सूचना-प्रसारण मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘यह देखा गया है कि उपरोक्त नियम 2(सी)(बी) का पालन नहीं किया जा रहा है।‘
‘सूचना प्रसारण मंत्रालय’ ने सभी निजी टीवी चैनल्स के लिए एक एडवाइजरी जारी कर विज्ञापन, फिल्मों, धारावाहिकों या ऐसे किसी अन्य मनोरंजन से जुड़े कार्यक्रमों में बाल कलाकारों की भागीदारी को लेकर बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 2016 और बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) नियम, 1988 के प्रावधानों का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है।
बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) नियम, 1988 के नियम 2(सी)(बी) के अनुसार, ‘जब भी बच्चे टीवी स्क्रीन पर दिखें तो यह सूचना (disclaimer) अनिवार्य रूप से प्रदर्शित की जाए कि शूटिंग (फिल्मांकन) के दौरान बच्चों की अनदेखी नहीं की गई है और उनका शोषण नहीं हुआ है।’
मंत्रालय की ओर से कहा गया है, ‘यह देखा गया है कि उपरोक्त नियम 2(सी)(बी) का पालन नहीं किया जा रहा है और उपरोक्त सूचना अधिकांश मीडिया प्रॉडक्शन अथवा वाणिज्यिक कार्यक्रमों में नहीं पाई जाती है, जहां बाल कलाकार शामिल होते हैं। सभी निजी टीवी चैनल्स से अनुरोध है कि वे मीडिया प्रॉडक्शन अथवा वाणिज्यिक कार्यक्रमों में उक्त नियमों का अनुपालन सुनिश्चित करें।’
बता दें कि बाल और किशोर श्रम (निषेध और विनियमन) अधिनियम, 2016 बच्चों को किसी भी व्यवसाय और प्रक्रिया में नियोजित करने पर रोक लगाता है। हालांकि, धारा 3(2)(बी) के तहत उस स्थिति में यह लागू नहीं होता है, जहां बच्चा ऑडियो-विजुअल मनोरंजन उद्योग में सुरक्षा उपायों के अधीन एक कलाकार के रूप में काम करता है, जिसमें विज्ञापन, फिल्म, टेलीविजन धारावाहिक या ऐसा कोई अन्य मनोरंजन शामिल है। बशर्ते, कि इस धारा के तहत ऐसा कोई कार्य बच्चे की स्कूली शिक्षा को प्रभावित नहीं करे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।यूथ एंटरटेनमेंट चैनल ‘जिंग’ (Zing) का अब एक नए अवतार पेश किया गया है। चैनल का कंटेंट भी अब पूरी तरह से बदल दिया गया है।
यूथ एंटरटेनमेंट चैनल ‘जिंग’ (Zing) का अब एक नए अवतार पेश किया गया है। चैनल का कंटेंट भी अब पूरी तरह से बदल दिया गया है। नए म्यूजिक स्लॉट्स के साथ अब चैनल पर, दर्शक ट्रेंडिंग ट्यून्स, पंजाबी बीट्स, इंडी-पॉप, फुट-टैपिंग पार्टी सॉन्ग्स के साथ-साथ सदाबहार हिट्स का आनंद ले सकते हैं।
आज के युवाओं को समझने, सेलीब्रेट करने और उनके साथ वाइब करने वाला माहौल तैयार करने के लिए जिंग चैनल ने Gen Z आइकन के साथ सिद्धांत चतुर्वेदी को अपना ब्रैंड एम्बेस्डर बनाया है।
चैनल अपने लोकप्रिय शो– ‘प्यार तूने क्या किया’ के 13वें सीजन के साथ दर्शकों को आकर्षित करने के लिए पूरी तरह तैयार है। 8 वर्षों में 12 से अधिक शानदार सीजन के साथ, शो ने कनेक्ट करने वाली प्रेम कहानियां पेश की हैं, जिन्हें दर्शकों ने स्वीकार किया है और Gen Z की फेवरेट हैं।
साथ ही जिंग के गेमीफाइड चैट शो गेम ऑन का दूसरा सीजन शुरू होगा, जिसमें लोकप्रिय क्रिकेटर शामिल हैं। सीजन-1 में युवराज सिंह, हरमनप्रीत कौर और शिखर धवन आदि जैसे चर्चित क्रिकेटर्स शामिल हुए थे। साथ ही, जिंग डिजिटल-फर्स्ट कंटेंट का एक रोमांचक लाइन-अप लॉन्च करेगा।
जिंग अपने युवा दर्शकों के लिए लोकप्रिय कोरियाई ड्रामा (के-ड्रामा) हिंदी में पेश करने वाला इकलौता भारतीय चैनल है।
अपनी इस नई पारी के बारें में बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा कि यह सच बात है कि लोग Gen Z को और उनकी पसंद को समझ नहीं पा रहे हैं। जब इस नए चैनल से जुड़ने का ऑफर मुझे आया तब मैंने देखा कि यह मेरी ट्राइब ही थी। इस ट्राइब ने मुझे उस दौर में गेम में बने रहने में मदद की। यही वजह है कि जिंग के कैंपेन से मैं तुरंत कनेक्ट हो गया। यह बहुत अच्छी बात है कि युवाओं के पास एक सुरक्षित स्पेस है जो उनके साथ सेलिब्रेट करता है और वाइब्स होता है। संगीत की दुनिया में मेरा अपना परिचय जिंग के माध्यम से था, जो इस पार्टनरशिप को और भी पर्सनल बनाता है और जिंग की ट्राइब का हिस्सा बनने को लेकर मैं सुपर एक्साइटेड हूं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।पाकिस्तानी और कई अन्य देशों के टीवी सीरियल्स का प्रसारण करने वाले चैनल ‘जिंदगी’ (Zindagi) की भारत में एक बार फिर एंट्री हो गई है
पाकिस्तानी और कई अन्य देशों के टीवी सीरियल्स का प्रसारण करने वाले चैनल ‘जिंदगी’ (Zindagi) की भारत में एक बार फिर एंट्री हो गई है।
बता दें कि 23 अप्रैल की रात से, चैनल ने अपने सबसे पॉपुलर शो ‘जिंदगी गुलजार है’ के साथ एक वैल्यू एडेड सर्विस के तौर पर अपनी डायरेक्ट-टू-होम जर्नी शुरू की है। इस सीरियल में पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान (Fawad Khan) और सनम सईद (Sanam Saeed) लीड रोल में है। इस सीरियल का प्रसारण पहले भी किया गया था, जब ये चैनल इंडिया में दिखाया जाता था।
पहले चैनल पर प्रसारित होने वाली कई कहानियां लोगों के दिलों को छू गई थी। इस पर आने वाले सीरियल्स के कलाकारों से भारतीय ऑडियंस को प्यार हो गया था।
कहा जाता है कि चैनल पर प्रसारित होने वाले कई सीरियलों में जिंदगी की सच्चाई और रियल कहानियां दिखाई जाती थी, जो दर्शकों को अपना बना लेती थी। इंडियन ऑडियंस भी इन सीरियलों से काफी जुड़ गए थे।
आपको बता दें कि इस चैनल पर ‘आओं जरा’, ‘सदके तुम्हारे’, ‘मिसेज एंड मिस्टर शमीम’, ‘कितनी गिरहें बाकी हैं’ जैसे कई सीरियलों का प्रसारण भी किया जाएगा।
जी स्पेशल प्रोजेक्ट्स की चीफ क्रिएटिव ऑफिसर शैलजा केजरीवाल ने इस बारे में कहा, ‘कुछ लोगों के बीच एक प्रमुख विचार जो सीमाओं के पार आर्ट पावर में विश्वास करते थे, आज एक फेनोमेनल कंटेंट ब्रैंड बन गए हैं। हमने टेलीविजन और ओटीटी में एक खूबसूरत जर्नी की है और आज हम अपने विजन में लोगों के विश्वास को शामिल करते हुए ‘जिंदगी’ को एक प्रीमियम डी2एच पेशकश के रूप में लॉन्च करते हैं।’
शैलजा केजरीवाल ने कहा कि जिंदगी को देश के कोने-कोने तक ले जाने के लिए टाटा प्ले, डिश टीवी और डी2एच से बेहतर पार्टनर उन्हें नहीं मिल सकता था।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो जिंदगी चैनल पर कुछ बॉलीवुड फिल्मों का प्रसारण भी किया जाएगा। इसमें तापसी पन्नू और अमित साध की फिल्म ‘बारिश और चाउमीन’ शामिल है। इस फिल्म को तिग्मांशु धुलिया ने डायरेक्ट किया है। वहीं, केतन मेहता की फिल्म ‘टोबा टेक सिंह’ भी दिखाई जाएगी, जिसमें पंकज कपूर लीड रोल में है। कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘सिलवट’ भी दर्शकों को देखने मिलेगी।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘न्यूज18 इंडिया’ (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर अमिश देवगन ने एक शो में गीतकार, लेखक और कवि मनोज मुंतशिर से ‘भारत की विरासत’ विषय पर चर्चा की।
इन दिनों मुगलों की सल्तनत और उनकी कार्यशैली को लेकर काफी सवाल उठ रहे हैं। लगातार सवाल उठाया जा रहा है कि भारत की विरासत कौन है, क्या महाराणा यानी राजपूत हैं या फिर मुगल? इसी विषय पर ‘न्यूज18 इंडिया’ (हिंदी) के मैनेजिंग एडिटर और सीनियर एंकर अमिश देवगन ने गीतकार, लेखक और कवि मनोज मुंतशिर से ‘भारत की विरासत’ विषय पर चर्चा की।
हमारी विरासत-महाराणा या मुगल? विषय पर हुई इस बातचीत के अमिश देवगन द्वारा यह पूछे जाने पर कि जब हम भारत की विरासत की बात करते हैं तो आपके दिल और दिमाग में क्या चीज आती है? इस पर मुंतशिर का कहना था कि भारत की विरासत की जब भी बात होती है, तो उनके दिमाग में बप्पा रावल आते हैं, महाराणा प्रताप आते हैं और महाराणा उदय प्रताप आते हैं लेकिन मेरे दिमाग में कभी बाबर नहीं आता, अलाउद्दीन खिलजी नहीं आता और अकबर नहीं आता।
मुगलों के इतिहास के बारे में मुंतशिर का कहना था कि काफी समय पहले एक फिल्म आई थी मुगल-ए आजम, जो उन्हें भी बहुत पसंद है। लेकिन, उसमें जो दिखाया गया है, उसका सच्चाई से कोई लेना-देना नहीं है। मुंतशिर का कहना था, ‘हम लोगों की यही समस्या रही है कि उस पीढ़ी से लेकर आज तक हम उसी को सच मान बैठते हैं, जो हमें पर्दे पर दिखाया गया। हमने कभी इतिहास के पन्ने पलटने की कोशिश नहीं की। हमने अकबर को द ग्रेट मुगल तो मान लिया, लेकिन यह नहीं सोचा कि जिसे हम ग्रेट मुगल कह रहे हैं, वह आगरा के किले के सामने मीना बाजार लगवाता था।‘
इसके बाद उन्होंने कहा कि इसके बाद फिल्मकारों ने फिल्म बनाई ‘जोधा अकबर’ और इसे एक प्रेम कहानी के रूप में रुपहले पर्दे पर पेश किया और इसे शाश्वत प्रेम कथा बताया। लेकिन इतिहास की बात करें तो अकबर ने कई शादियां की थीं। ऐसे में उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ये कौन सी मोहब्बत थी। इसी तरह शहर भ्रमण के दौरान एक नाटक को देखकर अकबर ने मालवा की रानी रूपमति की सुंदरता का वर्णन सुनने के बाद उन्हें उठाकर लाने का आदेश दिया। हालांकि, रानी रूपमति ने इस आदेश को नहीं माना, जिसके बाद मुगलों ने पूरा मालवा तहस-नहस कर दिया।
मुंतशिर ने पाठ्यपुस्तकों में पढ़ाए गए मुगलों के इतिहास से जुड़ी कई घटनाओं पर भी सवाल उठाया और कहा कि कई ऐसी घटनाएं जिनमें मुगलों की करारी शिकस्त हुई, वह आखिर क्यों नहीं पढ़ाई गई। उनका कहना था कि मुगल महज भगोड़े और लुटेरे थे और इनकी तीसरी कोई पहचान नहीं है।
इस पूरे शो का वीडियो आप यहां देख सकते हैं-
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने ‘न्यूज18’ के पत्रकार अमन चोपड़ा को 27 मई, 2022 को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है।
राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर पीठ ने ‘न्यूज18’ के पत्रकार अमन चोपड़ा को 27 मई, 2022 को जांच अधिकारी के समक्ष पेश होने का निर्देश दिया है। ‘लाइव लॉ’ वेबपोर्टल की रिपोर्ट के मुताबिक, उनसे ‘देश झुकने नहीं देंगे’ नामक शो प्रसारित करने और बाद में ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट के लिए उनके खिलाफ दर्ज एफआईआर से संबंधित पूछताछ की जानी है।
कोर्ट ने आदेश दिया है कि अमन को सुबह 10:30 से शाम 5:00 बजे के बीच होने वाली पूछताछ के बीच लंच आदि के लिए 45 मिनट का ब्रेक दिया जाएगा।
बताया जा रहा है कि अमन के‘देश झुकने नहीं देंगे’शो के परिणामस्वरूप 22 अप्रैल को अलवर में कथित तौर पर सांप्रदायिक वैमनस्य और सांप्रदायिक दंगे हुए थे।
टीवी एंकर अमन चोपड़ा के लिए 11 मई का दिन राहत भरा रहा। तब राजस्थान हाईकोर्ट की मुख्यपीठ जोधपुर में जस्टिस दिनेश मेहता की कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए गिरफ्तारी पर अगले आदेश तक रोक लगा दी थी। जयपुर हाईकोर्ट बेंच की एकलपीठ दो मामलों में चोपड़ा की गिरफ्तारी पर पहले ही रोक लगा चुकी थी।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चोपड़ा के खिलाफ पिछले महीने राजस्थान के अलवर में एक मंदिर के विध्वंस के बाद उनके टीवी शो के कंटेंट को लेकर तीन एफआईआर दर्ज की गई थी, जिसमें पहला मामला 23 अप्रैल को डूंगरपुर के बिछवाड़ा में, दूसरा उसी दिन बूंदी में और तीसरा मामला 24 अप्रैल को अलवर में दर्ज किया गया था।
चोपड़ा के खिलाफ दर्ज मामलों के मुताबिक, उन्होंने अपने एक शो में कथित तौर पर दावा किया था कि जहांगीरपुरी केस का बदला लेने के लिए अलवर में एक सदियों पुराने मंदिर को विध्वंस किया गया था।
चोपड़ा के खिलाफ आईपीसी की धारा 124-ए (देशद्रोह), 295 ए (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के इरादे से काम करना), 153 ए (विभिन्न समूहों के बीच दुश्मनी को बढ़ावा देना) और आईटी अधिनियम की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया गया था
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।डिज्नी स्टार नेटवर्क के अनुसार, छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा।
‘डिज्नी स्टार’ (Disney Star) ने ओडिया भाषा में जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘स्टार किरण’ (Star Kiran) लॉन्च करने की घोषणा की है। बताया जाता है कि छह जून 2022 को इस चैनल का प्रीमियर किया जाएगा। इस बारे में नेटवर्क की ओर से कहा गया है, ‘ओडिया दर्शक अब ऐसे कंटेंट का अनुभव कर सकते हैं जो प्रेरणा, आशा और प्रगति की कहानियों के साथ यहां के मूल्यों और संस्कृति में गहराई तक समाई हुई है।‘
नेटवर्क ‘स्टार किरण’ को ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल बनाने के लिए एसडी और एचडी वर्जन को लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके साथ ही डिज्नी स्टार देश के स्थानीय भाषाई मार्केट में अपना सातवां कदम रख देगा।
डिज्नी स्टार नेटवर्क में एंटरटेनमेंट चैनल्स के हेड केविन वज (Kevin Vaz) ने कहा, ‘हम प्रगति और सफलता के नए मानक बनाने के दृष्टिकोण के साथ ओडिशा में अपनी यात्रा शुरू करने जा रहे हैं। स्टार किरण के पास ओडिशा में हमारे दर्शकों के लिए मनोरंजन का एक पूरा बुके होगा। हमें स्टार किरण एचडी के रूप में ओडिशा में पहला क्षेत्रीय एचडी चैनल पेश करते हुए भी खुशी हो रही है। मैं अपने भागीदारों और सहयोगियों को धन्यवाद देता हूं, जो हमारी यात्रा में हमारे साथ हैं।’
नेटवर्क की ओर से कहा गया है कि इस चैनल पर ओडिशा के व्युअर्स का भरपूर मनोरंजन करने के लिए तमाम जॉनर में शो प्रसारित किए जाएंगे। इसके साथ ही तमाम ब्लॉकबस्टर्स मूवीज का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर भी किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है।
रूस ने बुधवार को कनाडाई न्यूज चैनल CBC के मास्को ब्यूरो पर ताला लगा दिया है। साथ ही सीबीसी के पत्रकारों से वीजा और मान्यता भी वापस ले ली है। रूस के विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बड़ी घोषणा की।
कनाडा द्वारा रूसी टीवी स्टेशन ‘रूस टुडे’ पर प्रतिबंध लगाने के बाद यह कदम उठाया गया है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा, ‘हमने इस बारे में बार-बार चेतावनी दी है। हमने कहा है कि एकतरफा प्रतिबंध नहीं हो सकते हैं। ये अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का उल्लंघन है। रूसी मीडिया के सामान्य संचालन को बाधित किया जाएगा, तो उसका उत्तर हम जरूर देंगे।
इससे पहले, मार्च में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव और व्यवसायी ओलेग डेरिपस्का सहित रूसी नेतृत्व के करीबी दस लोगों के खिलाफ प्रतिबंध लगाए थे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
वरिष्ठ टीवी पत्रकार रोहित विश्वकर्मा ने ‘एनडीटीवी’ (NDTV) समूह के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने समूह के अंग्रेजी चैनल NDTV 24X7 में बतौर रेजिडेंट एडिटर जॉइन किया है। यहां पर वह आउटपुट की जिम्मेदारी संभालेंगे। बता दें कि इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ (AI) पर आधारित ऑनलाइन वीडियो न्यूज प्लेटफॉर्म ‘एडिटरजी’ (Editorji) में बतौर कंटेंट हेड अपनी भूमिका निभा रहे थे।
इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘एबीपी नेटवर्क’ (ABP Network) में एडिटोरियल कंसल्टेंट के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा चुके हैं। हालांकि, इस पद पर उनका सफर संक्षिप्त रहा था और पिछले साल फरवरी में कॉन्ट्रैक्ट समाप्त होने पर उन्होंने यहां से इस्तीफा दे दिया था।
रोहित आउटपुट संभालने में काफी दक्ष माने जाते हैं। इससे पहले रोहित विश्वकर्मा ‘इंडिया न्यूज’ (India News) के साथ डिप्टी मैनेजिंग एडिटर के तौर पर जुड़े हुए थे। इस चैनल में करीब आठ महीने की पारी के बाद उन्होंने यहां से अलविदा कहकर ‘एबीपी नेटवर्क’ जॉइन कर लिया था।
‘इंडिया न्यूज’ से पहले वह मीडिया समूह ‘टीवी9’ के स्वामित्व वाली कंपनी ‘असोसिएट ब्रॉडकास्टिंग कंपनी’ (The Associated Broadcasting Company Pvt Ltd) में कसंल्टिंग मैनेजिंग एडिटर के तौर पर कार्य कर चुके हैं।
साल 2004 में देश के प्रतिष्ठित मीडिया संस्थान ‘आईआईएमसी’ के छात्र रह चुके रोहित ने अपने करियर की शुरुआत ‘स्टार न्यूज’ (अब एबीपी न्यूज) के साथ की थी। उन्होंने वर्ष 2004 से 2008 तक विभिन्न पदों पर रहते हुए प्रड्यूसर तक की जिम्मेदारी संभाली। यहां उन्हें एंकरिंग करने का भी मौका मिला। उन्होंने ज्योतिष पर आधारित कार्यक्रम ‘तीन देवियां’ की भी शुरुआत की थी। इसके अतिरिक्त उन्हें स्पोर्ट्स, बिजनेस और कई अन्य सोशल मुद्दों पर रिपोर्टिंग करने का मौका भी मिला।
रोहित विश्वकर्मा वर्ष 2008 से 2013 तक ‘इंडिया टीवी’ (India Tv) में अपनी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 2013 में यहां सीनियर एग्जिक्यूटिव एडिटर के पद से अलग होकर उन्होंने ‘आजतक’ (AajTak) जॉइन कर लिया था। यहां वर्ष 2019 तक उन्होंने एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद इंडिया न्यूज, एबीपी नेटवर्क और फिर एडिटरजी होते हुए अब वह यहां पहुंचे हैं।
तेलुगु, मराठी और हिंदी भाषा में अपनी प्रतिभा दिखाने के बाद अब वह अंग्रेजी में आए हैं। रोहित विश्वकर्मा तेलुगु में मोजो टीवी चैनल भी लॉन्च करा चुके हैं। समाचार4मीडिया की ओर से रोहित विश्वकर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।दूरसंचार विभाग ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है।
दूरसंचार विभाग अभी ब्रॉडबैंड सेवा कंपनियों का लाइसेंस शुल्क माफ करने के प्रस्ताव पर विचार कर रहा है, ऐसे में अब डीटीएच (DTH) कंपनियों ने भी सूचना-प्रसारण मंत्रालय के समक्ष इस तरह की मांग रखी है। उद्योग निकाय डीटीएच एसोसिएशन का कहना है कि डायरेक्ट-टू-होम (डीटीएच) कंपनियों के मार्केट में प्रतिस्पर्धी बने रहने के लिए आठ प्रतिशत का लाइसेंस शुल्क माफ किया जाना चाहिए।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सूचना-प्रसारण मंत्रालय को 11 मई को भेजे एक पत्र में उद्योग निकाय ने कहा कि डीटीएच नेटवर्क की संख्या में तिमाही आधार पर गिरावट आ रही है।
डीटीएच एसोसिएशन ने कहा कि इस क्षेत्र में अब तक हजारों करोड़ रुपए का निवेश हो चुका है और एक लाख से अधिक प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष लोगों का रोजगार खतरे में है। डीटीएच निकाय ने यह पत्र दूरसंचार विभाग को भी लिखा है।
डीटीएच एसोसिएशन ने उपभोक्ताओं की मदद के लिए लाइसेंस शुल्क हटाने के प्रस्ताव का स्वागत करने के साथ ब्रॉडबैंड कंपनियों की तरह उनके लिए भी यही नीति लागू करने का आग्रह किया है।
गौरतलब है कि भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) ने दूरसंचार विभाग को पांच साल के लिए ब्रॉडबैंड सेवाओं पर लाइसेंस शुल्क माफ करने की सिफारिश की है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है।
हिंदी न्यूज चैनल ‘इंडिया टीवी’ (India TV) की एंकर ज्योति मिश्रा ने यहां अपनी पारी को विराम दे दिया है। ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ के नाम से मशहूर ज्योति मिश्रा इस चैनल के साथ बतौर एंकर/करेसपॉन्डेंट वर्ष 2017 से जुड़ी हुई थीं। फिलहाल वे चैनल में नोटिस पीरियड पर चल रही थीं और 15 मई इस चैनल में उनका आखिरी दिन था।
बता दें कि चैनल के इलेक्शन स्पेशल शो ‘रिपोर्टर बाइक वाली’ से ज्योति को अलग पहचान मिली थी। लोकसभा चुनाव, यूपी विधानसभा चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव कवरेज के दौरान ज्योति मिश्रा का ये शो काफी हिट रहा।
‘इंडिया टीवी’ से अलग होने के बाद ज्योति मिश्रा अब ‘टाइम्स नेटवर्क’ के हिंदी न्यूज चैनल ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ पर नजर आएंगी। यहां पर वह बतौर स्पेशल एंकर/स्पेशल करेसपॉन्डेंट नई पारी शुरू करने जा रही हैं।
मूल रूप से हैदराबाद की रहने वाली ज्योति मिश्रा को पत्रकारिता के क्षेत्र में काम करने का करीब 14 साल का अनुभव है। पत्रकारिता के क्षेत्र में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने ‘ईटीवी’, हैदराबाद से की थी। ज्योति करीब नौ साल तक ईटीवी, हैदराबाद (जिसमें करीब पांच साल न्यूज18 इंडिया) का हिस्सा रहीं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो ज्योति मिश्रा ने हैदराबाद की Loyola academy से ग्रेजुएशन किया है। इसके अलावा उन्होंने चेन्नई की मदुरै कामराज यूनिवर्सिटी से मास्टर्स की पढ़ाई की है। समाचार4मीडिया की ओर से ज्योति मिश्रा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है।
युवा पत्रकार लखवीर सिंह शेखावत ने ‘नेटवर्क18’ (Network18) के साथ पत्रकारिता में अपने नए सफर की शुरुआत की है। उन्होंने ‘न्यूज18’ (News18) में बतौर सीनियर करेसपॉन्डेंट जॉइन किया है।
मूल रूप से जयपुर (राजस्थान) के रहने वाले लखवीर सिंह को पत्रकारिता में काम करने का करीब तीन साल का अनुभव है। उन्होंने पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत हरियाणा के न्यूज चैनल ‘सिटीजंस वॉइस’ (Citizen’s Voice) से की थी।
वह इस चैनल के जयपुर ब्यूरो में अपनी जिम्मेदारी संभालते थे। यहां करीब एक साल काम करने के बाद उन्होंने यहां से बाय बोल दिया था और करीब दो साल से ‘न्यूज इंडिया’ (News India) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। इसके बाद अब वह ‘न्यूज18’ पहुंचे हैं।
पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो लखवीर सिंह ने ‘जयपुर नेशनल यूनिवर्सिटी’ से पत्रकारिता में ग्रेजुएशन (BJMC) किया है। इसके अलावा उन्होंने ‘राजस्थान यूनिवर्सिटी’ से मास्टर्स (MJMC) की डिग्री ली है।समाचार4मीडिया की ओर से लखवीर सिंह शेखावत को उनके नए सफर के लिए ढेरों शुभकामनाएं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।