एक वेब-सीरीज़ ने IC 814 की हाइजैकिंग जैसी बड़ी आतंकी घटना में पाकिस्तान को क्लीन चिट दे दी और सोशल मीडिया में आउटरेज के बाद सब शांत हो गया।
कंधार हाईजैक पर बनी वेबसीरीज पर विवाद के बाद डिसक्लैमर लगा दिया गया है लेकिन ISI की भूमिका को जिस तरह से कमतर दिखाया गया है वो गल्प नहीं झूठ का पुलिंदा है।