देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी पीटीआई (Press Trust of India) ने अपनी टीम में शामिल होने के लिए नई भर्ती की घोषणा की है
                                
                                
                                    by
                                        
                                            
                                                
                                                                                                            समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                                    
                                            
                                         
                                                            देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी पीटीआई (Press Trust of India) ने अपनी टीम में शामिल होने के लिए नई भर्ती की घोषणा की है। इस बार एजेंसी असाइनमेंट डेस्क के पद पर काम करने के लिए अनुभवी और सक्षम उम्मीदवारों की तलाश कर रही है।
भर्ती नई दिल्ली स्थित पीटीआई कार्यालय के लिए की जा रही है। इसके लिए उम्मीदवारों के पास 3 से 5 साल का संबंधित अनुभव होना आवश्यक है। साथ ही, उम्मीदवार को अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में अच्छी पकड़ होनी चाहिए, ताकि वे एजेंसी के लिए समाचार तैयार करने और रिपोर्टिंग के कामों में सहज रूप से योगदान दे सकें।
पीटीआई ने कहा है कि यह अवसर उन उम्मीदवारों के लिए खास है जो समाचार जगत में सक्रिय भूमिका निभाना चाहते हैं और असाइनमेंट डेस्क पर काम करने का अनुभव रखते हैं।
इच्छुक उम्मीदवार अपना रिज्यूमे (CV) ईमेल के जरिए भेज सकते हैं। आवेदन करने का ईमेल पता है: jobs@pti.in। योग्य और उत्साही उम्मीदवार इस मौके का लाभ उठा सकते हैं और देश की प्रमुख न्यूज एजेंसी के साथ अपने करियर को आगे बढ़ा सकते हैं।
नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) इंडिया ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) या प्रोजेक्ट आधारित हैं
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    नेशनल बुक ट्रस्ट (NBT) इंडिया ने विभिन्न पदों पर नियुक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ये सभी पद अनुबंध (कॉन्ट्रैक्ट) या प्रोजेक्ट आधारित हैं, जिन्हें उम्मीदवार के प्रदर्शन और संगठन की जरूरत के अनुसार आगे बढ़ाया जा सकता है।
इच्छुक उम्मीदवार जो निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करते हैं, वे 3 नवंबर 2025 को दोपहर 4:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक होने वाले वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। उम्मीदवारों को ट्रस्ट की वेबसाइट www.nbtindia.gov.in पर उपलब्ध निर्धारित आवेदन पत्र भरकर इंटरव्यू में लाना होगा।
पदों का विवरण इस प्रकार है:
कंसल्टेंट ग्रेड-II (स्पेस डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹1.45 लाख से ₹2 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 55 वर्ष
योग्यता: इंजीनियरिंग/ आर्किटेक्चर या डिजाइन में स्नातक या परास्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स पर कार्य
कंसल्टेंट ग्रेड-I (सीनियर विजुअल डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹80,000 से ₹1.45 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 60 वर्ष
योग्यता: डिजाइन में स्नातक या परास्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रमुख प्रोजेक्ट्स पर काम
कंसल्टेंट ग्रेड-I (ग्राफिक डिजाइनर) – 1 पद
वेतन: ₹80,000 से ₹1.45 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 40 वर्ष
योग्यता: ग्राफिक डिजाइन में स्नातक डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स में भागीदारी
कंसल्टेंट ग्रेड-II (डिजाइन रिसर्चर) – 1 पद
वेतन: ₹1.45 लाख से ₹2 लाख प्रति माह
अधिकतम आयु सीमा: 50 वर्ष
योग्यता: डिजाइन, इंजीनियरिंग या किसी टेक्निकल फील्ड में डिग्री
अनुभव: 8 से 10 वर्ष का अनुभव, 10-15 प्रतिष्ठित प्रोजेक्ट्स पर कार्य
NBT ने बताया कि यह भर्ती प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे वेबसाइट पर उपलब्ध विस्तृत जानकारी ध्यान से पढ़कर आवश्यक दस्तावेजों सहित समय पर इंटरव्यू स्थल पर पहुंचे।
अधिक जानकारी नीचे दिए लिंक पर क्लिक कर पढ़ें:
नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का काफी अच्छा मौका है। दरअसल, इस समूह की अंग्रेजी वेबसाइट ‘भास्कर इंग्लिश’ (Bhaskar English) में विभिन्न पदों पर वैकेंसी है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यहां वीडियो प्रड्यूसर, न्यूज डेस्क और होमपेज एडिटर की जरूरत है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
ये सभी नियुक्तियां भोपाल के लिए होनी हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी आप नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं। इस विज्ञापन में दिए गए क्यूआर (QR) कोड को स्कैन कर आप अप्लाई कर सकते हैं।

यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह में कई पदों पर वैकेंसी है।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    यदि आप मीडिया में नई नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके काफी काम की है। दरअसल, ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह की डिजिटल टीम में कई पदों पर वैकेंसी है। इन पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर जारी विज्ञापन के अनुसार, यहां हिंदी कंटेंट राइटर (पॉलिटिकल बीट) की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए संबंधित फील्ड में दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। हिंदी पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए। ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
यहां एंकर कम प्रड्यूसर (हिंदी) के पद पर भी वैकेंसी है। इच्छुक आवेदकों को डिजिटल न्यूज में काम करने का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। स्क्रिप्ट और पैकेज राइटिंग, यूट्यूब, एसईओ और सोशल मीडिया की अच्छी समझ होना जरूरी है। इस बारे में ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां वीडियो अपलोडर के पद पर भी वैकेंसी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास यूट्यूब/फेसबुक पर वीडियो अपलोड/शिड्यूल करने, एसईओ, टाइटल्स और टैग लगाने आदि का दो साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए। न्यूजरूम और डिजिटल मीडिया में किस तरह काम होता है, इस बारे में अच्छी तरह परिचित होना चाहिए। इस बारे में ज्यादा जानकारी अथवा अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक कर सकते हैं।
विज्ञापन के अनुसार, ये नियुक्तियां दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाली आवेदक ही अप्लाई करें।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद अंग्रेजी भाषा के लिए है। नियुक्ति दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी है।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    ‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी टीम में काम करने के लिए कंटेंट राइटर (Content Writer) की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद अंग्रेजी भाषा के लिए है। नियुक्ति दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए होनी है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों को न्यूज लिखने (राष्ट्रीय/अंतर्राष्ट्रीय) की अच्छी समझ होनी चाहिए। आवेदकों के पास कम से कम एक साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेट रिज्युमे और पोर्टफोलियो dev@punjabkesari.com पर भेज सकते हैं। विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली वाले ही अप्लाई करें। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    देश के प्रमुख मीडिया नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) को अपने अंग्रेजी न्यूज चैनल ‘मिरर नाउ’ (Mirror Now) की टीम में न्यूज प्रड्यूसर की जरूरत है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास न्यूज मीडिया इंडस्ट्री में काम करने का पांच साल से ज्यादा का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक यहां क्लिक कर अथवा विज्ञापन में दिए गए क्यूआर ( QR) कोड को स्कैन कर अप्लाई कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

‘दिल्ली प्रेस’ (Delhi Press) की जानी-मानी मैगजीन ‘द कारवां’ (The Caravan) अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है। यह नियुक्ति दिल्ली के लिए होनी है।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    ‘दिल्ली प्रेस’ (Delhi Press) की जानी-मानी मैगजीन ‘द कारवां’ (The Caravan) में अपने यहां नौकरी का मौका दे रही है।
दरअसल, यहां सब्सक्रिप्शन और मार्केटिंग असिस्टेंट (Subscription and Marketing Assistant) के पद पर वैकेंसी है।
इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, यह नियुक्ति दिल्ली के लिए होनी है।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदक 15 नवंबर 2025 तक अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी प्राप्त करने अथवा अप्लाई करने के लिए आप यहां क्लिक कर सकते हैं।
यह नियुक्ति भोपाल के लिए होनी है। नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ के प्रमुख न्यूज चैनल 'विस्तार न्यूज' (Vistaar News) में नौकरी का मौका है। दरअसल, चैनल में फ्रंट डेस्क एग्जिक्यूटिव के पद पर वैकेंसी है। इस पद पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
यह नियुक्ति भोपाल के लिए होनी है। नियुक्ति में महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के मुताबिक, इस भूमिका के लिए उम्मीदवार का व्यवहार शालीन, प्रोफेशनल और आत्मविश्वास से भरा होना चाहिए। साथ ही, एमएस ऑफिस (Word, Excel) का अच्छा ज्ञान, मल्टीटास्किंग की क्षमता, समय प्रबंधन, गोपनीयता बनाए रखने की समझ और बारीकियों पर ध्यान देने की आदत आवश्यक है।
शैक्षिक योग्यता और अनुभव की बात करें तो उम्मीदवारों को ग्रेजुएट होना चाहिए। फ्रंट ऑफिस अथवा कस्टमर सर्विस के फील्ड में काम करने का शून्य से दो साल का अनुभव होना चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे careers@vistaarnews.com पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम की रीजनल न्यूज यूनिट (RNU) ने स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम की रीजनल न्यूज यूनिट (RNU) ने स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। पहले यह तारीख 22 अक्टूबर 2025 तय की गई थी, जिसे अब बढ़ाकर 6 नवंबर 2025 शाम 5 बजे तक कर दिया गया है।
यह जानकारी प्रसार भारती की वेबसाइट पर जारी एक सुधार सूचना (corrigendum) के जरिए दी गई है। इसके अलावा बाकी सभी शर्तें और निर्देश पहले की अधिसूचना के अनुसार ही लागू रहेंगे।
किन जिलों के लिए मांगे गए हैं आवेदन
दूरदर्शन केंद्र, तिरुवनंतपुरम ने जिन जिलों के लिए स्ट्रिंगर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं, वे हैं- अलप्पुझा, कोट्टायम, पलक्कड़, मलप्पुरम, वायनाड और कासरगोड। इसके अलावा लक्षद्वीप केंद्र शासित प्रदेश के लिए भी आवेदन मांगे गए हैं।
कौन कर सकता है आवेदन
आवेदनकर्ता को उसी जिले में रहना चाहिए जिसके लिए वह आवेदन कर रहा है। लक्षद्वीप के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार “Lakshadweep” को जिले के कॉलम में लिख सकते हैं।
साथ ही, जिस व्यक्ति का नाम आवेदन में मुख्य संचालक के रूप में दिया गया है, उसे उसी जिले में काम करना होगा और चयन होने के बाद भी वहीं रहना होगा।
आवेदन की प्रक्रिया
इच्छुक उम्मीदवारों को अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में भरकर भेजना होगा। इसके साथ 1180 रुपये (जीएसटी सहित) की नॉन-रिफंडेबल प्रोसेसिंग फीस का डिमांड ड्राफ्ट “PB BCI payable at Thiruvananthapuram” के नाम पर जमा करना होगा।
लिफाफे पर “Empanelment of Stringers of DD News – 2025” लिखा होना चाहिए और इसे नीचे दिए पते पर भेजना होगा:
The Head, Regional News Unit,
Doordarshan Kendra, Kudappanakkunnu P.O.,
Thiruvananthapuram – 695043.
जरूरी दस्तावेज
उम्मीदवारों को अपने शैक्षणिक और तकनीकी योग्यता, अनुभव और उपकरणों (equipments) के स्वामित्व का प्रमाण दो प्रतियों में संलग्न करना होगा।
किसी भी तरह की जानकारी या स्पष्टीकरण के लिए उम्मीदवार rnuddktvpm@gmail.com पर संपर्क कर सकते हैं।
स्ट्रिंगर्स को क्या करना होगा
चयनित स्ट्रिंगर्स को न्यूज़ कवरेज और शॉर्ट फीचर रिपोर्ट्स तैयार करनी होंगी, जिनमें न्यूज, करंट अफेयर्स, स्पोर्ट्स, बिजनेस आदि शामिल होंगे।
जिनके पास चार पहिया वाहन और फिल्मांकन या पत्रकारिता का अनुभव है, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
स्ट्रिंगर्स को उनके कवरेज के लिए तय दरों पर भुगतान किया जाएगा-
स्थानीय कवरेज (6 घंटे से कम): ₹1500 प्रति कवरेज
यदि कवरेज 6 घंटे से अधिक हो या 10 किमी से दूर के दो स्थानों पर हो, तो दूसरा कवरेज ₹1000 अतिरिक्त
बाहरी जिले में कवरेज करने पर ₹1800 प्रति कवरेज का भुगतान किया जाएगा।
इंटरव्यू और टेस्ट कवरेज
सभी उम्मीदवारों को इंटरव्यू से पहले टेस्ट कवरेज असाइनमेंट दिया जाएगा, जिसे समय पर जमा करना जरूरी है। उसी के आधार पर उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इंटरव्यू के दिन उपकरणों की भौतिक जांच भी की जाएगी।
स्ट्रिंगर्स से अपेक्षाएं और अनुशासन
स्ट्रिंगर्स को न सिर्फ दिए गए कार्यों को कवर करना होगा, बल्कि अपने क्षेत्र में किसी बड़ी या ब्रेकिंग खबर की सूचना भी RNU को देनी होगी।
हर कवरेज में रॉ फुटेज, प्रेस मटेरियल और स्क्रिप्ट शामिल करना अनिवार्य होगा।
स्ट्रिंगर्स की सूची हर दो साल में अपडेट की जाएगी।
पैनल से हटाए जाने की स्थिति
यदि कोई स्ट्रिंगर दो या अधिक बार कवरेज से इनकार करता है, कमजोर क्वालिटी की फुटेज भेजता है, देरी करता है, गलत जानकारी देता है या किसी अनुचित गतिविधि में शामिल पाया जाता है, तो उसे पैनल से हटा दिया जाएगा।
संपर्क अधिकारी:
Head, Regional News Unit, Doordarshan Kendra, Thiruvananthapuram
यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 2 से 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    हिंदी बिजनेस न्यूज जगत में नई नौकरी तलाश रहे पत्रकारों के लिए बड़ा मौका है। दरअसल, देश के प्रमुख न्यूज नेटवर्क्स में शुमार ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘ईटी नाउ स्वदेश’ (ET Now Swadesh) ने एंकर-कम-प्रड्यूसर पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं।
इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति मुंबई के लिए होनी है। इच्छुक आवेदकों के पास संबंधित फील्ड में काम करने का 2 से 6 साल का अनुभव होना चाहिए।
इस पद पर चयनित उम्मीदवार को वित्तीय बाजारों (financial markets), मैक्रोइकोनॉमिक ट्रेंड्स, कॉरपोरेट अर्निंग्स और नीतिगत विकास (policy developments) पर नजर रखनी होगी। इसके साथ ही, हिंदी में बिजनेस कंटेंट तैयार करने, स्क्रिप्टिंग करने और एंकरिंग के साथ रोचक शोज व सेगमेंट्स प्रड्यूस करने की जिम्मेदारी होगी।
इस पद के लिए ऐसे उम्मीदवारों की तलाश की जा रही है, जिनकी हिंदी भाषा पर अच्छी पकड़ हो और जिनके पास वित्तीय मार्केट की अच्छी समझ हो। एंकरिंग या होस्टिंग का पूर्व अनुभव रखने वालों को नियुक्ति में वरीयता दी जाएगी।
इच्छुक उम्मीदवार नीचे यहां क्लिक करके या पोस्टर पर दिए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।

नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) में इंटरनेशनल न्यूज डेस्क के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है।
                            
                            
                                by
                                    
                                        
                                            
                                                                                                    समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
                                                                                            
                                        
                                     
                                                    नई नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल, नेटवर्क18 समूह (Network18 Group) को अपने डिजिटल प्लेटफॉर्म ‘फर्स्टपोस्ट’ (Firstpost) में इंटरनेशनल न्यूज डेस्क के लिए पत्रकारों की आवश्यकता है। इसके लिए योग्य व इच्छुक उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट के अनुसार, फर्स्टपोस्ट ऐसे पत्रकारों की तलाश में है जो इंटरनेशनल खबरों पर नजर रखते हों, ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत पहचानकर उसे आकर्षक तरीके से पेश कर सकें। चयनित उम्मीदवारों को दुनियाभर की खबरों पर नज़र रखनी होगी, अहम घटनाओं पर नजर रखते हुए वेबसाइट के लिए प्रभावी कंटेंट तैयार करना होगा।
इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास दो से सात साल का अनुभव होना चाहिए। यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और वर्क सैंपल्स amanpreet.kaur@nw18.com पर भेज सकते हैं।