टीवी दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘बार्क इंडिया’ (BARC India) ने 22वें हफ्ते (27 मई – 02 जून) की हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग जारी कर दी है...
समाचार4मीडिया ब्यूरो ।।
टीवी दर्शकों की संख्या
मापने वाली संस्था ‘बार्क
इंडिया’ (BARC India) ने 22वें
हफ्ते (27 मई – 02 जून)
की हिंदी एंटरटेनमेंट चैनलों की रेटिंग जारी कर दी है। इन आंकड़ों के मुताबिक, दोनों (शहरी और ग्रामीण को मिलाकर जारी आंकड़ों में) क्षेत्रों में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) ने एक बार फिर वापसी
की है और इस बार 648 मिलियन इंप्रेशंस (million impressions) रेटिंग के साथ नंबर वन की कुर्सी पर आ गया है। इसके बाद 591 मिलियन
इम्प्रेशंस के साथ ‘सोनी पल’ (Sony Pal) का नंबर आया
और फिर 528 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ ‘जी टीवी’
(Zee TV) का।
वहीं शहरी क्षेत्रों (urban market) में 440 मिलियन
इम्प्रेशंस (million impressions) के साथ ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) का दबदबा कायम रहा, तो वहीं ग्रामीण क्षेत्रों (rural market) में ‘सोनी पल’ (Sony Pal) 444 मिलियन इम्प्रेशंस के
साथ पहले नंबर पर रहा।
शहरी क्षेत्रों में हिंदी
जनरल एंटरटेनमेंट चैनलों का प्रदर्शन
‘स्टार प्लस’ को 21वें हफ्ते में जहां 453 मिलियन इंप्रेशंस रेटिंग मिली, तो वहीं 22वें हफ्ते इसकी रेटिंग घटकर 440 मिलियन इंप्रेशंस रह गई। फिलहाल
चैनल नंबर एक की कुर्सी पर बना हुआ है।
‘जी टीवी’ (Zee
TV) 306 मिलियन इम्प्रेशंस के साथ नंबर-2 पर कायम रहा, जबकि 21वें हफ्ते में इसकी रेटिंग
404 मिलियन इम्प्रेशंस थी।
‘कलर्स’ (Colors) भी तीन नंबर की अपनी पुरानी स्थिति पर बना हुआ है। इस बार इसे 298 मिलियन
इंप्रेशंस रेटिंग हासिल हुई, जबकि 21वें हफ्ते में यह
संख्या 321 मिलियन इंप्रेशंस थी।
‘सोनी सब’ (Sony
SAB) इस हफ्ते 264 मिलियन इंप्रेशंस के साथ चौथे नंबर पर रहा, जबकि बीते हफ्ते में इसकी रेटिंग 284 मिलियन इंप्रेशंस थी।
‘सोनी एंटरटेनमेंट टेलिविजन’ (Sony Entertainment Television) इस हफ्ते 264
मिलियन इंप्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर बना हुआ है, जबकि
21वें हफ्ते में इसकी रेटिंग 252 मिलियन इंप्रेशंस थी।
ग्रामीण क्षेत्रों में हिंदी जनरल
एंटरटेनमेंट चैनलों का प्रदर्शन
444 मिलियन इंप्रेशंस रेटिंग के साथ ‘सोनी पल’ (Sony Pal) ने ग्रामीण क्षेत्रों में अपना दबदबा बनाए हुए है।
‘रिश्ते’ (Rishtey) ने 22वें हफ्ते में दूसरे नंबर की पोजीशन बरकरार
रखी है। इस हफ्ते में इसकी रेटिंग 375 मिलियन इंप्रेशंस है, जबकि 21वें हफ्ते की बात करें तो यह 387 मिलियन इंप्रेशंस थी।
22वें हफ्ते में ‘जी अनमोल’ (Zee Anmol) की रेटिंग 333
मिलियन इंप्रेशंस रही, तो वहीं
21वें हफ्ते में यह 368 मिलियन इंप्रेशंस थी।
‘स्टार उत्सव’ (Star Utsav) 305 मिलियन इंप्रेशंस के साथ पांचवें नंबर पर पहुंच गया है।
वहीं ‘जी टीवी’ (Zee TV) 22वें हफ्ते 221 मिलियन
इंप्रेशंस के साथ रेटिंग तालिका में पांचवें नंबर पर पर फिसल गया।
समाचार4मीडिया.कॉम देश के प्रतिष्ठित और नं.1 मीडियापोर्टल exchange4media.com की हिंदी वेबसाइट है। समाचार4मीडिया
में हम अपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय, सुझाव और ख़बरें हमें mail2s4m@gmail.com पर भेज सकते हैं या 01204007700 पर संपर्क कर सकते हैं।
आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है। दरअसल राजनीति विषय पर केंद्रित इस ड्रामा सीरीज पर हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगा है। तमाम शिकायतों के बाद अब सूचना प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) सख्त नजर आ रहा है। मंत्रालय ने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) के अधिकारियों से सफाई मांगी है।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इसलिए संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब किया गया है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है।
सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में अलग-अलग पुलिस स्टेशन में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इन शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। साथ ही यह भी आरोप लगा है कि इस वेब सीरीज में देश को बांटने वाले लोगों का गुणगान किया गया है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है और बैन करने की मांग काफी जोरों से हो रही है। ट्विटर पर #BoycottTandav को ट्रेंड कराया जा रहा है।
वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को एमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा जा रहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर एमेजॉन प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, ताकि हिंदू देवी-देवताओं का मजाक ना उड़ाया जा सके। कोटक के पत्र और देश के अलग-अलग हिस्सों में सीरीज को लेकर दर्ज हुई शिकायतों के बाद मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया।
इसके अलावा रविवार को बीजेपी नेता राम कदम ने भी सीरीज को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, यह सीरीज हिंदू महासभा के निशाने पर भी है। ऑल इंडिया हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने इस फिल्म के एक सीन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, वह इस सीरीज को लेकर इतने नाराज हैं कि उन्होंने यह तक कह डाला कि जो लोग हिंदी सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते हैं, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत 'तांडव' (Tandav) का शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टह ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। ‘बार्क’ (BARC) की ओर से जारी नवीनतम डाटा के अनुसार, अपनी लॉन्चिंग के दिन और पहले हफ्ते में न सिर्फ हिंदी भाषी मार्केट, बल्कि तमिल और तेलुगू मार्केट में भी इस शो की व्युअरशिप सबसे ज्यादा रही।
‘बार्क इंडिया’ की ओर से जारी डाटा के अनुसार ‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन14’ (हिंदी) ने अपनी लॉन्चिंग वाले दिन 1.4 बिलियन व्युइंग मिनट (viewing minutes) दर्ज किए। वहीं, तमिल में ‘स्टार विजय’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन 4’ ने 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। इसके अलावा ‘स्टार मां’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने भी 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
यदि शुरुआती सप्ताह की बात करें तो ‘बार्क इंडिया’ डाटा के अनुसार औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (हिंदी) ने 3.9 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। वहीं, इस हफ्ते में औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (तमिल) ने 1.7 बिलियन व्युइंग मिनट और ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने 1.3 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के स्वामित्व वाला चैनल ‘जी कैफे’ (Zee Café) लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते भी शानदार फिल्में लेकर आ रहा है।
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के स्वामित्व वाला चैनल ‘जी कैफे’ (Zee Café) लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते भी शानदार फिल्में लेकर आ रहा है। Zee Café Film Club का हिस्सा बनकर अब दर्शक बोरियत भरी दोपहरी से छुटकारा पा सकते हैं और दोपहर 12 बजे व अपराह्न तीन बजे से सप्ताह के दिनों (weekdays) में शानदार फिल्में देख सकते हैं।
इसके तहत सात सितंबर यानी सोमवार की दोपहर 12 बजे एनिमेटेड मूवी ‘Bolt’ दिखाई जाएगी। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से थ्रिलर मूवी ‘Insidious: Chapter 2’ दिखाई जाएगी। इसी स्ट्रैटेजी के तहत मंगलवार की दोपहर 12 बजे से एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘Men In Black 3’ का प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से ‘Lake Placid: The Final Chapter’ देखने को मिलेगी।
नौ सितंबर को 12 बजे विन डीजल (Vin Diesel) हीरो की एक्शन मूवी ‘XXX’ और इसके बाद तीन बजे हॉरर मूवी ‘Underworld: Awakening’ प्रसारित की जाएगी। इस कड़ी में 10 सितंबर को 12 बजे हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘Slaughterhouse Rulez’ और अपराह्न तीन बजे ‘The Karate Kid’ का प्रसारण किया जाएगा। शुक्रवार यानी 11 सितंबर को दोपहर में दर्शकों के लिए इस चैनल पर ‘The Punisher’ का प्रसारण किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
‘कोरोनावायरस’ (कोविड-19) से प्रभावित हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज जैसे- ‘बिग बॉस’(Bigg Boss), ‘इंडियन आइडियल’(Indian Idol), ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सीजन12 के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
मीडिया विशेषज्ञों का कहा है कि कोविड के शुरुआती महीनों के मुकाबले टेलिविजन बिजनेस में चीजें अच्छी दिखाई दे रही हैं। एक तरफ तमाम ब्रॉडकास्टर्स ने विज्ञापनों की दरों में छूट देना बिल्कुल बंद कर दिया है, वहीं कुछ ने डिस्काउंट कम कर दिया है। फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम नए शो शुरू होने से ब्रॉडकास्टर्स के लिए विज्ञापन राजस्व (ad revenues) बढ़ने की उम्मीद है।
इस बारे में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू) आशीष सहगल का कहना है कि जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर बड़े नॉन फिक्शन शो के लिए कीमतें हमेशा से डेली सोप के मुकाबल ज्यादा रही हैं।
आशीष सहगल के अनुसार, ‘ऐसे शोज चैनल्स को दर्शकों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करते हैं और एडवर्टाइजर्स भी इन व्युअर्स के लिए ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। हम उम्मीद जता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसे शोज की ज्यादा डिमांड रहेगी और इससे जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर विज्ञापनों की संख्या बढ़ेगी और टीवी चैनल्स को ज्यादा ऐड रेवेन्यू मिलेगा।’
‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, पिछले साल 29 सितंबर 2019 से शुरू हुए ‘बिग बॉस’ के सीजन 13 को 213 मिलियन व्युअर्स मिले थे और इसके फिनाले को अकेले 10.5 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे। वहीं, सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पर प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वर्ष 2019 में टॉप टेन शो (SD+ HD व्युअरशिप) में शामिल था और उसे 6351 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे।
‘DCMN India’ की कंट्री हेड बिंदु बालाकृष्णन का कहना है कि एडवर्टाइजर्स अपने कॉमर्शियल्स के लिए ज्यादा से ज्यादा व्युअरशिप वाले शो की ओर आकर्षित होते हैं। इन बड़े बजट के शोज की व्युअरशिप भी अन्य आम शोज के मुकाबले ज्यादा होती है और ऐसे में एडवर्टाइजर्स को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ने का अवसर दिखाई देता है और वे ज्यादा पैसा लगाते हैं।
बालाकृष्णन के अनुसार, ‘लॉकडाउन के दौरान शूटिंग और प्रॉडक्शन बंद हो गया था। अब कपिल शर्मा शो फिर ऑन एयर हुआ है। इस मुश्किल समय में इस तरह के कॉमेडी शो दर्शकों को काफी राहत देते हैं और व्युअर्स की संख्या बढ़ती है। ऐसे में बड़े एडवर्टाइजर्स भी इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में देखते हैं।’
वहीं, ‘KPMG India’ के पार्टनर और हेड (Media and Entertainment) गिरीश मेनन का कहना है कि जब भी विज्ञापन की बात आती है तो नॉन फिक्शन/रियलिट जॉनर के शो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इनकी व्युअरशिप डेली सोप की तुलना में ज्यादा होती है। हालांकि, डेली सोप के मुकाबले इनकी प्रॉडक्शन कॉस्ट भी ज्यादा होती है, लेकिन इन शोज की रेटिंग को देखते हुए एडवर्टाइजर्स इन पर ज्यादा पैसा लगाने को तैयार होते हैं।
कोविड का हवाला देते हुए मेनन ने कहा, ‘विज्ञापन दरें पिछले साल की तरह ही रहेंगी। कोविड-19 के कारण एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री को पहली तिमाही में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इंडस्ट्री के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही है, लेकन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह अभी भी कम है। इन बड़े शोज और आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए बेहतर रिकवरी की उम्मीद है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि इन शोज के लिए विज्ञापन की दरें पिछले साल से बढ़ेंगी, क्योंकि इसमें योगदान निभाने वाले तमाम सेक्टर्स चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कोविड-19 ने आर्थिक मदी को और बढ़ा दिया है। इन शोज पर फ्रेश कंटेंट के मद्देनजर एडवर्टाइजिंग बढ़ने की उम्मीद है, जो इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में टीवी इंडस्ट्री के लिए अच्छा होगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की फिर वापसी होने वाली है।
वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की जल्द ही फिर वापसी होने वाली है। इस बार का सीजन 'बिग बॉस 2020' के नाम से जाना जाएगा। इस शो का प्रीमियर अब ऑन डिमांड सर्विस ‘वूट सेलेक्ट’ (Voot Select) पर भी किया जाएगा।
बताया जाता है कि ‘वूट सेलेक्ट’ बिग बॉस के घर से सप्ताह के दिनों में 24 घंटे की अनलिमिटेड लाइव फीड की पेशकश करेगा और टीवी से पहले 99 रुपये महीना अथवा स्पेशल शुरुआती ऑफर 499 रुपये सालाना की दर पर विज्ञापन मुक्त (ऐड-फ्री) इसकी स्ट्रीमिंग करेगा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करेंगे।
इस बारे में ‘वायकॉम18’ की हेड (Hindi Mass Entertainment & Kids TV Network) नीना इलाविया जयपुरिया का कहना है, ‘बिग बॉस आज देश में एक जाना-माना शो बन गया है और हर साल इसकी फॉलोइंग और व्युअरशिप बढ़ रही है। इस शो को पिछले सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी। यह साल सभी लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहा है, हमारा मानना है कि शो के प्रशंसकों और अपने व्युअर्स के लिए यह बिल्कुल सही होगा कि हम बिल्कुल नए सीजन 14 के साथ लौटें जो उन्हें एंटरटेनमेंट का बेहतर अनुभव दिलाएं।’
वहीं, ‘वायकॉम18’ (Viacom18) की चीफ कंटेंट ऑफिसर (Hindi Mass Entertainment) मनीषा शर्मा का कहना है, ‘इस शो को हर साल हमारे व्युअर्स और पार्टनर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है। हम जानते हैं कि इस साल हमारे ऑडियंस के सामने तमाम चुनौतियां रही हैं, लेकिन बिग बॉस का नया सीजन उन्हें भरपूर मनोरंजन देगा।’
2020 ke manoranjan ka scene palatne aa raha hai #BB14, jald hi sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) August 16, 2020
Catch #BiggBoss2020 before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/mlba8yZkx4
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
पिछले चार हफ्तों की तुलना में हिंदी भाषी मार्केट्स में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया द्वारा 28वें हफ्ते (11 जुलाई से 17 जुलाई) के डाटा जारी कर दिए हैं। इन डाटा के अनुसार, हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) पर ऑरिजनल/फ्रेश एपिसोड्स की वापसी का इस जबर्दस्त व्युअरशिप में योगदान रहा है।
फ्रेश कंटेंट की वजह से विभिन्न मार्केट्स में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GECs) की व्युअरशिप/इंप्रेशंस में बढ़ोतरी हुई है। पिछले चार हफ्तों की तुलना में 28वें हफ्ते में हिंदी भाषी मार्केट (शहरी और ग्रामीण) में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इन डाटा के अनुसार, हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स को हिंदी भाषी मार्केट (HSM) में 8.06 बिलियन इंप्रेशंस मिले। इससे पहले पिछले चार हफ्तों में औसत इंप्रेशंस की संख्या 7.27 बिलियन थी। इस दौरान पिछले चार हफ्तों के औसत इंप्रेशंस 3.44 बिलियन की तुलना में हिंदी भाषी मार्केट (शहरी) में यह संख्या 3.81 बिलियन दर्ज की गई, वहीं पिछले चार हफ्तों के औसत 3.83 बिलियन इंप्रेशंस की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 4.24 बिलियन इंप्रेशंस रही।
हालांकि, पहले हफ्ते से दसवें हफ्ते की तुलना में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में हिंदी भाषी ग्रामीण क्षेत्रों (HSM Rural) में 56 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। हिंदी भाषी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में व्युअरशिप में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि हिंदी भाषी शहरी क्षेत्रों में सिर्फ 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
पहले हफ्ते से लेकर दसवें हफ्ते के बीच हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की औसत व्युअरशिप की बात करें तो हिंदी भाषी क्षेत्रों में 5.90 बिलियन इंप्रेशंस दर्ज किए गए। इनमें शहरी क्षेत्रों में 3.17 बिलियन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2.73 बिलियन इंप्रेशंस दर्ज किए गए।
हिंदी के तमाम बड़े जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GECs) जैसे- ‘स्टार प्लस’, ‘कलर्स’, ‘जी टीवी’, ‘सब टीवी’ और ‘सोनी टीवी’ आदि ने 13 जुलाई से फ्रेश कंटेंट प्रसारित करना शुरू कर दिया है। ऐसे में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
28वें हफ्ते के डाटा के अनुसार, ‘फ्री टू एयर’ (FTA) चैनल ‘स्टार उत्सव’ (Star Utsav) हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (शहरी और ग्रामीण दोनों) ‘Hindi GEC (U+R)’ की लिस्ट में सबसे आगे रहा है, वहीं हिंदी भाषी शहरी मार्केट (HSM Urban market) में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) नंबर वन की कुर्सी पर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘कलर्स’ (Colors) पर टेलिकास्ट होने वाले रोहित शेट्टी के एक्शन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के 10वें सीजन में जीत का सेहरा करिश्मा तन्ना के सिर बंधा है।
वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर टेलिकास्ट होने वाले रोहित शेट्टी के एक्शन शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ (Khatron Ke Khiladi) के 10वें सीजन में जीत का सेहरा करिश्मा तन्ना के सिर बंधा है। इसके साथ ही ‘खतरों के खिलाड़ी’ के अगले एडिशन की घोषणा कर दी गई है।
यह शो एक अगस्त से शनिवार और रविवार को रात 9 बजे टेलिकास्ट होगा। शो का नाम है खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया। क्योंकि ये खतरों के खिलाड़ी मेड इन इंडिया है इसलिए शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है। बताया जाता है कि ऐसा पहली बार हो रहा है, जब इसकी शूटिंग इंडिया में की जा रही है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस सीजन को रोहित शेट्टी होस्ट करेंगे जबकि डायरेक्टर फराह खान भी इसमें प्रमुख भूमिका निभाएंगी। ‘कलर्स’ पर शो का प्रोमो रिलीज किया गया है। इस प्रोमो में ‘नागिन’ फेम एक्ट्रेस निया शर्मा खतरनाक स्टंट करती दिख रही हैं। शो की शूटिंग मुंबई की फिल्म सिटी में हो रही है। शो के इस ‘देसी अवतार’ में खतरों के खिलाड़ी का हिस्सा रह चुके पुराने खिलाड़ी नजर आएंगे।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।.@Theniasharma ki daily soaps se stunt tak ki journey, hogi #KKKMadeInIndia mein 1 August se shuru. ?
— COLORS (@ColorsTV) July 29, 2020
Every Sat-Sun at 9 PM on #Colors.@rummycircle @Balaji_Wafers @TheFarahKhan @rithvik_RD @TheKaranPatel @karan009wahi @AlyGoni @writerharsh @jasminbhasin @jaybhanushali0 pic.twitter.com/PG9zmnmHJj
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्टस ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने गुरुवार को 28वें हफ्ते (11 जुलाई-17जुलाई) के डाटा जारी कर दिए हैं।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया ने गुरुवार को 28वें हफ्ते (11 जुलाई-17जुलाई) के डाटा जारी कर दिए हैं। इन डाटा के अनुसार, 28वें हफ्ते में हिंदी के टॉप10 हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) की लिस्ट (शहरी+ग्रामीण मार्केट) में 1036085 (000s) इप्रेशंस के साथ ‘स्टार उत्सव’ की बादशाहत बरकरार बनी हुई है। इसके बाद 889801 (000s) इंप्रेशंस के साथ ‘स्टार प्लस’ दूसरे नंबर पर है, जबकि ‘दंगल’ ने 878787 (000s) इंप्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर अपनी जगह बनाई है। ‘जी अनमोल’ और ‘सोनी पल’ 750961 (000s) इंप्रेशंस और 679457 (000s) इंप्रेशंस के साथ क्रमश: चौथे और पांचवे नंबर पर बने हुए हैं।
टॉप5 कार्यक्रमों की बात करें तो 28वें हफ्ते में इस लिस्ट में ‘दंगल’ का ‘रामायण’ 10344 (000s) इंप्रेशंस के साथ पहले नंबर पर रहा है। दूसरे नंबर पर इस लिस्ट में ‘डीडी नेशनल’ का ‘श्रीकृष्णा’ रहा। इसने 9404 (000s) इंप्रेशंस दर्ज किए। ‘दंगल’ का ‘महिमा शनिदेव की’ 9381 (000s) इंप्रेशंस के साथ तीसरे नंबर पर जबकि ‘जीटीवी’ का ‘कुंडली भाग्य’ 9050 (000s) इंप्रेशंस के साथ चौथे नंबर और ‘जीटीवी’ का ही ‘कुमकुम भाग्य’ 8191 (000s) इंप्रेशंस के साथ इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर है।
शहरी मार्केट में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की बात करें तो 28वें हफ्ते में फ्रेश कंटेंट के दम पर टॉप10 चैनल्स की लिस्ट में ‘स्टार प्लस’ नंबर वन रहा है। इसके इंप्रेशंस में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। पिछली बार 544050 (000s) के मुकाबले इस हफ्ते चैनल ने 623370 (000s) दर्ज किए हैं। ‘सोनी सब’ की व्युअरशिप में भी बढ़ोतरी दर्ज की गई है और 28वें हफ्ते में इसने 458758 (000s) इंप्रेशंस के साथ दूसरे नंबर पर अपनी पोजीशन को बरकरार रखा है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर ‘स्टार उत्सव’ है, जिसने 382322 (000s) इंप्रेशंस दर्ज किए हैं, वहीं 318013 (000s) इंप्रेशंस के साथ ‘कलर्स’ चौथे नंबर पर और 284144 (000s) इंप्रेशंस के साथ ‘जीटीवी’ पांचवे नंबर पर है।
शहरी क्षेत्र में टॉप5 कार्यक्रमों की लिस्ट में ‘जीटीवी’ के ‘कुंडली भाग्य’ और ‘कुमकुम भाग्य’ ने पहले दो स्थानों पर अपना नाम दर्ज कराया है। इन्हें क्रमश: 5509 (000s) इंप्रेशंस और 4942 (000s) इंप्रेशंस मिले हैं। ‘कलर्स’ का ‘बैरिस्टर बाबू’ 4700 (000s) इंप्रेशंस के साथ इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। ‘स्टार प्लस’ का ‘महाभारत’ इस लिस्ट में चौथे नंबर पर और ‘कलर्स’ का ‘शक्ति-अस्तित्व के अहसास की’ पांचवे नंबर पर रहा है। इन्हें क्रमश: 4684(000s) और 4665 (000s) हासिल हुए हैं।
28वें हफ्ते में ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप10 चैनल्स की लिस्ट में ‘स्टार उत्सव’ की बादशाहत कायम रही। 28वें हफ्ते में इसने 653764 (000s) इंप्रेशंस हासिल किए और पहले नंबर पर बना रहा, जबकि 641192 (000s) इंप्रेशंस के साथ ‘दंगल टीवी’ दूसरे नंबर पर और 545691 (000s) इंप्रेशंस के साथ ‘जी अनमोल’ तीसरे नंबर पर रहा। इस लिस्ट में ‘कलर्स रिश्ते’ चौथे नंबर पर जबकि ‘सोनी पल’ पांचवे नंबर पर रहे। इन्हें क्रमश: 463796 (000s) और 444233 (000s) इंप्रेशंस हासिल हुए।
ग्रामीण क्षेत्रों में टॉप5 कार्यक्रमों में ‘दंगल’ टीवी का जलवा रहा। इस लिस्ट में शुरू के चार स्थानों पर इसी चैनल के कार्यक्रम रहे। इनमें ‘रामायण’, ‘महिमा शनिदेव की’, ‘ज्योति’ और ‘रक्त संबंध’ शामिल हैं। इन्हें क्रमश: 8170 (000s), 7239 (000s), 5319 (000s) और 4892(000s) इंप्रेशंस हासिल हुए। वहीं 4888(000s)इंप्रेशंस के साथ ‘डीडी नेशनल’ के ‘श्रीकृष्ण’ ने इस लिस्ट में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।
नेटफ्लिक्स दर्शकों के बीच ओरिजनल कंटेंट का एक बड़ा पैक लेकर आ रहा है, जिसको लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर दिया है
नेटफ्लिक्स (NETFLIX) दर्शकों के बीच ओरिजनल कंटेंट का एक बड़ा पैक लेकर आ रहा है, जिसको लेकर नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने 17 नए प्रोजेक्ट्स का ऐलान भी कर दिया है। यानी जल्द ही नेटफ्लिक्स के यूजर्स नई फिल्मों और वेब शोज का मजा ले सकेंगे। नए प्रोजेक्ट्स की लिस्ट में कई बढ़िया फिल्में और शोज हैं, जिनमें एक से बढ़कर एक कहानियां देखने को मिलेंगी।
ऐसे में बहुत से वुमन सेंट्रिक कंटेंट को भी नेटफ्लिक्स ऑडियंस को परोसने वाला है, जिसमें काजोल, भूमि पेडनेकर से लेकर जाह्नवी कपूर तक शामिल हैं।
गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल, रात अकेली है, बॉम्बे बेगम्स, डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे, टोरबाज, एके वर्सेज एके, गिन्नी वेड्स सनी, त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी, लूडो, क्लास ऑफ 83, अ सूटेबल बॉय, मिसमैच्ड, सीरियस मेन, काली खुही, बॉम्बे रोज, भाग बीनी भाग और मसाबा मसाबा
इन सभी फिल्मों और वेब सीरीज के साथ नेटफ्लिक्स धूम मचाने के लिए तैयार है। कोरोना के इस काल में नेटफ्लिक्स दर्शकों के मनोरंजन की पूरी तैयारी के साथ आ रहा है। बता दें कि इन फिल्मों और सीरीज में आपको अभिषेक बच्चन, विक्रांत मैसी, जाह्नवी कपूर, नीना गुप्ता, अनिल कपूर, पूजा भट्ट, रोहित सराफ, राजकुमार राव संग संजय दत्त और अन्य कई सितारे देखने को मिलने वाले हैं।
एक नजर इन फिल्मों पर –
1 - गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल
जाह्नवी कपूर स्टार इस फिल्म को लेकर नेटफ्लिक्स ने हाल ही में घोषणा की थी। यह फिल्म भारत की कारगिल गर्ल कहलाने वाली एयर-फोर्स पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन पर आधारित है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर, अंगद बेदी और पंकज त्रिपाठी नजर आएंगे। डायरेक्टर शरण शर्मा के निर्देशन में बनी और करण जौहर द्वारा निर्मित यह फिल्म 12 अगस्त रिलीज होगी।
2- रात अकेली है
हनी त्रेहन द्वारा निर्देशित इस सीरीज में दिखाया गया है कि एक पुलिसवाला छोटे से शहर में हाई-प्रोफाइल मर्डर की जांच कर रहा है। जब वो इस मामले की गहराई में पहुंचता है, तो उसे विक्टिम की फैमिली के भयावह पास्ट के बारे में पता चलता है, जो कि हमारी समाज की एक बड़ी कुरीति से जुड़ा हुआ है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी, राधिका आप्टे, श्वेता त्रिपाठी, आदित्य श्रीवास्तव और तिग्मांशु धूलिया जैसे कलाकार नजर आएंगे।
3- बॉम्बे बेगम्स
लिपस्टिक अंडर माय बुर्का की डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव ने इस वेब सीरीज को बनाया है। पूजा भट्ट स्टारर इस सीरीज में 5 अलग-अलग जनरेशन की महिलाओं की कहानी को दिखाया जाएगा, जो अपने एंबिशन के लिए इच्छा, नैतिकता और कमजोरियों से लड़ रही हैं, लेकिन जीवन उन्हें ऐसी सिचुएशन में डाल देता है जहां उन्हें खुद को अपनी सच्चाइयों को ढूंढना पड़ता है। इस सीरीज में पूजा भट्ट संग प्लाबिता बोर्थाकुर, शाशा गोस्वामी, अमृता सुभाष और आध्या आनंद हैं।
4- डॉली किट्टी और वो डॉली किट्टी और वो चमकते सितारे
कोंकणा सेन शर्मा और भूमि पेडनेकर स्टारर इस फिल्म में दिल्ली में रहने वाली दो बहनों की लव-हेट रिलेशनशिप को दिखाया जाएगा। इस कहानी में दोनों लड़कियां कैसे अपनी-अपनी आजादी को पाती हैं ये देखना दिलचस्प होगा, क्योंकि इन बहनों को एक सीक्रेट पता है, जिसे छिपाए रखना दोनों के लिए बहुत जरूरी है। इस फिल्म में भूमि और कोंकणा के साथ विक्रांत मैसी, अमोल पराशर और आमिर बशीर नजर आएंगे। फिल्म का प्रॉडक्शन एकता कपूर ने किया है और इसकी डायरेक्टर अलंकृता श्रीवास्तव हैं।
5- टोरबाज
इस फिल्म में संजय दत्त, नरगिस फाखरी और राहुल देव जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की कहानी अफगानिस्तान के कुछ बच्चों के इर्द-गिर्द घूमती हैं, जिनका इस्तेमाल सुसाइड बॉम्बर के तौर पर किया जाता है। उन बच्चों की लाइफ में एक आदमी आता है, जो क्रिकेट नाम के स्पोर्ट्स की मदद से उनकी जिंदगियां बदल देता है।
6- एके वर्सेज एके
अनुराग कश्यप इस बार अनिल कपूर के साथ कुछ बेहतरीन कर रहे हैं। फिल्ममेकर एक एक्टर के साथ फिल्म बनाना चाहता है। एक्टर नहीं मान रहा है, इसलिए वो उस मशहूर एक्टर की बेटी को किडनैप कर लेता है। जब एक्टर पागलों की तरह अपनी बेटी को ढूंढने के लिए भागम-भाग कर रहा होता, तब डायरेक्टर रियल टाइम में उसकी शूटिंग करता है। इस फिल्म के डायरेक्टर विक्रमादित्य मोटवाने हैं।
7- गिन्नी वेड्स सनी
ये एक रोमैंटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें यामी गौतम और विक्रांत मेस्सी नजर आएंगे। फिल्म में गिन्नी की जोड़ी सनी से बनती है। गिन्नी और सनी की शादी होने वाली होती है, जिसके लिए गिन्नी लास्ट मोमेंट पर मना कर देती है, जिन्हें एक कराने में गिन्नी की मां जमीन-आसमान एक कर देती है। इस फिल्म को डायरेक्टर पुनीत खन्ना ने बनाया है।
8- त्रिभंगा- टेढ़ी-मेढ़ी क्रेजी
काजोल इस फिल्म से अपना डिजिटल डेब्यू कर रही हैं। फिल्म का नाम ओडिसी नृत्य के एक पोजिशन से प्रेरित है। इस फिल्म के जरिए नयन, अनु और माशा नाम की तीन महिलाओं की तीन महिलाओं की जिंदगी को दिखाया जाएगा, जो खुद को कहीं न कहीं इसी डांस फॉर्म से जोड़कर देखती हैं। फिल्म में काजोल संग मिथिला पालकर, तन्वी आजमी और रेणुका शहाणे ने काम किया है। अजय देवगन ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
9- लूडो
लूडो के डिजिटल रिलीज को लेकर काफी चर्चा थी। अब इस बात की पुष्टि हो गई है कि यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर आने वाली है। इस फिल्म में राजकुमार राव और अभिषेक बच्चन अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म चार अलग-अलग लोगों की कहानी, जिन्हें लगता है कि उनके साथ जो भी हो रहा है, वो महज संयोग है, लेकिन उन्हें नहीं पता कि इस खेल में सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से चल रहा है, इसलिए फिल्म का नाम है लूडो।
10- सीरियस मेन
इस फिल्म में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी, नासर और श्वेता बासु प्रसाद अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म मनु जॉसफ के नॉवेल से प्रेरित अय्यन नाम के अधेड़ दलित मिडिल क्लास शख्स की कहानी है, जो एक ब्राह्मण एस्ट्रोनॉमर का असिस्टंट है। अय्यन लाइफ से परेशान होकर अपने 10 साल के बेटे के बारे में एक मनगढ़ंत कहानी बनाता है, जो समय के साथ उसके कंट्रोल से बाहर चली जाती है। इस फिल्म को डायरेक्टर सुधीर मिश्रा ने बनाया है।
11- काली खुही
यह पंजाब के एक गांव की कहानी हैं, जहां कन्या भ्रूण हत्या का लंबा इतिहास रहा है। इस इतिहास का बदलने का बीड़ा उठाती है एक 10 साल की बच्ची शिवांगी, जो किसी तरह उस कुप्रथा का शिकार होने से बच गई थी। टेरी समुंद्रा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख के साथ रीवा अरोड़ा, शबाना आजमी और सत्यजीत मिश्रा नजर आएंगे।
12- क्लास ऑफ 83
इस फिल्म में बॉबी देओल के अलावा श्रेया सरन, प्रियांशु चटर्जी, अमृता पुरी, पुलकित सम्राट, अनूप सोनी अहम रोल में दिखेंगे। इसका निर्देशन अतुल सबरवाल ने किया है। ये मूवी सैय्यद युनुस हुसैन जैदी की इसी नाम पर लिखी गई किताब पर बेस्ड है। इस फिल्म दिखाया गया है कि विजय सिंह नाम के पुलिसवाले को उसकी हीरोगिरी की सजा के तौर पर पुलिस अकैडमी का डीन बना दिया जाता है। विजय वहां बहुत स्ट्रगल करके 5 लोग ढूंढता है और उन्हें अपनी तरह की ट्रेनिंग देता है। फोर्स जॉइन करने के बाद वो पांचों पुलिसवाले एनकाउंटर स्पेशलिस्ट बन जाते हैं।
13- अ सूटेबल बॉय
सुटेबल बॉय विक्रम शेठी के बेस्ट सेलिंग नॉवेल पर आधारित है। यह बीबीसी वन पर भी प्रसारित हो चुकी है। इसमें दर्शकों को तब्बू और ईशान की जोड़ी देखने को मिलेगी। ये भारत की आजादी के ठीक बाद घटने वाली चार परिवारों की कहानी है। रूपा मेहरा अपनी यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाली लड़की लता की शादी ‘अ सुटेबल बॉय’ से करवाना चाहती हैं।
14- मिसमैच्ड
संध्या मेनन के नॉवल ‘वेन डिंपल मेट ऋषि’ से इस्पायर्ड यह फिल्म दो यंग लोगों की प्रेम कहानी पर आधारित है, जो एक-दूसरे को समाज, उसके बनाए नियम कानून, लोगों की बातें और दुनिया की परवाह किए बगैर वो बने रहने के लिए प्रेरित करते हैं, जो वो असल में हैं। इसका निर्देशन आकर्ष खुराना ने किया है। इस फिल्म में मुख्य कलाकार के रूप में प्राजक्ता कोली (मोस्टलीसेन), रोहित सराफ नजर आएंगे।
15- बॉम्बे रोज (एनिमेशन फिल्म)
फिल्म ऑक्टोबर में काम कर चुकी एक्ट्रेस गीतांजलि राव की एनिमेटेड फिल्म को भी नेटफ्लिक्स लेकर आ रहा है।इसे 2019 में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में दिखाया गया था।
16- भाग बीनी भाग
स्वरा भास्कर स्टारर ये शो मुंबई में रहने वाली बीनी नाम की एक लड़की के बारे में है, जो मुश्किलों में घिरी रहती है और जिसकी जिंदगी काफी उलझी हुई है। जो अपने सपने, करियर और रिलेशनशिप्स में बुरी तरह से उलझी हुई है, लेकिन इस भागम-भाग से बचकर वो किसी भी तरह से स्टैंड अप कॉमिक बनने का अपना सपना पूरा करना चाहती है।
17- मसाबा मसाबा
नीना गुप्ता और उनकी फैशन डिजायनर बेटी मसाबा गुप्ता के खट्टे-मीठे रिश्ते पर ये शो आधारित है। इसमें फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की जिंदगी को दिखाया जाएगा. नीना और मसाबा साथ में धमाल करने आ रही हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द ही मनोरंजन से जुड़े हर क्षेत्र में काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया जाएगा।
कोरोना संक्रमण के प्रसार को कम करने के लिए लागू किए लॉकडाउन की वजह से देश-दुनिया की अर्थव्यवस्था चरमरा गई है। भारत में 3 महीने तक चले लॉकडाउन की वजह से कई इंडस्ट्री में कामकाज बंद पड़ गया। हालाकिं अब अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने की वजह से कुछ इंडस्ट्री धीरे-धीरे पटरी पर लौटने लगी हैं, जिसमें एंटरमेंट इंडस्ट्री भी शामिल है। यहां धीरे-धीरे शूटिंग का काम भी शुरू होने लगा है। इसी बीच सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने इस बारे में संकेत दिए हैं कि बहुत जल्द ही मनोरंजन से जुड़े हर क्षेत्र में काम बड़े पैमाने पर शुरू कर दिया जाएगा।
प्रकाश जावड़ेकर ने मंगलवार को कहा कि फिल्म निर्माण का काम बड़े पैमाने पर तेजी से शुरू हो सके, इसके लिए जल्द ही मानक संचालन प्रक्रियाएं (एसओपी) [Standard Operating Procedures] जारी करेगी। फिक्की फ्रेम्स के 21वें संस्करण को संबोधित करते हुए सूचना-प्रसारण मंत्री ने ये बात कही।
उन्होंने कहा, ‘फिल्म निर्माण का काम जो कोरोना संक्रमण की वजह से ठहर गया था, उसे तेजी के साथ फिर से शुरू करने के लिए सरकार निर्माण के सभी क्षेत्रों मसलन टेलिविजन सीरियल, फिल्म निर्माण, सह-निर्माण, एनिमेशन, गेमिंग सहित सभी क्षेत्रों में निर्माण को प्रोत्साहन देगी। उन्होंने कहा कि हम जल्द ही उन उपायों की घोषणा करेंगे।
कोविड-19 महामारी के क्रम में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग इस वार्षिक कार्यक्रम का 2020 संस्करण वर्चुअल मोड में आयोजित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम में आम तौर पर मुंबई में पोवाई झील के निकट होता रहा है।
केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि कोविड महामारी ने लोगों को संवाद के नए तरीकों के बारे में सोचने के लिए मजबूर कर दिया है। वर्चुअल कार्यक्रम अब ‘नई सामान्य’ बात बन गई है, लेकिन भागीदारियां वास्तविक हैं। उन्होंने कहा, कंटेंट निर्माण में भारत को लागत के लिहाज से अच्छी बढ़त हासिल है और भारतीय कंटेंट को दुनिया भर में 150 देशों में देखा जा रहा है। केन्द्रीय मंत्री ने सभी हितधारकों से मिलकर काम करने और भारतीय मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र की ताकत को भुनाने का आह्वान किया है।
वहीं, अपने संबोधन में केन्द्रीय वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि भारत को ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था में परिवर्तित करने में रचनात्मक उद्योग ने अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा, ‘विस्तार की बजाय अब मूल्य सृजन पर ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए।’
एक तकनीक सत्र में भागीदारी करते हुए सूचना-प्रसारण सचिव अमित खरे ने कहा कि फिल्मों में सरकार की भूमिका एक सुविधा प्रदाता की होनी चाहिए। उन्होंने कहा, ‘नियमन में कमी सुनिश्चित करने के क्रम में विभिन्न नियामकीय ढांचे तैयार किए जाने चाहिए।’ उन्होंने यह भी कहा कि कि सरकार मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को इंफ्रास्ट्रक्चर का दर्जा देने के लिए पूरा समर्थन दे रही है और साथ ही कहा कि इस दिशा में कुछ परिभाषाओं में बदलाव किए जाने की जरूरत है।
नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत ने अपने संबोधन में कहा कि हर संकट को अवसर में बदला जा सकता है और भारत को ऐसे 12-13 उभरते क्षेत्रों की पहचान करनी चाहिए जो टिकाऊ विकास हासिल करने और रोजगार सृजन के द्वारा वैश्विक स्तर पर चैम्पियन बन सकते हों। उन्होंने मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग को इन्हीं में से एक के रूप में सूचीबद्ध किया है।
कुछ इसी तरह के विचार प्रकट करते हुए स्टार और डिज्नी इंडिया के चेयरमैन और उद्योग की प्रमुख शख्सियतों में से एक उदय शंकर ने कहा, ‘मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र रचनात्मक अर्थव्यवस्था का एक अहम भाग है। यह रोजगार और कारोबार पैदा कर सकता है, साथ ही भारत को वैश्विक स्तर पर नई पहचान दिला सकता है।’ हालांकि, उन्होंने इस तथ्य पर अफसोस प्रकट किया कि भारतीय मीडिया उद्योग, विशेषकर प्रिंट, टीवी और डिजिटल क्षेत्र व्यापक स्तर पर विज्ञापन राजस्व पर निर्भर हैं। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी से साबित हुआ है कि यह व्यवस्था उद्योग के लिए काफी नुकसानदेह है। उन्होंने कहा, ‘यदि उद्योग को आगे बढ़ना है तो उसे विज्ञापन पर निर्भरता कम करनी होगी।’
गूगल के संजय गुप्ता ने कोविड के चलते देश में मीडिया एवं मनोरंजन उद्योग के सामने आईं बाधाओं पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि 2020-21 में इस क्षेत्र का आकार 20 अरब डॉलर से घटकर 15 डॉलर पर आ सकता है, लेकिन इसमें ‘रचनात्मक ताकत’ के रूप में वापसी करने की पूरी क्षमता है। उन्होंने उद्योग के लिए कर ढांचे के सरलीकरण और सीमित विनियामकीय दृष्टिकोण को अपनाने का आह्वान किया, जिससे उद्योग अपनी पूरी क्षमताओं के साथ आगे बढ़ सकता है।
11 जुलाई को होने वाले फिक्की फ्रेम्स वर्चुअल सम्मेलन में उद्योग के अग्रणी विशेषज्ञ मीडिया एवं मनोरंजन क्षेत्र से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर अपने विचारों का आदान-प्रदान करेंगे। फिक्री फ्रेम्स, 2020 इटली पर केंद्रित है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।