ये सभी नियुक्तियां पिछले दो माह के भीतर हुई हैं। बता दें कि 'बीबीसी' के चार सीनियर एंप्लॉयीज ने इसी साल अप्रैल में नई और इंडिपेंडेंट कंपनी 'कलेक्टिव न्यूजरूम' (Collective Newsroom) लॉन्च की है।
बता दें कि 'कलेक्टिव न्यूजरूम' पूरी तरह से भारत बेस्ड कंपनी है, जो बीबीसी की डिजिटल सेवाओं के लिए अंग्रेजी, हिंदी, गुजराती, मराठी, पंजाबी, तमिल और तेलुगु में कंटेंट तैयार कर रही है।
रूपा झा इसमें सीईओ, मुकेश शर्मा डिप्टी सीईओ, संजॉय मजूमदार मैनेजिंग एडिटर और सारा हसन सीओओ के तौर पर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगी।
ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कंपनी यानी कि 'बीबीसी' (BBC) की भारतीय शाखा ने भारत में अपना न्यूजरूम प्रकाशन लाइसेंस 'कलेक्टिव न्यूजरूम' (Collective Newsroom) को सौंप दिया है