एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (exchange4media) ने गर्व से 'एक्सचेंज4मीडिया रेवेन्यू लीडर्स 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' (e4m Revenue Leaders 40under40 Awards) के पहले संस्करण का ऐलान किया है। यह एक अनूठी पहल है जिसका उद्देश्य विभिन्न इंडस्ट्री में उभरते हुए रेवेन्यू लीडर्स की पहचान और उन्हें सम्मानित करना है। इन अवॉर्ड्स के माध्यम से उन 40 युवा प्रोफेशनल्स को सम्मानित किया जाएगा, जो 40 वर्ष की आयु से कम हैं और जिन्होंने अपने ऑर्गनाइजेशन में रेवेन्यू, इनोवेशन और लीडरशिप में उत्कृष्टता हासिल की है।
'एक्सचेंज4मीडिया रेवेन्यू लीडर्स 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' का उद्देश्य उन प्रतिभाशाली प्रोफेशनल्स को पहचान देना है, जो मीडिया और मार्केटिंग की दुनिया में राजस्व (रेवेन्यू) सृजन में अहम भूमिका निभा रहे हैं और इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण बदलाव ला रहे हैं।
युवा लीडर्स को मिलेगा प्रतिष्ठित सम्मान
यह प्रतिष्ठित पुरस्कार उन युवाओं को सम्मानित करता है जिन्होंने बिजनेस की ग्रोथ को नई दिशा दी है और भविष्य के मीडिया और मार्केटिंग परिदृश्य को आकार देने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पहले संस्करण की जूरी के अध्यक्ष होंगे प्रशांत कुमार, सीईओ - साउथ एशिया, ग्रुप एम और डॉ. अनुराग बत्रा, चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड और फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप।
जूरी में शामिल होंगे इंडस्ट्री के दिग्गज
जूरी में मार्केटिंग व ऐडवर्टाइजिंग जगत के प्रमुख एक्सपर्ट्स और प्रतिष्ठित लीडर्स शामिल होंगे, जो आवेदकों की उपलब्धियों का आकलन करेंगे और यह देखेंगे कि उन्होंने राजस्व सृजन में कितना प्रभाव डाला है, अपने संगठन, इंडस्ट्री और समुदाय में किस तरह की सकारात्मक छाप छोड़ी है।
भविष्य के लीडर्स को प्रेरित करने का प्रयास
'एक्सचेंज4मीडिया रेवेन्यू लीडर्स 40 अंडर 40 अवॉर्ड्स' के माध्यम से एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप का उद्देश्य अगली पीढ़ी के बिजनेस लीडर्स को प्रेरित करना है। इन इनोवेटर्स का सम्मान करके, यह पहल इंडस्ट्री के अन्य लोगों को पारंपरिक तरीकों से आगे सोचने, नई तकनीकों को अपनाने और प्रतिस्पर्धी व्यापार वातावरण में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने का प्रयास करती है।
इन पुरस्कारों का आयोजन युवा पेशेवरों के लिए एक मंच प्रदान करेगा, जहां वे अपनी उपलब्धियों को साझा कर सकेंगे और उद्योग में आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा प्राप्त कर सकेंगे।
जूरी में शामिल सदस्य :
प्रशांत कुमार, सीईओ - साउथ एशिया, ग्रुपएम (जूरी चेयर)
अनुराग बत्रा, चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ, BW बिजनेसवर्ल्ड व फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप (जूरी चेयर)
नवल आहूजा, को-फाउंडर, एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप
राज नायक, मैनेजिंग डायरेक्टर, हाउस ऑफ चियर
अविनाश पांडे, पूर्व सीईओ, एबीपी नेटवर्क
अविनाश कौल, चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, नेटवर्क18 (ब्रॉडकास्ट)
राजेश कामत, मैनेजिंग डायरेक्टर, केकेआर का एशियन मीडिया और एंटरटेनमेंट फंड
आशीष सहगल, चीफ ग्रोथ ऑफिसर, डिजिटल और ब्रॉडकास्ट रेवेन्यू, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइज लिमिटेड
सुनीता राजन, मैनेजिंग डायरेक्टर, APAC मीडिया सेल्स और मार्केटिंग, ब्लूमबर्ग मीडिया
सतीश मेनन, चीफ एक्जिक्यूटिव ऑफिसर, पंजाब किंग्स
सीमा महापात्रा, को-फाउंडर, टेन इयर्स यंगर प्रोडक्शंस एलएलपी
राजीव बोएत्रा, एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, एचटी मीडिया लिमिटेड
सुरेश बालकृष्ण, चीफ रेवेन्यू ऑफिसर, द हिंदू ग्रुप
संदीप मेहरोत्रा, हेड ऑफ सेल्स, सोनी पिक्चर्स नेटवर्क इंडिया
सौरव बनर्जी, पूर्व सीईओ, एनडीटीवी
गौरव जीत सिंह, डायरेक्टर एजेंसीज और वीसी पार्टनरशिप्स, इंडिया, मेटा
कपिल शर्मा, डायरेक्टर - ग्रोथ बिजनेस, एमेजॉन ऐड्स
ध्रुव धवन, हेड ऑफ ऐड्स, डिज़्नी+ हॉटस्टार
दीपाली नायर, ग्रुप चीफ मार्केटिंग ऑफिसर, सीके बिड़ला ग्रुप
अजय काकर, हेड - कॉर्पोरेट ब्रांडिंग, अडानी ग्रुप
महेश शेट्टी, हेड ऑफ नेटवर्क सेल्स, वायकॉम18
