डॉ. विजय दर्डा की नई किताब ने दी ‘दस्तक’, इन मायनों में है खास

नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के स्पीकर हॉल में 30 मई को इस किताब का विमोचन किया गया।

Last Modified:
Wednesday, 31 May, 2023
Book Launch

लोकमत मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व राज्यसभा के पूर्व सदस्य डॉ. विजय दर्डा की किताब- रिंगसाइड: अप, क्लोज एंड पर्सनल ऑन इंडिया एंड बियॉन्ड (RINGSIDE: Up, Close and Personal on India and Beyond) ने मार्केट में दस्तक दे दी है। नई दिल्ली के रफी मार्ग स्थित ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया’ के स्पीकर हॉल में 30 मई को इस किताब का विमोचन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई। इसके बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व केरल के तिरुवनंतपुरम से लोकसभा सांसद शशि थरूर और पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के पूर्व सलाहकार व लेखक डॉ. संजय बारू के मुख्य आतिथ्य में इस किताब का विमोचन हुआ। इस दौरान मंच पर ‘द प्रिंट’ के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ शेखर गुप्ता, जाने-माने एंकर, इंडिया टुडे टेलीविजन के कंसल्टिंग एडिटर व पद्मश्री से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई और लोकमत मीडिया समूह के मैनेजिंग डायरेक्टर देवेंद्र दर्डा मौजूद रहे।

पुस्तक विमोचन के बाद राजदीप सरदेसाई ने डॉ. विजय दर्डा से उनकी किताब को लेकर चर्चा भी की। इस चर्चा के दौरान डॉ. विजय दर्डा का कहना था कि पार्टी नेतृत्व से सवाल पूछना बगावत नहीं है। लोकतंत्र के नाते यह किसी भी व्यक्ति का अधिकार है। इसके साथ ही डॉ. दर्डा का यह भी कहना था कि कांग्रेस अध्यक्ष के तौर पर मल्लिकार्जुन खड़गे की तुलना में शशि थरूर बेहतर विकल्प होते।

देश की राजनीति में डॉ. विजय दर्डा के योगदान और इस किताब की चर्चा करते हुए डॉ. संजय बारू ने डॉ. विजय दर्डा की निष्पक्ष पत्रकारिता का उल्लेख भी किया। उन्होंने कहा कि चाहे आर्टिकल लेखन हो अथवा संसद में सवाल पूछने की बात हो, डॉ. विजय दर्डा हमेशा अपनी बात मुखर तरीके से रखने के लिए जाने जाते हैं। विदर्भ के लिए दर्डा के निरंतर प्रयासों का भी उन्होंने जिक्र किया। इस पर दर्डा का कहना था कि उन्हें पूरा विश्वास है कि यह प्रयास देर-सबेर जरूर सफल होंगे। 

वहीं, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर का कहना था कि वर्तमान राजनीतिक माहौल में असहिष्णुता बढ़ रही है, विशेष रूप से आलोचना के लिए। उन्होंने कहा कि राजनीतिक वर्ग और मीडिया के बीच संबंधों में धीरे-धीरे कमी आई है। थरूर के अनुसार, ‘इससे लोकतंत्र के आदर्शों को नुकसान पहुंचा है, यहां तक कि इससे प्रगति बाधित हुई है। राजनीतिक दलों, मीडिया घरानों, प्रोफेशनल्स और अन्य हितधारकों को तमाम मुद्दों को हल करने और देश को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए मिलकर काम करने की सख्त जरूरत है।’

इस मौके पर शेखर गुप्ता ने क्षेत्रीय भारतीय पत्रकारिता की बढ़ती ताकत और प्रभाव के बारे में बात की। उनका कहना था, ‘भारत एकमात्र ऐसा देश है, जहां अखबारों के पाठक बढ़ रहे हैं, क्योंकि देश भर के लोग साक्षर हो रहे हैं और खबरों से जुड़े रहना चाहते हैं। इनमें मराठी, गुजराती से लेकर तेलुगु भाषा तक के पाठक शामिल हैं, जिनकी संख्या अंग्रेजी पब्लिकेशंस के पाठकों से कहीं अधिक है।’ शेखर गुप्ता का कहना था कि उन्होंने जानबूझकर 'वर्नाक्यूलर' शब्द से परहेज किया, क्योंकि राष्ट्र के निर्माण में देश की सभी भाषाएं समान रूप से महत्वपूर्ण हैं।’

कार्यक्रम में राज्यसभा सदस्य प्रफुल्ल पटेल, BW बिजनेसवर्ल्ड व एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ डॉ. अनुराग बत्रा, लोकसभा सदस्य वरुण गांधी, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला, ‘भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद’ (ICCR) के प्रेजिडेंट डॉ. बिनय सहस्रबुद्धे, बीएसपी नेता दानिश अली और सीपीआई के नेता डी. राजा समेत तमाम वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह और वरिष्ठ पत्रकार मौजूद रहे। 

बता दें कि यह पुस्तक दर्डा के साप्ताहिक लेखों का एक संकलन है, जो वर्ष 2011 और वर्ष 2016 के बीच लोकमत मीडिया समूह के समाचार पत्रों और देश के अन्य प्रमुख राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय दैनिक अखबारों में प्रकाशित हुए थे। इस किताब में विज्ञान, पर्यावरण, अर्थव्यवस्था, सुरक्षा, सामाजिक विकास, खेल, कला, संस्कृति, विदेश नीति और राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मामलों से जुड़े शोधपूर्ण आलेख हैं। इसके अलावा इसमें प्रख्यात व्यक्तित्वों के बारे में टिप्पणियां भी शामिल हैं जिन्होंने भारत और दुनिया में सामाजिक, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘The Telegraph’ में अब यह बड़ी जिम्मेदारी निभाएंगे वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर

संकर्षण ठाकुर इससे पहले यहां एडिटर (नेशनल अफेयर्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। समाचार4मीडिया से बातचीत में संकर्षण ठाकुर ने इस खबर की पुष्टि की है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 30 September, 2023
Sankarshan Thakur

अंग्रेजी अखबार ‘द टेलिग्राफ’ (The Telegraph) ने वरिष्ठ पत्रकार संकर्षण ठाकुर को एडिटर के पद पर नई जिम्मेदारी दी है। संकर्षण ठाकुर इससे पहले यहां एडिटर (नेशनल अफेयर्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। समाचार4मीडिया से बातचीत में संकर्षण ठाकुर ने इस खबर की पुष्टि की है।

संकर्षण ठाकुर को मीडिया में काम करने का करीब चार दशक का अनुभव है। संकर्षण ठाकुर ने वर्ष 1984 में ‘संडे’ मैगजीन के साथ मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘द टेलिग्राफ’ और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) में एसोसिएट एडिटर रह चुके हैं। इसके अलावा वह बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर वर्ष 2004 में ‘तहलका’ साप्ताहिक की लॉन्चिंग टीम में भी शामिल रहे हैं। इसके बाद वह ‘द टेलिग्राफ’ में वापस लौट आए थे।

संकर्षण ठाकुर ने बिहार और कश्मीर को व्यापक रूप से कवर किया है। राजनीतिक पत्रकारिता में उत्कृष्टता के लिए वर्ष 2001 में उन्हें ‘प्रेम भाटिया’ अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है। वर्ष 2003 में कश्मीर पर एक किताब पर काम करने के लिए उन्हें अप्पन मेनन फ़ेलोशिप भी मिल चुकी है।

संकर्षण ठाकुर बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव पर ‘The Making of Laloo Yadav, The Unmaking of Bihar’ नाम से किताब लिख चुके हैं। वह बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की आत्मकथा ‘Single Man: The Life & Times of Nitish Kumar of Bihar’ भी लिख चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने एक किताब ‘The Brothers Bihari’ में संयुक्त रूप से लालू यादव और नीतीश कुमार की बायोग्राफी लिखी है। उन्होंने कारगिल युद्ध, पाकिस्तान और उत्तर प्रदेश में ऑनर किलिंग (Honour Killing) पर मोनोग्राफ प्रकाशित किए हैं।

मूल रूप से पटना के रहने वाले संकर्षण ठाकुर ने दिल्ली विश्वविद्यालय के ‘द हिंदू’ कॉलेज से पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई की है। वह देश में संपादकों की शीर्ष संस्था ‘एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया’ (Editors Guild of India) के मेंबर भी हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राकेश शर्मा बने 'इंडियन न्यूजपेपर सोसाइटी' के नए प्रेजिडेंट

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई ‘आईएनएस’ की 84वीं वार्षिक आम बैठक में यह निर्णय लिया गया। 

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 30 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 30 September, 2023
RakeshSharma7845

आईटीवी ग्रुप और 'गुड मॉर्निंग मीडिया इंडिया' के निदेशक राकेश शर्मा को इंडियन न्‍यूजपेपर सोसाइटी’ (INS) का नया प्रेजिडेंट चुना गया है। उनका चुनाव साल 2023-24 के लिए किया गया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुई ‘आईएनएस’ की 84वीं वार्षिक आम बैठक में यह निर्णय लिया गया। उन्होंने के. राजा प्रसाद रेड्डी (साक्षी) की जगह यह जिम्मेदारी संभाली है।

गुड मॉर्निंग ग्रुप 'आज समाज', 'द डेली गार्डियन', 'द संडे गार्डियन', 'इंडिया न्यूज' और 'बिजनेस गार्डियन' जैसे प्रतिष्ठित अखबार का प्रकाशन करता है। राकेश शर्मा पिछले 50 वर्षों से मीडिया जगत से जुड़े है और शीर्षस्थ पदों पर कार्य किया है।

इसके साथ ही एमवी श्रेयम्स कुमार (मातृभूमि) को ‘आईएनएस’ का डिप्टी प्रेजिडेंट, विवेक गुप्ता (सन्मार्ग) को वाइस प्रेजिडेंट और तन्मय माहेश्वरी (अमर उजाला) को मानद कोषाध्यक्ष चुना गया है। वहीं, मैरी पॉल को सेक्रेट्री जनरल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 

'समाचार4मीडिया' से बातचीत में राकेश शर्मा ने बताया कि कोरोना महामारी से जूझने के बाद इंडस्ट्री तेजी से वापसी कर रही है। इंडस्ट्री को आगे बढ़ाने की दिशा में अभी बहुत काम किया जाना बाकी है। मैं इसे आगे बढ़ाने की दिशा में प्रभावी कदम उठाना सुनिश्चित करूंगा।

'इंडियन न्‍यूजपेपर सोसाइटी’ (INS) की कार्यकारिणी में शमिल हैं ये निम्न नाम-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस बड़े पद पर अब ‘Economic Times’ से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार श्रुतिजीत केके

‘इकनॉमिक टाइम्स’ (ET) के एडिटोरियल डायरेक्टर बोधिसत्व गांगुली ने यहां एक संरक्षक और मार्गदर्शक के रूप में अधिक रणनीतिक भूमिका निभाने के लिए अपने पद से हटने का फैसला लिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 27 September, 2023
Last Modified:
Wednesday, 27 September, 2023
Sruthijith KK

वरिष्ठ पत्रकार श्रुतिजीत केके ने ‘इकनॉमिक टाइम्स’ (ET) के साथ अपनी नई पारी शुरू की है। उन्होंने यहां पर बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन किया है। बता दें कि श्रुतिजीत केके इससे पहले भी दो बार इस पब्लिकेशन के साथ काम कर चुके हैं। पूर्व में वह ‘ईटी मैगजीन’ (ET Magazine) के एडिटर रह चुके हैं।

हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) ने कुछ समय पहले खबर दी थी कि श्रुतिजीत केके ने अंग्रेजी के बिजनेस अखबार ‘मिंट’ (Mint) में एडिटर-इन-चीफ के पद से इस्तीफा दे दिया है। वहीं, ‘इकनॉमिक टाइम्स’ (ET) के एडिटोरियल डायरेक्टर बोधिसत्व गांगुली ने अब यहां संरक्षक और मार्गदर्शक (mentorship) की भूमिका निभाने के लिए अपने पद से इस्तीफा देने का फैसला लिया है।

श्रुतिजीत केके की नियुक्ति के बारे में कंपनी के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (पब्लिशिंग) एस. शिवकुमार का कहना है, ‘श्रुतिजीत के पास मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का काफी अनुभव और मजबूत ट्रैक रिकॉर्ड है। उन्होंने प्रिंट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म्स पर काम किया है। उभरते मीडिया परिदृश्य के बारे में उनकी गहरी समझ, चुनौतियों से सफलतापूर्वक निपटने और मीडिया ईकोसिस्टम के डिजिटलीकरण के अवसरों का लाभ उठाने की क्षमता उन्हें ईटी की लीडरशिप टीम के लिए खास बनाती है। हमारे साथ जुड़ने से पहले श्रुतिजीत ‘मिंट’ में एडिटर-इन-चीफ के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां उन्होंने असाधारण संपादकीय कौशल और नेतृत्व क्षमताओं का प्रदर्शन किया।’

इसके साथ ही शिवकुमार का कहना है, ‘जैसा कि इकोनॉमिक टाइम्स श्रुतिजीत के नेतृत्व में इनोवेशन, ग्रोथ और पत्रकारिता उत्कृष्टता के अपने अगले चरण की शुरुआत कर रहा है, मैं ईटी की अब तक की शानदार यात्रा में बोधिसत्व गांगुली को उनके सराहनीय योगदान और एक संरक्षक व मार्गदर्शक के रूप में अपनी पारी जारी रखने की इच्छा के लिए उन्हें धन्यवाद देना चाहता हूं।’

गौरतलब है कि पूर्व में श्रुतिजीत ‘ईटी मैगजीन’ (ET Magazine), ‘हफपोस्ट’ (HuffPost) के इंडिया एडिशन के साथ भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वह ‘एप्पल इंक’ (Apple Inc) में इंडिया ऐप के स्टोर एडिटर के तौर पर भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘दैनिक जागरण’ को बाय बोलकर अब इस अखबार में स्थानीय संपादक बने आशुतोष गुप्ता

आशुतोष गुप्ता इससे पहले हिंदी दैनिक ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में करीब 13 साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पूर्व उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 26 September, 2023
Last Modified:
Tuesday, 26 September, 2023
Ashutosh Gupta

पत्रकार आशुतोष गुप्ता ने अपनी नई पारी हिंदी दैनिक ‘जर्नी ऑफ सक्सेस’ (Journey Of Success) के साथ शुरू की है। उन्होंने गाजियाबाद के इस अखबार में बतौर स्थानीय संपादक जॉइन किया है। अखबार के संपादक सुबोध शर्मा और समाचार संपादक अशोक शर्मा ने बुके देकर आशुतोष गुप्ता को स्थानीय संपादक के पद पर कार्यभार ग्रहण कराया।

बता दें कि आशुतोष गुप्ता इससे पहले हिंदी दैनिक ‘दैनिक जागरण’ (Dainik Jagran) में करीब 13 साल से अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से कुछ समय पूर्व उन्होंने इस्तीफा दे दिया था।

मूल रूप से गाजियाबाद के रहने वाले आशुतोष गुप्ता को मीडिया में काम करने का करीब साढ़े 22 साल का अनुभव है। वर्ष 2001 में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने पत्रकारिता की दुनिया में कदम रख दिया था। आशुतोष गुप्ता ने प्रिंट के साथ इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में भी काम किया है।

समाचार4मीडिया से बातचीत में आशुतोष गुप्ता ने बताया कि दैनिक जागरण में 13 साल के कार्यकाल के दौरान उन्हें दो बार दिल्ली-एनसीआर का बेस्ट रिपोर्टर चुना गया था। इसके अलावा उन्होंने ऑर्डिनेंस फैक्ट्री मुरादनगर का भत्ता घोटाला व शाहजहांपुर का फर्जी शस्त्र लाइसेंस घोटाला भी उजागर किया था। शाहजहांपुर मामले में आशुतोष गुप्ता की खबरों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने कड़ी कार्रवाई की थी। इस मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। इस घोटाले को उजागर करने के लिए कलक्ट्रेट में आशुतोष गुप्ता को सम्मानित किया गया था।

आशुतोष गुप्ता ने बताया कि अवैध कॉलोनियों पर कार्रवाई के विरोध में आठ सितंबर 2009 को तमाम लोगों ने एनएच-24 पर विरोध प्रदर्शन किया। इस घटना में गुस्साए लोगों ने पुलिस-प्रशासन पर जमकर पथराव किया था। घटना की कवरेज के दौरान एडीएम सिटी सुनील कुमार श्रीवास्तव को बचाने के चक्कर में एक ईंट लगने से आशुतोष गुप्ता के पैर में फ्रैक्चर हो गया था, जिस वजह से वह करीब एक महीने तक बेड रेस्ट पर रहे थे। एडीएम को बचाने के लिए प्रशासन ने आशुतोष गुप्ता का कलक्ट्रेट में सम्मान किया था।

समाचार4मीडिया की ओर से आशुतोष गुप्ता को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इन मायनों में बहुत खास है 'BW बिजनेसवर्ल्ड' का नया अंक

देश की प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन 'बिजनेसवर्ल्ड' (BW BusinessWorld) का 23 सितंबर को रिलीज हुए नवीनतम अंक (Latest Issue) कई मायनों में खास है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 23 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 23 September, 2023
BW Businessworld

देश की प्रतिष्ठित बिजनेस मैगजीन 'बिजनेसवर्ल्ड' (BW BusinessWorld) का 23 सितंबर को रिलीज हुए नवीनतम अंक (Latest Issue) कई मायनों में बहुत खास है। दरअसल, इस इश्यू में एक से बढ़कर एक कॉलम्स, इंटरव्यूज और फीचर्स के द्वारा बिजनेस और एंत्रप्रेन्योरशिप की दुनिया के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया है। तेजी से विकसित हो रहे आर्थिक परिदृश्य में, जहां धन जुटाने की स्ट्रैटेजी काफी जटिल हो गई हैं, 'गाइड टू वेल्थ क्रिएशन' के साथ बिजनेसवर्ल्ड का नवीनतम अंक ‘G20 Summit Takeaways’ और टॉप मार्केटर्स के द्वारा गहराई से विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराता है।

देश के धनकुबेरों की गाथा (India's Wealth Creation Saga)

'बिजनेसवर्ल्ड' के नए अंक में संजीव बिखचंदानी और डॉ. ए वेलुमणि जैसे नवप्रवर्तकों (innovators) के साथ-साथ टॉप इंडस्ट्री लीडर्स बिन्नी बंसल और मिथुन सचेती के प्रेरणादायक सफर के बारे में बताया गया है। यह भी बताया गया है कि किस तरह से भारत में निजी क्षेत्र में धन सृजन की कहानी इसकी विविधता और गतिशीलता की विशेषता है।

जैसे-जैसे हम भारतीय वाणिज्य और एंत्रप्रेन्योरशिप लीडरशिप के इतिहास में गहराई से उतरते हैं, यह स्पष्ट हो जाता है कि व्यापार के लिए स्ट्रैटेजी और दृष्टिकोणों में महत्वपूर्ण परिवर्तन हुए हैं जो हमें एंत्रप्रेन्योर्स की अगली पीढ़ी के लिए भविष्य के रास्ते पर विचार करने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा, इस इश्यू में बिजनेस इंडस्ट्री में न केवल समृद्ध इंडस्ट्रीज की स्थापना करने वाले बल्कि नए और अधिक साहसी मार्ग प्रशस्त करने वाले अग्रणी लोगों को भी कवर किया गया है।

इस इश्यू में ‘कैरेट लेन’ (Carat Lane) के साथ मिथुन सचेती के हालिया कदम के साथ-साथ बड़े नकदी सौदों को भी जगह दी गई है, जिनमें आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPOs) भी शामिल हैं। यह उभरती हुई स्टोरीलाइन एक प्रेरक खाका प्रस्तुत करती है, जिसमें भारत को एंत्रप्रेन्योरशिप द्वारा संचालित राष्ट्र में बदलने की क्षमता है। इस इश्यू में बताया गया है कि देश के उद्यमशीलता परिदृश्य का भविष्य नवाचार, दूरदर्शी नेतृत्व और उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए अटूट समर्पण की रोमांचक यात्रा का किस तरह से वादा करता है।

देश के टॉप मार्केटिंग लीडर्स

यही नहीं, इस इश्यू में देश के प्रमुख प्रभावशाली मार्केटिंग लीडर्स पर भी फोकस करते विशेष पैकेज शामिल किया गया है। ये मार्केटिंग लीडर्स अपनी प्रतिभा और मेहनत के दम पर न सिर्फ मार्केटिंग को नया आकार दे रहे हैं, बल्कि टेक्नोलॉजी और क्रिएटिविटी के द्वारा महत्वपूर्ण परिवर्तनों में भी अहम भूमिका निभा रहे हैं। दरअसल, इन मार्केटिंग लीडरों द्वारा लिए गए निर्णयों का दूरगामी प्रभाव पड़ता है, जो कंपनी के संचालन के हर पहलू को प्रभावित करता है। इस नवीनतम अंक में देश के टॉप मार्केटर्स के सफर, उनके दृष्टिकोण और भविष्य की राह के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गई है।

इस इश्यू में जिन टॉप मार्केटर्स को शामिल किया गया है, उनमें हरदीप बरार (Kia India); रंजीवजीत सिंह(Hero MotoCorp); विराट खुल्लर(Hyundai India); शशांक श्रीवास्तव (Maruti Suzuki India); शुभ्रांशु सिंह (Tata Motors); Abbey Thomas (Volkswagen Passenger Cards India); अनुजा मिश्रा (Honasa); इप्शिता चौधरी (Valvoline Cummins); सुमित माथुर (Paytm); साई नारायण (Policy Bazaar); राहुल तलवार (Max Life Insurance); आशीष मिश्रा (ACKO); पुनीथ बेकल (MasterCard); आकाश दीप बत्रा (DBS Bank); अपर्णा भवाल (KFC India & Partner Countries); अमन गुप्ता(boat Lifestyle); दमयंत सिंह खनोरिया (Oppo); सुनील नरूला (Panasonic Life Solutions India); आदित्य बब्बर (Samsung India); प्रशांत जैन (HP); पूजा बैद्य (Versuni India); अजय डांग (UltraTech Cement); अतीत मेहता(Byjus); ज्योति कुमार बंसल (Tata Power); चंदन मुखर्जी (Nestle India); नितिन सैनी (Mondelez India); साक्षी वर्मा मेनन (Kimberly Clark India); गुंजीत जैन (Colgate-Palmolive,India); सौरभ जैन (Reckitt–South Asia); वरुण कंधारी (Mars Wrigley); एस. प्रसन्ना राय (Wipro Consumer Care & Lighting); जोहर कपूसवाल (Ferrero India Brands); अंकित देसाई (Hershey Company); Amedeo Aragona (Ferrero India); गुंजन खेतान(Perfetti Van Melle India) और विनीत विश्वम्भरन (Adani Wilmar); तुषार मल्होत्रा (Bisleri); राज ऋषि सिंह (MakeMyTrip); हिमांशु खन्ना (Raymond); अमित तिवारी (TCS); अरविंद सक्सेना (NEC Corporation India); अमृता थापर(Microsoft); रोशनी दास (Intel Solutions & Service India); अपर्णा गिरधर (Swiggy); Karthi Marshan; दीपाली नायर(CK Birla Group); अजय कक्कड़ और देबब्रत मुखर्जी (Coca-Cola) शामिल हैं।

इनके अलावा इस इश्यू में ‘फिनोलेक्स केबल्स’ (Finolex Cables) के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन दीपक छाबड़िया ने 'लास्ट वर्ड' कॉलम में अपनी अंतर्दृष्टि और दृष्टिकोण को साझा किया है। उन्होंने कंपनी की विकास रणनीति और आगामी अवसरों समेत तमाम प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से अपनी बात रखी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

स्पाइसजेट एयरलाइंस की मैगजीन से हुई ये बड़ी भूल, सोशल मीडिया पर बना मजाक

स्पाइस जेट कंपनी की मैगजीन में एक जानवर को गलत बताया गया है, जिसके चलते कंपनी का मजाक बन रहा है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 21 September, 2023
Last Modified:
Thursday, 21 September, 2023
spicejetmagazine8512

दुनिया में कई ऐसे जीव होते हैं, जिनके शरीर की बनावट व रंग-रूप इतने ज्यादा समान होते हैं कि दूर से उनकी सही पहचान कर पाना मुश्किल होता है। लेकिन क्या हो जब मैगजीन से ये गलती हो जाए, क्योंकि तथ्यों की जांच परख कर ही मैगजीन में कंटेंट पब्लिश होता है, पर ऐसी ही एक गलती स्पाइस जेट की एक मैगजीन से हो गई, जिसका अब सोशल मीडिया पर मजाक बन रहा है। 

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने हाल में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर एयरलाइंस की इस बड़ी गलती को उजागर किया है। स्पाइसजेट की तरफ से डिजाइन की गई मैगजीन में एक तेंदुए को 'चीता' बताया गया है। 

आईएफएस अधिकारी परवीन कासवान ने एक्स (X) पर मैगजीन का पेज शेयर करते हुए लिखा- तो स्पाइस फ्लाइट के मुताबिक ये चीता है। धरती का सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर। आपको क्या लगता है?

फोटो में काले चकत्तों वाले एक जीव को जंगल में चलते दिखाया गया है,जो देखने पर भयानक लग रहा हैं। वैसे ये एक तेंदुआ है। तेंदुआ और चीते में काफी सामानताएं होती हैं। हालांकि, सबसे बड़ा फर्क उनकी चमड़ी पर पड़े धब्बों में होता है। इसके अलावा चीता ज्यादा तेज भागता है, तेंदुए उससे धीमा दौड़ता है। चीता की पूंछ, तेंदुए की तुलना में लंबी होती है। चीता का चेहरा छोटा और आंख से नाक तक में काली लकीरें बनी होती हैं।

इस सावल को देखकर कुछ लोग मौज लेने लगे। तो कई सीरियस होकर जवाब देने में लग गए। 19 सितंबर को शेयर किए गए इस पोस्ट को 70 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। एक ने लिखा- ये तो लेपर्ड है। दूसरे ने कहा- जैगुआर है सर। वहीं, एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में लिखा- खाते-पीते घर के चीते ऐसे दिखते हैं।

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन की अध्यक्ष बनी 'जनमोर्चा' की संपादक सुमन गुप्ता

उत्तर प्रदेश के अयोध्या व लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक जनमोर्चा की संपादक सुमन गुप्ता को हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 18 September, 2023
Last Modified:
Monday, 18 September, 2023
SumanGupta8451

उत्तर प्रदेश के अयोध्या व लखनऊ से प्रकाशित हिन्दी दैनिक जनमोर्चा की संपादक सुमन गुप्ता को हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। न्यूज एजेंसी यूनिवार्ता के मुताबिक, सुमन गुप्ता प्रेस काउंसिल आफ इंडिया की सदस्य भी हैं।

हिन्दी समाचार पत्र सम्मेलन की रविवार को रायपुर में  हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। यह बैठक निवर्तमान उपाध्यक्ष प्रो.बलदेवराज गुप्ता की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रदीप जैन (दैनिक विश्व परिवार) एवं अंकुर दुआ (मुजफ्फरपुर बुलेटिन) को उपाध्यक्ष तथा सैय्यद रजा रिजवी को मंत्री मनोनीत किया गया। यह कमेटी अगले चुनाव होने तक कार्य करेगी। 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘PHDCCI’ के मंच पर उठा भाषाई अखबारों का मुद्दा, दिग्गजों ने कही ये बात

‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (PHDCCI) ने भारतीय भाषाई अखबारों के उदय और मीडिया इंडस्ट्री पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए 13 सितंबर को अपनी पहली मीडिया समिट का आयोजन किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 14 September, 2023
Last Modified:
Thursday, 14 September, 2023
PHDCCI

‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ (PHDCCI) ने भारतीय भाषाई अखबारों (Vernacular Newspapers) के उदय और मीडिया इंडस्ट्री पर टेक्नोलॉजी के प्रभाव पर चर्चा करने के लिए 13 सितंबर को अपनी पहली मीडिया समिट का आयोजन किया। दिल्ली स्थित 'पीएचडी हाउस' में आयोजित इस समिट में सरकारी अधिकारियों से लेकर मीडिया संस्थानों से जुड़े प्रतिनिधि और शिक्षाविद् शामिल हुए। इस दौरान तमाम दिग्गजों का कहना था कि देश में अखबारों का सर्कुलेशन लगातार बढ़ रहा है, जिससे पता चलता है कि आज भी लोगों में अखबार का क्रेज है। अखबार आज भी खबरों के लिए सबसे विश्वसनीय माध्यम बने हुए हैं। पाठक दिन भर टीवी और डिजिटल मीडिया पर खबरें देखने के बाद भी अखबार पढ़ता है।

कार्यक्रम के दौरान सूचना-प्रसारण सचिव अपूर्व चन्‍द्रा ने भाषाई अखबारों के महत्व पर जोर दिया। अपूर्व चन्‍द्रा का कहना था, ‘मीडिया देश के विभिन्न हिस्सों के लोगों से जुड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और सरकार स्थानीय भाषाओं को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है।’

उन्होंने कहा कि अपनी शिक्षा प्रणाली और अन्य कारकों की वजह से हम अंग्रेजी पर बहुत अधिक निर्भर हैं। अंग्रेजी भारत में एक लोकप्रिय भाषा हो सकती है और राष्ट्रीय मीडिया में गहराई तक पैठ बना चुकी है, लेकिन क्षेत्रीय मीडिया मजबूत है और कंटेंट व रीडरशिप के मामले में लगातार बढ़ रहा है। नरेंद्र मोदी सरकार ने रीजनल मीडिया को बढ़ावा देने की दिशा में कई कदम उठाए हैं। सरकार और इंडस्ट्री के रूप में हमें क्षेत्रीय भाषाओं को बढ़ावा देने की दिशा में और ज्यादा काम करने की आवश्यकता है। इसके साथ ही उन्होंने पब्लिशिंग हाउसेज से पाठकों की बदलती जरूरतों के अनुसार, नए-नए इनोवेशन करने और उन्हें अपनाने पर भी जोर दिया। अपूर्व चन्‍द्रा के अनुसार, ‘आज के दौर में युवा तेजी से छोटे फॉर्मेट्स में न्यूज का उपभोग (consumption) कर रहे हैं और मीडिया को उन तक पहुंचने के तरीके तलाशने की जरूरत है।’

‘PHDCCI’ के प्रेजिडेंट साकेत डालमिया का कहना था, ‘मीडिया न केवल सूचना का स्रोत है, बल्कि वह जनमत (public opinion) को आकार देने वाला भी है।’ इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि यह समिट मीडिया इंडस्ट्री के सामने आने वाली चुनौतियों पर चर्चा करने और उनसे निपटने के तरीके खोजने का एक अवसर है। वहीं, ‘PHDCCI’ के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. रंजीत मेहता का कहना था कि यह समिट देश में अपने तरह का पहला आयोजन है।

‘दैनिक भास्कर’ समूह के डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर पवन अग्रवाल और ‘टाइम्स ग्रुप’ के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर मोहित जैन भी इस मीडिया समिट में शामिल हुए और अपने विचार रखे। पवन अग्रवाल ने क्षेत्रीय मीडिया के भारतीय संस्कृति में गहराई से निहित होने पर जोर दिया और बताया कि प्रिंट मीडिया किस तरह से अभी भी समाचार के सबसे विश्वसनीय माध्यमों में से एक है। वहीं, मोहित जैन ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अपूर्व चन्‍द्रा को धन्यवाद देते हुए मीडिया सेक्टर को आगे बढ़ाने वाले सरकार के प्रयासों की सराहना की।

वहीं, एक सेशन के दौरान ‘अमर उजाला’ के प्रबंध निदेशक तन्मय महेश्वरी का कहना था, ‘मीडिया में महिला पत्रकारों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसका स्वागत किया जाना चाहिए।’ इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि इस तरह की चिंता बिल्कुल बेबुनियाद है कि नए दौर में अखबार समाप्त हो जाएंगे। ‘एबीपी’ समूह की सीईओ ध्रुबा मुखर्जी का कहना था कि हाइपरलोकल तक पहुंचना अखबारों की सबसे बड़ी ताकत है, जहां सामान्य रूप से बड़े टीवी न्यूज चैनल्स नहीं पहुंच पाते हैं। इसी सेशन में ‘ईनाडू’ समूह के निदेशक आई वेंकट ने फैक्ट चेक पर जोर देते हुए कहा, ‘विश्वसनीयता करने के लिए फैक्ट चेकिंग व्यवस्था को मजबूत बनाने की जरूरत है।’

मीडिया समिट के दौरान ‘पाठकों को आकर्षित करने और जोड़े रखने में किस तरह एडोटिरयल कंटेंट प्रमुख भूमिका निभा रहा है’ टॉपिक पर एक सेशन के दौरान ‘अमर उजाला’ के सलाहकार संपादक विनोद अग्निहोत्री का कहना था, ‘पत्रकारिता लोकतांत्रिक पेशा है। अखबारों के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि टीवी और डिजिटल के जमाने में उसे अगले दिन सुबह भी जनता के लिए प्रासंगिक और उपयोगी बने रहना है।’ अखबारों के सामने चुनौती के बारे में उनका कहना था कि फेक न्यूज के जमाने में विश्वसनीयता सबसे बड़ी चुनौती है।

‘दैनिक भास्कर’ के नेशनल एडिटर लक्ष्मी पन्त का कहना था, ’निचले और छोटे इलाकों के पत्रकार आज व्यवस्था के सामने सबसे गंभीर प्रश्न उठा रहे हैं। नए लोग साक्षर हो रहे हैं। खबरों का उपभोग बढ़ रहा है। इसके प्लेटफार्म बदल रहे हैं।‘ इसके साथ ही उनका यह भी कहना था कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) कभी मनुष्य की कल्पनाशक्ति को खत्म नहीं कर सकता। लिखने का काम पत्रकार ही करेंगे। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस उसे बेहतर रूप से दिखाने में मदद कर सकता है।‘वहीं, इस सेशन के दौरान ‘हिन्दुस्तान’ समूह के प्रबंध संपादक प्रताप सोमवंशी ने कहा कि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को सीखकर अपना काम बेहतर बनाने की कोशिश की जानी चाहिए। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिर्फ खबरों को  बेहतर रूप से दिखाने में मदद कर सकता है। 

इस सेशन को वरिष्ठ पत्रकार और ‘एनडीटीवी’ के कंसल्टिंग एडिटर सुमित अवस्थी ने मॉडरेट किया। उनका कहना था कि आज आर्टिफिशियल एंकर की बात हो रही है, इसे अमर उजाला ने अपने डिजिटल पेज पर डेढ़-दो साल पहले दिखाया था। तब मेरे मन में सवाल आया था कि आज यह फॉर्मेट अखबार में आया है तो कल न्यूज रूम में टीवी के पास आएगा। उसका एक जवाब है कि यदि यहां कोई घटना हो जाती है तो एआई एंकर वही दिखाएगा/दिखाएगी जो उसे सिखाया जाएगा, लेकिन दर्शक या पत्रकार के रूप में जो आप लोग बताएंगे, वह एक एआई एंकर नहीं बता सकता है। कहने का मतलब है कि आपके इमोशन और इंटेलिजेंस को कोई चुनौती नहीं दे सकता है, वह आपका अपना है, इसलिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से डरने की जरूरत नहीं है। सुमित अवस्थी का कहना था, ‘लिखने का काम पत्रकार ही करेंगे। यह कल्पनाशीलता और रचनाधर्मिता का क्षेत्र है, जिसकी कोई मशीन या कोई टेक्नोलॉजी तुलना नहीं कर सकती। बस करना यह है कि आप उस टेक्नोलॉजी को सीखो, उसे अपनाओ और अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करो।’ 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘India News’, ‘The Daily Guardian’ और ‘The Sunday Guardian’ का जयपुर संस्करण लॉन्च

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुड मॉर्निंग इंडिया के ‘इंडिया न्यूज़’, ‘द डेली गार्जियन’ और ‘ द संडे गार्जियन’ के जयपुर संस्करणों का उद्घाटन बीते शुक्रवार को किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 September, 2023
Last Modified:
Saturday, 09 September, 2023
Itvnetwork784512

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुड मॉर्निंग इंडिया के ‘इंडिया न्यूज़’, ‘द डेली गार्जियन’ और ‘ द संडे गार्जियन’ के जयपुर संस्करणों का उद्घाटन बीते शुक्रवार को किया। इस उद्घाटन समारोह का आयोजन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में किया गया। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम के दौरान सीएम गहलोत ने कहा कि यह राजस्थान के पत्रकारिता परिदृश्य में एक नए अध्याय की शुरुआत है, जिसका लक्ष्य लोगों तक विश्वसनीय और जमीनी स्तर की खबरें पहुंचाना है। इस अवसर पर, मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान में पत्रकारिता के लिए अनुकूल माहौल को बढ़ावा देने में सरकार अपनी ओर से पूरी कोशिश करेगी। इतना ही नहीं उन्होंने पत्रकारों की मांगों को पूरा करने के प्रयासों को जारी रखने का वादा भी किया। साथ ही हरदेव जोशी पत्रकारिता विश्वविद्यालय शुरू करने और पत्रकारों के लिए आवास और भूखंड योजनाएं स्थापित करने की भी बात कही।

मुख्यमंत्री ने माना कि लोकतांत्रिक समाज में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, खासकर ऐसे समय में जब बड़े पैमाने पर गलत सूचनाएं लोगों तक पहुंचाई जा रहीं हैं।

इस दौरान उन्होंने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के साथ खड़े होने के अपने प्रशासन के संकल्प पर भी प्रकाश डाला और पत्रकारों को समाज में अपनी भूमिका बढ़ाने की आवश्यकता को रेखांकित किया। सीएम ने स्वतंत्रता संग्राम के दौरान पत्रकारिता में विजय सिंह पथिक और हरिदेव जोशी जैसे दिग्गजों के महत्वपूर्ण योगदान को याद किया और वर्तमान पत्रकारों से विरासत को आगे बढ़ाने का आग्रह किया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने इस अवसर पर पत्रकारों के हित में सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बारे में भी बताया, जिसके तहत पत्रकारों के बच्चों के लिए प्री और पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति लागू करने से लेकर मुफ्त बीमा प्रदान करने और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वित्तीय सहायता की सुविधा प्रदान करने तक, उन्होंने क्षेत्र के लोगों के लिए एक सुरक्षात्मक व्यवस्था का आश्वासन दिया।

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने ‘मिशन 2030’ के तहत राजस्थान के लिए एक समृद्ध भविष्य का अनुमान भी लगाया, जिसमें आगामी सात वर्षों में राज्य की जीडीपी को 30 लाख करोड़ से अधिक करने का लक्ष्य रखा गया है। सीएम गहलोत ने न्यूनतम आय गारंटी अधिनियम और वंचित बच्चों को वित्तीय सहायता प्रदान करने जैसी विभिन्न योजनाओं के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को मजबूत किया, जिसका लक्ष्य राजस्थान को सामाजिक सुरक्षा में एक मॉडल राज्य के रूप में स्थापित करना है।

आईटीवी नेटवर्क के संस्थापक कार्तिकेय शर्मा ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और पत्रकारों के लिए शुरू की गई सहायक योजनाओं के लिए उन्हें धन्यवाद देते हुए आश्वासन दिया कि नए प्रकाशन विश्वास और विश्वसनीय पत्रकारिता का मार्ग प्रशस्त करेंगे।

इस कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया सहित कई प्रमुख हस्तियां उपस्थित रहीं, जिन्होंने नए लॉन्च किए गए समाचार पत्रों के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं।कार्यक्रम के इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने राजस्थान द्वारा शिक्षा क्षेत्र में की गई उल्लेखनीय प्रगति पर जोर दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘The Economic Times’ में विनय पांडेय, प्रणब ढल और मल्लिका रोड्रिग्स का ‘कद’ बढ़ा

अंग्रेजी अखबार ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ (The Economic Times) ने तीन वरिष्ठ पत्रकारों विनय पांडेय, मल्लिका रोड्रिग्स और प्रणब ढल सामंत को प्रमोशन का तोहफा दिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 September, 2023
Last Modified:
Friday, 08 September, 2023
Economic Times.

अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ (The Economic Times) ने तीन वरिष्ठ पत्रकारों विनय पांडेय, मल्लिका रोड्रिग्स और प्रणब ढल सामंत को प्रमोशन का तोहफा दिया है। हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (e4m) को विश्वसनीय सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, नई जिम्मेदारियों के तहत प्रणब ढल अब इकनॉमिक टाइम्स में एग्जिक्यूटिव एडिटर (पॉलिटिक्स) बनाए गए हैं।

बता दें कि पूर्व में प्रणब ढल ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Times of India), ‘द प्रिंट’ (The Print) और ‘इंडियन एक्सप्रेस’ (Indian Express) जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं। पॉलिटिकल बीट पर उनकी अच्छी पकड़ है।      

रोड्रिग्स की बात करें तो वह 20 साल से ज्यादा समय से इस संस्थान के साथ हैं। उन्हें अब असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं, विनय पांडेय अब असिस्टेंट एग्जिक्यूटिव एडिटर की जिम्मेदारी संभालेंगे। वह भी विभिन्न भूमिकाओं में ‘इकनॉमिक टाइम्स’ के साथ दो दशक से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए