हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ पर दिखाए जाने वाले कई टीवी शो के नए एपिसोड एक बार फिर प्रसारित होने जा रहे हैं
हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ पर दिखाए जाने वाले कई टीवी शो के नए एपिसोड एक बार फिर प्रसारित होने जा रहे हैं। पिछले हफ्ते से ‘खतरों के खिलाड़ी’ के नए एपिसोड शुरू करने के बाद चैनल अब ‘शक्ति अस्तित्व के एहसास की’ और ‘बैरिस्टर बाबू’ के नए एपिसोड को प्रसारित करने के लिए तैयार है। ये नए एपिसोड सोमवार यानी आज रात 8 बजे और रात 8.30 बजे से शुरू होगा।
बता दें कि इसके बाद, ‘छोटी सरदारनी’, ‘शुभारम्भ’, ‘नाटी पिंकी की लंबी लव स्टोरी’, ‘पवित्र भाग्य’ का नया एपिसोड 13 जुलाई से क्रमशः शाम 7.30 बजे, रात 9 बजे, 9.30 बजे और 10:00 बजे के स्लॉट में प्रसारित होगा।
इन सभी शो के नए एपिसोड को दोबारा शुरू करने के बाद कलर्स एक नया रोमांटिक थ्रिलर शो ‘इश्क में मरजावां’ भी लॉन्च करेगा, जोकि 13 जुलाई से शाम 7 बजे स्लॉट में ऑनएयर किया जाएगा।
‘वॉयकॉम18’ में हिंदी मास एंटरटेनमेंट और किड्स टीवी नेटवर्क (Hindi Mass Entertainment and Kids TV network, Viacom18) की हेड नीना एलाविया जयपुरिया ने कहा, ‘लॉकडाउन के दौरान लोगों में टीवी देखने की आदत बदली है। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है और हमें खुशी है कि एक संक्षिप्त अंतराल के बाद हम दर्शकों के बीच उनके पसंदीदा शो के फ्रेश कंटेंट के साथ वापसी कर रहे हैं। जब एक तरफ हमारा फोकस अपने दर्शकों का मनोरंजन करने पर हैं, तो वहीं दूसरी तरफ हम यह भी सुनिश्चित कर रहे हैं कि सुरक्षा मानदंडों का पालन सख्ती से किया जाए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा।
मीडिया और एंटरटेनमेंट कंपनी ‘IN10 Media Network’ ने हिंदी जनरल एंटरटेनमेंट चैनल ‘इशारा’ (ISHARA) लॉन्च करने की घोषणा की है। सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क्स पर यह चैनल एक मार्च से उपलब्ध होगा। इस लॉन्चिंग के बारे में ‘IN10 Media Network’ के मैनेजिंग डायरेक्टर आदित्य पिट्टी का कहना है, ‘हम विभिन्न जॉनर्स और प्लेटफॉर्म्स पर बेहतरीन कंटेंट उपलब्ध कराने के क्रम में ‘इशारा’ चैनल को शामिल करने के लिए बहुत खुश हैं। जनरल एंटरटेनमेंट जॉनर काफी बड़ा जॉनर है और हम भी इसमें अपनी हिस्सेदारी शामिल करना चाहते हैं।’
‘इशारा’ के पास तमाम प्रॉडक्शन हाउसेज जैसे- Hats Off Productions, Peninsula Pictures, Juggernaut Productions, Keylight Productions आदि के शो हैं। विकास के विभिन्न चरणों में हिंदी भाषी बाजार में व्यापक कवरेज के साथ ‘इशारा’ सभी प्रमुख डीटीएच और केबल नेटवर्क पर उपलब्ध होगा। चैनल की लॉन्चिंग पर पांच ऑरिजिनल शो का डेब्यू किया जाएगा। इनमें Paapnaashini Ganga, Faraar Kab Tak, Agni-Vayu, Humkadam और Janani शामिल हैं।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।अदालत ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है।
विवादों में घिरी सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) के मामले में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) को थोड़ी राहत दी है। दरअसल, गुरुवार को अपने आदेश में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस मामले में अंतिम आदेश नहीं आ जाता, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की ओरिजनल कंटेंट हेड (इंडिया) अपर्णा पुरोहित के खिलाफ कोई उत्पीड़नात्मक कार्रवाई (coercive action) नहीं की जाएगी।
इसके साथ ही जस्टिस सिद्धार्थ की खंडपीठ ने अपर्णा पुरोहित की अग्रिम जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया है। पुरोहित की ओर से दलील देते हुए उनके वकील ने कहा कि वेब श्रृंखला केवल काल्पनिक है और उनकी मुवक्किल का किसी भी समुदाय की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है। ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है। आरोप हैं कि इस वेब सीरीज में कुछ ऐसे सीन दिखाए गए हैं, जिससे दर्शकों की भावना को ठेस पहुंची है। इस मामले में उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में अपर्णा पुरोहित समेत अन्य के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। अपर्णा पुरोहित की तरफ से अग्रिम जमानत को लेकर हाई कोर्ट में अर्जी दाखिल की गई थी। सूचना प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप और विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर के बाद इस प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज में से दो विवादास्पद दृश्यों को काटना पड़ा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।कपिल शर्मा शो के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर है। दरअसल, यह शो बंद हो रहा है...
कपिल शर्मा का कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ को देश के ही नहीं बल्कि दुनियाभर के दर्शक इसे काफी पसंद करते हैं। लॉकडाउन के बाद से ये शो फिर से शुरू हुआ और लगातार फैन्स का मनोरंजन कर रहा है। लेकिन इस बीच कपिल शर्मा शो के फैन्स के लिए एक शॉकिंग खबर है। दरअसल, यह शो बंद हो रहा है, लेकिन घबराए नहीं, क्योंकि आपको बता दें कि ये शो हमेशा के लिए नहीं, बल्कि कुछ दिनों के लिए ही ऑफएयर होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ‘द कपिल शर्मा शो’ का ये सीजन अब ऑफ एयर होने जा रहा है। शो को लेकर जल्द ही ऑफिशियल अनाउंसमेंट भी की जा सकती है। इस सीजन के खत्म होने के बाद इसका दूसरा सीजन भी लाया जाएगा, लेकिन तब तक फैन्स को इस शो के फ्रेश एपिसोड्स के लिए इंतजार करना पड़ेगा।
लॉकडाउन के बाद से कपिल शर्मा शो बिना ऑडियंस के ही हो रहा है, लेकिन फिर भी शो की पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है और शो को लोगों का बहुत सपोर्ट भी मिलता रहा है।
रिपोर्ट्स की मानें तो, कुछ दिनों के बाद कपिल फिर इस शो में वापसी करेंगे और वह भी नए रंग रूप के साथ। ऐसे में फैंस को निराश होने की जरूरत नहीं क्योंकि कपिल शर्मा जल्द ही फिर लोगों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे।
कुछ दिनों पहले कपिल ने खुद ये अनाउंसमेंट की थी कि वो नेटफ्लिक्स पर नजर आने वाले हैं। हालांकि वो नए शो में नजर आएंगे या फिर नई फिल्म करने वाले हैं इसकी उन्होंने अभी तक कोई जानकारी नहीं दी है। लिहाजा मुमकिन हो सकता है कि ये ब्रेक इसी फैसले के तहत लिया गया हो।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
सुप्रीम कोर्ट ने वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ (Mirzapur) के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘एमेजॉन प्राइम वीडियो’ (Amazon Prime) और इस वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सुप्रीम कोर्ट ने प्रतिवादियों से अपना जवाब दाखिल करने को कहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अपनी अर्जी में याचिकाकर्ता एस.के.कुमार ने कहा है कि वेब सीरीज में मिर्जापुर शहर को आतंकी और अवैध गतिविधियों में लिप्त शहर दिखाया गया है जो जनपद की छवि को खराब करता है।
यह भी पढ़ें: विवादों में घिरी वेब सीरीज ‘तांडव’, MIB ने एमेजॉन से मांगा स्पष्टीकरण
बता दें कि इससे पहले मिर्जापुर निवासी अरविंद चतुर्वेदी की शिकायत पर इस वेब सीरीज के प्रड्यूसर्स रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर और भौमिक गोंडलिया के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने और उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले की छवि खराब करने के आरोप में एफआईआर दर्ज की गई थी।
गौरतलब है कि इन दिनों एमेजॉन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) को लेकर भी काफी विवाद चल रहा है। सूचना प्रसारण मंत्रालय के हस्तक्षेप और विभिन्न राज्यों में कई एफआईआर के बाद इस प्लेटफॉर्म को वेब सीरीज में से दो विवादास्पद दृश्यों को काटना पड़ा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है।
सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की हालिया वेब सीरीज ‘तांडव’ (Tandav) विवादों में घिर गई है। दरअसल राजनीति विषय पर केंद्रित इस ड्रामा सीरीज पर हिन्दू देवी देवताओं को अपमानित करने का आरोप लगा है। तमाम शिकायतों के बाद अब सूचना प्रसारण मंत्रालय (Information and Broadcasting Ministry) सख्त नजर आ रहा है। मंत्रालय ने भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम वीडियो (Amazon Prime) के अधिकारियों से सफाई मांगी है।
बता दें कि इस वेब सीरीज को एमेजॉन प्राइम वीडियो ने जारी किया है, इसलिए संबंधित प्लेटफॉर्म से जवाब तलब किया गया है। वेब सीरीज को लेकर आने वाली शिकायतों पर मंत्रालय बेहद गंभीर है।
सैफ अली खान की वेब सीरीज ‘तांडव’ पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने के आरोप में अलग-अलग पुलिस स्टेशन में भी शिकायतें दर्ज हुई हैं। इन शिकायतों के मुताबिक, अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस वेब सीरीज में भगवान शिव और भगवान राम का अपमान किया गया है। साथ ही यह भी आरोप लगा है कि इस वेब सीरीज में देश को बांटने वाले लोगों का गुणगान किया गया है। इसी के चलते सोशल मीडिया पर वेब सीरीज के खिलाफ गुस्सा देखने को मिला है और बैन करने की मांग काफी जोरों से हो रही है। ट्विटर पर #BoycottTandav को ट्रेंड कराया जा रहा है।
वेब सीरीज के कंटेंट को लेकर आ रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने रविवार को एमेजॉन प्राइम वीडियो से स्पष्टीकरण मांगा है। कहा जा रहा है कि संतोषजनक जवाब न मिलने पर एमेजॉन प्राइम और वेब सीरीज के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो सकती है।
भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज कोटक ने रविवार को कहा कि उन्होंने सूचना-प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को पत्र लिखकर एमेजॉन प्राइम वीडियो की सीरीज ‘तांडव’ पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है, ताकि हिंदू देवी-देवताओं का मजाक ना उड़ाया जा सके। कोटक के पत्र और देश के अलग-अलग हिस्सों में सीरीज को लेकर दर्ज हुई शिकायतों के बाद मंत्रालय ने इस पर संज्ञान लिया।
इसके अलावा रविवार को बीजेपी नेता राम कदम ने भी सीरीज को लेकर मुंबई के घाटकोपर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। वहीं, यह सीरीज हिंदू महासभा के निशाने पर भी है। ऑल इंडिया हिंदू महासभा के अध्यक्ष स्वामी चक्रपाणि महाराज ने इस फिल्म के एक सीन को लेकर कड़ी आपत्ति जताई है। इतना ही नहीं, वह इस सीरीज को लेकर इतने नाराज हैं कि उन्होंने यह तक कह डाला कि जो लोग हिंदी सनातन धर्म के खिलाफ फिल्म और वेब सीरीज बनाते हैं, उन्हें फांसी पर चढ़ा देना चाहिए।
बता दें कि सैफ अली खान (Saif Ali Khan), डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia), सुनील ग्रोवर (Sunil Grover), तिग्मांशु धूलिया, डिनो मोरिया, कुमुद मिश्रा, मोहम्मद जीशान अय्यूब (Zeeshan Ayyub), गौहर खान और कृतिका कामरा अभिनीत 'तांडव' (Tandav) का शुक्रवार को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर प्रीमियर हुआ।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्टह ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था ‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ (Bigg Boss) का लोगों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। ‘बार्क’ (BARC) की ओर से जारी नवीनतम डाटा के अनुसार, अपनी लॉन्चिंग के दिन और पहले हफ्ते में न सिर्फ हिंदी भाषी मार्केट, बल्कि तमिल और तेलुगू मार्केट में भी इस शो की व्युअरशिप सबसे ज्यादा रही।
‘बार्क इंडिया’ की ओर से जारी डाटा के अनुसार ‘कलर्स टीवी’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन14’ (हिंदी) ने अपनी लॉन्चिंग वाले दिन 1.4 बिलियन व्युइंग मिनट (viewing minutes) दर्ज किए। वहीं, तमिल में ‘स्टार विजय’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस सीजन 4’ ने 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। इसके अलावा ‘स्टार मां’ पर प्रसारित होने वाले ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने भी 2.0 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
यदि शुरुआती सप्ताह की बात करें तो ‘बार्क इंडिया’ डाटा के अनुसार औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (हिंदी) ने 3.9 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए। वहीं, इस हफ्ते में औसत रूप से प्रति एपिसोड ‘बिग बॉस’ (तमिल) ने 1.7 बिलियन व्युइंग मिनट और ‘बिग बॉस’ (तेलुगू) ने 1.3 बिलियन व्युइंग मिनट दर्ज किए।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के स्वामित्व वाला चैनल ‘जी कैफे’ (Zee Café) लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते भी शानदार फिल्में लेकर आ रहा है।
‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के स्वामित्व वाला चैनल ‘जी कैफे’ (Zee Café) लोगों के मनोरंजन का ध्यान रखते हुए इस हफ्ते भी शानदार फिल्में लेकर आ रहा है। Zee Café Film Club का हिस्सा बनकर अब दर्शक बोरियत भरी दोपहरी से छुटकारा पा सकते हैं और दोपहर 12 बजे व अपराह्न तीन बजे से सप्ताह के दिनों (weekdays) में शानदार फिल्में देख सकते हैं।
इसके तहत सात सितंबर यानी सोमवार की दोपहर 12 बजे एनिमेटेड मूवी ‘Bolt’ दिखाई जाएगी। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से थ्रिलर मूवी ‘Insidious: Chapter 2’ दिखाई जाएगी। इसी स्ट्रैटेजी के तहत मंगलवार की दोपहर 12 बजे से एक्शन कॉमेडी फिल्म ‘Men In Black 3’ का प्रसारण किया जाएगा। इसके बाद अपराह्न तीन बजे से ‘Lake Placid: The Final Chapter’ देखने को मिलेगी।
नौ सितंबर को 12 बजे विन डीजल (Vin Diesel) हीरो की एक्शन मूवी ‘XXX’ और इसके बाद तीन बजे हॉरर मूवी ‘Underworld: Awakening’ प्रसारित की जाएगी। इस कड़ी में 10 सितंबर को 12 बजे हॉरर-कॉमेडी मूवी ‘Slaughterhouse Rulez’ और अपराह्न तीन बजे ‘The Karate Kid’ का प्रसारण किया जाएगा। शुक्रवार यानी 11 सितंबर को दोपहर में दर्शकों के लिए इस चैनल पर ‘The Punisher’ का प्रसारण किया जाएगा।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
‘कोरोनावायरस’ (कोविड-19) से प्रभावित हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (GECs) ने त्योहारी सीजन को देखते हुए नॉन फिक्शन शोज जैसे- ‘बिग बॉस’(Bigg Boss), ‘इंडियन आइडियल’(Indian Idol), ‘डांस इंडिया डांस’ (Dance India Dance) और ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (Kaun Banega Crorepati) के सीजन12 के साथ अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है।
मीडिया विशेषज्ञों का कहा है कि कोविड के शुरुआती महीनों के मुकाबले टेलिविजन बिजनेस में चीजें अच्छी दिखाई दे रही हैं। एक तरफ तमाम ब्रॉडकास्टर्स ने विज्ञापनों की दरों में छूट देना बिल्कुल बंद कर दिया है, वहीं कुछ ने डिस्काउंट कम कर दिया है। फेस्टिव सीजन के दौरान तमाम नए शो शुरू होने से ब्रॉडकास्टर्स के लिए विज्ञापन राजस्व (ad revenues) बढ़ने की उम्मीद है।
इस बारे में ‘जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड’ (ZEEL) के चीफ ग्रोथ ऑफिसर (एडवर्टाइजिंग रेवेन्यू) आशीष सहगल का कहना है कि जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर बड़े नॉन फिक्शन शो के लिए कीमतें हमेशा से डेली सोप के मुकाबल ज्यादा रही हैं।
आशीष सहगल के अनुसार, ‘ऐसे शोज चैनल्स को दर्शकों की संख्या बढ़ाने में भी मदद करते हैं और एडवर्टाइजर्स भी इन व्युअर्स के लिए ज्यादा पैसा खर्च करते हैं। हम उम्मीद जता रहे हैं कि फेस्टिव सीजन के दौरान ऐसे शोज की ज्यादा डिमांड रहेगी और इससे जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स पर विज्ञापनों की संख्या बढ़ेगी और टीवी चैनल्स को ज्यादा ऐड रेवेन्यू मिलेगा।’
‘ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल’ (BARC) इंडिया के डाटा के अनुसार, पिछले साल 29 सितंबर 2019 से शुरू हुए ‘बिग बॉस’ के सीजन 13 को 213 मिलियन व्युअर्स मिले थे और इसके फिनाले को अकेले 10.5 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे। वहीं, सोनी एंटरटेनमेंट चैनल्स पर प्रसारित ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वर्ष 2019 में टॉप टेन शो (SD+ HD व्युअरशिप) में शामिल था और उसे 6351 मिलियन इंप्रेशंस मिले थे।
‘DCMN India’ की कंट्री हेड बिंदु बालाकृष्णन का कहना है कि एडवर्टाइजर्स अपने कॉमर्शियल्स के लिए ज्यादा से ज्यादा व्युअरशिप वाले शो की ओर आकर्षित होते हैं। इन बड़े बजट के शोज की व्युअरशिप भी अन्य आम शोज के मुकाबले ज्यादा होती है और ऐसे में एडवर्टाइजर्स को भी ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी पहुंच बढ़ने का अवसर दिखाई देता है और वे ज्यादा पैसा लगाते हैं।
बालाकृष्णन के अनुसार, ‘लॉकडाउन के दौरान शूटिंग और प्रॉडक्शन बंद हो गया था। अब कपिल शर्मा शो फिर ऑन एयर हुआ है। इस मुश्किल समय में इस तरह के कॉमेडी शो दर्शकों को काफी राहत देते हैं और व्युअर्स की संख्या बढ़ती है। ऐसे में बड़े एडवर्टाइजर्स भी इसे अपने लिए एक अवसर के रूप में देखते हैं।’
वहीं, ‘KPMG India’ के पार्टनर और हेड (Media and Entertainment) गिरीश मेनन का कहना है कि जब भी विज्ञापन की बात आती है तो नॉन फिक्शन/रियलिट जॉनर के शो जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए काफी महत्वपूर्ण होते हैं, क्योंकि इनकी व्युअरशिप डेली सोप की तुलना में ज्यादा होती है। हालांकि, डेली सोप के मुकाबले इनकी प्रॉडक्शन कॉस्ट भी ज्यादा होती है, लेकिन इन शोज की रेटिंग को देखते हुए एडवर्टाइजर्स इन पर ज्यादा पैसा लगाने को तैयार होते हैं।
कोविड का हवाला देते हुए मेनन ने कहा, ‘विज्ञापन दरें पिछले साल की तरह ही रहेंगी। कोविड-19 के कारण एडवर्टाइजिंग इंडस्ट्री को पहली तिमाही में तमाम चुनौतियों का सामना करना पड़ा है। इंडस्ट्री के लिए दूसरी तिमाही बेहतर रही है, लेकन पिछले वित्तीय वर्ष की तुलना में यह अभी भी कम है। इन बड़े शोज और आगामी फेस्टिव सीजन को देखते हुए जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स के लिए बेहतर रिकवरी की उम्मीद है। हालांकि यह संभावना नहीं है कि इन शोज के लिए विज्ञापन की दरें पिछले साल से बढ़ेंगी, क्योंकि इसमें योगदान निभाने वाले तमाम सेक्टर्स चुनौतियों से जूझ रहे हैं। कोविड-19 ने आर्थिक मदी को और बढ़ा दिया है। इन शोज पर फ्रेश कंटेंट के मद्देनजर एडवर्टाइजिंग बढ़ने की उम्मीद है, जो इस चुनौतीपूर्ण वर्ष में टीवी इंडस्ट्री के लिए अच्छा होगा।’
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर रियलिटी टीवी शो ‘बिग बॉस’ की फिर वापसी होने वाली है।
वायकॉम18 (Viacom18) के प्रमुख हिंदी एंटरटेनमेंट चैनल ‘कलर्स’ (Colors) पर रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ की जल्द ही फिर वापसी होने वाली है। इस बार का सीजन 'बिग बॉस 2020' के नाम से जाना जाएगा। इस शो का प्रीमियर अब ऑन डिमांड सर्विस ‘वूट सेलेक्ट’ (Voot Select) पर भी किया जाएगा।
बताया जाता है कि ‘वूट सेलेक्ट’ बिग बॉस के घर से सप्ताह के दिनों में 24 घंटे की अनलिमिटेड लाइव फीड की पेशकश करेगा और टीवी से पहले 99 रुपये महीना अथवा स्पेशल शुरुआती ऑफर 499 रुपये सालाना की दर पर विज्ञापन मुक्त (ऐड-फ्री) इसकी स्ट्रीमिंग करेगा। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान एक बार फिर इस शो को होस्ट करेंगे।
इस बारे में ‘वायकॉम18’ की हेड (Hindi Mass Entertainment & Kids TV Network) नीना इलाविया जयपुरिया का कहना है, ‘बिग बॉस आज देश में एक जाना-माना शो बन गया है और हर साल इसकी फॉलोइंग और व्युअरशिप बढ़ रही है। इस शो को पिछले सीजन को जबरदस्त सफलता मिली थी। यह साल सभी लोगों के लिए मुश्किलों भरा रहा है, हमारा मानना है कि शो के प्रशंसकों और अपने व्युअर्स के लिए यह बिल्कुल सही होगा कि हम बिल्कुल नए सीजन 14 के साथ लौटें जो उन्हें एंटरटेनमेंट का बेहतर अनुभव दिलाएं।’
वहीं, ‘वायकॉम18’ (Viacom18) की चीफ कंटेंट ऑफिसर (Hindi Mass Entertainment) मनीषा शर्मा का कहना है, ‘इस शो को हर साल हमारे व्युअर्स और पार्टनर्स द्वारा काफी पसंद किया जाता रहा है। हम जानते हैं कि इस साल हमारे ऑडियंस के सामने तमाम चुनौतियां रही हैं, लेकिन बिग बॉस का नया सीजन उन्हें भरपूर मनोरंजन देगा।’
2020 ke manoranjan ka scene palatne aa raha hai #BB14, jald hi sirf #Colors par.
— COLORS (@ColorsTV) August 16, 2020
Catch #BiggBoss2020 before TV on @VootSelect.@BeingSalmanKhan pic.twitter.com/mlba8yZkx4
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।
पिछले चार हफ्तों की तुलना में हिंदी भाषी मार्केट्स में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में 11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।
देश में टेलिविजन दर्शकों की संख्या मापने वाली संस्था 'ब्रॉडकास्ट ऑडियंस रिसर्च काउंसिल' (BARC) इंडिया द्वारा 28वें हफ्ते (11 जुलाई से 17 जुलाई) के डाटा जारी कर दिए हैं। इन डाटा के अनुसार, हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GEC) पर ऑरिजनल/फ्रेश एपिसोड्स की वापसी का इस जबर्दस्त व्युअरशिप में योगदान रहा है।
फ्रेश कंटेंट की वजह से विभिन्न मार्केट्स में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GECs) की व्युअरशिप/इंप्रेशंस में बढ़ोतरी हुई है। पिछले चार हफ्तों की तुलना में 28वें हफ्ते में हिंदी भाषी मार्केट (शहरी और ग्रामीण) में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में 11 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
इन डाटा के अनुसार, हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स को हिंदी भाषी मार्केट (HSM) में 8.06 बिलियन इंप्रेशंस मिले। इससे पहले पिछले चार हफ्तों में औसत इंप्रेशंस की संख्या 7.27 बिलियन थी। इस दौरान पिछले चार हफ्तों के औसत इंप्रेशंस 3.44 बिलियन की तुलना में हिंदी भाषी मार्केट (शहरी) में यह संख्या 3.81 बिलियन दर्ज की गई, वहीं पिछले चार हफ्तों के औसत 3.83 बिलियन इंप्रेशंस की तुलना में ग्रामीण क्षेत्रों में यह संख्या 4.24 बिलियन इंप्रेशंस रही।
हालांकि, पहले हफ्ते से दसवें हफ्ते की तुलना में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में हिंदी भाषी ग्रामीण क्षेत्रों (HSM Rural) में 56 प्रतिशत की जबर्दस्त बढ़ोतरी देखने को मिली। हिंदी भाषी क्षेत्रों (शहरी और ग्रामीण) में व्युअरशिप में 37 प्रतिशत का इजाफा हुआ, जबकि हिंदी भाषी शहरी क्षेत्रों में सिर्फ 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
पहले हफ्ते से लेकर दसवें हफ्ते के बीच हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की औसत व्युअरशिप की बात करें तो हिंदी भाषी क्षेत्रों में 5.90 बिलियन इंप्रेशंस दर्ज किए गए। इनमें शहरी क्षेत्रों में 3.17 बिलियन जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में 2.73 बिलियन इंप्रेशंस दर्ज किए गए।
हिंदी के तमाम बड़े जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (Hindi GECs) जैसे- ‘स्टार प्लस’, ‘कलर्स’, ‘जी टीवी’, ‘सब टीवी’ और ‘सोनी टीवी’ आदि ने 13 जुलाई से फ्रेश कंटेंट प्रसारित करना शुरू कर दिया है। ऐसे में हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स की व्युअरशिप में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली है।
28वें हफ्ते के डाटा के अनुसार, ‘फ्री टू एयर’ (FTA) चैनल ‘स्टार उत्सव’ (Star Utsav) हिंदी के जनरल एंटरटेनमेंट चैनल्स (शहरी और ग्रामीण दोनों) ‘Hindi GEC (U+R)’ की लिस्ट में सबसे आगे रहा है, वहीं हिंदी भाषी शहरी मार्केट (HSM Urban market) में ‘स्टार प्लस’ (Star Plus) नंबर वन की कुर्सी पर रहा है।
समाचार4मीडिया की नवीनतम खबरें अब आपको हमारे नए वॉट्सऐप नंबर (9958894163) से मिलेंगी। हमारी इस सेवा को सुचारु रूप से जारी रखने के लिए इस नंबर को आप अपनी कॉन्टैक्ट लिस्ट में सेव करें।