अखिलेश शर्मा ने बताई आज की फर्जी खबरें जिन पर कतई यकीन न करें

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के सायबर अटैक में भारत की 70 प्रतिशत बिजली ग्रिड खराब हो गई। यह बिल्कुल गलत है। यह सारे फैक्ट चेक पीआईबी ने किए हैं।

Last Modified:
Saturday, 10 May, 2025
fakenews


भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर जारी तनाव को लेकर सोशल मीडिया पर खूब फर्जी न्यूज़ चलाई जा रही है। वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने आज सोशल मीडिया से एक पोस्ट कर आज की कुछ फ़र्ज़ी खबरें बताई है जिन पर यकीन नहीं करना है। उन्होंने बताया, एक पुरानी वीडियो शेयर कर दावा किया जा रहा है कि जैसे ही भारत-पाकिस्तान युद्ध तेज हो रहा है, भारतीय सैनिक रोते हुए अपनी चौकियां छोड़ कर जा रहे हैं।

यह फर्जी और बेबुनियाद है। अल जजीरा ने दावा किया है कि श्रीनगर एयरपोर्ट के नजदीक दस धमाके हुए। यह भी फर्जी है। जयपुर एयरपोर्ट के पास धमाके का दावा किया जा रहा है। यह गलत है। सोशल मीडिया पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि एक भारतीय चौकी को नष्ट कर दिया गया। यह फर्जी दावा है।

दिल्ली-मुंबई एयरलाइन रुट को अस्थायी तौर पर बंद कर दिया गया है। यह गलत है। रूट पूरी तरह से चालू है। सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में दावा किया जा रहा है कि भारत ने ननकाना साहिब गुरुद्वारे पर ड्रोन हमला किया है। यह पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद है।

सोशल मीडिया पर दावा किया गया कि पाकिस्तान के सायबर अटैक में भारत की 70 प्रतिशत बिजली ग्रिड खराब हो गई। यह बिल्कुल गलत है। यह दावा किया जा रहा है कि पाकिस्तान ने एस-400 को नष्ट कर दिया। यह बिल्कुल गलत है। यह सारे फैक्ट चेक पीआईबी ने किए हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

ऋचा अनिरुद्ध ने मांगा केंद्रीय उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू का इस्तीफा

इसमें विमान यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल है। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और करीब 10 मजदूर मलबा हटाने के कार्य में लगे हैं।

Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
richaanirudh

अहमदाबाद विमान हादसे के बारे में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू किंजरापु ने कहा , पिछले दो दिन बहुत मुश्किल भरे रहे हैं। अहमदाबाद एयरपोर्ट के पास हुई दुर्घटना ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है।

इस बीच वरिष्ठ पत्रकार ऋचा अनिरुद्ध ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और उड्डयन मंत्री से तीखा सवाल पूछा। उन्होंने लिखा, कृपया देश को बताएं कि ऐसा कैसे होने दिया गया। एक-एक नाम बताएं कि इसके लिए कौन जिम्मेदार था। किसकी लापरवाही थी और किसके भ्रष्टाचार के कारण ऐसा हुआ और रील्स बनाने के बजाय इस्तीफा दें।

आपको बता दें, हादसे मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 274 हो गई है। इसमें विमान यात्रियों के अलावा स्थानीय लोग भी शामिल है। अभी भी घटनास्थल पर मलबा हटाने का काम तेजी से चल रहा है और करीब 10 मजदूर मलबा हटाने के कार्य में लगे हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मृत पायलट पर उंगली उठाना बेहद शर्मनाक : बरखा दत्त

ऐसे पायलट पर उंगली उठाना बहुत आसान है जो अपनी रक्षा के लिए जीवित नहीं है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि विमान को बचाने के लिए उसके पास 30 सेकंड से भी कम समय था।

Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
barkhadutt

अहमदाबाद में एयर इंडिया के विमान क्रैश में 60 साल के पायलट कैप्टन सुमित सभरवाल की भी जान चली गई। कप्तान सुमीत सभरवाल के पास 8,200 घंटे और फर्स्ट ऑफिसर क्लाइव कुंदर के पास 1,100 घंटे का उड़ान अनुभव था। इतने अनुभवी पायलटों द्वारा मेडे कॉल (MAYDAY) जारी करने के बावजूद विमान को बचाने में असफलता को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार बरखा दत्त ने कहा कि मृत पायलट पर उंगली उठाना बेहद शर्मनाक है। उन्होंने एक्स पर लिखा, ऐसे पायलट पर उंगली उठाना बहुत आसान है जो अपनी रक्षा के लिए जीवित नहीं है। इससे कोई फ़र्क नहीं पड़ता कि विमान को बचाने के लिए उसके पास 30 सेकंड से भी कम समय था।

कुछ टीवी चैनलों ने जिस तत्परता से यह किया है, वह शर्मनाक और दुखद है। ये असल जिंदगी है, टिक टॉक नहीं है। आपको बता दें, बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर में GE GEnx इंजन उपयोग होते हैं, जिन्हें विश्वसनीय माना जाता है। तमाम रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि इन इंजनों का एक साथ फेल होना 10 लाख में 1 बार की घटना है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

आज रात 10 बजे 'आप की अदालत' में आएंगे बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान

आमिर ने बताया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म दंगल से भारत का राष्ट्रीय ध्वज और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था। फिर क्या हुआ ये आमिर खान ने डिटेल में बताया।

Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
aamirkhan

देश के चर्चित और लोकप्रिय टीवी शो 'आप की अदालत' में आज बॉलीवुड स्टार आमिर खान , रजत शर्मा के मेहमान होंगे। 'आप की अदालत' में रजत शर्मा ने आमिर खान से कई तीखे सवाल किए। रजत शर्मा ने पूछा कि पहलगाम में इतना बड़ा हमला हुआ लेकिन आप कुछ नहीं बोले?

क्या आमिर खान को देश से प्यार नहीं? क्या आमिर खान ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर खामोश रहे? इन सभी सवालों का उन्होंने बेबाक जवाब दिया। आमिर खान के साथ 'आप की अदालत' के नए एपिसोड का प्रसारण आज रात 10 बजे इंडिया टीवी पर होगा। आमिर खान ने एक और बड़ा खुलासा किया।

आमिर ने बताया कि पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड ने उनकी फिल्म दंगल से भारत का राष्ट्रीय ध्वज और भारत का राष्ट्रगान हटाने को कहा था। फिर क्या हुआ ये आमिर खान ने डिटेल में बताया। पूरा किस्सा आप आज रात 10 बजे आप की अदालत के नए एपिसोड में सुन सकेंगे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

इस मसले पर बोले दीपक चौरसिया : कुछ लोग बर्बादी का जश्न मना रहे हैं

ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजराइली पीएम को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है।

Last Modified:
Saturday, 14 June, 2025
iran

ईरान द्वारा इजराइल पर किये गए हमले के बाद मध्य पूर्व में तनाव का माहौल है। यमन और लेबनान में इस हमले का जश्न मनाया गया। लोगों ने इस हमले को वर्ल्ड कप के फाइनल की तरह मनाया। इस मसले पर वरिष्ठ पत्रकार दीपक चौरसिया ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट की और अपनी राय व्यक्त की।

उन्होंने लिखा, ईरान का इजराइल पर हमला और गाजा में मनाया गया जश्न, यह बताता है कि कुछ लोग बर्बादी का जश्न मना रहे हैं। जब इजरायल फिर से जवाबी कार्रवाई करेगा, तब वही लोग 'मासूमों पर हमला' की रट लगाएंगे। भारत में भी कुछ ने 'अल्लाहु अकबर' के नारे लगाते हुए अपने दर्द का दिखावा किया। पर क्या ये लोग सोचते हैं कि यह जश्न उनका भविष्य बचा पाएगा?

कल जो जिहादी हंस रहे थे, आज उनके लिए रोने का दिन है। सच यह है कि बकरे की अम्मा कब तक खैर मनाएगी? आगे क्या होगा, इसका वक्त बताएगा। आपको बता दें, ईरान ने दावा किया है कि मिसाइल इजराइली रक्षा मंत्रालय पर भी गिरी। हालांकि अभी तक इजराइल ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू को सुरक्षित ठिकाने पर शिफ्ट कर दिया गया है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डोनाल्ड ट्रम्प के खोखले दावों से हमें क्या मिला: राजदीप सरदेसाई

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।

Last Modified:
Friday, 13 June, 2025
rajdeepsardesai

इजराइल ने ईरान पर हमला कर दिया है। इजराइली रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि उनके फाइटर जेट्स ने दुश्मन देश पर शुक्रवार सुबह हमला किया है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा कि आखिर डोनाल्ड ट्रम्प के खोखले दावों से हमें क्या मिला?

उन्होंने लिखा, डोनाल्ड ट्रम्प यह दावा करके सत्ता में आए थे कि वह पहले दिन से दुनिया को और अधिक 'शांतिपूर्ण' स्थान बनाएंगे। हमें क्या मिला है? रूसी और यूक्रेनियन एक दूसरे पर और भी अधिक क्रूरता से बमबारी कर रहे हैं। इज़राइल गाजा पर बमबारी कर रहा है और अब ईरान, भारत और पाकिस्तान युद्ध में हैं। चीन अभी भी ताइवान पर नजर रख रहा है।

कहानी का सार यह है कि उन राजनीतिक ताकतवरों से सावधान रहें जिनके लिए ऊंची आवाज में बयानबाजी करना आसान है लेकिन जिनसे वास्तव में कोई नहीं डरता। सच्ची ताकत अक्सर शांत आंतरिक साहस में निहित होती है, खोखले दिखावे में नहीं। आपको बता दें, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, इजराइली सेना ने तेहरान के आसपास कम से कम 6 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाया है। इन 6 में से 4 जगहों पर परमाणु ठिकाने भी मौजूद हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

कट्टरपंथी इस्लामी आतंक एक वैश्विक चुनौती : गौरव सावंत

अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, खान को पिछले साल अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया था और उसे इस हफ्ते न्यूयॉर्क लाया गया।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
gauravsavant

पाकिस्तान के एक नागरिक को ब्रुकलिन के यहूदी सेंटर पर गोलाबारी की साजिश रचने के आरोप में कनाडा से अमेरिका डिपोर्ट किया गया है। मोहम्मद शाहजेब खान नाम के इस पाकिस्तानी की प्लानिंग 7 और 11 अक्टूबर को हमास स्टाइल में हमला करने की थी। इसके साथ ही वह कनाडा में शरणार्थी का दर्जा भी चाहता था।

इस मामले पर वरिष्ठ रक्षा पत्रकार गौरव सावंत ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर एक पोस्ट कर लिखा, वर्तमान में पाकिस्तान राज्य प्रायोजित कट्टरपंथी इस्लामी आतंक एक वैश्विक चुनौती है। पाकिस्तान के शाहजेब खान को हाल ही में एफबीआई को सौंप दिया गया है। न्यूयॉर्क में यहूदियों को मारने की साजिश रचने के आरोप में कनाडा से प्रत्यर्पित किया गया। ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के एबटाबाद में पाक मिलिट्री अकादमी के पास रह रहा था। यह एक लंबी सूची है।

आपको बता दें,अमेरिका के जस्टिस डिपार्टमेंट के मुताबिक, खान को पिछले साल अमेरिका-कनाडा बॉर्डर के पास से गिरफ्तार किया गया था और उसे इस हफ्ते न्यूयॉर्क लाया गया। खान ने यहूदी सेंटर पर AR-स्टाइल राइफल और चाकुओं से हमला करने की प्लानिंग की थी।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

विपक्ष के लिए पीएम मोदी को समझना नामुमकिन : समीर चौगांवकर

11 साल बाद भी ब्रांड मोदी उस तरह वोटरों की थकान या ऊब का शिकार नहीं हो सका, जैसे सियासी शख्सियते अक्सर हो जाती है। विपक्ष के लिए पीएम मोदी को समझना नामुमकिन हैं।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
modi11year

देश के प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी को 11 साल पूरे हो गए हैं। बीजेपी के लिए ये एक बड़ी उपलब्धि है। वरिष्ठ पत्रकार समीर चौगांवकर ने भी अपने विचार एक्स पर साझा किये। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, पीएम मोदी ने प्रधानमंत्री के रूप में 11 साल पूरे कर लिए है। मोदी ने अपने पहले कार्यकाल (2014-2019) में पूर्व सरकार के खोदे गए गड्डों को भरा।

दूसरे कार्यकाल (2019-2024) में नए भारत की नींव रखी और अब तीसरे कार्यकाल (2024-2029) में विकसित भारत और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य रखा है। 11 साल में मोदी सरकार 25 करोड़ लोगों को गरीबी से बाहर निकाल चुकी है। मोदी ने कहा था, गरीबों का कल्याण, राष्ट्र का कल्याण है।

गरीबों को सरकार ने साधन, संसाधन और सम्मान दिया है। गरीब लोगों को गरीबी से मुक्ति दिलाना मोदी सरकार के लक्ष्यों में से एक प्रमुख लक्ष्य है। 11 साल बाद भी ब्रांड मोदी उस तरह वोटरों की थकान या ऊब का शिकार नहीं हो सका, जैसे सियासी शख्सियते अक्सर हो जाती है।

मोदी उस दुनिया से बिल्कुल नहीं आते है, जहां राजनैतिक ब्रांड नाशवान होते हैं और नई पीढियों तथा नए विचारों के आगे ढह जाते है। मोदी की देश के मतदाताओं पर मनोवैज्ञानिक पकड़ लाजवाब है। राष्ट्रीय मंच पर दशक भर से ज़्यादा लंबा डग भरने के बाद भी वे विराट व्यक्तित्व की तरह कदम बढ़ा रहे है।

बतौर प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी किसी एक खांचे में फिट नहीं हो पाते हैं और लगातार 11 वे साल पद पर होने के बावजूद वे विपक्ष के लिए एक किस्म की पहेली बने हुए हैं। विपक्ष के लिए मोदी को समझना 'मुमकिन ही नहीं,नामुमकिन है' इसलिए लोग कहते है 'मोदी है तो मुमकिन है।'

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सरकार की इस घोषणा पर बोले हर्षवर्धन त्रिपाठी : सही मायने में बढ़िया निवेश

झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में 318 किलोमीटर और जुड़ जाएंगे। CO2 उत्सर्जन कम होगा।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
harshvardhantripathi

केंद्र सरकार ने झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के करीब 1408 गांवों को बेहतर कनेक्टिविटी से जोड़ने के लिए दो रेल लाइनों के दोहरीकरण को मंजूरी दी है। इनमें पहली रेललाइन करीब 133 किमी लंबी है जबकि दूसरी करीब 185 किमी लंबी होगी। इस जानकारी के सामने आने के बाद वरिष्ठ पत्रकार हर्षवर्धन त्रिपाठी ने सरकार के इस कदम की सराहना की है।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, भारत का बुनियादी ढांचा विश्व के किसी देश के मुकाबले खड़ा हो रहा है। इसी कड़ी में कैबिनेट ने दो मल्टीट्रैकिंग परियोजनाओं को स्वीकृति दी है। सही मायने में विकसित भारत के लिए मजबूती से आगे बढ़ने के लिए यह निर्णय लिए जा रहे हैं।

झारखंड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के 7 जिलों से होकर गुजरने वाली इस परियोजना से भारतीय रेलवे के नेटवर्क में 318 किलोमीटर और जुड़ जाएंगे। CO2 उत्सर्जन कम होगा। कुछ 6,405 करोड़ रुपये इस पर खर्च होंगे। यह खर्च सही मायने में बढ़िया निवेश है।

आपको बता दें, सूचना एवं प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि इन दोनों प्रोजेक्टों में झारंखड, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश के सात जिले शामिल होंगे। साथ ही इसका लाभ इन सातों जिलों के 1408 गांवों की 28.19 लाख आबादी को मिलेगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

अमेरिकी समर्थन के लिए लालायित न हो भारत : राहुल शिवशंकर

भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
rahulshivshankar

अमेरिकी सेंट्रल कमांड (सेंटकॉम) के कमांडर जनरल माइकल कुरिल्ला ने पाकिस्तान को आतंकवाद के खिलाफ शानदार साझेदार बताया है। जनरल कुरिल्ला ने अमेरिका से भारत और पाकिस्तान, दोनों के साथ रणनीतिक संबंध बनाए रखने की वकालत की।

इस मामले पर वरिष्ठ पत्रकार राहुल शिवशंकर का कहना है कि भारत को अब अमेरिकी समर्थन के लिए लालायित नहीं होना चाहिए। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से एक पोस्ट कर लिखा, केवल कायर सेना ही अपनी लड़ाई को आउटसोर्स करती है। अमेरिका को पाक की आवश्यकता क्यों है, इस अमेरिकी शीर्ष जनरल की यह स्वीकारोक्ति कितनी शर्मनाक है।

पूरी ईमानदारी से कहें तो शीर्ष अमेरिकी जनरल की इस टिप्पणी के बाद भारत को अमेरिकी समर्थन के लिए लालायित नहीं होना चाहिए। आपको बता दें, भारत ने पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कठोर कदम उठाते हुए 7 मई को पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकियों के ठिकानों पर सटीक हवाई हमले किए थे।

ये सैन्य कार्रवाई 10 मई को उस वक्त रुकी जब पाकिस्तान की अपील पर दोनों देशों के सैन्य संचालन महानिदेशकों (DGMO) के बीच समझौता हुआ।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

20°C से नीचे नहीं जाएगा AC : अखिलेश शर्मा ने भी कही मन की बात

अगर सरकार इस प्रस्ताव को लागू कर देती है तो एसी निर्माता कंपनियों को ही अपने उत्पादों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बदलाव के जरिए इस रेंज तक सीमित रखने के लिए कहा जा सकता है।

Last Modified:
Thursday, 12 June, 2025
akhileshsharma

बिजली बचत के लिए देश में अब आगे बिकने वाले एयर कंडीशनर (एसी) में तापमान की सीमाएं तय की जा सकती हैं। ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा है कि भारत में सभी तरह के एसी में न्यूनतम तापमान को 20 डिग्री सेल्सियस तक सीमित किया जा सकता है। इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अखिलेश शर्मा ने भी अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक पोस्ट अपनी राय दी।

उन्होंने एक्स पर लिखा, आप यह जान कर हैरान होंगे कि भारत में अब एसी की सबसे अधिक मांग कहां है? महानगरों और बड़े शहरों के बजाए अब छोटे शहरों, क़स्बों और यहाँ तक कि गाँवों में भी एसी की मांग बढ़ रही है। यह ग्रामीण अर्थव्यवस्था की मजबूती का लक्षण तो है लेकिन बदलते मौसम, बढ़ते तापमान, बदलती आदतें और बिजली आपूर्ति में सुधार को भी बताता है।

ऐसे में एसी का न्यूनतम तापमान 20 डिग्री करना बिजली की बचत बढ़ाएगा। आपको बता दें, अगर सरकार इस प्रस्ताव को लागू कर देती है तो एसी निर्माता कंपनियों को ही अपने उत्पादों में हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर बदलाव के जरिए इस रेंज तक सीमित रखने के लिए कहा जा सकता है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए