‘सूचना-प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) ने 477 मल्टीसिस्टम ऑपरेटर्स (MSOs) का रजिस्ट्रेशन कैंसल कर दिया है। इस बारे में मंत्रालय की ओर से आदेश जारी किया गया है।
बता दें कि रजिस्टर्ड MSOs की कुल संख्या 12 अप्रैल, 2023 को 1,747 थी, जिसकी तुलना में 31 अप्रैल, 2023 तक 1,736 रह गई है।
सूचना-प्रसारण मंत्रालय ने मल्टी सिस्टम ऑपरेटर्स को मार्च के महीने में छह, अप्रैल में दो, मई में छह और जून (24 जून तक) में चार रजिस्ट्रेशन जारी किए।