देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के 11वें हफ्ते से वर्ष 2022 के 14वें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के 11वें हफ्ते से वर्ष 2022 के 14वें हफ्ते (13 मार्च 2022 से 09 अप्रैल 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, दिल्ली के साथ-साथ मुंबई में भी इस बार ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) सबसे ज्यादा सुना गया है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का मार्केट शेयर इस दौरान 15.7 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। इस अवधि में 15.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है, जबकि 14.7 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक और इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 22.3 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 14.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 13 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी फीवर’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 30.5 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.3 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 15.6 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 23.8 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले ‘बिग एफएम’ में चीफ ब्रैंड और डिजिटल ऑफिसर की भूमिका निभा रहे कुमारन इस नेटवर्क के साथ करीब 11 वर्षों से जुड़े हुए हैं।
देश के प्रमुख रेडियो नेटवर्क्स में शुमार ‘बिग एफएम’ (BIG FM) ने सुनील कुमारन को ‘चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर’ (COO) के पद पर प्रमोट करने की घोषणा की है। अपनी इस भूमिका में कुमारन ब्रैंड (प्रोग्रामिंग, मार्केटिंग और सॉल्यूशंस) की अपनी वर्तमान जिम्मेदारी को जारी रखने और नेटवर्क के डिजिटल विकास को बढ़ावा देने के साथ-साथ रेवेन्यू (सेल्स, सेल्स सपोर्ट, रेवेन्यू मैक्सिमाइजेशन, अकाउंट प्लानिंग) बढ़ाने और तकनीकी कार्यों के लिए जिम्मेदार होंगे।
इससे पहले ‘बिग एफएम’ में चीफ ब्रैंड और डिजिटल ऑफिसर की भूमिका निभा रहे कुमारन इस नेटवर्क के साथ करीब 11 वर्षों से जुड़े हुए हैं। उन्हें रेडियो इंडस्ट्री में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव है। बताया जाता है कि ‘बिग एफएम’ द्वारा की गई घोषणा इस रेडियो नेटवर्क की बढ़ती हुई मार्केटिंग गतिशीलता और कई क्षेत्रों में विकास के अनुमान के अनुरूप है, जिसे कुमारन द्वारा इनोवेशन और विकास के माध्यम से रफ्तार दी जाएगी।
अपनी इस नई भूमिका के बारे में कुमारन का कहना है, ‘बिग एफएम में अपनी यात्रा में हम एक परिवर्तनकारी दौर से गुजर रहे हैं। अपनी सामर्थ्य का दोहन करते हुए हमने तेजी से विकसित हो रहे डिजिटल परिदृश्य द्वारा प्रस्तुत अवसरों का लाभ उठाने के लिए एक आक्रामक विकास योजना शुरू की है। मुझे काफी खुशी हो रही है कि इस भूमिका में मुझे इस विकास के पथ पर चलने के लिए बेहतरीन टीम के साथ काम करने का मौका मिलेगा।’
इसके साथ ही ‘बिग एफएम’ का संचालन करने वाली कंपनी ‘रिलायंस ब्रॉडकास्ट नेटवर्क लिमिटेड’ (RBNL) के सीईओ अब्राहम थॉमस का कहना है, ‘सुनील काफी अनुभवी हैं और हमारा लक्ष्य बिग एफएम की सफलता की कहानी लिखने के लिए रेवेन्यू, प्रॉडक्ट, कंटेंट और मार्केटिंग विजिनरी के रूप में उनके इन अनुभवों का लाभ उठाना है। उनके इन अनुभवों की बदौलत हम बिग एफएम में सफलता के नए आयाम स्थापित करेंगे। सुनील को उनकी नई जिम्मेदारियों के लिए ढेरों शुभकामनाएं। मुझे पूरा विश्वास है कि सुनील के नेतृत्व में हमारी टीम तमाम चुनौतियों का सामना करेगी और कोविड-19 के बाद के दौर में सफलता की नई कहानी लिखेगी।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।आकाशवाणी इलाहाबाद से जुड़े संगीत, साहित्य, कला और नाट्य विधा से जुड़े कलाकारों को बड़ा झटका लगने वाला है।
आकाशवाणी इलाहाबाद से जुड़े संगीत, साहित्य, कला और नाट्य विधा से जुड़े कलाकारों को बड़ा झटका लगने वाला है। दरअसल प्रसार भारती की अनुमति के बाद आकाशवाणी के इलाहाबाद केंद्र का लखनऊ केंद्र में विलय होने जा रहा है। इसके संकेत मिलने लगे हैं। अमर उजाला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, वर्ष के शुरुआती दौर में जहां इस केंद्र से प्रसारित होने वाले विविध भारती के 17 घंटे के कार्यक्रमों में 13 घंटे की कटौती कर दी गई थी, वहीं अब अधिकार भी सीमित कर दिए गए हैं।
रिपोर्ट में बताया गया है कि अब इसके तहत इलाहाबाद के वित्तीय और प्रशासनिक काम वाराणसी केंद्र को सौंप दिए गए हैं। इससे अब इलाहाबाद केंद्र की ओर से किसी भी कार्यक्रम के कवरेज और रिकॉर्डिंग के लिए पहले वाराणसी केंद्र से अनुमति लेनी पड़ रही है। इस आदेश के बाद यहां तैनात स्टेशन इंजीनियर और प्रोग्राम हेड समेत अन्य अफसरों के हाथ बंध गए हैं।
रिपोर्ट की मानें तो इलाहाबाद आकाशवाणी का अब किसी भी समय विलय किया जा सकता है। मीडियम वेव 292.4 मीटर यानी 1026 किलो हर्ट्ज में विविध भारती के एफएम चैनल 100.3 हर्ट्ज के विलय के बाद अब यहां तैनात स्टेशन इंजीनियर देवेश कुमार श्रीवास्तव से वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार ले लिए गए हैं और अब यह कार्य वाराणसी में तैनात उप महानिदेशक अभियांत्रिकी राम भोग सिंह को सौंप दिए गए हैं। अधिकारों में कटौती कर दी गई है। अब वित्तीय और प्रशासनिक अनुभाग से जुड़े कामों के लिए वाराणसी केंद्र की अनुमति लेनी पड़ रही है।
हालत यह है कि प्रयागराज और आसपास के इलाकों में होने वाले किसी कार्यक्रम के कवरेज के लिए अगर आकाशवाणी की टीम को भेजना होगा, तो इसके लिए भी पहले उप महानिदेशक अभियांत्रिकी की अनुमति लेनी होगी। कहीं आने जाने के लिए वाहन भी बिना वाराणसी केंद्र की अनुमति के बुक नहीं किए जा सकते। किसी भी तरह की खरीद-फरोख्त के लिए भी पहले उपमहानिदेशक की स्वीकृति लेनी होगी।
वित्तीय स्वीकृति के लिए ऐसी कई पत्रावलियां लंबित पड़ गई हैं। इससे काम प्रभावित हो रहा है। रिपोर्ट में बताया गया है कि आकाशवाणी के विलय की रणनीति के तहत ही ऐसा किया गया है। वाराणसी में तैनात उप महानिदेशक अभियांत्रिकी को कलस्टर हेड बना दिया गया है। इसके तहत उन्हें इलाहाबाद के प्रशासनिक और वित्तीय अधिकार सौंपे गए हैं।
हजारों लोक कलाकारों का होगा नुकसान
आकाशवाणी से जुड़े कार्यक्रम प्रस्तोताओं की मानें तो इलाहाबाद केंद्र में स्थानीय स्तर पर बनने वाले दोपहर और शाम के कार्यक्रम अब यहां से प्रसारित नहीं होंगे। प्रयागराज सहित उत्तर प्रदेश के सभी केंद्रों के कार्यक्रम संयुक्त रूप से लखनऊ से ही प्रसारित किए जाने की तैयारी कर ली गई है। इलाहाबाद को हफ्ते में एक बार मौका मिलेगा और इससे कार्यक्रमों की संख्या बेहद कम हो जाएगी। यह बदलाव किसी भी समय हो सकता है। इससे प्रयागराज, कौशांबी, मिर्जापुर से वाराणसी, चित्रकूट, प्रतापगढ़, कौशाम्बी, रायबरेली और आसपास के हजारों लोक कलाकारों का नुकसान होगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के दसवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 13वें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के दसवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 13वें हफ्ते (06 मार्च 2022 से 02 अप्रैल 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, दिल्ली में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है, जबकि मुंबई के मार्केट में इस बार भी ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे आगे रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) सबसे ज्यादा सुना गया है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) का मार्केट शेयर इस दौरान 15.2 प्रतिशत रहा है और यह पिछली बार की तरह इस बार भी पहले नंबर पर रहा है। इस अवधि में 15 प्रतिशत शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आ गया है, जबकि 14.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। सुबह नौ बजे से 10 बजे तक और इसके बाद सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 22.9 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। हालांकि, पिछले हफ्ते के मुकाबले इसमें थोड़ी कमी आई है। दिल्ली के मार्केट में 14.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी फीवर’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 30.7 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.9 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 15.8 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 23.6 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.2 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया। इस अवधि में बेंगलुरु और मुंबई में घर से बाहर रेडियो सुनने वाले श्रोताओं की संख्या में इजाफा हुआ है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के नौवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 12वें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के नौवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 12वें हफ्ते (27 फरवरी 2022 से 26 मार्च 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
इन रेटिंग्स के अनुसार, दिल्ली में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है, जबकि मुंबई के मार्केट में इस बार भी ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे आगे रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) सबसे ज्यादा सुना गया है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) का मार्केट शेयर इस दौरान 15.5 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 14.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 23.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 14 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी फीवर’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 31.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.9 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 16.1 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 26.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 23.6 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के आठवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 11वें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के आठवें हफ्ते से वर्ष 2022 के 11वें हफ्ते (20 फरवरी 2022 से 19 मार्च 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
इन रेटिंग्स के अनुसार, इस बार भी दिल्ली में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है, जबकि मुंबई के मार्केट में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे आगे रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे ज्यादा सुना गया है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) टॉप पर रहा है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) का मार्केट शेयर इस दौरान 15.3 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 15.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 23.1 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 13.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.6 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी फीवर’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 31 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 29.1 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 16.1 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 26.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 24 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.1 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के सातवें हफ्ते से वर्ष 2022 के दसवें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के सातवें हफ्ते से वर्ष 2022 के दसवें हफ्ते (13 फरवरी 2022 से 12 मार्च 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, इस बार भी दिल्ली में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है, जबकि मुंबई के मार्केट में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे आगे रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे ज्यादा सुना गया है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) टॉप पर रहा है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) का मार्केट शेयर इस दौरान 15.5 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 14.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14.6 प्रतिशत शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 23.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 13.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.4 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी फीवर’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 31 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.8 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 16.1 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 24.1 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.3 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
इस अवधि के दौरान मुंबई को छोड़कर सभी मार्केट्स में घर से बाहर रेडियो सुनने वाले श्रोताओं की संख्या में इजाफा हुआ।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के छठे हफ्ते से वर्ष 2022 के नौवें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के छठे हफ्ते से वर्ष 2022 के नौवें हफ्ते (छह फरवरी 2022 से 05 मार्च 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, इस बार भी दिल्ली और मुंबई के मार्केट में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे ज्यादा सुना गया है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) टॉप पर रहा है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का मार्केट शेयर इस दौरान भी सबसे ज्यादा 15.4 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 15.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14.6 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 23.2 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 13.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.4 प्रतिशत शेयर के साथ ‘पंजाबी’ (Punjabi Fever) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 31.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.8 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 15.9 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 24.3 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.1 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के पांचवे हफ्ते से वर्ष 2022 के आठवें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के पांचवे हफ्ते से वर्ष 2022 के आठवें हफ्ते (30 जनवरी 2022 से 26 फरवरी 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, इस बार भी दिल्ली और मुंबई के मार्केट में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का जलवा बरकरार रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे ज्यादा सुना गया है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) टॉप पर रहा है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का मार्केट शेयर इस दौरान भी सबसे ज्यादा 16.1 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 14.7 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14.3 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह नौ बजे से दस बजे और फिर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 22.7 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 13.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 31.5 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 29.5 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 15.4 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 24.5 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.1 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया। इस दौरान मुंबई को छोड़कर सभी मार्केट्स में घर से बाहर रेडियो सुनने वाले श्रोताओं की हिस्सेदारी में बढ़ोतरी हुई है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के चौथे हफ्ते से वर्ष 2022 के सातवें हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के चौथे हफ्ते से वर्ष 2022 के सातवें हफ्ते (23 जनवरी 2022 से 19 फरवरी 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, पिछली बार की तरह इस बार भी दिल्ली और मुंबई के मार्केट में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) छाया रहा है। इस दौरान कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) सबसे ज्यादा सुना गया है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) टॉप पर रहा है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का मार्केट शेयर इस दौरान भी सबसे ज्यादा 16.4 प्रतिशत रहा है और यह पहले नंबर पर रहा है। 14.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, जबकि 14 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) ने तीसरे नंबर पर कब्जा जमाया है। सुबह नौ बजे से दस बजे और फिर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 22.6 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) सबसे ज्यादा सुना गया है। दिल्ली के मार्केट में 14.2 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12.1 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट की बात करें तो 32.3 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में टॉप पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 28.6 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 14.9 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता को देखें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 27 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि 24.2 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13.1 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा है। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के तीसरे हफ्ते से वर्ष 2022 के छठे हफ्ते के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं।
देश के चार बड़े शहरों दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और बेंगलुरु के लिए वर्ष 2022 के तीसरे हफ्ते से वर्ष 2022 के छठे हफ्ते (16 जनवरी 2022 से 12 फरवरी 2022) के बीच की ‘रेडियो ऑडियंस मीजरमेंट’ (RAM) रेटिंग्स जारी हो गई हैं। इन रेटिंग्स के अनुसार, दिल्ली और मुंबई के मार्केट में पिछली बार की तरह इस दौरान भी ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का दबदबा बना रहा है। इस अवधि में भी कोलकाता में ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा है, जबकि बेंगलुरु में ‘बिग एफएम’ (BIG FM) सबसे ज्यादा सुना गया है।
मुंबई में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 12.2 मिलियन श्रोताओं में ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का मार्केट शेयर इस अवधि में सबसे ज्यादा 16.4 प्रतिशत रहा है। 14.9 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा है, वहीं 13.7 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। सुबह नौ बजे से दस बजे और फिर सुबह 11 बजे से दोपहर 12 बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
दिल्ली में 12 साल से ऊपर आयुवर्ग के 16.5 मिलियन श्रोताओं में 22.5 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है। दिल्ली के मार्केट में 14.3 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) दूसरे नंबर पर रहा है। इस लिस्ट में 12 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेड एफएम’ (Red FM) तीसरे नंबर पर रहा है। यहां श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा सुबह नौ बजे से सुबह 10 बजे के बीच रही।
बेंगलुरु के मार्केट को देखें तो 33.3 प्रतिशत शेयर के साथ ‘बिग एफएम’ (BIG FM) इस लिस्ट में पहले नंबर पर रहा है। वहीं, ‘रेडियो सिटी’ (Radio City) 27.5 प्रतिशत शेयर के साथ दूसरे नंबर पर रहा। ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) ने 14.8 प्रतिशत शेयर के साथ इस लिस्ट में तीसरा नंबर हासिल किया। यहां सुबह सात बजे से सुबह आठ बजे के बीच श्रोताओं की संख्या सबसे ज्यादा थी।
वहीं, कोलकाता की बात करें तो यहां एफएम सुनने वाले 9.1 मिलियन श्रोताओं में 26.8 प्रतिशत शेयर के साथ ‘रेडियो मिर्ची’ (Radio Mirchi) टॉप पर रहा, जबकि 24.2 प्रतिशत श्रोताओं के साथ ‘बिग एफएम’ (Big FM) इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर रहा। इसके बाद इस लिस्ट में 13 प्रतिशत के साथ ‘फीवर एफएम’ (Fever FM) का नंबर रहा। सुबह नौ बजे से सुबह दस बजे के बीच यहां रेडियो सबसे ज्यादा सुना गया।
इस दौरान घर से बाहर रेडियो सुनने वाले कुल श्रोताओं की हिस्सेदारी में बेंगलुरु और कोलकाता में बढ़ोतरी हुई।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।