होम / प्रिंट / बदलते हुए भारत को बखूबी दर्शाता है फ्रंट पेज पर नवभारत टाइम्स का यह शीर्षक

बदलते हुए भारत को बखूबी दर्शाता है फ्रंट पेज पर नवभारत टाइम्स का यह शीर्षक

विज्ञापनों की अधिकता के कारण नवभारत टाइम्स में आज दो फ्रंट पेज बनाए गए हैं, वहीं हिन्दुस्तान में तीसरे पेज को फ्रंट पेज का दर्जा मिला है

नीरज नैयर 4 years ago

71वां गणतंत्र दिवस पूरे देश ने धूमधाम से मनाया। राजपथ से लेकर वतन का कोना-कोना ‘जय हिंद, वंदेमातरम’ जैसे नारों से गूंज उठा। इसी गूंज को आज दिल्ली से प्रकाशित होने वाले अख़बारों में खबर के रूप में जगह मिली है। सबसे पहले नजर डालते हैं नवभारत टाइम्स पर। विज्ञापनों के चलते दो फ्रंट पेज बनाये गए हैं। पहला फ्रंट पेज गणतंत्र दिवस के नाम समर्पित है। हालांकि, यहां असम में हुए धमाकों को भी रखा गया है। गनीमत रही कि इन धमाकों में किसी की जान नहीं गई।

दूसरे फ्रंट पेज पर लीड नागरिकता संशोधन कानून का विरोध है। नसीरुद्दीन शाह सहित 300 हस्तियों ने कानून के विरोध में खुला खत लिखा है। खबर में विरोध का केंद्र बने शाहीन बाग़ में हुए झंडाबंदन का फोटो, यूरोपीय संसद में नागरिकता कानून के खिलाफ प्रस्ताव और जेएनयू छात्र पर 4 राज्यों में दर्ज हुई एफआईआर भी है। सीएए पर ही अमित शाह एवं केजरीवाल की ज़ुबानी जंग और शाह की रैली में हुआ कानून का विरोध अलग से चार कॉलम में है। वहीं, चीन में फंसे भारतीयों को निकालने की कोशिश, गौरव चंदेल हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी, पीएम का देश के नाम संबोधन और न्यूजीलैंड पर टीम इंडिया की जीत भी पेज पर है। अखबार के पहले फ्रंट पेज पर आधा पेज विज्ञापन होने के कारण यहां सिर्फ खबरों वाला भाग ही दिखाई दे रहा है, जबकि दूसरा फ्रंट पेज पूरा दिखाई दे रहा है।

अब बात करते हैं दैनिक जागरण की, जहां फ्रंट पेज पर कोई बड़ा विज्ञापन नहीं है। लीड गणतंत्र दिवस की गूंज है, जिसे सात कॉलम में परेड और पीएम की फोटो सहित लगाया गया है। वहीं, असम में धमाके और चंदेल हत्याकांड में आरोपितों की गिरफ्तारी भी प्रमुखता के साथ पेज पर है।

यूरोपीय संसद में हमारे नागरिकता संशोधन कानून पर होने वाली बहस को अखबार ने तवज्जो देते हुए बड़ा स्थान दिया है। भारत ने यूरोपीयन सांसदों के इस प्रस्ताव पर कड़ी नाराजगी जताई है। एंकर में पीएम मोदी का देश के नाम संबोधन है। मोदी का कहना है कि हिंसा से नहीं, बातचीत से निकालें समस्या का समाधान।

वहीं, हिन्दुस्तान का रुख करें, तो यहां विज्ञापनों के चलते तीसरे पेज को फ्रंट पेज बनाया गया है। पेज की शुरुआत गणतंत्र दिवस का इतिहास दर्शाती फोटो से हुई हैं। पहली फोटो 26 जनवरी 1950 की है और दूसरी 26 जनवरी 2020 की। लीड पीएम मोदी की देशवासियों से अपील है। शाहीनबाग में झंडाबंधन, असम में धमाके और चीन में भारतीयों के लिए जारी की गई तीसरी हेल्पलाइन से जुड़े समाचारों को भी प्रमुखता मिली है। चीन में कोरोना वायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है, ऐसे में वहां रह रहे भारतीयों को लेकर चिंता का माहौल है।

वहीं, चंदेल हत्याकांड में गिरफ्तारी और टीम इंडिया की जीत सहित चार सिंगल खबरें फ्रंट पेज पर हैं। एंकर में दिल्ली का दम घोंटने वाले प्रदूषण का समाचार है। सरकारी संस्था ‘सफर’ का कहना है कि दोपहिया वाहन सबसे ज्यादा प्रदूषण फैला रहे हैं।   

आज का 'किंग' कौन?

1: लेआउट के लिहाज से आज हिन्दुस्तान अव्वल है। दैनिक जागरण ने हमेशा की तरह कुछ खास करने का प्रयास नहीं है, लेकिन नवभारत टाइम्स ने काफी विज्ञापन होने के बावजूद अच्छा फ्रंट पेज बनाया है।

2: खबरों की प्रस्तुति में भी बाजी हिन्दुस्तान के नाम ही रही है।

3: कलात्मक शीर्षक की बात करें तो नवभारत टाइम्स ने ‘गणतंत्र दिवस की गूंज’ को पाठकों तक पहुंचाने में बेहतरीन प्रयास किया है। ‘राजपथ पर दिखा नए भारत का नया अंदाज’ शीर्षक परंपराओं को तोड़कर आगे बढ़ते देश को बखूबी दर्शाता है। अब गणतंत्र दिवस पर कौन सी परंपराएं टूटी हैं, इसके लिए आपको खबर पढ़नी होगी। 

आप अपनी राय, सुझाव और खबरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। (हमें फेसबुक,ट्विटर, लिंक्डइन और यूट्यूब पर फॉलो करें)


टैग्स हिन्दुस्तान दैनिक जागरण नवभारत टाइम्स न्यूजपेपर कवरेज न्यूजपेपर्स
सम्बंधित खबरें

अब हिंदी में भी पढ़ने को मिलेगी जानी-मानी मैगजीन The Caravan

दिल्ली स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) में तीन अप्रैल की शाम छह बजे से होने वाले एक समारोह में इस मैगजीन के हिंदी एडिशन की लॉन्चिंग की जाएगी।

1 hour ago

NBT दिल्ली के संपादक सुधीर मिश्र की ‘घर वापसी’, सोशल मीडिया पर यूं शेयर की ‘मन की बात'

वरिष्ठ पत्रकार और ‘नवभारत टाइम्स’ (NBT) दिल्ली के संपादक सुधीर मिश्र की करीब दो साल बाद ‘घर वापसी’ होने जा रही है। दरअसल, अब उन्हें फिर से लखनऊ का संपादक बनाया गया है।

14-March-2024

जल्द ही नए परिसर में शिफ्ट हो जाएगा ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ का मुख्यालय

बता दें कि यह पब्लिकेशन वर्ष 1975 से दिल्ली में के.जी मार्ग स्थित मुख्यालय से संचालित हो रहा है।

14-March-2024

आनंद अग्निहोत्री की सक्रिय पत्रकारिता में वापसी, इस अखबार में बने संपादक

बता दें कि इस अखबार के साथ आनंद अग्निहोत्री की यह दूसरी पारी है। इससे पहले वह कुछ समय के लिए इस अखबार में लखनऊ में ही न्यूज एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।

11-March-2024

'INS' ने लगाई सरकार से गुहार, न्यूजप्रिंट से हटाई जाए पांच प्रतिशत कस्टम ड्यूटी

‘इंडियन न्यूजपेपर सोसायटी’ (INS) का कहना है कि अखबारों की अर्थव्यवस्था चरमराई हुई है। ऐसे में यदि पांच प्रतिशत कस्टम ड्यूटी हटाई जाती है तो प्रिंट मीडिया इंडस्ट्री को बहुत राहत मिलेगी।

06-March-2024


बड़ी खबरें

PTI की महिला रिपोर्टर से मारपीट, ANI के पत्रकार पर लगा आरोप

कर्नाटक के उप-मुख्यमंत्री और कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार के प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दो पत्रकारों के आपस में भिड़ने की खबर सामने आयी है।

2 hours from now

'Times Now' के मंच पर वित्त मंत्री ने बताया, आखिर क्यों नहीं लड़ रहीं वह लोकसभा चुनाव

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम किसी और पार्टी से नेताओं को तोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि वो खुद आ रहे हैं और हम उनका बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं।

8 hours ago

एमपी कांग्रेस के मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव, मुकेश नायक होंगे अध्यक्ष

लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश कांग्रेस ने मीडिया विभाग में बड़ा बदलाव किया है। मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा को उनके पद से हटाकर नई जिम्मेदारी सौंपी गई है।

7 hours ago

भारत के विकास की अबाध यात्रा का साक्षी है टाइम्स नाउ: एमके आनंद

समिट में एमके आनंद ने आगे कहा कि भारत आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां से वह दुनिया की दशा और दिशा तय करने की स्थिति में है।

9 hours ago

टाइम्स नाउ समिट 2024 में बोले बिल गेट्स, तेजी से ग्रोथ कर रहा है भारत

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने भारत, एजुकेशन, शिक्षा और डेवलपमेंट समेत कई अहम मुद्दों पर तमाम सवालों के जवाब दिए।

9 hours ago