तमाम मीडिया संगठनों ने सरकार की इस कार्रवाई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
न्यूज चैनल ‘पीबी 24’ (PB 24) का प्रसारण रोक दिया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, चैनल ने त्रिपुरा के खोवाई पुलिस थाने में तृणमूल कांग्रेस के गिरफ्तार किए गए लोकसभा सांसद अभिषेक बनर्जी और नेताओं पर हमले और उत्पीड़न का प्रसारण किया था, जिसकी वजह से सरकार द्वारा उस पर यह एक्शन लिया गया है।
‘पीबी 24’ के संपादक अनल रॉय चौधरी ने आरोप लगाया कि राज्य भर में सेट-टॉप बॉक्स से डिस्कनेक्ट होने के तुरंत बाद इस मामले को सेवा प्रदाता के पास ले जाया गया, लेकिन उन्होंने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है और न ही सेवा बहाल की है। तमाम मीडिया संगठनों ने सरकार की इस कार्रवाई पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
उनका कहना है कि सेवा प्रदाता कानूनी रूप से बाध्य हैं और कानून के गंभीर उल्लंघन के लिए भी बिना किसी पूर्व सूचना के किसी चैनल को डिस्कनेक्ट नहीं कर सकता है, लेकिन त्रिपुरा में लगातार इस तरह के मामले हो रहे हैं।
‘त्रिपुरा असेंबली ऑफ जर्नलिस्ट्स’ (एओजे) के सबसे बड़े मीडिया फोरम ने ‘पीबी 24‘ और चार अन्य चैनल ‘दिन रात‘,‘आकाश त्रिपुरा‘,‘हल्लबुल‘ और ‘मृणालिनी ईएनएन‘ के विरुद्ध कार्रवाई की निंदा करते हुए सरकार से उनके प्रसारण को तुरंत बहाल करने की मांग की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टीवी एंकर नैना यादव ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ (Times Now Navbharat HD) में अपनी करीब एक साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है।
टीवी एंकर नैना यादव ने ‘टाइम्स नेटवर्क’ (Times Network) के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ (Times Now Navbharat HD) में अपनी करीब एक साल पुरानी पारी को विराम दे दिया है। वह इस चैनल की शुरुआत से ही इससे जुड़ी हुई थीं। यहां उन्होंने बतौर प्रिंसिपल करेसपॉन्डेंट/एंकर जॉइन किया था। इस भूमिका में उनके ऊपर एंकरिंग के साथ चैनल में कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां थीं।
नैना यादव ने अब मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत जाने-माने पत्रकार जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में 15 अगस्त को लॉन्च होने जा रहे हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) के साथ की है। उन्होंने यहां पर एडिटर कम एंकर जॉइन किया है। चैनल में वह मैनेजमेंट और जगदीश चंद्रा की कोर टीम का हिस्सा हैं।
बता दें कि जाने-माने पत्रकार और ‘ईटीवी न्यूज नेटवर्क’ (ETV News Network) व ‘जी मीडिया’ (Zee Media) के रीजनल क्लस्टर के पूर्व सीईओ जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में ‘भारत24’ (BHARAT 24) नाम से मार्केट में नया हिंदी न्यूज चैनल लॉन्च होने जा रहा है। उत्तर प्रदेश के नोएडा स्थित सेक्टर-62 से शुरू होने जा रहे इस चैनल की आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग 15 अगस्त को की जाएगी।
गौरतलब है कि नैना यादव ‘टाइम्स नाउ नवभारत एचडी’ से पहले करीब ढाई साल तक ‘न्यूज नेशन‘ (News Nation) में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा चुकी हैं। वह ‘जी हिन्दुस्तान’ (Zee Hindustan) से नाता तोड़कर ‘न्यूज नेशन’ चैनल में आई थीं।
मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली नैना यादव को एंकरिंग का काफी अनुभव है। उन्होंने वर्ष 2007 से मीडिया में एंकरिंग की शुरुआत की थी। पूर्व में वह btv news, जी24 घंटे छत्तीसगढ़, बंसल न्यूज (मप्र-छत्तीसगढ़), न्यूज़18इंडिया (IBN7) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुकी हैं।
पत्रकारिता के अलावा नैना यादव सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय हैं और ‘Koshish-एक बदलाव की' संस्था की डायरेक्टर भी हैं। यह संस्था समाज सेवा के कार्यों में सक्रिय है।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो नैना यादव ने ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय’, भोपाल से ब्रॉडकास्ट जर्नलिज्म में पोस्ट ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से नैना यादव को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘न्यूज नेशन’ से पहले कृष्णा ‘जी मीडिया‘ ग्रुप के नेशनल न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान‘ में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर कार्यरत थे।
पत्रकार कृष्णा राजवंश ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) को अलविदा कह दिया है। करीब छह महीने पूर्व ही उन्होंने यहां जॉइन किया था और वह रंजीत कुमार की टीम व आउटपुट में अहम जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
समाचार4मीडिया से बातचीत में कृष्णा राजवंश ने बताया कि वह जल्द ही एक बड़े मीडिया ग्रुप को जॉइन करने जा रहे हैं और वहां जॉइन करने के बाद इसके नाम का खुलासा करेंगे।
‘न्यूज नेशन’ से पहले कृष्णा ‘जी मीडिया‘ ग्रुप के नेशनल न्यूज चैनल ‘जी हिन्दुस्तान‘ में बतौर सीनियर प्रोड्यूसर कार्यरत थे। यहां करीब तीन साल की पारी में उन्होंने कई शो लॉन्च कराए, साथ ही चैनल की री-लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे।
कृष्णा राजवंश को प्रिंट और टेलीविजन इंडस्ट्री में 16 साल से ज्यादा का अनुभव है। यूपी के अलीगढ़ के रहने वाले कृष्णा राजवंश ‘नेटवर्क18,‘ ‘इंडिया न्यूज‘, ‘ईटीवी‘,‘महुआ न्यूज‘ और ‘दैनिक जागरण‘ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में भी काम कर चुके हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से कृष्णा राजवंश को उनकी आगामी पारी के लिए अग्रिम रूप से ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।करीब एक साल से वह इस समूह के हिंदी चैनल 'गुड न्यूज टुडे' में बतौर एंकर अपनी जिम्मेदारी संभाल रही थीं।
न्यूज एंकर रोमिता तिवारी ने ‘इंडिया टुडे’ (India Today) समूह को अलविदा कह दिया है। वह करीब एक साल से इस समूह के हिंदी चैनल ‘गुड न्यूज टुडे’ (GNT) में बतौर न्यूज एंकर अपनी जिम्मेदारी निभा रही थीं।
समाचार4मीडिया से बातचीत में रोमिता तिवारी ने बताया कि वह जल्द ही एक न्यूज चैनल से अपनी नई पारी शुरू करने जा रही हैं। जल्द ही वह वहां जॉइन कर इसके नाम का खुलासा करेंगी।
मूल रूप से भोपाल (मध्य प्रदेश) के रहने वाली रोमिता को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। उन्होंने ‘मध्य प्रदेश के रीजनल चैनल ‘बंसल न्यूज’ से बतौर एंकर पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। पूर्व में वह ‘जनतंत्र टीवी‘ और ‘न्यूज24‘जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में भी अपनी भूमिका निभा चुकी हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो रोमिता ने भोपाल के ‘माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है। समाचार4मीडिया की ओर से रोमिता तिवारी को उनके आगामी सफर के लिए अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।चैनल पर लगातार सरकार विरोध नीतियों पर आधारित बुलेटिन का प्रसारण करने का आरोप लगा है।
पाकिस्तान की सरकार ने मीडिया पर बड़ा हमला किया है। दरअसल यहां की सरकार ने देश में चल रहे न्यूज चैनल ‘एआरवाई न्यूज’ (ARY News) का प्रसारण रोक दिया है। कराची, लाहौर, इस्लामाबाद, सियालकोट, हैदराबाद, फैसलाबाद समेत कई अन्य शहरों में ‘एआरवाई न्यूज’ का प्रसारण बंद किया गया है। ‘एआरवाई न्यूज’ चैनल पर सरकारी नीतियों का विरोध करने का आरोप है।
इस न्यूज चैनल के संबंध तहरीक-ए-इंसाफ प्रमुख इमरान खान से मधुर और शहबाज शरीफ सरकार से तल्ख बताए जाते हैं। लिहाजा पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान का समर्थन करने पर पत्रकार इमरान रियाज को गिरफ्तार भी किया गया था, जोकि ‘एआरवाई न्यूज’ चैनल से ही जुड़े हुए हैं।
‘एआरवाई न्यूज’ चैनल पाकिस्तान में एक बड़ा निजी चैनल है। चैनल पर लगातार सरकार विरोध नीतियों पर आधारित बुलेटिन का प्रसारण करने का आरोप लगा है।
इमरान खान का पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के कई नेताओं ने ‘एआरवाई न्यूज’ का प्रसारण बंद करने की आलोचना की। इसके साथ ही पत्रकार इमरान ने ट्वीट किया, '‘एआरवाई सच की कीमत अदा कर रहा है। हम सभी एआरवाई के साथ हैं। वह आवाज को दबा नहीं सकते हैं।' ‘एआरवाई न्यूज’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उनके चैनल का प्रसारण बंद करना इस्लामाबाद हाईकोर्ट के आदेशों का सीधा-सीधा उल्लंघन है। आदेश के तहत अदालत ने PEMRA को टीवी चैनलों की संख्या कम करने के लिए ‘एआरवाई न्यूज’ को बंद करने से मना कर दिया था।
एआरवाई के प्रसारण का निलंबन एक रिपोर्ट प्रसारित करने के कुछ घंटों बाद हुआ है। इस रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान की सत्तारूढ़ पाकिस्तानी मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने कथित तौर पर पूर्व पीएम इमरान खान को बदनाम करने के लिए अपने रणनीतिक मीडिया सेल को एक्टिव कर दिया है। मीडिया सेल को इमरान को सैन्य बलों के खिलाफ दिखाना है। कथित तौर पर एआरवाई इमरान खान का समर्थन करता है।
पत्रकारों के अधिकारों की रक्षा करने के लिए और मीडिया की स्वतंत्रता को खत्म करने के विरोध में पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स ने एआरवाई के प्रसारण को निलंबित करने की निंदा की है। पाकिस्तान फेडरल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स के अध्यक्ष अफजल बट ने मांग की है कि एआरवाई के प्रसारण को तुरंत शुरू किया जाए। ऐसा न करने पर पूरे देश में प्रदर्शन की चेतावनी दी है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कृष्णा गंगवार इससे पहले ‘इंडिया टुडे’ समूह के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, यहां उनका सफर संक्षिप्त ही रहा।
युवा पत्रकार कृष्णा गंगवार ने हिंदी न्यूज चैनल ‘न्यूज नेशन’ (News Nation) से अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर मैनेजर जॉइन किया है। कृष्णा गंगवार इससे पहले ‘इंडिया टुडे’ समूह के साथ जुड़े हुए थे। हालांकि, यहां उनका सफर संक्षिप्त ही रहा।
मूल रूप में उत्तर प्रदेश में बरेली के रहने वाले कृष्णा गंगवार को मीडिया के क्षेत्र में काम करने का करीब पांच साल का अनुभव है। इस दौरान वह कई मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
पूर्व में कृष्णा गंगवार करीब ढाई साल तक असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर ‘जी मीडिया’ (Zee Media) में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। यहां वह इस ग्रुप के यूट्यूब चैनल्स की कमान संभालते थे। इसके अलावा वह ‘इंडिया न्यूज’ (India News) में भी काम कर चुके हैं।
कृष्णा गंगवार यूट्यूब से सर्टिफाइड भी हैं। समाचार4मीडिया की ओर से कृष्णा गंगवार को उनकी नई पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अपने अब तक के करियर के दौरान उन्होंने राजनीति, खेल, सिनेमा समेत तमाम क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के साथ न्यूज कार्यक्रम तैयार किए हैं।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार मुकुल मिश्र ने हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर सीनियर एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर जॉइन कर लिया है। बता दें कि इससे पहले मुकुल मिश्र ‘आजतक’ (AajTak) में एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे। ‘आजतक’ के साथ उनकी यह दूसरी पारी थी। आजतक में उनकी पहली पारी वर्ष 2002 से 2007 तक थी।
मुकुल मिश्र को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब ढाई दशक का अनुभव है, जिसमें वह करीब 18 साल ‘टीवी टुडे नेटवर्क‘ के साथ जुड़े रहे हैं। अपने करियर के शुरुआती वर्षों में वह ‘जैन टीवी‘ के साथ भी अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। इसके अलावा कुछ समय तक कुछ प्रॉडक्शन हाउस व सर्वे कंपनी ‘सी-वोटर‘ के साथ भी जुड़े रहे हैं। वर्ष 2007 में वह ‘न्यूज24‘ की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रहे और करीब तीन साल यहां अपनी जिम्मेदारी निभाई।
इसके बाद वह वर्ष 2009 में फिर ‘टीवी टुडे नेटवर्क‘ के साथ जुड़ गए। उस समय यहां उन्होंने ‘हेडलाइंस टुडे‘ (अब इंडिया टुडे टीवी) में असाइनमेंट डेस्क पर जॉइन किया था। वर्ष 2012 में वह ‘आजतक‘ के आउटपुट में शिफ्ट हो गए थे। वर्ष 2018 से अब तक वह ‘आजतक’ में एग्जिक्यूटिव प्रड्यूसर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
मूल रूप से कानपुर (उत्तर प्रदेश) के रहने वाले मुकुल मिश्र ने वहीं से ग्रेजुएशन की है। इसके अलावा उन्होंने नोएडा से मास मीडिया में डिप्लोमा किया है। मुकुल मिश्र टीवी न्यूज प्रॉडक्शन के माहिर खिलाड़ी माने जाते हैं। उपलब्धि की बात करें तो उन्हें बहुप्रतिष्ठित ‘एक्सचेंज4मीडिया न्यूज ब्रॉडकास्टिंग अवॉर्ड्स‘ (enba) की ओर से वर्ष 2018 में बेस्ट प्रड्यूसर का अवॉर्ड भी मिल चुका है।
अपने अब तक के करियर के दौरान उन्होंने राजनीति, खेल, सिनेमा समेत तमाम क्षेत्रों की प्रमुख हस्तियों के साथ न्यूज कार्यक्रम तैयार किए हैं। इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, जाने-माने क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, बिगबी अमिताभ बच्चन, शत्रुघ्न सिन्हा, शाहरूख खान, रितिक रोशन, माधुरी दीक्षित, दीपिका पादुकोण और आमिर खान जैसी कई जानी-मानी शख्सियतें शामिल हैं। इसके अलावा अपने अब तक के करियर में उन्होंने देश में हुए लगभग सभी बड़े चुनाव कवर किए हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से मुकुल मिश्र को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वर्तमान में ‘हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी‘ में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन विभाग में प्रोफेसर शशिकांत शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब तीन दशक का अनुभव है।
जगदीश चंद्रा के नेतृत्व में 15 अगस्त को लॉन्च होने वाले नए चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से लोगों के जुड़ने का सिलसिला अभी भी जारी है। इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत शर्मा ने भी इस चैनल को जॉइन किया है।
समाचार4मीडिया से बातचीत में शशिकांत शर्मा ने बताया कि उन्होंने इस चैनल में बतौर मानद सलाहकार संपादक (Honorary Consulting Editor) जॉइन किया है। हिमाचल, हरियाणा और पंजाब की राजनीति पर अपनी मजबूत पकड़ रखने वाले शशिकांत अब दिल्ली आ कर अपनी पत्रकारिता के जौहर दिखाएंगे।
वर्तमान में ‘हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी‘ में जर्नलिज्म और मास कम्युनिकेशन विभाग में प्रोफेसर शशिकांत शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब तीन दशक का अनुभव है। वह करीब 21 साल तक ‘दैनिक ट्रिब्यून‘ में ब्यूरो चीफ रहे हैं। उन्होंने ‘नवभारत टाइम्स‘ और ‘ईटीवी‘ में भी काम किया है। इसके अलावा वह ‘जी न्यूज’ में पंजाब/हरियाणा/हिमाचल के कंसल्टिंग एडिटर भी रह चुके हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से शशिकांत शर्मा को उनकी इस पारी के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।टीवी न्यूज की दुनिया में इन दिनों काफी ‘उठापटक’ चल रही है। न्यूज चैनल्स के तमाम बड़े चेहरे एक संस्थान से दूसरे संस्थान का रुख कर रहे हैं और चर्चाओं में हैं।
टीवी न्यूज की दुनिया में इन दिनों काफी ‘उठापटक’ चल रही है। न्यूज चैनल्स के तमाम बड़े चेहरे एक संस्थान से दूसरे संस्थान का रुख कर रहे हैं और चर्चाओं में हैं। इन सबके बीच अब टीवी न्यूज की दुनिया के जाने-माने चेहरे और सीनियर न्यूज एंकर सुमित अवस्थी के बारे में चर्चा है कि उन्होंने ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में अपनी पारी को विराम दे दिया है।
हालांकि, अभी इस बारे में आधिकारिक रूप से किसी तरह की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया गलियारों में तो इस तरह की चर्चा भी है कि सुमित अवस्थी ने इस्तीफा तो दे दिया है, लेकिन मैनेजमेंट उन्हें जाने नहीं देना चाहता है और रोकने की कोशिश में जुटा हुआ है।
एक चर्चा ये भी चल रही है कि सुमित अवस्थी ‘टीवी9 भारतवर्ष’ जा रहे हैं और वहां उनकी आठ से नौ बजे के स्लॉट में शो को लेकर फाइनल बातचीत भी हो गई है। ऐसे में इन चर्चाओं पर कहां विराम लगेगा और आगे क्या होगा, फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
बता दें कि पिछले दिनों ‘टीवी9 भारतवर्ष’ में मैनेजिंग एडिटर के पद से इस्तीफा देने के बाद संत प्रसाद राय को एबीपी न्यूज में वाइस प्रेजिडेंट (न्यूज एंड प्रॉडक्शन) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले यह जिम्मेदारी सुमित अवस्थी संभाल रहे थे। इस बारे में ‘एबीपी नेटवर्क‘ की ओर से कहा गया था कि नई व्यवस्था के तहत सुमित लीड एंकर के रूप में बने रहेंगे और ‘एबीपी न्यूज‘ पर रात आठ बजे के स्लॉट के प्रभारी होंगे। वह संत प्रसाद राय को रिपोर्ट करेंगे। इसके बाद से ही इस तरह की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया कि सुमित अवस्थी मैनेजमेंट से नाराज हैं और यहां से अलग हो रहे हैं।
मीडिया गलियारों में चल रही चर्चाओं की मानें तो पिछले दिनों सुमित अवस्थी चंडीगढ़ में हो रही ‘एबीपी नेटवर्क‘ की एक अहम बैठक में जाने के लिए निकले थे, लेकिन बीच रास्ते से ही लौट आए। इसके बाद तो उनके बारे में तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। सूत्रों के हवाले से खबर यह भी है कि फिलहाल वह लंबी छुट्टी पर चले गए हैं।
इस चर्चाओं के बारे में पुष्टि करने के लिए समाचार4मीडिया ने सुमित अवस्थी और चैनल प्रबंधन से संपर्क करने का काफी प्रयास किया, लेकिन जानकारी नहीं मिल सकी है। अब देखना होगा कि इन चर्चाओं पर कहां जाकर विराम लगता है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) का मराठी न्यूज चैनल ‘एबीपी माझा’ (ABP Majha) ने बुधवार 3 अगस्त को मुंबई में ‘माझा सम्मान 2022’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया।
‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) का मराठी न्यूज चैनल ‘एबीपी माझा’ (ABP Majha) ने बुधवार 3 अगस्त को मुंबई में ‘माझा सम्मान 2022’ पुरस्कार समारोह का आयोजन किया। पुरस्कार समारोह में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, गौर गोपालदास महाराज सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य व्यक्ति शामिल हुए।
इस दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने चैनल की प्रशंसा करते हुए कहा कि ‘एबीपी माझा’ पूरी दुनिया में मशहूर है। गुवाहाटी में भी हमने ‘एबीपी माझा’ की खबरें देखी हैं। एबीपी ने खबरों की पहुंच वैश्विक स्तर तक बढ़ा दी है।
इस मौके पर सामाजिक, मनोरंजन, कला, लोक कला, सामाजिक कार्य, विज्ञान, उद्योग जैसे विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों को 'माझा सम्मान' से सम्मानित किया गया। जिन मेधावी लोगों ने अपने काम और उपलब्धियों से एक अलग छाप छोड़ी, जिनके काम पर महाराष्ट्र समेत देश ने गौरव महसूस किया, उन्हें ‘माझा सम्मान’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वैसे इस महासम्मान समारोह को 14 और 15 अगस्त को एबीपी माझा पर देख सकेंगे।
पुरस्कार से सम्मानित व्यक्तियों की सूची-
कोविड टास्क फोर्स के प्रमुख डॉ. संजय ओक
सहयाद्री फार्म्स के अध्यक्ष विलास शिंदे
प्रसिद्ध जादूगर विजय रघुवीर
मशहूर अभिनेत्री अमृता सुभाष
प्रसिद्ध वैज्ञानिक आशुतोष कोतवाल
प्रख्यात अभिनेता रितेश देशमुख
पंडित सुरेश तलवलकर, तबला उस्ताद
डॉ. रानी बंग, सामाजिक कार्यकर्ता
अशोक सराफ, वरिष्ठ अभिनेता
सूचना प्रसारण मंत्री ने लोकसभा में बताया, वर्ष 2021-22 के दौरान मंत्रालय ने 94 यूट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स और 19 सोशल मीडिया खातों/वेबसाइटों/मोबाइल एप्लीकेशंस को ब्लॉक करने के निर्देश भी जारी किए हैं।
‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) की ओर से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान ‘प्रोग्राम और एडवर्टाइजिंग कोड’ (Programme and Advertising Codes) के उल्लघंन में नौ टीवी चैनल्स को एक निश्चित अवधि के लिए ऑफ एयर करने के लिए कहा जा चुका है।
सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने लोकसभा में यह जानकारी दी है। इस दौरान अनुराग ठाकुर ने यह भी कहा कि सभी निजी टीवी चैनल्स को केबल टेलीविजन नेटवर्क (विनियमन) अधिनियम 1995 और उसके तहत बनाए गए नियमों के तहत निर्धारित ‘प्रोग्राम और एडवर्टाइजिंग कोड’ यानी कार्यक्रम और विज्ञापन संहिता का पालन करना आवश्यक है। इन नियम-कानूनों का उल्लंघन पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाती है।
इसके साथ ही अनुराग ठाकुर ने यह भी बताया कि सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने वर्ष 2021-22 के दौरान सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम 2021 के तहत 94 यूट्यूब आधारित न्यूज चैनल्स और 19 सोशल मीडिया खातों/वेबसाइटों/मोबाइल एप्लीकेशंस को ब्लॉक करने के निर्देश भी जारी किए हैं। वहीं, ‘केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड’ (CBFC) ने वर्ष 2017 से 2022 के दौरान 11 गानों को सर्टिफिकेशन देने से मना किया है।
बता दें कि डिजिटल मीडिया आचार संहिता नियम 2021 और केबल टेलीविजन नेटवर्क (संशोधन) नियम 2021 को विभिन्न उच्च न्यायालयों में चुनौती दी गई है, हालांकि, मामला अब सर्वोच्च न्यायालय के समक्ष है।
अनुराग ठाकुर के अनुसार, ‘इन नियमों को चुनौती देते हुए दिल्ली, ओडिशा, केरल, कर्नाटक, मद्रास, कलकत्ता और बॉम्बे हाई कोर्ट में कई याचिकाएं दायर की गई हैं। इन सभी की सुनवाई अब सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जा रही है।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।