धरती पर वापस लौटीं सुनीता विलियम्स : चिरंजीवी ने कुछ यूं किया स्वागत

स्पेसएक्स ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सुनीता विलियम्स और नासा क्रू9 की सफलतापूर्वक लैंडिंग का अनाउंसमेंट किया गया है।

Last Modified:
Wednesday, 19 March, 2025
sunita


नासा क्रू-9 के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स, निक हेग, बुच विल्मोर और रूसी अंतरिक्ष यात्री अलेक्जेंडर गोरबुनोव 9 महीने के बाद पृथ्वी पर वापस लौट आए हैं। अंतरिक्ष यात्रियों ने स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल के सफल स्पलैशडाउन के बाद 19 मार्च को 9 महीने से अधिक समय के बाद पहली बार धरती पर खुली हवा को महसूस किया।

वहीं, साउथ सिनेमा के मेगास्टार चिरंजीवी ने भी खुशी जाहिर की है। साथ ही, घर वापसी पर क्रू-9 का शानदार अंदाज में स्वागत किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, 8 दिनों से अंतरिक्ष में गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर 4577 चक्कर लगाने के बाद।

आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से रोमांचक थ्रिलर और अब तक का सबसे बड़ा एडवेंचर है। एक ब्लॉकबस्टर। आपको और शक्ति मिले, एस्ट्रोनॉट्स सुनीता विलियम्स। उन्हें वापस लाने के लिए स्पेसएक्स ड्रैगन क्रू9 को बधाई। आपको बता दें, स्पेसएक्स ने एक्स पर एक वीडियो भी पोस्ट किया है, जिसमें सुनीता विलियम्स और नासा क्रू9 की सफलतापूर्वक लैंडिंग का अनाउंसमेंट किया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

शाहरुख खान की फिल्म 'किंग' में हुई इस हसीना की एंट्री

'किंग' की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म का हिस्सा है।

Last Modified:
Wednesday, 30 April, 2025
shahrukhkhan

अभिनेता शाहरुख खान आखिरी बार साल 2023 में सिनेमाघरों में नज़र आये थे और उनके चाहने वालों को उनकी अगली फिल्म का बेसब्री से इंतज़ार है। इस बीच उनकी आने वाली फिल्म 'किंग' को लेकर एक बड़ी अपडेट सामने आई है। एक साल में 'पठान', 'जवान' और 'डंकी' जैसी 3 सुपरहिट फिल्म देने वाले किंग खान की अगली फिल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री हो गई है। जिसके निर्देशन की कमान सिद्धार्थ आनंद ने संभाली है।

मिल रही जानकारी के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग 18 मई, 2025 से शुरू होने वाली है, वहीं दीपिका अपने हिस्से की शूटिंग अक्टूबर में करेंगी। फिल्म में दीपिका का किरदार छोटा, लेकिन बहुत अहम होगा। आपको बता दें, 'किंग' से पहले शाहरुख और दीपिका 'ओम शांति ओम', 'चेन्नई एक्सप्रेस', 'पठान' और 'जवान' जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं।

'किंग' की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। वह खलनायक बन पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। अभय वर्मा, अरशद वारसी और जयदीप अहलावत भी इस फिल्म का हिस्सा है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

तमिल एक्टर अजित कुमार को मिला अपना पहला पद्म भूषण सम्मान

तमिल एक्टर अजित कुमार को अपना पहला पद्म भूषण सम्मान मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजीत कुमार को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया है।

Last Modified:
Tuesday, 29 April, 2025
ajitkumar

तमिल एक्टर अजित कुमार को अपना पहला पद्म भूषण सम्मान मिला। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अजित कुमार को कला के क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया है। विभिन्न प्रकार के चरित्रों को निभाने की उनकी क्षमता ने उन्हें इंडस्ट्री में सबसे बहुमुखी अभिनेताओं में से एक के रूप में प्रतिष्ठित किया है।

शानदार काले सूट में सजे अजित ने भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से देश का तीसरा सबसे बड़ा नागरिक पुरस्कार प्राप्त किया। यह पल और भी खास हो गया जब उनकी पत्नी शालिनी और उनके बच्चे गर्व से उनका उत्साह बढ़ा रहे थे।

सम्मान पर रिएक्शन देते हुए अजित कुमार ने आभार जताया और कहा, 'इस तरह के स्तर पर पहचाने जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है और मैं हमारे राष्ट्र के लिए मेरे योगदान की इस उदार स्वीकृति के लिए वास्तव में आभारी हूं। यह मान्यता केवल एक व्यक्तिगत तारीफ नहीं है, बल्कि मेरे बड़ों, साथियों और फिल्म इंडस्ट्री के कई लोगों से मुझे मिले सपोर्ट और प्रेरणा का प्रमाण है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पहलगाम आतंकी हमले पर अब फूटा रजनीकांत का गुस्सा

दुश्मन जानबूझकर कश्मीर में शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। केंद्र सरकार को दोषियों को ढूंढ़कर ऐसी सख्त कार्रवाई करनी चाहिए जो कल्पना से परे हो।

Last Modified:
Monday, 28 April, 2025
rajnikant

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में बीती 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले से पूरा देश सदमे में है। इस हमले में 26 निर्दोष भारतीयों को आतंकियों ने गोलियों से भून दिया। बॉलीवुड के कई कलाकारों ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है।

इस बीच सुपरस्टार रजनीकांत ने भी पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया दी और हमले पर गुस्सा जाहिर किया। 'जेलर 2' का शूटिंग शेड्यूल पूरा करने के बाद रजनीकांत चेन्नई एयरपोर्ट पहुंचे, जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए इस हमले को कश्मीर में शांति को बाधित करने का एक जानबूझकर किया गया प्रयास बताया।

उन्होंने कहा, दुश्मनों ने कश्मीर के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने का भरसक प्रयास किया है, सरकार को चाहिए कि वह दुश्मनों को पकड़कर सख्त से सख्त कार्रवाई करे, जो उनकी कल्पना से भी परे हो। आपको बता दें, बॉलीवुड के तीनों खान यानी आमिर खान, शाहरुख खान और सलमान खान ने इस घातक हमले पर सोशल मीडिया के जरिए गुस्सा जाहिर किया और हमले की कड़ी निंदा की।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पहलगाम हमले पर बोले सलीम मर्चेंट : मुसलमान होने के नाते शर्म आ रही

मुझे मुसलमान होते हुए यह शर्म आ रही है कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है की मेरे निर्दोष हिंदू भाई बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, सिर्फ इसलिए की वो हिंदू हैं।

Last Modified:
Thursday, 24 April, 2025
salim

पहलगाम आतंकी हमले की चारो तरफ निंदा की जा रही है। इसी बीच गायक और संगीतकार सलीम मर्चेंट ने एक वीडियो के माध्यम से कहा कि मुझे मुसलमान होते हुए यह शर्म आ रही है कि मुझे यह दिन देखना पड़ रहा है की मेरे निर्दोष हिंदू भाई बहनों को इतनी बेरहमी से मार दिया गया, सिर्फ इसलिए की वो हिंदू हैं।

सलीम मर्चेंट ने वीडियो में आगे कहा, कब खत्म होगा ये सब? कश्मीर के रहने वाले जो पिछले दो-तीन साल से ठीक-ठाक रह रहे थे, उनकी जिंदगी में फिर से वहीं दिक्कतें। समझ नहीं आ रहा कि मैं कैसे अपना दर्द बयां करूं और अपना गुस्सा जाहिर करूं। मैं अपना माथा टेक्कर दुआ करता हूं कि जिन निर्दोष लोगों ने अपनी जान गवाई है, ईश्वर उनके परिवार को शक्ति दे। ओम शांति।

आपको बता दें, शाहरुख खान, आलिया भट्ट, अनुष्का शर्मा, अक्षय कुमार, सलमान खान, करीना कपूर खान, ईशान खट्टर, जावेद अख्तर, करीना कपूर, विकी कौशल, सिद्धार्थ मल्होत्रा, संजय दत्त, रवीना टंडन जैसे सेलेब्स ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर इस आतंकी हमले की निंदा की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

भूमि पेडनेकर की 'द रॉयल्स' का ट्रेलर जारी : ईशान खट्टर के साथ बनी है जोड़ी

द रॉयल्स' के निर्देशन की कमान प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।

Last Modified:
Wednesday, 23 April, 2025
theroyals

ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स सितारों से सजी एक नई सीरीज लेकर आ रहा है, जिसका नाम 'द रॉयल्स' है। इसमें ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर हैं। इनके अलावा साक्षी तंवर, जीनत अमान, नोरा फतेही, मिलिंद सोमन सहित कई सितारे सपोर्टिंग रोल्स में नजर आने वाले हैं।

इस सीरीज में भूमि की जोड़ी पहली बार ईशान खट्टर के साथ बनी है, जिसे देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित हैं। आखिरकार अब निर्माताओं ने 'द रॉयल्स' का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसकी कहानी काल्पनिक शहर मोरपुर में स्थित एक शाही परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है। ट्रेलर में दिखाया गया है कि ईशान खट्टर मोतीबाग महल के महाराजा हैं, लेकिन इस महल की दीवारें तक गिरने लगी हैं।

भूमि पेडनेकर बिजनेस की दुनिया में नाम कमाना चाहती हैं। वो इस महल में कुछ काम करना चाहती हैं, जो ईशान को पसंद नहीं आता है। दोनों के बीच मतभेद होते हैं, लेकिन इस सीरीज में रोमांस भी कूट-कूटकर भरा हुआ है। द रॉयल्स' के निर्देशन की कमान प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना ने संभाली है। सीरीज का प्रीमियर 9 मई, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अक्षय कुमार की फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई में गिरावट जारी : जानें कलेक्शन

फिल्म में अक्षय ने सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी जंग लड़ते हैं।

Last Modified:
Wednesday, 23 April, 2025
akshaykumar

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' को भले ही समीक्षकों की सराहना मिली हो लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ ख़ास कमाल नहीं दिखा पा रही है। फिल्म ने सिर्फ रविवार को ही अच्छी कमाई की। सनी देओल की फिल्म 'जाट' से अक्षय कुमार को कड़ी टक्कर मिलती हुई नज़र आ रही है।

मंगलवार को 'केसरी चैप्टर 2' ने सिर्फ 4.75 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म को रिलीज़ हुए पांच दिन हो गए लेकिन फिल्म का कुल कारोबार सिर्फ 38 करोड़ ही हुआ है। ऐसे में यह कलेक्शन निर्माताओं के लिए चिंता का विषय हो सकता है क्योंकि फिल्म अच्छे बजट के साथ बनाई गई है।

फिल्म के लिए आगे अच्छा प्रदर्शन करना इसलिए भी मुश्किल लग रहा है क्योंकि इसी शुक्रवार अभिनेता इमरान हाशमी की फिल्म 'ग्राउंड जीरो' रिलीज़ हो रही है। आपको बता दें, फिल्म में अक्षय ने सी शंकरण नायर का किरदार निभाया है जो जलियांवाला बाग हत्याकांड में मारे गए लोगों को न्याय दिलाने के लिए कानूनी जंग लड़ते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

साउथ सुपरस्टार महेश बाबू को ईडी का समन : जानें पूरा मामला

इस राशि में से 3.4 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किए गए थे, जबकि बाकी के 2.5 करोड़ रुपये कथित तौर पर कैश दिए थे जो अब जांच के दायरे में आ गए हैं।

Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
maheshbaabu

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने रियल एस्टेट फर्मों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में तेलुगु सुपरस्टार महेश बाबू को नोटिस जारी किया है। दरअसल, महेश बाबू को डेवलपर्स से जुड़े प्रोजेक्ट्स का कथित रूप से एंड्रोस करने और कथित तौर पर 5.9 करोड़ रुपये की फीस लेने के लिए नोटिस जारी किया गया है।

इस राशि में से 3.4 करोड़ रुपये चेक के माध्यम से भुगतान किए गए थे, जबकि बाकी के 2.5 करोड़ रुपये कथित तौर पर कैश दिए गए थे जो अब जांच के दायरे में आ गए हैं। महेश बाबू को 27 अप्रैल 2025 को हैदराबाद स्थित ईडी कार्यालय में पेश होने को कहा गया है। समन का संबंध साई सूर्या डेवलपर्स और सुराना ग्रुप नामक दो रियल एस्टेट कंपनियों से है।

हालांकि, अभी तक अभिनेता की ओर से इस मामले पर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। महेश बाबू फिलहाल निर्देशक एसएस राजामौली के साथ अपनी अगली फिल्म पर काम करने में बिजी हैं। इस फिल्म में वे ग्लोबल आइकन प्रियंका चोपड़ा संग नजर आएंगें।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

पीएम नरेंद्र मोदी से मिले रणदीप हुड्डा : इन योजनाओं पर हुई बात

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, समझ और विचार हमेशा इंस्पाइरिंग होता है।

Last Modified:
Tuesday, 22 April, 2025
modiji

बॉलीवुड के प्रसिद्द अभिनेता रणदीप हुड्डा ने पीएम मोदी से मुलाक़ात की है। इस दौरान उनकी मां आशा हुड्डा और बहन डॉ. अंजलि हुड्डा भी मौजूद थीं। एक्टर ने इसे शानदार मुलाकात बताया। रणदीप ने अपने एक्स हैंडल पर इस मुलाक़ात की तस्वीरें भी साझा की। उन्होंने लिखा, भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी से मिलना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है।

देश के भविष्य के बारे में उनका नजरिया, समझ और विचार हमेशा इंस्पाइरिंग होता है। उनका पीठ थपथपाना, हमें हमारी फील्ड में अच्छा काम करते रहने और देश के विकास में योगदान देने के लिए प्रेरित करता है। उन्होंने पोस्ट में आगे बताया कि इस मुलाकात में पीएम मोदी के साथ किन-किन बातों पर चर्चा की।

रणदीप हुड्डा ने आगे लिखा, हमने भारतीय सिनेमा के ग्लोबल स्टेज पर बढ़ते रसूख, ऑथेंटिक कहानी कहने की ताकत और सरकार के नए ओटीटी प्लेटफॉर्म-वेव्स के बारे में बात की, जो वर्ल्ड प्लेटफॉर्म पर भारतीयों की आवाज को ताकत देता है। रणदीप हुड्डा ने पीएम नरेंद्र मोदी के ओबेसिटी कैंपेन का भी जिक्र किया। उन्होंने बताया कि हमने ओबेसिटी कैंपेन और सेहत से जुड़ी उनकी योजनाओं पर बात की।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

दिल्ली की CM ने किया अक्षय कुमार की फिल्म केसरी-2 का पहला रिव्यू

हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए। अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं। हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं।

Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
akshykumar

अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे की फिल्म 'केसरी: चैप्टर 2' का दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। यह फिल्म 18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म की रिलीज से पहले आज यानी 15 अप्रैल को नई दिल्ली में 'केसरी 2' की खास स्क्रीनिंग हुई, जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शिरकत की।

रेखा गुप्ता ने कहा कि फिल्म देखकर उनके रोंगटे खड़े हो गए थे। उन्होंने कहा यह बहुत शानदार फिल्म है। उन्होंने कहा, हमारे देश की आजादी के लिए बहुत से लोगों ने अपनी जान कुर्बान कर दी और वे इतिहास में खो गए। अब जब हम एक स्वतंत्र देश में रह रहे हैं तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपनी मातृभूमि के लिए जिएं।

आपको बता दें, करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' जलियांवाला बाग हत्याकांड से जुड़े एक मुकदमे की कहानी है। तब जनरल डायर के जुल्म से गई बड़ी संख्या में लोगों को खोने वाले परिवार वालों की ओर से केस लड़ने वाले और सच सामने लाने की कोशिश एक भारतीय वकील ने की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सनी देओल की फिल्म 'जाट' का अच्छा प्रदर्शन जारी : 50 करोड़ का आकंड़ा पार किया

बात करें फिल्म की अभी तक की कमाई की तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कोई बहुत बड़ी कास्ट नहीं होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है।

Last Modified:
Wednesday, 16 April, 2025
jaatmovie

सनी देओल की दूसरी पारी बॉक्स ऑफिस पर काफी दमदार तरीके से शुरू हुई है। 2023 में उनकी फिल्म 'गदर 2' जहां बॉक्स ऑफिस पर तूफान लेकर आई थी, वहीं दूसरी तरफ अब 'जाट' ने भी बॉक्स ऑफिस पर ऐसी रफ्तार पकड़ी है, जो आसानी से कम नहीं होगी।

बात करें फिल्म की अभी तक की कमाई की तो तकरीबन 100 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म में कोई बहुत बड़ी कास्ट नहीं होने के बावजूद यह सिनेमाघरों में कमाल कर रही है। 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'जाट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर धीमी थी लेकिन इंडिया में 50 करोड़ के आसपास पहुंच चुकी जाट वर्ल्डवाइड अब 100 करोड़ की तरफ कदम बढ़ा चुकी है।

13 करोड़ से दुनियाभर में ओपनिंग लेने वाली सनी देओल की एक्शन ड्रामा फिल्म ने महज छह दिनों में विदेशों में 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। इस फिल्म को 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए अब महज 37 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड और कमाने है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए