केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल्स के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की।
केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को दिल्ली में डिजिटल मीडिया प्लेटफॉर्म्स और यूट्यूब चैनल्स के प्रतिनिधियों के साथ मुलाकात की। दिल्ली के कॉन्स्टीट्यूशन क्लब में आयोजित इस बैठक में उन्होंने इंडस्ट्री से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की और उनसे परेशानियां सुनने के साथ-साथ बेहतरी के लिए सुझाव भी मांगे।
इस दौरान अनुराग ठाकुर के साथ बैठक में ट्रेडिनशनल मीडिया प्लेटफॉर्म्स जैसे- बेनेट कोलमैन एंड कंपनी लिमिटेड, एचटी मीडिया, इंडिया टुडे ग्रुप और नेटवर्क18 के डिजिटल प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों के साथ-साथ 'द लल्लनटॉप', 'द फ्रस्ट्रेटेड इंडिया' और 'ऑप इंडिया' जैसे डिजिटल चैनल्स समेत यूट्यूब चैनल्स निशा मधुलिका, खबर इंडिया, जन की बात और क्विक रिस्पॉन्स टीम आदि के प्रतिनिधि भी शामिल हुए।
बैठक के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा, ‘मंत्रालय तेजी से बढ़ते डिजिटल न्यूज पारिस्थितिकी तंत्र (digital news ecosystem) में प्रमुख हितधारकों (stakeholders) के साथ चर्चा करने के लिए लंबे समय से योजना बना रहा है, ताकि इंडस्ट्री को सपोर्ट करने के लिए नीतियों और मैकेनिज्म को इस तरह से तैयार किया जा सके कि नए कंटेंट क्रिएटर्स और युवा पत्रकारों की रचनात्मकता और इनोवेशन पर अंकुश न लगे।’
बैठक में मौजूद प्रतिनिधियों ने डिजिटल प्लेटफॉर्म और यूट्यूब चैनल्स को प्रभावित करने वाले व्यापक स्पेक्ट्रम में सरकार से नीतिगत हस्तक्षेप की मांग की, लेकिन उनकी प्रमुख चिंताएं तीन प्रमुख पहलुओं- recognition, accreditation और advertising को लेकर ज्यादा थीं। इसके अलावा बैठक में ट्विटर, फेसबुक और यूट्यूब के लिए मध्यस्थता का मुद्दा भी उठा।
इन प्रतिनिधियों का यह भी कहना था कि युवा और छोटे आकार के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पत्रकारों के सामने मान्यता की कमी आती है, जिससे अक्सर उन्हें ग्राउंड रिपोर्टिंग करते समय पुलिस समेत तमाम विभागों के सामने परेशानी का सामना करना पड़ता है। उन्होंने मांग की कि इसके लिए सरकार से संबद्ध एक ट्रिब्यूनल होना चाहिए, जिसमें वे खुद को पत्रकार के रूप में पंजीकृत कर सकें और हिंसा वाली जगहों पर आसान पहुंच के लिए प्रेस कार्ड प्राप्त कर सकें। इसके अलावा तमाम सरकारी कार्यक्रमों और प्रेस वार्ता में प्रवेश कर सकें।
पत्रकारों के एक वर्ग ने सरकार द्वारा पंजीकरण या मान्यता दिए जाने की आवश्यकता पर भी सवाल उठाया और कहा कि यदि सरकार ऐसे पत्रकारों को इस तरह की शक्ति देती है तो कई इसका दुरुपयोग भी कर सकते हैं। कई पत्रकारों ने छोटे चैनल्स के लिए मान्यता की मांग करते हुए कहा कि बड़े मीडिया घरानों के लिए अपनी डिजिटल टीमों को मान्यता दिलाना आसान है। पत्रकारों, विशेष रूप से यूट्यूब और डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के पत्रकारों ने विज्ञापन राजस्व की कमी के बारे में भी शिकायत की।
बैठक में अनुराग ठाकुर ने आश्वासन दिया कि मंत्रालय इन सभी शिकायतों/सुझावों को ध्यान में रखेगा और इंडस्ट्री को आगे बढ़ने में मदद करने के लिए आवश्यक नीतियां तैयार करेगा। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि मीडिया आगे बढ़ाने में इस तरह की बैठकें बहुत महत्वपूर्ण हैं। हम निश्चित रूप से कुछ हफ्तों में इस तरह की कवायद करेंगे और ज्यादा सुझावों के लिए अधिक लोगों को शामिल करने का प्रयास करेंगे। मंत्रालय निश्चित रूप से इंडस्ट्री को सपोर्ट देने के लिए आवश्यक नीति और अन्य ऐसे फ्रेमवर्क बनाने पर काम करेगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मधोक को जुलाई 2018 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वह ‘स्टार टीवी नेटवर्क’ (Star TV Network) में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट थे। ‘स्टार नेटवर्क’ के साथ मधोक की यह दूसरी पारी थी।
निखिल मधोक ने ‘हॉटस्टार’ (Hotstar) में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। वह यहां पर एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट और हेड ऑफ ऑरिजिनल कंटेंट के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
बता दें कि मधोक को जुलाई 2018 में यह जिम्मेदारी दी गई थी। इससे पहले वह ‘स्टार टीवी नेटवर्क’ (Star TV Network) में एग्जिक्यूटिव वाइस प्रेजिडेंट थे। ‘स्टार नेटवर्क’ के साथ मधोक की यह दूसरी पारी थी।
अपने इस्तीफे के बारे में मधोक का कहना है, ‘शुरू से ही हॉटस्टार स्पेशल्स का निर्माण करना मेरे पेशेवर जीवन के सबसे सुखद और संतोषजनक अनुभवों में से एक रहा है। डिज्नी+हॉटस्टार की शानदार वृद्धि में इन शो का काफी योगदान था, लेकिन हमारे लिए सबसे अच्छा गिफ्ट दर्शकों से प्राप्त प्यार और प्रशंसा थी। मैं अपने नए सफर को लेकर बहुत उत्साहित हूं और जल्द ही अपने अगले कदम के बारे में जानकारी शेयर करूंगा।’
‘दिल्ली यूनिवर्सिटी’ (DU) से ग्रेजुएट निखिल मधोक ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट’ (IIM) बेंगलुरु से एमबीए (मार्केटिंग) किया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में इस तरह के न्यूज पोर्टल्स के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जांच कर प्रशासन ने इन्हें प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है।
फेक न्यूज के बढ़ते मामलों को लेकर चिंतित जम्मू कश्मीर प्रशासन ने मंगलवार को रामबन जिले में संचालित सात न्यूज पोर्टल्स को बैन कर दिया है। इन न्यूज पोर्टल्स पर फर्जी समाचारों को फैलाने और सरकार की छवि खराब करने का आरोप है।
जिले में जिन सात न्यूज पोर्टल्स को बैन किया गया है, उनमें United News Urdu, VD News, News Verse India, Current News of India, News Bureau of India, Today News Line और CHRT News शामिल हैं।
इन न्यूज पोर्टल्स के खिलाफ प्रतिबंध का यह आदेश रामबन के जिला मजिस्ट्रेट मुसरत इस्लाम द्वारा जारी किया गया है। इसके साथ ही डीएम ने रामबन के एसएसपी को प्रतिबंध आदेश को अक्षरश: लागू करने और जिला सूचना अधिकारी को अन्य फर्जी न्यूज पोर्टल्स के संचालन पर कड़ी निगरानी रखने के लिए कहा है, जिन्हें जांच के बाद प्रतिबंधित किया जाएगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जिले में इस तरह के न्यूज पोर्टल्स के खिलाफ प्रशासन को लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद जांच कर प्रशासन ने इन्हें प्रतिबंधित करने का आदेश दिया है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस नए चैनल की कमान जानी-मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप के हाथों में होगी।
‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह के हिंदी न्यूज चैनल ‘आजतक‘ (AajTak) ने डिजिटल प्लेटफॉर्म्स के लिए ‘आजतक2‘ (AajTak 2) चैनल लॉन्च करने की घोषणा की है। ‘आजतक2‘ की कमान ‘आजतक 1’ की सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर और जानी-मानी न्यूज एंकर अंजना ओम कश्यप के हाथों में होगी। इस बारे में ‘इंडिया टुडे’ समूह की वाइस चेयरपर्सन कली पुरी ने एक स्टेटमेंट भी जारी किया है।
अपने स्टेटमेंट में कली पुरी का कहना है, ‘आजतक2 रैखिक माध्यम (linear medium) की सीमाओं से परे आजतक1 को स्थिरता प्रदान करेगा। इसके द्वारा आजतक ब्रैंड को अधिक समाचारों को लाने का मौका मिलेगा।‘
इसके साथ ही कली पुरी ने अपने स्टेटमेंट में यह भी कहा है, ‘न्यूज के मामले में हम हमेशा से देश के लोगों की पसंद रहे हैं और डिजिटल के इस तरह के अवसर हमें युवा दर्शकों के लिए न्यूज का समानांतर चैनल बनाने का मौका देते हैं। आजतक2 फिलहाल aajtak.in और आजतक के डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध होगा।’
स्टेटमेंट में कहा गया है, ‘अंजना आजतक1 में अपनी वर्तमान जिम्मेदारियों के अलावा आजतक2 की अगुआई करेंगी। मुझे उम्मीद है कि उनका अनुभव, उत्साह और खबरों की समझ हमें एक और नायाब चैनल बनाने में मदद करेगा। अपनी नई भूमिका में वह सुप्रिय प्रसाद को रिपोर्ट करेंगी। आजतक2 मेरा अपना प्रोजेक्ट है और मैं आश्वस्त हूं कि अंजना इसे सबसे तेज मोड में आगे ले जाएंगी।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।युवा पत्रकार अमित कुमार ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) को अलविदा कह दिया है। वह करीब एक साल से ‘जी बिजनेस’ (हिंदी) वेबसाइट में बतौर सीनियर सब एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
युवा पत्रकार अमित कुमार ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) को अलविदा कह दिया है। वह करीब एक साल से ‘जी बिजनेस’ (हिंदी) वेबसाइट में बतौर सीनियर सब एडिटर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। अमित कुमार ने अब अपने नए सफर की शुरुआत आठ भाषाओं में न्यूज कंटेंट उपलब्ध कराने वाले वेब पोर्टल ‘वनइंडिया’ (www.oneindia.com) के साथ की है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में अमित कुमार ने बताया कि उन्होंने अब बिजनेस की खबरों को छोड़कर खेल पत्रकारिता पर फोकस करने का फैसला लिया है। अमित कुमार के अनुसार, वह पहले भी खेल पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं। आने वाले दिनों में खेल से संबंधित कई बड़े इवेंट्स आने को हैं, ऐसे में वह अपने इस फैसले को करियर के लिहाज से सही मानते हैं।
मूल रूप से दरभंगा (बिहार) के रहने वाले अमित कुमार करीब छह साल से पत्रकारिता में सक्रिय हैं। उन्होंने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत ‘प्रजातंत्र लाइव’ अखबार से की थी। इसके बाद वह अखबार की वेबसाइट में आ गए थे। ‘जी बिजनेस’ से पहले अमित कुमार ‘लोकमत न्यूज’ में कंटेंट एग्जिक्यूटिव के तौर पर काम कर चुके हैं।
अमित कुमार पूर्व में करीब ढाई साल तक ‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता .कॉम’(jansatta.com) में भी अपनी पारी खेल चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से अमित कुमार को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।विनीत नायर इससे पहले ’माइंडशेयर इंडिया’ में वाइस प्रेजिडेंट (Client Leadership & Planning) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
‘एमेजॉइन इंडिया’ (Amazon India) से आ रही एक बड़ी खबर के अनुसार, विनीत नायर ने यहां मीडिया हेड के रूप में जॉइन किया है। विनीत नायर मीडिया इंडस्ट्री से 15 साल से ज्यादा समय से जुड़े हुए हैं। उन्हें ट्रेडिशनल मीडिया, ब्रैंड डेवलपमेंट, मीडिया प्लानिंग, बॉयिंग और स्ट्रैटेजी का काफी अनुभव है।
अपनी नियुक्ति के बारे में विनीत नायर ने एक लिंक्डइन पोस्ट में लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैंने एमेजॉइन इंडिया में मीडिया हेड के रूप में जॉइन किया है। मुझे यहां करीब एक हफ्ता हो गया है और सभी लोग मेरा स्वागत कर रहे हैं। मैं यहां की प्रतिभाशाली टीम के साथ फिर से काम करने को लेकर काफी उत्सुक हूं।’
विनीत नायर इससे पहले ’माइंडशेयर इंडिया’ में वाइस प्रेजिडेंट (Client Leadership & Planning) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। विनीत नायर ने मीडिया प्लानिंग और बॉयिंग में अपने करियर की शुरुआत ‘Lodestar’ के साथ की थी। पूर्व में भी वह ‘एमेजॉन’ के साथ काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डेढ़ दशक से ज्यादा के करियर में प्रत्यूष रंजन तमाम मीडिया संस्थानों में महत्वपूर्ण पदों पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
वरिष्ठ पत्रकार प्रत्यूष रंजन ने जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा दे दिया है। वह इस संस्थान से करीब साढ़े तीन साल से जुड़े हुए थे। प्रत्यूष रंजन ने 'जागरण न्यू मीडिया' जनवरी 2019 में बतौर सीनियर एडिटर जॉइन किया था। बाद में उन्हें प्रमोट कर पहले एग्जिक्यूटिव एडिटर और फिर मैनेजिंग एडिटर की जिम्मेदारी सौंपी गई थी।
यहां वह 'जागरण डॉट कॉम' (jagran.com) हिंदी में realtime verticals का नेतृत्व कर रहे थे। इसके अलावा वह इसी समूह की वेबसाइट 'विश्वासन्यूज़ डॉट कॉम ' (vishvasnews.com) से भी जुड़े हुए थे। बता दें कि प्रत्यूष ‘जीएनआई इंडिया ट्रेनिंग नेटवर्क’ (GNI India Training Network) के फैक्ट चेकर भी हैं। समाचार4मीडिया से बातचीत में प्रत्यूष रंजन ने बताया कि वह जल्द ही अपनी नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं। जल्द ही वह वहां जॉइन कर इसके नाम का खुलासा करेंगे।
मूल रूप से सिवान (बिहार) के रहने वाली प्रत्यूष रंजन को मीडिया में काम करने का करीब 18 साल का अनुभव है। इस दौरान वह लंबे समय तक डिजिटल मीडिया में ही रहे हैं। हालांकि, उन्होंने शुरू में प्रिंट और टीवी में भी काम किया है, लेकिन उनकी वह पारी काफी संक्षिप्त रही है। प्रत्यूष रंजन की हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं पर अच्छी पकड़ है और उन्होंने दोनों भाषाओं में ही विभिन्न मीडिया संस्थानों में अपनी भूमिका निभाई है।
'जागरण न्यू मीडिया' में अपनी पारी शुरू करने से पहले प्रत्यूष ‘इंडिया टीवी’ के डिजिटल प्लेटफॉर्म में बतौर एडिटर (न्यूज) अपनी भूमिका निभा चुके हैं। इसके अलावा वह हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ की डिजिटल विंग के एडिटर भी रह चुके हैं।
’न्यूज नेशन’ से जुड़ने से पहले प्रत्यूष ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ डिजिटल (hindustantimes.com) में न्यूज एडिटर के तौर पर कार्यरत थे। उन्होंने यहां लगभग पांच वर्षों तक (2011 से 2016 तक) अपना योगदान दिया। वह वर्ष 2011 में इसके डिप्टी न्यूज एडिटर बने थे। प्रत्यूष इसके अतिरिक्त ‘भास्कर ग्रुप‘ की ऑनलाइन विंग, ‘इंस्टाब्लॉग्स नेटवर्क‘ और ‘ईटीवी न्यूज‘ में काम कर चुके हैं।
पत्रकारिता में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) के इस्तेमाल को लेकर प्रत्यूष रंजन ‘लंदन स्कूल ऑफ इकनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस’ के साथ एक प्रोजेक्ट पर भी काम कर चुके हैं। करीब छह महीने चले इस प्रोजेक्ट के लिए भारत से चुने जाने वाले वह एकमात्र पत्रकार थे। इसके अलावा वह पिछले दिनों यूनाइटेड स्टेट्स के हवाई में ईस्ट वेस्ट सेंटर द्वारा आयोजित इंटरनेशनल मीडिया कॉन्फ्रेंस में पीस जर्नलिज्म और मिसइंफॉर्मेशन के डिस्कशन में पैनलिस्ट स्पीकर के तौर पर शामिल हो चुके हैं।
पढ़ाई लिखाई की बात करें तो बिहार से अपनी स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से ग्रेजुएशन और यहीं से पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के साउथ कैंपस से मास्टर्स इन मास कम्युनिकेशन की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से प्रत्यूष रंजन को उनकी आगामी पारी के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘जागरण न्यू मीडिया’ के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा, 'हमने कंटेंट और तकनीक में निवेश कर एक सुरक्षित माहौल तैयार किया है जो बेहतर प्रगति के लिए जरूरी है।'
जागरण प्रकाशन के डिजिटल विंग ‘जागरण न्यू मीडिया’ ने 100 मिलियन यूजर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। ‘जागरण न्यू मीडिया’ का दावा है कि वह इसी के साथ टॉप 10 न्यूज पब्लिशिंग कैटेगोरी में शामिल हो गया है और इसके साथ ही 19 प्रतिशत ग्रोथ दर्ज हुई है।
ये 100 मिलियन यूजर्स का मार्क न्यूज और इंफॉर्मेशन कैटेगरी में आया है जिसमें से 100.60 मिलियन यूनीक विजिटर्स, 384 मिलियन टोटल व्यूज और 485 मिलियन मिनट टाइम स्पेंड रिकॉर्ड हुआ है।
वहीं, इसी के साथ ही ‘जागरण न्यू मीडिया’ ने यूनीक विजिटर्स के मामले में 4% की एनुअल ग्रोथ रजिस्टर की है और भारत के टॉप 10 संस्थानों में अपनी जगह बरकरार रखी।
ग्रोथ के बारे में बात करते हुए ‘जागरण न्यू मीडिया’ के सीईओ भरत गुप्ता ने कहा, ‘कंटेंट, तकनीक और नीति किसी भी नए युग की मीडिया कंपनी के लिए नए बिल्डिंग ब्लॉक हैं। हमारा मिशन तथ्यात्मक और विश्वसनीय कंटेंट तैयार करना है, जो बेहतर स्वास्थ्य, बेहतर शिक्षा और बेहतर ग्रोथ की दिशा में ज्ञान, सूचना और पॉइंट ऑफ व्यू के माध्यम से नए भारत को सक्षम और सशक्त बनाता है, जिससे एक प्रोग्रेसिव और प्रगतिशील समाज बनता है। हमने कंटेंट और तकनीक में निवेश कर एक सुरक्षित और ध्यान देने योग्य माहौल तैयार किया है जो प्रॉडक्ट के हिस्से से बेहतर प्रगति के लिए जरूरी है। हम डेटा मैनेजमेंट प्रोटोकॉल के जरिए डिजिटल एक्सपैंशन की कोशिश में लगे हैं जिससे कुकी फेडआउट के बाद भी ग्रोथ बरकरार रहे।’
उन्होंने आगे कहा, ‘न्यूज/ इंफॉर्मेशन कैटेगरी में वित्त वर्ष 2021-22 में गिरावट देखी गई। हमारे एल्गोरिदम चेंज से न्यूज ईकोसिस्टम को ज्यादा एक्सपर्ट आधारित, ऑथोरिटेटिव और विश्वसनीय बनाया गया और इसके अलावा, पोस्ट यूपी इलेक्शन ट्रैफिक इस ड्रॉप का एक अहम कारण था। 10 में से 8 एनुअल इनफॉर्मेशन कंपनियों ने बहुत ज्यादा एनुअल डिग्रोथ देखी। हमारी ऑडियंस फर्स्ट स्ट्रैटेजी के चलते हमारे पास अलग-अलग प्रॉडक्ट्स अलग ऑडियंस सेगमेंट के लिए थे, जिनके कारण ‘जागरण न्यू मीडिया’ ने ग्रोथ देखी। कुल मिलाकर, हम एक स्केलेबल और टिकाऊ बिजनेस मॉडल के जरिए अगले बिलियन यूजर्स के लिए कमर कस रहे हैं।’
वहीं, ‘जागरण न्यू मीडिया’ के चीफ रेवेन्यू ऑफिसर गौरव अरोड़ा ने कहा, 'हम फेस्टिव सीजन के लिए पूरी तरह से तैयार हैं और इस साल एक्शन से भरपूर सीजन की उम्मीद है। जागरण में हमारा प्राथमिक लक्ष्य सभी विधाओं में नवीन समाधानों के साथ अपने विज्ञापनदाताओं तक पहुंचना है। सेगमेंट अप्रोच से पहले भी परिणाम मिले हैं और वर्तमान में हम अपनी समग्र राजस्व योजना के हिस्से के रूप में ऑटो, टेक, लाइफस्टाइल, एफएमसीजी और गेमिंग श्रेणियों में उच्च लक्ष्य बना रहे हैं। हम नए उत्पाद और आईपी सक्षम ब्रैंड समाधान पेश कर रहे हैं जो सामान्य से बाहर हैं।’
उन्होंने आगे कहा, ‘जागरण न्यू मीडिया के पास मीडिया और प्रकाशन श्रेणी के तहत पेशकशों की एक श्रृंखला है और न्यूज व इन्फॉर्मेशन कैटेगरी के अंदर कंपनी का फ्लैगशिप ब्रैंड Jagran.com आगे अपनी लीडरशिप पोजीशन और नियमित ग्रोथ को यूजर्स, पेज व्यूज और टाइम स्पेंड के रूप में बरकरार रखेगा। इसने 44.61 मिलियन कुल यूनीक विजिटर्स, 166 मिलियन टोटल व्यूज और 229 मिलियन टोटल मिनट्स तक रीच प्राप्त कर ली है।’
‘जागरण न्यू मीडिया’ का दावा है कि एजुकेशन कैटेगरी में JagranJosh.com की सक्सेस बरकरार है और 43.79 टोटल यूनीक विजिटर्स, 124 मिलियन टोटल व्यूज और 140 मिलियन मिनट टाइम स्पेंड रजिस्टर कर कुल यूनीक विजिटर्स के मामले में 98% ग्रोथ, कुल व्यूज के मामले में 86% ग्रोथ और कुल समय (मिनट्स) के मामले में 87% ग्रोथ रजिस्टर कर ली है और JagranJosh.com ने 138% की एनुअल ग्रोथ यूनीक विजिटर्स में, 167% की ग्रोथ टोटल व्यूज में और 171% की ग्रोथ टोटल मिनट्स में रजिस्टर कर ली है।
वहीं, हेल्थ सेगमेंट में Onlymyhealth.com ने अपनी लीडरशिप बरकरार रखी है और इंडियन हेल्थ इन्फॉर्मेशन कैटेगरी में 7.09 मिलियन टोटल यूनीक विजिटर्स, 11 मिलियन टोटल व्यूज, 13 मिलियन मिनट टाइम स्पेंड रजिस्टर कर 30% मासिक ग्रोथ यूनीक विजिटर्स के मामले में, 41% टोटल व्यूज के मामले में और 30% टोटल मिनट के मामले में रजिस्टर की। ऐसे ही एनुअल ग्रोथ की बात करें तो हेल्थ सेक्शन में 95% टोटल यूनीक विजिटर्स, 23% टोटल व्यूज और 28% बढ़त टोटल मिनट टाइम में मिली।
‘जागरण न्यू मीडिया’ द्वारा किए गए दावे के मुताबिक, महिला और लाइफस्टाइल सेक्शन में HerZindagi.com इस कैटेगरी का लीडर है और 28 मिलियन टोटल व्यूज, 31 मिलियन टोटल मिनट्स और 18.22 मिलियन टोटल यूनीक विजिटर्स के साथ खड़ा है। जेएनएम ने अपनी वीडियो प्रेजेंस भी बरकरार रखी है और 67.18 मिलियन वीडियो व्यूज के साथ 120% की ग्रोथ अकेले जून 22 में पाई है। (Source: YT analytics)
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इंडिया टुडे ग्रुप ने डिजिटल न्यूज की दुनिया में अपना एक और कदम बढ़ा दिया है।
इंडिया टुडे ग्रुप ने डिजिटल न्यूज की दुनिया में अपना एक और कदम बढ़ा दिया है। दरअसल, इंडिया टुडे ग्रुप ने गुजरात में एक डिजिटल प्लेटफॉर्म लॉन्च किया है, जोकि ‘गुजराततक’ (www.gujarattak.in) के नाम से जाना जाएगा।
मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को अहमदाबाद में इस बेवसाइट को लॉन्च किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात ने 'सबका साथ, सबका विकास' सूत्र को चरितार्थ किया और कोरोना महामारी के समय में भी विकास की रफ्तार को बरकरार रखा है।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि गुजरात को 20 वर्षों तक नरेंद्र मोदी का नेतृत्व और मार्गदर्शन मिला और उन्होंने विकास की नींव रखी। इसके परिणामस्वरूप आज पानी, स्वास्थ्य, सड़क, कन्या शिक्षा, कृषि और औद्योगिक विकास समेत सभी क्षेत्रों में गुजरात ने विकास किया है. उन्होंने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने अनेक परियोजनाओं के जरिए गांव-गांव तक बिजली और सड़क पहुंचाई है। पटेल ने विश्वास जताया कि सबका साथ और सबका प्रयास से गुजरात अग्रसर है और आगे भी रहेगा।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलन से राज्य की विश्व स्तर पर पहचान स्थापित हुई है और आज विदेशी पूंजी निवेश के मामले में गुजरात देश में अव्वल है। भारत की अर्थव्यवस्था में गुजरात का हिस्सा 8.36 फीसदी है और सरकार इसे 10 फीसदी तक पहुंचाने के रोडमैप के साथ आगे बढ़ रही है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया या टीवी चैनल के कंटेंट (सामग्री) पर टिप्पणी करने का अधिकार संविधान के तहत अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कहा कि सोशल मीडिया या टीवी चैनल के कंटेंट (सामग्री) पर टिप्पणी करने का अधिकार संविधान के तहत अभिव्यक्ति की आजादी का हिस्सा है। कोर्ट ने कहा कि यह जनता के हित में होगा कि प्रत्येक प्रसारक को दूसरों द्वारा बनाए गए कार्यक्रमों के संबंध में भी आलोचना और समीक्षा का अधिकार है।
न्यायमूर्ति आशा मेनन ने कहा कि सूचना के व्यापक प्रसार से एक बेहतर जानकार समाज का निर्माण होगा और टिप्पणी करने का अधिकार राष्ट्रीय सुरक्षा, लोक व्यवस्था और मानहानि के लिए खतरे के संबंध में संविधान के तहत उचित प्रतिबंधों के अधीन होना चाहिए।
कोर्ट ने कहा कि बेशक, निजता और प्रतिष्ठा के अधिकार का उल्लंघन टिप्पणी करने की स्वतंत्रता की आड़ में नहीं किया जा सकता है। राय व्यक्त करने का अधिकार स्वतंत्र रूप से सबको उपलब्ध होना चाहिए।
कोर्ट एक मीडिया हाउस द्वारा ऑनलाइन न्यूज पोर्टल ‘न्यूजलॉन्ड्री’ के खिलाफ याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें आरोप था कि न्यूज पोर्टल अपनी सामग्री के माध्यम से मीडिया हाउस के समाचार प्रसारण और एंकर का मजाक बना रहा था और बदनाम कर रहा था।
हाई कोर्ट ने शुक्रवार को वादी मीडिया हाउस को कोई अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया और अंतरिम रोक के उसके आवेदन को खारिज कर दिया।
कोर्ट ने कहा, ‘यह कोर्ट स्वीकार करेगी कि सोशल मीडिया या टीवी चैनलों पर बनाई गई सामग्री पर टिप्पणी करने के अधिकार को भी अनुच्छेद 19(1)(ए) के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार के एक पहलू के रूप में मान्यता दी जानी चाहिए।’
कोर्ट ने कहा कि अंतरिम रोक ऐसे समय मांगी गई है, जब प्रतिद्वंद्वी दावों को उनके गुणदोष के आधार पर निर्धारित किया जाना बाकी है।
उसने कहा, ‘अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में व्यंग्य की कला शामिल होगी, यह स्पष्ट होना चाहिए कि जो पेश किया जा रहा था, वह वास्तव में व्यंग्य है। यह स्वयं स्पष्ट होना चाहिए और उसके स्वरूप से कभी भी कॉपीराइट उल्लंघन या मानहानि या अपमान का मामला नहीं हो सकता है। व्यंग्य की व्याख्या नहीं की जा सकती है, अन्यथा यह अपना विशिष्ट अंदाज खो देगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में जल्द ही लॉन्च होने वाले नए चैनल ‘भारत24’ से लोगों के जुड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस कड़ी में अब टीम के साथ दो नए नाम और जुड़ गए हैं
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में जल्द ही लॉन्च होने वाले नए चैनल ‘भारत24’ से लोगों के जुड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। इस कड़ी में अब टीम के साथ दो नए नाम और जुड़ गए हैं, जिनमें पहला नाम है विवेक भंडारी और दूसरा नाम है राज वर्मा का।
कई हिंदी न्यूज चैनलों में काम कर चुके सीनियर वीडियो एडिटर विवेक भंडारी ने अब नई पारी ‘भारत24’ से की है। भंडारी यहां बतौर वीडियो एडिटिंग हेड के तौर पर टीम को लीड करेंगे। इससे पहले वे ‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में वीडियो एडिटिंग टीम को लीड कर रहे थे।
‘दैनिक भास्कर’ से पहले विवेक भंडारी ने ‘जी हिन्दुस्तान’ में 2 वर्षों तक सेवाएं दीं और यहां भी एडिटिंग टीम को लीड करने का काम किया।
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले विवेक भंडारी ने अपनी करियर की शुरुआत ‘टोटल टीवी’ से की थी और अपनी पढाई के दौरान ही नौकरी करने लगे थे। ‘जी हिन्दुस्तान’ से पहले वे ‘एबीपी’ में एक लंबी पारी खेल चुके हैं।
वहीं दूसरी तरफ, नए चैनल ‘भारत24’ की ग्राफिक्स की टीम को संभालने के लिए राज वर्मा को ग्राफिक्स हेड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले राज ‘दैनिक भास्कर’ (डिजिटल) के लिए ग्राफिक्स टीम देखते थे। जबकि ‘दैनिक भास्कर’ से पहले राज ‘ETV’, ‘इंडिया न्यूज’, ‘जी हिन्दुस्तान’ के लिए काम कर चुके हैं। राज ने अपने करियर की शुरुआत नेशनल चैनल ‘न्यूज24’ में बतौर ग्राफिक्स डिजाइनर के तौर पर की थी।
बता दें राज वर्मा का पैतृक गांव यूपी के जौनपुर में है, लेकिन शुरू से ही वे परिवार के साथ गाजियाबाद में रहते हैं। उन्होंने स्कूली पढ़ाई भी यहीं से की है। उन्होंने MAAC संस्थान से ग्राफिक्स की टेक्निकल पढाई पूरी की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।