मल्टी सिस्टम आपरेटर्स को सुरक्षा मंजूरी की नहीं होगी जरूरत, मीडिया के लिए सरल हुए नियम

समाचार4मीडिया ब्यूरो गृहमंत्रालय ने हाल ही में अर्थव्यवस्था के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी मानदंडों को कारगर और आसान बनाया है। इसमें मीडिया भी शामिल है। देश में निवेश बढ़ाने और आसानी से बिजनेस कर सकने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए दिशानिर्देशों के तहत यह फैसला लिया गया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 12 August, 2015
Last Modified:
Wednesday, 12 August, 2015
tv_7


समाचार4मीडिया ब्यूरो
गृहमंत्रालय ने हाल ही में अर्थव्यवस्था के कुछ संवेदनशील क्षेत्रों के लिए राष्ट्रीय सुरक्षा मंजूरी मानदंडों को कारगर और आसान बनाया है। इसमें मीडिया भी शामिल है। देश में निवेश बढ़ाने और आसानी से बिजनेस कर सकने को बढ़ावा देने के उद्देश्य से नए दिशानिर्देशों के तहत यह फैसला लिया गया है। इन दिशा निर्देशों में, मीडिया में मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स (एमएसओ) को सुरक्षा मंजूरी से दूर रखने का प्रस्ताव भी शामिल है। ये सब गृह राज्य मंत्री हरिभाई पारथीभाई चौधरी ने श्री वेंकटेश बाबू के द्वारा लोकसभा में उठाए गए सवालों के लिखित रूप में जवाब देते हुए कहा।

 

 

समाचार4मीडिया देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया.कॉम में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
TAGS media
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए