वह ‘एबीपी नेटवर्क’ के डिजिटल प्लेटफार्म ‘Uncut’ (अनकट) में एडिटर के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे। उन्होंने यहां पिछले साल अक्टूबर में ही जॉइन किया था।
अनंत नाथ झा को डिजिटल कंटेंट को संभालने का काफी अनुभव है और उन्हें वीडियो व रेडियो कंटेंट की काफी गहरी समझ है।
इससे पहले एबीपी अनकट (ABP Uncut) में बतौर एडिटर अपनी भूमिका निभा रही थीं मीनाक्षी शर्मा