रूबिका लियाकत पसोपेश में, ABP मैनेजमेंट भी हुआ सख्त

एबीपी न्यूज के प्राइम टाइम शो ‘मास्टरस्ट्रोक’ की कमान संभाल रहीं रूबिका लियाकत...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 17 December, 2018
Last Modified:
Monday, 17 December, 2018
Rubika


समाचार4मीडिया ब्यूरो।।

एबीपी न्यूज के प्राइम टाइम शो ‘मास्टरस्ट्रोक’ की कमान संभाल रहीं रूबिका लियाकत आजकल पसोपेश में हैं। कारण, हाल ही में उनकी ‘रिपब्लिक भारत’ प्रबंधन से हुई मुलाकात है। बताया जा रहा है कि सिर्फ दो माह पहले ही ‘जी न्यूज’ को अलविदा कहने वालीं रूबिका अब लोकसभा चुनाव से पहले एबीपी न्यूज का साथ भी छोड़ सकती हैं।

माना जा रहा है कि एबीपी न्यूज मैनेजमेंट भी रूबिका से वो शीर्ष टीआरपी हासिल नहीं कर पा रहा है, जिसकी तमन्ना में उसने अतिउत्साह के साथ अपनी एंकर चित्रा त्रिपाठी को हटाकर शो की कमान रूबिका लियाकत को सौपी थी। साथ ही उसने पांच बजे के शो की कमान भी रूबिका को दे दी है, ऐसे में रूबिका पर अब टीआरपी का डबल प्रेशर भी आ गया है।

वैसे इधर रिपब्लिक भारत भी हिंदी के कई बड़े चेहरों के संपर्क में है, पर उसे अभी मनमाफिक सफलता नहीं मिल पा रही है, ऐसे में उसने रूबिका लियाकत के साथ भी कुछ बातचीत की है। मिली जानकारी के मुताबिक, रूबिका पहले भी रिपब्लिक टीवी मैनेजमेंट के साथ अंग्रेजी चैनल के लिए संपर्क में थीं, पर उस वक्त उनकी दाल नहीं गली थी। सूत्रों की मानें तो अब दोनों तरफ से रजामंदी बनती दिख रही है।

ऐसे में एबीपी मैनेजमेंट के भी कान खड़े हो गए हैं और उसने साफ मन बना लिया है कि इस बार वे रूबिका के साथ कोई निगोशिएशन नहीं करेगा, ऐसा कदम इसलिए भी उठाया जा रहा है क्योंकि वहां के दो और एंकर भी रिपब्लिक टीवी के संपर्क में हैं और प्रबंधन साफ संदेश देना चाहता है कि वे अब किसी भी एंकर के साथ किसी भी तरह के निगोशिएशन के लिए तैयार नहीं है।

माना ये भी जा रहा है कि एबीपी प्रबंधन को प्राइम टाइम यानी नौ बजे के शो की टीआरपी की चिंता भी है। हाल ही में चैनल के कंसल्टिंग एडिटर के तौर पर जुड़े सुमित अवस्थी को प्राइम टाइम का ऑफर दिया है, पर सुमित ने ये कहकर किनारा कर लिया है कि वे आठ बजे के टाइम स्लॉट को संभालेंगे क्योंकि अब इस समय पर आने वाले एबीपी के शो ‘सियासत के सेंसेक्स’ का समय खत्म हो गया है। वैसे भी न्यूज18इंडिया की अपनी पारी के दौरान सुमित अवस्थी के अपने आठ बजे के शो के लिए दर्शक ठीकठाक नंबर्स के साथ जुटा लिए थे, ऐसे में उन्हें आठ बजे का टाइम स्लॉट कंफर्ट जोन का लगता है।

ऐसे में बड़ा सवाल ये भी है कि क्या चित्रा त्रिपाठी एक बार फिर अपने नरम स्वभाव का परिचय देते हुए एबीपी प्रबंधन की मांग के अनुरूप नौ बजे की कमान संभालने को राजी हो जाएंगी?

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए