अब इस मीडिया स्‍कूल के प्रमुख बने प्रोफेसर उज्‍जवल.के.चौधरी

जाने-माने मीडिया शिक्षाविद प्रोफेसर उज्‍जवल. के. चौधरी...

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 11 January, 2018
Last Modified:
Thursday, 11 January, 2018
Samachar4media

समाचार4मी‍डिया ब्यूरो ।।

देश के प्रमुख शै‍क्षणिक संस्‍थानों में शुमार पर्ल एकेडमी’ (Pearl Academy) ने जाने-माने मीडिया शिक्षाविद प्रोफेसर उज्‍जवल. के. चौधरी को स्‍कूल ऑफ मीडिया एंड जर्नलिज्‍म का प्रमुख नियुक्‍त किया है। प्रोफेसर चौधरी इससे पहले देश के जाने-माने मीडिया इंस्‍टीट्यूट्स में काम कर चुके हैं।

वह हैदराबाद में रामोजी फिल्‍म सिटी (RFC) में स्थि‍त रामोजी किरण यूनिवर्स (RKU) में डायरेक्‍टर भी रह चुके हैं। वह पुणे की सिम्बिओसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी’ (Symbiosis International University) और मुंबई की एमिटी यूनिवर्सिटी’ (Amity University) के डीन भी रह चुके हैं। इसके अलावा वह मुंबई में व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल’ (Whistling Woods International) के डीन भी रहे हैं। यही नहीं, प्रोफेसर चौधरी मिनिस्‍ट्री ऑफ टेक्‍सटाइल्‍स के साथ-साथ विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन’ (WHO) में मीडिया एडवाइजर भी रह चुके हैं। वह मुंबई विश्‍वविद्यालय’ (University of Mumbai) के फोर्ड फाउंडेशन स्‍कॉलर भी रह चुके हैं। उन्‍हें दुनियाभर में काम करने का 25 साल से ज्‍यादा का अनुभव है।

TAGS s4m
न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए