प्रसार भारती ने दूरदर्शन के अंग्रेजी न्यूज चैनल (DD India 24x7 English News Channel) के लिए कई पदों पर योग्य उम्मीदवारों से आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं, जिनमें असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर, ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव, कॉपी राइटर और गेस्ट कोऑर्डिनेटर के पद शामिल हैं। आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख 20 अप्रैल 2021 को (शाम 05:00 बजे तक) है।
रिक्ति विवरण :
असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर : 4 पद
ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव ग्रेड-I : 05 पद
कॉपी राइटर ग्रेड-II : 04 पद
गेस्ट कोऑर्डिनेटर ग्रेड-I : 1 पद
गेस्ट कोऑर्डिनेटर-II : 1 पद
योग्यता और आयु सीमा :
असाइनमेंट कोऑर्डिनेटर- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनसंचार या पत्रकारिता में स्नातकोत्तर डिग्री या स्नातकोत्तर डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा में प्रवीणता और न्यूनतम 5 वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष।
ब्रॉडकास्ट एग्जिक्यूटिव ग्रेड-I - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से रेडियो या टेलीविजन प्रॉडक्शन में स्नातक डिग्री या डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा में दक्षता और न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
कॉपी राइटर ग्रेड-II - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से जनसंचार व पत्रकारिता में स्नातकोत्तर में डिप्लोमा और संबंधित भाषा में स्नातक की डिग्री। न्यूनतम एक वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है।
गेस्ट कोआर्डिनेटर ग्रेड-I -प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक डिग्री और पत्रकारिता में डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान और कम से कम 7 साल का प्रासंगिक अनुभव। अधिकतम आयु 45 वर्ष है।
गेस्ट कोआर्डिनेटर ग्रेड-II - प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक। पत्रकारिता में डिप्लोमा। अंग्रेजी भाषा का ज्ञान। न्यूनतम तीन वर्ष का अनुभव। अधिकतम आयु 45 वर्ष।
कैसे करें आवेदन:
इच्छुक और पात्र आवेदक समाचार नई दिल्ली नौकरी अधिसूचना के कार्यालय में 20 अप्रैल 2021 या उससे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आवेदन उप निदेशक (एचआर), कमरा नंबर 413, चौथी मंजिल, दूरदर्शन भवन, टॉवर-बी कोपर्निकस मार्ग, नई दिल्ली पर भेज सकते हैं। उम्मीदवार डाक के जरिए भी आवेदन भेज सकते हैं।
प्रसार भारती की आधिकारिक वेबसाइट prasarbharati.gov.in पर जाकर उम्मीदवार नोटिफिकेशन और आवेदन पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए डीडी जॉब पर क्लिक करें।