डिजिटल मार्केटिंग कंपनी Yaap ने Vidooly के फाउंडर निशांत राडिया को प्लेटफॉर्म्स के हेड के तौर पर नियुक्त किया है। यह नियुक्ति Yaap के टेक्नोलॉजी, डेटा और प्लेटफॉर्म आधारित मार्केटिंग सॉल्यूशंस को आगे बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है।
नई भूमिका में निशांत राडिया Yaap के प्लेटफॉर्म्स और प्रॉडक्ट्स की जिम्मेदारी संभालेंगे। उनका फोकस कंपनी की अपनी टेक्नोलॉजी, डेटा इंटेलिजेंस सिस्टम और प्लेटफॉर्म्स को बनाने और उन्हें बड़े स्तर पर बढ़ाने पर होगा। इसमें इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, कंटेंट इंटेलिजेंस, ब्रैंड परफॉर्मेंस एनालिटिक्स और क्रिएटर इकोसिस्टम से जुड़े प्लेटफॉर्म शामिल होंगे। यह नियुक्ति Yaap की उस रणनीति से जुड़ी है, जिसके तहत कंपनी सर्विस-बेस्ड डिजिटल एजेंसी से आगे बढ़कर टेक, आईपी और प्लेटफॉर्म पर आधारित कंपनी बनना चाहती है।
निशांत राडिया की नियुक्ति के साथ ही Yaap ने नोएडा में अपना नया Tech Hub भी लॉन्च किया है। यह टेक हब प्रोडक्ट इंजीनियरिंग, एआई आधारित इनोवेशन, डेटा साइंस और प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट का मुख्य केंद्र होगा।
Yaap के फाउंडर अतुल हेगड़े ने कहा कि निशांत का जुड़ना कंपनी के लिए एक अहम मोड़ है। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मार्केटिंग ज्यादा डेटा और प्लेटफॉर्म पर आधारित हो रही है, वैसे-वैसे वही कंपनियां आगे बढ़ेंगी जिनके पास अपनी टेक्नोलॉजी होगी। निशांत के पास फाउंडर सोच, प्रोडक्ट की गहरी समझ और स्केल पर काम करने का अनुभव है, जो Yaap के लिए बेहद जरूरी है।
निशांत राडिया ने कहा कि Yaap से जुड़ने की सबसे बड़ी वजह यह सोच है कि अब एजेंसियों को प्रोडक्ट और टेक आधारित बिजनेस बनना होगा। उन्होंने कहा कि कंटेंट और डेटा के साथ उनके अनुभव का इस्तेमाल अब ऐसे सॉल्यूशंस बनाने में होगा, जो ब्रैंड्स और क्रिएटर्स के लिए असली वैल्यू लेकर आएं।
Vidooly के फाउंडर के तौर पर निशांत ने वीडियो एनालिटिक्स और ऐड इंटेलिजेंस प्लेटफॉर्म बनाया था, जो कई देशों में प्लेटफॉर्म्स, ब्रॉडकास्टर्स, एडवर्टाइजर्स और पब्लिशर्स के साथ काम करता रहा है। Yaap में उनका फोकस डेटा और टेक्नोलॉजी के जरिए बेहतर फैसले, सही माप और जवाबदेही वाले प्लेटफॉर्म्स बनाने पर रहेगा।
नोएडा टेक हब में प्रोडक्ट मैनेजमेंट, इंजीनियरिंग, डेटा साइंस और एआई की टीमें काम करेंगी। यह हब मुंबई, बेंगलुरु, दुबई और साउथईस्ट एशिया में मौजूद Yaap की टीमों के साथ मिलकर प्लेटफॉर्म डेवलपमेंट और लॉन्च को सपोर्ट करेगा।
टेक्नोलॉजी को और मजबूत करने के लिए अजय मिश्रा भी Yaap से जुड़ गए हैं, जिन्हें ग्रुप का चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर (CTO) बनाया गया है। अजय मिश्रा भी Vidooly के को-फाउंडर रह चुके हैं और अब Yaap की टेक आर्किटेक्चर, इंजीनियरिंग, डेटा इंफ्रास्ट्रक्चर और एआई रोडमैप की जिम्मेदारी संभालेंगे।
निशांत राडिया और अजय मिश्रा की नियुक्ति और नोएडा टेक हब की शुरुआत के साथ Yaap ने साफ कर दिया है कि कंपनी अब अपनी मार्केटिंग सर्विसेज में टेक्नोलॉजी, डेटा और प्लेटफॉर्म्स को और मजबूती से जोड़ने जा रही है।