पिछले एक साल में पोर्टल के वीडियो व्यूज में भी दस गुना का इजाफा देखने को मिला है
‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ (Asianet News Network) की डिजिटल शाखा ‘एशियानेटन्यूज.कॉम’ (asianetnews.com) ने इस साल सितंबर के महीने में मंगलवार तक एक बिलियन से ज्यादा पेजव्यूज दर्ज किए हैं। अंग्रेजी, हिंदी, बांग्ला, मलयालम, तेलुगू, तमिल और कन्नड़ समेत सात भाषाओं वाले इस डिजिटल प्लेटफॉर्म की पिछले एक साल में जबर्दस्त ग्रोथ हुई है। पिछले तीन साल में साल दर साल (Y-o-Y) में इसका ग्रोथ रेट 100 प्रतिशत से ज्यादा बना हुआ है।
(ComScore Mobile Metrix Ranking July 2020) के अनुसार, सितंबर 2019 के मुकाबले ‘एशियानेटन्यूज.कॉम’ के यूजर बेस में ढाई गुना और मंथली पेज व्यूज में तीन गुना ग्रोथ हुई है और यह देश के टॉप 10 डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स के क्लब में शामिल हो गया है। पिछले एक साल में इस प्लेटफॉर्म पर वीडियो व्यूज में भी 10 गुना का इजाफा हुआ है। यही नहीं, सोशल मीडिया चैनल्स जैसे-यूट्यूब और फेसबुक पर इसके सबस्क्राइबर्स की संख्या भी दोगुनी हो गई है।
इस बारे में ‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ (Asianet News Network) के सीईओ अभिनव खरे का कहना है, ‘एशियानेटन्यूज.कॉम के एक बिलियन मंथली पेज व्यूज डिजिटल क्रांति की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। देश के नंबर 1 डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म बनने की हमारी यात्रा में इस निर्णायक मोड़ पर पहुंचने के लिए मैं अपने पाठकों, रीडर्स, एजेंसियों और अन्य स्टेकहोल्डर्स का दिल से आभारी हूं, जिन्होंने हमारे ऊपर इतना भरोसा जताया। हम भरोसा दिलाते हैं कि अपनी तरफ से लगातार श्रेष्ठ प्रदर्शन करना जारी रखेंगे।’
‘एशियानेट न्यूज नेटवर्क’ के एग्जिक्यूटिव चेयरमैन राजेश कालरा का कहना है, ‘ऐसे समय में एशियानेट न्यूज परिवार का हिस्सा बनने पर मैं काफी उत्साहित हूं, जब डिजिटल विंग ने यह खास मुकाम हासिल किया है। चाहे टीवी हो, रेडियो हो और डिजिटल हो, एशियनेट न्यूज नेटवर्क लगातार ग्रोथ कर रहा है। हमने कई नेशनल इंग्लिश ब्रैंड्स को रीजनल होते हुए देखा है, लेकिन एशियानेट न्यूज नेटवर्क के रूप में हम रीजनल ब्रैंड से नेशनल की ओर बढ़ेंगे।’
निमिषा पांडे इससे पहले नेटफ्लिक्स में डायरेक्टर (International Originals) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) ने निमिषा पांडे को अपने डिजिटल एंटरटेनमेंट प्लेटफॉर्म ‘ZEE5’ (Zee5) का हेड (Hindi Originals) नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह ZEE के प्रेजिडेंट (कंटेंट और इंटरनेशनल मार्केट्स) पुनीत मिश्रा को रिपोर्ट करेंगी। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता लेखक और निर्देशक निमिषा पांडे इससे पहले नेटफ्लिक्स में डायरेक्टर (International Originals) के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
कंपनी ने 21 अक्टूबर 2020 को जारी एक आधिकारिक बयान में विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर अपने व्युअर्स को सार्थक और आकर्षक कंटेंट देना जारी रखने के लिए इंटीग्रेटिड कंटेंट टीम के गठन की घोषणा की थी। निमिषा की नियुक्ति इसी उद्देश्य के तहत की गई है।
इस भूमिका में निमिषा के पास ZEE5 के लिए बेहतर ऑरिजिनल कंटेंट तैयार करने की जिम्मेदारी होगी। बता दें कि निमिषा ने टेलिविजन के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत बतौर क्रिएटिव एग्जिक्यूटिव की थी। वर्ष 2017 में ALTBalaji की लॉन्चिंग के साथ वह डिजिटल क्षेत्र में आ गई थीं।
‘फिल्म एंड टेलिविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया’ (FTII) की छात्रा रह चुकीं निमिषा को एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में काम करने का 17 साल से ज्यादा का अनुभव है। निमिषा पूर्व में 4 Lions Films और Firework Productions जैसे प्रमुख प्रॉडक्शन हाउसेज के साथ भी जुड़ी रही हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।बताया जाता है कि डिजिटल मीडिया में सेल्फ रेगुलेशन का मुद्दा इस महीने उच्च स्तर पर उठाया गया था।
सूचन-प्रसारण मंत्रालय (MIB) नेटफ्लिक्स, एमेजॉन प्राइम और हॉटस्टार सहित देश में चलने वाले तमाम ओवर द टॉप (ओटीटी) प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स के स्व-नियमन (सेल्फ रेगुलेशन) के लिए एक कानून बनाने जा रहा है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कानून ओटीटी और डिजिटल न्यूज प्लेटफॉर्म्स के सेल्फ रेगुलेशन के लिए एक फ्रेमवर्क को परिभाषित करेगा और संवेदनशील कंटेंट व फेक न्यूज जैसी समस्याओं का समाधान करेगा। बताया जाता है कि डिजिटल मीडिया में सेल्फ रेगुलेशन का मुद्दा इस महीने उच्च स्तर पर उठाया गया था।
एमआईबी दो विकल्पों पर काम कर रहा है। इनमें से एक तो है कि प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीसीआई) की तर्ज पर डिजिटल न्यूज और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स के लिए सेल्फ रेगुलेशन इकाई का गठन किया जाए जबकि दूसरा विकल्प कानून का मसौदा तैयार करना है।
डिजिटल मीडिया को रेगुलेट करने के औचित्य के बारे में मंत्रालय का कहना है कि उसे तमाम ओटीटी प्लेटफार्म्स पर भाषा और अश्लीलता को लेकर बहुत शिकायतें मिली हैं। वहीं, डिजिटल न्यूज वेबसाइट्स को लेकर फेक न्यूज संबंधी शिकायतें मिली हैं। अब तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल मीडिया के रेगुलेशन के लिए कोई कानून नहीं था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।राजनील कुमार ‘ZEE5’ से करीब ढाई साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर सितंबर 2018 में जॉइन किया था।
'जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) की ओटीटी सर्विस ‘ZEE5’ (Zee5) के बिजनेस हेड (Expansion Projects & Head of Products) राजनील कुमार (Rajneel Kumar) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि वह दुबई के ‘जेनोमेडिया स्टूडियो’ (Genomedia Studios) को जॉइन करने जा रहे हैं, जो एक अरबी ओटीटी प्लेटफॉर्म तैयार कर रहा है।
राजनील कुमार ‘ZEE5’ से करीब ढाई साल से जुड़े हुए थे। उन्होंने यहां पर सितंबर 2018 में जॉइन किया था। ‘ZEE5’ से पहले वह ‘वायकॉम18’ (Viacom18) में सीनियर वाइस प्रेजिडेंट (Head Products & Technology) के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
अपने दो दशक से ज्यादा के करियर में वह ‘JumpGames’, ‘ALTBalaji’, ‘Mobile2Win’, ‘Startup’, ‘Shaw Wallace’ और Magnasound के साथ भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डिजिटल 100 लिस्ट में ऐसे गेम-चेंजिंग लोगों को शामिल किया गया है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए अपने ऑर्गनाइजेशन के भीतर बदलाव लाने में सबसे आगे रहे हैं।
इम्पैक्ट की डिजिटल पॉवर 100 (Impact Digital Power 100) की चौथी और अंतिम सूची शुक्रवार को जारी की गई, जिसमें डिजिटल इकोसिस्टम में बदलाव लाकर अन्य लोगों को प्रभावित करने वाले दिग्गजों को सम्मानित किया गया।
डिजिटल 100 लिस्ट में ऐसे गेम-चेंजिंग लोगों को शामिल किया गया है, जो टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के जरिए अपने ऑर्गनाइजेशन के भीतर बदलाव लाने में सबसे आगे रहे हैं।
आप नीचे देश के ऐसे टॉप मास्टर माइंड की पूरी सूची देख सकते हैं, जिन्होंने भारत के संपन्न डिजिटल पारिस्थितिकी तंत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
धीरेन्द्र सिंह करीब चार साल से आगरा में राजस्थान पत्रिका डाटकॉम के साथ जुड़े हुए थे।
युवा पत्रकार धीरेन्द्र सिंह ने नए साल पर नए सफर की शुरुआत की है। दरअसल, उन्होंने राजस्थान पत्रिका डाटकॉम को अलविदा कहकर ‘आजतक’ का दामन थाम लिया है। उन्होंने ‘आजतक’ की डिजिटल विंग में बतौर सीनियर सब एडिटर जॉइन किया है।
धीरेन्द्र सिंह करीब चार साल से आगरा में राजस्थान पत्रिका डाटकॉम के साथ जुड़े हुए थे। इससे पहले वह दैनिक जागरण समूह के बाइलिंगुअल अखबार आईनेक्स्ट के आगरा संस्करण में बतौर रिपोर्टर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
मूल रूप से एटा के रहने वाले धीरेन्द्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 11 साल का अनुभव है। आगरा से ग्रेजुएशन करने के बाद धीरेन्द्र ने पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत राष्ट्रीय सहारा से की थी। इसके बाद लोकल चैनल मून न्यूज, द सी एक्सप्रेस व आईनेक्स्ट अखबार में बतौर संवाददाता अपनी सेवाएं दीं। धीरेन्द्र की क्राइम, रोडवेज, आरटीओ व एजुकेशन के साथ बिजनेस बीट पर अच्छी पकड़ मानी जाती है। राजस्थान पत्रिका डॉट कॉम में धीरेन्द्र के पास प्रशासन व क्राइम, मेडिकल समेत प्रमुख बीटों की जिम्मेदारी थी।
समाचार4मीडिया की ओर से धीरेन्द्र सिंह को नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इस लिस्ट में सुनील भारती मित्तल और कुमार मंगलम बिड़ला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
एक्सचेंज4मीडिया (exchange4media) समूह की मीडिया, मार्केटिंग और एडवर्टाइजिंग क्षेत्र की जानी-मानी साप्ताहिक पत्रिका ‘इम्पैक्ट’ की ‘डिजिटल पावर100’ (Digital Power 100)-टेक्नोलॉजी लिस्ट से मंगलवार को पर्दा उठ गया है। टेक्नोलॉजी 100 लिस्ट में भारतीय प्रौद्योगिकी परिदृश्य को आकार देने वाले सबसे प्रभावशाली लोगों को शामिल किया गया है।
इस लिस्ट में ‘रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड’ (Reliance Industries Limited) के चेयरमैन और एमडी मुकेश अंबानी ने टॉप पर जगह बनाई है, जबकि ‘भारती एंटरप्राइजेज’ (Bharti Enterprises) के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल और ‘आदित्य बिड़ला ग्रुप’ (Aditya Birla Group) के चेयरमैन कुमार मंगलम बिड़ला क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं।
लिस्ट में ‘पेटीएम’ (Paytm) के फाउंडर और सीईओ विजय शेखर शर्मा चौथे नंबर पर, ‘बायजूस’ (Byjus) के को-फाउंडर और सीईओ बायजू रविंद्रन पांचवे नंबर पर रहे हैं। ‘सर्ज’ (Surge) के मैनेजिंग डायरेक्टर राजन आनंदन ने इस लिस्ट में छठा और ‘टीसीएस’ (TCS) के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ राजेश गोपीनाथन ने सातवां स्थान हासिल किया है।
‘इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय’ (Ministry of Electronics & Information Technology) के सेक्रेट्री अजय प्रकाश साहनी को इस लिस्ट में आठवें, ‘इंफोएज’ (, Infoedge) के फाउंडर संजीव भीखचंदानी (Sanjeev Bikhchandani) को नौवें और ‘मेकमायट्रिप’ (MakeMyTrip) के फाउंडर और एग्जिक्यूटिव चेयरमैन दीप कालरा को दसवें नंबर पर जगह मिली है।
गौरतलब है कि ‘IMPACT Digital Power 100’ का उद्देश्य डिजिटल दुनिया के ऐसे दिग्गजों की लिस्ट तैयार कर उन्हें सम्मानित करना है, जिन्होंने अपनी मेहनत के बल पर नई ऊंचाइयों को छुआ है और एक खास मुकाम हासिल किया है। यह इस लिस्ट का तीसरा एडिशन है। इस साल के एडिशन की तीन अन्य लिस्ट Business 100, Marketing 100 और Digital 100 क्रमश: 13, 14 और 15 जनवरी को जारी की जाएंगी।
कोरोनावायरस (कोविड-19) और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन के कारण तमाम उद्योग-धंधों के साथ मीडिया के लिए भी यह साल काफी चुनौतियों भरा रहा।
कोरोनावायरस (कोविड-19) और इसके संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में किए गए लॉकडाउन के कारण तमाम उद्योग-धंधों के साथ मीडिया के लिए भी यह साल काफी चुनौतियों भरा रहा। लॉकडाउन के दौरान टीवी की व्युअरशिप बढ़ने के बावजूद विज्ञापनों की संख्या घट गई और प्रिंट का सर्कुलेशन भी काफी प्रभावित हुआ। वहीं, डिजिटल की बात करें तो मीडिया के अन्य स्वरूपों के मुकाबले इसकी रफ्तार ठीक रही। कहने का तात्पर्य यह है कि डिजिटल के पाठकों/दर्शकों की संख्या साल 2020 में काफी बढ़ी, हालांकि रेवेन्यू के लिहाज से यहां भी स्थिति बेहतर नहीं रही। अब जबकि अनलॉक हो गया है और उद्योग-धंधे भी पटरी पर लौटने लगे हैं, अब सबकी उम्मीदें नए साल की ओर लगी हैं।
ऐसे में समाचार4मीडिया ने देश के चुनिंदा मीडिया संस्थानों में डिजिटल मीडिया की कमान संभाल रहे पत्रकारों से जानना चाहा कि उनकी नजर में डिजिटल मीडिया के लिए वर्ष 2020 कैसा रहा और आने वाले साल में वे इस क्षेत्र में क्या चुनौतियां/संभावनाएं देखते हैं।
‘अमर उजाला’ डिजिटल के एडिटर जयदीप कर्णिक का कहना है, ‘मेरे हिसाब से जैसे वर्ष 2020 सभी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, वैसे ही डिजिटल मीडिया के लिए भी रहा। हालांकि, कई मायनों में यह डिजिटल मीडिया के लिए लाभकारी भी रहा। वह इसलिए रहा कि डिजिटल मीडिया के महत्व को लेकर पिछले कई वर्षों से बात हो रही है कि डिजिटल ही भविष्य है। लगभग सभी बड़े मीडिया संस्थानों ने इस बात को समझ लिया था और 2010 से ही इस दिशा में बहुत सारा काम किया गया था। लेकिन 2020 ने ये समझा दिया कि डिजिटल मीडिया भविष्य नहीं, बल्कि वर्तमान है। मेरा मानना है कि 2020 में कोविड की जो चुनौती आई, उसने कई मायनों में मीडिया में फास्ट फॉरवर्ड का बटन दबा दिया। फास्ट फॉरवर्ड से तात्पर्य यह है कि इस दौरान जो चीजें हुईं, वह होनी थी और अवश्यंभावी थीं। जैसे- अखबारों की पठनीयता पर फर्क पड़ना या मीडिया के नए तरीके तलाशना या न्यूजरूम्स का ऑनलाइन हो जाना अथवा न्यूजरूम्स में नई पहलों को जल्दी जगह मिलना, यह सब होना था और इस पर काम भी चल रहा था, लेकिन यह सब फास्ट फॉरवर्ड हो गया। जो चीज चार-पांच साल या आठ-दस साल बाद होती, वह 2020 ने इतनी फास्ट फॉरवर्ड कर दी कि सब मजबूर हो गए।’
जयदीप कर्णिक के अनुसार, ‘साल 2020 में डिजिटल कंटेंट का उपभोग भी ज्यादा हुआ। तमाम लोग ई-पेपर की तरफ भी मुड़े। खास बात यह रही कि तमाम लोगों द्वारा डिजिटल मीडिया को पहले जिस संशय की नजरों से देखा जाता था कि इस पर सब फेक और बकवास है, वह इस माध्यम से जुड़े और जाना कि इस पर अच्छा और बुरा सभी तरह का कंटेंट है। मेरा मानना है कि डिजिटल के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण रहा। लोगों को समझ आया कि इस पर सब कुछ फेक नहीं है। जिस मीडिया संस्थान की वेबसाइट ने अच्छा कंटेंट तैयार किया, उसे इसका लाभ भी मिला। इस दृष्टि से देखें तो डिजिटल के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। वर्ष 2021 में डिजिटल मीडिया के लिए यही चुनौती रहेगी कि जो लोग इससे जुड़े हैं, वह संख्या नीचे न जा पाए। इसके लिए वेबसाइट्स को अलग तरीके से सोचना पड़ेगा और नए प्रयोग करने पड़ेंगे। वेबसाइट्स को अपने खुद के कंटेंट और सबस्क्राइबर्स पर ज्यादा काम करना पड़ेगा। मेरा मानना है कि जो लोग डिजिटल मीडिया में अच्छा कंटेंट दे रहे हैं और बेहतर काम कर रहे हैं, वे नए साल में आगे बढ़ेंगे। अच्छे कंटेंट को लेकर जिसने भी 2020 में तैयारी की है, उसे 2021 में इसका लाभ जरूर मिलेगा।’
‘नवभारत टाइम्स’ (डिजिटल) के एडिटर आलोक कुमार का इस बारे में कहना है, ‘मेरा मानना है कि कोरोना के कारण डिजिटल में न्यूज के प्रति आकर्षण में बढ़ोतरी हुई। पहले जो यूजर्स डिजिटल पर नॉन न्यूज पढ़ने के लिए आते थे, वे न्यूज पढ़ने के लिए इस प्लेटफॉर्म पर आए। इस दौरान डिजिटल प्लेटफॉर्म्स पर यूनिक विजिटर्स की संख्या में 100 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ। इस हिसाब से देखें तो वर्ष 2020 डिजिटल के लिए बेहतर रहा है, लेकिन रेवेन्यू के हिसाब से यह साल बहुत खराब रहा है। इसका कारण यह रहा कि अर्थव्यवस्था कमजोर हो गई और विज्ञापन के साथ इनकी दरों में भी काफी कमी आई। ऐसे में यूनिक विजिटर्स और पेज व्यूज में काफी वृद्धि होने के बावजूद रेवेन्यू काफी घट गया। रही बात वर्ष 2021 की तो इस साल के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही रहेगी कि वर्ष 2020 में जो यूजर्स इस प्लेटफॉर्म पर जुड़े, उन्हें बरकरार रखा जाए। देखा जा रहा है कि लॉकडाउन खत्म होने के साथ-साथ डिजिटल यूजर्स की संख्या में कमी देखी जा रही है। ऐसे में डिजिटल मीडिया के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि बढ़े हुए यूजर्स को जोड़े रखा जाए। इसके अलावा अगले साल 5-जी आने की उम्मीद है, ऐसे में यह भी चुनौती होगी कि आप कितनी तेजी से अपने कंटेंट को 5-जी के हिसाब से मोड़ते हैं।’
‘इंडियन एक्सप्रेस’ समूह के हिंदी न्यूज पोर्टल ‘जनसत्ता.कॉम’(jansatta.com) के एडिटर विजय झा ने बताया कि वर्ष 2020 कोरोना की वजह से डिजिटल मीडिया क्या, किसी भी इंडस्ट्री के लिए एक तरह से ऐसा साल रहा जहां सर्वाइवल के लिए संघर्ष था। साल 2020 में तमाम चुनौतियां आईं, हालांकि ये धीरे-धीरे कम हो रही हैं। 2021 में भी इन चुनौतियों का असर पूरी तरह खत्म नहीं होगा। 2020 में जो ट्रेंड हम लोग सोचकर चल रहे थे कि डिजिटल मीडिया काफी हावी होगा, उस ट्रेंड पर ज्यादा काम नहीं हो पाया। मेरे ख्याल से 2021 में भी उस पर फोकस बना रहेगा। 2021 में ऑरिजनल कंटेंट का महत्व और बढ़ने वाला है। अभी भी तमाम वेबसाइट्स कंटेंट डिस्ट्रीब्यूशन के लिए गूगल व अन्य सोशल प्लेटफॉर्म्स पर निर्भर हैं, गूगल भी ऑरिजनल कंटेंट को महत्व देने की बात कह चुका है। सिर्फ गूगल के लिहाज से ही नहीं बल्कि लॉयल यूजर्स के लिए भी ऑरिजनल कंटेंट को बहुत ज्यादा महत्व देने की जरूरत है। मुझे लगता है कि 2021 में इस पर काफी जोर रहेगा। मेरे हिसाब से 2021 में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का इस्तेमाल और ज्यादा होगा। हालांकि 2020 में यह प्रक्रिया चल रही थी, लेकिन 2021 में यह और ज्यादा तेजी से चलेगी। साल 2020 में पेज व्यूज और यूजर्स की संख्या में चार महीने में जो वृद्धि हुई थी, उस समय लोगों के पास डिजिटल सीमित विकल्पों में से एक था। लॉकडाउन के दौरान जो यह वृद्धि देखने को मिली थी, मुझे नहीं लगता कि आगे भी यह इसी तरह से जारी रहेगी। हालांकि अन्य कारणों से इसमें वृद्धि हो सकती है, क्योंकि मेरा मानना है कि मोबाइल और इंटरनेट का इस्तेमाल करने वालों की संख्या बढ़ेगी। आने वाले साल में न्यूज का उपभोग निश्चित बढ़ेगा और यूजर्स की संख्या भी बढ़ेगी। हालांकि, अभी हम ये नहीं कह सकते हैं कि यह लॉकडाउन में हुई बढ़ोतरी जितनी होगी, हां सामान्य वृद्धि तो होगी। क्योंकि उस समय जो वृद्धि हुई थी, वह परिस्थितियों के अनुसार हुई थी। मुझे लगता है कि सोशल साइट्स पर सजग यूजर्स की संख्या बढ़ रही है। ऐसे तमाम यूजर्स पैनी नजर रखते हैं और कुछ गलत होने पर सकारात्मक रूप से टोकते भी हैं तो मुझे लगता है कि 2021 में ऐसे यूजर्स की संख्या में और बढ़ोतरी होगी और इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे।
‘बीबीसी हिंदी’ के एडिटर मुकेश शर्मा के अनुसार, ‘मुझे लगता है कि डिजिटल के लिए साल 2020 को दो तरह से देखना चाहिए। ऑरिजिनल कवरेज के लिहाज से देखें तो यह साल काफी चुनौती भर रहा, लेकिन लोगों तक पहुंच के मामले में यह गोल्डन ईयर रहा। ऑरिजिनल कवरेज की बात करें तो रिपोर्टर्स ऑनग्राउंड जाकर उस तरह से कंटेंट नहीं ला पा रहे थे, जिस तरह से महामारी से पहले लाते थे, लेकिन लोगों तक डिजिटल न्यूज पहुंचाने के टूल्स काफी इस्तेमाल होने लगे। यानी 2020 में महामारी ने स्कूली बच्चे से लेकर बड़ों तक को डिजिटल टूल्स का इस्तेमाल करना सिखा दिया, जो पहले काफी कम था। यानी हम कह सकते हैं कि टेक्नोलॉजी पार्ट के हिसाब से डिजिटल के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। 2020 में लोगों के अंदर न्यूज की ‘भूख’ भी काफी थी। लोग महामारी से जुड़ी हर खबर को जानना चाहते थे कि कहां क्या हो रहा है। लोग यह सारी जानकारी खोजना चाहते थे, इसलिए भी डिजिटल पर ज्यादा आए।’
मुकेश शर्मा के अनुसार, ’टीवी पर होता यह है कि आपको जो सुनाया व दिखाया जा रहा है, आपको वही सुनना और देखना पड़ेगा, लेकिन डिजिटल में ऐसा नहीं है। डिजिटल ऐसा माध्यम है कि जहां आप जो जानना चाहते हैं, वह तलाश सकते हैं। महामारी के कारण साल 2020 लोगों के मन में तमाम तरह के सवाल थे और इसलिए भी उनका रुझान डिजिटल की तरफ बढ़ा, ताकि उन्हें जवाब मिल सकें। मेरे कहने का मतलब है कि इस्तेमाल (Comsumption) के मामले में डिजिटल के लिए यह साल काफी अच्छा रहा। रही बात रेवेन्यू की तो शुरुआत में थोड़ा सा ठहराव आया था, लेकिन अब ब्रैंड्स वापस लौट रहे हैं। मेरा मानना है कि आने वाले समय में डिजिटल और आगे बढ़ेगा। हालांकि, नए साल में डिजिटल के लिए ऑरिजनल कंटेंट को जुटाने की चुनौती भी रहेगी।’
‘टीवी9 भारतवर्ष’ (TV9 Bharatvarsh) में डिजिटल एडिटर शैलेश कुमार का कहना है, ‘मार्च में जब भारत में कोरोना आया था और इसका संक्रमण फैलने से रोकने के लिए किए गए लॉकडाउन की वजह से तमाम जगह अखबार नहीं पहुंच पा रहे थे, ऐसे में लोगों के लिए या तो टीवी था या फिर डिजिटल मीडिया। इस दौरान एंटरटेनमेंट की बात करें तो रामायण और महाभारत जैसे लोकप्रिय धारावाहिकों का प्रसारण फिर शुरू हुआ और इनकी टीआरपी भी काफी रही। जहां तक न्यूज की बात है तो अखबार के विकल्प के रूप में डिजिटल आया। साल 2020 के चार महीने (अप्रैल, मई, जून व जुलाई) डिजिटल के लिए काफी अहम रहे। इसका फायदा डिजिटल मीडिया को आने वाले साल में मिल सकता है, क्योंकि अखबार का विकल्प टीवी उस तरह से बन नहीं पाया है, लेकिन डिजिटल में वह क्षमताएं हैं, जहां पर आपको 24*7 न्यूज भी मिल सकती है और आप क्रेडिबिलिटी बना सकते हैं। ऐसे में वर्ष 2021 में डिजिटल मीडिया को इसका लाभ मिल सकता है। 2020 में डिजिटल ने एक नया पाठक वर्ग अपने साथ जोड़ा और अब क्रेडिबिलिटी व बेहतर प्रजेंटेशन के साथ उसे बरकरार रखने का काम 2021 कर सकता है।’
‘न्यूज नेशन’ (डिजिटल) के एडिटर राजीव मिश्रा के अनुसार, ‘न्यूज नेशन की बात करें तो मई में हमने अपना डोमेन बदला था। ऐसे में शुरुआत में थोड़ी दिक्कत आई थी, लेकिन अब हम ग्रोथ की ओर अग्रसर हैं। रही बात रेवेन्यू की तो हम शुरू में डिजिटल में इतने स्थापित नहीं थे। मैं दूसरों से तुलना नहीं करूंगा, लेकिन हमने रेवेन्यू में भी डिजिटल का रिकॉर्ड बनाए रखा है। चूंकि डिजिटल में स्पीड काफी मायने रखती है, ऐसे में वर्क फ्रॉम होम के कारण इस पर थोड़ा असर जरूर पड़ा, क्योंकि ऑफिस के मुकाबले इसमें कम्युनिकेशन में थोड़ा समय लगता है। मुझे लगता है कि इसमें अन्य संस्थानों को भी थोड़ी दिक्कत हुई होगी। यह थोड़ी सी दिक्कत अभी भी चल ही रही है, क्योंकि अभी भी ज्यादातर स्टाफ वर्क फ्रॉम होम कर रहा है। ब्रेकिंग खबरों के लिहाज से वर्ष 2020 काफी महत्वपूर्ण रहा है, ऐसे में डिजिटल को अपनी स्पीड को कायम रखने में थोड़ी सी दिक्कत जरूर हुई। डिजिटल के लिए यह साल खासकर न्यूज नेशन के लिए एक तरह से मिला-जुला रहा। मुझे उम्मीद है कि 2021 डिजिटल के लिए काफी बेहतर रहेगा। हम ट्रैफिक, रेवेन्यू और मार्केटिंग सभी में आगे बढ़ रहे हैं। हमने पिछले महीनों में भी अच्छी ग्रोथ की है और हमने जो अपना बेस मजबूत किया है, अब उसका लाभ लेने का समय आ रहा है। न्यूज नेशन के लिए वर्ष 2021 बहुत अच्छा होने वाला है। कुल मिलाकर आने वाला साल मेरी नजर में टीवी के मुकाबले डिजिटल के लिए काफी बेहतर रहने वाला है।’
मूल रूप से बिहार (दरभंगा) के रहने वाले मीकात हाशमी ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से पढ़ाई की है।
युवा पत्रकार मीकात हाशमी ने एबीपी समूह के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर प्रड्यूसर जॉइन किया है। समूह की अंग्रेजी वेबसाइट news.abplive.com की जिम्मेदारी उन्हीं के कंधों पर होगी।
मीकात हाशमी इससे पहले ‘बाइटडांस’ (ByteDance) में कंटेंट स्ट्रैटेजिस्ट के पद पर अपनी भूमिका निभा रहे थे। इसके तहत उनके पास हिंदी, उड़िया, पंजाबी और बंगाली भाषाओं में कंपनी के ऑपरेशंस की जिम्मेदारी थी।
बता दें कि मूल रूप से बिहार (दरभंगा) के रहने वाले मीकात हाशमी ने ‘इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन’ (IIMC) से पढ़ाई की है। मीकात को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब सात साल का अनुभव है। उन्होंने ‘ऑल इंडिया रेडियो’ से मीडिया में अपने करियर की शुरुआत की थी।
पूर्व में वह नेटवर्क18’ में भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यहां पर वह News 18 Languages में हिंदी-अंग्रेजी को छोड़कर अन्य भारतीय भाषाओं में मौजूद वेबसाइट्स को आगे बढ़ाने और उनके समन्वय का काम संभालते थे। इसके अलावा वह माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट ‘एमएसएन’ (MSN) और ‘टाइम्स नाउ’ (Times Now) में भी अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से मीकात हाशमी को नई पारी के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टेक-मीडिया स्टार्टअप ‘न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म’ (NEWJ) के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है।
टेक-मीडिया स्टार्टअप ‘न्यू इमर्जिंग वर्ल्ड ऑफ जर्नलिज्म’ (NEWJ) के नाम एक खास उपलब्धि जुड़ गई है। दरअसल, ग्लोबल सोशल वीडियो एनालिटिक्स कंपनी ‘ट्यूबलर लैब्स इंक’ (Tubular Labs Inc) द्वारा इसे दुनिया की टॉप 50 ग्लोबल डिजिटल फर्स्ट मीडिया कंपनियों में 40वें स्थान पर रखा गया है।
‘NEWJ’ एकमात्र भारतीय न्यूज पब्लिशर है जो ट्यूबलर लैब्स द्वारा ग्लोबल ‘Digital First Media and Entertainment Properties’ की लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रही है। ‘ट्यूबलर ऑडियंस रेटिंग्स’ (Tubular Audience Ratings) ट्यूबलर लैब्स का पहला अपनी तरह का ऐसा प्रॉडक्ट है जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पब्लिशर्स के लिए यूनिक ऑडियंस और कितनी देर उसे देखा गया (minutes watched) को मापता है।
NEWJ के फाउंडर व एडिटर-इन-चीफ शलभ उपाध्याय ने एक ‘लिंक्डइन’ पोस्ट में कहा है, ’26 नवंबर 2018 को NEWJ उस समय वास्तव में एक स्टार्टअप बन गया था, जब हमने अपने पहले बैच को नियुक्त किया था। इन दो वर्षों में वे नाम और चेहरे हमारी फैमिली का हिस्सा बन चुके हैं और हमारा आगे बढ़ना लगातार जारी है। मुझे यह बताते हुए काफी खुशी हो रही है कि इन दो वर्षों में NEWJ को ट्यूबलर लैब्स द्वारा टॉप 50 ग्लोबल डिजिटल फर्स्ट मीडिया कंपनियों की लिस्ट में 40वां स्थान दिया गया है। हम अकेले ऐसे भारतीय पब्लिशर हैं जो नवंबर में टॉप 50 की इस लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।’
शलभ उपाध्याय के अनुसार, ‘यह सब NEWJ परिवार के प्रत्येक सदस्य की लगन व मेहनत के कारण संभव हुआ है और हमारा विजन #BharatFirst दुनियाभर में मौजूद उन भारतीयों के बिना पूरा नहीं हो सकता है जो हमारी स्टोरीज को देखते हैं और उनसे जुड़ते हैं।’
वहीं, NEWJ के मैनेजिंग एडिटर सिद्धार्थ जराबी ने एक ट्वीट में कहा है, ‘अचीवर्स की युवा टीम द्वारा शानदार उपलब्धि। एक बात और इसे खास बनाती है कि NEWJ ने करीब सात तिमाहियों में ही पहले से स्थापित और पुरानी डिजिटल कंपनियों को पीछे छोड़ दिया है। सोशल मीडिया पर न्यूज का उपभोग (News consumption) पहले ही पारंपरिक मीडिया को पीछे छोड़ चुका है और यह ट्रेंड तेजी से बढ़ रहा है।’
Tremendous achievement by a young team of achievers!
— Siddharth Zarabi (@szarabi) December 17, 2020
What makes it even more special is that NEWJ has surpassed much older and established digital outfits in about 7 quarters!
News consumption on social has already surpassed legacy media and the trend is accelerating.@NEWJplus https://t.co/NbaEAKyOD2
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
‘एक्सचेंज4मीडिया’ द्वारा ऑनलाइन मीडिया और पब्लिशिंग के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों को नई पहचान व सम्मान देने के लिए पहले ‘डिजिवन बेस्ट इंटरनेट अवॉर्ड्स 2020’ के विजेताओं की घोषणा की गई।
बिजनेस से लेकर दैनिक जीवन में ऑनलाइन मीडिया की जबर्दस्त ग्रोथ और इस दिशा में किए जा रहे उल्लेखनीय कार्यों को नई पहचान व सम्मान देने के लिए मीडिया समूह ‘एक्सचेंज4मीडिया’ (exchange4media) द्वारा पहले ‘डिजिवन बेस्ट इंटरनेट अवॉर्ड्स 2020’ (DigiOne Best Internet Awards 2020) के विजेताओं की घोषणा गुरुवार को की गई।
विजेताओं में ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) सबसे आगे रहा। इसे सबसे ज्यादा चार गोल्ड मेडल मिले। विजेताओं की लिस्ट में ‘हंगामा डिजिटल मीडिया एंटरटेनमेंट’ (Hungama Digital Media Entertainment), ‘एप्लॉज एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड’(Applause Entertainment Pvt Ltd) और ‘एमएक्स प्लेयर’ (MX Player) भी शामिल रहे और इन तीनों में प्रत्येक को तीन-तीन गोल्ड मेडल मिले।
इसके अलावा, ‘एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital streams), ‘डीबीएस बैंक इंडिया’ (DBS Bank India) और ‘One97 Communications Limited/Paytm’ भी विजेता रहे। इनमें से प्रत्येक को दो-दो गोल्ड मेडल मिले। वहीं, ABP, Team Pumpkin, Flickstree Productions, Dolby Laboratories, Hachette Book Publishing India, Paytm Money, DMI Alternative Investment Fund, and Sutlej Textiles और Industries को एक-एक गोल्ड मिला।
विजेताओं का चुनाव एक जूरी द्वारा किया गया। जूरी के सम्मानित सदस्यों में Abhishek Joshi, General Manager (Digital) – Africa, India and Middle-East, Michelin India; Atit Mehta, Head Marketing, BYJU's; Akash Deep Batra, SVP & Head of Marketing, DBS Bank; Latish Nair, Chief Digital Officer, Mediacom; Nishant Kashikar, Country Manager, India & Gulf, Tourism Australia; Nitin Sethi, Vice President Digital, IndiGo Airlines; and Sameer Jain, AVP-Performance Marketing, Affiliates, SEO, Digital Analytics & Marketing Automation, Max Life Insurance शामिल रहे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।