वरिष्ठ टीवी पत्रकार और न्यूज18 (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन ने एक बार फिर अपने शो ‘आरपार’ में धमाकेदार वापसी की है।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार और न्यूज18 (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन ने एक बार फिर अपने शो ‘आरपार’ में धमाकेदार वापसी की है। दरअसल, अमिश देवगन अप्रैल के आखिरी हफ्ते में कोरोनावायरस (कोविड-19) की चपेट में आ गए थे और इसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्विटर पर दी थी। उन्होंने कहा था कि लोग चिंता नहीं करें और वह जल्द अपने शो पर वापसी करेंगे। वहीं दो मई को भी उन्होंने अपनी एक तस्वीर के साथ ट्वीट करते हुए लिखा था, ‘काफी लोग मुझसे फोन और सोशल मीडिया के जरिए ये पूछ रहे हैं कि आज के दिन मैं टीवी पर क्यूं नहीं दिख रहा हूं? 19 साल में ये पहला मौका है, जब किसी बड़े चुनाव परिणाम के दिन मैं मौजूद नहीं हूं। जल्द आपसे संवाद करूंगा।’
अमिश देवगन ने मंगलवार को अपने इस शो की शुरुआत सकारात्मक अंदाज में की। इस शो में अमिश देवगन ने कुछ ऐसे लोगों से भी संवाद किया जो इस कठिन समय में देश के लोगों की सेवा करने के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। उन्होंने विख्यात कवि कुमार विश्वास, क्रिकेटर गौतम गंभीर और फिल्म अभिनेता अनुपम खेर से भी बात की।
वहीं, बुधवार के अपने शो में उन्होंने मशहूर संगीतकार अनु मलिक से बात करते हुए कहा कि वो भी इस कोरोना वायरस का शिकार हो गए थे और उन्होंने हिम्मत और धैर्य से इस पर विजय प्राप्त की। इस पर अनु मलिक ने उनकी इच्छाशक्ति की तारीफ करते हुए उन्हें साधुवाद भी दिया। उन्होंने युवा कांग्रेस के अध्यक्ष बीवी श्रीनिवास से भी बातचीत की। अमिश देवगन का कहना था,‘अंधेरा घना है लेकिन दीया जलाना कहां मना है।’ उन्होंने इस संकट की घड़ी में इनकी पंक्तियों को राष्ट्रनीति के लिए जरूरी बताया है।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की यही खासियत है कि मुसीबत जितनी बड़ी होती है उतनी ही ताकत के साथ पूरे देशवासी मिलकर उठ खड़े होते हैं। इसके अलावा कोविड नेगेटिव होने के बाद भी कोविड पॉजिटिव के संपर्क में आने पर इंफेक्शन का खतरा कितना रहेगा? इस विषय पर उन्होंने डॉ. डी.एस. राणा और डॉ. नरेश त्रेहन से भी बात की और दर्शकों को जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। कुल मिलकर अपने इस शो के जरिये अमिश देवगन ने एक बार फिर ये साबित कर दिया कि कोरोना होने के बाद भी उनके तेवर में कोई कमी नहीं आई है और आने वाले दिनों में भी उनका ये दमदार अंदाज दर्शकों को देखने को मिलता रहेगा।
इस पूरे शो का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ इस साल एक फरवरी को लॉन्च होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) इस साल एक फरवरी को लॉन्च होने के लिए पूरी से तैयार है। चैनल के साथ कई बड़े चेहरे जैसे- मीडिया दिग्गज सौरभ सिन्हा, प्राइम टाइम एंकर अदिति त्यागी व बिजनेस जगत के करिश्माई पत्रकार हेमंत घई आदि के शामिल होने से यह मीडिया के गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है।
हाल ही में इस चैनल ने अपना ओरिजिनल सिग्नेचर ट्यून लॉन्च किया है, जिसे भारतीय संगीत जगत के नामी कम्पोजर ने कम्पोज किया है, जो फिल्म ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ व ‘कबीर सिंह’ के लिए भी म्यूजिक कम्पोज कर चुके हैं।
‘भारत एक्सप्रेस’ ने अपने साथ कई बड़े नामों को जोड़ा है। रोशन मिश्रा, गरिमा सिंह, अदिति त्यागी, उपेंद्र राय, हेमंत घई और कविता सिंह जैसे मीडिया के जाने माने लोग अब एक साथ आप तक खबरें पहुंचाने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि 'भारत एक्सप्रेस' न्यूज नेटवर्क के चेयरमैन, एमडी और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय पूर्व में 'तहलका' (Tehelka) समूह और सहारा समूह में सीईओ और एडिटर-इन-चीफ की जिम्मेदारी निभा चुके हैं। वह 'बिजनेस वर्ल्ड' मैगजीन (Businessworld Magazine) के साथ भी एडिटोरियल एडवाइजर के तौर पर जुड़े रह चुके हैं। राय ने अपने करियर की शुरुआत एक जून, 2000 को लखनऊ में ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी।
अदिति त्यागी भी भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) में बतौर ग्रुप एग्जिक्यूटिव एडिटर जॉइन करने जा रही हैं। अदिति त्यागी ने पिछले दिनों ही ‘जी न्यूज’ से इस्तीफा दिया था। वह यहां सीनियर एंकर के साथ-साथ डिप्टी एडिटर की भूमिका में थीं। त्यागी के पास टीवी, प्रिंट, डिजिटल और रेडियो में एंकरिंग, रिपोर्टिंग, प्रॉडक्शन का करीब दो दशक का अनुभव है। उन्होंने कई प्रमुख ब्रॉडकास्टर्स के साथ काम किया है।
जानी-मानी न्यूज एंकर और वरिष्ठ पत्रकार कविता सिंह ने भी नए साल पर ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत की है। उन्होंने यहां पर बतौर एग्जिक्यूटिव एडिटर/सीनियर एंकर जॉइन किया है। पत्रकारिता के क्षेत्र में कविता सिंह को डेढ़ दशक से ज्यादा का अनुभव है। इससे पहले वह ‘न्यूज24’ (News24) और ‘रिपब्लिक भारत‘ (Republic Bharat) की लॉन्चिंग टीम का हिस्सा रह चुकी हैं।
मीडिया वेंचर ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने हेमंत घई को न्यूज डायरेक्टर (स्टॉक्स, जनरल मार्केट और बिजनेस सेगमेंट) के पद पर नियुक्त किया है। बता दें कि घई हिंदी बिजनेस न्यूज चैनल ‘सीएनबीसी आवाज’ (CNBC Awaaz) को लॉन्च करने वाली टीम के फाउंडर मेंबर रहे हैं। वह जून 2004 से जनवरी 2021 तक इस चैनल से जुड़े रहे थे।
आपको बता दें वरिष्ठ पत्रकार उपेंद्र राय लगातार राजनीतिक हस्तियों से मिलकर उन्हें अपने न्यूज़ चैनल के विजन को लेकर अवगत करवा रहे हैं और उन्हें एक फरवरी को चैनल के उद्घाटन समारोह के लिए भी आमंत्रित कर रहे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।श्रीनिवासन जैन इस नेटवर्क के साथ वर्ष 1995 से जुड़े हुए थे। अपने इस्तीफे के बारे में उन्होंने एक ट्वीट भी किया है।
वरिष्ठ पत्रकार श्रीनिवासन जैन ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) में अपनी करीब तीन दशक पुरानी पारी को विराम देने की घोषणा की है। वर्तमान में इस चैनल में ग्रुप एडिटर की जिम्मेदारी निभा रहे श्रीनिवासन जैन ने एक ट्वीट के जरिये अपने फैसले की घोषणा की है।
अपने ट्वीट में श्रीनिवासन जैन ने लिखा है, 'एनडीटीवी पर लगभग तीन दशक से चला आ रहा सिलसिला आज समाप्त हो गया। इस्तीफा देने का फैसला आसान नहीं था, लेकिन.. यही है जो है। बाकी बातें बाद में।'
Hi all. An amazing, nearly three-decade long run at NDTV comes to an end today. The decision to resign wasn’t easy, but .. it is what it is. More later.
— Sreenivasan Jain (@SreenivasanJain) January 28, 2023
जैन वर्ष 1995 से NDTV के साथ काम कर रहे थे। वह NDV 24x7 पर साप्ताहिक शो ‘Truth vs Hype’ की एंकरिंग करते थे। वह वर्ष 2003 से 2008 तक मुंबई ब्यूरो चीफ रहे और NDTV के बिजनेस चैनल ‘प्रॉफिट’ (Profit) के प्रबंध संपादक रहे थे। इसके अलावा उन्होंने ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ (Business Standard) के लिए संपादकीय भी लिखे हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘वियॉन’ (WION) की वाइस प्रेजिडेंट व ग्लोबल सेल्स हेड गुंजन तनेजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है
‘वियॉन’ (WION) की वाइस प्रेजिडेंट व ग्लोबल सेल्स हेड गुंजन तनेजा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इस खबर की पुष्टि खुद तनेजा ने हमारी सहयोगी वेबसाइट ‘एक्सचेंज4मीडिया’ से की है।
तनेजा अगस्त 2020 में WION के साथ जुड़ी थीं और दो साल से अधिक समय तक इस चैनल में अपना योगदान दिया।
WION में शामिल होने से पहले तनेजा तीन साल से अधिक तक ‘रिपब्लिक वर्ल्ड’ में सेल्स डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थीं। उन्होंने NDTV में भी दो बार काम किया है और पूर्व में Aidem Ventures व 'जी' (Zee) मीडिया के साथ काम कर चुकी हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारत और मिस्र के बीच एक समझौता हुआ है। यह समझौता सामग्री विनिमय, क्षमता निर्माण और सह-उत्पादन के क्षेत्र को लेकर किया गया है।
भारत और मिस्र के बीच एक समझौता हुआ है। यह समझौता सामग्री विनिमय, क्षमता निर्माण और सह-उत्पादन के क्षेत्र को लेकर किया गया है। केंद्रीय सूचना-प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और मिस्र के विदेश मंत्री समीह हसन शौकरी ने समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर बुधवार को हस्ताक्षर किए। नई दिल्ली में हैदराबाद हाउस में दोनों पक्षों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता के बाद भारत के प्रधानमंत्री और मिस्र के राष्ट्रपति की उपस्थिति में दोनों देशों के बीच समझौता ज्ञापनों का आदान-प्रदान किया गया।
‘डीडी इंडिया’ चैनल की पहुंच का होगा विस्तार
यह समझौता प्रसार भारती अपने ‘डीडी इंडिया’ चैनल की पहुंच का विस्तार करने के प्रयासों का हिस्सा है, ताकि अर्थव्यवस्था, प्रौद्योगिकी, सामाजिक विकास और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत पर केंद्रित कार्यक्रमों के माध्यम से देश की प्रगति को प्रदर्शित किया जा सके।
तीन साल के लिए वैध होगा करार
इस एमओयू के दायरे में, दोनों प्रसारक द्विपक्षीय आधार पर खेल, समाचार, संस्कृति, मनोरंजन और कई अन्य क्षेत्रों जैसे विभिन्न शैलियों के अपने कार्यक्रमों का आदान-प्रदान करेंगे और इन कार्यक्रमों को उनके रेडियो और टेलीविजन प्लेटफार्मों पर प्रसारित किया जाएगा। यह करार तीन साल के लिए वैध होगा, नवीनतम तकनीकों में दोनों प्रसारकों के अधिकारियों के सह-निर्माण और प्रशिक्षण की सुविधा भी प्रदान करेगा।
39 विदेशी प्रसारकों के साथ प्रसार भारती ने किया है समझौता
प्रसार भारती वर्तमान में प्रसारण के क्षेत्र में सहयोग और सहयोग के लिए 39 विदेशी प्रसारकों के साथ समझौता किया है। ये समझौता ज्ञापन संस्कृति, शिक्षा, विज्ञान, मनोरंजन, खेल के क्षेत्र में विदेशी प्रसारकों के साथ कार्यक्रमों के आदान-प्रदान के लिए प्रदान करते हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले स्वाति ‘सहारा मीडिया नेटवर्क’ के साथ जुड़ी हुई थीं। यहां वह नेशनल चैनल 'सहारा समय' पर एंकरिंग की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
टीवी पत्रकार स्वाति कुमार ने नए साल पर मीडिया में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने हिंदी न्यूज चैनल ‘जनतंत्र टीवी’ (JANTANTRA TV) में बतौर सीनियर एंकर/सीनियर प्रड्यूसर जॉइन किया है। इससे पहले स्वाति ‘सहारा मीडिया नेटवर्क’ के साथ जुड़ी हुई थीं। यहां वह नेशनल चैनल 'सहारा समय' पर एंकरिंग की जिम्मेदारी निभा रही थीं।
मूलरूप से बनारस की रहने वाली स्वाति को मीडिया जगत में काम करने का एक दशक से ज्यादा का अनुभव है। पूर्व में स्वाति ने ‘जी मीडिया’ (Zee Media) समूह के साथ काम किया है। बहुमुखी प्रतिभा की धनी स्वाति कुमार ने इस दौरान न्यूज एंकर, रिपोर्टर और न्यूज प्रड्यूसर की भूमिका निभाई।
स्पेशल शो में महारत रखने वाली स्वाति ने चुनावी कवरेज, आम बजट और रेल बजट के शो के साथ ही आम जनता से जुड़े तमाम ज्वलंत मुद्दों पर भी स्पेशल स्टोरी की हैं। वर्ष 2017 में सहारनपुर में हुए दंगों के दौरान ग्राउंड जीरो से उनकी कवरेज की काफी सराहना हुई।
वर्ष 2016 में जब देश के कई राज्य सूखे की मार झेल रहे थे, तब वह उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के सीमान्त इलाकों का दर्द सीधे दर्शकों तक पहुंचा रही थीं। ‘ZEE हिन्दुस्तान’, ‘नेटवर्क18’ और ‘सहारा समय’ में न्यूज़ एंकर की भूमिका निभा चुकीं स्वाति ने ‘दूरदर्शन’, ‘DEN नेटवर्क’ और ‘दैनिक जागरण’ से पत्रकारिता की बारीकियां सीखी हैं।
समाचार4मीडिया की ओर से स्वाति कुमार को नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) तमिलनाडु में जल्द ही अपना टीवी न्यूज चैनल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तमिलनाडु में जल्द ही अपना टीवी न्यूज चैनल लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके पीछे की वजह पार्टी द्वारा आने वाले दिनों में प्रचार को और तेज करना है।
रिपोर्ट में बताया गया है कि टीवी से जुड़ी परियोजना की देखरेख पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के अन्नामलाई करेंगे। बताया जा रहा है कि यह चैनल केरल में चल रहे भाजपा का मुख पत्र ‘जनम टीवी’ का ही विस्तारित रूप होगा। बताया जा रहा है कि इसका नाम भी ‘जनम टीवी’ ही रखने की संभावना है। हालांकि पार्टी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग की तारीख घोषित नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि अप्रैल तक इसके लॉन्च करने की संभावना है।
रिपोर्ट्स की मानें तो चैनल शुरू करने के लिए 15 करोड़ रुपए लागत का अनुमान है। यह खर्च पार्टी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संसाधनों का उपयोग कर उठाया जाएगा। जानकारी के मुताबिक राज्य में 14 अप्रैल से शुरू हो रही राज्यव्यापी पदयात्रा के प्रचार के लिए इसको लॉन्च किया जा रहा है।
गौरतलब है कि केरल में जन्म टीवी ने सबरीमाला मंदिर विवाद में भाजपा और RSS के प्रचार को बल दिया था।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में न्यूज चैनलों की टीआरपी इसके उद्भव से लेकर आज तक कई बार कंट्रोवर्सीज में रही है।
देश में न्यूज चैनलों की टीआरपी इसके उद्भव से लेकर आज तक कई बार कंट्रोवर्सीज में रही है। पहले जहां 'टैम' (TAM) के जरिये न्यूज चैनलों की रेटिंग्स की गणना कर उनकी रैंकिंग की जाती थी, पर उसमें कई तरह की खामियां पाई गईं तो ये काम फिर एक नई संस्था बनाकार बार्क (BARC) को सौपा गया है। एक ऐसा दौर भी आया, जब बार्क के अस्तित्व पर ही सवाल उठ गए। स्टिंग ऑपरेशन के जरिये दूसरों की पोल खोलने वाला मीडिया ही एक-दूसरे चैनलों पर टीआरपी रेटिंग्स से छेड़छाड़ के आरोप लगाने लगा, बात यहीं नहीं ठहरी, मामला कोर्ट तक जा पहुंचा था।
कई तरह से व्यवधानों और प्रक्रियायों के बाद कोविड काल मे बंद रही टीआरपी पिछले साल फिर से खुली, पर इस बार जिस तरह रेटिंग्स दिखीं, उसे पूरी इंडस्ट्री मन से स्वीकार नहीं कर पा रही है। लगातार उस पर सवाल उठ रहे थे, ऐसे में बार्क को बड़ा झटका तब लगा जब देश के सबसे पुराने मीडिया हाउस ने एकाएक चौंकाने वाला निर्णय लेते हुए खुद को बार्क से अलग कर लिया। भारतीय टीवी न्यूज की दुनिया में ये किसी भी चैनल का अप्रत्याशित कदम था, इसके बाद माना जा रहा था कि कुछ और बड़े चैनल भी ऐसा कर सकते हैं, स्वाभाविक इसका दवाब भी बार्क पर आया ही होगा। जी न्यूज के बार्क से हटने के बाद आईटीवी नेटवर्क ने भी बार्क से अपनी असहमति जताते हुए इस कड़ी को आगे बढ़ाया और बार्क से 'तलाक' का ऐलान कर दिया।
रजनीश आहूजा के नेतृत्व में ‘जी न्यूज’ के लिए ऐसा निर्णय करना बहुत ही साहसी कदम माना जा रहा है, क्योंकि पानी में रहकर मगर से बैर लेना कोई आसान काम नहीं है। मार्केट प्रेशर और रेवेन्यू अर्निंग जैसे अहम विषयों पर सेल्स और मैनेजमेंट को 'कंटेंट इज किंग' की थ्योरी ही रास आती है, ऐसे में 'जी न्यूज' के टीवी कंटेंट को लेकर संपादक महोदय लगातार नए प्रयोगों पर जमे हैं। प्रतिद्वंद्वी चैनलों के कई बड़े चेहरों को यहां लाकर उन्होंने जहां इंडस्ट्री को 'जी न्यूज' के आगे बढ़ने की ललक को दर्शाया है, वहीं कई शो में डूयल एंकर शो बनाकर वे इंडस्ट्री को नई तरह की चुनौती भी दे रहे हैं। कुछ लोगों का यह भी मानना है कि ‘जी’ ने यह निर्णय इसलिए लिया कि उनकी रेटिंग नहीं आ रही थी और फ्रीडिश जाने के बाद उनकी रेटिंग और कम हो रही थी।
ऐसे में दो बड़े चैनल-'आजतक' और 'एबीपी' भी लगातार इस मंथन में जुटे हैं कि अब आखिर उनको भी क्या इस बड़े निर्णय में शामिल होना है। बताया जा रहा है कि 'आजतक' के मैनेजमेंट ने अब रेटिंग्स को एक रुटीन प्रक्रिया मानकर उसे एक परसेप्शन बेस्ड टूल मान लिया है। ऐसे में चैनल अब अपनी पुरानी धाक को पूरी तरह से कैश कर रहा है। सालों तक खुद को नंबर वन बताने वाला 'आजतक' अब खुद को सर्वश्रेष्ठ चैनल कहकर एक तरह से नंबर रैंकिंग के गेम में ज्यादा उलझ नहीं रहा है। ऐसे में चैनल का फोकस अपनी एडिटोरियल कवरेज को जबर्दस्त तरीके से कर मार्केट में अपनी पुरानी पकड़ को कायम रखना है, ताकि उसके रेवेन्यू पर रेटिंग्स का कोई खास असर न पड़ सके।
चैनल जहां टीवी न्यूज मीडिया के सबसे बड़े नामों को अपने साथ जोड़कर रखने और समय-समय पर उनकी ब्रैंडिंग को केश करने का कोई मौका नहीं छोड़ता है तो लगातार बड़े इवेंट्स और कान्क्लेव के जरिये पूरी ताकत से रेवेन्यू कलेक्शन पर भी लगा है। सुधीर चौधरी, अंजना ओम कश्यप, श्वेता सिंह, चित्रा त्रिपाठी और सईद अंसारी जैसे पांच 'पांडवों' के जरिये चैनल हर तरह की 'महाभारत' के समर में कूद विजयश्री प्राप्त करने की हरसंभव कोशिश कर रहा है तो नई पौध के तौर पर नेहा बाथम, आशुतोष चतुर्वेदी, शुभांकर मिश्रा से लेकर अर्पिता आर्या पर भी बड़ा दांव खेलने से नहीं चूकता है।
अब बात करते हैं 'एबीपी न्यूज' की। रेटिंग्स के दौर में टॉप 3 का ये चैनल कोविड काल में संक्रमण से जूझा और लगातार इससे उबरने की कोशिश में है। बड़ी बात ये है कि ऐसे में रेवेन्यू के मोर्चे पर चैनल के सीईओ के मेहनत के चलते कई तरह की युक्तियां अपनाई जा रही हैं। माना जा रहा है कि चैनल जल्द ही अपने पारंपरिक दर्शकों को एक बार फिर अपने से जोड़कर अपनी धाक और पुरानी चाल पर नजर आएगा। हालांकि, माना यह भी जा रहा है कि लगातार चैनल प्रबंधन और संपादक कई छोटी-बड़ी 'सर्जरी' के जरिये अब चैनल की दशा और दिशा को सही ओर ले आए हैं और जल्दी ही इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘आपको रखे आगे’ की टैगलाइन वाला न्यूज चैनल 'एबीपी न्यूज' आजकल एक ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है
‘आपको रखे आगे’ की टैगलाइन वाला न्यूज चैनल 'एबीपी न्यूज' आजकल एक ऐसे दौर से गुजर रहा है, जहां सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है। नए संपादक की अगुवाई में जहां चैनल एक ओर कुछ नवीन प्रयोग तो कर ही रहा है, पर इन प्रयोगों के जरिये उसे वह गति नहीं मिल रही है, जिसके लिए एक जमाने में यह चैनल मशहूर था। 'एबीपी न्यूज' का मतलब होता था कि सबसे तेज खबर सबसे जुदा अंदाज में। टीवी न्यूज दुनिया के प्रतिष्ठित नामों- शाजी जमा से लेकर मिलिंद खांडेकर और फिर रजनीश आहूजा से लेकर सुमित अवस्थी और अब संत कुमार राय के दिशानिर्देशों पर चलने वाला यह चैनल अपनी पारंपरिक एडिटोरियल लाइन से कुछ अलग हटा तो जरूर पर शायद वो बदलाव चैनल को वह मुकाम नहीं दे पाया, जिसका वह असली हकदार था।
आज ये बात लिखने का अभिप्राय ये है कि सूत्रों से मिली विश्वस्त जानकारी के मुताबिक अब चैनल के शाम के स्लॉट की शोभा बढ़ाने वाली न्यूज एंकर शोभना यादव ने भी एबीपी को बाय-बाय बोल दिया है।
उल्लेखनीय है कि पिछले 40 दिन में चैनल के एडिटोरियल और मैनेजेरियल स्टाफ को दोबारा से मजबूत करने की दृष्टि से कई बड़े कदम उठाए गए हैं, ऐसे में कॉस्ट एफिशिएंशी और संस्थान में कार्यरत लोगों के KRA का भी आंकलन किया जा रहा है और उसी के मुताबिक निर्णय लिए जा रहे हैं।
बताया जा रहा है कि चैनल का पूरा दारोमदार अब सीईओ एपी के मजबूत कंधों पर है और वह इस चैनल को तात्कालीन परिस्थितियों से पूरी तरह से उबारने के लिए हर भरसक प्रयास कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद की किरण चैनल के नए संपादक के कुछ अलग हटकर करने वाले प्रयोगों से जरूर है क्योंकि टीवी मीडिया की सफलता उसकी टीआरपी रेटिंग्स और रेवेन्यू पर निर्भर करती है और एबीपी न्यूज सदा से ही देश के एक बड़े वर्ग का मनपसंद चैनल रहा है, पर उसे अपनी चिर परिचित धारदार रिपोर्टिंग और प्रोग्राम पैकेजिंग पर लगातार काम करना होगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश का सबसे पुराना न्यूज चैनल 'जी न्यूज' आजकल बड़े बदलाव के दौर में है।
देश का सबसे पुराना न्यूज चैनल 'जी न्यूज' आजकल बड़े बदलाव के दौर में है। लगातार जिस तरह निगेटिव खबरों के बीच 'जी न्यूज' कुछ बड़े चैनलों के चेहरे और कुछ बड़े चेहरों पर दांव खेलकर प्रतिद्वंद्वियों को करारा जवाब देने की स्ट्रैटेजी पर खेल रहा है, उससे ये कयास लग रहे हैं कि 'जी न्यूज' एक बार फिर चर्चाओं का हिस्सा बना रहेगा।
अगर पिछले 8 महीने की बात करें तो लगातार चैनल में परिवर्तन देखने को मिल रहे थे, जिसके चलते कई तरह की अफवाहों का बाजार भी गर्म रहा पर अब 'जी न्यूज' ने जिस तरह एक हफ्ते में दो बड़े 'सिक्सर' जमाए हैं, उससे 'गेम' में उसकी वापसी के पूरे चांस दिख रहे हैं। जहां एक ओर 'आजतक' चैनल की मलिका मल्होत्रा की चैनल में एंट्री चैनल के शाम के टाइम स्लॉट को फ्रेश लुक दे रही है। वहीं दूसरी ओर हिंदुस्तान के घर-घर में जाने वाले वरिष्ठ टीवी पत्रकार दीपक चौरसिया की ग्रैंड एंट्री से चैनल को पब्लिक के बीच बूस्ट मिलने की पूरी संभावना है।
ऐसे में माना जा रहा है कि रजनीश आहूजा और अभय ओझा की जोड़ी अब बड़ी पारी खेल सकेगी, पर अभी बड़ा सवाल चैनल के रेवेन्यू को लेकर मैनेजमेंट को परेशान कर रहा है। साथ ही डिजिटल डोमेन का आर्थिक तौर पर पिछड़ना भी माथे पर शिकन का एक कारण है।
वैसे सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि चैनल अब एक नए तरह के एक्पेंशन मोड में है। अधिकांश पुराने लोगों की विदाई के बाद अब चैनल सिंगल ओरियंटेड तरीके से चलने की प्रक्रिया में है, जिसे खुद चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद्रा बेहद सक्रियता के साथ आगे ले जाने की स्ट्रैटेजी पर लगातार काम कर रहे हैं।
डॉ. चंद्रा ने एक समय जब 'जी' समूह की स्थापना की थी, तो उस वक्त वो एक अलग ही तरह का कमाल था, पर अब आज के दौर में बढ़ती उम्र में क्या वो कमाल फिर से दिख पाएगा, इस प्रश्न का उत्तर नियति के गर्भ में है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले निशांत मिश्रा हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने चैनल की लॉन्चिंग में अपनी अहम भूमिका निभाई और मार्केटिंग से जुड़ी इसकी पहलों का नेतृत्व किया।
जाने-माने पत्रकार उपेंद्र राय के नेतृत्व में जल्द लॉन्च होने वाले न्यूज चैनल ‘भारत एक्सप्रेस’ (Bharat Express) ने निशांत मिश्रा को मार्केटिंग हेड के पद पर नियुक्त किया है। अपनी इस भूमिका में वह चैनल की लॉन्चिंग के लिए प्रबंधन के साथ मिलकर काम करेंगे और चैनल के लिए ब्रैंड स्ट्रैटेजी, गठजोड़ व कस्टमाइज्ड ब्रैंड सॉल्यूशंस तैयार करेंगे।
‘भारत एक्सप्रेस’ में शामिल होने से पहले निशांत मिश्रा हिंदी न्यूज चैनल ‘भारत24’ (Bharat24) से जुड़े हुए थे, जहां उन्होंने इस चैनल की लॉन्चिंग में अपनी अहम भूमिका निभाई और मार्केटिंग से जुड़ी इसकी पहलों का नेतृत्व किया।
अपने डेढ़ दशक से ज्यादा के करियर में निशांत मिश्रा ‘टीवी टुडे’ (TV Today), ‘टीवी18’ (TV18), ‘जी’ (Zee) और ‘आईटीवी नेटवर्क’ (iTV Network) जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं।
इस बार में निशांत मिश्रा का कहना है, ‘लॉन्चिंग किसी भी मीडिया ब्रैंड का सबसे रोमांचकारी चरण होता है। मुझे यह अवसर मिला है और मैं भारत एक्सप्रेस की प्रोफेशनल और अनुभवी टीम के साथ काम करने के लिए तत्पर हूं।’
वहीं, ‘भारत एक्सप्रेस’ के चीफ मैनेजिंग डायरेक्टर और एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय का कहना है,‘ चैनल एक फरवरी 2023 को आधिकारिक रूप से लॉन्चिंग के लिए तैयार है। हमने महत्वपूर्ण भूमिकाओं में वरिष्ठ स्तर पर कई नियुक्तियां की हैं। निशांत की नियुक्ति चैनल में हमारी टीम को और अधिक मजबूती देगी और मुझे विश्वास है कि भारत एक्सप्रेस को निशांत के विशाल अनुभव का लाभ मिलेगा।’
निशांत मिश्रा की नियुक्ति के बारे में ‘भारत एक्सप्रेस’ के सीईओ वरुण कोहली का कहना है, ‘मैंने मार्केटिंग प्रोफेशनल के रूप में निशांत के काम को देखा है। मुझे पूरा विश्वास है कि उनका अनुभव भारत एक्सप्रेस के लिए हमारी विकास योजनाओं को और मजबूती प्रदान करेगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।