‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) ग्रुप के अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) को अपने संडे एडिशन के लिए फीचर्स राइटर की जरूरत है।
‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) ग्रुप के अंग्रेजी बिजनेस अखबार ‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ (Financial Express) को अपने संडे एडिशन के लिए फीचर्स राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 8–10 वर्षों का अनुभव आवश्यक है। प्रिंट मीडिया में कार्य अनुभव को वरीयता दी जाएगी।
इसके अलावा अंग्रेजी भाषा पर उम्मीदवारों की अच्छी पकड़ होनी चाहिए। साहित्य में रुचि को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा। साथ ही, लाइफस्टाइल, एंटरटेनमेंट, विश्लेषण और फीचर लेखन जैसे विविध विषयों पर लेखन की क्षमता होनी चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] अथवा [email protected] पर भेज सकते हैं।
इन दोनों दो स्नातकोत्तर कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए 15 जून तक कर सकते हैं अप्लाई। प्रबंधन, अर्थशास्त्र, वाणिज्य और राजनीतिक विज्ञान विषयों में CUET-PG स्कोर रखने वाले विद्यार्थी भी कर सकते हैं आवेदन
देश के प्रतिष्ठित मीडिया शिक्षण संस्थान ‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) में दो स्नातकोत्तर कार्यक्रमों- मीडिया बिजनेस स्टडीज और स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन – में प्रवेश के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया आरंभ हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 जून, 2025 है।
पंजीकरण आईआईएमसी की वेबसाइट (MA Admission Form) के माध्यम से किया जा सकता है। पंजीकरण शुल्क सामान्य वर्ग के लिए 1,500 रुपये तथा ईडब्ल्यूएस/ओबीसी/एससी/एसटी/दिव्यांग श्रेणियों के लिए 1,000 रुपये है, जो ऑनलाइन जमा करना होगा।
देश के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री प्राप्त (कम से कम 55% अंक या 5.5 सीजीपीए) भारतीय नागरिक इन दोनों कार्यक्रमों के लिए आवेदन के पात्र हैं। जो विद्यार्थी अपने स्नातक के अंतिम वर्ष की परीक्षा में सम्मिलित हो चुके हैं या हो रहे हैं, वे भी आवेदन कर सकते हैं।
एमए इन मीडिया बिजनेस स्टडीज के लिए निम्नलिखित विषयों में CUET-PG स्कोर रखने वाले छात्र आवेदन कर सकते हैं:
- मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म (COQP17)
- जनरल-मैनेजमेंट (COQP12)
- अर्थशास्त्र (COQP10)
- वाणिज्य (COQP08)
एमए इन स्ट्रैटेजिक कम्युनिकेशन के लिए इन विषयों में CUET-PG स्कोर मान्य होंगे:
- मास कम्युनिकेशन एंड जर्नलिज़्म (COQP17)
- राजनीतिक विज्ञान (HUQP18)
इन कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए कोई आयु सीमा नहीं है। चयन CUET-PG स्कोर और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। दोनों कार्यक्रमों में 40-40 सीटें हैं, इसके अतिरिक्त 8-8 सुपरन्यूमरेरी सीटें कार्यरत पेशेवरों एवं अन्य श्रेणियों के लिए आरक्षित हैं। सुपरन्यूमरेरी कोटा के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बल के कर्मी एवं कम से कम 10 वर्षों के अनुभव वाले मीडिया पेशेवर बिना CUET स्कोर के आवेदन कर सकते हैं। उनका चयन केवल साक्षात्कार के आधार पर होगा।
दोनों कार्यक्रमों की दो वर्षों का कुल शुल्क 2,82,000 रुपये है। प्रवेश के समय विद्यार्थियों को प्रथम सेमेस्टर का शुल्क 79,000 रुपये जमा करना होगा। प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारियां आईआईएमसी की वेबसाइट पर Admissions टैब में उपलब्ध हैं।
कॉलेज के पाठ्यक्रमों में विशेष रूप से डिजिटल जर्नलिज्म,ब्रॉडकास्ट मीडिया,पब्लिक रिलेशन, कंटेंट क्रिएशन,यूट्यूब प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग आदि शामिल हैं।
यदि आप मीडिया के क्षेत्र में जाना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर काफी काम की है। दरअसल, ‘रास बिहारी बोस सुभारती विश्वविद्यालय’ (देहरादून) में ‘लेफ्टिनेंट ज्ञान सिंह बिष्ट कॉलेज ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन’ की शुरुआत की गई है।
इस अवसर पर सुभारती ग्रुप के संस्थापक डॉ. अतुल कृष्ण ने युवाओं को कम्युनिकेशन और मीडिया के क्षेत्र में भविष्य संवारने का स्वर्णिम अवसर बताते हुए प्रेरणादायक व्याख्यान दिया। उन्होंने इस कॉलेज को आधुनिक पत्रकारिता और जनसंचार की शिक्षा का केंद्र बताया, जो छात्रों को व्यावसायिक दक्षता की दिशा में अग्रसर करेगा।
विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. (डॉ.) हिमांशु एरेन ने कहा कि कॉलेज में डिजिटल मीडिया, प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और फिल्म मेकिंग जैसे विषयों पर केंद्रित व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कॉलेज के पाठ्यक्रमों में विशेष रूप से डिजिटल जर्नलिज्म,ब्रॉडकास्ट मीडिया,पब्लिक रिलेशन, कंटेंट क्रिएशन,यूट्यूब प्रोडक्शन डॉक्यूमेंट्री मेकिंग आदि शामिल हैं। इस नई पहल के तहत शील शुक्ला को कॉलेज के डायरेक्टर पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। कुलपति ने बताया शील शुक्ला के मार्गदर्शन में कॉलेज विद्यार्थियों को नवीनतम तकनीकों और पत्रकारिता के मूल्यों से प्रशिक्षित करेगा। संस्थान न केवल उत्तराखंड बल्कि पूरे उत्तर भारत में पत्रकारिता एवं जनसंचार शिक्षा के क्षेत्र में एक मील का पत्थर सिद्ध होगा।
यहां प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थी विश्वविद्यालय की वेबसाइट rbbsu.edu.in अथवा 8800365682 पर संपर्क कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
यदि आपकी सोच तेज है, शब्दों पर पकड़ मजबूत है, आप 24x7 ऑनलाइन रहने के आदी हैं और हिंदी आपकी पहली भाषा है, तो 'न्यूज24' के हिंदी डिजिटल विंग को आपकी तलाश है।
यदि आपकी सोच तेज है, शब्दों पर पकड़ मजबूत है, आप 24x7 ऑनलाइन रहने के आदी हैं और हिंदी आपकी पहली भाषा है, तो 'न्यूज24' के हिंदी डिजिटल विंग को आपकी तलाश है।
न्यूज24 सिर्फ अपना दायरा नहीं बढ़ा रहा, बल्कि खुद को एक नए रूप में ढाल रहा है। यहां हमें ऐसे एडिटर्स चाहिए जो सिर्फ खबरों के पीछे न भागें, बल्कि उन्हें समझदारी, गहराई और जिम्मेदारी के साथ पेश करना जानें। यदि आपको लगता है कि आप भी इस चुनौती के लिए तैयार हैं, तो अब वक्त है कनेक्ट करने का।
फुल-टाइम नौकरियां | नोएडा फिल्म सिटी | हिंदी डिजिटल डेस्क
हम जिन अनुभवी संपादकीय लोगों की तलाश में हैं, वो बीट्स कुछ इस तरह हैं:
4 न्यूज डेस्क वॉरियर्स – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव)
1 एजुकेशन स्पेशलिस्ट – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (3–5 वर्ष का अनुभव)
1 हेल्थ बफ – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (3–5 वर्ष का अनुभव)
1 बिजनेस ब्रेनियाक – सीनियर सब / चीफ सब एडिटर (न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव)
1 लाइफस्टाइल क्यूरेटर – चीफ सब एडिटर (4–5 वर्ष का अनुभव)
1 यूटिलिटी प्रो – सब / सीनियर सब एडिटर (3–5 वर्ष का अनुभव)
1 SEO निंजा – जो खबरों को सर्चेबल, क्लिकेबल और अट्रैक्टिव बनाना जानता हो
अपेक्षाएं:
हिंदी भाषा पर उत्कृष्ट कमांड
ऐसा संपादकीय दृष्टिकोण जो ब्रेकिंग न्यूज अलर्ट से भी तेज हो
युवा, तेज और डिजिटल-फर्स्ट टीम के साथ तालमेल की क्षमता
जिज्ञासा हो, जड़ता नहीं
यहां करें अप्लाई : [email protected]
(Subject लाइन में लिखें: [पद का नाम] Application – [आपका नाम])
यह सिर्फ एक न्यूजरूम नहीं, यहां न्यूज मिलती है नर्व से, जहां हर शब्द में दम और हर खबर में असर हो।
जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को अपने अंग्रेजी न्यूज पोर्टल ‘The Daily Jagran’ के लिए ऑटोमोटिव सेगमेंट में सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर की जरूरत है।
जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) को अपने अंग्रेजी न्यूज पोर्टल ‘The Daily Jagran’ के लिए ऑटोमोटिव सेगमेंट में सब एडिटर/सीनियर सब एडिटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य और अनुभवी उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार के पास ऑटोमोटिव पत्रकारिता (अंग्रेजी) का 3 से 5 साल का अनुभव होना अनिवार्य है।
उत्कृष्ट संपादन, प्रूफरीडिंग और लेखन कौशल होना चाहिए। मल्टीमीडिया कंटेंट मैनेजमेंट और क्यूरेशन में दक्षता होनी चाहिए। इसके साथ ही न्यूज अपडेट पर निगरानी और समयबद्ध रिपोर्टिंग की क्षमता होनी चाहिए। पत्रकारिता के उच्च मानकों और दिशानिर्देशों का पालन करने की समझ होनी चाहिए।
पत्रकारिता, अंग्रेजी, कम्युनिकेशन या संबंधित विषय में डिग्री के साथ-साथ बेहतरीन लिखित एवं मौखिक कम्युनिकेशन क्षमता होनी चाहिए। इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेट रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं।
अगर आप डिजिटल पत्रकारिता और सोशल मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं और मुंबई में कार्य करने के इच्छुक हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहतरीन हो सकता है।
अगर आप डिजिटल पत्रकारिता और सोशल मीडिया में करियर बनाना चाहते हैं और मुंबई में कार्य करने के इच्छुक हैं, तो यह अवसर आपके लिए बेहतरीन हो सकता है। दरअसल, एनडीटीवी ग्रुप को अपने बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' (NDTV Profit) के लिए सोशल मीडिया प्रड्यूसर्स की जरूरत है, इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
इस भूमिका के लिए 2-3 साल का अनुभव रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी, खासकर यदि उनका अनुभव पत्रकारिता और सोशल मीडिया से जुड़ा रहा हो।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को सोशल मीडिया की गहरी समझ होनी चाहिए। अच्छा न्यूज सेंस होना चाहिए। सोशल मीडिया पर खबरों को पेश करने के लिए नए, क्रिएटिव और इनोवेटिव आइडियाज होने चाहिए। ट्रेंड्स और कॉम्पिटिशन पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे j[email protected] अथवा [email protected] पर भेज सकते हैं। सब्जेक्ट में 'Social Media Producer Application' लिखना न भूलें।
इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
‘नवभारत टाइम्स’ की डिजिटल टीम (navbharattimes.com) को रिलेशनशिप बीट के लिए हिंदी राइटर की जरूरत है।
‘नवभारत टाइम्स’ की डिजिटल टीम (navbharattimes.com) को रिलेशनशिप बीट के लिए हिंदी राइटर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास रिलेशनशिप कंटेंट लेखन का पांच से छह साल का अनुभव होना चाहिए।
यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
फीमेल न्यूज एंकर के लिए न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में काम करने का सुनहरा अवसर है।
अगर आप कैमरे के सामने आत्मविश्वास से बोलने की कला रखती हैं, आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और न्यूज प्रेजेंटेशन में दिलचस्पी रखती हैं तो तेजी से आगे बढ़ता न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।
दरअसल, ‘Capital TV’ को अपनी टीम में कुछ फीमेल न्यूज एंकर (हिंदी) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो सीनियर न्यूज एंकर के लिए पांच से छह साल का अनुभव होना चाहिए, वहीं जूनियर न्यूज एंकर के लिए दो से तीन साल का अनुभव जरूरी है। इसके साथ ही आपको कैमरे के सामने सहज और आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए। शानदार तरीके से न्यूज को प्रेजेंट करने की क्षमता होनी चाहिए। लेखन शैली, वर्तनी और भाषा पर अच्छा नियंत्रण होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार 10 जून तक सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक G 38, G Block, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh – 201301 के पते पर सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आ सकती हैं। इसके अलावा आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और सैंपल वर्क [email protected] पर भी भेज सकती हैं।
इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर ने कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन और नामांकन आमंत्रित किए हैं।
हरिदेव जोशी पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, जयपुर ने कुलपति पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन और नामांकन आमंत्रित किए हैं। विश्वविद्यालय की सर्च कमेटी ने प्रतिष्ठित शिक्षाविदों से आवेदन मांगे हैं, जिनके पास किसी विश्वविद्यालय या कॉलेज में न्यूनतम दस वर्षों का शिक्षण अनुभव हो, अथवा किसी अनुसंधान संस्था या अकादमिक प्रशासनिक भूमिका में समकक्ष अनुभव हो।
विज्ञप्ति के अनुसार, उम्मीदवारों में उच्च स्तर की प्रतिष्ठा, नैतिकता, नैतिक मूल्यों और संस्थागत प्रतिबद्धता होना आवश्यक है। नियुक्ति की अवधि तीन वर्षों के लिए होगी, या अधिकतम 70 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो।
योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप में बायोडाटा और आवश्यक दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी ईमेल के माध्यम से [email protected] पर भेज सकते हैं, साथ ही हार्ड कॉपी "The Registrar, Haridev Joshi University of Journalism and Mass Communication, Punyashloka Devi Ahilya Bai Holkar Bhawan, Sarvepalli Radha Krishnan Shiksha Sankul, JLN Marg, Jaipur 302015" के पते पर 9 जून 2025 की शाम 5 बजे तक पहुंच जानी चाहिए।
विस्तृत जानकारी और आवेदन प्रारूप विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.hju.ac.in पर उपलब्ध है।
अधिक जानकारी के लिए नीचे दी विज्ञप्ति देखें-
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, उक्त पद अंग्रेजी टीम के लिए हैं और ये नियुक्ति भोपाल के लिए होनी है।
‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह की डिजिटल टीम में वीडियो एडिटर और वीडियो प्रड्यूसर के लिए वैकेंसी है। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, उक्त पद अंग्रेजी टीम के लिए हैं और ये नियुक्ति भोपाल के लिए होनी है।
इच्छुक आवेदक सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन यहां देख सकते हैं और उसमें दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं।
जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में सब एडिटर और सीनियर सब एडिटर के पदों पर वैकेंसी है।
जागरण समूह की डिजिटल कंपनी 'जागरण न्यू मीडिया' (Jagran New Media) में सब एडिटर और सीनियर सब एडिटर के पदों पर वैकेंसी है। ये नियुक्तियां नोएडा में रियल टाइम और हाइपरलोकल बीट के लिए की जानी हैं।
इन पदों पर नियुक्ति वॉक-इन इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इसके लिए चार जून 2025 को सुबह 10:30 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक नोएडा में डब्ल्यूटीटी टावर की 20वीं मंजिल पर स्थित कार्यालय में वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, सब एडिटर पद के लिए 1.5 से चार साल का अनुभव और सीनियर सब एडिटर पद के लिए चार से सात साल का अनुभव होना चाहिए।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक योग्यता की बात करें तो मंगल टाइपिंग आनी चाहिए। न्यूज सेंस अच्छा होना चाहिए और ग्रेजुएट होना चाहिए। वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को अपना अपडेटेड रिज्युमे और लैपटॉप साथ लाना होगा।
इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां भी देख सकते हैं।