अब इस न्यूज चैनल से जुड़े TV पत्रकार संजय गोदियाल

इससे पहले संजय गोदियाल पांच साल से ज्यादा समय से हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) के साथ जुड़े हुए थे

Last Modified:
Tuesday, 26 July, 2022
Sanjay Godiyal

टीवी पत्रकार संजय गोदियाल ने अब ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के साथ अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) चैनल में बतौर डिप्टी एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन किया है।

इससे पहले संजय गोदियाल पांच साल से ज्यादा समय से हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज24’ (News24) के साथ जुड़े हुए थे और वहां पर एसोसिएट एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

मूल रूप से उत्तराखंड में पौड़ी के रहने वाले संजय गोदियाल को मीडिया में काम करने का डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। इस दौरान वह करीब ढाई साल ‘इंडिया न्यूज’ (India News) और करीब सात साल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के साथ भी काम कर चुके हैं।

मीडिया में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने एक रीजनल चैनल ‘पंजाब टुडे’ (Punjab Today) के साथ की थी। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो संजय गोदियाल ने हरियाणा के हिसार में स्थित ‘गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी’ से मास्टर ऑफ मास कम्युनिकेशन किया है।

समाचार4मीडिया की ओर से संजय गोदियाल को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एबीपी शिखर सम्मेलन में सचिन पायलट ने बताया, आखिर क्यों हारी कांग्रेस!

सचिन पायलट ने कहा, पार्टी में जीत और हार सभी की होती है। ये कहना गलत होगा कि उनकी वजह से हार हुई, उनकी वजह से जीत हुई। कोई झगड़ा नहीं था।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
sachinpilot

लोकसभा चुनाव को लेकर देश में राजनीतिक सरगर्मी अपने चरम पर है। इसी बीच 'एबीपी शिखर सम्मेलन' के मंच पर राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सचिन पायलट पहुंचे। उन्होंने इस दौरान दावा किया कि राजस्थान में लोकसभा चुनाव में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी।

उन्होंने विधानसभा चुनाव में मिली हार और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से तकरार को लेकर भी टिप्पणी की। सचिन पायलट ने कहा, 'पार्टी में जीत और हार सभी की होती है। ये कहना गलत होगा कि उनकी वजह से हार हुई, उनकी वजह से जीत हुई। कोई झगड़ा नहीं था, लक्ष्य प्राप्ति के लिए अलग अलग रास्ते होते हैं। मुझे लग रहा था कि राजस्थान में हम सरकार बनाते हैं और फिर हार जाते हैं, हम रिपीट नहीं कर पाते हैं।

अशोक गहलोत और मेरे में कोई झगड़ा नहीं है। हमें लगता था कि कुछ मुद्दे हैं जो उठाने चाहिए। विपक्ष में रहते हुए जो वादे किए, उसे पूरा करना चाहिए। हमने जो मुद्दे उठाए उसे आलाकमान ने भी माना। इसलिए तो हमने 70 सीटें जीती।'

सचिन पायलट का कहना था, 'राहुल गांधी साढ़े चार हजार किलोमीटर पैदल चले। लोगों से जुड़ रहे हैं। हम लोग हारें या जीतें सभी की जिम्मेदारी होती है। दूसरी पार्टी बीजेपी में है कि जीते तो प्रधानमंत्री को जिता देते हैं और हारे तो लोकल इश्यू बता देते हैं।'

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एबीपी शिखर सम्मेलन में अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी से पूछा ये बड़ा सवाल! जानिए

लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज के शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
anuragthakur

लोकसभा चुनाव की जोर-शोर से चल रही तैयारियों के बीच एबीपी न्यूज का शिखर सम्मेलन 2024 जारी है। ऐसे चुनावी सरगर्मी वाले समय में हो रहे इस शिखर सम्मेलन में शिरकत करने पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधा है।

दरअसल, राहुल गांधी ने दावा किया है कि केंद्र सरकार ने कांग्रेस के खाते को फ्रीज कर दिया है और उम्मीदवारों को चुनाव प्रचार के लिए देने के लिए ₹2 भी नहीं हैं। राहुल गांधी के इस बयान पर पलटवार करते हुए एबीपी शिखर सम्मेलन के मंच से अनुराग ठाकुर ने कहा, 'दिल को तसल्ली दे रहा हूं कि राहुल गांधी ने ऐसा कहा। साल 1947 में जीप घोटाल हुआ। बोफोर्स घोटाला हुआ। लंबी लिस्ट है। कहां खर्च कर दिए? ये नौबत कैसे आई? आपको चंदा की इनकम टैक्स रिर्टन भरनी पड़ती है।'

एबीपी शिखर सम्मेलन के मंच से लोकसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए की जीत को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कॉन्फिडेंस के साथ कहा कि बीजेपी लोकसभा चुनाव में जीत की हैट्रिक लगाएगी। अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश का जिक्र करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि वहां की सभी चार सीटों पर पार्टी को जीत मिलेगी।

आप इस बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'एबीपी शिखर सम्मेलन' में राजनीति से संन्यास के सवाल पर क्या बोले राजनाथ सिंह, जानें यहां

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को लेकर कोई बात अभी नहीं करना चाहता क्योंकि दोनों पक्षों की बातचीत चल रही है।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
rajnathsingh

'एबीपी न्यूज' (ABP News) के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से सवाल किया गया कि क्या चीन ने भारत की जमीन का अतिक्रमण किया? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 1962 से ही लेकर क्या स्थिति रही है आप जानते हैं। ऐसे रणनीतिक मामले के बारे में सार्वजनिक मंच से खुलासा नहीं किया जा सकता।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चीन को लेकर कोई बात अभी नहीं करना चाहता क्योंकि दोनों पक्षों की बातचीत चल रही है। कुछ मुद्दे जरूर हैं, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए कि हम लोगों की कोई चीज उन्होंने कब्जा कर ली है।

एबीपी न्यूज के खास कार्यक्रम शिखर सम्मेलन में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से पूछा गया कि जब भी कोई बड़ा नेता अरुणाचल प्रदेश जाता है तो चीन आपत्ति करता है। उन्होंने इसको लेकर कहा कि अरुणाचल प्रदेश हमारा है और रहेगा। राजनाथ सिंह से जब एक्टिव राजनीति कब तक कर सकते हैं, को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, इसको लेकर कुछ सोचने की जरूरत नहीं है। ईश्वर पर भरोसा है। मैं मानता हूं कि परमात्मा ऐसी बुद्धि ही नहीं दे कि ऐसा सोचा जाए।

आप इस बातचीत का वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'सन टीवी' ने तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स को फिर किया नियुक्त

'सन टीवी' (Sun TV) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) ने अपने तीन इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स (स्वतंत्र निदेशकों) को फिर से नियुक्त किया है।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
SunTV78952

'सन टीवी' (Sun TV) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स (निदेशक मंडल) ने अपने तीन ,  (स्वतंत्र निदेशकों) को फिर से नियुक्त किया है। दरअसल, इन तीनों डायरेक्टर्स का कार्यकाल 31 मार्च को समाप्त हो रहा है।

बोर्ड ने नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति (nomination and remuneration committee) की सिफारिश पर श्रीधर वेंकटेश (Sridhar Venkatesh), डेसमंड हेमंथ थियोडोर (Desmond Hemanth Theodore) और मथिपूराना रामकृष्णन (Mathipoorana Ramakrishnan) को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर्स के रूप में फिर से नियुक्ति को मंजूरी दे दी है।

श्रीधर वेंकटेश और डेसमंड थियोडोर की नियुक्ति 1 अप्रैल से पांच साल की अवधि के लिए प्रभावी होगी, जबकि मथिपूराना रामकृष्णन की नियुक्ति 21 जून से प्रभावी होगी क्योंकि उनका पांच साल का कार्यकाल 20 जून को समाप्त हो रहा है।

नामांकन एवं पारिश्रमिक समिति की सिफारिश के आधार पर, बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 1 अप्रैल 2024 से पांच साल की अवधि के लिए कंपनी के नॉन-एग्जिक्यूटिव इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के तौर पर श्रीधर वेंकटेश की पुन: नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। कंपनी ने इसकी जानकारी स्टॉक एक्सचेंज को दे दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'टाइम्स नाउ' के मंच से अमिताभ कांत का ऐलान, 2047 में विकसित राष्ट्र बनेगा भारत

टाइम्स नाउ समिट-इंडिया अनस्टॉपेबल के मंच पर जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने उम्मीद जताई है कि भारत जब अपनी आजादी के सौ साल पूरे करेगा, तब वह विकसित देश बन सकता है।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
timesnowsummit2024

टाइम्स नाउ समिट-इंडिया अनस्टॉपेबल के मंच पर जी20 शेरपा अमिताभ कांत ने उम्मीद जताई है कि भारत जब अपनी आजादी के सौ साल पूरे करेगा, तब वह विकसित देश बन सकता है। अमिताभ कांत ने कहा कि, 2047 तक भारत के विकसित राष्ट्र बनाने पर देश के लोगों की आय 6 गुनी हो जाएगी। अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सपना साकार हुआ तो प्रति व्यक्ति आय 3000 डॉलर से बढ़ाकर 18000 डॉलर हो जाएगी।

हर भारतीय अमीर हो जाएगा। हम अब पांचवीं बड़ी इकोनॉमी हैं। तीसरी बड़ी इकोनॉमी बनने जा रहे हैं। जापान और जर्मनी को पीछे छोड़ने वाले हैं। साथ उन्होंने मोदी सरकार के विजन को बताते हुए कहा कि अगर भारत साल दर साल तीन दशक तक 9 से 10 प्रतिशत की दर से विकास करता है तो लोगों की आय 18000 डॉलर से अधिक हो जाएगी।

जब उनसे यह पूछा गया कि आखिर इस देश में रहने वाले लोगों की आय कैसे बढ़ने वाली है तो उन्होंने कहा, चुनाव के बाद ग्रोथ में तेजी आएगी। भारत तेजी से आगे बढ़ेगा। निर्यात बढ़ेगा। शहरीकरण में तेजी आएगी। कृषि प्रोडक्टिविटी बढ़ेगी। सभी बेसिक सेक्टर में तेजी आएगी। अमृतकाल में आप आगे बढ़ेंगे।

हमारा लक्ष्य 2047 में भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। अगले कुछ सालों में कई बड़े रिफॉर्म होंगे। केंद्र सरकार के रिफॉर्म के बाद राज्य सरकार रिफॉर्म करेंगी।

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'टाइम्स नाउ समिट 2024' में बोले अनुराग ठाकुर, अहंकार और घमंड से भरा 'इंडी एलायंस'

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह इंडिया एलायंस नहीं इंडी एलायंस है जो अहंकार और घमंड से भरा है, अगर वो इतने पाक साफ होते तो नाम क्यों बदलते काम तो वही है केवल नाम बदला है।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
timesnowsummit2024

सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने 'टाइम्स नाउ समिट 2024' कार्यक्रम में शिरकत करते हुए कहा, कि पीएम मोदी ने जो कहा वो किया उन्होंने देश को आगे बढ़ाने का काम किया है।

'टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ' नाविका कुमार के साथ बातचीत में केंद्रीय सूचना प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि मैं 4 बार सांसद रहा हूं, पीएम मोदी और पार्टी ने पांचवीं बार मौका दिया है,जरूर सफलता मिलेगी वहीं उन्होंने बड़े आत्मविश्वास से कहा कि अबकी बार 400 के पार होंगे।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह इंडिया एलायंस नहीं इंडी एलायंस है जो अहंकार और घमंड से भरा है, अगर वो इतने पाक साफ होते तो नाम क्यों बदलते? काम तो वही है केवल नाम बदला है। उस वक्त घोटाले में घोटाले था ना जाने कितने घोटाले थे। इसलिए यूपीए नाम बदलकर इंडी एलायंस रख लिया है।

अनुराग ठाकुर ने कहा कि बीजेपी हमेशा अभिव्यक्ति की आजादी के पक्षधर रही है, उन्होंने दर्शकों से पूछा क्या भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई होनी चाहिए कि नहीं होनी चाहिए? कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं होनी चाहिए? अगर कार्रवाई होनी चाहिए तो टाइमिंग क्या है, मनीष सिसोदिया जब जेल गए तो क्या चुनाव था?

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अजय कुमार की 'भारत 24' में वापसी, लेकर आए नया शो 'Mr. Analyzer'

1996 में पहली बार 72 घंटों के चुनावी कवरेज से लोकसभा चुनावों में बतौर रिपोर्टर, एडिटर और एंकर देश कि राजनीति को समझने और पहचाने का मौक़ा मिला।

Last Modified:
Friday, 29 March, 2024
ajaykumarbharat24

वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार की एक बार फिर हिंदी न्यूज़ चैनल 'भारत 24' में वापसी हो गई है। इससे पहले वह इस चैनल की लॉन्च करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा चुके हैं। लोकसभा चुनाव को देखते हुए एक बार फिर 'भारत 24' और अजय कुमार एक साथ आए हैं।

अब दर्शकों को एक बार फिर राजनीति और उससे जुड़ी खबरों का धारदार विश्लेषण देखने को मिलेगा जिसके लिए अजय कुमार जाने जाते हैं। उन्होंने इस बाबत अपने सोशल मीडिया हैंडल 'एक्स' पर ऐलान भी किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, कुछ संबंध इतने गहरे और गाढ़े होते हैं कि दूर हो कर भी फासले, दिलों के बीच नहीं आते।

15 August 2022 को 'भारत 24' के साथ शुरू हुआ सफ़र, एक बार फिर, चुनावों के महापर्व में, हमसफ़र बन गया। 1996 में पहली बार 72 घंटों के चुनावी कवरेज से लोकसभा चुनावों में बतौर रिपोर्टर, एडिटर और एंकर देश कि राजनीति को समझने और पहचाने का मौक़ा मिला।

इस रास्ते में यह आठवा लोकसभा चुनाव है। और यकीन मानिए, यह उन सभी लोकसभा चुनावों का शिखर होगा, जिन्हें मैंने कवर किया है। चुनावों के हर पहलू और देश कि महत्वपूर्ण खबरों के साथ देखियेगा Mr. Analyzer रात 8 बजे 'भारत 24' पर।'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

'Times Now' के मंच पर वित्त मंत्री ने बताया, आखिर क्यों नहीं लड़ रहीं वह लोकसभा चुनाव

निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम किसी और पार्टी से नेताओं को तोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि वो खुद आ रहे हैं और हम उनका बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024

'टाइम्स नाउ समिट' 2024 के मंच पर केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में निर्मला सीतारमण ने कहा कि हम किसी और पार्टी से नेताओं को तोड़ नहीं रहे हैं, बल्कि वो खुद आ रहे हैं और हम उनका बीजेपी में स्वागत कर रहे हैं।

उन्होंने कहा, 'मैं लोकसभा चुनाव नहीं लड़ रही हूं।' साथ ही उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने के लिए मेरे पास पैसे नहीं हैं। वित्त मंत्री ने कहा कि पार्टी के अध्यक्ष ने मुझसे चुनाव लड़ने के बारे में चर्चा की थी और उन्होंने कहा था कि आप जहां से चुनाव लड़ना चाहती हैं, वहां से लड़ सकती हैं। लेकिन मैंने मना कर दिया और उन्होंने मेरा सम्मान रखा।

कंगना रनौत पर कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत के बयान पर वित्त मंत्री ने कहा कि यह माइंडसेट की समस्या है। मैं जब भी ऐसी चीजें सुनती हूं तो खुद बहुत असहज महसूस करती हूं। आप जब राजनीति में होते हैं, तो लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे होते हैं। इस बारे में उन्हें सोचना चाहिए। क्योंकि जो लोग आपको फॉलो करते हैं उनपर इसका असर पड़ता है। ऐसे बयान पर बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए।

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भारत के विकास की अबाध यात्रा का साक्षी है टाइम्स नाउ: एमके आनंद

समिट में एमके आनंद ने आगे कहा कि भारत आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है, जहां से वह दुनिया की दशा और दिशा तय करने की स्थिति में है।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024mkanand

टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद ने टाइम्स नाउ समिट-2024 के अपने संबोधन भाषण में कहा कि दुनिया बहुत तेजी से बदल रही है। ऐसे में मीडिया की भूमिका बहुत अहम हो गई है। समाज के हित में चीजों को कैसे पेश करना है, यह तय करना मीडिया की जिम्मेदारी है।

इसके साथ ही उनका कहना था कि बीते दो दशकों से टाइम्स नाउ लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के रूप में अपनी भूमिका जिम्मेदारी पूर्वक निभाता आ रहा है। दर्शकों को सशक्त बनाते हुए अपने प्रति उनके भरोसे को मजबूत बनाया है। समिट में एमके आनंद ने आगे कहा कि भारत आज ऐसे मोड़ पर खड़ा है जहां से वह दुनिया की दशा और दिशा तय करने की स्थिति में है।

अर्थव्यवस्था, कृषि, अंतरिक्ष, रक्षा हर क्षेत्र में भारत तरक्की कर रहा है। भारत की यह यात्रा ऐसी है जिसमें अब कोई ठहराव नहीं है। इसे आगे बढ़ते ही जाना है। भारत की इस तरक्की की राह में टाइम्स नाउ सहभागी रहा है। न्यूज मीडिया के रूप में इसने शानदार काम किया है। बदलते और चुनौतीपूर्ण दौर में दर्शकों का भरोसा कायम रखना एक बड़ी चुनौती है लेकिन इस भरोसे पर टाइम्स नाउ हमेशा खरा उतरा है।

टाइम्स नेटवर्क के एमडी एवं सीईओ एमके आनंद के इस सम्बोधन को आप यहां सुन सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

टाइम्स नाउ समिट 2024 में बोले बिल गेट्स, तेजी से ग्रोथ कर रहा है भारत

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने भारत, एजुकेशन, शिक्षा और डेवलपमेंट समेत कई अहम मुद्दों पर तमाम सवालों के जवाब दिए।

Last Modified:
Thursday, 28 March, 2024
timesnowsummit2024

माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर और पूर्व सीईओ बिल गेट्स ने टाइम्स नाउ समिट 2024 में कहा कि भारत में अपार संभावनाएं हैं। जिस तरह भारत ने 8% ग्रोथ की है यदि 8% या 6% ग्रोथ को दशक तक बनाएं रखा जाता है तो यह बड़ी बात होगी। लेकिन ऐसा करने के लिए एजुकेशन, स्किल डेवलपमेंट और हेल्थ केयर पर काफी काम करना होगा।

टाइम्स नेटवर्क की ग्रुप एडिटर और टाइम्स नाउ नवभारत की एडिटर-इन-चीफ नाविका कुमार के साथ बातचीत में उन्होंने भारत, एजुकेशन, शिक्षा और डेवलपमेंट पर कई सवालों के जवाब दिए। बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन के फाउंडर बिल गेट्स ने नाविका कुमार के साथ बातचीत में कहा कि भारत में तकनीक बहुत तेजी से बढ़ रही है। चाइना में सर्विस काफी बड़े लेवल पर काम करती हैं। लेकिन भारत में यह अलग तरह से काम करता है।

बिल गेट्स ने कहा कि बिल एंड मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन, सरकार की मदद से भारत के कई क्षेत्रों जैसे बिहार और झारखंड में काम कर रहा है। हमने हेल्थ केयर और किसानों को सशक्त बनाने के लिए भी काम किया है और कर भी रहे हैं। इस क्षेत्र में अभी और काम होना बाकी है।

आप इस बातचीत का पूरा वीडियो यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए