उदय शंकर का नाम भारतीय मीडिया में किसी परिचय का मोहताज नहीं। JioStar के वाइस चेयरमैन और भारत के सबसे प्रभावशाली मीडिया नेतृत्वकर्ताओं में शुमार, शंकर 16 जुलाई को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। हालांकि उनके आधिकारिक दस्तावेजों में यह तारीख 16 सितंबर दर्ज है।
पिछले तीन दशकों में उन्होंने न केवल भारतीय मीडिया के बदलाव को करीब से देखा है, बल्कि उसका सक्रिय नेतृत्व भी किया है। न्यूजरूम खड़े करने से लेकर अरबों डॉलर के डिजिटल दांव लगाने तक, उनकी नेतृत्व क्षमता ने भारत में कंटेंट देखने, समझने और उससे जुड़ने के पूरे अनुभव को नए मायनों में परिभाषित किया है।
उदय शंकर ने अपने करियर की शुरुआत जी में न्यूज प्रड्यूसर के तौर पर की थी और फिर SAB टेलीविजन (करेंट अफेयर्स), होम टीवी, सहारा समय, आज तक और स्टार न्यूज जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों से होते हुए आगे बढ़े। स्टार न्यूज में वे सीईओ बने और फिर 2007 में उन्होंने Star India की कमान संभाली। उनके नेतृत्व में Star India एक ₹1,600 करोड़ के नेटवर्क से ₹18,000 करोड़ की मीडिया दिग्गज कंपनी बन गया। एक दौर ऐसा भी आया जब Star India (बाद में Disney India) ₹6,000 करोड़ तक का लाभ अर्जित कर रही थी।
मीडिया उद्योग पर Google और Meta जैसे वैश्विक दिग्गजों का दबदबा बढ़ रहा था, लेकिन उदय शंकर की रणनीतिक दृष्टि, स्केल की समझ, कंटेंट की गहराई, संपादकीय सूझबूझ और साहसी निर्णयों ने लगातार नए मानक स्थापित किए।
उनके सबसे साहसी और परिवर्तनकारी निर्णयों में से एक था- इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के वैश्विक ब्रॉडकास्ट और डिजिटल अधिकारों को ₹16,347 करोड़ में खरीदना। उस समय इस दांव को लेकर कई सवाल उठे, लेकिन बाद में यह कदम भारतीय खेल प्रसारण के इतिहास में एक मील का पत्थर बन गया। क्रिकेट को पेश करने, देखने और उससे कमाई करने का ढांचा ही बदल गया और IPL भारत की सबसे मूल्यवान खेल संपत्ति बन गई।
उदय शंकर के नेतृत्व में Star ने Hotstar की शुरुआत की, जो बाद में Disney+ Hotstar बना और भारत के OTT क्षेत्र की परिभाषा बदल दी। आज यह प्लेटफॉर्म JioHotstar के नाम से Reliance-Disney संयुक्त उद्यम का हिस्सा है।
2017 में वे 21st Century Fox Asia के प्रेसिडेंट बने और 2018 में Fox के Disney में विलय के बाद The Walt Disney Company Asia Pacific के प्रमुख बने। उन्होंने स्टार और डिज्नी के एशिया संचालन को एकीकृत करने में अहम भूमिका निभाई।
Disney से 2020 में विदा लेने के बाद 2022 में उन्होंने जेम्स मर्डोक के साथ मिलकर Bodhi Tree की स्थापना की- एक टेक-समर्थित हाई-ग्रोथ क्षेत्रों पर केंद्रित निवेश मंच। इसके तहत उन्होंने रिलायंस और Viacom18 के साथ साझेदारी की और ₹13,500 करोड़ (लगभग $1.78 बिलियन) के निवेश का वादा किया। इसके बाद वे Viacom18 के बोर्ड में शामिल हुए।
फरवरी 2024 में जब रिलायंस, Viacom18 और Disney ने अपने मीडिया संचालन के विलय की घोषणा की, तो JioStar का गठन हुआ, जिसमें Star India और Viacom18 एकसाथ आए। इस नए संयुक्त उद्यम में उदय शंकर को वाइस चेयरमैन बनाया गया, जो उनके लिए Star ब्रैंंड की एक प्रभावशाली वापसी का प्रतीक था।
बोर्डरूम से परे, उदय शंकर की सबसे बड़ी ताकत रही है- दर्शकों की गहरी समझ, कंटेंट और टेक्नोलॉजी पर उनके साहसिक दांव, और मीडिया के भविष्य को देखने की उनकी दृष्टि। इंडस्ट्री का मानना है कि JioStar की शुरुआत के साथ उनका अगला अध्याय शुरू हो चुका है और वो भारत की मीडिया यात्रा में फिर से केंद्रीय भूमिका में हैं।
उदय शंकर FICCI (फिक्की) के पूर्व अध्यक्ष भी रहे हैं। हाल के वर्षों में मीडिया इंडस्ट्री से चुने गए इकलौते शख्स। उनके साथ इस सूची में संगिता रेड्डी, सुभ्रकांत पांडा और ज्योत्सना सूरी जैसे नाम शामिल हैं।
भविष्य की परिकल्पना और उसके अनुरूप रणनीति तैयार करने की उनकी क्षमता लाजवाब रही है। उन्होंने मीडिया में बाहर से प्रतिभाएं लाकर उन्हें विश्वस्तरीय लीडर और उद्यमी में बदला है। उनकी टैलेंट पहचानने की क्षमता उन्हें बाकियों से अलग बनाती है। साथ ही, वे अपने टीम से उच्चतम स्तर की मेहनत कराने के लिए जाने जाते हैं, लेकिन कभी पीठ नहीं मोड़ते, नाकामी में भी उनके साथ खड़े रहते हैं।
आज जब जेम्स मर्डोक और मुकेश अंबानी जैसे दो बड़े बिजनेस लीडर उन पर भरोसा करते हैं और उन्हें साझेदार बनाते हैं, तो यह उनके नेतृत्व कौशल और व्यावसायिक दूरदृष्टि का प्रमाण है।
JioStar के जरिए आने वाले वर्षों में जो संपत्ति निर्माण होगा, वही उदय शंकर की सबसे बड़ी विरासत होगी।
उन्हें Impact Person of the Year और Impact Person of the Decade जैसे प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल चुके हैं, जो मीडिया इंडस्ट्री में असाधारण योगदान के लिए exchange4media समूह द्वारा प्रदान किए जाते हैं।
उनकी यात्रा ने मीडिया जगत में अनेक लीडर गढ़े हैं।
वर्तमान में वे अपनी पत्नी अनुपमा के साथ मुंबई में रहते हैं, जबकि उनकी बेटी अपूर्वा अपने पति फल्गुन राजू (जो UpGrad के को-फाउंडर हैं) के साथ अमेरिका में रहती हैं।
जैसे सूर्य हर दिन एक नई शुरुआत करता है, वैसे ही उदय शंकर हर पड़ाव पर एक नई ऊंचाई छूते हैं। स्क्रिप्ट तैयार है- उनकाी अगला चैप्टर ब्लॉकबस्टर होने वाला है।