फीमेल न्यूज एंकर के लिए न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) में काम करने का सुनहरा अवसर है।
अगर आप कैमरे के सामने आत्मविश्वास से बोलने की कला रखती हैं, आपकी भाषा पर अच्छी पकड़ है और न्यूज प्रेजेंटेशन में दिलचस्पी रखती हैं तो तेजी से आगे बढ़ता न्यूज प्लेटफॉर्म ‘कैपिटल टीवी’ (Capital TV) आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है।
दरअसल, ‘Capital TV’ को अपनी टीम में कुछ फीमेल न्यूज एंकर (हिंदी) की जरूरत है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
इस पद के लिए योग्यता की बात करें तो सीनियर न्यूज एंकर के लिए पांच से छह साल का अनुभव होना चाहिए, वहीं जूनियर न्यूज एंकर के लिए दो से तीन साल का अनुभव जरूरी है। इसके साथ ही आपको कैमरे के सामने सहज और आत्मविश्वास से भरपूर होना चाहिए। शानदार तरीके से न्यूज को प्रेजेंट करने की क्षमता होनी चाहिए। लेखन शैली, वर्तनी और भाषा पर अच्छा नियंत्रण होना चाहिए।
इच्छुक उम्मीदवार 10 जून तक सुबह 11:00 से शाम 7 बजे तक G 38, G Block, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh – 201301 के पते पर सीधे वॉक-इन इंटरव्यू के लिए आ सकती हैं। इसके अलावा आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे और सैंपल वर्क [email protected] पर भी भेज सकती हैं।
इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।
नौकरी की तलाश में जुटे पत्रकारों के लिए ‘दैनिक भास्कर’ (Dainik Bhaskar) समूह से जुड़ने का अच्छा मौका है।
दरअसल, इस समूह की डिजिटल डिवीजन ‘डीबी डिजिटल’ (DB Digital) की अंग्रेजी टीम में ग्लोबल डेस्क और स्पोर्ट्स डेस्क पर वैकेंसी है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति भोपाल के लिए होनी हैं।
इन पदों पर काम करने के इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शामिल ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) में नौकरी का अच्छा मौका है।
देश की प्रमुख न्यूज एजेंसियों में शामिल ‘प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया’ (PTI) में नौकरी का अच्छा मौका है। दरअसल, यहां असाइनमेंट डेस्क (South India Desk) पर वैकेंसी है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली के लिए है। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से पांच साल का अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही अंग्रेजी और दक्षिण भारतीय भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे जल्द से जल्द [email protected] पर भेज सकते हैं।
Times Network की हिंदी बिजनेस न्यूज विंग ET Now Swadesh Digital ने बिजनेस एंकर कम प्रड्यूसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं।
Times Network की हिंदी बिजनेस न्यूज विंग ET Now Swadesh Digital ने बिजनेस एंकर कम प्रड्यूसर की भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। यह भूमिका मीडिया इंडस्ट्री में चार साल से अधिक अनुभव रखने वाले प्रोफेशनल्स के लिए है, जो डिजिटल वीडियो कंटेंट निर्माण और बिजनेस एंकरिंग में निपुण हैं।
भर्ती की मुख्य जानकारी:
पद: बिजनेस एंकर कम प्रोड्यूसर
लोकेशन: नोएडा
माध्यम: ET Now Swadesh Digital (Times Network)
क्या होनी चाहिए योग्यताएं?
बिजनेस/फाइनेंस डोमेन में अच्छी हिंदी एंकरिंग स्किल्स होनी चाहिए
कैमरे के सामने प्रभावशाली उपस्थिति
हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में स्पष्ट उच्चारण (बाइलिंगुअल डिक्शन को अतिरिक्त योग्यता माना जाएगा)
स्क्रिप्ट लेखन में आत्मनिर्भरता- पैकेज और सेगमेंट्स के लिए स्क्रिप्ट खुद से लिख सकें
यूट्यूब को एक प्लेटफॉर्म के रूप में समझना, खासकर ट्रेंड्स और ऑडियंस एंगेजमेंट
एडिटिंग, विजुअल्स और न्यूजरूम वर्कफ़्लो की बेसिक प्रोडक्शन नॉलेज
मीडिया इंडस्ट्री में 4 साल से अधिक का अनुभव अनिवार्य
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक उम्मीदवार इस लिंक पर क्लिक करके या नीचे दिए गए QR कोड को स्कैन करके आवेदन कर सकते हैं।
ET Now Swadesh डिजिटल बिजनेस पत्रकारिता के क्षेत्र में तेजी से बढ़ता हुआ प्लेटफॉर्म है और यह अवसर उन पत्रकारों के लिए है जो डिजिटल मीडिया में सशक्त उपस्थिति बनाना चाहते हैं।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है।
भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के तहत एक स्वायत्त निकाय ‘राष्ट्रीय पुस्तक न्यास’ (नेशनल बुक ट्रस्ट) अपने यहां नौकरी का मौका दे रहा है। दरअसल, यहां पर असिस्टेंट एडिटर (अंग्रेजी) के एक पद और एडिटोरियल असिस्टेंट (अंग्रेजी) के दो पदों पर वैकेंसी है।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं। सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति कॉमिक्स, ग्राफिक बुक्स, कॉफी टेबल बुक्स आदि के लिए होनी है।
इच्छुक विज्ञापन में दिए गए QR कोड को स्कैन कर इस बारे में ज्यादा जानकारी ले सकते हैं और अप्लाई कर सकते हैं। इस बारे में सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।
इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।ये वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियां हैं, जिनमें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव के वेतन और पद का दर्जा प्राप्त होगा।
‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ (Ministry of Information and Broadcasting) ने प्रसार भारती बोर्ड में दो महत्वपूर्ण पदों- सदस्य (कार्मिक) और सदस्य (वित्त) के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, ये वरिष्ठ स्तर की नियुक्तियां हैं, जिनमें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव (Additional Secretary) के वेतन और पद का दर्जा प्राप्त होगा। ये पद 7वें वेतन आयोग के लेवल-15 के अंतर्गत आते हैं।
अधिसूचना में कहा गया है कि जो आवेदक सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (Public Sector Enterprises) से हैं तो उन्हें भारत सरकार के अतिरिक्त सचिव या वरिष्ठ संयुक्त सचिव (Senior Joint Secretary) के समकक्ष अधिकारी होना चाहिए। साथ ही वे किसी प्रतिष्ठित सार्वजनिक क्षेत्र उपक्रम, स्वायत्त निकाय या वैधानिक संगठन में वर्तमान में कार्यरत होने चाहिए।
नोटिफिकेशन में कहा गया है, ‘आवेदक को किसी बड़े और प्रतिष्ठित संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर उपयुक्त अनुभव होना चाहिए। कार्मिक प्रबंधन में एमबीए (MBA in Personnel Management) योग्यता रखने वाले उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी।’
निजी क्षेत्र (Private Sector) से आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए कहा गया है, ‘आवेदक किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक होना चाहिए और उसकी शैक्षणिक पृष्ठभूमि अच्छी होनी चाहिए। कार्मिक प्रबंधन में एमबीए डिग्री रखने वालों को वरीयता दी जाएगी। साथ ही, किसी बड़े और प्रतिष्ठित संगठन में वरिष्ठ प्रबंधन स्तर पर पर्याप्त अनुभव होना अनिवार्य है।’
सरकारी अधिसूचना के अनुसार, जिन उम्मीदवारों ने पहले 25 नवंबर से एक दिसंबर 2023 के बीच रोजगार समाचार (Employment News) में प्रकाशित विज्ञापन के जवाब में आवेदन किया था और जो अब भी पात्र हैं तथा इच्छुक हैं तो उन्हें दोबारा आवेदन करना होगा।
यदि आपको वीडियो स्टोरीज बनाने और न्यूज को दिलचस्प अंदाज में पेश करने में दिलचस्पी है, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है।
यदि आपको वीडियो स्टोरीज बनाने और न्यूज को दिलचस्प अंदाज में पेश करने में दिलचस्पी है, तो आपके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। दरअसल, ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ (The Indian Express) डिजिटल को अपनी वीडियो टीम के लिए न्यूज वीडियो प्रड्यूसर की तलाश है। इसके लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास वीडियो प्रॉडक्शन में काम करने का कम से कम तीन से चार साल का अनुभव होना चाहिए। स्टोरीज की अच्छी समझ होनी चाहिए। वीडियो फॉर्मेट की अच्छी समझ होनी चाहिए और बदलती जरूरतों के अनुसार खुद को ढालना आना चाहिए।
दिल्ली-एनसीआर के उम्मीदवारों को प्राथमिकता दी जाएगी। इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे (CV) जल्द से जल्द [email protected] पर भेज सकते हैं।
यदि आपके पास मीडिया में काम करने का अनुभव है और सोशल मीडिया में रुचि है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है।
यदि आपके पास मीडिया में काम करने का अनुभव है और सोशल मीडिया में रुचि है तो आपके लिए यह अच्छी खबर है। दरअसल, ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ (TOI) की सोशल मीडिया डेस्क पर दो वैंकेंसी हैं। इन पदों पर नियुक्ति के लिए योग्य व इच्छुक आवेदकों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर जानकारी के अनुसार, ये नियुक्तियां नोएडा ऑफिस के लिए की जा रही हैं और पूर्णकालिक यानी फुलटाइम होंगी। इच्छुक आवेदकों के पास किसी मीडिया संस्थान में काम करने का 1 से 3 साल तक का अनुभव होना चाहिए।
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय खबरों की बेसिक समझ (TOI) होनी चाहिए। एंटरटेनमेंट न्यूज, फैशन और लाइफस्टाइल की बुनियादी जानकारी होनी चाहिए। Canva या किसी अन्य वीडियो टूल की समझ होनी चाहिए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर काम करने का कम से कम 1 साल का प्रैक्टिकल अनुभव होना चाहिए। इसके साथ ही वायरल कंटेंट पहचानने की क्षमता होनी चाहिए।
इच्छुक आवेदक अपना अपडेटेड रिज्युमे (CV) जल्द से जल्द [email protected] पर भेज सकते हैं।
अगर आप डिजिटल मीडिया और वीडियो क्रिएशन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है।
अगर आप डिजिटल मीडिया और वीडियो क्रिएशन की दुनिया में अपना करियर बनाना चाहते हैं, तो आपके लिए एक शानदार अवसर है। दरअसल, ‘हिन्दुस्तान टाइम्स’ समूह का डिजिटल बिजनेस संभालने वाली कंपनी 'एचटी डिजिटल स्ट्रीम्स’ (HT Digital Streams) ने यूट्यूब मैनेजर कम वीडियो क्रिएटर पद पर भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह नियुक्ति नोएडा के लिए होनी है और यहां हाइब्रिड मोड में काम होगा। इस पद पर नियुक्ति के इच्छुक आवेदकों के पास तीन से छह साल का अनुभव होना चाहिए।
यूट्यूब चैनल को मैनेज और आगे बढ़ाने का अनुभव होना चाहिए। एडोबी प्रीमियर प्रो, फाइनल कट प्रो, आफ्टर इफेक्ट्स जैसे वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर का अच्छा ज्ञान होना चाहिए। इसके साथ ही डिजिटल ट्रेंड्स, एल्गोरिदम और प्लेटफॉर्म की अच्छी समझ होनी चाहिए।
इच्छुक आवदेक अपना अपडेटेड रिज्युमे [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी नीचे दिए गए विज्ञापन से ले सकते हैं।
भारत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल 'WION' नई ऊर्जा और प्रतिभा से भरपूर प्रोफेशनल्स की तलाश में है।
भारत का प्रमुख अंतरराष्ट्रीय समाचार चैनल 'WION' नई ऊर्जा और प्रतिभा से भरपूर प्रोफेशनल्स की तलाश में है। यदि आप वैश्विक घटनाओं के प्रति उत्साही हैं और एक तेज-तर्रार, नवोन्मेषी मीडिया माहौल में काम करने के लिए तैयार हैं, तो यह आपके लिए बेहतरीन अवसर हो सकता है।
नौकरी का स्थान: नोएडा
इन पदों पर भर्ती:
मल्टीमीडिया प्रड्यूसर
वीडियो एडिटर
डिजिटल कंटेंट राइटर
सोशल मीडिया एग्जिक्यूटिव
असाइनमेंट डेस्क प्रड्यूसर
आउटपुट डेस्क न्यूज राइटर
एसोसिएट / असिस्टेंट प्रड्यूसर (प्रोडक्शन)
एंकर
रिसर्चर
स्पेशल प्रोग्रामिंग प्रड्यूसर
साउंड इंजीनियर
जरूरी योग्यताएं:
संबंधित क्षेत्र में विशेषज्ञता
मजबूत अंग्रेजी भाषा कौशल
अंतरराष्ट्रीय मामलों की समझ
इनोवेशन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण
लक्ष्य आधारित और सक्रिय कार्यशैली
WION में काम करने का मतलब है एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना जो वैश्विक न्यूज नैरेटिव को आकार देने में विश्वास रखती है। यहां आपको वैश्विक स्तर पर प्रभाव छोड़ने और अपनी विशेषज्ञता को दुनिया के सामने लाने का पूरा मौका मिलेगा।
आवेदन कैसे करें:
इच्छुक उम्मीदवार यहां क्लिक कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है। इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली निवासी ही अप्लाई करें।
’पंजाब केसरी’ दिल्ली में इस पद पर वैकेंसी, यहां देखें विज्ञापन
‘पंजाब केसरी’ (Punjab Kesari) दिल्ली समूह को अपनी प्रिंट मीडिया टीम में काम करने के लिए मार्केटिंग मैनेजर (Ad Sales) की जरूरत है। इसके लिए इच्छुक व योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे गए हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर विज्ञापन के अनुसार, यह पद दिल्ली स्थित ऑफिस के लिए है। इस पद पर काम करने के इच्छुक आवेदकों के पास प्रिंट मीडिया में ऐड सेल्स के क्षेत्र में काम करने का कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।
अखबार के लिए विज्ञापन स्पेस बेचने का ठोस और व्यावहारिक अनुभव होना चाहिए। मैदान में जाकर बिक्री करने (Field Sales) और नए ग्राहक जोड़ने (Client Acquisition) का अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए।
विज्ञापन के अनुसार, इन पदों पर नियुक्ति के लिए सिर्फ दिल्ली निवासी ही अप्लाई करें। इच्छुक उम्मीदवार अपना अपडेटेड रिज्युमे और पोर्टफोलियो [email protected] पर भेज सकते हैं। इस बारे में जारी विज्ञापन आप यहां देख सकते हैं।