टाइम्स नेटवर्क से अनूप विश्वनाथन ने ली विदाई

टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 09 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 09 October, 2024
Anup784544


टाइम्स नेटवर्क के नेटवर्क ब्रैंड स्ट्रैटेजी के एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट अनूप विश्वनाथन ने तीन साल के कार्यकाल के बाद ऑर्गनाइजेशन से विदाई ले ली है। वह अक्टूबर 2021 में इस ऑर्गनाइजेशन में शामिल हुए थे। 

हालांकि उनकी अगली भूमिका की जानकारी अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन सूत्रों के अनुसार, वह जल्द ही एक बड़े ऑर्गनाइजेशन में रणनीतिक और नेतृत्वकारी भूमिका निभाने वाले हैं।

इसके पहले, अनूप क्रिएटिवलैंड एशिया से जुड़े थे, जहां वह दो साल से ज्यादा समय तक सीईओ रहे। उन्होंने वहां फाउंडर और क्रिएटिव चेयरमैन सजन राज कुरुप के साथ मिलकर काम किया।

2015 में उन्होंने सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया में मार्केटिंग हेड के रूप में शामिल होकर सोनी के प्रमुख जनरल एंटरटेनमेंट चैनल (GEC) की मार्केटिंग का नेतृत्व किया था। इससे पहले, 2014 में वह टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क के इंग्लिश एंटरटेनमेंट क्लस्टर के मार्केटिंग हेड भी रह चुके हैं।

2006 में अनूप ने लियो बर्नेट के साथ भी काम किया, जहां उन्होंने एचडीएफसी लाइफ, टाटा कैपिटल, मैकडॉनल्ड्स और सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन जैसे प्रमुख ब्रैंड्स को संभाला। 

अनूप से इस बारे में हमारी सहयोगी वेबसाइट 'एक्सचेंज4मीडिया' की ओर से संपर्क किया गया, लेकिन अभी तक उनकी ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘News24’ में संजीव कुमार का ‘कद’ बढ़ा, अब इस भूमिका में आएंगे नजर ?>

इससे पहले संजीव कुमार नेशनल सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने बाजार में ‘न्यूज24’ की मजबूत उपस्थिति बनाने और प्रमुख साझेदारों के साथ सशक्त संबंध विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
Sanjeev Kumar

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए संजीव कुमार को चीफ ग्रोथ ऑफिसर (CGO) के पद पर पदोन्नत किया है। इस भूमिका में संजीव कुमार टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के नए नेटवर्क सेगमेंट्स में ‘न्यूज24’ की उपस्थिति को बढ़ाने की पहल का नेतृत्व करेंगे, ताकि पारंपरिक और उभरते हुए दोनों माध्यमों में संतुलित विकास सुनिश्चित हो सके।

इससे पहले संजीव कुमार नेशनल सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां उन्होंने बाजार में ‘न्यूज24’ की मजबूत उपस्थिति बनाने और प्रमुख साझेदारों के साथ सशक्त संबंध विकसित करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

संजीव कुमार के प्रमोशन के बारे में ‘BAG’ ग्रुप की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर तथा ‘न्यूज24’ की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद का कहना है, ‘संजीव कुमार ने अपने व्यवसायिक दृष्टिकोण और मार्केट के विकास में आगे की सोच का प्रदर्शन किया है। चीफ ग्रोथ ऑफिसर के रूप में उनका नेतृत्व न्यूज24 को टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स में नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा।’

वहीं, अपनी नई भूमिका के बारे में संजीव कुमार का कहना है, ‘मीडिया इंडस्ट्री में नए अवसर और प्लेटफॉर्म अपनाने के इस समय में यह जिम्मेदारी संभालना मेरे लिए काफी गर्व की बात है। मैं न्यूज24 की टीम के साथ मिलकर विकास और इनोवेशन को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह तत्पर हूं, ताकि हम एक गतिशील मीडिया नेटवर्क के रूप में अपनी स्थिति को और मजबूत कर सकें।’

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘News24’ ने अमित सेठी को दिया प्रमोशन का तोहफा, अब संभालेंगे यह जिम्मेदारी ?>

इससे पहले अमित सेठी ‘न्यूज24’ में पूर्वी और उत्तरी परिक्षेत्र के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
Amit Sethi

नेशनल हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News 24) ने अपने नेटवर्क को राष्ट्रीय स्तर पर और मजबूती प्रदान करने के उद्देश्य से अहम कदम उठाते हुए अमित सेठी को नेशनल सेल्स हेड (कॉर्पोरेट और रिटेल) के पद पर प्रमोट किया है। इस नई भूमिका में अमित सेठी नेटवर्क की विकास दर को और गति प्रदान करने के साथ-साथ राष्ट्रीय तथा क्षेत्रीय मार्केट्स में ‘न्यूज24’ की मौजूदगी को और भी सशक्त बनाने के लिए जिम्मेदार होंगे।

बता दें कि इससे पहले अमित सेठी ‘न्यूज24’ में पूर्वी और उत्तरी परिक्षेत्र के लिए सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (सेल्स) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इस दौरान उन्होंने मार्केट विस्तार और क्लाइंट्स के साथ मजबूत संबंध बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

इस बारे में ‘न्यूज24’ की चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर अनुराधा प्रसाद का कहना है, ‘हमें अमित सेठी को इस महत्वपूर्ण पद पर नियुक्त करते हुए काफी खुशी हो रही है। इंडस्ट्री के बारे में उनकी गहरी समझ और बेहतरीन नेतृत्व कौशल हमारे नेटवर्क की कॉर्पोरेट और रिटेल क्षेत्रों में उपस्थिति को मजबूत करने और हमारी व्यवसायिक वृद्धि को बढ़ाने में सहायक साबित होगा।’

वहीं, अपने प्रमोशन को लेकर अमित सेठी का कहना है, ‘इस नई जिम्मेदारी को मिलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है। मैं न्यूज24 के लक्ष्यों के अनुरूप प्रभावी स्ट्रैटेजी बनाने और मीडिया के इस बदलते परिदृश्य में सतत विकास में योगदान देने के लिए पूरी तरह तत्पर हूं।’ माना जा रहा है कि इस पद पर अमित सेठी की नियुक्ति से नेटवर्क की विकास योजनाओं और बाजार में उसकी मजबूत स्थिति को नई ऊंचाई मिलने की उम्मीद है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जानिए, इस हफ्ते शेयर बाजार में मीडिया कंपनियों का कैसा रहा प्रदर्शन ?>

बीते हफ्ते 4 से 8 नवंबर 2024 के दौरान भारतीय मीडिया कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन में विविधता देखी गई।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
StockMarket781

बीते हफ्ते 4 से 8 नवंबर 2024 के दौरान भारतीय मीडिया कंपनियों के शेयर बाजार में प्रदर्शन में विविधता देखी गई। मीडिया और एंटरटेनमेंट (M&E) सेक्टर के कई शेयरों में हलचल रही, जिसमें कुछ कंपनियों के शेयरों में वृद्धि देखी गई तो कुछ में गिरावट। आइए डालते हैं प्रमुख कंपनियों के स्टॉक पर एक नजर

NDTV:

NDTV का स्टॉक सोमवार को ₹166.7 प्रति शेयर के भाव पर खुला और हफ्ते भर में काफी उतार-चढ़ाव का सामना किया। शुरुआती दिनों में शेयर बढ़त दिखाते हुए बुधवार को ₹188.8 तक पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार को यह ₹175.4 पर बंद हुआ, जो कि सप्ताह की शुरुआत से थोड़ा ऊंचा था। इसके सबसे निचले स्तर पर यह ₹162.7 रहा। इस हलचल के बावजूद, NDTV ने सप्ताह का अंत अपने शुरुआती स्तर से थोड़ा ऊपर किया, जो शेयर में कुछ स्थिरता को दर्शाता है।

TV Today: 

TV Today का स्टॉक सोमवार को ₹198.86 पर खुला और सप्ताह के दौरान उतार-चढ़ाव देखा गया। बुधवार को ₹205 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा, लेकिन इसके बाद गिरावट आई। सप्ताह का अंत शुक्रवार को ₹198.01 पर हुआ, जो शुरुआती स्तर के मुकाबले थोड़ा कम है। कुल मिलाकर, स्टॉक में कुछ उतार-चढ़ाव रहे, लेकिन यह हफ्ते की शुरुआत के करीब ही बंद हुआ।

Network 18: 

Network 18 का स्टॉक सोमवार को ₹85.10 के भाव पर खुला और दिन के अंत में ₹84.95 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर का उच्चतम स्तर ₹86.41 रहा, जबकि सप्ताह का सबसे निचला स्तर ₹82.19 रहा। शुक्रवार को यह ₹82.62 पर बंद हुआ। इस हफ्ते स्टॉक में हल्की अस्थिरता रही, लेकिन अंत में यह एक सामान्य गिरावट के साथ बंद हुआ।

ZEEL (Zee Entertainment Enterprises Limited):  

ZEEL का स्टॉक सोमवार को ₹121.5 पर खुला और उस दिन के अंत में ₹120.3 पर बंद हुआ, जो सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। इसके बाद शेयर में कुछ सुधार हुआ और गुरुवार को ₹125.4 के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया। हालांकि, शुक्रवार को हल्की गिरावट आई और स्टॉक ₹122.48 पर बंद हुआ। कुल मिलाकर, ZEEL ने कुछ उतार-चढ़ाव दिखाए, लेकिन सप्ताह का अंत सोमवार के मुकाबले थोड़ा ऊंचे स्तर पर हुआ।

ZMCL (Zee Media Corporation Limited): 

ZMCL का स्टॉक सोमवार को ₹20.06 पर खुला और हफ्ते के मध्य में हल्की बढ़त के साथ ₹21.43 के उच्चतम स्तर पर पहुंचा। हालांकि, शुक्रवार को गिरावट के साथ यह ₹19.40 पर बंद हुआ, जो सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। इस तरह, ZMCL ने सप्ताह की शुरुआत के मुकाबले नीचे के स्तर पर समापन किया।

HT Media: 

HT Media का स्टॉक सोमवार को ₹25.44 पर खुला और उसी दिन ₹24.52 पर बंद हुआ, जिससे एक शुरुआती गिरावट नजर आई। गुरुवार को ₹25.11 का उच्चतम स्तर छूने के बाद शुक्रवार को ₹24.70 पर बंद हुआ। इस दौरान शेयर में हल्की-फुल्की उतार-चढ़ाव देखी गई, लेकिन यह अपेक्षाकृत स्थिर दायरे में ही रहा।

जागरण प्रकाशन प्रा. लिमिटेड:  

जागरण का स्टॉक सोमवार को ₹88.97 पर खुला और उसी दिन ₹88.70 पर बंद हुआ। पूरे सप्ताह के दौरान स्टॉक स्थिरता बनाए रखा, जिसमें उच्चतम स्तर ₹89.28 और न्यूनतम स्तर ₹85.90 रहा। शुक्रवार को यह ₹85.90 पर बंद हुआ, जो सप्ताह का सबसे निचला स्तर था। कुल मिलाकर, जागरण के स्टॉक में सीमित उतार-चढ़ाव दिखा।

इस सप्ताह के मीडिया स्टॉक्स के प्रदर्शन ने निवेशकों के लिए एक मिश्रित परिदृश्य प्रस्तुत किया। कुछ कंपनियों में हलचल के बाद भी स्थिरता दिखी, जबकि कुछ ने मामूली गिरावट का सामना किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में बजट का बड़ा दांव, फ्रेंचाइजी टीमें तैयार ?>

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने कुल ₹641.5 करोड़ के बजट के साथ 204 प्लेयर स्लॉट्स को भरने के लिए तैयार हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
IPL2025-78451

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 10 फ्रेंचाइजी टीमें अपने कुल ₹641.5 करोड़ के बजट के साथ 204 प्लेयर स्लॉट्स को भरने के लिए तैयार हैं। यह ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह, सऊदी अरब में होगा, जो दूसरी बार विदेश में आयोजित हो रहा है। इस बार ऑक्शन में 1,574 खिलाड़ियों का एक बड़ा पूल तैयार है, जिसमें 1,165 भारतीय और 409 विदेशी खिलाड़ी हैं, जो अपनी जगह बनाने के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे।

प्लेयर स्लॉट्स और फैंस के लिए रोमांचक मुकाबला

इस ऑक्शन का आयोजन खास रहेगा क्योंकि यह भारतीय टीम के पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे और चौथे दिन हो रहा है। 204 स्लॉट्स में से 70 स्लॉट विदेशी खिलाड़ियों के लिए आरक्षित हैं, जिससे आईपीएल में एक विविधतापूर्ण लाइनअप की संभावना बनी रहेगी। प्रमुख भारतीय खिलाड़ियों जैसे ऋषभ पंत, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर पर भी बिडिंग वार्स की उम्मीद है, क्योंकि टीमें अपने रोस्टर्स को मजबूती देने के लिए इनमें से कुछ को चुनने की कोशिश करेंगी।

टीम बजट और रिटेंशन रणनीतियां

प्रत्येक टीम ने ₹120 करोड़ के निर्धारित ऑक्शन राशि के साथ शुरुआत की थी  और रिटेंशन प्रक्रिया 31 अक्टूबर को संपन्न हुई। इस प्रक्रिया में टीमें कुल 46 खिलाड़ियों को अपने साथ रखने में सफल रहीं। पंजाब किंग्स ने मात्र दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को रिटेन करके ₹110.5 करोड़ का सबसे बड़ा पर्स अपने पास रखा है, जबकि संजू सैमसन की कप्तानी वाली राजस्थान रॉयल्स के पास केवल ₹41 करोड़ का सबसे कम पर्स है।

इस बार की ऑक्शन रणनीतियां टीमों के बजट के अनुसार अलग-अलग हो सकती हैं। पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, जिनके पास क्रमशः ₹110.5 करोड़ और ₹83 करोड़ का बजट है, बड़े टिकट वाले खिलाड़ियों पर नजर गड़ाए हुए होंगे। वहीं, राजस्थान रॉयल्स को अपने सीमित बजट के चलते किफायती खिलाड़ियों पर ध्यान देना होगा।

प्रमुख खिलाड़ी और रिटेंशन 

हर टीम ने अपने कोर खिलाड़ियों को बनाए रखने के लिए अलग-अलग रणनीतियां अपनाई हैं। चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी को ₹4 करोड़ में रिटेन किया, साथ ही रवींद्र जडेजा और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे स्टार खिलाड़ियों को भी शामिल किया। दिल्ली कैपिटल्स ने अक्षर पटेल और कुलदीप यादव को रिटेन किया, जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने विराट कोहली को ₹21 करोड़ में अपने साथ बनाए रखा। मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह और सूर्यकुमार यादव को अपनी कोर टीम में बनाए रखने पर बड़ा निवेश किया है।

ऑक्शन देखने का मौका

आईपीएल 2025 का यह मेगा ऑक्शन 24 और 25 नवंबर को सुबह 11 बजे से लाइव होगा, जिसे स्टार स्पोर्ट्स और जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर देखा जा सकेगा। इस बार का ऑक्शन रोमांचक रणनीतियों और कड़ी प्रतिस्पर्धा का प्रदर्शन करेगा, जिसमें सभी टीमें अपने ड्रीम स्क्वॉड बनाने के लिए मैदान में उतरेंगी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'वायकॉम18' से सीनियर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट फरज़ाद पालिया लेंगे विदाई ?>

वायकॉम18 के सीनियर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट फरज़ाद पालिया ने कंपनी से अलग होने का फैसला किया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 09 November, 2024
Last Modified:
Saturday, 09 November, 2024
Ferzad78451

वायकॉम18 के सीनियर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट फरज़ाद पालिया ने कंपनी से अलग होने का फैसला किया है। एक्सचेंज4मीडिया को सूत्रों से यह जानकारी मिली  है, जिसके मुताबिक, पालिया ने 20 वर्षों से अधिक समय तक वायकॉम18 मीडिया प्राइवेट लिमिटेड में विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं में कार्य किया है और डिजिटल, सब्सक्रिप्शन, और कंटेंट सेवाओं में कंपनी की वृद्धि में अहम योगदान दिया है।

JioCinema के सब्सक्रिप्शन बिजनेस में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

फरज़ाद पालिया ने अप्रैल 2023 से JioCinema के सीनियर EVP और बिजनेस हेड के रूप में अपनी सेवाएँ दीं। इस भूमिका में उन्होंने JioCinema के सब्सक्रिप्शन बिजनेस को एक नई ऊंचाई पर पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। Direct-to-Consumer (D2C) और B2B बिजनेस के हेड के रूप में उनकी जिम्मेदारियों में राजस्व उत्पन्न करना, यूजर ग्रोथ, मार्केटिंग, रणनीतिक योजना, एनालिटिक्स और प्रोग्रामिंग शामिल रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने 2023 में JioCinema के एड-सपोर्टेड एंटरटेनमेंट सेवा को भी लॉन्च किया।

Voot Select की शुरुआत में निभाई भूमिका 

JioCinema में भूमिका निभाने से पहले, पालिया मई 2019 से मार्च 2023 तक वायकॉम18 के SVOD और अंतर्राष्ट्रीय व्यापार के प्रमुख के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने वायकॉम18 का पहला Direct-to-Consumer (D2C) बिजनेस ‘Voot Select’ लॉन्च किया और उसे सफलतापूर्वक आगे बढ़ाया। इसके अलावा, उन्होंने खेल प्रसारण में कंपनी के रणनीतिक कदमों का नेतृत्व किया और FIFA वर्ल्ड कप जैसे हाई-प्रोफाइल इवेंट्स के प्रसारण अधिकार भी हासिल किए।

MTV Beats के लॉन्च और यूथ एंटरटेनमेंट में अग्रणी भूमिका 

जनवरी 2016 से अप्रैल 2019 तक पालिया ने वायकॉम18 में यूथ, म्यूजिक और इंग्लिश एंटरटेनमेंट के हेड के रूप में कार्य किया। इस दौरान उन्होंने यूथ और म्यूजिक बिजनेस का पुनर्गठन किया और टेक्नोलॉजी, कंटेंट, और कंज्यूमर इंगेजमेंट के नए अवसरों को भुनाया। इस अवधि में उन्होंने म्यूजिक चैनल MTV Beats का भी सफलतापूर्वक लॉन्च किया, जो संगीत प्रेमियों के बीच बहुत लोकप्रिय हुआ।

वायकॉम18 में लंबे समय तक निभाई महत्वपूर्ण भूमिका 

पालिया ने 2004 में वायकॉम18 में Vh1 इंडिया के सीनियर वीपी और जनरल मैनेजर के रूप में जॉइन किया था। वायकॉम18 में आने से पहले उन्होंने CNBC TV18 और J. Walter Thompson वर्ल्डवाइड में भी महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। 

फरज़ाद पालिया का यह सफर दर्शाता है कि उन्होंने वायकॉम18 में डिजिटल और सब्सक्रिप्शन सर्विसेज में अपनी समझ और नेतृत्व कौशल से कंपनी की सफलता में कैसे योगदान दिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Zee Media’ ने पंकज श्रीवास्तव को किया नियुक्त, सौंपी यह बड़ी जिम्मेदारी ?>

पंकज श्रीवास्तव इससे पहले ‘नेटवर्क18’ (Network18) से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने लंबे समय तक काम किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 November, 2024
Last Modified:
Friday, 08 November, 2024
Pankaj Srivastava

‘जी मीडिया’ (Zee Media) ने पंकज श्रीवास्तव को वाइस प्रेजिडेंट (IPs, Events और Special Projects) के पद पर नियुक्त किया है। वह नोएडा स्थित कार्यालय से अपना कामकाज संभालेंगे।

अपनी इस भूमिका में वह नए ब्रैंडेड कंटेंट इनिशिएटिव्स को विकसित करने, नई IPs (इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी) और स्पेशल प्रोजेक्ट्स की योजना बनाने और उन्हें साकार करने में अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे। इस नई भूमिका में श्रीवास्तव का फोकस कंपनी की ब्रैंडेड कंटेंट स्ट्रेटेजी को और मजबूती देना और व्युअर्स के लिए विशेष कंटेंट प्रस्तुत करना होगा।

बता दें कि पंकज श्रीवास्तव इससे पहले ‘नेटवर्क18’ (Network18) से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने लंबे समय तक काम किया। इस दौरान उन्होंने विभिन्न इनोवेटिव ब्रैंडेड सॉल्यूशंस विकसित किए और टेलीविजन एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर कई हाई-प्रोफाइल इवेंट्स और कॉन्क्लेव का आयोजन किया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

नेहा खन्ना का जेफरसन फेलोशिप के लिए चयन, अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का करेंगी प्रतिनिधित्व ?>

जानी-मानी पत्रकार व टीवी9 नेटवर्क की प्राइम टाइम एंकर नेहा खन्ना को प्रतिष्ठित जेफरसन फेलोशिप के लिए चुना गया है। वह इस फेलोशिप के लिए चुनी गईं एकमात्र भारतीय पत्रकार हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Friday, 08 November, 2024
Last Modified:
Friday, 08 November, 2024
Neha Khanna

 जानी-मानी पत्रकार व टीवी9 नेटवर्क की प्राइम टाइम एंकर नेहा खन्ना को प्रतिष्ठित जेफरसन फेलोशिप के लिए चुना गया है। वह इस फेलोशिप के लिए चुनी गईं एकमात्र भारतीय पत्रकार हैं। इस फेलोशिप का उद्देश्य विभिन्न संस्कृतियों के बीच संवाद और रिपोर्टिंग को बढ़ावा देना है। इसके तहत नेहा खन्ना संयुक्त राज्य अमेरिका, ताइवान और फिलीपींस की यात्रा करेंगी और भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी।

नेहा खन्ना का 20 से अधिक वर्षों का समृद्ध पत्रकारिता अनुभव है। वर्तमान में वह टीवी9 नेटवर्क में डिप्टी एडिटर और सीनियर एंकर के रूप में कार्यरत हैं, जहां वह 'ग्लोबल लेंस' नामक एक प्रमुख प्राइम-टाइम शो की मेजबानी करती हैं, जो वैश्विक समाचार, अंतरराष्ट्रीय संबंधों और भारत की विदेश नीति पर केंद्रित है। इससे पहले, उन्होंने WION में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और WION Pulse और Inside South Asia जैसे शो की एंकरिंग की। NDTV में 13 वर्षों तक काम करते हुए उन्होंने The Buck Stops Here - Weekend Edition जैसे शो भी होस्ट किए।

2015 में नेहा खन्ना को संयुक्त राष्ट्र द्वारा RAF फेलो के रूप में मान्यता मिली और उन्होंने न्यूयॉर्क में 70वें संयुक्त राष्ट्र महासभा में हिस्सा लिया, जहां उनकी मुलाकात उस समय के यूएन महासचिव बान की-मून से हुई। 2019 में, उन्हें अमेरिकी राज्य विभाग द्वारा अंतरराष्ट्रीय नेतृत्व कार्यक्रम (IVLP) फेलो के रूप में चुना गया, जहां उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवारों से मुलाकात की। उनकी प्रतिष्ठा को उनके चेवेनिंग स्कॉलर और ऑस्ट्रेलिया-इंडिया यूथ डायलॉग (AIYD) के एलुमनी के रूप में भी मान्यता मिली है।

खन्ना की अंतरराष्ट्रीय अनुभवों की सूची में 2009 में बीबीसी लंदन के संसदीय कार्यक्रमों में इंटर्नशिप भी शामिल है, जहां उन्होंने ब्रिटिश संसद की कार्यवाही को Today in Parliament पर BBC Radio 4 के लिए कवर किया। उनके इंटरव्यू का प्रसारण ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन (ABC), चाइना ग्लोबल टेलीविज़न नेटवर्क (CGTN) और द बॉस्टन ग्लोब जैसे प्रतिष्ठित प्लेटफॉर्म्स पर किया गया है।

खन्ना की शैक्षिक पृष्ठभूमि भी काफी प्रभावशाली है। उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से डेमोक्रेसी और पब्लिक पॉलिसी पर हांसर्ड रिसर्च स्कॉलर्स प्रोग्राम में अध्ययन किया है, भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म और हिंदू कॉलेज, दिल्ली विश्वविद्यालय से राजनीति विज्ञान में शिक्षा प्राप्त की है, जहां वह डिबेटिंग सोसाइटी की अध्यक्ष थीं। 2022 में, उन्हें एक्सचेंज4मीडिया द्वारा "अंग्रेजी पत्रकारिता के 40 अंडर 40" से सम्मानित किया जा चुका है।

नेहा खन्ना का यह चयन न केवल उनकी प्रतिभा और अनुभव की पुष्टि करता है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत की उपस्थिति को भी मजबूत करता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जानी-मानी पत्रकार अंजना मेनन ने लॉन्च किया नया वेंचर, यह होगी खासियत ?>

इस वेंचर की शुरुआत ऐसे समय में की गई है, जब तमाम कॉरपोरेट लीडर्स अपने हितधारकों की बढ़ती अपेक्षाओं के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती का सामना कर रहे हैं।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 November, 2024
Last Modified:
Thursday, 07 November, 2024
Anjana Menon

जानी-मानी पत्रकार अंजना मेनन ने कंपनियों को उनके हितधारकों यानी स्टेकहोल्डर्स की बेहतर समझ और प्रतिक्रियाओं के बारे में जानने के लिए ‘स्टेकहोल्डर परसेप्शन ऑडिट’ (Stakeholder Perception Audit )  नाम से नई सर्विस शुरू की है। यह सर्विस भारत, ब्रिटेन और सिंगापुर की सूचीबद्ध कंपनियों, प्राइवेट इक्विटी फंड्स और वेंचर कैपिटल फर्मों के लिए विशेष रूप से शुरू की गई है।

यह शुरुआत ऐसे समय में की गई है, जब तमाम कॉरपोरेट लीडर्स अपने हितधारकों की बढ़ती अपेक्षाओं के साथ तालमेल बिठाने की चुनौती का सामना कर रहे हैं। मेनन की यह ऑडिट सर्विस कंपनियों को ऐसे महत्वपूर्ण गुणात्मक इनसाइट्स प्रदान करेगी जो उनके स्ट्रैटेजिक निर्णयों को प्रभावित कर सकते हैं।

मेनन के अनुसार, ’यह सर्विस कंपनियों के लीडर्स को उनके हितधारकों की वास्तविक राय बताने के लिए है। इससे उन्हें शेयरधारक मूल्य में वृद्धि और अप्रत्याशित समस्याओं से बचने में मदद मिलेगी।’

इस ऑडिट का मुख्य आकर्षण एक विस्तृत विश्लेषण है, जो कंपनी की स्ट्रैटेजी और प्रबंधन प्रदर्शन के प्रति निवेशकों की सोच को समझने में मदद करता है। यह सेवा प्राइवेट इक्विटी पोर्टफोलियो कंपनियों के लिए छिपे हुए जोखिम और अवसरों को उजागर करने का भी काम करेगी। साथ ही, यह सर्विस विलय और पुनर्गठन जैसी महत्वपूर्ण स्थितियों में 360-डिग्री हितधारक प्रतिक्रिया देने का लक्ष्य रखती है।

यह कदम मेनन के करियर का एक और महत्वपूर्ण पड़ाव है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2014 में ‘कंटेंट पिक्सीज’ (Content Pixies) की स्थापना की थी। तब से इस कंसल्टेंसी के तहत उन्होंने टीवीएस मोटर्स, टाटा ट्रस्ट्स और नीति आयोग जैसे बड़े क्लाइंट्स के साथ काम किया है। उन्होंने विभिन्न मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर डेटा-आधारित स्टोरी कहने की तकनीक से इन कंपनियों को अपनी बात को और प्रभावी ढंग से पहुंचाने में मदद की है।

पत्रकारिता के क्षेत्र में मेनन के अनुभव ने इस नई सेवा को गहराई दी है। एनडीटीवी प्रॉफिट में बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर उनके निष्पक्ष और साहसिक बिजनेस कवरेज के लिए उनकी पहचान है। ‘मिंट’ की संस्थापक संपादकीय टीम में भी उन्होंने अहम भूमिका निभाई और भारत के पहले बर्लिनर-फॉर्मेट बिजनेस पेपर को स्थापित किया। इसके अलावा, लंदन और सिंगापुर में ब्लूमबर्ग न्यूज़ में वरिष्ठ लेखक के रूप में उन्होंने वित्तीय संकट और विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों को कवर किया। वर्तमान में, वह ‘द इकनॉमिक टाइम्स’ के संपादकीय पृष्ठ पर कॉलम के माध्यम से अपने विचार साझा कर रही हैं।

बताया जा रहा है कि मेनन की यह नई पहल कॉरपोरेट इंटेलिजेंस में एक महत्वपूर्ण कमी को पूरा करने का प्रयास है। उनकी यह स्टेकहोल्डर परसेप्शन ऑडिट सर्विस व्यापारिक लीडर्स को ऐसे सूक्ष्म हितधारक इनसाइट्स प्रदान करेगी, जो आज के तेजी से बदलते कारोबारी माहौल में अमूल्य साबित हो सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'एशियानेट न्यूज मीडिया' के COO समर्थ शर्मा ने दिया इस्तीफा, बताई ये वजह ?>

समर्थ शर्मा पिछले चार वर्षों से अधिक समय से एशियानेट के साथ जुड़े हुए थे और जनवरी 2023 में उन्हें COO के पद पर प्रमोशन मिला था।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 November, 2024
Last Modified:
Thursday, 07 November, 2024
samarthsharma454744

'एशियानेट न्यूज मीडिया' के COO समर्थ शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा देने का निर्णय लिया है। खबरों के अनुसार, वह कुछ समय का ब्रेक लेने के लिए कंपनी छोड़ रहे हैं। 

समर्थ शर्मा पिछले चार वर्षों से अधिक समय से एशियानेट के साथ जुड़े हुए थे और जनवरी 2023 में उन्हें COO के पद पर प्रमोशन मिला था। इस भूमिका में, शर्मा एशियानेट की सभी गतिविधियों, वैश्विक राजस्व और साझेदारियों का प्रबंधन कर रहे थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, समर्थ शर्मा ने कहा है कि वह कुछ महीनों का ब्रेक लेकर अपने परिवार के साथ समय बिताना चाहते हैं और फिर अपने करियर के अगले अध्याय की शुरुआत करेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'जियो स्टूडियोज' की अब नई पहचान, लॉन्च किया नया लोगो ?>

इस दीवाली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एंटरटेनमेंट इकाई 'जियो स्टूडियोज' ने केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ही नहीं, बल्कि अपनी नई पहचान के रूप में एक गतिशील लोगो भी लॉन्च किया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 07 November, 2024
Last Modified:
Thursday, 07 November, 2024
JIOStudio84512

दीवाली पर जियो स्टूडियोज का धमाकेदार लॉन्च: भारतीयता का प्रतीक बना नया लोगो**

इस दीवाली, रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की एंटरटेनमेंट इकाई 'जियो स्टूडियोज' ने केवल एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ही नहीं, बल्कि अपनी नई पहचान के रूप में एक गतिशील (मूविंग) लोगो भी लॉन्च किया। नए लोगो के साथ, जियो स्टूडियोज ने अपनी सशक्त और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध कहानी कहने की प्रतिबद्धता को प्रदर्शित किया। इस लॉन्च के साथ, स्टूडियो की नई फिल्म ‘सिंघम अगेन’ का भी प्रीमियर किया गया, जिसने इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड बनाया है।

2018 में अपनी स्थापना के बाद से ही जियो स्टूडियोज ने भारत के तेजी से विकसित हो रहे मनोरंजन जगत में अपनी विशेष पहचान बनाई है। स्टूडियो ने अब तक 100 से अधिक फिल्में और सीरीज तैयार की हैं, जो भारतीय संस्कृति की गहराई और विविधता का जश्न मनाती हैं। 2024 में स्टूडियो ने ‘आर्टिकल 370’, ‘शैतान’, और रिकॉर्ड-ब्रेकिंग फिल्म ‘स्त्री 2’ जैसी सफल फिल्में पेश कीं, जिन्हें देश और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली। इसके अलावा, ‘लापता लेडीज़’ को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री चुना गया है, जिससे जियो स्टूडियोज ने अपने 2024 के पूरे पोर्टफोलियो में 100% सफलता का आंकड़ा छू लिया है।

जियो स्टूडियोज का नया लोगो एक ऊर्जा के गोले से निकलने वाली चिंगारी से शुरू होता है, जो जियो के रूप में प्रकट होती है। यह एक विचार का प्रतीक है, जो पिक्सी डस्ट की तरह मंडला डिज़ाइन में बदलता है, जो संपूर्ण ब्रह्मांड का प्रतीक है। इस डिज़ाइन में भारतीय भाषाओं और संगीत को शामिल किया गया है, जो अंततः एक सुनहरे कमल का रूप ले लेता है। कमल भारतीयता, शुद्धता, सहनशीलता और नवजीवन का प्रतीक है। इसके अंत में जियो स्टूडियोज का लोगो एक शानदार सितार की ध्वनि के साथ उभरता है। सिर्फ दो रंगों, काले और सुनहरे में यह लोगो जियो स्टूडियोज की 'मेक इन इंडिया, शो द वर्ल्ड' की भावना को दर्शाता है।

इस मील के पत्थर पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के मीडिया और कंटेंट व्यवसाय की प्रमुख, ज्योति देशपांडे ने कहा, “2024 हमारे लिए एक अविश्वसनीय साल रहा है, जिसमें हमने ‘स्त्री 2’ और ‘लापता लेडीज़’ जैसी फिल्मों के साथ सफलता पाई। हमारा यह नया लोगो हमारे ब्रांड की भावना और हमारे भारतीय होने का जश्न मनाता है। हमारा उद्देश्य भारतीय विरासत को सलाम करना और सीमाओं को पार कर वैश्विक स्तर पर भारतीय कहानियों को प्रस्तुत करना है।”

जियो स्टूडियोज का यह नया लोगो उनके वैश्विक मंच पर अपनी पहचान को और मजबूत करने का संकेत देता है, जिसमें भारतीयता और नवाचार का अद्वितीय संगम है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए