मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं।
मुंबई में आज पिच BFSI समिट का तीसरा संस्करण आयोजित हो रहा है, जिसमें बैंकिंग, वित्तीय सेवाओं और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के दिग्गज विचारक, इनोवेटर्स और निर्णय लेने वाले शामिल हो रहे हैं। इसे इंडस्ट्री के सबसे प्रभावशाली आयोजनों में से एक माना जाता है, जो ज्ञान साझा करने, सहयोग और इस सेक्टर के बदलते परिदृश्य की दिशा समझने का मंच प्रदान करता है। इस साल का थीम है– ‘बियॉन्ड द ट्रांजैक्शन: बिल्डिंग ए लेगेसी ऑफ वैल्यूज’।
इस बार का संस्करण कई पैनल डिस्कशन, स्पॉटलाइट सेशन और फायरसाइड चैट्स लेकर आया है, जिनका मकसद BFSI सेक्टर के भविष्य को आकार देने वाली चुनौतियों और अवसरों पर रोशनी डालना है। डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन और ग्राहक-केंद्रित इनोवेशन से लेकर रेगुलेटरी बदलाव और टेक्नोलॉजी में आ रहे बड़े बदलावों तक, स्पीकर विभिन्न विषयों पर अपने विचार साझा करेंगे।
पिच BFSI मार्केटिंग समिट इंडस्ट्री के लीडर्स के लिए विचारों, रणनीतियों और अनुभव साझा करने का अहम मंच है और यह बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं में उभरते ट्रेंड्स और भविष्य को भी उजागर करता है। स्पीकर इस पर भी चर्चा करेंगे कि किस तरह ग्राहकों की अपेक्षाएं बदल रही हैं और लोग अब उन ब्रांड्स को ज्यादा पसंद कर रहे हैं, जो उनके मूल्यों से मेल खाते हों और जिम्मेदारी दिखाते हों।
कॉनफ्रेंस के को-प्रेजेंटिंग पार्टनर YAAP हैं, जबकि गोल्ड पार्टनर फ्रोडोह, द हिंदू ग्रुप और ट्रूकॉलर हैं। एडमैटिक को-पार्टनर के तौर पर जुड़ा है।
कॉनफ्रेंस के बाद पिच फिनोवेट– BFSI मार्केटिंग अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होगा। इन अवॉर्ड्स का मकसद BFSI इकोसिस्टम में बेहतरीन मार्केटिंग स्ट्रेटेजी, कैंपेन और इनोवेटिव आइडिया बनाने और लागू करने वाले दिमागों को सम्मानित करना है। इस साल जूरी चेयर संदीप बत्रा रहे, जो HSBC इंडिया में मैनेजिंग डायरेक्टर और हेड ऑफ वेल्थ एंड पर्सनल बैंकिंग हैं। वहीं, को-जूरी चेयर डॉ. अनुराग बत्रा रहे, जो BW बिजनेसवर्ल्ड और एक्सचेंज4मीडिया के चेयरमैन और एडिटर-इन-चीफ हैं। इसके अलावा कई जाने-माने बिजनेस हेड्स, इंडस्ट्री लीडर्स और विशेषज्ञ भी जूरी में शामिल रहे।
इससे पहले नितिन गुलेरिया ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ में डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नितिन गुलेरिया को जानी-मानी कंपनी ‘Mars’ में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नियुक्त किया गया है। इस नई जिम्मेदारी की घोषणा उन्होंने एक लिंक्डइन पोस्ट के माध्यम से की।
इस पोस्ट में गुलेरिया का कहना है, ‘मुझे यह जानकारी शेयर करते हुए काफी खुशी हो रही है कि मैं Mars में हेड ऑफ मीडिया के पद पर नई यात्रा शुरू कर रहा हूं।’
गुलेरिया की यह नियुक्ति उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। Mars से जुड़ने से पहले, उन्होंने ‘सैमसंग इलेक्ट्रोनिक्स’ (Samsung Electronics) में सात साल से अधिक समय तक काम किया और वहां डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर रहे। अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने मीडिया और मार्केटिंग के कई क्षेत्रों में योगदान दिया और ब्रैंड बिल्डिंग व कस्टमर इंगेजमेंट का अनुभव हासिल किया।
12 साल के करियर में नितिन गुलेरिया ने टेक्नोलॉजी, FMCG, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, मोबाइल ऐप मार्केटिंग, ट्रैवल और गैर-लाभकारी संगठन जैसे कई सेक्टर्स में काम किया है। उनकी मजबूत मीडिया स्ट्रैटेजी और ब्रैंड कम्युनिकेशन की विशेषज्ञता Mars की मीडिया पहलों में नई दिशा देने की उम्मीद है।
Mars कंपनी के बारे में: Mars एक वैश्विक फूड और कंज्यूमर प्रोडक्ट कंपनी है, जिसका मुख्यालय अमेरिका में है। यह चॉकलेट, कैंडीज, पालतू भोजन और अन्य FMCG उत्पादों के लिए जानी जाती है। इसके प्रमुख ब्रैंड्स में M&M’s, Snickers, Pedigree और Whiskas शामिल हैं।
शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में किआ इंडिया को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
‘किआ इंडिया’ (Kia India) के शक्ति उपाध्याय अब ‘बजाज ऑटो’ (Bajaj Auto) से जुड़ गए हैं। उन्होंने इस कंपनी में वाइस प्रेजिडेंट (ब्रैंड्स) का पदभार संभाल लिया है।
इस भूमिका में वह स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल कैटेगरी का नेतृत्व करेंगे, जिसमें पल्सर और डोमिनार जैसे मशहूर नाम शामिल हैं।
सोशल मीडिया पर अपने इस नए सफर की घोषणा करते हुए उपाध्याय ने लिखा, ‘बजाज हमेशा से इनोवेशन, परफॉर्मेंस और एक मजबूत चैलेंजर स्पिरिट के लिए जाना जाता है। ऐसी मूल्य प्रणाली, जो दुनियाभर के लाखों राइडर्स के दिलों में गहराई से बसती है। इस विरासत का हिस्सा बनना और देश की सबसे प्रतिष्ठित स्पोर्ट्स मोटरसाइकिल्स के भविष्य को आकार देने में योगदान करना, मेरे लिए वास्तव में सम्मान की बात है।’
उन्होंने आगे कहा, ‘इस नई जिम्मेदारी के साथ मेरा फोकस ब्रैंड को और मजबूत बनाने, वैश्विक महत्वाकांक्षाओं को आगे बढ़ाने और हर जगह राइडर्स की स्पिरिट को सेलिब्रेट करने पर रहेगा। दुनिया के पसंदीदा भारतीय ब्रैंड के साथ मिलकर दमदार ब्रैंड्स और पावरफुल मशीनें बनाने के लिए यह एक रोमांचक सफर होगा।’
बता दें कि शक्ति उपाध्याय ने सितंबर में 'किआ इंडिया' को अलविदा बोल दिया था। यहां वह सात साल से ज्यादा समय से कार्यरत थे और बतौर सीनियर जीएम व हेड (मार्केटिंग व पीआर) अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।
नई दिल्ली में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
‘आजतक’ (Aajtak) की ओर से 21 सितंबर को ‘निर्माण भारत समिट’ (Nirman Bharat Summit) का आयोजन किया जा रहा है। नई दिल्ली के हयात रीजेंसी स्थित रीजेंसी हॉल में होने जा रही इस समिट का मुख्य उद्देश्य देश के इंफ्रास्ट्रक्चर, किफायती आवास और नए भारत के निर्माण से जुड़े विषयों पर चर्चा करना है।
इस समिट में देश के रियल एस्टेट, इंफ्रास्ट्रक्चर और विकास से जुड़े अन्य मुद्दों पर सरकारी मंत्री, अधिकारी और उद्योगपति चर्चा करेंगे। विशेषज्ञ इस बात पर मंथन करेंगे कि कैसे विकास परियोजनाएं आम लोगों के जीवन को बेहतर बना रही हैं।
समिट के दौरान, सड़क और एक्सप्रेसवे के विकास पर भी खास ध्यान दिया जाएगा। 'नई सोच, नया भारत' और 'सबका सपना घर हो अपना' जैसे विषयों पर भी अलग-अलग सत्र आयोजित किए जाएंगे।
निवेशकों और दर्शकों को आकर्षित करने के लिए ‘यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग’ (ETPL) तैयार कर रहा है मजबूत गवर्नेंस स्ट्रक्चर
‘यूरोपियन टी20 प्रीमियर लीग’ (ETPL) ने ‘क्रिकेट आयरलैंड’ के चेयर ब्रायन मैकनीस (Brian MacNeice) को अपने बोर्ड का चेयर नियुक्त किया है। वहीं, ‘क्रिकेट आयरलैंड’ के पूर्व सीईओ वॉरेन ड्यूट्रम (Warren Deutrom) को ETPL का डायरेक्टर और इसकी पेरेंट कंपनी ‘रूल्स एक्स’ (Rules X) का चेयर बनाया गया है। कंपनी ने कहा कि ये कदम इस बात को दर्शाते हैं कि लीग यूरोप को एक विश्वसनीय और प्रोफेशनल तरीके से संचालित क्रिकेट डेस्टिनेशन बनाने की ओर अग्रसर है।
‘क्रिकेट आयरलैंड’ के सीएफओ और ETPL के संस्थापक सदस्य एंड्रयू मे (Andrew May) बोर्ड डायरेक्टर के रूप में जुड़े रहेंगे। इससे क्रिकेट आयरलैंड और लीग के बीच साझेदारी और मजबूत होगी।
बता दें कि ‘ETPL’ का गठन बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन, प्रियंका कौल, सौरव बनर्जी और धीरज मल्होत्रा ने मिलकर किया है। इसका लक्ष्य एक विश्वस्तरीय टी20 प्रॉपर्टी बनना है, जो बड़े खिलाड़ियों, निवेशकों और फैंस को आकर्षित कर सके। लीग के लिए Oakvale Capital को इन्वेस्टमेंट बैंकर और KPMG India को स्ट्रैटेजिक एडवाइजरी पार्टनर नियुक्त किया गया है।
ब्रायन मैकनीस ने ETPL को ‘यूरोप में क्रिकेट के लिए एक रोमांचक नया अध्याय” बताया, जिसमें खिलाड़ियों और फैंस को प्रेरित करने की क्षमता है। उन्होंने कहा, “क्रिकेट आयरलैंड में हम इस यात्रा के संस्थापक पार्टनर होने पर बेहद खुश हैं।’
वहीं, वॉरेन ड्यूट्रम, जिन्हें आयरलैंड को ICC का फुल मेंबर दर्जा दिलाने का श्रेय दिया जाता है, ने कहा कि यूरोप में क्रिकेट का दायरा लगातार बढ़ रहा है। उन्होंने उदाहरण दिया कि इटली ने अगले साल के पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई किया है और ओलंपिक में क्रिकेट की मौजूदगी ने भी इसके महत्व को और बढ़ाया है। उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि ETPL दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल (क्रिकेट) को दुनिया के दूसरे सबसे बड़े खेल बाज़ार (यूरोप) में एक प्रोफेशनल टी20 लीग के रूप में मजबूत कर सकता है।’
ETPL खुद को एक प्रोफेशनल और निवेशकों के अनुकूल टी20 लीग के रूप में पेश कर रहा है, जो वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धा करने की महत्वाकांक्षा रखता है। इसके सह-संस्थापक सेलेब्रिटी इन्फ्लुएंस, मीडिया और बिज़नेस एक्सपर्टीज़ तथा स्पोर्ट्स एडमिनिस्ट्रेशन का मिश्रण लेकर आए हैं, ताकि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह के दर्शकों को आकर्षित किया जा सके।
लीग पहले से ही निवेशकों और क्रिकेट हितधारकों का ध्यान खींच रही है। कंपनी का कहना है कि प्रोफेशनल गवर्नेंस, रणनीतिक साझेदारियां और मीडिया विशेषज्ञता के चलते उम्मीद है कि यह दुनिया की सबसे चर्चित नई टी20 लीग्स में से एक बन जाएगी।
बता दें कि जैसे-जैसे यूरोप को एक उभरते क्रिकेट बाज़ार के रूप में पहचाना जा रहा है, ETPL रणनीतिक गवर्नेंस, सेलेब्रिटी इन्फ्लुएंस और इंटरनेशनल एक्सपर्टीज़ का लाभ उठाकर महाद्वीप की क्षमता का उपयोग करना चाहता है। इसका उद्देश्य एक हाई-प्रोफाइल क्रिकेट इवेंट तैयार करना है, जो फैंस, खिलाड़ियों और स्पॉन्सर्स—सभी को आकर्षित कर सके।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 (IMPACT Top 30 Under 30, 2025) का 12वां एडिशन भारत की विज्ञापन इंडस्ट्री के भविष्य के लीडर्स को पहचानने के लिए एक प्रतिष्ठित जूरी को एक साथ लेकर आया है।
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 (IMPACT Top 30 Under 30, 2025) का 12वां एडिशन भारत की विज्ञापन इंडस्ट्री के भविष्य के लीडर्स को पहचानने के लिए एक प्रतिष्ठित जूरी को एक साथ लेकर आया है। इस साल की जूरी मीट की अध्यक्षता करेंगे प्रसून जोशी, जोकि McCann Worldgroup India के सीईओ व सीसीओ हैं और McCann APAC के चेयरमैन हैं। उनके साथ को-जूरी चेयर होंगे BW बिजनेसवर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया के फाउंडर डॉ. अनुराग बत्रा।
इनके साथ जुड़ रहे हैं इंडस्ट्री के कई दिग्गज, जिनमें शामिल हैं – धीरेज सिन्हा (ग्रुप सीईओ – इंडिया और साउथ एशिया, FCB), राजदीपक दास (चेयरमैन, लियो बर्नेट – साउथ एशिया और चीफ क्रिएटिव ऑफिसर, पब्लिसिस ग्रुप – साउथ एशिया), सुकेश नायक (सीसीओ, ओगिल्वी), लारा बलसारा (एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर, मैडिसन वर्ल्ड), अनुपमा रामास्वामी (जॉइंट एमडी और सीसीओ, हवास इंडिया), स्मित शुक्ला (जोन लीडर, फिलिप्स पर्सनल हेल्थ, इंडिया सबकॉन्टिनेंट), अमित वाधवा (सीईओ, डेंट्सु क्रिएटिव और मीडिया ब्रैंड्स, साउथ एशिया), पारितोष श्रीवास्तव (सीईओ, साची एंड साची, BBH इंडिया, साची प्रोपेगेट और Publicis Beehive), तरुण खन्ना (प्रेजिडेंट और हेड – डिजिटल, मार्केटिंग एंड स्ट्रैटेजी, रिलायंस जनरल इंश्योरेंस), नीरज रूपारेल (हेड ऑफ मोबाइल एंड इमर्जिंग टेक, ग्रुपएम), शुभ्रा सराफ सेठी (हेड ऑफ एंटरटेनमेंट एड स्ट्रैटेजी (टीवी + डिजिटल), जियोस्टार नेटवर्क), प्रिंसी रॉय (को-फाउंडर और सीईओ, ह्वेला), आदर्श अटल (सीसीओ, टिल्ट ब्रैंड सॉल्यूशंस), मंदार नाटेकर (को-फाउंडर और सीईओ, न्यूरलगैरेज), सिद्धार्थ दाभाड़े (चीफ बिजनेस ऑफिसर, लेम्मा), बेनेडिक्ट हेज (को-फाउंडर, एथिनोस), जिग्नेश शाह (को-फाउंडर, थिंक रिजल्ट) और आर्यन भसीन (फाउंडर, सोशियो हब डिजिटल एजेंसी)।
करीब 250 नॉमिनेशन्स में से 55 युवा अचीवर्स विज्ञापन और मीडिया जगत से शॉर्टलिस्ट किए गए हैं। इनमें 30 महिलाएं और 25 पुरुष शामिल हैं, जो इस प्रतिष्ठित लिस्ट में जगह बनाने के लिए दावेदारी कर रहे हैं।
जूरी उम्मीदवारों का मूल्यांकन इन आधारों पर करेगी:
काम का दायरा, खासकर पिछले एक साल में
क्लाइंट्स और रिपोर्टिंग मैनेजर्स से मिले टेस्टिमोनियल्स
नेतृत्व क्षमता और संभावना
करियर की प्रगति और विकास
प्रमुख मंचों पर इंडस्ट्री से मिली पहचान
इम्पैक्ट टॉप 30 अंडर 30 आज के युवा अचीवर्स और कल के लीडर्स का जश्न मनाता है। यह एक अनोखी पहल है जो भारत की क्रिएटिव, डिजाइन, मीडिया और डिजिटल एजेंसियों से आने वाली असाधारण प्रतिभाओं को पहचानती है और उनकी उपलब्धियों को एक विशेष, कठोर और बेहद प्रतिष्ठित लिस्टिंग के जरिए सराहती है।
मुंबई में गुरुवार, 18 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण आयोजित किया।
मुंबई में गुरुवार, 18 सितंबर को एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप ने e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का तीसरा संस्करण आयोजित किया। इस अवॉर्ड सेरेमनी में ऐडवर्टाइजिंग, मार्केटिंग और मीडिया जगत के शीर्ष इंडस्ट्री लीडर्स, मार्केटर्स और बिजनेस हेड्स मौजूद रहे।
इस शानदार अवॉर्ड नाइट में माइंडशेयर को उसकी क्रिएटिविटी और मार्केटिंग में उत्कृष्टता के लिए ‘प्रोग्रामेटिक एजेंसी ऑफ द ईयर’ का खिताब दिया गया। एजेंसी ने कुल 17 अवॉर्डस जीते, जिनमें 6 गोल्ड, 9 सिल्वर और 2 ब्रॉन्ज शामिल रहे।
जिन एजेंसियों ने सबसे ज्यादा मेडल्स अपने नाम किए, उनमें Channel Factory, MiQ, Zone Media, mediasmart और ASCII Media मीडिया शामिल हैं। वहीं ब्रैंड्स की बात करें तो बड़ी जीत हासिल करने वालों में मारुति सुजुकी, कोहलर, सुप्राडाइन ब्रैंड, शारदा यूनिवर्सिटी और डीएलएफ रहे।
वहीं अन्य विजेताओं पर नजर डालें तो Channel Factory ने कुल 5 अवॉर्ड्स जीते, MiQ ने 5 अवॉर्ड्स हासिल किए, Zone Media ने भी 5 अवॉर्ड्स जीते, mediasmart को 4 अवॉर्ड्स मिले और ASCII Media ने 4 अवॉर्ड्स अपने नाम किए। ब्रैंड्स में, मारुति सुजुकी ने कुल 17 मेडल्स हासिल किए, कोहलर को 4 मेडल्स मिले, जबकि सुप्राडाइन, शारदा यूनिवर्सिटी और डीएलएफ ने 3-3 मेडल्स जीते।
e4m रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग अवॉर्ड्स का मकसद प्रोग्रामेटिक इकोसिस्टम में उत्कृष्टता और नवाचार का जश्न मनाना है। ये अवॉर्ड्स उन ब्रैंड्स, एजेंसियों और मीडिया ग्रुप्स को सम्मानित करते हैं जिन्होंने प्रोग्रामेटिक स्ट्रैटेजीज का रचनात्मक और प्रभावी इस्तेमाल करके सही समय पर सही दर्शकों तक सही संदेश पहुंचाया।
इस साल अवॉर्ड्स की जूरी के चेयरपर्सन थे पार्थो बनर्जी, सीनियर एग्जिक्यूटिव ऑफिसर – मार्केटिंग और सेल्स, मारुति सुजुकी इंडिया। उनके साथ जूरी में इंडस्ट्री के कई जाने-माने लीडर्स भी शामिल रहे।
इन अवॉर्ड्स का उद्देश्य यह भी है कि रियल-टाइम प्रोग्रामेटिक ऐडवर्टाइजिंग के बढ़ते महत्व को उजागर किया जा सके, जो उपभोक्ता जुड़ाव को आकार दे रहा है और बेहतर नतीजे ला रहा है। उत्कृष्ट योगदान को पहचानकर और नए मानक तय करके ये अवॉर्ड्स न केवल उपलब्धियों को सम्मानित करते हैं बल्कि इंडस्ट्री को और आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी करते हैं।
यहां देखें सभी विजेताओं की पूरी लिस्ट:
मुंबई में 24 सितंबर को पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा एडिशन होने जा रहा है।
मुंबई में 24 सितंबर को पिच BFSI समिट व अवॉर्ड्स का तीसरा एडिशन होने जा रहा है। इस बार भी बैंकिंग, फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) सेक्टर के बड़े उद्योगपति, इनोवेटर्स और मार्केटिंग से जुड़े दिग्गज एक ही मंच पर जुटेंगे। यह कॉन्फ्रेंस हर साल काफी चर्चा में रहती है और इस बार भी इसे लेकर इंडस्ट्री जगत में उत्सुकता है।
कॉन्फ्रेंस की सबसे खास झलकियों में से एक पैनल डिस्कशन होगा, जिसका विषय है – ‘Creators, Credibility & Compliance: Winning with FinFluence’। इसमें एक्सपर्ट्स इस बात पर चर्चा करेंगे कि तेजी से बदलती फाइनेंशियल इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग की दुनिया को कैसे समझा जाए। यहां रचनात्मकता, जिम्मेदारी और नियम-कायदों का मेल अब पहले से ज्यादा अहम हो गया है, जिस पर गहराई से बातचीत होगी।
अब जब क्रिएटर्स फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों की समझ बनाने में बड़ी भूमिका निभा रहे हैं, तो इस चर्चा में उनके साथ जुड़ी संभावनाओं और चुनौतियों दोनों पर बात होगी। एक्सपर्ट्स बताएंगे कि फाइनेंशियल ब्रैंड्स कैसे ऐसे क्रिएटर्स के साथ काम कर सकते हैं, जो न सिर्फ लोगों को जोड़ें बल्कि उनका भरोसा भी बनाए रखें।
पैनलिस्ट्स इस पर भी चर्चा करेंगे कि इन्फ्लुएंसर्स को परखने के बेहतर तरीके क्या हो सकते हैं, उनसे सही उम्मीदें कैसे तय की जाएं और यह कैसे सुनिश्चित किया जाए कि पार्टनरशिप से ब्रैंड की साख मजबूत हो, न कि खतरे में पड़े। बातचीत में यह भी शामिल होगा कि ब्रैंड्स कैसे क्रिएटिव फ्रीडम और नियमों के बीच संतुलन बना सकते हैं, ब्रैंड सेफ्टी को मैनेज कर सकते हैं, जब क्रिएटर्स जटिल फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को आसान बनाकर समझाते हैं तब जानकारी बिल्कुल सही रहे और कंटेंट को लोकलाइज करते समय भी कंप्लायंस बरकरार रखा जाए।
कॉनफ्रेंस में चर्चा का बड़ा फोकस इस बात पर रहेगा कि बैंकिंग और फाइनेंस से जुड़े ब्रैंड्स कैसे ऐसे क्रिएटर्स के साथ काम करें जो ग्राहकों का भरोसा जीतें, न कि उसे नुकसान पहुंचाएं। इसमें यह भी देखा जाएगा कि इन्फ्लुएंसर कैंपेन में क्रिएटिव आइडियाज और नियम-कायदों के बीच संतुलन कैसे बनाया जाए, ब्रैंड सेफ्टी और सही जानकारी कैसे बरकरार रखी जाए, खासकर जब क्रिएटर्स जटिल फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स को आसान भाषा में समझाते हैं। साथ ही, यह भी चर्चा होगी कि लोकल लेवल पर कंटेंट को कैसे ढाला जाए और फिर भी कंप्लायंस बना रहे।
इस पैनल में कई बड़े नाम शामिल होंगे, जैसे- सोमेश सुराना, जॉइंट प्रेजिडेंट - डिजिटल बिजनेस ग्रुप व मार्केटिंग, HDFC Ergo; विक्रमजीत भायाना, हेड ऑफ मार्केटिंग, बजाज एलियांज जनरल इंश्योरेंस; सपना देसाई, CMO, मणिपालसिग्ना हेल्थ इंश्योरेंस; नेहा सावंत, वाइस प्रेजिडेंट व हेड ऑफ मार्केटिंग, ZebPay; श्वेता पाप्रिवाल, सीनियर वाइस प्रेजिडेंट, मार्केटिंग व कम्युनिकेशन, BlinkX बाय जेएम फाइनेंशियल; और प्रशांत चौधरी, हेड ऑफ मार्केटिंग, फिनो पेमेंट्स बैंक। सेशन की अगुवाई YAAP के सीनियर पार्टनर मनन कपूर करेंगे।
इस कॉन्फ्रेंस में YAAP को-प्रेजेंटिंग पार्टनर है, जबकि Frodoh और The Hindu Group गोल्ड पार्टनर्स हैं और Admattic को-पार्टनर है। इवेंट की खासियत होगी पावर-पैक्ड एजेंडा जिसमें स्टैंडअलोन सेशन्स, फायरसाइड चैट्स और दिलचस्प पैनल डिस्कशन्स होंगे। एक्सपर्ट्स इसमें BFSI इंडस्ट्री के बदलते ट्रेंड्स, नए अवसरों और चुनौतियों पर अपनी राय साझा करेंगे।
FY25 में एमेजॉन इंडिया के विज्ञापन कारोबार ने 25% की वृद्धि दर्ज की। यह आंकड़ा ₹6,649 करोड़ से बढ़कर ₹8,342 करोड़ तक पहुंच गया। विज्ञापन कारोबार इस साल का गेमचेंजर साबित हुआ।
भारत में अपनी मार्केटप्लेस ऑपरेटर कंपनी 'Amazon Seller Services' के जरिए कारोबार करने वाली एमेजॉन इंडिया ने वित्त वर्ष 2025 (FY25) में शानदार प्रदर्शन किया है। कंपनी ने साल-दर-साल आधार पर 19% की मजबूत वृद्धि दर्ज करते हुए ₹30,139 करोड़ का राजस्व हासिल किया। वहीं, नेट लॉस में भारी गिरावट देखने को मिली और यह घटकर सिर्फ ₹374.3 करोड़ रह गया, जो पिछले साल की तुलना में 89% कम है।
एमेजॉन इंडिया के इस टर्नअराउंड का बड़ा कारण बेहतर कैश फ्लो, बढ़ा हुआ राजस्व और सख्त कास्ट कंट्रोल है। खासतौर पर कंपनी का विज्ञापन कारोबार इस साल का गेमचेंजर साबित हुआ। FY25 में एमेजॉन इंडिया के विज्ञापन कारोबार ने 25% की वृद्धि दर्ज की।
यह आंकड़ा ₹6,649 करोड़ से बढ़कर ₹8,342 करोड़ तक पहुंच गया। दिलचस्प बात यह है कि अब विज्ञापन से मिलने वाला राजस्व कंपनी की कुल आय का लगभग 28% हिस्सा है। यह सेगमेंट कंपनी के लिए मार्केटप्लेस सेवाओं के बाद दूसरा सबसे बड़ा ग्रोथ ड्राइवर बन चुका है।
एमेजॉन इंडिया के विज्ञापन कारोबार की तेज़ ग्रोथ से यह साफ है कि ब्रैंड्स अब रिटेल मीडिया को प्राथमिकता दे रहे हैं। प्लेटफॉर्म पर बढ़ती टारगेटिंग क्षमताएं और विज्ञापन के नए मॉडल ने कंपनियों को आकर्षित किया है।
एक्सचेंज4मीडिया जल्द ही इंडिपेंडेंट डिजिटल एजेंसी कनेक्ट (iDAC) कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है, जो इसका तीसरा संस्करण होगा।
एक्सचेंज4मीडिया जल्द ही इंडिपेंडेंट डिजिटल एजेंसी कनेक्ट (iDAC) कॉन्फ्रेंस आयोजित करने जा रही है, जो इसका तीसरा संस्करण होगा। यह कॉन्फ्रेंस उन लोगों के लिए एक मंच बनेगी जो स्वतंत्र (यानी बड़ी नेटवर्क कंपनियों से अलग) डिजिटल एजेंसियां चलाते हैं- जैसे उनके मालिक, संस्थापक और लीडर। यहां वे लोग आपस में बातचीत करके डिजिटल दुनिया में तेजी से हो रहे बदलावों पर अपने विचार साझा करेंगे।
इसमें कई सत्र होंगे, जिनमें से एक खास चर्चा होगी: ‘Winning & Keeping: How Independent Agencies Can Thrive Amid Big Shark Pressure’. इसमें इस बात पर चर्चा होगी कि छोटी एजेंसियां किस तरह से काम करती हैं ताकि वे न सिर्फ बड़ी-बड़ी नेटवर्क एजेंसियां के दबाव में जीवित रह सकें बल्कि अच्छा प्रदर्शन करके और भी आगे बढ़ सकें।
स्वतंत्र एजेंसियां के पास मौजूद सबसे शक्तिशाली फायदों में से एक है प्रतिस्पर्धात्मक बढ़त के रूप में उनकी फुर्ती, क्योंकि उनके पास तेजी से आगे बढ़ने, नए अवसरों के अनुकूल होने और त्वरित निर्णय लेने की शक्ति होती है, जो आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुरूप होती है। इस प्रकार गति और अनुकूलनशीलता नए क्लाइंट्स को जीतने और मौजूदा क्लाइंट्स को बनाए रखने में महत्वपूर्ण हथियार बन जाते हैं। यह सत्र स्वतंत्र एजेंसियां को अलग पहचान देने में संस्कृति और रचनात्मकता के महत्व पर भी जोर देगा।
यह सत्र संस्कृति, रचनात्मकता और विशेष विशेषज्ञता पर भी ध्यान केंद्रित करेगा, यह दिखाते हुए कि स्वतंत्र एजेंसियां कैसे विशिष्ट एजेंसी संस्कृतियों का निर्माण करती हैं, क्रांतिकारी विचार प्रस्तुत करती हैं और उन श्रेणियों में गहन विशेषज्ञता रखती हैं जहाँ बड़ी एजेंसियां की गहराई की कमी होती है। अंततः, यह चर्चा क्लाइंट-केंद्रित साझेदारी और सहयोग की भूमिका को उजागर करेगी।
स्वतंत्र एजेंसियां अक्सर व्यवसाय बनाए रखती हैं वरिष्ठ स्तर की भागीदारी सुनिश्चित करके, विश्वास पैदा करके और हाथों-हाथ नेतृत्व की पेशकश करके, जिसे क्लाइंट गहराई से महत्व देते हैं। साथ ही, वे अकेले प्रतिस्पर्धा करने के बजाय सहयोग को अपनाना सीख रही हैं, गठजोड़ बनाकर, तकनीकी साझेदारियां कर और यहां तक कि क्रॉस-एजेंसी नेटवर्क तैयार करके।
आगामी कॉन्फ्रेंस एक पॉवर-पैक्ड एजेंडा का वादा करती है, जिसमें कीनोट सत्र, आकर्षक फायरसाइड चैट्स और डिजिटल इकोसिस्टम की कुछ सबसे प्रभावशाली आवाज़ों के साथ गहन पैनल चर्चाएँ शामिल होंगी।
The Trade Desk इस कॉन्फ्रेंस का को-प्रेजेंटिंग पार्टनर है, Hybrid टेक्नोलॉजी पार्टनर है, जबकि को-पार्टनर Eyeota है।
‘दंगल टीवी’ का यूट्यूब चैनल लगातार दो महीनों—जून और जुलाई में—'ओवरऑल क्रिएटर्स' और 'मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (ग्लोबल | फिल्म्स एंड मूवीज | यूट्यूब)' कैटेगरी में नंबर 1 पर रहा है।
‘दंगल टीवी’ (Dangal TV) ने पांच करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा पार कर लिया है। इसी के साथ यह टॉप 100 यूट्यूब चैनल्स की लिस्ट में शामिल हो गया है।
ट्यूब्युलर लीडरबोर्ड के मुताबिक, ‘दंगल टीवी’ का यूट्यूब चैनल लगातार दो महीनों—जून और जुलाई 2025 में—'ओवरऑल क्रिएटर्स' और 'मीडिया एंड एंटरटेनमेंट (ग्लोबल | फिल्म्स एंड मूवीज | यूट्यूब)' कैटेगरी में नंबर 1 पर रहा है।
इस लीडरशिप रैंकिंग के साथ ही, ‘दंगल टीवी’ का यूट्यूब चैनल पांच करोड़ सब्सक्राइबर्स का आंकड़ा भी पार कर चुका है, जिससे उसने टॉप 100 ग्लोबल यूट्यूब चैनल्स में अपनी मजबूत जगह बना ली है।
‘दंगल टीवी’ के मैनेजिंग डायरेक्टर मनीष सिंघल के अनुसार, ‘ग्लोबल लीडरबोर्ड पर लगातार दो महीने नंबर 1 रहना हमारी डिजिटल यात्रा का एक गर्व का पल है। यह दर्शकों का हम पर विश्वास दिखाता है, हमारे विज़न को और मजबूत करता है कि हम भारत की दिल से जुड़ी कहानियों को दुनिया के मंच तक पहुंचाएं और हमें आगे भी कई बड़े मुकाम हासिल करने का आत्मविश्वास देता है।’
इस उपलब्धि पर चार्टबीट और ट्यूब्युलर की कंटेंट मार्केटिंग डायरेक्टर कैंडीस गॉडिनियर ने कहा, ‘ट्यूब्युलर का मकसद हमेशा से ऐसे प्लेटफॉर्म्स और क्रिएटर्स को सामने लाना रहा है, जो बड़े स्तर पर दर्शकों से जुड़ाव कायम करते हैं। दंगल टीवी का भारत और दुनिया, दोनों जगह फिल्म्स और मूवीज जॉनर में यूट्यूब पर नंबर 1 रहना वाकई उल्लेखनीय है। यह बताता है कि भारत की दिल से जुड़ी कहानियां न केवल देश बल्कि पूरी दुनिया के दर्शकों के साथ जुड़ाव बना सकती हैं और डिजिटल एंटरटेनमेंट के लिए नए मानक तय कर सकती हैं।’
दंगल टीवी के यूट्यूब चैनल को आप यहां क्लिक कर देख सकते हैं