अब हमारी योजना नंबर-1 पोजिशन पर बने रहने की है: अरनब गोस्वामी

BARC डेटा के 32वें हफ्ते की रेटिंग्स (15+ टार्गेट ग्रुप) के मुताबिक, ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) हिंदी न्यूज कैटेगरी में पहले नंबर पर पहुंच गया है

Last Modified:
Friday, 21 August, 2020
rbharat


BARC डेटा के 32वें हफ्ते की रेटिंग्स (15+ टार्गेट ग्रुप) के मुताबिक, ‘रिपब्लिक भारत’ (Republic Bharat) हिंदी न्यूज कैटेगरी में पहले नंबर पर पहुंच गया है।

BARC के आंकड़ों के मुताबिक, 15+ कैटेगरी में हिंदी न्यूज चैनल ने ‘पूछता है भारत’ शो के साथ बाजार हिस्सेदारी 22.86% दर्ज की है।

इन नंबर्स पर टिप्पणी करते हुए, रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ अरनब गोस्वामी ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया' (exchange4media) से बातचीत में कहा कि अब हमारी योजना नंबर-1 की पोजिशन पर बने रहने की है।

उन्होंने आगे कहा कि हमारा चैनल 100% न्यूज चैनल है और अन्य लोगों की तरह कंटेंट में दिखाए जा रहे रियलिटी प्रोग्राम्स या डेली सोप्स की क्लिप्स को अपने कंटेंट में तो मिक्स नहीं करते हैं। हम उन मुद्दों पर स्टैंड लेते हैं, जिन्हें दबाया जा रहा होता है और हर स्टोरी को ग्राउंड से कवर करते हैं। इसके बाद डिटेल्स के साथ डिबेट और डिस्कशन करते हैं। फिर चाहे, पालघर की स्टोरी हो, बालाकोट की घटना हो या एसएसआर के लिए न्याय, हम पूरी तरह से रिपोर्ताज पर विश्वास करते हैं और यही वजह है कि लोग हमें गंभीरता से लेते हैं। हम पिछले कुछ हफ्तों से नंबर-1 पोजिशन पर पहुंचने की कोशिश में थे और आखिरकार हम ऐसा कर पाने में कामयाब रहे। अब जब हम नंबर एक पर हैं तो अब हमारी योजना नंबर-1 पोजिशन पर बने रहने की ही है।

रिपब्लिक द्वारा +2 कैटेगरी के लिए प्रदान किए गए BARC के आंकड़े दर्शाते हैं कि ‘रिपब्लिक भारत’ 197780000 इम्प्रेशंस के साथ दूसरे स्थान पर है। 199284000 इम्प्रेशंस के साथ आजतक (Aaj Tak) पहले स्थान पर है, जबकि ‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) ने 169068000 इम्प्रेशंस, ‘इंडिया टीवी’ (India Tv) ने 166196000 इम्प्रेशंस और ‘न्यूज18 इंडिया’ (News18India) ने 143760 इम्प्रेशंस दर्ज किए हैं।

नेटवर्क ने इस रेटिंग की सफलता का श्रेय सुशांत सिंह राजपूत की जांच में कवरेज से प्राप्त व्युअरशिप को दिया है।

15+ HSM कैटेगरी में 32वें हफ्ते के लिए टॉप 5 के अन्य चैनल्स में ‘आजतक’ (Aaj Tak), ‘टीवी 9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh), ‘इंडिया टीवी’ (India TV) और ‘न्यूज 18 इंडिया’ (News18 India) शामिल हैं।

31वें हफ्ते की तुलना से पता चलता है कि ‘रिपब्लिक भारत’ का इम्प्रेशंस 85956000 से बढ़कर अब 92116000 पहुंच गया है, जोकि 12.27% से बढ़कर 14.38% हो जाता है।

रिपब्लिक की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘भारत में हिंदी टीवी न्यूज में नंबर-1 की पोजिशन में बढ़त के अलावा, ‘रिपब्लिक भारत’ को यूनाइटेड किंगडम में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला दक्षिण एशियाई न्यूज चैनल का दर्जा दिया गया है, जिससे प्रवासी दर्शक के बीच उसके नेतृत्व की स्थिति और मजबूत हो गई है।

73.2% बाजार हिस्सेदारी के साथ 32वें हफ्ते में ‘रिपब्लिक टीवी’ (Republic TV) ने भी सर्वोच्च स्थान हासिल किया है। रिपब्लिक टीवी ने सभी टाइम बैंड्स में पूरे देश में 52% दर्शकों की संख्या दर्ज की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Yaap में Vidooly के फाउंडर निशांत राडिया की एंट्री, बनाए गए प्लेटफॉर्म्स के हेड

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Yaap ने Vidooly के फाउंडर निशांत राडिया को प्लेटफॉर्म्स के हेड के तौर पर नियुक्त किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 18 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 18 December, 2025
NishantRadia54213

डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Yaap ने Vidooly के फाउंडर निशांत राडिया को प्लेटफॉर्म्स के हेड के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति Yaap के टेक्नोलॉजी, डेटा और प्लेटफॉर्म आधारित मार्केटिंग सॉल्यूशंस को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।

नई भूमिका में निशांत राडिया Yaap के प्लेटफॉर्म्स और प्रॉडक्ट्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका फोकस कंपनी की अपनी टेक्नोलॉजी, डेटा इंटेलिजेंस सिस्टम और प्लेटफॉर्म्स को बनाने और उन्हें बड़े स्तर पर बढ़ाने पर होगा। इसमें इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, कंटेंट इंटेलिजेंस, ब्रैंड परफॉर्मेंस एनालिटिक्स और क्रिएटर इकोसिस्टम से जुड़े प्लेटफॉर्म शामिल होंगे। यह नियुक्ति Yaap की उस रणनीति से जुड़ी है, जिसके तहत कंपनी सर्विस-बेस्ड डिजिटल एजेंसी से आगे बढ़कर टेक, आईपी और प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी बनना चाहती है।

निशांत राडिया की नियुक्ति के साथ ही Yaap ने नोएडा में अपना नया Tech Hub भी लॉन्च किया है। यह टेक हब प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, एआई आधारित इनोवेशन, डेटा साइंस और प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट का मुख्य केंद्र होगा।

Yaap के फाउंडर अतुल हेगड़े ने कहा कि निशांत का जुड़ना कंपनी के लिए एक अहम मोड़ है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मार्केटिंग ज्यादा डेटा और प्लेटफॉर्म पर आधारित हो रही है, वैसे-वैसे वही कंपनियां आगे बढ़ेंगी जिनके पास अपनी टेक्नोलॉजी होगी। निशांत के पास फाउंडर सोच, प्रोडक्ट की गहरी समझ और स्केल पर काम करने का अनुभव है, जो Yaap के लिए बेहद जरूरी है।

निशांत राडिया ने कहा कि Yaap से जुड़ने की सबसे बड़ी वजह यह सोच है कि अब एजेंसियों को प्रोडक्ट और टेक आधारित बिजनेस बनना होगा। उन्होंने कहा कि कंटेंट और डेटा के साथ उनके अनुभव का इस्तेमाल अब ऐसे सॉल्यूशंस बनाने में होगा, जो ब्रैंड्स और क्रिएटर्स के लिए असली वैल्यू लेकर आएं।

Vidooly के फाउंडर के तौर पर निशांत ने वीडियो एनालिटिक्स और ऐड इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बनाया था, जो कई देशों में प्लेटफॉर्म्स, ब्रॉडकास्टर्स, एडवर्टाइजर्स और पब्लिशर्स के साथ काम करता रहा है। Yaap में उनका फोकस डेटा और टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर फैसले, सही माप और जवाबदेही वाले प्लेटफॉर्म्स बनाने पर रहेगा।

नोएडा टेक हब में प्रोडक्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और एआई की टीमें काम करेंगी। यह हब मुंबई, बेंगलुरु, दुबई और साउथईस्ट एशिया में मौजूद Yaap की टीमों के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट और लॉन्च को सपोर्ट करेगा।

टेक्नोलॉजी को और मजबूत करने के लिए अजय मिश्रा भी Yaap से जुड़ गए हैं, जिन्हें ग्रुप का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बनाया गया है। अजय मिश्रा भी Vidooly के को-फाउंडर रह चुके हैं और अब Yaap की टेक आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और एआई रोडमैप की जिम्मेदारी संभालेंगे।

निशांत राडिया और अजय मिश्रा की नियुक्ति और नोएडा टेक हब की शुरुआत के साथ Yaap ने साफ कर दिया है कि कंपनी अब अपनी मार्केटिंग सर्विसेज में टेक्नोलॉजी, डेटा और प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती से जोड़ने जा रही है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सोनी LIV और Studio NXT के बिजनेस हेड दानिश खान ने SPNI छोड़ने का लिया फैसला

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के दानिश खान, जो सोनी LIV और Studio NXT के बिजनेस हेड हैं, ने नए अवसरों की तलाश के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 18 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 18 December, 2025
DanishKhan5421

सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI) के दानिश खान, जो सोनी LIV और Studio NXT के बिजनेस हेड हैं, ने नए अवसरों की तलाश के लिए कंपनी छोड़ने का फैसला किया है। वह वित्तीय वर्ष के अंत, यानी 31 मार्च 2026 तक ग्रुप के साथ काम करते रहेंगे।

दानिश खान ने SPNI के साथ दो बार काम करते हुए कुल 20 साल बिताए हैं। उनके क्रिएटिव आइडियाज और स्ट्रैटेजिक सोच ने दो दशकों में कई सफल मीडिया ब्रांड बनाए। वर्तमान में, उन्होंने 10 साल पहले सोनी एंटरटेनमेंट टीवी (SET) के बिजनेस हेड के रूप में जॉइन किया था और बाद में Studio NXT और 2019 से सोनी LIV का नेतृत्व किया।

सोनी LIV के प्रभारी रहते हुए दानिश खान ने Sony LIV 2.0 का री लॉन्च किया और डिजिटल व्यवसाय को पिछले पांच सालों में काफी बढ़ाया। उनके नेतृत्व में सोनी LIV ने पांच गुना टॉपलाइन ग्रोथ और चार गुना मासिक एक्टिव यूजर्स ग्रोथ हासिल की, जो SPNI की कुल आय का लगभग चौथाई हिस्सा बनता है। प्लेटफॉर्म ने Scam, Maharani, Rocket Boys, Freedom at Midnight, Tabbar और Shark Tank जैसे कई लोकप्रिय और प्रशंसित टाइटल्स पेश किए।

SET में उनके कार्यकाल के दौरान उन्होंने The Kapil Sharma Show, Kaun Banega Crorepati, Super Dancer और Superstar Singer जैसे नॉन-फिक्शन शोज और Yeh Un Dinon Ki Baat Hai, Ek Duje Ke Vaaste, Kuch Rang Pyaar Ke Aise Bhi, Beyhadh और Patiala Babes जैसे फिक्शन शोज को सफल बनाया।

दानिश खान Studio NXT की स्थापना के लिए भी जाने जाते हैं, जिसने Shark Tank, Freedom at Midnight और Kaun Banega Crorepati जैसे सफल फॉर्मेट्स दिए।

SPNI के MD & CEO गौरव बनर्जी ने कहा, “दानिश SPNI की ग्रोथ जर्नी का अहम हिस्सा रहे हैं। हम उनके नेतृत्व और योगदान के लिए उन्हें धन्यवाद देते हैं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हैं।”

दानिश खान ने कहा, “SPNI मेरे प्रोफेशनल जर्नी का एक बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा रही है। मैंने बेहतरीन टीमों और लीडर्स के साथ काम किया और ऐसे ब्रैंड और बिजनेस बनाने का मौका मिला जो सच में मायने रखते हैं। मैं भविष्य में नई चुनौतियों के लिए उत्साहित हूं और सोनी LIV और Studio NXT की टीमों की सफलता की कामना करता हूं।”

कंपनी जल्द ही उनके उत्तराधिकारी और सक्सेशन प्लान के बारे में जानकारी साझा करेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2025' सम्मान से नवाजे गए कार्तिक शर्मा, बोले- यह सम्मान बेहद खास

ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ कार्तिक शर्मा को e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2025 का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है।

Samachar4media Bureau by
Published - Thursday, 18 December, 2025
Last Modified:
Thursday, 18 December, 2025
KartikSharma521

ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ कार्तिक शर्मा को 'e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर 2025' का प्रतिष्ठित सम्मान मिला है। यह अवॉर्ड एक भव्य समारोह में दिया गया, जिसमें विज्ञापन और मीडिया इंडस्ट्री के कई बड़े नाम और विशेषज्ञ मौजूद रहे। कार्तिक शर्मा को यह सम्मान ट्राइब्स कम्युनिकेशन के चेयरमैन और एमडी गौरव गुप्ता, ब्लू स्टार लिमिटेड के एमडी बी. थियागराजन और BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन एवं एडिटर-इन-चीफ और exchange4media ग्रुप के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा ने प्रदान किया।

इस सम्मान पर खुशी जाहिर करते हुए कार्तिक शर्मा ने कहा कि वह इस पहचान से बेहद विनम्र और भावुक महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा और पूर्व सहयोगियों, क्लाइंट्स और इंडस्ट्री के साथियों से मिले प्यार और प्रतिक्रियाओं ने उन्हें यह एहसास दिलाया कि उनके काम का असर इतने लोगों पर पड़ा है, जो उनके लिए एक नया अनुभव रहा।

कार्तिक शर्मा ने अपने परिवार का खास तौर पर अपनी पत्नी और बेटे का धन्यवाद किया, जिनका उन्हें हमेशा साथ और समर्थन मिला। उन्होंने अपने सहकर्मियों को दोस्त बताते हुए कहा कि वही लोग हैं जो उन्हें हर दिन नए चैलेंज लेने के लिए प्रेरित करते हैं। इसके अलावा उन्होंने अपने क्लाइंट्स, मीडिया पार्टनर्स और मेंटर्स का भी आभार जताया, जो उनके पूरे करियर में उनके साथ खड़े रहे।

करीब 25 साल के मीडिया अनुभव वाले कार्तिक शर्मा हाल ही में ओमनिकॉम द्वारा IPG के अधिग्रहण के बाद ओमनिकॉम मीडिया इंडिया के सीईओ बने हैं। इससे पहले वह 2020 से ओमनिकॉम मीडिया ग्रुप इंडिया का नेतृत्व कर चुके हैं। उनके करियर में मैडिसन मीडिया, माइंडशेयर, मैक्सस और वेवमेकर जैसी बड़ी एजेंसियों के साथ काम करने का अनुभव भी शामिल है। उन्होंने यूनिलीवर, नेटफ्लिक्स, मोंडेलीज, लोरियाल, वोडाफोन और टाटा स्काई जैसे बड़े ब्रैंड्स के साथ भी काम किया है।

e4m इंफ्लुएंसर ऑफ द ईयर अवॉर्ड उन लीडर्स को दिया जाता है जिन्होंने मीडिया और कम्युनिकेशन इंडस्ट्री में लंबे समय तक असरदार और प्रेरणादायक काम किया हो। इससे पहले यह सम्मान कई बड़े नामों को मिल चुका है, जिनमें राज नायक, सीवीएल श्रीनिवास, वीरेंद्र गुप्ता, उमंग बेदी, संजय गुप्ता और नवीन तिवारी जैसे दिग्गज शामिल हैं।

  • 2016 में यह सम्मान राज नायक को मिला, जो उस समय Viacom18 में COO थे।

  • 2017 में यह अवॉर्ड सीवीएल श्रीनिवास को दिया गया, जो तब WPP इंडिया के कंट्री मैनेजर और GroupM साउथ एशिया के CEO थे।

  • 2018 में यह सम्मान डेलीहंट के फाउंडर और CEO वीरेंद्र गुप्ता और को-फाउंडर उमंग बेदी को मिला।

  • 2019 में यह अवॉर्ड स्टार एंड डिज्नी इंडिया के कंट्री मैनेजर संजय गुप्ता को दिया गया।

  • 2020 में यह सम्मान InMobi और Glance के फाउंडर और CEO नवीन तिवारी को मिला।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक्सचेंज4मीडिया ने जारी की देश की 30 प्रमुख PR व कॉर्पोरेट कम्युनिकेशंस एजेंसियों की सूची

एक्सचेंज4मीडिया ने Watchlist 2026: Agencies पेश की है, जिसमें भारत की 30 चुनिंदा और अग्रणी PR एजेंसियों को शामिल किया गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 16 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 16 December, 2025
e4mAgency6532

एक्सचेंज4मीडिया ने Watchlist 2026: Agencies पेश की है, जिसमें भारत की 30 चुनिंदा और अग्रणी PR एजेंसियों को शामिल किया गया है। ये एजेंसियां देश में कम्युनिकेशन के भविष्य को आकार देने में अहम भूमिका निभा रही हैं और रणनीति, क्रिएटिविटी, इनोवेशन और बिजनेस असर के मामले में आगे हैं।

यह सूची एक्सचेंज4मीडिया की इंटरनल जूरी द्वारा की गई गहन समीक्षा के बाद तैयार की गई है। एजेंसियों का मूल्यांकन उनके विकास और ग्रोथ, कम्युनिकेशन सॉल्यूशंस में इनोवेशन, बड़े और असरदार कैंपेन, क्लाइंट संतुष्टि, लीडरशिप और टीम की मजबूती, टर्नओवर, इंडस्ट्री में प्रभाव और PR व कम्युनिकेशन जगत में कुल योगदान जैसे कई पहलुओं पर किया गया।

इस साल की Watchlist में शामिल एजेंसियों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि उन्होंने बदलते समय के साथ खुद को ढाला है और भविष्य को लेकर एक साफ नजरिया बनाए रखा है। इनमें से कई एजेंसियों ने टेक्नोलॉजी, डिजिटल, इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, पब्लिक अफेयर्स और इंटीग्रेटेड कम्युनिकेशन जैसे क्षेत्रों में अपनी क्षमताओं का विस्तार किया है। इसके साथ ही टैलेंट और वर्क कल्चर पर भी खास निवेश किया गया है।

ये 30 एजेंसियां मिलकर आज के तेजी से बदलते और हमेशा एक्टिव रहने वाले दौर में ब्रांड की पहचान, भरोसे और प्रभाव को नए सिरे से परिभाषित कर रही हैं।

यह कोई रैंकिंग नहीं है, बल्कि उन एजेंसियों को पहचान देने की पहल है जिन्होंने लगातार बेहतर काम किया है, मुश्किल ब्रैंड चुनौतियों का साहस के साथ सामना किया है और क्रिएटिव सोच से इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है।

आइए नजर डालते हैं Watchlist 2026: Agencies में शामिल सभी एजेंसियों पर-

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Z मीडिया के खिलाफ प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन शुरू, कॉपीराइट उल्लंघन का आरोप

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एक प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन प्रक्रिया शुरू की गई है।

Vikas Saxena by
Published - Tuesday, 16 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 16 December, 2025
Zmedia8541

जी मीडिया कॉरपोरेशन लिमिटेड के खिलाफ एक प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन प्रक्रिया शुरू की गई है। कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई जानकारी में बताया कि यह मामला कोलकाता के बारासात स्थित जिला अदालत भवन में बने अल्टरनेटिव डिस्प्यूट रिड्रेसल सेंटर में दायर किया गया है।

इस मामले में शिकायतकर्ता का नाम सौम्यजीत सेन उर्फ रॉनी सेन है। उन्होंने जी मीडिया पर कुछ कॉपीराइट सामग्री के कथित उल्लंघन का आरोप लगाया है और इसके लिए प्री-इंस्टीट्यूशन मेडिएशन की मांग की है, जो कमर्शियल कोर्ट्स एक्ट 2015 के तहत होती है।

शिकायतकर्ता ने इस कथित उल्लंघन के लिए करीब 18.11 करोड़ रुपये के हर्जाने की मांग की है, साथ ही इस राशि पर 18 प्रतिशत ब्याज भी मांगा गया है। हालांकि, जी मीडिया का कहना है कि शुरुआती आकलन के आधार पर कंपनी पर किसी तरह का वित्तीय असर पड़ने की संभावना नहीं है। कंपनी ने बताया कि वह इस मामले में अपने कानूनी सलाहकारों से सलाह लेकर अपना पक्ष मजबूती से रखेगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आकाशवाणी और दूरदर्शन से अब आपदा व कल्याण योजनाओं की जानकारी सीधे घर तक

सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि सरकार ने आपदा अलर्ट और कल्याण योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए आकाशवाणी और दूरदर्शन की सेवाओं को मजबूत किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Tuesday, 16 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 16 December, 2025
DrLMurugan451

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने कहा है कि सरकार ने आपदा अलर्ट और कल्याण योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने के लिए प्रसार भारती के आकाशवाणी और दूरदर्शन की सेवाओं को मजबूत किया है।

हाल ही में लोकसभा में लिखित जवाब में डॉ. मुरुगन ने बताया कि सरकार ग्रामीण, दूर-दराज और सीमावर्ती इलाकों में कल्याण योजनाओं, सरकारी सलाह और आपदा-संबंधी जानकारी के प्रचार को बहुत महत्व देती है।

उन्होंने कहा कि अंतिम स्तर तक जानकारी पहुंचाने के लिए प्रसार भारती सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता है और 260 से अधिक आकाशवाणी स्टेशन ‘NewsOnAir’ ऐप पर एंड्रॉयड और iOS दोनों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा, प्रसार भारती ने WAVES OTT प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जो दूरदर्शन और आकाशवाणी चैनलों के साथ कुछ निजी न्यूज़ और एंटरटेनमेंट चैनलों की लाइव स्ट्रीमिंग भी उपलब्ध कराता है।

राज्य मंत्री ने बताया कि DD FreeDish DTH प्लेटफॉर्म के जरिए अंतिम स्तर तक पहुंच और बढ़ाई गई है, जो पूरे देश में ग्रामीण और सीमावर्ती क्षेत्रों तक प्रसार करता है। इसमें सभी दूरदर्शन चैनल, 48 आकाशवाणी चैनल, चुनिंदा निजी चैनल और 260 से अधिक शैक्षणिक चैनल शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि दूरदर्शन और DD News में सरकारी योजनाओं और आपदा अलर्ट पर समर्पित प्रोग्राम, डॉक्यूमेंट्री और रिपोर्ट्स प्रसारित की जाती हैं, जैसे ‘चर्चा में’, ‘आपदा का सामना’, ‘कैबिनेट के बड़े फैसले’ और ‘साइबर अलर्ट’।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (NDMA) ने कॉमन अलर्टिंग प्रोटोकॉल आधारित इंटीग्रेटेड अलर्ट सिस्टम लागू किया है, जो भौगोलिक रूप से लक्षित आपदा अलर्ट फैलाता है। ये अलर्ट क्षेत्रीय भाषाओं में भी भेजे जाते हैं, जिनमें SMS और मोबाइल ऐप्स शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

Eros इंटरनेशनल मीडिया के बोर्ड में दो नए डायरेक्टर की नियुक्ति का फैसला, एक का इस्तीफा

भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (Eros International Media Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बड़ा बदलाव किया गया है।

Vikas Saxena by
Published - Tuesday, 16 December, 2025
Last Modified:
Tuesday, 16 December, 2025
ErosInternational8798

भारतीय फिल्म प्रॉडक्शन व डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी इरोज इंटरनेशनल मीडिया लिमिटेड (Eros International Media Limited) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में बड़ा बदलाव किया गया है और यह बदलाव हाल ही में हुई कंपनी की बोर्ड मीटिंग में लिया गया, जो 12 दिसंबर को हुई।

कंपनी में आनंद शंकर कामतम को अतिरिक्त डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति तुरंत प्रभाव से लागू कर दी गई है, हालांकि इसे आने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलनी बाकी है। आनंद शंकर कामतम को अकाउंट्स और फाइनेंस के क्षेत्र में 20 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह साल 2002 से इरोस ग्रुप से जुड़े हुए हैं।

इसके अलावा, विजय गुलाब चंद को भी कंपनी का अतिरिक्त नॉन-एग्जिक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर बनाया गया है। उनकी नियुक्ति भी तुरंत प्रभाव से लागू हो गई है, लेकिन AGM में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद पक्की होगी। विजय गुलाब चंद को करीब 31 साल का अनुभव है और वह लंबे समय से इरोस ग्रुप के साथ जुड़े हुए हैं।

वहीं, कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव नॉन-इंडिपेंडेंट डायरेक्टर सागर एस. साधवानी ने निजी कारणों और अन्य जिम्मेदारियों का हवाला देते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा 12 दिसंबर 2025 की कार्यदिवस समाप्ति के बाद प्रभावी हो गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने कई मीडिया संस्थानों पर किया मानहानि मुकदमा

राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने उनके खिलाफ कथित तौर पर झूठी और मानहानिकारक बातें फैलाने के मामले में कई मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 15 December, 2025
Last Modified:
Monday, 15 December, 2025
ParimalNathwani7485

राज्यसभा सांसद परिमल नथवानी ने अपने खिलाफ कथित तौर पर झूठी और मानहानिकारक बातें फैलाने के मामले में कई मीडिया व्यक्तियों और संस्थानों के खिलाफ 100 करोड़ रुपये का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। आरोप है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर उनके बारे में गलत और आपत्तिजनक सामग्री फैलाई गई।

इस मामले में परिमल नथवानी की ओर से दाखिल केस में सनातन सत्य समाचार, संजय चेतरिया, द गुजरात रिपोर्ट, मयूर जानी, हिमांशु भयाणी, दिलीप पटेल और भाविन @ बन्नी गजेरा को पक्षकार बनाया गया है। कोर्ट ने इस केस में सभी संबंधित लोगों को नोटिस और समन जारी कर दिए हैं।

कोर्ट ने परिमल नथवानी को अंतरिम राहत भी दी है और उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर डाली गई सभी मानहानिकारक पोस्ट और सामग्री को तुरंत हटाने का आदेश दिया है। नथवानी ने खुद सोशल मीडिया पर कोर्ट के आदेश की जानकारी देते हुए कहा कि कोर्ट ने 48 घंटे के भीतर उनके खिलाफ मौजूद सभी मानहानिकारक कंटेंट हटाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा कि वह अपनी ईमानदारी और साख की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और किसी भी तरह के बेबुनियाद आरोपों को जनता को गुमराह नहीं करने देंगे। उन्होंने इस दौरान उनका समर्थन करने वाले सभी लोगों का भी धन्यवाद किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार पीआर रमेश बने केंद्रीय सूचना आयुक्त

वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 15 December, 2025
Last Modified:
Monday, 15 December, 2025
PR Ramesh

वरिष्ठ पत्रकार और प्रतिष्ठित अंग्रेजी साप्ताहिक Open Magazine में मैनेजिंग एडिटर पीआर रमेश को केंद्रीय सूचना आयोग (CIC) में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति को सूचना के अधिकार (RTI) व्यवस्था को और मजबूत करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। लंबे समय से मीडिया में सक्रिय रहे पीआर रमेश अब आयोग में जनता के सूचना अधिकार की रक्षा और सरकारी कामकाज में पारदर्शिता सुनिश्चित करने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

पीआर रमेश जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार हैं। मीडिया के क्षेत्र में कई वर्षों से सक्रिय पीआर रमेश की राजनीति, शासन व सार्वजनिक नीतियों से जुड़े विषयों पर गहरी पकड़ मानी जाती है। उन्होंने सत्ता, प्रशासन और जनता से जुड़े मुद्दों को करीब से कवर किया है।

यह भी पढ़ें: ‘प्रभात खबर’ के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी बने केंद्रीय सूचना आयुक्त

बता दें कि राज कुमार गोयल को मुख्य सूचना आयुक्त (CIC)  और आठ अन्य को सूचना आयुक्त के रूप में नियुक्त किया गया है। इनमें दो वरिष्ठ पत्रकार भी शामिल हैं। पीआर रमेश के साथ ही वरिष्ठ पत्रकार और ‘प्रभात खबर’ (Prabhat Khabar) के एडिटर-इन-चीफ आशुतोष चतुर्वेदी को भी केंद्रीय सूचना आयोग में सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।

गौरतलब है कि केंद्रीय सूचना आयोग देश में RTI से जुड़े मामलों की सुनवाई करने वाला सर्वोच्च निकाय है। यहां सूचना आयुक्तों की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि वे सरकारी विभागों और संस्थानों से जुड़ी जानकारी को लेकर आने वाली अपीलों और शिकायतों पर अंतिम फैसला लेते हैं।

समाचार4मीडिया की ओर से पीआर रमेश व आशुतोष चतुर्वेदी को नई जिम्मेदारी के लिए ढेर सारी बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

enba 2024: तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की झलकियां

मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। समिट के बाद enba का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ

Samachar4media Bureau by
Published - Monday, 15 December, 2025
Last Modified:
Monday, 15 December, 2025
enba2024-4521

मीडिया और न्यूज ब्रॉडकास्टिंग जगत का चर्चित इवेंट e4m NewsNext Summit का 14वां संस्करण शनिवार, 13 दिसंबर को नई दिल्ली में आयोजित हुआ। इस दिन मीडिया इंडस्ट्री के बड़े नाम, प्रसिद्ध ब्रॉडकास्टर्स, एडिटर्स और वरिष्ठ पत्रकार एक ही जगह एकत्रित हुए और मीडिया की दुनिया के नए रुझानों पर चर्चा की।

समिट में टीवी न्यूज, मीडिया इंडस्ट्री, ऐडवर्टाइजर्स, ब्रैंड मार्केटर्स, एजुकेटर्स और ग्लोबल मीडिया लीडर्स शामिल हुए। इनसे यह समझने की कोशिश की गई कि टीवी न्यूज का भविष्य कैसा होगा और आज के दौर में न्यूज मीडिया किन चुनौतियों का सामना कर रहा है।

कार्यक्रम में फायरसाइड चैट्स, कीनोट सेशंस और पैनल डिस्कशन हुए, जिनमें एडिटोरियल लीडरशिप, डिजिटल बदलाव और पत्रकारिता के भविष्य पर चर्चा की गई। स्पीकर्स ने यह भी बताया कि AI के जमाने में पत्रकारिता कैसे बदल रही है, भारत में पत्रकारिता का विकास और भविष्य क्या है, और समाज में भरोसा बनाने के लिए क्या रणनीतियां अपनाई जा सकती हैं।

समिट के बाद e4m News Broadcasting Awards (enba) का 17वां संस्करण भी आयोजित हुआ, जिसमें देश के बेस्ट न्यूज चैनल, बेस्ट सीईओ, बेस्ट एडिटर-इन-चीफ और बेस्ट एंकर जैसे कई अवॉर्ड्स दिए गए। enba को देश का सबसे प्रतिष्ठित न्यूज टीवी अवॉर्ड माना जाता है और यह टीवी न्यूज कवरेज में बेहतरीन योगदान देने वालों को सम्मानित करता है।

यहां तस्वीरों में देखें कार्यक्रम की कुछ झलकियों :

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए