सूचना:
एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप की एक मात्र हिंदी वेबसाइट 'samachar4media.com' है और इससे मिलती जुलती वेबसाइट्स से 'समाचार4मीडिया' का कोई संबंध नही है। कुछ वेबसाइट्स 'समाचार4मीडिया' के कंटेंट का हू-ब-हू इस्तेमाल कर रही हैं, जिसे लेकर अब कानूनी सलाह ली जा रही है।

नहीं रहे The Hindu के पूर्व समाचार संपादक जी. द्वारकानाथ

चार दशक से ज्यादा समय तक द हिन्दू ग्रुप से जुड़े रहे थे द्वारकानाथ

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 30 September, 2020
Last Modified:
Wednesday, 30 September, 2020
G Dwarakanath


‘द हिन्दू’ (The Hindu) अखबार के पूर्व न्यूज एडिटर गोमतम द्वारकानाथ (Gomatam Dwarakanath) का लंबी बीमारी के बाद मंगलवार को बेंगलुरु में निधन हो गया। वह 86 वर्ष के थे। गोमतम द्वारकानाथ चार दशक से ज्यादा समय तक ‘द हिन्दू’ ग्रुप से जुड़े रहे थे।

मैसूर यूनिवर्सिटी से विज्ञान और कानून में ग्रेजुएट गोमतम ने 'द हिन्दू' के साथ एक अगस्त 1958 को अपना सफर शुरू किया था। वह वर्ष 2001 में ‘इस अखबार से सेवानिवृत्त हुए थे।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

वरिष्ठ पत्रकार कंडुला सुब्रमण्यम का निधन ?>

कंडुला सुब्रमण्यम ‘आउटलुक बिजनेस’, ‘बिजनेसवर्ल्ड’, ‘इंडियन एक्सप्रेस’ और ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 05 November, 2024
Last Modified:
Tuesday, 05 November, 2024
Kandula Subramaniam

वरिष्ठ पत्रकार कंडुला सुब्रमण्यम का निधन हो गया है। इन दिनों वह गेस्ट लेक्चरार के रूप में ‘Transitional Economics’ में फ्रीलांस काम कर रहे थे। इससे पहले वह ‘Grant Thornton Bharat LLP’ में बतौर सलाहकार अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे।

सुब्रमण्यम को पत्रकारिता में काम करने का दो दशक से ज्यादा का अनुभव था। वह ‘आउटलुक बिजनेस’ (Outlook Business) में एसोसिएट एडिटर के पद पर काम कर चुके थे। पढ़ाई-लिखाई की बात करें तो सुब्रमण्यम ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय से एप्लाइड इकोनॉमिक्स में एम.फिल. की डिग्री प्राप्त की थी।

कंडुला सुब्रमण्यम अपने अब तक के करियर में आउटलुक बिजनेस, बिजनेसवर्ल्ड, इंडियन एक्सप्रेस, फाइनेंसियल एक्सप्रेस और बिजनेस स्टैंडर्ड जैसे प्रतिष्ठित मीडिया संगठनों में अपनी जिम्मेदारी निभा चुके थे। उन्होंने वर्ष 1996 में अपने करियर की शुरुआत ‘बिजनेस स्टैंडर्ड’ (Business Standard) से की थी।

सुब्रमण्यम ने ऊर्जा, इन्फ्रास्ट्रक्चर और अर्थव्यवस्था जैसे विषयों पर विशेष लेखन किया। उन्होंने इन विशेष क्षेत्रों पर कई न्यूज स्टोरीज और आर्टिकल्स लिखे। इसके अलावा, ऊर्जा क्षेत्र पर उन्होंने कई शैक्षणिक लेख भी लिखे। उनका एक पेपर ‘Thirteen Years of Power Sector Reform in India: are we still groping in the dark?’ UPenn द्वारा प्रकाशित किया गया था। उन्होंने विश्व बैंक, टेरी और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर ऊर्जा क्षेत्र पर अपनी कई प्रजेंटेशन भी दी थीं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

सुप्रीम कोर्ट ने पत्रकार सिद्धीक कप्पन को कुछ यूं दी राहत  ?>

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पत्रकार सिद्धिकी कप्पन को उत्तर प्रदेश के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में हर सप्ताह रिपोर्ट करने की शर्त से मुक्त कर दिया है।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Monday, 04 November, 2024
Last Modified:
Monday, 04 November, 2024
Siddique Kappan

सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को पत्रकार सिद्धिकी कप्पन को उत्तर प्रदेश के एक स्थानीय पुलिस स्टेशन में हर सप्ताह रिपोर्ट करने की शर्त से मुक्त कर दिया है। यह शर्त 2022 में अदालत द्वारा उनके जमानत आदेश के तहत लगाई गई थी। कप्पन को अक्टूबर 2020 में हाथरस में साम्प्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जहां एक दलित महिला के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया गया और फिर उसकी हत्या कर दी गई थी।

पत्रकार सिद्धिकी कप्पन ने 9 सितंबर, 2022 के अपने जमानत आदेश में संशोधन की मांग करते हुए एक आवेदन दायर किया था, जिसमें कहा गया था कि उन्हें पहले छह महीनों तक दिल्ली रहने की अनुमति दी गई थी और उसके बाद उन्हें अपने घर, जो कि केरल में है, जाने का अधिकार था। 

सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश पीएस नरसिम्हा और संदीप मेहता की बेंच ने कहा, “हमारी राय है कि 9 सितंबर, 2022 के आदेश का शर्त संख्या 2 संशोधित किया जाना चाहिए। आवेदक को स्थानीय पुलिस स्टेशन पर रिपोर्ट करना आवश्यक नहीं होगा।”

उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से वकील रुचिरा गोयल ने अदालत को बताया कि राज्य इस आवेदन से चिंतित नहीं है क्योंकि कप्पन वर्तमान में केरल में रह रहे हैं और उन्हें वहां के स्थानीय पुलिस स्टेशन पर अपनी उपस्थिति दर्ज करानी होगी।

कप्पन के वकील ने कहा कि स्थानीय अदालत का आदेश यूपी स्थित पुलिस स्टेशन का संदर्भ देता है। उन्होंने यह भी अनुरोध किया कि उनके मुवक्किल का पासपोर्ट लौटाया जाए, जिसे उनके निवास से जब्त किया गया था। गोयल ने पासपोर्ट होने से इनकार करते हुए कहा, “हमने उनके दिल्ली निवास से कुछ पुस्तिकाएं और आपत्तिजनक पैम्प्लेट जब्त किए थे। हमारे पास उनका पासपोर्ट नहीं है।”

बेंच ने नोट किया कि पासपोर्ट लौटाने का निर्देश यूपी सरकार के खिलाफ नहीं दिया जा सकता। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा, “आवेदन (पासपोर्ट लौटाने सहित) में अन्य प्रार्थनाओं पर स्वतंत्र रूप से विचार किया जा सकता है,” जबकि मामले को निपटाया गया।

कप्पन को 6 अक्टूबर 2020 को हाथरस के निकट गिरफ्तार किया गया था और उन पर गंभीर अपराधों जैसे आपराधिक साजिश और गैरकानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम  (UAPA) के तहत आरोप लगाए गए थे। उनकी जमानत याचिका अगस्त 2022 में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ बेंच द्वारा खारिज कर दी गई थी। यूपी सरकार ने आरोप लगाया कि कप्पन पत्रकारिता का उपयोग करके प्रतिबंधित संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) की गतिविधियों का प्रचार कर रहे थे।

कप्पन सभी आरोपों से इनकार करते हैं और उन पर UAPA की धारा 17 (आतंकवादी कृत्य हेतु धन जुटाना) और धारा 18 (आपराधिक साजिश) सहित राजद्रोह (धारा 124A) तथा भारतीय दंड संहिता (IPC) अंतर्गत अन्य अपराधों का आरोप लगाया गया है। गिरफ्तारी के समय कप्पन मलयालम न्यूज पोर्टल 'अज़ीमुखुम' (Azhimukhum) से जुड़े हुए थे और उन्होंने दावा किया था कि उन्हें PFI से जुड़े एक समाचार पत्र 'Thejas' के साथ काम करने की वजह से अनावश्यक रूप से जोड़ा जा रहा है।

यह दावा यूपी सरकार द्वारा खारिज कर दिया गया था, जिसने अज़ीमुखुम संपादक द्वारा दिए गए बयान पेश किए थे जिसमें कहा गया था कि चैनल ने उन्हें हाथरस घटना कवर करने हेतु नहीं भेजा था।

उन्हें उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह हाथरस जा रहे थे जहां एक दलित महिला का सामूहिक बलात्कार हुआ था और चार दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। 

जब कप्पन को जमानत मिली तो कोर्ट ने उनके खिलाफ प्रस्तुत सामग्री की साक्ष्य मूल्य पर सवाल उठाए थे लेकिन उन्होंने कप्पन पर कुछ शर्तें लगाईं थीं जैसे उनका पासपोर्ट जमा करना, मामले से संबंधित किसी व्यक्ति से संपर्क न करना तथा चल रही जांच में सहयोग करना शामिल हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

मशहूर फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का निधन, घर में मिला शव ?>

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Wednesday, 30 October, 2024
Last Modified:
Wednesday, 30 October, 2024
NishadYusuf7854120

प्रसिद्ध फिल्म एडिटर निशाद युसुफ का बुधवार, 30 अक्टूबर की सुबह कोच्चि स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। उनकी उम्र 43 साल थी। मलयालम मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका शव रात करीब 2 बजे कोच्चि के पनमपिल्ली नगर में उनके अपार्टमेंट में पाया गया। पुलिस ने अभी तक मौत का कारण नहीं बताया है। फिलहाल मामले की जांच चल रही है।  

फिल्म एम्प्लॉइज फेडरेशन ऑफ केरल (FEFKA) डायरेक्टर्स यूनियन ने अपने आधिकारिक फेसबुक पेज पर निशाद युसुफ की मौत की पुष्टि की। फिल्म संगठन ने निशाद की तस्वीर साझा करते हुए मलयालम में लिखा, "मलयालम सिनेमा को एक नई दिशा देने वाले संपादक निशाद युसुफ के असमय निधन को फिल्म जगत जल्दी स्वीकार नहीं कर पाएगा। FEFKA डायरेक्टर्स यूनियन की ओर से श्रद्धांजलि।"

हालांकि, क्षेत्रीय मीडिया ने उनके निधन को आत्महत्या की संभावना के रूप में बताया है, लेकिन पुलिस की ओर से इस पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। *मातृभूमि* के अनुसार, केरल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और किसी भी संभावना को खारिज नहीं किया गया है।

निशाद युसुफ मलयालम और तमिल सिनेमा के लोकप्रिय फिल्म एडिटर थे। उन्होंने 'थल्लुमाला', 'उंडा', 'वन', 'सऊदी वेलक्का' और 'अडिओस अमिगोस' जैसी प्रमुख फिल्मों पर काम किया था। पिछले साल उन्होंने अपने करियर का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट साइन किया था, जिसमें अभिनेता सूर्या और बॉबी देओल की पैन-इंडिया फिल्म 'कंगुवा' शामिल है, जो 14 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

FEFKA के अनुसार, निशाद के पास अन्य प्रोजेक्ट्स भी थे, जिनमें मोहनलाल और ममूटी की आने वाली फिल्म 'बाजूका' और 'अलप्पुझा जिमखाना' शामिल हैं। हरिप्पाड के निवासी निशाद को 2022 में 'थल्लुमाला' के लिए राज्य पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा को प्रार्थना सभा में दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि ?>

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘e4m’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 29 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 29 October, 2024
Prayer Meeting

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया।

दिल्ली में लोदी रोड स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में 28 अक्टूबर (सोमवार) को अपराह्न तीन बजे से आयोजित इस प्रार्थना सभा में श्रीमती ऊषा बत्रा को श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया।

इस प्रार्थना सभा में डॉ. अनुराग बत्रा के परिजन, शुभचिंतक और तमाम मित्र शामिल हुए, जिन्होंने श्रीमती ऊषा बत्रा को याद करते हुए अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी जिंदगी से जुड़ी कई घटनाओं व यादों का जिक्र किया।

बता दें कि श्रीमती ऊषा बत्रा का 25 अक्टूबर 2024 को देहांत हो गया था। वह लगभग साढ़े 83 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 25 अक्टूबर को ओल्ड गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट में दोपहर करीब 12:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया।

श्रीमती ऊषा बत्रा लंबे समय तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहीं। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण संस्थान ‘राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ (SCERT), हरियाणा में अपनी जिम्मेदारी निभाई। वह सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। श्रीमती ऊषा बत्रा को उनके स्नेह, दयालुता और आत्मीय व्यक्तित्व के लिए जाना जाता था।

श्रीमती ऊषा बत्रा की श्रद्धांजलि सभा की कुछ तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

महिला पत्रकार ने CPI(M) नेता तन्मय भट्टाचार्य पर गोद में बैठने का लगाया आरोप ?>

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है।

Last Modified:
Monday, 28 October, 2024
Tanmay78451

पश्चिम बंगाल में महिला सुरक्षा पर एक बार फिर सवाल उठ खड़ा हुआ है। CPI(M) के पूर्व विधायक तन्मय भट्टाचार्य पर एक महिला पत्रकार ने यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। महिला पत्रकार का कहना है कि इंटरव्यू के दौरान भट्टाचार्य उनके साथ आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए उनकी गोद में बैठ गए। 

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव के जरिए इस घटना को साझा किया, जिसमें उन्होंने बताया कि रविवार को जब वह तन्मय भट्टाचार्य का इंटरव्यू लेने उनके घर गई थीं, तो उन्होंने अनुचित व्यवहार करते हुए उनकी गोद में बैठने की कोशिश की। इसके बाद सोशल मीडिया पर मामला तेज़ी से वायरल हो गया और CPI(M) के भीतर हड़कंप मच गया।

घटना के बाद CPI(M) ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तन्मय भट्टाचार्य को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। CPI(M) के राज्य सचिव मोहम्मद सलीम ने कहा कि पार्टी ने मामले की जांच के लिए एक आंतरिक कमेटी का गठन किया है। सलीम ने स्पष्ट किया कि पार्टी ऐसे किसी भी गलत व्यवहार का समर्थन नहीं करती और इस मामले को गंभीरता से लेकर उचित कार्रवाई करेगी। 

CPI(M) ने कहा कि जांच पूरी होने तक भट्टाचार्य निलंबित रहेंगे और कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पार्टी सूत्रों का कहना है कि तन्मय भट्टाचार्य के खिलाफ पहले भी शिकायतें आई थीं, जिन्हें अब इस जांच में भी शामिल किया जा सकता है।

पत्रकार का कहना है कि उन्हें पहले भी तन्मय भट्टाचार्य के घर पर उत्पीड़न का सामना करना पड़ा था। उन्होंने बताया कि भट्टाचार्य को लोगों को छूने की आदत है और वह पहले भी उनका हाथ छू चुके हैं। हालांकि, पहले उन्होंने डर के कारण इसकी शिकायत नहीं की, लेकिन इस बार की घटना ने उन्हें अंदर तक झकझोर दिया।

महिला पत्रकार ने बताया कि जब उनका कैमरामैन इंटरव्यू के लिए फ्रेम सेट कर रहा था, तो उसने तन्मय भट्टाचार्य को एक जगह बैठने के लिए कहा। इसी दौरान, भट्टाचार्य ने इसका फायदा उठाते हुए पहले अपनी जगह पूछी और फिर अचानक आकर उनकी गोद में बैठ गए। इस घटना को याद करते हुए पत्रकार की आवाज कांप उठी।

महिला पत्रकार ने फेसबुक लाइव में कहा कि उन्हें नहीं लगता कि CPI(M) अपने नेता के खिलाफ कोई कार्रवाई करेगी, लेकिन उनका मानना है कि इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि यह कुछ व्यक्तियों की निजी प्रवृत्ति का परिणाम है। इस मामले की शिकायत बारानगर पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है और CPI(M) ने तन्मय भट्टाचार्य को निलंबित करते हुए आंतरिक जांच का आश्वासन दिया है।

गौरतलब है कि तन्मय भट्टाचार्य CPI(M) के सक्रिय सदस्य रहे हैं और उन्होंने 2016 से 2021 तक उत्तरी दमदम के विधायक के रूप में भी सेवा दी है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

काशी में ‘भारत एक्सप्रेस’ ने किया Mega Conclave, सीएमडी उपेंद्र राय ने कही ये बात ?>

उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है।'

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Saturday, 26 October, 2024
Last Modified:
Saturday, 26 October, 2024
Kashi Conclave

महादेव की नगरी काशी में ‘भारत एक्‍सप्रेस’ (Bharat Express) न्‍यूज चैनल की ओर से ‘काशी का कायाकल्‍प’ कॉन्‍क्‍लेव आयोजित किया गया। ‌बनारस कैंट स्थित होटल रमाडा में कॉन्‍क्‍लेव के मंच पर ‘भारत एक्‍सप्रेस’ के सीएमडी एवं एडिटर-इन-चीफ उपेंद्र राय, उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री रविंद्र जायसवाल ने दीप प्रज्वलन किया।

कॉन्क्लेव में उपेंद्र राय ने काशी के गौरवशाली इतिहास और ‘कायाकल्प’ के बारे में बात की। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में काशी के अभूतपूर्व विकास की सराहना की। उपेंद्र राय का कहना था, ‘बनारस अब निरंतर प्रगति कर रहा है। पीएम मोदी का लोकसभा क्षेत्र बनने के बाद बनारस में पर्यटकों की संख्‍या तेजी से बढ़ी है। पीएम द्वारा यहां काशी विश्‍वनाथ कॉरिडोर बनवाया गया। 2022 में 7 करोड़ से ज्‍यादा लोग बाबा विश्वनाथ के दर्शन करने बनारस पहुंचे। यह संख्‍या और बढ़ सकती है।’

इसके साथ ही उपेंद्र राय का कहना था, ’बनारस का लिखित इतिहास तो 3 हजार साल पुराना है, हालांकि, जब महाभारत ग्रंथ पढ़ते हैं तो पता चलता है कि साढ़े 5 हजार वर्ष पूर्व, पितामह भीष्‍म हस्तिनापुर से काशी आए थे। भीष्‍म ने काशी नरेश की पुत्रियों- अंबा, अंबिका और अंबालिका के लिए आयोजित स्वयंवर में हिस्‍सा लिया था। इस स्वयंवर में भीष्‍म बिन बुलाए पहुंचे थे। उन्‍होंने वहां अन्‍य सभी राजाओं को चुनौती देते हुए राजकुमारियों का बलपूर्वक हरण किया और तीनों राजकुमारियों को अपने सौतेले भाई विचित्रवीर्य से विवाह करवाने के लिए हस्तिनापुर ले गए थे।’

उन्होंने आगे कहा, ’इस प्रकार हमारे पास काशी का साढ़े 5 हजार वर्ष पहले तक का लिखित इतिहास है। और बात जब सनातन धर्म की होती है, तो इसके 11,ooo वर्ष पुराना होने के प्रमाण मिलते हैं। दुनिया का कोई और मत या मजहब इतना पुराना नहीं है। सनातन धर्म को बाद में हिंदू धर्म कहा जाने लगा, इस हिंदू धर्म के भी 7 हजार साल पुराना होने के साक्ष्य मिलते हैं। जैन और बौद्ध धर्म का इतिहास लगभग 3 हजार साल पुराना है। ईसाई मजहब ढाई हजार साल पहले स्थापित किया गया। इस्लाम का इतिहास लगभग 1400 साल पुराना है। सिख संप्रदाय लगभग 500 साल पहले स्थापित हुआ।’

अपने वक्तव्य में मोक्ष का जिक्र करते हुए उपेंद्र राय बोले, ’अन्य सारे मत-मजहब नरक और स्वर्ग की सीढ़ी तक जाकर फंस जाते हैं। लेकिन सनातन धर्म मोक्ष की बात करता है और काशी मोक्षदायिनी नगरी है। धर्मग्रंथों में काशी को पृथ्वी का प्रवेश द्वारा कहा गया है। कहा जाता है कि जो एक बार काशी आकर बस जाता है और भगवान शिव-पार्वती का संवाद पढ़ेगा, तो वह कभी काशी छोड़कर नहीं जाता। उसकी वजह है कि काशी ‘मोक्ष’ प्रदान करने वाली नगर है। ‘मोक्ष’ वो है, जो आत्माओं को स्वर्ग-नरक से परे जाकर मिलता है। इसमें आत्मा सारे बंधनों से मुक्त हो जाती है।’

कॉन्क्लेव में राजनीति, शिक्षा, स्वास्थ्य, संस्कृति और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े कई विशिष्ट अतिथियों ने हिस्सा लिया।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा ?>

‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा

Last Modified:
Friday, 25 October, 2024
UshaBatra78485

‘BW बिजनेसवर्ल्ड’ के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और ‘एक्सचेंज4मीडिया’ ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की माताजी श्रीमती ऊषा बत्रा की याद में दिल्ली में 28 अक्टूबर को प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाएगा। 

दिल्ली में लोदी रोड स्थित ‘इंडिया इंटरनेशनल सेंटर’ (IIC) के मल्टीपर्पज हॉल में 28 अक्टूबर (सोमवार) को अपराह्न तीन बजे से होने वाली इस प्रार्थना सभा में श्रीमती ऊषा बत्रा को श्रद्धांजलि दी जाएगी और उन्हें याद किया जाएगा।  

बता दें कि श्रीमती ऊषा बत्रा का 25 अक्टूबर 2024 को देहांत हो गया है। वह लगभग साढ़े 83 वर्ष की थीं और पिछले कुछ दिनों से वृद्धावस्था संबंधी बीमारियों से जूझ रही थीं। उनका इलाज दिल्ली के एक निजी अस्पताल में चल रहा था, जहां शुक्रवार की सुबह करीब छह बजे उन्होंने अंतिम सांस ली। 

25 अक्टूबर को ओल्ड गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट में दोपहर करीब 12:30 बजे उनका अंतिम संस्कार किया गया। 

श्रीमती ऊषा बत्रा लंबे समय तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत रहीं। उन्होंने शिक्षा और शिक्षकों के प्रशिक्षण से संबंधित महत्वपूर्ण संस्थान ‘राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद’ (SCERT), हरियाणा में अपनी जिम्मेदारी निभाई। वह सरकारी स्कूल में प्रधानाचार्य के पद से सेवानिवृत्त हुई थीं। श्रीमती ऊषा बत्रा को उनके स्नेह, दयालुता और आत्मीय व्यक्तित्व के लिए जाना जाता था। 

श्रीमती ऊषा बत्रा के निधन पर कई प्रमुख हस्तियों और इंडस्ट्री के दिग्गजों ने उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां का निधन ?>

BW बिजनेस वर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा का शुक्रवार 25 अक्टूबर को निधन हो गया।

Last Modified:
Friday, 25 October, 2024
UshaBatra8741

BW बिजनेस वर्ल्ड के चेयरमैन व एडिटर-इन-चीफ और एक्सचेंज4मीडिया ग्रुप के फाउंडर व चेयरमैन डॉ. अनुराग बत्रा की मां श्रीमती ऊषा बत्रा का शुक्रवार 25 अक्टूबर को निधन हो गया। वह 83 वर्ष की थीं और आज सुबह करीब 6 बजे उन्होंने अंतिम सांस ली।

बता दें कि वह वृद्धावस्था संबंधित बीमारियों से ग्रसित थीं और पिछले कुछ दिनों से दिल्ली स्थित एक निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। 

श्रीमती ऊषा बत्रा को उनकी दयालुता और स्नेह के लिए जाना जाता था और उनके जाने से परिवार, मित्र और करीबियों को गहरा आघात पहुंचा है।

उनका अंतिम संस्कार आज, 25 अक्टूबर को गुरुग्राम के मदनपुरी स्थित श्मशान घाट में दोपहर 12:30 बजे होगा।  

डॉ. अनुराग बत्रा और उनके परिवार को इस कठिन घड़ी में सहानुभूति और संवेदनाएं व्यक्त करते हुए विभिन्न इंडस्ट्री के दिग्गजों व मित्रों ने दुख प्रकट किया और श्रद्धांजलि अर्पित की।

'समाचार4मीडिया' ईश्वर से प्रार्थना करता है कि वे दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और बत्रा परिवार को इस मुश्किल समय में धैर्य और शक्ति प्रदान करें। 

 

 

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

‘Arré’ के संस्थापक बी.साई कुमार के ससुर जगदीप सिंह बुद्धिराजा का निधन ?>

जगदीप सिंह बुद्धिराजा अपने दयालु स्वभाव और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते थे। परिवार के प्रति उनकी निष्ठा और समाज में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Thursday, 24 October, 2024
Last Modified:
Thursday, 24 October, 2024
Jagdeep Singh

डिजिटल मीडिया कंपनी ‘Arré’ के फाउंडर और ‘नेटवर्क18’ के पूर्व ग्रुप सीईओ बी. साई के ससुर जगदीप सिंह बुद्धिराजा का निधन हो गया है। वह साई कुमार की पत्नी शरण के पिता थे। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर वडोदरा (गुजरात) में अलकापुरी स्थित श्मशान घाट में किया जाएगा।

जगदीप सिंह बुद्धिराजा अपने दयालु स्वभाव और पारिवारिक मूल्यों के लिए जाने जाते थे। परिवार के प्रति उनकी निष्ठा और समाज में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

जगदीप सिंह बुद्धिराजा के निधन पर तमाम गणमान्य लोगों और उनके शुभचिंतकों ने शोक जताते हुए अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की है और ईश्वर से शोक संतप्त परिवार को यह दुख सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना की है।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए

जयपुर में दो दिवसीय क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन 24 अक्टूबर से ?>

सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और आईआईएम की ओर से संयुक्त रूप से किया जा रहा है आयोजन, इस वर्ष के सम्मेलन की थीम है, ‘Celebrating 20 years of Community Radio in India’

समाचार4मीडिया ब्यूरो by
Published - Tuesday, 22 October, 2024
Last Modified:
Tuesday, 22 October, 2024
IIMC Community Radio

‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ (IIMC) और ‘सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय’ (MIB) द्वारा सामुदायिक रेडियो के 20 वर्षों का जश्न मनाने के उपलक्ष्य में दिनांक 24-25 अक्टूबर, 2024 को जयपुर (राजस्थान) में 'क्षेत्रीय सामुदायिक रेडियो सम्मेलन (पश्चिम)' का आयोजन किया जा रहा है। इस दो दिवसीय सम्मेलन में राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के प्रतिनिधि भाग लेंगे। इस वर्ष के सम्मेलन की थीम है, ‘Celebrating 20 years of Community Radio in India’।

‘भारतीय जनसंचार संस्थान’ की सीआरएस प्रमुख प्रो. संगीता प्रणवेंद्र ने बताया कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य सामुदायिक रेडियो की उपलब्धियों का जश्न मनाना और इसके भविष्य की दिशा पर विचार-विमर्श करना है। सम्मेलन के दौरान विभिन्न सत्रों में तकनीकी विकास, कार्यक्रम निर्माण, सामुदायिक सहभागिता और रेडियो के माध्यम से समाज में सकारात्मक परिवर्तन लाने पर चर्चा की जाएगी। साथ ही, एक ओपन हाउस सेशन भी होगा, जहां प्रतिभागी अपने विचार और अनुभव साझा करेंगे।

यह सम्मेलन सामुदायिक रेडियो के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों और इसके सामाजिक-आर्थिक प्रभावों को उजागर करने का एक महत्वपूर्ण मंच है। इससे पहले वर्ष 2023 में नई दिल्ली और 2024 में चेन्नई में सफलतापूर्वक दो सम्मेलन आयोजित किए जा चुके हैं, जिनमें सामुदायिक रेडियो के भविष्य पर व्यापक रूप से चर्चा की गई थी।

सामुदायिक रेडियो ने पिछले 20 वर्षों में जमीनी स्तर पर सामाजिक विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य और सांस्कृतिक उत्थान में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और यह सम्मेलन इस दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

न्यूजलेटर पाने के लिए यहां सब्सक्राइब कीजिए