ‘एचसीएल टेक्नोलॉजीज’ (HCL Technologies) में जनरल मैनेजर (Employer Brand) के तौर पर अपनी भूमिका निभा चुकी हैं। इसके अलावा वह ‘पेप्सिको’ (PepsiCo) और ‘आईटीसी’ (ITC) के साथ भी काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अर्चना गुलाटी पूर्व में नीति आयोग में जॉइंट सेक्रेट्री के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं।
दुनिया की दिग्गज आईटी कंपनी 'गूगल' (Google) ने 'नीति आयोग' (Niti Aayog) की पूर्व जॉइंट सेक्रेट्री अर्चना गुलाटी को भारत में अपना पब्लिक पॉलिसी हेड नियुक्त किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से यह खबर सामने आई है।
पिछले साल अप्रैल में पद छोड़ने से पहले अर्चना गुलाटी नीति आयोग में डिजिटल कम्युनिकेशंस पॉलिसी की जिम्मेदारी संभाल रही थीं। इससे पहले वह दूरसंचार विभाग में ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी) भी रह चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के सीईओ ने यह भी स्पष्ट किया है कि आम यूजर्स से ट्विटर कोई फीस नहीं लेगा।
माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) का इस्तेमाल करने पर अब शुल्क लगाने की तैयारी है। दरअसल, खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने एक ट्वीट में कहा है कि कॉमर्शियल और सरकारी यूजर्स के लिए ट्विटर शुल्क लगा सकता है। हालांकि, यह शुल्क मामूली ही होगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि आम यूजर्स के लिए ट्विटर का इस्तेमाल हमेशा फ्री रहेगा।
Twitter will always be free for casual users, but maybe a slight cost for commercial/government users
— Elon Musk (@elonmusk) May 3, 2022
एलन मस्क की इस पोस्ट ने तमाम ट्विटर यूजर्स को परेशान कर दिया है। कई यूजर्स ने इस पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया जताते हुए मस्क से ‘कॉमर्शियल यूजर्स’ को परिभाषित करने के लिए भी कहा है। बता दें कि एलन मस्क ने पिछले दिनों ‘ट्विटर’ (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है।
ट्विटर को खरीदने के बाद एलन मस्क ने कहा था कि वह नए फीचर्स के साथ प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर और सभी के लिए इसे प्रमाणिक बनाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहते हैं। उनका यह भी कहना था कि ट्विटर में ज़बरदस्त क्षमता है और वह इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और यूज़र्स की कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हैं।
गौरतलब है कि ट्विटर में फीस आधारित सेवाएं कोई नया ऐलान नहीं है। वर्तमान में दी जा रही ट्विटर ब्लू सेवा के लिए भी फीस लगती है। मामूली मासिक शुल्क के आधार पर ट्विटर के इस खास फीचर व ऐप की सुविधा इसकी सदस्यता लेने वालों को दी जाती है। हालांकि, यह सुविधा अभी अमेरिका, कनाडा, आस्ट्रेलिया व न्यूजीलैंड में ही उपलब्ध है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस डील के बाद सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी।
खरबपति बिजनेसमैन और अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार कंपनी ‘टेस्ला’ (Tesla) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) एलन मस्क (Elon Musk) ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट ‘ट्विटर’ (Twitter) को 44 बिलियन डॉलर में खरीद लिया है। इस डील के बाद सार्वजनिक रूप से बिजनेस करने वाली फर्म ट्विटर अब मस्क के स्वामित्व वाली एक निजी कंपनी बन जाएगी।
इस डील के बारे में मस्क ने ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में मस्क का कहना है, ‘अपनी बात कहने की आजादी एक मजबूत लोकतंत्र का आधार है और ट्विटर डिजिटल ऐसा माध्यम है, जहां मानवता के भविष्य के लिए महत्वपूर्ण मामलों पर बहस होती है।’
इसके साथ ही उन्होंने कहा है, ’मैं नए फीचर्स के साथ प्रॉडक्ट को आगे बढ़ाकर, विश्वास बढ़ाने के लिए एल्गोरिदम को खुला स्रोत बनाकर और सभी के लिए इसे प्रमाणिक बनाकर ट्विटर को पहले से बेहतर बनाना चाहता हूं। ट्विटर में ज़बरदस्त क्षमता है, मैं इसे अनलॉक करने के लिए कंपनी और यूज़र्स की कम्युनिटी के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।’
??♥️ Yesss!!! ♥️?? pic.twitter.com/0T9HzUHuh6
— Elon Musk (@elonmusk) April 25, 2022
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ट्विटर ने इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि एलन मस्क के स्वामित्व वाली एक इकाई ने प्रति शेयर 54.20 डॉलर नकद की पेशकश की है।
ट्विटर के इंडिपेंडेंट बोर्ड चेयर ब्रेट टेलर के हवाले से कहा गया है, ‘ट्विटर बोर्ड ने वैल्यू, निश्चितता और फाइनेंसिंग पर ध्यान देने के साथ एलन के प्रस्ताव का आकलन करने के लिए एक विचारशील और व्यापक प्रक्रिया का संचालन किया। प्रस्तावित लेन-देन से पर्याप्त नकद प्रीमियम मिलेगा। हमारा मानना है कि यह ट्विटर के शेयरधारकों के लिए सबसे अच्छा रास्ता है।’
बता दें कि फोर्ब्स मैगजीन के अनुसार, एलन मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं, जिनकी कुल संपत्ति 273.6 बिलियन डॉलर है। वह एयरोस्पेस फर्म स्पेसएक्स के भी मालिक हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले जुंजरवाड फ्लिपकार्ट में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के एडवर्टाइजिंग बिजनेस के फाउंडिंग मेंबर भी रहे हैं।
बहुभाषी सोशल मीडिया कंपनी ‘शेयरचैट’ (ShareChat) ने अमित जुंजरवाड (Zunjarwad) को चीफ प्रॉडक्ट ऑफिसर के पद पर नियुक्त किया है। शेयरचैट में अपनी इस भूमिका में अमित ‘शेयरचैट’ और ‘मोज’ (Moj) प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती देंगे व लाखों भारतीय यूजर्स के लिए इनोवेटिव और मनोरंजक सामाजिक अनुभवों के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि इससे पहले अमित ‘फ्लिपकार्ट’ (Flipkart) के सप्लाई और सेलेक्शन ईकोसिस्टम में हेड (Engineering, Product और Data Sciences) की जिम्मेदारी निभा रहे थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के साथ एक दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए थे। वह ‘फ्लिपकार्ट’ के एडवर्टाइजिंग बिजनेस के फाउंडिंग मेंबर भी रहे हैं।
अमित की नियुक्ति के बारे में ‘शेयरचैट’ और ‘मोज’ के को-फाउंडर और सीईओ अंकुश सचदेवा का कहना है, ‘अपनी लीडरशिप टीम में अमित का स्वागत करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। कंपनी को और ऊंचाइयों पर ले जाने में हमें उनके अनुभव का काफी फायदा मिलेगा।’
वहीं, अमित जुंजरवाड का कहना है, ‘शेयरचैट की विकास यात्रा को देखना सराहनीय है कि कैसे उन्होंने कई प्लेटफार्म्स को बढ़ाया है और आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस व लोकल प्रॉडक्ट इनोवेशन के द्वारा बड़ी भारतीय सोशल मीडिया टेक्नोलॉजी कंपनी के रूप में उभरी है। मैं ‘शेयरचैट’ का हिस्सा बनने और अपनी उच्चतम क्षमता तक पहुंचने के लिए इस उत्कृष्ट टीम के साथ सहयोग करने के लिए उत्साहित हूं।‘
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।