प्रसार भारती ने नई दिल्ली स्थित पीबी-शब्द (PB-SHABD) के लिए कई पदों पर अनुभवी और ऊर्जावान उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
प्रसार भारती ने नई दिल्ली स्थित पीबी-शब्द (PB-SHABD) यूनिट के लिए कई पदों पर अनुभवी और ऊर्जावान उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं। ये सभी पद फुल टाइम कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर भरे जाएंगे। आवेदन केवल भारतीय नागरिकों से ही आमंत्रित किए गए हैं।
कॉपी एडिटर (पॉडकास्ट)
पहला पद कॉपी एडिटर (पॉडकास्ट) का है। इसके लिए 4 पद खाली हैं। कार्यस्थल दूरदर्शन भवन, कूपरनिकस मार्ग, नई दिल्ली होगा। यह नियुक्ति एक साल के लिए होगी और उम्मीदवारों को 80,000 रुपये तक प्रतिमाह वेतन दिया जा सकता है। आवेदक के पास पत्रकारिता, जनसंचार या संबंधित क्षेत्र में डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए और हिंदी व अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दक्षता जरूरी है। उम्मीदवार के पास कम से कम 7 साल का अनुभव होना चाहिए और उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। काम में स्क्रिप्ट संपादन, प्रोग्राम की तैयारी, ग्राफिक्स एडिटिंग और कंटेंट समन्वय शामिल होगा।
वीडियोग्राफर (पॉडकास्ट)
दूसरा पद वीडियोग्राफर (पॉडकास्ट) का है। इसके लिए भी 4 पद उपलब्ध हैं। कार्यस्थल वही रहेगा- दूरदर्शन भवन, नई दिल्ली। यह नियुक्ति भी एक वर्ष के लिए होगी और वेतन 50,000 रुपये तक हो सकता है। उम्मीदवार ने 10+2 पास करने के साथ सिनेमेटोग्राफी या वीडियोग्राफी में डिग्री/डिप्लोमा किया हो। 4K कैमरा, DSLR और शॉर्ट फिल्म मेकिंग में अनुभव वालों को प्राथमिकता मिलेगी। इस क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव जरूरी है और उम्र 40 साल से कम होनी चाहिए। कार्य में शूटिंग, शॉट फ्रेमिंग, उपकरणों की देखरेख और प्रोड्यूसर के निर्देशन में शूट का संचालन शामिल होगा।
ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव (पॉडकास्ट)
तीसरा पद ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव (पॉडकास्ट) के लिए है। इसके 2 पद हैं। वेतन 50,000 रुपये तक दिया जाएगा और यह भी एक साल की अनुबंधित नियुक्ति होगी। उम्मीदवार के पास मास कम्युनिकेशन या टीवी प्रॉडक्शन में डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए और हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ जरूरी है। इस क्षेत्र में कम से कम 5 साल का अनुभव आवश्यक है। कार्य में कार्यक्रम निर्माण, प्रॉडक्शन से जुड़ी तकनीकी जिम्मेदारियां और बुलेटिन तैयार करना शामिल रहेगा।
गेस्ट कोऑर्डिनेटर (पॉडकास्ट)
चौथा पद गेस्ट कोऑर्डिनेटर (पॉडकास्ट) का है। इसके लिए 4 पद हैं। वेतन 50,000 से 55,000 रुपये प्रति माह तक हो सकता है। उम्मीदवार स्नातक होना चाहिए और उसके पास जनसंपर्क या पत्रकारिता में डिप्लोमा होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में दक्षता जरूरी है। इस पद के लिए कम से कम 3 साल का अनुभव मांगा गया है और उम्र सीमा 40 वर्ष रखी गई है। काम में पॉडकास्ट के लिए विशेषज्ञ अतिथियों को जोड़ना, उनका समन्वय करना और कार्यक्रमों की तैयारी शामिल होगी।
इन सभी पदों के लिए नियुक्तियां पूरी तरह संविदा (कॉन्ट्रैक्ट) आधार पर होंगी। चयनित उम्मीदवारों को किसी प्रकार की स्थायी नौकरी या पेंशन संबंधी लाभ नहीं मिलेगा। यह कॉन्ट्रैक्ट एक वर्ष के लिए होगा, जिसे प्रदर्शन और आवश्यकता के अनुसार बढ़ाया जा सकता है।
प्रसार भारती को किसी भी समय पदों की संख्या बढ़ाने या घटाने का अधिकार है। चयन प्रक्रिया में टेस्ट या इंटरव्यू लिया जा सकता है, जिसके लिए किसी तरह का यात्रा भत्ता (TA/DA) नहीं दिया जाएगा। आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से स्वीकार किए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवार प्रसार भारती की वेबसाइट https://avedan.prasarbharati.org पर जाकर विज्ञापन जारी होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन जारी होने की तारीख 04 नवंबर 2025 है। आवेदन में किसी भी तरह की समस्या आने पर उम्मीदवार hrcell413@gmail.com पर स्क्रीनशॉट के साथ अपनी समस्या भेज सकते हैं।
वैसे बता दें कि 'पीबी-शब्द' का मतलब प्रसार भारती के 'प्रसारण और प्रसार के लिए साझा ऑडियो-विजुअल (PB-SHABD)' यूनिट से है, जो भारतीय मीडिया संगठनों को मुफ्त में समाचार और मल्टीमीडिया सामग्री प्रदान करती है। इसका उद्देश्य मीडिया को विविध भाषाओं में उच्च-गुणवत्ता वाली और लोगो-मुक्त सामग्री उपलब्ध कराना है, जिसमें वीडियो, ऑडियो, टेक्स्ट और फोटो शामिल हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) में नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ में इवेंट एग्जिक्यूटिव (Administration & Digital Operations) के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को कॉमर्स में ग्रेजुएट (B.Com) अथवा किसी भी संकाय में पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए।
एडमिनिस्ट्रेटिव को-ऑर्डिनेशन, डॉक्यूमेंटेशन, वेबसाइट मैनेजमेंट और डाटा हैंडलिंग में काम करने का कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) ने नोएडा स्थित अपने कार्यालय के लिए नई भर्तियां निकाली हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट्स लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) ने नोएडा स्थित अपने कार्यालय के लिए नई भर्तियां निकाली हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां ‘CNN News18’ (Showsha) के लिए एंटरटेनमेंट बीट पर मल्टीमीडिया प्रड्यूसर की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए आवेदकों के पास दो से चार साल का अनुभव होना चाहिए। जिन उम्मीदवारों के पास सोशल, वीडियो और डिजिटल फॉर्मेट में बेहतरीन अंग्रेजी कंटेंट बनाने का अच्छा रिकॉर्ड हो, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
इसके अलावा यहां ‘News18 India’ में न्यूज राइटर (Tech & Auto) के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए किसी प्रतिष्ठित डिजिटल पब्लिशर के Tech/Gadget डेस्क पर काम करने का कम से कम दो साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, स्टार्टअप्स और ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री (खासकर EVs और मोबिलिटी-टेक) की अच्छी समझ—और तकनीकी विषयों को सरल, सटीक भाषा में लिखने की क्षमता होनी चाहिए।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers.editorial@nw18.com पर भेज सकते हैं।
यदि आपके पास खबरों की समझ, शब्दों के साथ काम करने का हुनर और ऐसी स्टोरीज तैयार करने की क्षमता है जो लोगों को जानकारी, प्रेरणा और प्रभाव दे सकें, तो यह मौका आपके लिए है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यदि आपके पास खबरों की समझ, शब्दों के साथ काम करने का हुनर और ऐसी स्टोरीज तैयार करने की क्षमता है जो लोगों को जानकारी, प्रेरणा और प्रभाव दे सकें, तो यह मौका आपके लिए है।
दरअसल, देश के प्रमुख मीडिया समूह ‘द टाइम्स ऑफ इंडिया’ (Bennett, Coleman & Co. Ltd) ने अपने विभिन्न पब्लिकेशंस के लिए एडिटर्स, फीचर राइटर्स और रिपोर्टर्स की भर्ती निकाली है।
ये नियुक्तियां मुंबई, दिल्ली, जयपुर, हैदराबाद और चेन्नई के लिए होनी हैं। चुने गए आवेदकों को ‘The Times of India’, ‘The Economic Times’ और ‘Times of India Metro Supplements’ जैसे प्रतिष्ठित पब्लिकेशंस में काम करने का मौका मिलेगा।
इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे careers.bccl@timesofindia.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

‘एनडीटीवी’ (NDTV) ग्रुप ने अपने बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' (NDTV Profit) की डिजिटल टीम में भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘एनडीटीवी’ (NDTV) ग्रुप ने अपने बिजनेस न्यूज चैनल 'एनडीटीवी प्रॉफिट' (NDTV Profit) की डिजिटल टीम में भर्ती के लिए विभिन्न पदों पर वैकेंसी निकाली है। इसके लिए 'एनडीटीवी प्रॉफिट' की ओर से योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, यहां डाटा जर्नलिस्ट (Data Journalist) की जरूरत है। यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास जर्नलिज्म, डाटा रिपोर्टिंग अथवा संबंधित फील्ड में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इसके अलावा इस चैनल की डिजिटल टीम में स्क्रिप्ट राइटर (प्रड्यूसर) की भी आवश्यकता है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास मार्केट की अच्छी समझ होनी चाहिए। स्क्रिप्ट लेखन का अनुभव भी होना चाहिए।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे jobs.np@ndtv.com पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।


देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी पीटीआई (Press Trust of India) ने अपनी टीम में शामिल होने के लिए नई भर्ती की घोषणा की है
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी पीटीआई (Press Trust of India) ने अपनी टीम में शामिल होने के लिए नई भर्ती की घोषणा की है। इस बार एजेंसी असाइनमेंट डेस्क के पद पर काम करने के लिए अनुभवी और सक्षम उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
भर्ती नई दिल्ली स्थित पीटीआई कार्यालय के लिए की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 3 से 5 साल का संबंधित अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, ताकि वे एजेंसी के लिए समाचार तैयार करने और रिपोर्टिंग के कामों में सहज रूप से योगदान दे सकें।
पीटीआई ने कहा है कि यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो समाचार जगत में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं और असाइनमेंट डेस्क पर काम करने का अनुभव रखते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे (CV) ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। आवेदन करने का ईमेल पता है: jobs@pti.in। योग्य और उत्साही उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठा सकते हैं और देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) इंडिया ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) या प्रोजेक्ट आधारित हैं
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) इंडिया ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) या प्रोजेक्ट आधारित हैं, जिन्हें उम्मीदवार के प्रदर्शन और संगठन की जरूरत के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 3 नवंबर 2025 को दोपहर 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को ट्रस्ट की वेबसाइट www.nbtindia.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र भरकर इंटरव्यू में लाना होगा।
पदों का विवरण इस प्रकार है:
कंसल्टेंट ग्रेड-II (स्पेस डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹1.45 लाख से ₹2 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 55 वर्ष
योग्यता: इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर या डिजाइन में स्नातक या परास्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स पर कार्य
कंसल्टेंट ग्रेड-I (सीनियर विजुअल डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹80,000 से ₹1.45 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 60 वर्ष
योग्यता: डिजाइन में स्नातक या परास्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम
कंसल्टेंट ग्रेड-I (ग्राफिक डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹80,000 से ₹1.45 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
योग्यता: ग्राफिक डिजाइन में स्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स में भागीदारी
कंसल्टेंट ग्रेड-II (डिजाइन रिसर्चर) – 1 पद
वेतन: ₹1.45 लाख से ₹2 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष
योग्यता: डिजाइन, इंजीनियरिंग या किसी टेक्निकल फील्ड में डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स पर कार्य
NBT ने बताया कि यह भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़कर आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे।
अधिक जानकारी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें:
नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल, इस समूह की अंग्रेजी वेबसाइट ‘भास्कर इंग्लिश’ (Bhaskar English) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां वीडियो प्रड्यूसर, न्यूज डेस्क और होमपेज एडिटर की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं। इस विज्ञापन में दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर आप अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह में कई पदों पर वैकेंसी है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह की डिजिटल टीम में कई पदों पर वैकेंसी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन के अनुसार, यहां हिंदी कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल बीट) की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए संबंधित फील्ड में दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
यहां एंकर कम प्रड्यूसर (हिंदी) के पद पर भी वैकेंसी है। इच्छुक आवेदकों को डिजिटल न्यूज में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। स्क्रिप्ट और पैकेज राइटिंग, यूट्यूब, एसईओ और सोशल मीडिया की अच्छी समझ होना जरूरी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां वीडियो अपलोडर के पद पर भी वैकेंसी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास यूट्यूब/फेसबुक पर वीडियो अपलोड/शिड्यूल करने, एसईओ, टाइटल्स और टैग लगाने आदि का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। न्यूजरूम और डिजिटल मीडिया में किस तरह काम होता है, इस बारे में अच्छी तरह परिचित होना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाली आवेदक ही अप्लाई करें।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद अंग्रेजी भाषा के लिए है। नियुक्ति दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में काम करने के लिए कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद अंग्रेजी भाषा के लिए है। नियुक्ति दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को न्यूज लिखने (राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय) की अच्छी समझ होनी चाहिए। आवेदकों के पास कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे और पोर्टफोलियो dev@punjabkesari.com पर भेज सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाले ही अप्लाई करें। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को अपने अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) की टीम में न्यूज प्रड्यूसर की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अथवा विज्ञापन में दिए गए क्यूआर ( QR) कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
