यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
सरकारी डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘माईगव इंडिया‘ (MyGovIndia) में सोशल मीडिया कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी, है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ऐसे उम्मीदवार जो सोशल मीडिया पर कंटेंट तैयार करने में माहिर हैं और जिनमें क्रिएटिविटी और कम्युनिकेशंस स्किल्स अच्छे हैं, वे इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं।
यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए विशेष रूप से उपयोगी है, जो डिजिटल मीडिया और सरकारी संचार के क्षेत्र में करियर बनाना चाहते हैं।
बता दें कि मायगव भारत सरकार का एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो लोगों को सरकार की नीतियों और योजनाओं में भाग लेने का अवसर देता है। इस पोर्टल पर नागरिक सुझाव, विचार और रचनात्मक कंटेंट साझा कर सकते हैं।
आवेदन की अंतिम तिथि: 30 नवंबर 2025। इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर अथवा MyGov की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शुमार ‘एशियन न्यूज इंटरनेशनल’ (ANI) अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। दरअसल, ‘एएनआई’ को अपनी टीम में अनुभवी पत्रकारों की जरूरत है। इसके लिए एजेंसी की ओर से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, यहां जनरल, पॉलिटिकल और एविएशन बीट्स के लिए योग्य व अनुभवी रिपोर्टर्स की जरूरत है।
ये पद दिल्ली के लिए हैं। आवेदकों के पास संबंधित क्षेत्र में काम करने का दो से पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे जल्द से जल्द divyalata@aniin.com पर भेज सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास शून्य से एक साल का अनुभव होना चाहिए।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ समूह का डिजिटल बिजनेस संभालने वाली कंपनी 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) में कंटेंट राइटर के पद पर वैकेंसी है। यह नियुक्ति संविदा (Contractual) के आधार पर की जाएगी। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। यहां हाइब्रिड मोड में काम करना होगा। इसमें चार दिन ऑफिस आना होगा और बाकी दिन वर्क फ्रॉम होम रहेगा। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास शून्य से एक साल का अनुभव होना चाहिए।
आवेदक को अंग्रेजी (ऑनर्स) में ग्रेजुएट होना चाहिए। अंग्रेजी भाषा पर मजबूत पकड़ होनी चाहिए। सोशल मीडिया की सामान्य जानकारी होनी चाहिए। लेखन, संपादन और प्रूफ रीडिंग की क्षमता होनी चाहिए। विभिन्न विषयों पर रिसर्च और फैक्ट चेक करना आना चाहिए। तय समय पर काम पूरा करने की क्षमता होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे tanya.gupta@htdigital.in पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

दैनिक जागरण iNEXT ने कानपुर में असिस्टेंट मैनेजर सेल्स (प्रिंट मीडिया) के लिए भर्ती निकाली है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
दैनिक जागरण iNEXT ने कानपुर में असिस्टेंट मैनेजर सेल्स (प्रिंट मीडिया) के लिए भर्ती निकाली है। कंपनी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में है जो फील्ड में जाकर ऐड सेल्स संभाल सके और क्लाइंट से बेहतर रिश्ते बना सके।
क्या करना होगा?
कानपुर में अलग-अलग क्लाइंट्स से मिलकर उन्हें प्रिंट मीडिया में विज्ञापन दिलवाने का काम करना होगा, यानी आपको फील्ड में जाकर उन व्यवसायों, कंपनियों या एजेंसियों से मिलना होगा जो अखबार में विज्ञापन देना चाहते हैं और उन्हें विज्ञापन बेचने होंगे।
एजेंसियों और क्लाइंट्स के साथ रिश्ते मजबूत बनाने होंगे
नए लीड्स तैयार करना, प्रेज़ेंटेशन देना और डील फाइनल करना
हर महीने और हर तिमाही के सेल्स टारगेट पूरे करना
जानिए, कौन अप्लाई कर सकता है:
MBA जरूरी है
2–4 साल का सेल्स अनुभव (प्रिंट/मीडिया सेल्स को प्राथमिकता)
कम्युनिकेशन और नेगोशिएशन स्किल्स अच्छे होने चाहिए
टारगेट पर काम करने की क्षमता और खुद से काम करने का आत्मविश्वास
फील्ड विज़िट के लिए अपना वाहन होना जरूरी
स्थान: कानपुर
जॉब टाइप: फुल-टाइम, फील्ड सेल्स
यदि आप मीडिया सेल्स को लेकर पैशनेट हैं और ग्रोथ चाहते हैं, तो तुरंत अप्लाई करें।
अपना CV भेजें: parul.bhatia@inext.co.in
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को रोजाना न्यूज बुलेटिन और स्पेशल शोज एंकर करने होंगे। स्क्रिप्ट्स को एडिट और री-राइट करना होगा।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘जी मीडिया’ (Zee Media) को अपने न्यूज चैनल ‘जी मलयालम’ (Zee Malayalam) के लिए न्यूज एंकर की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह भर्ती तिरुवनंतपुरम (Trivandrum) स्थित ऑफिस के लिए की जा रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, चयनित उम्मीदवारों को रोजाना न्यूज बुलेटिन और स्पेशल शोज एंकर करने होंगे। स्क्रिप्ट्स को एडिट और री-राइट करना होगा। रिपोर्टर्स और प्रड्यूसर्स के साथ कंटेंट को लेकर समन्वय करना होगा। फैक्ट-चेक और संपादकीय मानकों का पालन सुनिश्चित करना होगा।
कंपनी के मुताबिक, इस पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार के पास 3 से 6 साल का न्यूज रूम का अनुभव होना चाहिए। मलयालम भाषा पर मजबूत पकड़ जरूरी है।
इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) ने हिंदी डेस्क राइटर्स के लिए वैकेंसी निकाली है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
‘नेटवर्क18 मीडिया एंड इन्वेस्टमेंट लिमिटेड’ (Network18 Media & Investments Limited) ने हिंदी डेस्क राइटर्स के लिए वैकेंसी निकाली है। यह भर्ती नोएडा स्थित ऑफिस के लिए की जा रही है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, कंपनी को एंटरटेनमेंट और ऑटो/टेक बीट्स के लिए ऐसे उम्मीदवारों की जरूरत है, जिनके पास 2 से 5 साल का अनुभव हो।
इच्छुक उम्मीदवार इन बीट्स में पहले काम कर चुके हों और उनकी लेखन क्षमता मजबूत होनी चाहिए।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्यूमे furqan.golandaz@nw18.com पर भेज सकते हैं।
ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) ने एंकर्स और रिपोर्टर्स समेत कई पदों पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
ग्लोबल मल्टीकास्ट न्यूज हब ‘लाइव टाइम्स’ (Live Times) ने पत्रकारों के लिए तमाम पदों पर वैकेंसी निकाली है। यहां एंकर्स, आउटपुट प्रड्यूसर्स, रिपोर्टर्स और असाइनमेंट प्रड्यूसर्स समेत कई पदों पर नियुक्ति की जानी है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, मीडिया और न्यूज इंडस्ट्री में काम का अनुभव रखने वाले आवेदकों को चयन में प्राथमिकता दी जाएगी।
एंकर्स, आउटपुट प्रड्यूसर्स और गेस्ट को-ऑर्डिनेटर के पद पर नियुक्ति के लिए आठ से दस साल का अनुभव जरूरी है। असाइनमेंट प्रड्यूसर्स के लिए पांच से आठ साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, मार्केटिंग के लिए मार्केटिंग में एमबीए की डिग्री के साथ शून्य से तीन साल का अनुभव होना चाहिए।
ये सभी नियुक्तियां नोएडा के लिए होनी हैं। इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे hr@livetimes.news पर भेज सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

प्रसार भारती ने अपने शीर्ष नेतृत्व के दो अहम पदों डायरेक्टर जनरल (आकाशवाणी) और डायरेक्टर जनरल (दूरदर्शन) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
प्रसार भारती ने अपने शीर्ष नेतृत्व के दो अहम पदों डायरेक्टर जनरल (आकाशवाणी) और डायरेक्टर जनरल (दूरदर्शन) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये दोनों पद भारत के सार्वजनिक प्रसारण तंत्र में सबसे वरिष्ठ और प्रतिष्ठित माने जाते हैं।
ये नियुक्तियां 2026 की रिक्तियों के लिए की जाएंगी और प्रमोशन, डिप्यूटेशन या शॉर्ट-टर्म कॉन्ट्रैक्ट के जरिए हो सकती हैं। दोनों पद 7वें CPC के लेवल 16 में आते हैं और इनकी वेतन सीमा ₹2,05,400 से ₹2,24,400 तक है।
सर्कुलर के अनुसार, योग्य उम्मीदवारों में शामिल हैं:
अन्य अधिकारी – जो स्वायत्त निकायों, सांविधिक संस्थाओं, PSUs, विश्वविद्यालयों या मान्यता प्राप्त रिसर्च संस्थानों में हैं और समान पदों पर नियमित काम कर रहे हैं, या लेवल 15 में 1 साल, या लेवल 14 में 4 साल सेवा पूरी कर चुके हैं, या इनके बराबर का अनुभव रखते हैं।
प्रसार भारती ने मंत्रालयों, विभागों और राज्य सरकारों से अनुरोध किया है कि वे इस सूचना को योग्य अधिकारियों में व्यापक रूप से फैलाएं। पात्रता की पूरी शर्तें और आवेदन फॉर्म सर्कुलर के Annexure I और II में दिए गए हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन 15 दिसंबर 2025, शाम 5 बजे तक भेज सकते हैं। प्रसार भारती ने साफ किया है कि अधूरे आवेदन या समय सीमा के बाद प्राप्त होने वाले आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए 'वैकेंसी' पर लिंक पर क्लिक कर सकते हैं-
यदि आप पत्रकार हैं और मीडिया के क्षेत्र में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यदि आप पत्रकार हैं और मीडिया के क्षेत्र में नई नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, प्रमुख बिजनेस अखबार ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ (Business Standard) को अपनी प्रिंट न्यूज डेस्क के लिए सब एडिटर और चीफ सब एडिटर के पदों पर पत्रकारों की जरूरत है।
अखबार की ओर से इन पदों पर भर्ती के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, सीनियर सब एडिटर पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो से चार साल का अनुभव होना चाहिए। वहीं, चीफ सब एडिटर पद के लिए आवेदकों के पास पांच से सात साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्युमे reetesh.anand@bsmail.in पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का यह काफी शानदार मौका है।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का यह काफी शानदार मौका है। दरअसल, ‘दैनिक भास्कर’ की डिजिटल टीम में डेस्क पर वैकेंसी है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति लखनऊ में एडिटोरियल प्रोजेक्ट के लिए की जानी है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास संपादकीय में काम करने का अनुभव होना चाहिए।
न्यूज की अच्छी समझ होनी चाहिए। प्रोजेक्ट मैनेजमेंट आना चाहिए। टीम को-ऑर्डिनेशन और कम्युनिकेशन अच्छा होना चाहिए। काम के सिलसिले में उत्तर प्रदेश में कहीं भी भेजा जा सकता है।
आवेदकों की नियुक्ति वॉक-इन इंटरव्यू के द्वारा की जाएगी। इसके लिए 12 नवंबर 2025 को सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक डीबी कॉर्प लिमिटेड, शालीमार टाइटेनियम, 4 फ्लोर, 310 & 311, विभूति खंड, गोमती नगर, लखनऊ, उप्र-226010 में वॉक-इन इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा।
इच्छुक आवेदक अपने अपडेटेड रिज्युमे और संबंधित डॉक्यूमेंट्स के साथ उपरोक्त पते पर वॉक-इन इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।

प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र भोपाल में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इनमें कॉपी एडिटर और न्यूज रीडर जैसे पद शामिल हैं।
by
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
प्रसार भारती ने दूरदर्शन केंद्र भोपाल में कई पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की है। इनमें कॉपी एडिटर और न्यूज रीडर जैसे पद शामिल हैं। यह नियुक्तियां स्थायी नहीं बल्कि कैजुअल असाइनमेंट बेसिस पर की जाएंगी। यानी चुने गए उम्मीदवारों को महीने में अधिकतम सात असाइनमेंट दिए जाएंगे।
इच्छुक उम्मीदवारों को इसके लिए ऑफलाइन आवेदन भेजना होगा। आवेदन पत्र सीधे दूरदर्शन केंद्र भोपाल के पते पर भेजे जाने हैं।
योग्यता और जरूरी शर्तें:
न्यूज रीडर पद के लिए उम्मीदवार के पास मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री होनी चाहिए। साथ ही संबंधित भाषा पर मजबूत पकड़, कैमरे के सामने आत्मविश्वास से बोलने की क्षमता और अच्छी आवाज आवश्यक है। सही उच्चारण के साथ न्यूज पढ़ने की योग्यता और देश-विदेश की प्रमुख हस्तियों के बारे में जानकारी भी जरूरी मानी जाएगी। पत्रकारिता की पढ़ाई कर चुके या मीडिया क्षेत्र में कार्यरत उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
कॉपी एडिटर पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन के साथ पत्रकारिता या जनसंचार में डिग्री या पीजी डिप्लोमा होना जरूरी है। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम तीन साल का अनुभव होना चाहिए और भाषा पर अच्छी पकड़ जरूरी है।
आयु सीमा:
दोनों पदों के लिए उम्मीदवार की आयु 21 से 50 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
मानदेय:
न्यूज रीडर को प्रति दिन 1650 रुपये, जबकि कॉपी एडिटर को प्रति शिफ्ट 1500 रुपये का भुगतान किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा या इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया:
उम्मीदवारों को Annexure-A फॉर्मेट में आवेदन पत्र डाउनलोड कर उसमें पूरी जानकारी सावधानीपूर्वक भरनी होगी। साथ में पासपोर्ट साइज फोटो चिपकाएं और आवश्यक दस्तावेज — शैक्षणिक प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, निवास प्रमाणपत्र आदि की स्वप्रमाणित प्रतियां संलग्न करें।
आवेदन बंद लिफाफे में भेजा जाना चाहिए, जिसके ऊपर साफ-साफ लिखा हो- “Application for the Post of Casual Assignment basis post name………………”
आवेदन भेजने का पता:
Director News, Regional News Unit, Doordarshan Kendra,
Shyamla Hills, Bhopal – 462013
आवेदन और विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट और ऑफिशियल नोटिफिकेशन लिंक देख सकते हैं।