वरिष्ठ पत्रकार अनुज खरे ने मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। उन्होंने कुछ दिनों पूर्व ही ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में अपनी पारी को विराम दिया था।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
वरिष्ठ पत्रकार अनुज खरे ने 'जी मीडिया' (Zee Media) के साथ अपनी नई पारी का आगाज कर दिया है। उन्होंने इस समूह के डिजिटल वर्टिकल Indiadotcom Digital Private Limited (IDPL) में बतौर ग्रुप एडिटर जॉइन किया है। अपनी इस भूमिका में वह ‘IDPL’ की सभी वेबसाइट्स और सोशल प्लेटफॉर्म्स की संपादकीय रणनीति का नेतृत्व करेंगे।
गौरतलब है कि अनुज खरे ने कुछ दिनों पूर्व ही ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह में अपनी पारी को विराम दिया था। वह ‘आजतक’ (डिजिटल) में बतौर एडिटर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। इसके अलावा यहां ‘गुड न्यूज टुडे’ (GNT) की जिम्मेदारी के साथ-साथ वह ‘किसान तक’ (Kisan Tak) के मेंटर के रूप में भी अपनी भूमिका निभा रहे थे।
अनुज खरे करीब साढ़े चार साल से ‘इंडिया टुडे’ समूह में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। शुरुआत में वह ‘आजतक’ के ‘तक’ डिजिटल ऐप्स में क्लस्टर हेड (ऐप एंड साइट) का पदभार संभाल रहे थे। करीब पौने तीन साल पहले ‘आजतक’ (डिजिटल) में एग्जिक्यूटिव एडिटर पाणिनि आनंद द्वारा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उनकी जगह यह कमान बतौर एडिटर अनुज खरे को सौंपी गई थी।
बता दें कि ‘जी मीडिया’ के साथ अनुज खरे की यह दूसरी पारी है। ‘इंडिया टुडे’ में अपनी पारी शुरू करने से पहले अनुज खरे ‘जी मीडिया’ में एडिटर (डिजिटल) के पद पर कार्यरत थे। वह अगस्त, 2020 में ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) ग्रुप से ‘जी मीडिया’ आए थे। उन्होंने ‘दैनिक भास्कर’ में एक लंबी पारी खेली और इस दौरान उन्हें ग्रुप के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘दैनिक भास्कर’ (dainikbhaskar.com) को शीर्ष तक पहुंचाने का श्रेय दिया जाता है।
वह वर्ष 2012 से 2015 तक ग्रुप की गुजराती वेबसाइट ‘दिव्यभास्कर’ (divyabhaskar.com) के एडिटर रहे और इसके अलावा उन्होंने भास्कर ग्रुप की मराठी न्यूज वेबसाइट ‘दिव्यमराठी’ (divyamarathi.com) का भी लंबे समय तक नेतृत्व किया।
वह भास्कर समूह के प्रिंट विंग में एडिटर और ग्रुप हेड मैगजीन्स के तौर पर भी काम कर चुके हैं। जयपुर सिटी भास्कर सहित उन्हें राजस्थान में दैनिक भास्कर समूह के कई संस्करणों की लॉन्चिग का श्रेय भी दिया जाता है। अनुज खरे के नेतृत्व में ही इंडिया टुडे ग्रुप की साइट आजतक ने गोल्ड कैटेगरी में अवॉर्ड और ‘जी मीडिया’ के रीजनल न्यूज पोर्टल जी उत्तर प्रदेश/उत्तराखंड ने एक्सचेंज4मीडिया के बहुप्रतिष्ठित 'enba' अवॉर्ड में बेस्ट माइक्रो साइट का गोल्ड का खिताब अपने नाम किया था। Digital Media Asia, Singapore सहित दुनियाभर की कई डिजिटल कॉन्फ्रेंस में हिस्सेदारी कर चुके अनुज खरे डिजिटल वर्ल्ड में अपने क्रिएटिव आइडिएशन और इनोवेशन के लिए जाने जाते हैं।
अनुज खरे जाने-माने व्यंग्यकार भी हैं। कई अखबारों और मैगजीन्स में उनके नियमित कॉलम प्रकाशित होते रहे हैं। उन्होंने 21वीं सदी के 251 अंतरराष्ट्रीय श्रेष्ठ व्यंग्यकारों में जगह बनाई थी। इसके अतिरिक्त उन्होंने देशभर के कई लिटरेचर फेस्टिवल भी होस्ट किए हैं, जिसमें ‘जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ और विश्व पुस्तक मेला दिल्ली भी शामिल है।
अनुज खरे तीन किताबों के लेखक भी हैं, जिनमें ‘बातें बेमतलब’, ‘परम श्रद्धेय मैं खुद’ और ‘चिल्लर चिंतन’ शामिल है। वह लेखनशैली के दम पर अपना नाम लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में भी दर्ज करा चुके हैं। दरअसल यह सम्मान उन्हें ऐसे ट्वींस ब्रदर्स के लिए दिया गया, जिनके नाम 6 टाइटल बुक हैं, जिनमें से तीन बुक इनके और तीन इनके भाई के नाम हैं। उन्हें व्यंग्य क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित `अट्टहास युवा सम्मान` से भी नवाजा जा चुका है। उनके अलग शैली के नाटक `नौटंकी राजा` के दिल्ली सहित कई शहरों में कई शो हो चुके हैं।
मीडिया में दो दशक से ज्यादा समय से सक्रिय अनुज खरे को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए मध्य प्रदेश प्रेस एसोसिएशन की ओर से एमपी रत्न सम्मान से भी नवाजा जा चुका है। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो इतिहास और पुरातत्व में स्नातक अनुज खरे ने भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। उन्हें यूजीसी की प्रतिष्ठित जेआरएफ (जूनियर रिसर्च फेलोशिप) भी प्राप्त है।
IIM अहमदाबाद से लीडरशिप कोर्स करने के साथ-साथ अनुज खरे FTII पुणे से फिल्म एप्रिशिएशन का कोर्स भी कर चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अनुज खरे को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में आशीष कुमार सिन्हा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि वह अब अपने एक प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में बताएंगे।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
हिंदी न्यूज चैनल 'India Daily 24*7' में लीगल एडिटर और सीनियर एंकर की भूमिका निभा रहे जाने माने पत्रकार आशीष कुमार सिन्हा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में आशीष कुमार सिन्हा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है। आशीष कुमार सिन्हा ने बताया कि वह अब अपने एक प्रोजेक्ट पर फोकस कर रहे हैं और जल्द ही इसके बारे में बताएंगे।
बता दें कि 'India Daily 24*7' से पहले आशीष कुमार 'इंडिया न्यूज' में सीनियर एडिटर के पद पर कार्यरत थे। वह यहां साल 2014 से जुलाई, 2024 तक जुड़े हुए थे और सीनियर एंकर की जिम्मेदारी भी निभा रहे थे।
'इंडिया न्यूज' के कर्तव्यों के साथ-साथ आशीष पर डिजिटल वर्टिकल 'लीगली स्पीकिंग' की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी थी। आशीष की पकड़ हिंदी, भोजपुरी के साथ-साथ अंग्रेजी भाषा पर भी है। एक रिपोर्टर के तौर पर उन्हें न केवल उत्तर भारत बल्कि दक्षिण, उत्तर पूर्व, उत्तर पश्चिम में भी न्यूज कवरेज का अनुभव है।
कानूनी मामलों से जुड़ी खबरों पर आशीष की अच्छी पकड़ है। लिहाजा वह आईटीवी नेटवर्क के अन्य वेंचर्स 'द दिल्ली गार्जियन', 'बिजनेस गार्जियन', 'संडे गार्जियन' (अंग्रेजी वर्टिकल) और 'आज समाज' (हिंदी वर्टिकल) को भी लीगल कंटेंट प्रदान करते थे। इसके अतिरिक्त वह अंग्रेजी न्यूज चैनल 'NewsX' को भी कंटेंट देते थे।
पत्रकारिता में मास्टर करने के बाद उन्होंने 2008 में 'A2Z' न्यूज चैनल से अपना प्रोफेशनल सफर शुरू किया। इसके बाद 'CNEB' न्यूज चैनल में स्पेशल कॉरेस्पोंडेंट के तौर पर काम किया, फिर 2014 में ITV नेटवर्क से जुड़े थे और 'इंडिया न्यूज' के सीनियर एडिटर के तौर पर काम कर रहे थे। इसके बाद यहां से बाय बोलकर उन्होंने 'India Daily 24*7' जॉइन कर लिया था।
मूल रूप से यूपी के वाराणसी के रहने वाले आशीष को 2017 में बेस्ट टीवी न्यूज रिपोर्टिंग और स्क्रिप्टिंग के लिए 'रामनाथ गोयनका' अवॉर्ड और 2023 में 'समाचार4मीडिया पत्रकारिता 40 अंडर 40' अवॉर्ड से सम्मानित किया जा चुका है।
समाचार4मीडिया की ओर से आशीष कुमार सिन्हा को उनके प्रोजेक्ट के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
पर्पल एंटरटेनमेंट लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग मंगलवार, 4 नवंबर को शाम 4 बजे कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस में हुई। मीटिंग में बोर्ड ने कुछ अहम फैसले किए।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पर्पल एंटरटेनमेंट लिमिटेड की बोर्ड मीटिंग मंगलवार, 4 नवंबर को शाम 4 बजे कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस में हुई। मीटिंग में बोर्ड ने कुछ अहम फैसले किए।
सबसे पहले, नॉमिनेशन और रिम्यूनरेशन कमिटी की सिफारिश पर, मंथन गुमानसिंह ठाकुर को कंपनी का अतिरिक्त स्वतंत्र डायरेक्टर नियुक्त किया गया।
इसके अलावा, प्रदीप सुधाकरभाई बिरवार को अतिरिक्त नॉन-एग्जिक्यूटिव और नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया। उनका कार्यकाल रोटेशन के आधार पर तय होगा। ये दोनों ही नियुक्तियां पांच साल के लिए होंगी और यह कंपनी के सदस्यों की मंजूरी पर निर्भर है।
मीटिंग में कंपनी के रजिस्टर्ड ऑफिस को भी शिफ्ट करने का फैसला किया गया। अब ऑफिस 30-B, अजंता कॉम्प्लेक्स, आश्रम रोड से B301, टाइटेनियम सिटी सेंटर, सैटेलाइट, अहमदाबाद स्थानांतरित होगा। यह शिफ्ट शहर के भीतर ही किया गया है।
बता दें कि पर्पल एंटरटेनमेंट लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक कंपनी है, जो यह शॉर्ट फिल्म्स, ऐड फिल्म्स और लाइव शो के निर्माण में संलग्न है। कंपनी का गठन 1974 में हुआ था और इसका पंजीकृत कार्यालय अहमदाबाद में है।
भारत एक्सप्रेस और भारत डायलॉग्स के संयुक्त प्रयास से 7 से 9 नवंबर 2025 तक ‘गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल’ का आयोजन होगा। यह पूर्वांचल का सबसे बड़ा साहित्यिक और सांस्कृतिक उत्सव माना जा रहा है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पूर्वांचल की धरती पर पहली बार इतना बड़ा साहित्यिक आयोजन होने जा रहा है। ‘गाजीपुर लिटरेचर फेस्टिवल 2025’ का आयोजन 7 से 9 नवंबर तक भारत एक्सप्रेस और भारत डायलॉग्स के सहयोग से किया जाएगा। फेस्टिवल निदेशक विवेक सत्यमित्रम् ने बताया कि यह कार्यक्रम वाराणसी और गाजीपुर के विभिन्न स्थलों पर आयोजित होगा।
पहले दिन यानी 7 नवंबर को इसका उद्घाटन वाराणसी के होटल दी क्लार्क्स में होगा, जबकि 8 और 9 नवंबर को होटल नंद रेजिडेंसी और लंका के प्राचीन रामलीला मैदान में मुख्य कार्यक्रम होंगे। “जड़ों की ओर” विषय पर आधारित इस फेस्टिवल में देश-विदेश से 200 से अधिक लेखक, कवि, इतिहासकार, कलाकार और राजनयिक शामिल होंगे।
इस आयोजन में गिरमिटिया समाज के इतिहास, साहित्य और भारत से उनके संबंधों पर विशेष सत्र होंगे। स्वामी सहजानंद सरस्वती, राही मासूम रज़ा, कुबेर नाथ राय और डॉ. विवेकी राय जैसी विभूतियों को भी श्रद्धांजलि दी जाएगी। आयोजक इसे गाजीपुर की सांस्कृतिक विरासत को वैश्विक पहचान दिलाने का प्रयास मान रहे हैं।
भारतीय मीडिया कंपनी Sun TV Network Limited ने अपनी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
भारतीय मीडिया कंपनी Sun TV Network Limited ने अपनी अंतरराष्ट्रीय गतिविधियों में एक महत्वपूर्ण बदलाव की घोषणा की है। कंपनी की पूरी तरह से स्वामित्व वाली लंदन, यूके की सहायक कंपनी का नाम Northern Superchargers Limited से बदलकर Sunrisers Leeds Limited कर दिया गया है। बता दें कि यह कंपनी इसी नाम से ही UK की क्रिकेट टीम Northern Superchargers का संचालन करती है। यह टीम UK की “The Hundred” क्रिकेट लीग की आठ फ्रैंचाइजीस में से एक है।
कंपनी ने यह जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दी है और यह सभी नियामक आवश्यकताओं के अनुरूप किया गया।
हालांकि नाम बदलने के पीछे के विशिष्ट कारणों का उल्लेख नहीं किया गया है, लेकिन आमतौर पर इस तरह के रीब्रैंडिंग कदम किसी कंपनी की रणनीतिक दिशा या संचालन में बदलाव को दर्शाते हैं। नया नाम Sunrisers Leeds Limited मूल कंपनी के “Sun” ब्रैंड से जुड़ाव दिखाता है, जो अंतरराष्ट्रीय सहायक कंपनियों में ब्रैंडिंग को एकसाथ लाने की कोशिश हो सकती है।
यह घोषणा SEBI के Regulation 30 (Listing Obligations and Disclosure Requirements, 2015) के अनुरूप की गई है। इस नियम का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि सूचीबद्ध कंपनियां अपने शेयरधारकों और जनता को ऐसे महत्वपूर्ण कॉर्पोरेट बदलावों की समय पर जानकारी दें जो निवेश निर्णयों को प्रभावित कर सकते हैं।
गौरतलब है कि Sun TV Network ने UK की क्रिकेट टीम Northern Superchargers का पूरा स्वामित्व (100% शेयर) इस साल जुलाई में खरीद लिया है। यह कदम Sun TV Network के खेल व्यवसाय (sports portfolio) को बढ़ाने के लिए उठाया गया था। कंपनी पहले से ही IPL में SunRisers Hyderabad और SA20 लीग में SunRisers Eastern Cape जैसी टीमों में शामिल है। इस डील की कीमत 100.5 मिलियन पाउंड है। कंपनी के बोर्ड ने इसे 18 जुलाई 2025 को मंजूरी दी थी और इसे 31 दिसंबर 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य है।
Northern Superchargers की स्थापना 11 मई 2019 को हुई थी। FY24 में इसका टर्नओवर 1.89 मिलियन पाउंड था। FY23 और FY22 में इसके टर्नओवर क्रमशः 1.99 मिलियन पाउंड और 1.49 मिलियन पाउंड थे।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने रविवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में अखबारों की गाड़ियों को रोकने और जांचने की घटना पर गहरी चिंता जताई है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने रविवार सुबह पंजाब पुलिस द्वारा राज्यभर में अखबारों की गाड़ियों को रोकने और जांचने की घटना पर गहरी चिंता जताई है। क्लब ने इसे एक गंभीर मामला बताते हुए कहा कि पुलिस की इस कार्रवाई से पूरे राज्य में अखबारों की आपूर्ति लगभग ठप हो गई।
प्रेस क्लब ने बताया कि पंजाब के कई जिलों में अखबारों को ले जा रही गाड़ियों को जगह-जगह रोका गया, उनकी तलाशी ली गई और कुछ वाहनों को तो आगे की जांच के लिए थाने तक ले जाया गया। इस दौरान वाहन चालकों और कर्मचारियों को परेशान किया गया और डराया-धमकाया गया।
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया ने पंजाब पुलिस की इस मनमानी की कड़ी निंदा की है। संस्था ने कहा कि इस तरह का रवैया प्रेस की स्वतंत्रता पर सीधा हमला है, जो देश के मूलभूत अधिकारों में से एक है।
प्रेस क्लब ने पंजाब सरकार से तुरंत हस्तक्षेप करने की मांग की है ताकि स्थिति सामान्य की जा सके और राज्यभर में अखबारों की निर्बाध आपूर्ति फिर से शुरू हो सके।
जी मीडिया ने सोमवार, 3 नवंबर को हुई बैठक में रक्तिम दास को कंपनी का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और प्रमुख प्रबंधकीय पदाधिकारी नियुक्त करने की घोषणा की है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड (ZMCL) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने सोमवार, 3 नवंबर को हुई बैठक में रक्तिम दास को कंपनी का चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर (CEO) और प्रमुख प्रबंधकीय पदाधिकारी (designated as Key Managerial Personnel) नियुक्त करने की घोषणा की है। उनकी नियुक्ति 4 नवंबर से प्रभावी मानी जाएगी।
यहां बता दें कि समाचार4मीडिया ने करीब दस दिन पहले ही यह खबर दे दी थी कि रक्तिम दास ही जी मीडिया के CEO के पद पर अपनी जिम्मेदारी संभालने जा रहे हैं। वह करण अभिषेक सिंह की जगह लेंगे, जिन्होंने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दिया है।
यहां पढ़ें: ‘जी मीडिया’ के नए CEO होंगे रक्तिम दास
कंपनी ने बताया कि यह नियुक्ति आवश्यक वैधानिक और नियामकीय अनुमोदनों के अधीन होगी और बोर्ड द्वारा स्वीकृत शर्तों के अनुसार की जाएगी।
बता दें कि रक्तिम दास इससे पहले ‘टीवी9 नेटवर्क’ (TV9 Network) में चीफ ग्रोथ ऑफिसर (डिजिटल और ब्रॉडकास्टिंग) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। यहां उन्होंने हाल ही में अपनी पारी को विराम दिया है। 31 अक्टूबर 2025 ‘टीवी9 नेटवर्क’ में उनका आखिरी कार्यदिवस था। रक्तिम दास पूर्व में भी ‘जी’ समूह के साथ काम कर चुके हैं।
यह भी पढ़ें: जी मीडिया के CEO करण अभिषेक सिंह ने दिया इस्तीफा
रक्तिम दास ‘टीवी9 नेटवर्क’ मेंमब्रॉडकास्ट, डिजिटल और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के ग्रोथ स्ट्रैटेजी की जिम्मेदारी संभाले हुए थे। साथ ही वे नेटवर्क की ब्रैंडेड कंटेंट यूनिट ‘स्टूडियो9’ (Studio9) का नेतृत्व भी कर रहे थे।
इससे पहले, TV9 Studio के सीओओ (COO) के रूप में उन्होंने कंटेंट इनोवेशन और रेवेन्यू बढ़ाने की पहल को दिशा दी। जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड में उन्होंने Innovation Studio और Custom Content का नेतृत्व किया, जहां उनके नेतृत्व में कई अवॉर्ड-विनिंग ब्रैंड कैंपेन तैयार हुए। इसके अलावा, SMEpost.com के संस्थापक के रूप में उन्होंने देश का पहला डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया जो लघु एवं मध्यम उद्योग (SME) सेक्टर की आवाज को मजबूत करने के लिए समर्पित था।
मीडिया इंडस्ट्री में दो दशक से भी ज्यादा का अनुभव रखने वाले रक्तिम दास पूर्व में कई प्रमुख मीडिया संस्थानों में विभिन्न अहम पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इनमें Network18 Media & Investments Limited, NewsX, Zee News Limited, India Today Group और The Times of India जैसे नाम प्रतिष्ठित नाम शामिल हैं।
Zee Business में अपनी पारी के दौरान उन्होंने ऐसा बदलाव किया, जिससे चैनल मार्केट लीडर बना, जबकि India Today Group में उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय मीडिया ब्रैंड लॉन्च किए और इवेंट्स को एक मजबूत रेवेन्यू मॉडल के रूप में स्थापित किया।
रक्तिम दास को संपादकीय, बिजनेस और ब्रैंड इनोवेशन को एक साथ जोड़ने की उनकी क्षमता के लिए जाना जाता है। उन्होंने रेवेन्यू लीडरशिप, एडिटोरियल मैनेजमेंट, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और इनोवेटिव मोनेटाइजेशन मॉडल्स जैसे क्षेत्रों में अपनी खास पहचान बनाई है। उन्होंने लगातार कंटेंट-आधारित नए रेवेन्यू मॉडल और स्ट्रैटेजिक ग्रोथ प्लेटफॉर्म तैयार किए हैं। उनका करियर क्रिएटिव स्ट्रैटेजी, रेवेन्यू लीडरशिप और मीडिया ट्रांसफॉर्मेशन की विशेषज्ञता का अनोखा मेल दर्शाता है।
उन्हें ब्रांडेड कंटेंट और मीडिया आईपी क्रिएशन के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है, और उनकी खासियत है बिजनेस रणनीति और क्रिएटिव सोच का संतुलन।
रक्तिम दास ने टाइम्स स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से मीडिया मैनेजमेंट में पोस्टग्रेजुएट डिप्लोमा और ऑपरेशनल रिसर्च में मास्टर्स डिग्री हासिल की है, जिसमें उनका फोकस डिसीजन थ्योरी, इन्वेंटरी मैनेजमेंट और मार्केटिंग रिसर्च पर रहा है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में राम मोहन शर्मा का कहना था कि वह जल्द ही एक अन्य संस्थान में जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इस संस्थान के नाम का खुलासा नहीं किया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
पत्रकार राम मोहन शर्मा ने ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी पारी को विराम दे दिया है। समाचार4मीडिया से बातचीत में राम मोहन शर्मा ने अपने इस्तीफे की पुष्टि की है।
अपनी नई पारी के बारे में पूछे जाने पर राम मोहन शर्मा का कहना था कि वह जल्द ही एक अन्य संस्थान में जिम्मेदारी निभाने जा रहे हैं। हालांकि, फिलहाल उन्होंने इस संस्थान के नाम का खुलासा नहीं किया है।
राम मोहन शर्मा करीब 12 वर्ष से ‘जी मीडिया’ के अलग-अलग चैनलों के लिए एंकरिंग कर रहे थे, जिनमें जी मध्य प्रदेश/छत्तीसगढ़ और जी उत्तर प्रदेश/ उत्तराखंड के लिए प्राइम टाइम डिबेट शो का चेहरा रहे। पिछले तीन वर्षों से अधिक समय से वह ‘जी न्यूज’ के लिए एंकरिंग कर रहे थे।
यहां वह साक्षात्कार, फील्ड रिपोर्टिंग और सामान्य न्यूज बुलेटिन के साथ ही हर वीकेंड पर चैनल के प्राइम टाइम शो 'राजनीति', 'देशहित' और 'बड़ी खबर' को होस्ट कर रहे थे।
मूल रूप से झांसी (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले राम मोहन शर्मा को एंकरिंग का करीब 14 साल का अनुभव है। पूर्व में वह ‘इंडिया न्यूज’, ‘ईटीवी’ और ‘न्यूज18’ जैसे बड़े ब्रैंड्स के साथ काम कर चुके हैं। उन्होंने देश के कई मंत्रियों, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों और उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्रियों के साथ कई महत्वपूर्ण साक्षात्कार किए हैं।
मध्य प्रदेश का हवाला घोटाला, व्यापम घोटाला, मंदसौर किसान गोलीकांड, भिंड के ईवीएम घोटाले के आरोप, यूपी का बिकरू हत्याकांड, सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड आदि पर उनकी कवरेज को काफी सराहना मिली।
राम मोहन शर्मा ने वर्ष 2018 के मध्य प्रदेश चुनाव में 150 से ज्यादा सीटों पर पॉलिटिकल रिपोर्टिंग की, 2019 में सत्ता परिवर्तन के दौरान पॉलिटिकल क्राइसिस को कवर किया। 2019 का लोकसभा चुनाव और फिर 2022 का उत्तर प्रदेश चुनाव जमीन पर रहकर कवर किया और बड़े डिबेट शो होस्ट किए। पिछले दिनों आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ के दौरान मनोज मुंतशिर के एक इंटरव्यू ने उन्हें कुछ समय सुर्खियों में रखा। हिंदी और संस्कृत पर अच्छी पकड़ के साथ-साथ राजनीति और धर्म की उन्हें काफी अच्छी समझ है।
वर्ष 2021-22 में राम मोहन शर्मा को उनके द्वारा होस्ट किए गए शोज के लिए ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स’ (enba) से सम्मानित किया जा चुका है। समाचार4मीडिया की ओर से राम मोहन शर्मा को उनकी नई पारी के लिए अग्रिम शुभकामनाएं।
इस नियुक्ति से पहले जितेंद्र कुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट-सेल्स (India News Channel) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सीनियर मीडिया प्रोफेशनल जितेंद्र कुमार अब ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) की टीम में शामिल हो गए हैं। उन्होंने यहां पर चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (CRO) के पद पर जॉइन किया है। रिपब्लिक भारत में अपनी इस भूमिका में वह ब्रॉडकास्ट, डिजिटल और ब्रैंडेड कंटेंट प्लेटफ़ॉर्म पर नेटवर्क की रेवेन्यू स्ट्रैटेजी का नेतृत्व करेंगे।
इस नियुक्ति से पहले जितेंद्र कुमार ‘आईटीवी नेटवर्क’ (ITV Network) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट-सेल्स (India News Channel) के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। हालांकि, यहां उनका सफर काफी छोटा रहा।
जितेंद्र कुमार को मीडिया सेल्स और बिजनेस डेवलपमेंट के क्षेत्र में लगभग दो दशकों का अनुभव है। उन्होंने लगातार रेवेन्यू ग्रोथ और स्ट्रैटेजिक पार्टनरशिप्स के निर्माण में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं।
‘आईटीवी नेटवर्क’ से पहले जितेंद्र कुमार ‘इंडिया डेली लाइव’ (India Daily Live) में चीफ रेवेन्यू ऑफिसर (Ad Sales) के रूप में कार्यरत थे। इससे पहले वह करीब 17 साल तक इंडिया टीवी (India TV) में वाइस प्रेजिडेंट–सेल्स (नॉर्थ रीजन) के पद पर रहे और उसके बाद एनडीटीवी ग्रुप (NDTV Group) में लगभग एक साल 7 महीने तक नेशनल हेड–सेल्स के रूप में कार्य किया।
शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ने जानकारी दी है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive & Non-Independent Director) राकेश कुमार गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड ने जानकारी दी है कि कंपनी के गैर-कार्यकारी और गैर-स्वतंत्र निदेशक (Non-Executive & Non-Independent Director) राकेश कुमार गुप्ता ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। यह इस्तीफा 31 अक्टूबर 2025 से प्रभावी माना जाएगा।
कंपनी ने बताया कि यह फैसला नॉमिनेशन एंड रेम्यूनरेशन कमेटी की सिफारिश के बाद लिया गया है।
राकेश कुमार गुप्ता ने अपने काम की व्यस्तता को इस्तीफे का कारण बताया है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया है कि इस निर्णय के पीछे कोई अन्य कारण नहीं है।
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, राकेश कुमार गुप्ता कंपनी की निदेशक उर्मिल गुप्ता के रिलेटिव हैं।
गौरतलब है कि शार्पलाइन ब्रॉडकास्ट लिमिटेड टेलीविजन चैनल शुरू करने और ब्रॉडकास्ट से जुड़ा व्यवसाय करती है। कंपनी न्यूज, म्यूजिक, सीरियल्स और अन्य कार्यक्रमों के उत्पादन और प्रसारण के साथ-साथ विज्ञापन एजेंसी के रूप में भी काम करती है। यह विज्ञापनदाताओं को रेडियो, टीवी, अखबार, पत्रिकाओं और अन्य माध्यमों पर प्रचार सेवाएं प्रदान करती है।
विशाल पाण्डेय ने इसी साल अगस्त में ‘एबीपी’ (ABP) नेटवर्क से इस्तीफा देकर ‘UNI’ के साथ नई पारी शुरू की थी और उन्हें हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में इसकी टेक्स्ट सर्विस की कमान सौंपी गई थी।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश की बड़ी बहुभाषी न्यूज एजेंसियों में शामिल ‘यूनाइटेड न्यूज ऑफ इंडिया’ (UNI) में एडिटर के पद से इस्तीफा देकर युवा पत्रकार विशाल पाण्डेय एक बार फिर देश के बड़े मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘एबीपी’ (ABP) नेटवर्क में शामिल हो गए हैं। अपनी इस पारी में वह इस समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘एबीपी न्यूज’ (ABP News) में बतौर एडिटर (फॉरेन अफेयर्स) और एंकर अपनी भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि विशाल पाण्डेय ने इसी साल अगस्त में ‘एबीपी’ (ABP) नेटवर्क से इस्तीफा देकर ‘UNI’ के साथ नई पारी शुरू की थी और उन्हें हिंदी, अंग्रेजी व उर्दू में इसकी टेक्स्ट सर्विस की कमान सौंपी गई थी।
इससे पहले ‘एबीपी न्यूज’ में उन्होंने पिछले साल सितंबर में एसोसिएट एडिटर कम एंकर के पद पर जॉइन किया था।
‘एबीपी’ से पहले विशाल पाण्डेय ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में न्यूज एडिटर कम एंकर के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘जी न्यूज’ (Zee News) में अपनी पारी को विराम देकर 'एनडीटीवी' जॉइन किया था।
विशाल पाण्डेय ‘जी न्यूज’ के साथ करीब 11 साल से जुड़े हुए थे। मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने इसी चैनल से की थी। इस संस्थान में रहते हुए कई बड़े असाइनमेंट कवर कर चुके विशाल ने कुछ समय पहले इजरायल युद्ध कवर किया था।
‘जी न्यूज’ में विशाल एंकर के तौर पर भी कार्यरत थे और वीकेंड पर ‘ताल ठोक के’ शो होस्ट करते थे। इसके अलावा वह श्रीलंका इकॉनॉमी संकट, टर्की का भूकंप, नेपाल भूकंप ग्राउंड जीरो से कवर कर चुके हैं।
मूल रूप से अयोध्या के रहने वाले विशाल पाण्डेय के बारे में कहा जाता है कि वह ग्राउंड रिपोर्टिंग में एक्सपर्ट हैं और उत्तर प्रदेश की राजनीति को बहुत अच्छे से कवर करते हैं। कई राज्यों के विधानसभा चुनाव कवर कर चुके हैं।
उन्होंने 2014, 2019 और 2024 लोकसभा चुनाव कवर किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘जी न्यूज’ में रहते हुए उन्होंने पीएम के अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, जापान ब्राजील, UAE, यूके और कनाडा दौरे भी कवर किए थे।
विशाल पाण्डेय ने ‘इजराइल वॉर डायरी’ नाम से एक किताब भी लिखी है, जिसमें इजराइल-हमास युद्ध की आंखों देखी दास्तां है।
समाचार4मीडिया की ओर से विशाल पाण्डेय को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।