भारतीय दूरसंचार नियमन प्राधिकरण-ट्राई ने पिछले महीने टेलीविजन चैनलों पर विज्ञापन की अवधि (संशोधन) नियमन 2012 का मसौदा जारी किया था, जिसमें 11 सितम्बर 2012 तक संबंधित पक्षों की राय मांगी गई थी। पक्षकारों के अनुरोध पर परामर्श प्राप्त करने की तिथि अब 24 सितम्बर 2012 तक बढ़ा दी गयी है। गौरतलब है कि पिछले महीने की 28 तारीख को भारत दूरसंचार नियामक
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने संगठन में दो नए पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की है।
भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) ने अपने संगठन में दो नए पूर्णकालिक सदस्यों की नियुक्ति की है। रितु रंजन मित्तर और मारुति प्रसाद टांगिराला को तीन वर्ष की अवधि के लिए या 65 वर्ष की आयु तक, जो भी पहले हो इस पद पर नियुक्त किया गया है।
रितु रंजन मित्तर भारतीय दूरसंचार सेवा (ITS) के 1985 बैच के अधिकारी हैं, जिनके पास दूरसंचार विभाग, भारत सरकार में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है। उन्होंने टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग सेंटर (TEC) में वरिष्ठ उप महानिदेशक और प्रमुख के रूप में कार्य किया है। इससे पहले, वे नई दिल्ली में TEC में दूरसंचार सुरक्षा के उप महानिदेशक थे।
मारुति प्रसाद टांगिराला भारतीय डाक एवं दूरसंचार लेखा व वित्तीय सेवा (IP&TAFS) के 1990 बैच के अधिकारी हैं। उन्होंने दूरसंचार विभाग, TRAI, भारतीय बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAI), और संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) में विभिन्न पदों पर कार्य किया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी।
हिन्दुस्तान टाइम्स ने हाल ही में एक महत्वपूर्ण नेतृत्व परिवर्तन करते हुए समीर सिंह को अपना नया ग्रुप सीईओ नियुक्त किया है। यह नियुक्ति 1 मार्च 2025 से प्रभावी होगी। समीर सिंह, प्रवीण सोमेश्वर की जगह लेंगे, जो वर्तमान में कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ हैं और इनका कार्यकाल 28 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है।
समीर सिंह मीडिया, ऐडवर्टाइजिंग और कंज्यूमर गुड्स सेक्टर्स में वैश्विक और क्षेत्रीय भूमिकाओं में लीडरशिप का उत्कृष्ट अनुभव साथ लाए हैं। वह 30 वर्षों से अधिक समय से इस इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। हाल ही में, वह शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे और एशिया-प्रशांत क्षेत्र के हेड के रूप में भी प्रभावी भूमिका निभाई। 2019 में 'बाइटडांस' (ByteDance) में शामिल होकर, समीर सिंह ने प्रमुख बाजारों में टिकटॉक की विज्ञापन क्षमताओं को मजबूत करने में अहम योगदान दिया।
बाइटडांस से पहले, सिंह GroupM साउथ एशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने एजेंसी समूह के लिए ग्रोथ और इनोवशन को सफलतापूर्वक संचालित किया। इसके अलावा, गूगल में भी उनका कार्यकाल रहा, जहां उन्होंने भारत में एजेंसी पार्टरनशिप्स का नेतृत्व किया और अमेरिका के बाजारों में वैश्विक ग्राहकों के लिए डिजिटल रणनीतियों को संचालित किया।
समीर सिंह का करियर मुल्लेन लिंटास ग्रुप में एक अकाउंट मैनेजर के रूप में शुरू हुआ, जहां उन्होंने रेकिट सहित प्रमुख एल्कोहल ब्रैंड्स के अकाउंट्स को मैनेज किया। उनका विविध इंडस्ट्री की अनुभव प्रॉक्टर एंड गैंबल (P&G) और ग्लैक्सोस्मिथक्लाइन (GSK) जैसी कंज्यूमर गुड्स की दिग्गज कंपनियों तक फैला हुआ है, जहां उन्होंने मीडिया निवेश को डिजिटल चैनलों की ओर स्थानांतरित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। P&G में अपने 16 साल के लंबे कार्यकाल के दौरान, समीर सिंह ने विभिन्न नेतृत्व भूमिकाओं को संभालते हुए भारत और अन्य बाजारों में कंपनी के बिजनेस को विकसित किया।
समीर सिंह IIM कोलकाता के पूर्व छात्र हैं और उन्होंने न्यूयॉर्क, नई दिल्ली, पालो अल्टो, बोस्टन, लंदन, दुबई और गुआंगझो जैसे वैश्विक केंद्रों में काम किया है, जिससे उन्हें एक अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण मिला है।
जैसे ही हिन्दुस्तान टाइम्स अपने विकास के अगले चरण में है, वैसे ही मीडिया, डिजिटल और उपभोक्ता परिदृश्यों में समीर सिंह का व्यापक अनुभव भी उन्हें भविष्य में संगठन को आगे बढ़ाने के लिए एक प्रमुख लीडर के रूप में स्थापित करता है।
समीर सिंह इससे पहले शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था।
‘एचटी मीडिया’ (HT Media) ने समीर सिंह को ग्रुप सीईओ के पद पर नियुक्त किया है। वह प्रवीण सोमेश्वर की जगह यह जिम्मेदारी संभालेंगे, जिन्होंने मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर के पद से इस्तीफा दे दिया है। कंपनी द्वारा नियामक संस्थाओं को दी गई जानकारी के मुताबिक यह परिवर्तन 28 फरवरी से लागू होगा।
समीर सिंह इससे पहले शॉर्ट वीडियो ऐप ‘टिकटॉक’ (TikTok) में नॉर्थ अमेरिका के ऐड सेल्स हेड के पद पर कार्यरत थे, जहां से उन्होंने कुछ समय पहले इस्तीफा दे दिया था। समीर सिंह ने टिकटॉक से इस्तीफा ऐसे समय पर दिया है जब 19 जनवरी से अमेरिका में इस प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लागू होने जा रहा है।
समीर सिंह वर्ष 2019 में ‘टिकटॉक’ की पैरेंट कंपनी ‘बाइटडांस’ (ByteDance) से जुड़े और एशिया-प्रशांत (APAC) में ग्लोबल बिजनेस सॉल्यूशंस के प्रमुख के रूप में कार्यभार संभाला। ‘टिकटॉक’ में अपनी भूमिका से पहले वह ‘ग्रुपएम’ (GroupM) के दक्षिण एशिया के सीईओ के रूप में कार्यरत थे।
समीर सिंह को इंडस्ट्री में काम करने का काफी अनुभव है। पूर्व में वह ‘Google’, ‘MullenLowe Lintas Group’ और ‘Procter & Gamble’ जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के साथ काम कर चुके हैं।
मीडिया क्षेत्र के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा। इस हफ्ते मीडिया सेक्टर में निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा
मीडिया क्षेत्र के लिए यह सप्ताह चुनौतीपूर्ण रहा। इस हफ्ते मीडिया सेक्टर में निवेशकों को निराशा का सामना करना पड़ा, क्योंकि ज्यादातर शेयरों में गिरावट का रुख रहा और मामूली बढ़त ही देखने को मिली। जी एंटरटेनमेंट और टीवी टुडे नेटवर्क के शेयरों मे सप्ताह के मध्य में कुछ उतार-चढ़ाव देखने मिला, जबकि नेटवर्क18 और NDTV में लगातार गिरावट देखी गई।
जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (ZEEL)
ZEEL के शेयरों में इस हफ्ते उतार-चढ़ाव देखा गया। सोमवार को शेयर की शुरुआत ₹125.10 पर हुई और उसी दिन इसका निचला स्तर ₹122 तक पहुंचा। हालांकि, बुधवार को यह ₹135 तक उछला, जो हफ्ते का सबसे ऊंचा स्तर था। शुक्रवार को यह ₹127 पर बंद हुआ और अंत में ₹125.29 पर सप्ताह का समापन किया। यह हफ्ते की शुरुआत के मुकाबले थोड़ा बेहतर प्रदर्शन था।
नेटवर्क18 (Network18)
नेटवर्क18 मीडिया के शेयरों में लगातार गिरावट दर्ज की गई। सप्ताह की शुरुआत सोमवार को ₹72.25 के उच्चतम स्तर से हुई, लेकिन इसके बाद लगातार गिरावट आई। मंगलवार को शेयर ₹69 तक गिर गया और हर दिन करीब ₹1 की गिरावट के साथ शुक्रवार को ₹62.95 पर बंद हुआ, जो हफ्ते का सबसे निचला स्तर था।
टीवी टुडे नेटवर्क (TV Today Network)
TV Today के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव रहा। सोमवार को ₹212.29 पर शुरुआत हुई, लेकिन उसी दिन यह ₹6 गिरकर ₹206.29 पर आ गया। मंगलवार को हल्की रिकवरी करते हुए यह ₹208.85 तक पहुंचा और गुरुवार तक स्थिर रहा। गुरुवार को यह ₹221 के स्तर तक उछला, जो हफ्ते का उच्चतम स्तर था। हालांकि, शुक्रवार को इसमें तेज गिरावट आई और ₹205 तक गिर गया। सप्ताह का समापन ₹207.35 पर हुआ।
जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL)
ZMCL के शेयरों में भी अस्थिरता रही। सोमवार को यह ₹20.43 पर खुला और हफ्ते का सबसे निचला स्तर ₹19.23 पर बंद हुआ। बुधवार को इसमें तेजी आई और यह ₹21.15 के उच्चतम स्तर तक पहुंचा। हालांकि, इसके बाद उतार-चढ़ाव जारी रहा और शुक्रवार को यह ₹19.95 पर बंद हुआ।
एनडीटीवी (NDTV)
NDTV के शेयरों की शुरुआत सोमवार को ₹164.60 के उच्चतम स्तर से हुई। इसके बाद इसमें लगातार गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को यह ₹159 तक गिरा और शुक्रवार को ₹151 के निचले स्तर तक पहुंच गया। सप्ताह का समापन ₹150.80 पर हुआ।
एचटी मीडिया (HT Media)
HT Media का प्रदर्शन कमजोर रहा। सोमवार को यह ₹23.16 पर खुला और हफ्ते का उच्चतम स्तर ₹23.23 तक छू लिया। इसके बाद इसमें गिरावट का रुख रहा। पूरे हफ्ते यह ₹22.70 के आस-पास बना रहा। शुक्रवार को यह ₹21.70 तक गिरा और सप्ताह का समापन ₹21.20 पर हुआ।
जागरण प्रकाशन (Jagran Prakashan)
जागरण प्रकाशन ने हफ्ते की शुरुआत मजबूत प्रदर्शन के साथ ₹83.51 पर की, जो इसका उच्चतम स्तर था। हालांकि, इसके बाद इसमें लगातार गिरावट आई और मंगलवार को यह ₹81.50 तक गिर गया। बुधवार को यह ₹83 तक उछला, लेकिन इसके बाद फिर गिरावट दर्ज की गई। शुक्रवार को यह ₹80.25 पर बंद हुआ, जबकि हफ्ते का सबसे निचला स्तर ₹79.49 रहा।
मीडिया सेक्टर के इस सप्ताह के प्रदर्शन में शेयरों में गिरावट का रुख साफ तौर पर देखा गया। ZEEL और TV Today ने थोड़ी स्थिरता दिखाई, जबकि Network18 और NDTV में लगातार गिरावट रही। HT Media और जागरण प्रकाशन ने भी कमजोर प्रदर्शन किया।
चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
2025 में भारतीय मीडिया एक महत्वपूर्ण दौर में प्रवेश कर रहा है, जहां दूरदर्शी CEOs न्यूज ब्रॉडकास्ट इंडस्ट्री को बदलने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। ये लीडर्स देश के सबसे प्रभावशाली नेटवर्क्स को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए बेहतरीन इनोवेशन, साहसिक डिजिटल इनिशिएटिव्स और नए पत्रकारिता मानकों के साथ काम कर रहे हैं। चाहे पारंपरिक मीडिया संस्थानों को नई ऊर्जा देना हो या आधुनिक कंटेंट रणनीतियों को अपनाना, इन CEOs का नेतृत्व तेजी से बदलते भारतीय मीडिया परिदृश्य में नए मानदंड स्थापित कर रहा है।
आइए, इनमें से कुछ प्रमुख नामों पर नजर डालते हैं:
सुमंता दत्ता, CEO, ABP नेटवर्क
ABP नेटवर्क ने नवंबर 2024 में अपने नए सीईओ के रूप में सुमंता दत्ता की नियुक्ति की घोषणा की, जो अविनाश पांडे के पद छोड़ने के पांच महीने बाद हुई। दत्ता का नेतृत्व ABP नेटवर्क में इनोवेशन को बढ़ावा देने और भारत के तेजी से बदलते मीडिया परिदृश्य में समूह को प्रभावी रूप से आगे बढ़ाने की उम्मीद है। उनके विविध क्षेत्रों में व्यापक अनुभव का उपयोग करते हुए, नेटवर्क की पहुंच और प्रभाव को बढ़ाने का लक्ष्य है।
सुमंता दत्ता अपने साथ 30 वर्षों से अधिक का अनुभव लेकर आए हैं, जिसमें उन्होंने कंज्यूमर गुड्स, ड्यूरेबल और एजुकेशन जैसे इंडस्ट्री में प्रमुख कमर्शियल ऑपरेशंस, मार्केटिंग और डिस्ट्रीब्यूशन का नेतृत्व किया है।
संजय पुगलिया, होलटाइम डायरेक्टर, NDTV
संजय पुगलिया एक प्रसिद्ध राजनीतिक और बिजनेस पत्रकार हैं। उनके पास डिजिटल, टेलीविजन और प्रिंट मीडिया में व्यापक अनुभव है। उन्होंने भारत में कई अग्रणी मीडिया प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बनकर उन्हें शुरू किया है और 12 वर्षों तक CNBC आवाज का नेतृत्व किया।
इससे पहले, उन्होंने न्यूज डायरेक्टर के रूप में स्टार न्यूज को हिंदी में स्थापित किया, जी न्यूज का नेतृत्व किया और आजतक की फाउंडिंग टीम का हिस्सा रहे। 2000-01 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के नाइन नेटवर्क के भारतीय संयुक्त उद्यम के साथ रणनीतिक योजना और फिल्म व्यवसाय के प्रमुख के रूप में भी काम किया है। प्रिंट पत्रकार के तौर पर उन्होंने बिजनेस स्टैंडर्ड और नवभारत टाइम्स के साथ काम किया।
1990 के दशक में वह बीबीसी हिंदी रेडियो के नियमित योगदानकर्ता भी थे। वह क्विंट डिजिटल मीडिया लिमिटेड से NDTV में शामिल हुए, जहां वे प्रेजिडेंट और एडिटोरियल डायरेक्टर थे।
संजय पुगलिया ने NDTV के लिए अपनी दृष्टि साझा करते हुए कहा कि उनका ध्यान भविष्य के लिए एक ऐसा संगठन बनाने पर है जो इंडस्ट्री में लगातार नए मानक स्थापित करे। 2024 में NDTV ने अपना मराठी न्यूज चैनल भी लॉन्च किया।
दिनेश भाटिया, ग्रुप सीईओ, इंडिया टुडे ग्रुप
दिनेश भाटिया, जो इंडिया टुडे ग्रुप के ग्रुप सीईओ हैं, एक दूरदर्शी लीडर हैं और उनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है। ग्रोथ और इनोवेशन को आगे बढ़ाने के अपने ट्रैक रिकॉर्ड से उन्होंने ग्रुप के पब्लिशिंग, ब्रॉडकास्ट और डिजिटल बिजनेस को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
TVTN में अपने कार्यकाल से पहले, भाटिया ने लगभग एक दशक तक HT मीडिया के साथ काम किया। उन्होंने 2006 में इंडिया टुडे ग्रुप को ग्रुप चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर के रूप में जॉइन किया और 2020 में वर्तमान भूमिका में आए। इस नए नेतृत्व के तहत उन्होंने ग्रुप के प्रमुख इनीशिएटिव्स चलाए, जिनमें टीवी टुडे के प्रमुख चैनल, इंडिया टुडे मैगजीन और अन्य प्रमुख प्रकाशन और डिजिटल व्यवसाय शामिल हैं, जो पारंपरिक ब्रैंड और डिजिटल-फर्स्ट उत्पादों को समेटता है।
भाटिया के नेतृत्व में ग्रुप ने कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं, जिनमें इंडिया टुडे टीवी (ITTV), गुड न्यूज टुडे (GNT) जैसे चैनल्स की लॉन्चिंग, लल्लनटॉप और तक जैसे डिजिटल-फर्स्ट प्लेटफॉर्म्स, कनेक्टेड टीवी (CTV) का परिचय और भारत की पहले एआई-आधारित न्यूज एंकर सना का परिचय शामिल है। आजतक लगातार टीवी पर नंबर 1 हिंदी न्यूज चैनल बना हुआ है और यूट्यूब पर 69 मिलियन से अधिक सब्सक्राइबर्स के साथ 'सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया न्यूज चैनल' है। ग्रुप के डिजिटल-फर्स्ट ब्रैंड यूट्यूब पर तेजी से सफलता प्राप्त कर रहे हैं और यह सामाजिक रूप से मजबूत ब्रैंड्स का पावरहाउस बन गया है।
भाटिया के रणनीतिक फोकस के चलते ग्रुप ने कई वर्षों तक अपने कोर बिजनेस में दोहरे अंकों की वृद्धि दर्ज की है। उन्होंने राजस्व विविधीकरण और डिजिटल इनोवेशन पर ध्यान केंद्रित किया है। पिछले साल ग्रुप ने विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर 180 से अधिक पुरस्कार जीते, जो जिम्मेदार पत्रकारिता और तकनीकी उत्कृष्टता के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है। भाटिया के व्यवसायिक दृष्टिकोण और कुशलता ने इंडिया टुडे ग्रुप की बाजार में लाभप्रदता की स्थिति को मजबूत किया है। उनका संचालन दक्षता और दीर्घकालिक नवाचार के बीच संतुलन ग्रुप की सफलता को एक प्रतिस्पर्धात्मक मीडिया परिदृश्य में सुनिश्चित करता है।
दिनेश भाटिया को 2022 में ग्रुप सीईओ नियुक्त किया गया। ग्रुप सीईओ की भूमिका से पहले, वह ग्रुप हेड - स्ट्रेटेजी थे। भाटिया पिछले 15 वर्षों से TVTN के साथ जुड़े हुए हैं। उन्होंने TVTN में चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (CFO) के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी।
राहुल कुमार शॉ, सीईओ, टेलीविजन व रेडियो, टीवी टुडे नेटवर्क
राहुल कुमार शॉ को 2020 में सीईओ नियुक्त किया गया। इससे पहले, वह COO (चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर) और CRO (चीफ रेवेन्यू ऑफिसर) के पद पर कार्यरत थे। उन्होंने 2011 में ग्रुप में हेडलाइंस टुडे (जो अब इंडिया टुडे न्यूज चैनल के नाम से जाना जाता है) में वाइस प्रेजिडेंट, सेल्स के रूप में जॉइन किया। राहुल शॉ की भूमिका अत्यधिक महत्वपूर्ण है क्योंकि उनके पास ऐड इंडस्ट्री के बिजनेस में प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में 25 वर्षों से अधिक का अनुभव है।
वरुण कोहली, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, टाइम्स नेटवर्क
वरुण कोहली ने जून 2024 में टाइम्स नेटवर्क के न्यूज ब्रॉडकास्टिंग बिजनेस के चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) के रूप में पदभार संभाला। टाइम्स नेटवर्क के सीईओ एमके आनंद का कार्यकाल 31 दिसंबर 2024 को समाप्त हो गया था, जो उन्होंने एक दशक तक निभाया। संभावना है कि वरुण कोहली सीईओ का पद संभालेंगे।
एमके आनंद के कार्यकाल के दौरान, उन्होंने टाइम्स नेटवर्क को कई चुनौतियों से सफलतापूर्वक उबारा। इनमें अरनब गोस्वामी के टाइम्स नाउ के एडिटर-इन-चीफ पद से इस्तीफे के बाद का महत्वपूर्ण संक्रमण काल भी शामिल है। उनके नेतृत्व की खासियत भरोसेमंद खबरें प्रदान करने, तकनीकी प्रगति अपनाने और डिजिटल युग की जटिलताओं को कुशलतापूर्वक संभालने पर जोर देना रही।
अविनाश कौल, सीईओ (ब्रॉडकास्ट), नेटवर्क18
अविनाश कौल, जो नेटवर्क18 (ब्रॉडकास्ट) के चीफ एग्जिक्यूटिव ऑफिसर हैं, ने मई 2024 में कंपनी में अपने 10 साल पूरे किए। उनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 25 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वह भारत के सबसे बड़े न्यूज नेटवर्क्स में से एक का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें 18 भाषाओं में 21 न्यूज चैनल शामिल हैं।
अपने करियर के दौरान, उन्होंने टेलीविजन और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी विशेषज्ञता का प्रदर्शन किया है। नेटवर्क18 से पहले, वे टाइम्स टेलीविजन नेटवर्क में सीईओ थे, जहां उन्होंने टाइम्स नाउ, ईटी नाउ और ज़ूम जैसे प्रमुख चैनलों का प्रबंधन किया।
करण अभिषेक सिंह, सीईओ, जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL)
करण अभिषेक सिंह को जुलाई 2024 में ज़ी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड (ZMCL) का सीईओ नियुक्त किया गया। इससे पहले, वे नेटवर्क18 (हिंदी न्यूज - टीवी + डिजिटल) के सीईओ थे। नेटवर्क18 से पहले, उन्होंने स्टार इंडिया (अब डिज्नी स्टार) में पांच से अधिक वर्षों तक काम किया। इसके अतिरिक्त, उन्होंने पेप्सिको इंडिया, नोकिया, गोदरेज सारा ली और हिंदुस्तान यूनिलीवर (HUL) जैसी कंपनियों में भी काम किया है।
रितु धवन, मैनेजिंग डायरेक्टर, इंडिया टीवी
रितु धवन, जो इंडिया टीवी की चेयरमैन रजत शर्मा की पत्नी हैं, कंपनी की मैनेजिंग डायरेक्टर (एमडी) हैं। फिलहाल इंडिया टीवी में कोई नामित सीईओ नहीं है, लेकिन बिजनेस को मैनेज रितु धवन ही कर रही हैं। उनके नेतृत्व में, पिछले साल इंडिया टीवी ग्रुप ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है और तीन सीटीवी-फर्स्ट (Connected TV) चैनल लॉन्च किए। इंडिया टीवी स्पीड न्यूज पहला ऐसा चैनल बना, जो अपनी शुरुआत सीटीवी पर करते हुए लीनियर टीवी पर भी उपलब्ध हुआ, जबकि पूरी इंडस्ट्री लीनियर से डिजिटल की ओर बढ़ रही है।
हर्ष भंडारी, सीईओ, रिपब्लिक वर्ल्ड
रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क ने नवंबर 2023 में हर्ष भंडारी को अपने ब्रॉडकास्ट बिजनेस के सीईओ के पद पर प्रमोट किया था। इससे पहले, वह रिपब्लिक मीडिया ब्रॉडकास्ट में सीओओ (मुख्य संचालन अधिकारी) की भूमिका में थे। भंडारी नेटवर्क के सभी मौजूदा ब्रॉडकास्ट चैनलों के राष्ट्रीय संचालन की देखरेख करते हैं।
मीडिया इंडस्ट्री में तीन दशकों से अधिक का अनुभव रखने वाले भंडारी ने स्टार टीवी नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क और टीवी टुडे में काम किया है, इसके बाद उन्होंने रिपब्लिक टीवी जॉइन किया।
बरुण दास, मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ, TV9 नेटवर्क
बरुण दास न्यूज इंडस्ट्री में एक प्रमुख हस्ती हैं, जो TV9 नेटवर्क के मैनेजिंग डायरेक्टर व सीईओ के रूप में कार्यरत हैं। उनके नेतृत्व में, TV9 नेटवर्क ने उल्लेखनीय वृद्धि और काफी इनोवेशन किए हैं, जिससे यह एक अग्रणी न्यूज ऑर्गनाइजेशन के रूप में अपनी स्थिति मजबूत कर सका है।
बरुण दास को उनके नेतृत्व के लिए WCRC द्वारा 'वर्ल्ड्स बेस्ट लीडर' पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है, जो मीडिया इंडस्ट्री में उनके प्रभाव और योगदान को दर्शाता है। वह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास, भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) कोलकाता और लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) के पूर्व छात्र हैं। TV9 में शामिल होने से पहले, वह जी मीडिया लिमिटेड के सीईओ के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्होंने पांच वर्षों तक काम किया।
राजेश कालरा, चेयरमैन व सीईओ, एशियानेट न्यूज मीडिया
राजेश कालरा 2025 में न्यूज इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण व्यक्तित्व हैं, जो एशियानेट न्यूज मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के कार्यकारी चेयरमैन के रूप में सेवा दे रहे हैं। लगभग तीन दशकों के पत्रकारिता करियर के दौरान, उन्होंने कई प्रमुख पदों पर काम किया, जिनमें टाइम्स इंटरनेट, इकनॉमिक टाइम्स, बिजनेस स्टैंडर्ड, टाइम्स ऑफ इंडिया और डेटा क्वेस्ट में चीफ एडिटर का पद शामिल है।
उनके नेतृत्व में, एशियानेट न्यूज ने भारत के दक्षिणी क्षेत्रों में अपनी पहुंच और प्रभाव का विस्तार किया है, विशेष रूप से डिजिटल प्लेटफॉर्म को अपनाने और नवीन सामग्री रणनीतियों के माध्यम से। उनकी पत्रकारिता में सत्यनिष्ठा और बदलते मीडिया परिदृश्य के प्रति अनुकूलनशीलता ने संगठन की सफलता में अहम भूमिका निभाई है।
अनुराधा प्रसाद, CMD, न्यूज24
बीएजी फिल्म्स एंड मीडिया लिमिटेड की चेयरपर्सन व मैनेजिंग डायरेक्टर तथा न्यूज24 की एडिटर-इन-चीफ अनुराधा प्रसाद 2025 में भारत की न्यूज इंडस्ट्री में एक महत्वपूर्ण स्थान रखती हैं। तीन दशक से अधिक के करियर के दौरान, उन्होंने भारतीय टेलीविजन पत्रकारिता को आकार देने में अहम भूमिका निभाई है।
उनके नेतृत्व में, 2007 में लॉन्च हुआ न्यूज24 एक प्रमुख हिंदी न्यूज चैनल बन गया है, जो अपनी विश्वसनीय और तेज न्यूज सेवा के लिए जाना जाता है। चैनल की टैगलाइन, "थिंक फर्स्ट," दर्शकों को समावेशी और समाधान केंद्रित पत्रकारिता के माध्यम से सशक्त बनाने की प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
आज विश्व हिंदी दिवस है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जो हिंदी भाषा के महत्व और इसके वैश्विक प्रसार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
आज विश्व हिंदी दिवस है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जो हिंदी भाषा के महत्व और इसके वैश्विक प्रसार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह दिन पहली बार 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा घोषित किया गया था। इस अवसर पर देश और विदेश में हिंदी भाषा के प्रचार-प्रसार के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।
कब और क्यों मनाया जाता है विश्व हिंदी दिवस?
विश्व हिंदी दिवस हर साल 10 जनवरी को मनाया जाता है। इसकी शुरुआत 2006 में हुई, जब इसे हिंदी के वैश्विक प्रचार और सम्मान को बढ़ाने के उद्देश्य से मनाने का निर्णय लिया गया। इस दिन के माध्यम से भारतीय संस्कृति और भाषा की वैश्विक पहचान को मजबूती देने की कोशिश की जाती है।
उद्देश्य और महत्व
विश्व हिंदी दिवस का मुख्य उद्देश्य हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रतिष्ठित करना है। इसे शिक्षा, साहित्य, और कला के माध्यम से अन्य देशों में लोकप्रिय बनाने का प्रयास किया जाता है। यह दिन हिंदी बोलने वालों को उनकी भाषा के प्रति गर्व और सम्मान महसूस कराता है।
विशेष कार्यक्रम और आयोजन
इस दिन पर देश और विदेशों में कई महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। इनमें हिंदी साहित्य सम्मेलन, सेमिनार, सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, भाषण प्रतियोगिताएं और लेखन कार्यशालाएं शामिल होती हैं। सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाएं हिंदी के प्रचार-प्रसार के लिए विशेष प्रयास करती हैं।
हिंदी को बढ़ावा देने में योगदान
हिंदी भाषा को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ावा देने में भारत सरकार, हिंदी साहित्यकारों, और कूटनीतिक प्रयासों का बड़ा योगदान रहा है। हिंदी को संयुक्त राष्ट्र और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों में संवाद की भाषा के रूप में पहचान दिलाने की दिशा में कई प्रयास किए गए हैं।
हिंदी का वैश्विक महत्व
दुनिया की सबसे अधिक बोली जाने वाली भाषाओं में से एक हिंदी न केवल भारत में, बल्कि अन्य देशों में भी अपनी पहचान बना रही है। विश्व हिंदी दिवस इस भाषा के महत्व को रेखांकित करने और इसे वैश्विक मंच पर सम्मानजनक स्थान दिलाने की दिशा में एक अहम भूमिका निभाता है।
आज विश्व हिंदी दिवस है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जो हिंदी भाषा के महत्व और इसके वैश्विक प्रसार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है।
आज विश्व हिंदी दिवस है। हर साल 10 जनवरी को विश्व हिंदी दिवस मनाया जाता है, जो हिंदी भाषा के महत्व और इसके वैश्विक प्रसार को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। यह दिन पहली बार 2006 में तत्कालीन प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह द्वारा घोषित किया गया था। विश्व हिंदी दिवस के खास मौके पर डायमंड बुक्स ने हिंदी भाषा की महत्ता को रेखांकित करते हुए एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक संदेश साझा किया।
डायमंड बुक्स ने कहा कि भारत की राजभाषा हिंदी केवल एक भाषा नहीं है, बल्कि यह लोगों को जोड़ने और एकता का संदेश देने का महत्वपूर्ण जरिया है।
डायमंड बुक्स ने इस संदेश में हिंदी को हमारी सांस्कृतिक धरोहर और गर्व का प्रतीक बताया। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी न केवल भारत में बल्कि दुनिया भर में लोगों द्वारा अपनाई जा रही है, जिससे इसका वैश्विक महत्व बढ़ रहा है।
संदेश के अंत में डायमंड बुक्स ने सभी हिंदी प्रेमियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दीं। इस संदेश ने हिंदी भाषा के प्रति लोगों में गर्व और प्रेम को और अधिक गहरा करने का प्रयास किया है।
"हिंदी महज एक भाषा नहीं, बल्कि हमारी सांस्कृतिक धरोहर और एकता का प्रतीक है। ?? डायमंड बुक्स की ओर से सभी को #विश्व_हिंदी_दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं! https://t.co/BqLSbShA7Ahttps://t.co/we1wVxQqGDhttps://t.co/dvXYHvRK24
— Diamond Books (@diamondbooksind) January 10, 2025
✨ #VishwaHindiDiwas #HindiDiwas #CulturalHeritage" pic.twitter.com/h0hyQySURw
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।
तीर्थराज में आयोजित होने वाला महाकुंभ 2025 अध्यात्म और आधुनिकता का एक अद्भुत संगम बनने जा रहा है। यहां सनातन धर्म की पवित्र परंपराओं के साथ-साथ अत्याधुनिक तकनीकी प्रगति की झलक भी देखने को मिलेगी। दुनियाभर के लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र यह ऐतिहासिक आयोजन, भक्तों के अनुभव को और भी यादगार बनाने के लिए नई तकनीकों को अपनाकर एक नई दिशा तय कर रहा है। इस महाकाव्य आयोजन को कवर करने के लिए देश-विदेश के मीडिया संस्थान भी विशेष उत्साह के साथ तैयार हैं। लिहाजा इस बीच, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में तैयारियों का जायजा लिया और साथ ही अत्याधुनिक डिजिटल मीडिया सेंटर का शुभारंभ किया।
इस मौके पर उन्होंने मीडिया सेंटर का अवलोकन करते हुए सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं की सराहना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह डिजिटल मीडिया सेंटर 45 दिन तक चलने वाले महाकुम्भ की महागाथा को पूरी दुनिया तक पहुंचाने का एक बेहतरीन माध्यम बनेगा।
मीडिया सेंटर को विश्वस्तरीय सुविधाओं से सुसज्जित किया गया है, जहां महाकुम्भ से जुड़ी हर सूचना का संकलन और प्रसारण किया जाएगा। यह केंद्र न केवल श्रद्धालुओं के लिए, बल्कि मीडिया कर्मियों के लिए भी बेहद उपयोगी होगा। यहां डबल इंजन की सरकार द्वारा महाकुम्भ में दी जा रही सुविधाओं, व्यवस्थाओं और सुरक्षा से जुड़ी हर जानकारी को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया जाएगा। यह सेंटर महाकुम्भ की सकारात्मक छवि को दुनिया के सामने रखने में अहम भूमिका निभाएगा।
कवरेज के लिए विदेशी मीडिया की उत्सुकता:
दुनिया के 105 देशों से भी ज्यादा मीडिया समूहों ने महाकुंभ के कवरेज और लाइव टेलीकास्ट करने के लिए आवेदन किया है। यूरोपीय देशों के साथ-साथ अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, खाड़ी देशों और अफ्रीका के राष्ट्र भी इसके लिए यहां पहुंच रहे हैं। महाकुंभ कवर करने आ रहे विदेशी मीडिया में इलेक्ट्रानिक, प्रिंट और डिजिटल के अलावा न्यूज एजेंसियां, न्यूज सिंडिकेट्स तथा तमाम मीडिया संस्थाएं सभी शामिल हैं।
हाईटेक कैमरों से दिखेगा महाकुम्भ का जीवंत दृश्य
डिजिटल मीडिया सेंटर में करोड़ों रुपये की लागत से हाई-रिजॉल्यूशन वाले अत्याधुनिक प्रोफेशनल कैमरे लगाए गए हैं, जिनके जरिए महाकुम्भ के हर पल को जीवंत रूप में प्रसारित किया जाएगा। दर्शक इन कैमरों की मदद से आयोजन का वास्तविक अनुभव ले सकेंगे। साथ ही, सेंटर में एक विशेष पॉडकास्ट रूम भी बनाया गया है, जहां विशेषज्ञ महाकुम्भ से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।
अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम और लाइव स्ट्रीमिंग सुविधाएं
डिजिटल मीडिया सेंटर में एक अत्याधुनिक कॉन्फ्रेंस रूम भी है, जहां मुख्यमंत्री और अन्य विशिष्टजन मीडिया के माध्यम से अपनी बात रख सकेंगे। इसके अलावा, पीसीआर रूम में बड़ी स्क्रीन लगाई गई हैं, जो महाकुम्भ की लाइव कवरेज को यूट्यूब, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित करेंगी।
ब्रॉडकास्ट और अपलिंक की विशेष व्यवस्था
मीडिया सेंटर में ब्रॉडकास्ट कैमरों के साथ अपलिंक की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है, ताकि महाकुम्भ का लाइव प्रसारण बिना किसी रुकावट के हो सके। सेंटर में पचास लाख रुपये की कीमत वाले लेंस वाले कैमरे लगाए गए हैं, जो हर दृश्य को उच्च गुणवत्ता में रिकॉर्ड करेंगे।
विशेष सुविधाएं और आरामदायक माहौल
मीडिया सेंटर में वीआईपी लाउंज, आरामदायक रूम, और 56 लोगों के बैठने की क्षमता वाला कैफेटेरिया बनाया गया है। प्रेस ब्रीफिंग के लिए 400 लोगों की बैठक क्षमता वाला बड़ा हॉल और 65 से अधिक कंप्यूटर के साथ वर्क स्टेशन भी उपलब्ध हैं।
सुरक्षा और सूचना प्रबंधन
सेंटर में एंट्री और एग्जिट के लिए चार बड़े दरवाजे बनाए गए हैं और सुरक्षा की विशेष व्यवस्था की गई है। प्रवेश पर एक सूचना डेस्क स्थापित की गई है, जहां मीडिया कर्मियों और आगंतुकों को हर जरूरी जानकारी दी जाएगी।
मुख्यमंत्री ने उद्घाटन के मौके पर डिजिटल मीडिया सेंटर में स्थापित सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी भी ली, जो इस आयोजन की आधुनिकता और तकनीकी उन्नति को दर्शाता है।
बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र शर्मा ने नए साल पर ‘अमर उजाला’ (Amar Ujala) समूह के साथ मीडिया में अपनी नई पारी का आगाज किया है। उन्होंने यहां पर जाने-माने आर्थिक पत्रकार अंशुमान तिवारी के नेतृत्व में ‘द बोनस’ (The Bonus) वर्टिकल में बतौर एसोसिएट एडिटर जॉइन किया है। अपनी नई पारी के बारे में देवेंद्र शर्मा ने सोशल मीडिया पर खुद जानकारी शेयर की है।
बता दें कि देवेंद्र शर्मा इससे पहले करीब सवा तीन साल से Money9 (TV9 Network) में अपनी जिम्मेदारी निभा रहे थे, जहां से उन्होंने इस हफ्ते की शुरुआत में ही इस्तीफा दे दिया था।
मूल रूप से बुलंदशहर के रहने वाले देवेंद्र शर्मा को मीडिया में काम करने का करीब 33 साल का अनुभव है। देवेंद्र शर्मा ‘लोकसभा टीवी’ और ‘आकाशवाणी’ समेत कई बड़े चैनल्स में डिबेट में शामिल होते रहे हैं।
पत्रकारिता में अपने करियर की शुरुआत उन्होंने छह मार्च 1992 को ‘राष्ट्रीय सहारा’ से की थी। उन्होंने इस अखबार के पटना संस्करण की लॉन्चिंग में भी अहम भूमिका निभाई थी।
इस संस्थान के साथ उन्होंने करीब 30 साल लंबी पारी खेली और फिर यहां से बाय बोलकर करीब सवा तीन साल पहले ‘टीवी9 नेटवर्क’ जॉइन किया था और अब उन्होंने इस संस्थान को अलविदा कहकर ‘अमर उजाला’ समूह जॉइन किया है।
समाचार4मीडिया की ओर से देवेंद्र शर्मा को उनके नए सफर के लिए ढेरों बधाई और शुभकामनाएं।
राजीव दुबे, जो देश के प्रमुख कंज्युमर गुड्स, हेल्थ व पर्सनल केयर ब्रैंड्स में से एक 'डाबर' में कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। आज उनका जन्मदिन है
राजीव दुबे, जो देश के प्रमुख कंज्युमर गुड्स, हेल्थ व पर्सनल केयर ब्रैंड्स में से एक 'डाबर' में कई भूमिकाएं निभा रहे हैं। इनमें वाइस प्रेजिडेंट, मीडिया हेड और ब्रैंड एक्टिवेशन हेड के रूप में दुबे ने FMCG दिग्गज के लिए मीडिया रणनीति बनाने और ब्रैंड की प्रतिष्ठा बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाlते रहे हैं। आज राजीव दुबे का जन्मदिन है और इस मौके पर 'समाचार4मीडिया' डाबर के इस शीर्ष एग्जिक्यूटिव की प्रोफेशनल जर्नी पर एक नजर डालते हैं।
अपने वर्तमान पद पर दुबे विभिन्न प्लेटफॉर्म्स और चैनल्स जैसे टीवी, डिजिटल, प्रिंट, रेडियो, आउटडोर, कंज्यूमर और ट्रेड एक्टिवेशन के माध्यम से मीडिया खर्च का प्रबंधन करते हैं। वह कंपनी के विभिन्न ब्रैंड्स के लिए बेहतर ROI (रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट) और वृद्धि प्रदान करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं।
पिछले तीन दशकों से अधिक समय से, डाबर ने राजीव दुबे को विभिन्न भूमिकाओं के माध्यम से अपनी विशेषज्ञता और कौशल को निखारने का अवसर दिया है।
हाल ही में उन्हें डाबर इंडिया में वाइस प्रेजिडेंट के रूप में एक विस्तारित भूमिका सौंपी गई, जहां अब वह ब्रैंड एक्टिवेशन और अनुभवात्मक मार्केटिंग इनीशिएटिव्स का नेतृत्व कर रहे हैं।
राजीव दुबे ने 1994 में डाबर में मीडिया मैनेजर के तौर पर अपनी यात्रा शुरू की थी। उन्होंने डाबर की इन-हाउस एजेंसी 'एडबर' (Adbur) की स्थापना में मदद की और ऑल इंडिया रेडियो, दूरदर्शन, जी, स्टार नेटवर्क और टाइम्स ऑफ इंडिया जैसे प्रमुख मीडिया ग्रुप्स के साथ सीधे संपर्क में रहे।
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1992 में 'लोकमत' में ऐड सेल्स एग्जिक्यूटिव के रूप में की, जहां उन्होंने एक साल तक काम किया।
इसके बाद वह जी टेलीफिल्म्स में शामिल हुए, जहां उन्होंने कोलकाता रीजन में ऐड सेल्स का मैनेजमेंट लगभग एक साल तक किया।
राजीव दुबे को नई विचारधारा विकसित करने के लिए 'यूरिका अवॉर्ड' और उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए 'एम्प्लॉयी ऑफ द ईयर' अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया।
काम के बाहर, दुबे साइक्लिंग, मैराथन दौड़ने और सीढ़ियां चढ़ने का आनंद लेते हैं। वह फिटनेस के प्रति काफी उत्साही हैं।